Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273303

महराजगंज में रहस्य: एक ही स्कूल की तीन सहेलियां छह दिनों से लापता, पुलिस की तलाश जारी।

Oct 23, 2025 07:44:08
Maharajganj, Uttar Pradesh
महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ही स्कूल की तीन सहेलियां बीते छह दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता हैं। बताया जा रहा है कि 17 अक्टूबर की सुबह तीनों किशोरियां स्कूल के लिए घर से निकली थीं, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने तलाश की, पर कोई सुराग नहीं मिला। अंततः पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस लगातार छानबीन में जुटी है, मगर अब तक कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, जबकि क्षेत्र में दहशत और आक्रोश व्याप्त है।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
BSBhanu Sharma
Oct 23, 2025 15:49:21
Dholpur, Rajasthan:पीएनबी बैंक में हुई जेब तराशी की घटना, बुजुर्ग की जेब से 50 हजार की नकदी पार। बैंक में वारदात के बाद बुजुर्ग की शिकायत पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच। बाड़ी शहर की पीएनबी बैंक में एक बुजुर्ग के पाजामे की जेब में रखे 50 हजार रुपये की नगदी के पार होने का मामला सामने आया है। घटना में दो किशोरो द्वारा वारदात होना बताया जा रहा है। घटना को लेकर पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शहर के ठाकुर पाड़ा निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग अर्जुन सिंह पुत्र गजाधर सिंह ठाकुर के साथ यह वारदात हुई है। पीड़ित अर्जुन सिंह ने बताया कि वह पीएनबी बैंक में अपने खाते से पैसे निकालने गए थे। उन्होंने बैंक पहुच विठ्ड्रॉल फॉर्म भरा और करीब आधा घंटे में उन्होंने काउंटर से पैसे लिए, जिन्हें अपने पाजामे की जेब में रख लिए और पासबुक को एंट्री करने के लिए लाइन में लगे थे। इस दौरान जो छोटे बच्चों ने जिनकी आयु करीब 14 से 16 वर्ष के बीच होगी उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया। दोनों किशोर उनके पजामे की जेब से चालाकी से पैसे निकाल कर ले गए। जब उन्होंने जेब पर हाथ रखा तो 500-500 के नोटो की गड्डी गायब थी। घटना के बाद उन्होंने जेब पर हाथ रखा तो 500-500 के नोटो की गड्डी गायब थी। घटना के बाद बैंक प्रशासन को भी बताया लेकिन उस समय किसी ने तत्परता नहीं दिखाई। उनको बैंक में कोई गार्ड भी दिखाई नहीं दिया। घटना को लेकर बाद में सूचना मिलने पर बुजुर्ग के परिजन बैंक पहुंचे, पीड़ित बुजुर्ग अर्जुन सिंह पुत्र गजाधर सिंह ने कोतवाली थाने में घटना को लेकर रिपोर्ट दी है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर साक्ष्य जुटाने के लिए बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए है जिनमें दो किशोर वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 23, 2025 15:49:02
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में एक संदिग्ध मामला सामने आया है, जिसमें अजय नामक युवक के दोनों पैर ट्रेन से कटे। परिजनों और घायल अजय का आरोप है कि तीन युवक राजा, चीनी और दीपा ने उसे ट्रेन के सामने धक्का दे दिया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और परिजनों ने अजय को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रतलाम में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बतादे की विवाद दोनों पक्ष में लम्बे समय से था, जब घायल के चचेरे भाई प्रेम ने 3 साल पहले दुआरे पक्ष की युवती से लव मैरिज की थी बाद ने दोनों के बीच विवाद के चलते अलग होने से विवाद दोनों परिवार के बीच चल रहा था लेकिन अब जिस युवक के ओर कटे वह चहेरा भाई है। ऐसे मे अब सस्पेंस इस बात पर है कि फरियादि खुद 3 युवकों के नाम ले रहा है और यदि पुलिस इसे जाँच के बढ़ कार्रवाई की बात कह रही तो सवाल यह भी युवक अपने पैर ट्रेन से खुद क्यों कटवायेगा, फिलहाल जाँच और तथ्यों के बाद इस suspect मामले से पर्दा उठेगा, की आखिर युवक यही दुर्घटना है आरोपी द्वारा की गई घटना, बाइट - अजय ( घायल) बाइट - अंजू ( घायल की परिजन) बाइट = सत्येंद्र घनघोरिया ( CS P) रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 23, 2025 15:48:25
