Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Meerut250002

कप्तान ऑफिस के बाहर महिला ने अपने बच्चों के साथ सड़क पर बैठकर किया हाई वोल्टेज ड्रामा

Nov 03, 2025 08:08:18
Meerut, Uttar Pradesh
मेरठ थाना लोहिया नगर क्षेत्र की रहने वाली एक पीड़िता अपने बच्चों के साथ आज एसएसपी ऑफिस पहुंची यहां पहुंच कर उसने बताया की काजीपुर का रहने वाला अमित भड़ाना नाम का युवक उसका उत्पीड़न कर रहा है उसका यौन शोषण भी कर चुका है उसकी बच्चियों को गंदी-गंदी गालियां देता है और उसके मकान पर कब्जा करना चाहता है उसने बताया कि अमित भड़ाना गुर्जर समाज से है और काजीपुर का गुंडा है उसने कई बार पुलिस से इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस उस पर कोई कार्यवाही नहीं करती कई बार कप्तान ऑफिस आ चुकी है लेकिन कार्यवाही नहीं हुई।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRAJESH KUMAR
Nov 03, 2025 14:50:57
Noida, Uttar Pradesh:बिहार में वर्ष 2005 से पहले की सरकार ने पिछड़े, अति पिछड़े, अनुसूचित जाति-जनजाति, दलित-महादलित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और समाज के वंचित तबकों के उत्थान के लिये कोई काम नहीं किया। न तो उन्हें उचित मान-सम्मान दिया गया और ना ही शासन में उन्हें किसी तरह की कोई महत्वपूर्ण भागीदारी दी गयी। इन सभी वर्गों के बच्चे-बच्चियों में शिक्षा का घोर अभाव था, लेकिन उस वक्त जिन लोगों की सरकार थी उन्होंने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। समाज के इन तबकों के लोगों में गरीबी और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही थी लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता था। चुनाव के वक्त जब वोट लेने की बारी आती थी, तो झूठे वादे कर और डरा धमका कर लाठी के बल पर इनका वोट ले लिया जाता था तथा सरकार बनने के बाद सत्ता में बैठे लोग खुद को मालिक समझने लगते थे और राजनीति में सिर्फ अपने परिवार के लोगों को आगे बढ़ाने में लगे रहते थे।
0
comment0
Report
Nov 03, 2025 14:50:34
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Nov 03, 2025 14:50:32
Katihar, Bihar:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कटिहार में जनसभा को किया संबोधित मंच को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी संबोधित किया अपने संबोधन में कहा कि कटिहार कै जनता को प्रणाम करै छिइए । कटिहार में गुरु गोविन्द सिंह, महानंदा, कोसी और गंगा सहित महान साहित्यकार का जिक्र किया । मंच से 34 मिनट का दिया भाषण एनडीए के सभी कटिहार जिला के सात और पूर्णिया जिला के तीन प्रत्याशियों को जीत दिलाने में अपना सहयोग देने को आग्रह किया बिहार की जनता को राजनीति की पारखी बताया मोदी ने सीमांचल में घुसपैठियों का मुद्दा को भी उठाया मोदी ने कहा लालटेन वाले, पंजे वाले और लाल झंडे वाले लोगों ने बिहार को दशकों तक बेहाल रखा बिहार में जंगलराज जो लाए, उनकी तस्वीरें या तो पोस्टर्स में गायब है या छोटी सी लगी है, जो दूरबीन से भी नहीं दिखती एनडीए ने बिहार के एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की है अगर इस बार भी राजद हार गई, तो उसकी राजनीति खत्म हो जाएगी और कांग्रेस उसके (राजद) वोट बैंक पर कब्जा कर लेगी बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रैलियों का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहरसा के बाद कटिहार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया अपने संबोधन में कहा कि कटिहार कै जनता को प्रणाम करै छिइए । कटिहार में गुरु गोविन्द सिंह, महानंदा, कोसी और  गंगा सहित महान साहित्यकार का जिक्र किया ।       उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राजनीति का पारखी है। जो कहा जाता है, बिहार की जनता उससे आगे की बात समझ जाती है। राजद-कांग्रेस के पोस्टर्स को देखिए, वो (लालू यादव) वर्षों यहां के मुख्यमंत्री रहे, जो बिहार में जंगलराज लाए, उनकी तस्वीरें या तो पोस्टर्स में गायब है, या छोटी सी लगी है, जो दूरबीन से भी नहीं दिखती।         उनके (राजद) लिए जो इतने बड़े नेता थे, जिनके परिवार के सारे लोग मैदान में हैं तो ये छुपा छुपाई क्यों हो रही है। अपने पिता का नाम लेने में शर्म क्यों आ रही है ? कौन सा पाप है, जिसे राजद वालों को बिहार के नौजवानों से छिपाना पड़ रहा है। कांग्रेस के नामदार ने छठ महापर्व को इसलिए भी ड्रामा बताया ताकि बिहार के लोग राजद पर गुस्सा उतारें और राजद को पराजित करें।        मोदी ने सीमांचल में घुसपैठियों का मुद्दा को भी उठाया ।       नीतीश कुमार के नेतृत्व में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ से बिहार की बहनों के खाते में 10-10 हजार रुपए पहुंच रहे हैं। अभी तक 1.40 करोड़ बहनों के खाते में पैसा आ चुका है। पीएम ने कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार का बहुत बड़ा फायदा है। फायदा ये है कि दिल्ली और पटना से निकला एक-एक रुपया सीधे आपके खाते में आता है। कोई चोर-लुटेरा लूट नहीं सकता। जो बिहारियों को प्रताड़ित करते हैं, जो बिहारियों को गालियां देते हैं, उनको कांग्रेस ने प्रचार के लिए बुलाया ताकि राजद को आपके गुस्से का सामना करना पड़े। कांग्रेस जानती है, अगर इस बार भी राजद हार गई, तो उसकी राजनीति खत्म हो जाएगी और कांग्रेस उसके (राजद) वोट बैंक पर कब्जा कर लेगी। उन्होंने राजद पर प्रहार करते हुए कहा कि कट्टा, करप्शन पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि लालटेन वाले, पंजे वाले और लाल झंडे वाले लोगों ने बिहार को दशकों तक बेहाल रखा। इनके एजेंडे में कभी विकास था ही नहीं। जिनका रिकॉर्ड रंगदारी, फिरौती और अपहरण का है, मिलों और फैक्ट्रियों में ताले लगवाने का है, वो बिहार में उद्योग नहीं ला सकते हैं। एनडीए ने बिहार के एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की है, साथ ही रोजगार कैसे देंगे, ये प्लान भी बताया है。 भाषण अंश -- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री -- विजुअल --
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Nov 03, 2025 14:50:10
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय जिले में पहले चरण में होने वाले दोनों विधानसभा चुनाव में अपनी-अपनी जीत को लेकर सभी प्रत्याशी ने अपनी ताकत झोंक दी है। लखीसराय जिले से महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केआरके मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि लखीसराय की धरती पवित्र और आध्यात्मिक धरती है। यह वह धरती है जिसे एक तरह से कह सकते हैं कि हमारे देश के पूरे नींव को बिहार की धरती है। आप अपने आपको पहचाने, अपने प्रदेश को पहचाने। यह पहचाने कि आपका यह जो प्रदेश है, वह भारत का निर्माण किया है। भारत की स्वतंत्रता की शुरुआत आपके ही प्रदेश से हुई है। आपके प्रदेश से दुनिया को गौतम बुद्ध जी दिए। आपके प्रदेश में महात्मा गांधी जी को स्वतंत्रता आंदोलन के लिए प्रेरित किया। बिहार के चंपारण से सत्याग्रह की शुरुआत की गई। बिहार के पूर्वजों नहीं देश की आजादी की लड़ाई लड़ी। वही सांसद पप्पू यादव ने भी मतदाताओं से महागठबंधन प्रत्याशी को जीतने के लिए अपील किया। बाइट - प्रियंका गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव। बाइट - पप्पू यादव, सांसद। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 03, 2025 14:48:43
