Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Meerut250002

विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Sept 22, 2025 06:30:17
Meerut, Uttar Pradesh
मेरठ लोहिया नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय तैयबा ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी परिजनों ने तैयबा के ससुराल और पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है परिजनों का कहना था कि आए दिन तैयबा का पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था जिसका उन्होंने कई बार विरोध भी किया वह हर बार माफी मांग लेता था लेकिन उसने अपनी हरकतों में बदलाव नहीं किया जिस कारण तैयब परेशान रहती थी आत्महत्या करने से पहले मृत्यु का कोर्स के पति ने पिता उसके बाद उसनेआत्महत्या कर ली।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MKMANOJ KUMAR
Sept 22, 2025 08:50:49
Purnia, Bihar:पूर्णिया में लडकी से प्यार करने के कारण दो लड़कों को तालिबानी सजा दी गई । घटना कृत्यानंद नगर थाना के भोकराहा गांव की है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ग्रामीणों के द्वारा दो लड़कों असरारुल और तौसीफ का पहले आधा बाल मुराया गया, फिर कालिख चुना लगाकर और जूता का माला पहनाकर पीटते हुए पूरे गांव घुमाया गया। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं युवक के माता-पिता ने कृत्यानंद नगर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। तौसीफ की मां बीबी शहनाज और असरारूल के पिता शेख मुद्दीन ने कहा की असरारुल अपने बहन के यहां सबूतर गया था। इसके बाद उसका दोस्त तौसीफ उससे फोन कर अपने घर बुलाया। इस दौरान भौकरहा निवासी मोहम्मद महमूद, नूर खान और भूटवा ने दोनों लड़कों को पकड़ कर उसे अर्धनग्न कर दिया। फिर उसके चेहरे पर कालीख चुना लगाकर रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घुमाया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान दोनों लड़कों की जमकर पिटाई की गई । तौसीफ की मां ने कहा कि लड़की वाले ने दोनों लड़कों पर लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया। जबकि यह आरोप गलत है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है । बाइट... बीवी शहनाज, तौसीफ की मां शेख मुद्दीन , पीड़ित असरारूल के पिता 
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 22, 2025 08:50:22
Noida, Uttar Pradesh:एंकर---2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में इस बार सपा बदली हुई रणनीति से चुनाव में उतरेगी। बड़े गठबंधन के साथ साथ संगठन को मजबूत करने के लिए छोटे दलों पर भी फोकस होगा। वीओ---सपा ने उत्तर प्रदेश में छोटे दलों और सामाजिक संगठनों को साथ लाने की विशेष रणनीति तैयार की है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दलों और संगठनों के साथ मजबूत संबंध बनाने का फैसला किया है। हालांकि, उसके पहले होने वाले पंचायत चुनाव में इन संगठनों के प्रभाव का आकलन किया जाएगा।सपा के रणनीतिकारों का मानना है कि इसका फायदा उन्हें आने वाले चुनाव में जरूर मिलेगा जिससे संगठन मजबूत होगा बाईट---आज़म खान सपा प्रवक्तता ग्राफ़िक्स इन--- गाजियाबाद के अपनी जिंदगी-अपना दल और कानपुर की राष्ट्र उदय पार्टी के नेता लगातार सपा के संपर्क में हैं। