Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226017

आरटीओ के कई अधिकारियों और दलालों के खिलाफ एसटीएफ ने मुकदमा दर्ज कराया

Nov 13, 2025 06:23:49
Lucknow, Uttar Pradesh
लखनऊ यूपी एसटीएफ और मड़ियांव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिट्टी और मोरम के ओवर लोड ट्रक परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर निकलवाने वाले कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज। *एक एआरटीओ, पीटीओ समेत कई दीवान भी नामजद।* दो लोगों को किया गया गिरफ्तार। ओवरलोड ट्रक पास कराकर सरकारी राजस्व को पहुंचा रहे थे भारी नुकसान। लखनऊ में तैनात एक एआरटीओ और पीटीओ समेत कई दीवान के खिलाफ भी दर्ज हुआ। यूपी एसटीएफ गैंग के नेटवर्क खंगाल रही है। सूत्रों की माने तो परिवहन विभाग के कई अधिकारी भी जांच के दायरे में
135
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
TCTanya chugh
Nov 13, 2025 08:06:12
Delhi, Delhi:आईएसबीटी कश्मीरी गेट से शुरू की गई अंतर राज्य बस सेवा दिल्ली परिवहन निगम की नई अंतर राज्य बस सेवा की आज से शुरुआत हो रही है आईएसबीटी कश्मीरी गेट से दिल्ली परिवहन निगम की इलेक्ट्रिक बसेज को हरी झंडी दिखाइए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने इन तीन बेस को आज आईएसबीटी से रवाना किया गया है सुबह 4:30 इन बसेज की सेवा शुरू हो गया और हर आधे घंटे में एक बस निकलेगी और फिर वैसे ही शाम में 4:30 बजे से शुरू होंगे हर आधे घंटे में एक बस सेवा निकलेगी रेखा गुप्ता आज यहां आईएसबीटी से दिल्ली परिवहन निगम द्वारा संचालित इंटरस्टेट 3 बस जो दिल्ली सोनीपत रोड पर चलेंगे वह शुरू की गई है और हमारा यह प्रयास है कि दिल्ली एनसीआर से जितने भी शहर लगते हैं दिल्ली सरकार की जो पहले समय पर चला करती थी सभी डीटीसी बसें हम फिर से शुरू करें पर कितना है नहीं बसेस एक फैसिलिटी के साथ सीसीटीवी कैमरा पैनिक बटन और जीपीएस रूटिंग रहेगी और बहुत ही सुविधाजनक यह बेसिस लगातार इस रूट पर चलेंगे और जनता को इससे फायदा मिलेंगे न केवल यह विकास की राह पर अगला कदम है बल्कि पर्यावरण को बेहतर करने के लिए यह सभी इलेक्ट्रिक बसेज है पर्यावरण सेफ है और विकास और इंटरकनेक्ट दो राज्यों के बीच इसका एक मुख्य उद्देश्य है मैं दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं कि आपके दिए गए आशीर्वाद द्वारा लगातार दिल्ली सरकार परिवहन निगम की इस फील्ड में काम कर रही है और बेहतर सुविधा देने के लिए दिल्ली की जनता को लगातार प्रयास कर रही है परिवहन मंत्री पंकज सिंह TT यह बसें काफी सालों से बंद कर दी गई थी जो दिल्ली और एनसीआर के बीच कनेक्टिविटी खत्म हो चुकी थी उसको चालू करने के लिए किया है और यह टीवी बसेस है जो एक इससे पॉल्यूशन काम होगा और जो कनेक्टिविटी काफी सालों से बंद थी वह जुड़ेगी और जरूरत पड़ेगी तो और आगे बढ़ाया जाएगा इस सेवा को आज 3 bus लॉन्च किए हैं और जितने डिमांड होगी उसको बढ़ाएंगे हम दिल्ली के एनसीआर को टच करें और हमारा बहुत बड़ा प्लान है धीरे-धीरे जैसे होता जाएगा आपके बीच में लेंगे यह टीवी बस है ऐसे पॉल्यूशन नहीं होगा इसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और फूली एक है सुविधाजनक बस है आराम से जाने के लिए है इससे लोग ट्रांसपोर्ट पर वापस आए और बेसन की सुविधा ले
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 13, 2025 08:04:08
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- सरदार पटेल की 150वीं जयंती, सागवाड़ा में हुआ यूनिटी मार्च का आयोजन एंकर इंट्रो- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत गुरुवार को डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन हुआ। सागवाडा नगरपालिका से निकला यूनिटी मार्च सागवाडा नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरा इस दौरान देशभक्ति नारों और जयघोषों से सागवाडा का वातावरण राष्ट्रभक्ति से गूंज उठा। बॉडी- लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सागवाडा प्रशासन, भाजपा और विभिन्न संगठनों की ओर से सागवाडा में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया | सागवाडा नगरपालिका से निकले यूनिटी मार्च में सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पटेल, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, पूर्व विधायक अनिता कटारा, प्रधान ईश्वरलाल सरपोटा, उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए | हाथो में तिरंगा लिए नगरपालिक से रवाना हुआ यूनिटी मार्च. गोल चौराहे से आगे बढ़ते हुए गमलेश्वर तालाब मार्ग से होकर महिपाल खेल मैदान पहुँची, जहाँ इसका समापन हुआ। पूरे मार्ग में देशभक्ति और एकता को दर्शाते पोस्टर, बैनर व नारों ने वातावरण को उत्साहपूर्ण बनाए रखा। वही इसके बाद आयोजित हुए कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियो ने संबोधित किया | अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि देश की एकता, अखंडता और मजबूत प्रशासनिक ढांचे की नींव सरदार पटेल ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से रखी। उन्होंने युवाओं से सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आव्हान किया |वही इस मौके पर सभी को देश की एकता व अखंडता की भी शपथ दिलाई गई | बाईट- शंकरलाल डेचा विधायक सागवाडा
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 13, 2025 08:02:38