Jaipur, Rajasthan:जयपुर-प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी जयपुर में वन्य जीव संरक्षण और कला संस्कृति के संगम का प्रतीक बन चुका जयपुर टाइगर फेस्टिवल एक बार फिर अपने रंग बिखेरने को तैयार है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को फेस्टिवल के सातवें संस्करण के पोस्टर का विमोचन किया। यह फेस्टिवल 11 से 14 दिसंबर 2025 तक जवाहर कला केंद्र में आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल के फाउंडर पैटर्न धीरेंद्र के गोधा ने बताया इस बार आयोजन में कई नए आकर्षण जोड़े गए हैं, जिससे यह और भव्य एवं रोचक बन जाएगा। उन्होंने बताया इस साल फेस्टिवल में सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों के लगभग एक लाख से ज्यादा छात्र छात्राएं फेस्टिवल में बाघ एवं वन्य जीव संरक्षण के बारे में सीखेंगे हिस्सा लेंगे। संस्था द्वारा वन्यजीव संरक्षण में अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया जाता है。
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 03, 2025 14:48:30
Sawai Madhopur, Rajasthan:एंकर-सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रामद्वारा क्षेत्र में आज वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई । वन विभाग की टीम ने रामद्वारा के पिछे सालों से रह रहे कुछ पशुपालकों के बाड़ों का अतिक्रमण हटाया । वन विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही का स्थानीय लोगो ने विरोध भी किया ,इस पर वन विभाग की टीम द्वारा हल्का बल प्रयोग भी किया गया। स्थानीय निवासी लोगो ने बताया कि वे सालों से यहाँ पशुपालन का काम करते आ रहे हैं , साल 1980 से रामद्वारे के पीछे उनके मवेशियों के बाड़े बने हुए है। बाड़ों में वह गाय भैंस बकरी का पालन कर अपने परिवार का लालन-पालन करते आ रहे है । लोगो का आरोप है कि वन विभाग द्वारा उनके बरसों पुराने बाड़ो को बिना नोटिस दिए अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया गया। जब लोगों ने इसका विरोध किया तो वनकर्मियों द्वारा बल प्रयोग भी किया गया और लोगो के साथ मारपीट की गई । वहीं मामले को लेकर रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के आरोपीटी रेंजर अश्विनी प्रताप सिंह का कहना है कि कुछ लोगों ने अस्थाई रूप से पत्थर डालकर वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। जिस पर रणथम्भौर टाइगर रिजर्व की सुरक्षा दीवार बनाना प्रस्तावित है। वन विभाग द्वारा अतिक्रमणकारियों को लोगों को 15 दिन पूर्व अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए गया । ऐसे में आज विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुवे करीब दस भूखंडों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया ।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 03, 2025 14:48:08