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में स्थानीय स्तर पर सक्रिय भारतीय मानव समाज पार्टी, पिछड़ा दलित विकास महासंघ, गांधीयन पीपुल्स पार्टी, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी, अति पिछड़ा समाज महासभा, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी, कंज्युमर प्रोटेक्शन एंड राईट काउंसिल आदि संगठनों के प्रतिनिधि पिछले दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी कर चुके हैं। ग्राफ़िक्स आउट--- वीओ---सपा सूत्रों के मुताबिक, ये ऐसे दल हैं, जिनका प्रदेश स्तर पर तो कोई दखल नहीं है, लेकिन किसी जिला या तहसील स्तर पर खासा प्रभाव है। ऐसे में चुनाव से पहले सपा अपने संगठन को मजबूत करने के लिए इन दलों को साथ में या तो सपा में विलय करा लेगी या तो सहयोगी के तौर पर रखेगी जिससे चुनाव में स्थितियां मजबूत हो सके
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 22, 2025 08:50:02
Tikamgarh, Madhya Pradesh:*नाली की सफाई की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर करने से भड़की नगरपालिका ,शिकायत कर्ता के घर के बाहर कचरे से भरी गाड़ी उड़ेल दी,करतूत CCTV में कैद* - अजब मध्य प्रदेश की गजब कहानी टीकमगढ़ शहर के एक युवक को सीएम हेल्पलाइन में नगर पालिका की शिकायत करना उस समय पड़ भारी गया, जब सुबह सुबह नगर पालिका की कचरा गाड़ी उसके घर के सामने शहर भर से एकत्रित किया हुआ कचरा उसके व उसके पड़ोसी के घर के सामने यह कहते हुए फेंक कर चले गए की और करो सीएम हेल्प लाइन में शिकायत... - नगर पालिका की कचरा गाड़ी से कचरा डालने का एक सीसीटीवी वीडियो भी आया सामने, जिसमें साफ दिख रहा है की कचरा गाड़ी घर के दरवाजे पर कचरा गिर रही है... - दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ शहर के पुरानी टेहरी वार्ड का है, जहां के रहने वाले हरिशंकर खरे ने नगर पालिका के खिलाफ शासन की चलने वाली सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी, की उनके घर के सामने की नालियों की सफाई नहीं हो रही है, इस बावत नगर पालिका के कर्मचारियों ने हरिशंकर खरे से कई दफा कहा की वे अपनी शिकायत वापिस ले ले, लेकिन उनके द्वारा शिकायत वापिस नहीं ली गई, जिसके परिणामस्वरूप आज नगर पालिका की कचरा गाड़ी उनके व पड़ोसी के घर के सामने कचरे से भरी गाड़ी खाली करके यह कहते हुए चले गए की और करो सीएम हेल्पलाइन में शिकायत, नगर पालिका के इस कृत्य से जहां मोहल्ले वासी तो नाराज है ही, वही पास में देवी मंदिर होने के चलते मंदिर के ही पास कल से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना होनी है, जिसके चलते देवी प्रतिमा स्थापना कमेटी के लोगों मे भारी रोष व्याप्त है, वही आज छुट्टी का दिन होने के चलते नगर पालिका के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे है, देशभर में स्वच्छता अभियान के बीच टीकमगढ़ नगर पालिका की यह हरकत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का खुला माखौल उड़ती नजर आ रही है। (CCTV फुटेज ) (शॉट्ज़) बाइट - पुष्पेंद्र प्रजापति (वार्ड
0
comment0
Report
Sept 22, 2025 08:49:57
1
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 22, 2025 08:49:36