Karauli, Rajasthan:हिण्डौन में फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल राख हिण्डौन सिटी। हिण्डौन में दिखसुख की टाल स्थित लकड़ी फर्नीचर के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते-देखते आग ने पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया। सोफा सेट, डबल बेड, टेबल, कुर्सी सहित लाखों रुपये का फर्नीचर जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही हिण्डौन नगर परिषद की दो दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन प्राथमिक जांच में आग का कारण आतिशबाजी से उड़ी चिंगारी माना जा रहा है। सूचना पर हिण्डौन कोतवाली थाना प्रभारी माय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुँचे और राहत कार्य में सहयोग किया। बाजार की सकरी गलियों के कारण दमकल को कई बार रुकना पड़ा। आग देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा हो गई, जिसे भी पुलिस ने नियंत्रित किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Oct 23, 2025 15:48:08
Jodhpur, Rajasthan:महामंदिर थाना पुलिस ने अंतरजिला नकबजनी गैंग का पर्दाफास यह वाला दर्जे का नकबजन है इस नकब्जनब पर के कई मुकदमे दर्ज और वारदात इस तरीके से करता था कि किसी को भनक भी नहीं लगे 2 महीने पहले ही एक मामले में जेल से छूटने के बाद उसने फिर से वही काम शुरू कर दिया पहले दिन में मकान की रेकी करता सुनसान मकान का ध्यान रहता और शाम के वक्त फिर आकर देखता कि इस मकान में कोई नहीं है तो रात को आकर इस मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे देता था और मकान पर वापस ताला लगा कर चल देता था जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र में एक मकान में चोरी हुई तो पुलिस की टीम ने इस नकबजन को पकड़ा और फिर से पहुंचा दिया सलाखों के पीछे तो चलिए बताते हैं आपको इस हालत दर्जे के बदमाश के बारे में थाना महामंदिर पुलिस ने अंतरजिला नकबजनी गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 बड़ी चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना शहजाद उर्फ बबलू पुत्र मोहम्मद रफीक (32) निवासी संजय सी कॉलोनी, बिजलीघर के पीछे, थाना प्रतापनगर सदर, जोधपुर पश्चिम को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी का माल, 10 हजार रुपये नगद, सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रतापनगर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर करीब दो दर्जन प्रकरण दर्ज हैं。 दिनांक 15-16 अक्टूबर की रात दाधिच नगर क्षेत्र में सूने मकानों से नकदी व जेवर चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वीरेंद्रसिंह व सहायक पुलिस आयुक्त प्रतीकसिंह (IPS) के निर्देशन में थानाधिकारी देवेंद्रसिंह देवड़ा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी संसाधनों, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के जरिये आरोपी की पहचान की। आरोपी को जालोर सिटी से 22 अक्टूबर को दबोच लिया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पेशेवर नकबजन है, जो दिन में रैकी कर रात में सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी करता है और बाद में ताला पुनः लगाकर फरार हो जाता है। चोरी का धन मौज-मस्ती में खर्च कर देता है। आरोपी हाल ही में जेल से रिहा हुआ था और रिहाई के बाद विभिन्न जिलों में चोरी की घटनाएं कर रहा था। पुलिस अब उससे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है。
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 23, 2025 15:47:52
