Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Meerut250002

देर रात गो तस्कर और पुलिस की मुठभेड़, गो तस्कर पर 26 से ज्यादा मुकदमे दर्ज

Sept 15, 2025 02:51:37
Meerut, Uttar Pradesh
मेरठ के थाना लोहिया नगर पुलिस की देर रात गोतस्कर से मुठभेड़ हो गई जिसमें गो तस्कर के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।थाना लोहिया नगर पुलिस वांछित अपराधियों के धर पकड़ के लिए उधम सिंह चौक पर चेकिंग कर रही थी। मुखबिर की सूचना मिली की गो तस्कर और वांछित अपराधी एहसान चिंदौड़ी पुलिया के पास अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा है पुलिस ने उसकी घेराबंदी की खुद को घिरता देख गो तस्कर ने पुलिस पर फायर कर दी पुलिस की जवाबी फायरिंग में गो तस्कर के पैर में गोली लगी। बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया
3
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MDMahendra Dubey
Sept 15, 2025 05:02:05
Sagar, Madhya Pradesh:सागर में ऑटो चालक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल.. एंकर/ सागर में एक ऑटो चालक की ईमानदारी चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसे एक बैग में पैसे मोबाइल कुछ और सामान मिले लेकिन उसकी नीयत खराब नहीं हुई और ऑटो चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए सारा सामान पुलिस के हवाले किया और दूसरे दिन पुलिस थाने में ही यात्री का सामान वापस लौटाया गया। दरअसल सागर के कटरा बाजार के पास एक ऑटो में बैठे यात्री अरुण पाराशर का बैग ऑटो में ही छूट गया, ऑटो ड्राईवर जयराम रजक ने पाराशर की काफी तलाश की लेकिन वो नहीं मिले। बैग खोलकर देखा तो उसमें 72 सौ रुपए मोबाइल फोन कुछ सामान और जरूरी दस्तावेज रखे थे। जयराम ने सारा सामान गोपालगंज पुलिस थाने में जमा कराया और पुलिस के पाराशर की तलाश की तो उनका पता मिला और फिर पुलिस ने जयराम और अरुण पाराशर को बुलाकर जयराम के हाथों ही सारा सामान यात्री को वापस कराया। एक ऑटो ड्राईवर की ईमानदारी ने सबको खुश के दिया वहीं पाराशर का खोया सामान मिल जाने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस मौके पर ऑटो यूनियन के अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने जयराम की ईमानदारी की तारीफ करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले भी एक ऑटो चालक ने एक महिला के गहने वापस लौटाए थे और इन लोगों से बाकी ऑटो चालकों को भी सीख लेना चाहिए। बाइट/ अरुण पाराशर ( यात्री) बाइट/ जयराम रजक ( ऑटो चालक) बाइट/ पप्पू तिवारी
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 15, 2025 05:01:50
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 415145 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR...मुस्लिम समुदाय में महिलाओं को हमेशा उचित सम्मान दिया जाता है यहां तक की महिलाओं के लिए बाकायदा शास्त्रों में भी लिखा गया है यह कहना है ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी का , उन्होंने कहा कि आए दिन कथा वाचक मुस्लिम महिलाओं को लेकर अनर्गल बयान बाजी करते रहते हैं जो बेहद गलत है उन्होंने कहा कि हमारे इस्लाम में महिलाओं को बेहद अच्छी इज्जत दी जाती है यहां तक कि हमारे इस्लाम में जब जमीन जायदाद का बंटवारा होता है तो भाइयों के संग में बहनों को भी बराबर का हिस्सा दिया जाता है मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि हमारे इस्लाम में मां के चरणों में जन्नत बताया गया है ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि इस्लाम में महिलाओं को इज्जत नहीं दी जाती उन्होंने कथा वाचक को नसीहत देते हुए कहा कि हमारे इस्लाम में महिलाओं को देखरेख करने के लिए मौलाना और धर्मगुरु है इसमें उनका चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि उनको चाहिए कि अपने धर्म की कुरीतियों को दूर करें बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Sept 15, 2025 05:01:32
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story- बाराबंकी में दो दिनों में 14 बंदरों की रहस्यमयी मौत, जहरीला अनाज खाने की आशंका -बाराबंकी जिले में दो दिनों के भीतर बंदरों की रहस्यमयी मौत ने सनसनी फैला दी है। कोठी थाना क्षेत्र के अमसेरूवा गांव के समीप डीहा संपर्क मार्ग पर झाड़ियों में 14 बंदरों के शव पड़े मिले। इन बंदरों के मुंह में गेहूं, चना और मटर जैसे अनाज के अवशेष पाए गए हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि इन्हें जहरीला पदार्थ खिलाया गया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इन बंदरों को कहीं और से लाकर यहां फेंका गया है। -जानकारी के मुताबिक सबसे पहले आठ बंदरों के शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने दी। हरख रेंज के क्षेत्रीय वन दरोगा सचिन कुमार पटेल मौके पर पहुंचे और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद उसी स्थान पर छह और बंदरों के शव मिले। कुल मिलाकर 14 बंदरों की मौत से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की गंभीरता को देखते हुए कोठी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। साथ ही राजस्व विभाग के कर्मचारी भी जांच में जुटे। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके गांव और आसपास इतनी बड़ी संख्या में बंदरों का झुंड कभी नहीं देखा गया। इस वजह से उन्हें संदेह है कि बंदरों को किसी और जगह से यहां लाकर डाला गया है। -पशु चिकित्सा अधिकारी सिद्धौर, डॉ. शमीम ने बताया कि मृत बंदरों में 8 नर और 6 मादा शामिल हैं। सभी का पोस्टमार्टम किया गया, जिनके जबड़े से गेहूं, चना और मटर के अवशेष मिले हैं। मौत के सही कारणों की पुष्टि के लिए सैंपल प्रयोगशाला भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बंदरों को सचमुच जहरीला अनाज खिलाकर मारा गया है, तो यह गंभीर अपराध है। घटना से पूरे क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Sept 15, 2025 05:01:23
Chowk, Uttar Pradesh:स्टोरी हेडलाइन- नेपाल में भारतीय पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर सीमावर्ती भारतीय पत्रकारों ने नेपाली प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन, नेपाल सरकार से भारतीय पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की स्टोरी फीड स्लग-1509zup_mghj_journalist_r स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- नेपाल में सरकार द्वारा सोशल मीडिया को बंद करने एवं सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ बीते सप्ताह जेन-जी के आंदोलन के दौरान विभिन्न भारतीय मीडिया संस्थानों द्वारा आंदोलन को कवरेज करने गए भारतीय पत्रकारों के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले को लेकर आज महराजगंज जनपद के भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर प्रेस क्लब का महराजगंज के जिलाअध्यक्ष अमित त्रिपाठी के नेतृत्व में दर्जनों भारतीय पत्रकारों ने नेपाल के लुंबिनी प्रेस क्लब रूपंदेही के पदाधिकारी को नेपाली प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के नाम से संबोधित एक ज्ञापन पत्र देकर भारतीय पत्रकारों के साथ किए गए अभद्रता मामले में नेपाल सरकार द्वारा जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान भारत एवं नेपाल की पत्रकारों की एक बैठक नेपाल के इमीग्रेशन कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाया जा सके इसके लिए एक रणनीति बनाई गई और एक दूसरे से संपर्क और आपसी सद्भाव के जरिए मीडिया कवरेज करने पर सहमति बनी। बाईट- अमित त्रिपाठी, अध्यक्ष, प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज भारत बाईट- कमल राय माझी, अध्यक्ष, लुंबिनी प्रेस क्लब रूपंदेही नेपाल बैठक को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कहा कि पत्र का देश और समाज का चौथा स्तंभ है ऐसे में वह किसी भी देश का पत्रकार हो समाज को आईना दिखाने का काम करता है। नेपाल में कवरेज के दौरान भारतीय पत्रकारों के साथ किए गए दुर्व्यवहार एवं मारपीट दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। नेपाल सरकार से उनकी मांग है कि ऐसे दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार ध्यान दें। रूपंदेही प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमल राय माझी ने कहा कि भारत और नेपाल का संबंध सदियों पुराना है। इस तरह की घटनाओं से काफी ठेस पहुंचता है। भारतीय पत्रकारों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया है वह काफी निंदनीय है। इस मौके पर काफी संख्या में भारतीय और नेपाली पत्रकार रहे ।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 15, 2025 05:00:51
Firozabad, Uttar Pradesh:Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 1509ZUP_FZB_SCROLL_R) Date--15/09/2025 न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद फिरोजाबाद - जिले के टूंडला क्षेत्र अंतर्गत यमुना में दो मीटर पानी घटा, किसानों को राहत। फिरोजाबाद -- जिले के लाइनपार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजस्व टीम पर हुए हमले में 21 खिलाफ एफआईआर दर्ज, पुलिस ने नौ आरोपी किए गिरफ्तार। फिरोजाबाद -- जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र अंतर्गत मैनपुरी रोड से पुलिस ने 72 लाख रुपए की पंजाब प्रांत की शराब सहित दो तस्कर किए गिरफ्तार। फिरोजाबाद -- जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वनखंडी रोड पर शटरिंग खोलते समय हुआ हादसा, एक मजदूर की मृत्यु। फिरोजाबाद -- जिले में सब्जियों ने छुए आसमान, परवल 100 और हरा धनिया 300 के पार। फिरोजाबाद -- जिले के पुरानी मंडी में बंदरों आतंक के डर से लोगों के दिन रात बंद रहते दरवाजे और खिड़कियां। फिरोजाबाद-- जिले में चौराहों पर ट्रैफिक लाइट खराब, यातयात व्यवस्था बेपटरी। फिरोजाबाद-जिले में मजदूरों से ओवर टाइम काम कराने पर मैनेजर को समन, सिटी मजिस्ट्रेट को भेजी रिपोर्ट। फिरोजाबाद - जिले के टूंडला थाना क्षेत्र अंतर्गत विवाहिता की मृत्यु, जहर खिलाने का आरोप Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top