Noida, Uttar Pradesh:नवरात्रि विशेष माता की प्रतिमा का आकर्षक व सुंदर शृंगार कोटरागढ़ मां अन्नपूर्णा के दरबार में पूरी होती है हर मनोकामना, दंडवत कर पहुंचते हैं श्रद्धालु बारां जिलें के शाहाबाद क्षेत्र में बैंहटा-तेलनी के पास प्राचीन कोटरागढ़ वाली मां अन्नपूर्णा माता का मंदिर है। यह मंदिर देवी रईया खोह के मुहाने पर स्थित है। श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है। यहां सप्तमी पर दूर-दूर से श्रद्धालु कनक दंडवत करते पहुंचते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर मार्ग से तीन किमी दूर है। यहां तक पक्की सड़क बनी हुई है। चैत्र नवरात्र में चार दिवसीय मेला लगता है। मंदिर के पीछे देवी रईया खोह है। इससे हमेशा पानी के झरने बहते रहते हैं। यह खोह मध्यप्रदेश कूनो पालपुर अभ्यारण के भूभाग में फैली है। पूर्व सरपंच खेरूलाल मेहता ने बताया कि पहले यहां गांव बसा था। अब प्राचीन मंदिर है। यहां प्राचीन मूर्तियां भी थीं, जो देखरेख के अभाव में उपेक्षा का शिकार हो गई। अभी भी प्राचीन कलात्मक मूर्तियां पड़ी है। यहां प्राचीन बावड़ी है, जो हमेशा ऊपर तक पानी से भरी रहती है। ट्यूबवेल व तालाब भी है। भू-गर्भ से निकला शिवलिंग. कोटरागढ़ वाली मां अन्नपूर्णा माता के मंदिर के सामने 25वर्ष पहले भू-गर्भ से करीब सात फीट का शिवलिंग निकला था। बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने बताया कि यह शिवलिंग एक झाड़ी में तालाब किनारे थोड़ा-सा दिख रहा था। एक ग्वाल शिवलिंग को रोज देखता था। धीरे-धीर शिवलिंग भू-गर्भ से निकलता गया। श्रद्धालुओं ने जन सहयोग से शिवलिंग के चारों तरफ बड़ा पक्का चबूतरा व छतरी बनवा दी है।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 22, 2025 08:48:38
Noida, Uttar Pradesh:जिला _बारांलोकेशन _अंता इनफॉर्मर _ चंद्र प्रकाश गोचर खबर :अंता (बारां) मोबाइल 9414488157 @chandraGoch बारां जिले के अंता में रात्रि को नकाबपोश आधा दर्जन लुटेरों द्वारा पेट्रोल पंप को निशाना बनाते हुए पेट्रोल पंप पर सो रहे कर्मचारियों को बंधक बनाकर लुट की घटना को अंजाम दिया गया वही लुटेरे पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए । बता दे कि लुटेरों द्वारा पेट्रोल पंप पर सो रहे 2 कर्मचारियों के चाकू की नोक पर रस्सीयो से हाथ पैर बांधकर मुंह पर टेप चिपकाकर लुट की घटना को अंजाम दिया गया । लुटेरों द्वारा ऑफिस में रखी अलमारी का ताला तोड़कर करीबन पौने एक लाख रुपए पर हाथ साफ किया गया वही लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए बाद में कर्मचारियों द्वारा जैसे तेसे मुंह पर लगी टेप को हटाकर मोबाइल से पेट्रोल पंप मालिक को सूचना दी गई वही पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की गई । बता दे कि कस्बे में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हे गत सोमवार को भी चोरों द्वारा एनटीपीसी में 2 रिटायर्ड कर्मचारियों के सुने मकानों को निशाना बनाते हुए एक करोड़ से भी अधिक सोने चांदी के आभूषण सहित नकदी पर हाथ साफ किया था l जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया हे । बाइट _ पेट्रोल पंप कर्मचारी बाइट _ पेट्रोल पंप मालिक विजुअल _ पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों को बंधक बनाते लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 22, 2025 08:48:14
Jaipur, Rajasthan:जयपुर शेखावाटी फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की साधारण सभा आज कांस्टीट्यूशन क्लब, जयपुर (राजस्थान विधानसभा के पीछे) में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद गोयल ने की। उन्होंने कहा कि शेखावाटी की हवेलियों, बावड़ियों और संस्कृति के संरक्षण के लिए फाउंडेशन निरन्तर कार्य करेगा तथा शीघ्र ही जयपुर में प्रवासी शेखावाटी बंधुओं का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के उद्योगपतियों को आमंत्रित कर उन्हें अपनी मातृभूमि