Sawai Madhopur, Rajasthan:पीलौदा पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजोरा ने बताया कि 20 अक्टूबर को परिवादी ब्रजमोहन पुत्र रामजीलाल मीना निवासी बिनेगा ने रिपोर्ट दी थी कि उसका 27 वर्षीय पुत्र बिनतोश कुमार मीना 18 अक्टूबर को घर से बिना बताए कहीं चला गया, जिस पर एमपीआर दर्ज कर तलाश शुरू की गई। प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी एवं वृत्ताधिकारी गंगापुर सिटी के सुपरविजन में की गई। जांच के दौरान पीलौदा थानाधिकारी मानसिंह ने जाप्ता द्वारा संदिग्धों दिलखुश बैरवा, विक्रम बैरवा और लोकेश बैरवा से पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ पर तीनों ने बिनतोश की हत्या कर डिबस्या के पास हार खेत में दफनाने की बात कबूल की। पुलिस ने मृतक की लाश बरामद कर जिला अस्पताल गंगापुर सिटी के मुर्दाघर में रखवाते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया तथा परिजनों से पहचान करवाई। पुलिस ने आरोपियों दिलखुश पुत्र कालूराम बैरवा (25), विक्रम पुत्र बाबूलाल बैरवा (28) निवासी बिनेगा थाना पीलौदा व लोकेश पुत्र मुन्नालाल बैरवा निवासी बिनेगा, हाल मीना कॉलोनी लाटा हाउस के पीछे गंगापुर सिटी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में कांस्टेबल राजेश एवं करतार सिंह ने विशेष सहयोग किया जबकि टीम में सवाई माधोपुर थानाधिकारी हरलाल मीना, वजीरपुर थानाप्रभारी राजवीर सिंह, पीलौदा थानाधिकारी मानसिंह, बाटोदा थानाधिकारी फत्तेलाल, हैड कांस्टेबल हेमंत, सहायक उपनिरीक्षक भाईराम, हैड कांस्टेबल श्रीनिवास, रामराज, कांस्टेबल मनकेश, हरिओम, मुरारी, रामदयाल, धर्मराज, मुकेश सहित पुलिस टीम सदस्य शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि मामले में गहनता से अनुसंधान जारी है.
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 23, 2025 15:47:34
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ ब्रेकिंग, जिला शिक्षा अधिकारी  को विभाग के कर्मचारी ने फोन पर दी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी, जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़  डॉ. के .व्ही. राव  ने अपने ही विभाग के सहायक ग्रेड-03 प्रदीप सिंह कुडुमकेला स्कूल में पदस्थ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक, दोपहर 12:20 बजे केलो विहार कॉलोनी में अपने स्टाफ भुनेश्वर पटेल और सुरेन्द्र पटेल के साथ बैठे अधिकारी को उनके मोबाइल पर प्रदीप सिंह का कॉल आया। कॉल स्पीकर पर था, जिसमें प्रदीप सिंह ने मां-बहन की गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। अधिकारी ने  शिकायत  में बताया कि कॉल करीब 47 सेकंड तक चला, जिसके बाद उन्होंने कॉल काट दिया। उसी दिन प्रदीप सिंह ने व्हाट्सएप पर भी धमकी भरे संदेश भेजे। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रदीप सिंह के खिलाफ धारा 296, 351(3) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Oct 23, 2025 15:45:59
Akola, Maharashtra:आज देशभरात स्नेह आणि प्रेमाचा सण भाऊबीज मोठ्या उत्साहात साजरा होत आहे. या निमित्ताने राजकीय क्षेत्रातही भावाबहिणीच्या नात्याचा उत्सव रंगत आहे. अकोल्यात राष्ट्रवादी काँग्रेस (अजित पवार गट) चे आमदार अमोल मिटकरी यांच्या नेतृत्वाखाली निवासस्थानी मिटकरी यांनी आपल्या बहिणींसोबत भाऊबीज साजरी केली. या वेळी बहिणींनी आमदार मिटकरी यांना ओवाळून त्यांच्या यशस्वी राजकीय वाटचालीसाठी आणि आरोग्यासाठी शुभेच्छा दिल्या. दरम्यान, माध्यमांशी बोलताना आमदार मिटकरी म्हणाले, “राज्य सरकार लाडक्या बहिणीच्या पाठीशी आहे, आणि माझ्या बहिणींनीही हे सरकार टिकावं अशी मनो truncated text for content consistency. तसेच उपमुख्यमंत्री अजित पवार आणि खासदार सुप्रिया सुळे यांच्या एकत्र येण्यावर भाऊबीजेच्या निमित्ताने भाष्य करताना त्यांनी राजकीय दृष्टिकोनातून ते एकत्र नसले तरी कौटुंबिक दृष्ट्या एकत्र असल्याचं ते म्हणाले."