Sawai Madhopur, Rajasthan:स्लग-डॉक्टर किरोडी ने जन्मदिन पर लिया संतो का आशिर्वाद-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 03 नवम्बर 2025 डॉ किरोडी लाल मीणा आज 74 वर्ष के हो गये ,मीणा आज 74 वर्ष के हो गये ,अपने जन्मदिन पर सवाई माधोपुर पहुँचे डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने संतो का आशीर्वाद लिया । डॉक्टर किरोडी लाल मीणा जिला मुख्यालय के भैरू दरवाजा स्थित राधा कृष्ण गौशाला में चल रही भागवतकथा के समापन कार्यक्रम में पहुंचे ,जहाँ उन्होंने कथावाचक अंतराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा पीठ के संत हरिराम जी शास्त्री का आशीर्वाद लिया ,साथ ही कथा के समापन होने पर डॉक्टर किरोडी ने श्रीमद्भागवत कथा को अपने सर पर रखकर गौशाला में निर्धारित स्थल तक पहुंचाया ओर उसके बाद पूर्ण आहुति में भाग लिया और हवन कुंड में आहुतियां दी । संतो का आशीर्वाद लेने के साथ ही डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने संत के आग्रह पर पुराने शहर स्थित रामद्वारा में सामुदायिक भवन निर्माण एंव विकास के लिए अपनी तरफ से 25 लाख रुपये जुटाने की घोषणा की ,इस दौरान डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में करीब 200 करोड़ से भी अधिक की सड़क निर्माण ओर विकास कार्यो का शिलान्यास किया । इस दौरान डॉक्टर किरोडी ने मंच से कहा कि आज जयपुर में इतनी बड़ी दुर्घटना हो गई ,ऐसे में आज जन्मदिन का उत्सव मनाने का दिन नही है , दुर्घटना में मारे गए लोगो के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुवे डॉक्टर किरोडी ने कहा की जयपुर में घटित हुई दुर्घटना को लेकर आज उन्होंने ना तो माला पहनी ओर ना स्वागत करवाया ,किरोडी ने कहा कि वे खुद भी अपना जन्मदिन नही मनाते है ,पर कार्यकर्ताओं का क्या करे ,किरोडी ने कहा कि जन्मदिन मनाना उन्हें भी अच्छा नही लगता ,वे हमेशा जन्मदिन मनाकर फिजूल खर्ची करने के खिलाफ रहे है । इससे अच्छा है कि लोगो को अपने जन्मदिन पर गौशाला में जाकर गौवंश की सेवा करनी चाहिये ,उन्हें चारा पानी खिलाना चाहिये या कोई धार्मिक अनुष्ठान करना चाहिये ,इस दौरान किरोडी ने कहा कि आज भारत देश और सनातन धर्म की तरफ पूरी दुनिया देख रही है ,हमे एक जुट होकर सनातन को ओर अधिक मजबूत करना होगा ,सनातन मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा , हमे हमारे वेद पुराणों को पढ़ना चाहिये ,हमारे वेद पुराणों ने देश को विश्व गुरु बनाया था और हमे आगे भी देश को फिर से विश्व गुरु बनाने के लिए एक जुट होकर प्रयास करना चाहिये ,सनातन संस्क्रति मजबूत होगी तो देश मजबूत होगा और हम फिर से विश्व गुरु बन सकेंगे । इस दौरान डॉक्टर किरोडी सभी का आभार व्यक्त किया गौवंश की सेवा करने की अपील भी की
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Nov 03, 2025 14:47:16
Akola, Maharashtra:छत्तीसगडमध्ये आयोजित एका सार्वजनिक कार्यक्रमादरम्यान अमित बघेल यांनी सिंधी समाजाचे आराध्य दैवत भगवान झूलेलाल महाराज यांच्याविषयी कथितरीत्या अवमानकारक आणि वादग्रस्त वक्तव्य केले असल्याचा आरोप होत आहे. या वक्तव्यामुळे सिंधी समाजाच्या भावना तीव्रपणे दुखावल्या असून संपूर्ण समाजात संतापाची लाट उसळली आहे.या घटनेचा निषेध करत अकोल्यातील सिंधी समाजाने जोरदार आंदोलन छेडले असून “अमित बघेलच्या फोटोला जोडे मारो आंदोलन” पुकारले आहे. संतप्त तरुण आणि ज्येष्ठ नागरिकांनी मोठ्या संख्येने उपस्थित राहून अमित बघेल यांच्या विरोधात घोषणाबाजी केली.झूलेलाल महाराजांविषयी कोणतेही अवमानकारक वक्तव्य सहन केले जाणार नसल्याचं सिंधी बांधवांनी केल आहे.यावेळी छत्तीसगड सरकारने धार्मिक श्रद्धांवर आघात करणाऱ्या या व्यक्तीवर तात्काळ कारवाई करावी अशी मागणी करण्यात आली आहे.
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 03, 2025 14:46:53
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top