से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षक सुभाष जोशी ने कहा कि प्रवासी राजस्थान सम्मेलन के पश्चात शेखावाटी फाउंडेशन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना विस्तार करेगा और शीघ्र ही दुबई तथा लंदन में अपनी शाखाएँ खोलकर वहाँ भव्य आयोजन करेगा। राष्ट्रीय महामंत्री गजानंद शर्मा ने बताया कि संगठन अब देशव्यापी स्तर पर विस्तार करेगा। प्रदेश इकाई का गठन हो चुका है तथा झुंझुनू, सीकर और चूरू जिलों में कार्यकारिणी एवं मुख्यालय स्थापित किए जाएंगे। साथ ही बंगाल, नॉर्थ ईस्ट में गुवाहाटी, गुजरात और महाराष्ट्र तेलंगाना दिल्ली सहित अन्य महानगरों में भी चैप्टर खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर वर्षा-रोपण, निःशुल्क चिकित्सा शिविर और शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा शहीद परिवारों के योग्य बच्चों की उच्च शिक्षा का व्यय फाउंडेशन द्वारा उठाया जाएगा। राष्ट्रीय प्रभारी पशुपति कुमार शर्मा एवं गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि संगठन भाषा, संस्कृति और लोक परम्पराओं को बढ़ावा देकर लोगों को उनकी धरोहर और माटी से जोड़ेगा तथा प्रवासी भाइयों से आग्रह करेगा कि वे उद्योग-धंधों और निवेश द्वारा अधिक से अधिक रोजगार सृजन करें। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पराक्रम राठौर ने कहा कि फाउंडेशन शीघ्र ही एक संपर्क समिति गठित करेगा और शेखावाटी में एयरपोर्ट की स्थापना के लिए राजस्थान एवं भारत सरकार तक प्रभावी ढंग से यह माँग पहुंचाई जाएगी। कार्यकारी सदस्य विजय तिवारी ने कहा कि निकट भविष्य में दिल्ली और हैदराबाद चैप्टर में भव्य आयोजन होंगे तथा 10 दिसम्बर को होने वाले “राजस्थान राइजिंग” कार्यक्रम में भी शेखावाटी फाउंडेशन सक्रिय भागीदारी करेगा। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने घोषणा की कि 2013 के बाद शहीद हुए सैनिकों की सूची शीघ्र ही सैनिक कल्याण बोर्ड एवं जेडीए को उपलब्ध करवाई जाएगी। सूची में नाम दर्ज होते ही अमर जवान ज्योति पर भव्य आयोजन कर शहीद परिवारों और वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा। राष्ट्रीय संयोजक हरि शर्मा ने बताया कि सभा में यह निर्णय लिया गया कि फाउंडेशन शीघ्र ही मुख्यमंत्री, राज्यपाल और पर्यटन मंत्री से भेंट कर अपना विजन और ज्ञापन सौंपेगा। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे – राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, जाकिर भाटी, राष्ट्रीय सचिव आशीष सराफ , जय सिंह भगासरा प्रवीण बलवदा , राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य अनुराग शर्मा, संजय जोशी, एस.पी. यादव, श्रवण कालेर पंकज शर्मा, कैलाश अग्रवाल । सभा के अंत में राष्ट्रीय सचिव आशीष सराफ ने आये हुये सभी पदाधिकारी को धन्यवाद दिया और मीटिंग का समापन हुआ सभा में संगठन के विस्तार, आगामी आयोजनों और शेखावाटी के सर्वांगीण विकास पर व्यापक चर्चा हुई तथा सर्वसम्मति से इसे जन-जन का अभियान बनाने का संकल्प लिया गया।
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 22, 2025 08:48:03