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर सीकर ज़िले के श्रीमाधोपुर इलाके के बस्सी गांव में आज ग्रामीणों में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पैंथर को गांव के एक घर में देखा गया। जानकारी के अनुसार, पैंथर गांव के बीच स्थित कौशल्या देवी मंगावा के मकान में बने फूस के कमरे में घुस गया और वहां चैन की नींद सो गया। सुबह जब घरवालों ने पैंथर को देख उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही जाजोद और खंडेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों थानों का पुलिस जाप्ता गांव को चारों तरफ से घेरकर सुरक्षा व्यवस्था में जुट गया ताकि पैंथर गांव से बाहर न निकल सके और कोई जनहानि न हो। साथ ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी। गांव में पैंथर की मौजूदगी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। बताया जा रहा है कि जयपुर से भी विशेष रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है,फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है, लोग घरों में दुबके हुए हैं। पुलिस और वन विभाग की टीम स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 13, 2025 08:02:17
Bijnor, Uttar Pradesh:धामपुर में बुधवार की रात वो हुआ, जो किसी फिल्म के क्लimax सीन से कम नहीं था। चार साल का प्यार, वादे, रिश्ते सब कुछ बस स्टैंड पर टूट गया!और जब दिल टूटा गया तो शुरू हो गया हाई वोल्टेज ड्रामा! धामपुर तहसील क्षेत्र के गांव बुढ़नपुर निवासी एक युवती पिछले चार साल से गजरौला के कपिल गोस्वामी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों की मुलाकात नौकरी के दौरान हुई दोस्ती हुई, फिर प्यार और प्यार ने साथ रहने का रूप ले लिया। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच तनाव और अनबन चल रही थी।युवती अपने घर धामपुर लौट आई और चार दिन से कपिल का फोन तक उठाना बंद कर दिया।प्यार में बेचैन कपिल को जब कोई जवाब नहीं मिला, तो सीधे गजरौला से धामपुर आ पहुंचा। रात करीब आठ बजे दोनों आमने-सामने हुए कपिल ने कहा “चलो, फिर से साथ रहेंगे…” लेकिन युवती ने ठंडे लहजे में जवाब दिया “अब और नहीं…” बस फिर क्या था कहासुनी, आरोप-प्रत्यारोप और झगड़ा शुरू हो गया! इसी बीच युवती की मां भी मौके पर पहुंच गईं। और फिर तीनों के बीच शुरू हो गया मारपीट और गाली-गलौज का सिलसिला। कहते हैं, “एक दो तीन चार... ना जाने कितने चपत और चप्पल चले!” रोडवेज पर लोग रुक गए — कोई तमाशा देख रहा था, तो कोई वीडियो बना रहा था。 सूचना मिलते ही कोतवाल मृदुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कपिल और युवती दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचाया। देर रात तक दोनों पक्षों से पूछताछ चलती रही。 कहानी में प्यार था, जुदाई थी... और ड्रामा भी! चार साल का रिश्ता एक झटके में खत्म हो गया और धामपुर की ये रात, सोशल मीडिया से लेकर लोगों की चर्चाओं तक, रोमांटिक और सनसनीखेज बन गई!
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Nov 13, 2025 08:01:53
Chowk, Uttar Pradesh:महाजनगंज जिले के नौतनवां थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार में आयोजित मेले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने बीच मेले में एक युवक की चप्पलों और थप्पड़ों से जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में महिला युवक को थप्पड़ और चप्पलों से पीटती नजर आ रही है जबकि आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। वीडियो में युवक हाथ जोड़कर मافی मांगता भी दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक युवक शराब के नशे में था और मेले में महिला का पीछा कर रहा था। इसी दौरान उसने महिला को पीछे से पकड़ लिया, जिससे गुस्साई महिला ने तुरंत चप्पलों और थप्पड़ों से उसकी पिटाई कर दी जिसको वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 13, 2025 08:01:17
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Nov 13, 2025 08:01:03
Kushinagar, Uttar Pradesh:एंकर/विओ- कुशीनगर में जमीन के विवाद ने एक बार फिर ली जान, बता दे कि तमकुहीराज क्षेत्र के बहिराबारी गांव में मामूली कहासुनी के बाद चली चाकू में 19 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई…युवक की हत्या के बाद गांव में मातम पसरा है, पुलिस जांच में जुटी है। जमीनी विवाद में हुए इस खूनी संघर्ष में ने ऐसा मोड़ लिया कि दो पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए, ज़मीन विवाद में शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते बड़े विवाद में बदल गई और एक पक्ष ने राजकिशोर नाम के युवक के सीने में चाकू घोंप दिया,गंभीर हालत में ग्रामीण राजकिशोर को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज लाए…जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,मृतक की पहचान बहिराबारी गांव निवासी राजकिशोर पुत्र राजकोकिल, उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है।वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और परिवार का कमाऊ सदस्य था।घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।ग्रामीणों का कहना है कि जमीन को लेकर विवाद पहले भी कई बार हुआ, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी है।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।एक बार फिर जमीनी विवाद ने एक मासूम परिवार की खुशियां छीन लीं सवाल ये कि आखिर कब तक ऐसे झगड़ों में बहता रहेगा निर्दोषों का खून
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top