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Oct 23, 2025 15:45:37
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत डूंगा के आश्रित ग्राम गोट में गुरुवार को फूड पॉइजनिंग की दर्दनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, गांव में आयोजित एक छट्ठी कार्यक्रम के दौरान भोजन करने के बाद तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई ग्रामीण और बच्चे बीमार पड़ गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। नारायणपुर जिला अस्पताल से चिकित्सा अमला तत्काल गोट गांव के लिए रवाना हुआ। इसके साथ ही भैरमगढ़ स्वास्थ्य केंद्र की टीम भी गांव पहुंची और बीमार लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया है। छट्ठी कार्यक्रम के भोजन से फैली बीमारी की आशंका ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, गांव में एक परिवार में छट्ठी समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में पूरे गांव के लोगों ने भोजन किया था। भोजन करने के कुछ घंटों बाद बच्चों और ग्रामीणों में उल्टी-दस्त और चक्कर आने की शिकायतें शुरू हो गईं। स्थिति गंभीर होते ही तीन छोटे बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य की हालत नाजुक बताई जा रही है। नारायणपुर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “गोट गांव में फूड पॉइजनिंग की घटना की सूचना प्राप्त हुई है। स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंच चुका है और बीमारों का उपचार किया जा रहा है। टीम के लौटने के बाद स्थिति की पूरी जानकारी स्पष्ट हो पाएगी.” ग्रामीणों में शोक और भय का माहौल तीन मासूम बच्चों की मौत से पूरे गांव में शोक और दहशत का माहौल है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और भोजन के सैंपल लेकर फूड लैब परीक्षण कराया जाएगा ताकि फूड पॉइजनिंग के कारणों का पता लगाया जा सके। प्रशासन सतर्क, निगरानी जारी गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है, और सभी बीमारों को तत्काल चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जा रही है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध भोजन और पानी से परहेज़ करें तथा किसी भी अस्वस्थता पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से सम्पर्क करें.
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Oct 23, 2025 15:45:19
Hapur, Uttar Pradesh:हापुड़ में रामपुर रोड स्थित एक मीट फैक्ट्री में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब फैक्ट्री के रिफ्रेशमेंट सेक्शन में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया. बताया जा रहा है कि अमोनिया गैस के रिसाव होते ही वहां काम कर रहे मजदूरों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया और अमोनिया गैस की लीकेज को बंद करने के लिए काम शुरू कर दिया गया. उधर फैक्ट्री में हुए अमोनिया गैस के रिसाव की जानकारी मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंच गई. वहीं, फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से टेक्नीशियन को बुलाकर गैस के रिसाव को बंद कराया गया. इस हादसे के दौरान गनीमत रही की फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों को किसी भी तरह की हनी नहीं पहुंची. जानकारी के अनुसार रामपुर रोड स्थित रेवन फूड फैक्ट्री में पुलिस को अमोनिया गैस के रिसाव की सूचना मिली. सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस आनन-फानन में फैक्ट्री पर पहुंच गई. फैक्ट्री में रिफ्रेशमेंट सेक्शन के सेफ्टी वाल लीक होने से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था. जिसके चलते फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. सभी मजदूरों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया. पुलिस के अनुसार रिफ्रेशमेंट सेक्शन में टेक्नीशियन को बुलाकर सेफ्टी वाल को तत्काल ही सही कराया गया. जिसकी वजह से अमोनिया गैस का रिसाव बंद हो गया. इस घटना के बाद एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं कि फैक्ट्री में मेंटेनेंस के काम पर फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से लापरवाही की जा रही है. जिसकी वजह से सेफ्टी वाल लीकेज की घटना सामने आई. गनीमत रही की इस हादसे के दौरान किसी भी मजदूर को किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
0
comment0
Report
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Oct 23, 2025 15:25:14
3
comment0
Report
Oct 23, 2025 15:19:04
5
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top