Sheikhpura, Bihar:शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री स्वरूप की पूजा में श्रद्धालु जुट गए है।विभिन्न पूजा समिति द्वारा माँ दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा पूरे भक्ति भाव से की जा रही है।इसी कड़ी में शेखपुरा के नगर परिषद के बुधौली स्तिथ श्री श्री 108 श्री कदम कुआं दुर्गा पूजा समिति द्वारा शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कलश यात्रा निकाला गया।शारदीय नवरात्रा के प्रथम मां शैलपुत्री स्वरूप के आवाहन को लेकर 501 महिलाओं और कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाला गया।कलश यात्रा दुर्गा मंदिर से निकल अरघौती तालाब से शुद्ध जल भर कर दुर्गा मंदिर पहुंचा।इस दौरान जय माता दी के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो रहा है।जबकि विभिन्न पूजा पंडाल के साथ मंदिर और घरों में भी भक्तभाव से आराधना में जुटे है।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Sept 22, 2025 08:47:51
Ballia, Uttar Pradesh: Slug- जीएसटी की नई दरे देश की उन्नति में एक बड़ा कदम, पाकिस्तानी खिलाड़ी के गन सेलिब्रेशन पर जताई नाराजगी- दयाशंकर मिश्र दयालू,प्रभारी मंत्री रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी स्थान- बलिया दिनाँक-22-09-2025 एंकर-बलिया के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू ने जीएसटी की नई दरे आज से लागू होने को देश की उन्नति की दिशा में एक बड़ा कदम बताते हुए कहा कि आज से बचत उत्सव की शुरुआत हो रही है.। पहले जीएसटी के पांच स्लैब हुआ करते थे वर्तमान में मोदी सरकार ने दो स्लैब कर दिया है। खाने पीने की बहुत सारी चीजों पर जीएसटी शून्य हो गया है। शिक्षा से संबंधित चीजों पर टैक्स पांच प्रतिशत हो गया है । जीवन के उपयोग से जुड़ी तमाम वस्तुओं पर जीएसटी कि दरे काफी कम कर दी गई है। इस रिफॉर्म से उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़ेगी। हालांकि सरकार को देशभर से ढाई लाख करोड़ से ज्यादा की जीएसटी के कलेक्शन में कमी आएगी लेकिन देश की जीडीपी बढ़ेगी। देश के प्रधानमंत्री के वन नेशन वन टैक्स के अवधारणा से देश को लाभ मिलेगा। 11 वर्षों की इस यात्रा में 25 करोड लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठकर नव मध्यम वर्ग से जुड़ गए हैं। वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच हुए T20 मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा गन सेलिब्रेशन को लेकर मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते आप सभी से छिपे नहीं हैं। शुरू से क्रिकेट के मैदान में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अभद्रता और उद्दंडता उनके खिलाड़ियों की स्वभाव में है। वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने हमेशा अपने अच्छे व्यवहार से दुनिया का दिल जीता है। बिना बंदूक के उनका जीवन नहीं है। ओसामा बिन लादेन जैसा आतंकवादी दुनिया में खोजा जाता है और मिलता पाकिस्तान में है। दुनिया में आतंकवाद का सबसे बड़ा पोषक पाकिस्तान है। बाईट- दयाशंकर मिश्र दयालू, प्रभारी मंत्री
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Sept 22, 2025 08:47:03
CHANDI, Harnaut, Bihar:स्लग।मंदिर का रहस्य न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:नवरात्रा प्रारंभ हो गया है। मां दुर्गे की आराधना में लीन हो गए हैं 9 दिनों तक चलने वाले इस पर में लोग पूरे भक्ति और श्रद्धा से मनाते हैं। वही नालंदा जिला के गिरियक प्रखंड के घोषरामा गांव में स्थित मां आशापुरी मंदिर है। यहां पर नवरात के पूरे 9 दिनों तक महिलाओं के प्रवेश को वर्जित रखा जाता है। 9 दिनों तक महिलाएं मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करती हैं। इस पूरे 9 दिनों तक नौ देवियों की पूजन होता है। नवमी को पूजन हवन होता है। गर्भ गृह में महिलाएं एवं पुरुष दोनों का प्रवेश वर्जित रहता है । नवरात्र की शरुआत के साथ ही सोमवार से मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। मां आशापुरी मंदिर अति प्राचीन मंदिर है, जो पावापुरी मोड़ से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर घोषरामा गांव में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण मगध साम्राज्य में पाल काल में हुआ था। यहां पर मां दुर्गा की अष्टभुजा प्रतिमा स्थापित है। बताया जाता है कि मां आशापुरी मंदिर में तंत्र विद्या के तहत पूजा होती है और मां दुर्गे की आराधना होती है । यही वजह है कि यहां 9 दिनों तक महिलाओं का प्रवेश वर्जित रहता है। यहां तात्रियाँन पूजा के कारण मंदिर के गर्व गृह से लेकर परिषर तक महिलाओं का पूर्णत प्रवेश रहता है।इस प्राचिन मंदिर की खासियत है कि यहां जो लोग सच्चे भाव से मन्नत मांगते है उसकी फरियाद पूरी होती है इसीलिए इस मंदिर का नाम आशापूरी भी रखा गया।यहां बंगाल,झारखण्ड ओड़ीसा,बिहार समेत कई राज्यो के लोग श्रद्धा भाव से दर्शन करने आते है। बाइट।जनार्दन उपाध्याय पुजारी बाइट।पवन उपाध्याय पुजारी बाइट।सुशील श्रद्धालु पीटीसी ऋषिकेश संवाददाता नालन्दा
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 22, 2025 08:46:52
Ranchi, Jharkhand:20 सितंबर 2025 को झारखंड, बंगाल और उड़ीसा में एक साथ 100 जगहों पर आंदोलन हुआ, जहां लोगों ने आवाज़ बुलंद की कि 75 सालों से अन्याय अब और बर्दाश्त नहीं होगा। आंदोलनकारियों ने कहा कि हमारे पास सभी ऐतिहासिक दस्तावेज़ मौजूद हैं, मुंडा, संथाल, उरांव, हो और कुर्मी समाज पहले प्रिमिटिव ट्राइब में शामिल थे और बाद में जब इन्हें शेड्यूल ट्राइब में स्थान मिला तो उसी सूची में कुर्मी का भी नाम दर्ज था, इसलिए किसी नई रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं है। महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर स्पष्ट किया गया कि यह लड़ाई किसी के विरोध की नहीं बल्कि संरक्षण और सामाजिक न्याय की है, और इसमें पूरा समाज एकजुट है। एफआईआर दर्ज किए जाने की घटनाओं पर भी राज्यपाल को अवगत कराया गया और उनसे भारत सरकार से वार्ता कराने का आग्रह किया गया, जिस पर उन्होंने कहा कि 1947 के बाद के समर्थनकारी दस्तावेज़ प्रस्तुत किए जाएं जिन्हें सरकार को भेजा जाएगा। आंदोलनकारियों ने प्रमुख माँगों में कुर्मी समाज को शेड्यूल ट्राइब में शामिल करने, कुरमाली भाषा को आठवीं अनुसूची में स्थान देने, कुरमाली भाषा कोड और सरना धर्म कोड लागू करने तथा अवैध खनन व विस्थापन पर रोक लगाने की बात रखी। राज्यपाल ने इस पर सहमति जताई और कहा कि यह मुद्दा केंद्र व राज्य सरकार को भेजा जाएगा। आंदोलनकारियों ने कहा कि यह संघर्ष अनवरत जारी रहेगा और यह सिर्फ कुर्मी समाज की लड़ाई नहीं है, बल्कि झारखंड के हर समाज के हक और अधिकार की लड़ाई है। देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि चाहे मुंडा, संथाल, उरांव समाज का सवाल हो, नियोजन नीति, विस्थापन, उद्योग नीति या JPSC-JSSC में गड़बड़ी का मामला हो, हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ी गई है और झारखंड में ओबीसी वर्ग के आरक्षण को 27% से घटाकर 14% करने के खिलाफ भी राज्यव्यापी आंदोलन होगा। आज राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है और आगे यह लड़ाई भारत सरकार से वार्ता कर सामाजिक न्याय और समान अधिकार की प्राप्ति तक जारी रहेगी। Byte:JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top