Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
180016

दिल्ली ब्लास्ट के बाद Mehbooba Mufti के बयान पर Sunil Sharma का करारा तंज

RVRajat Vohra
Nov 13, 2025 08:04:27
Jammu,
दिल्ली ब्लास्ट के बाद महबूबा मुफ्ती ने जो बयान दिया था कि डॉक्टर्स के परिवार वालों को तंग किया जा रहा है। इसको लेकर सुनील शर्मा ने कहा कि ये महबूबा मुफ्ती की हमेशा से राजनीति ही एंटी नेट्रियनल narrative पर रही है और उसी पर आज वो फिर से इस तरह की बातें करके अपने असली चेहरे को बयान कर रही है
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRAJEEV SHARMA
Nov 13, 2025 09:42:24
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 13, 2025 09:42:12
Sikar, Rajasthan:सीकर गढ़टकणेत गांव में ईंट भट्ठा लगाने का विरोध ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन ज्ञापन में सरपंच की NOC नहीं लेने का लगाया आरोप पूर्व सरपंच के नेतृत्व में सीकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण ईंट भट्ठा लगाने में पर्यावरण मंत्रालय के नियमों का भी उल्लंघन का ग्रामीणों ने लगाया आरोप सीकर जिले के श्रीमाधोपुर उपखंड के ग्राम गढ़टकणेत में प्रस्तावित ईंट भट्ठा लगाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। पूर्व सरपंच के नेतृत्व में सीकर कलेक्ट्रेट ग्रामीण पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की पंचायत से इस ईंट भट्ठा के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं लिया गया, फिर भी भट्ठे का निर्माण चल रहा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में बिना अनुमति इस प्रकार के औद्योगिक इकाई की स्थापना नियमों के विपरीत है। उन्होंने आरोप लगाया कि भट्ठा लगाने से आसपास की कृषि भूमि, जल स्रोत और गांव के वातावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। धुएँ और धूल से गांव का वातावरण दूषित होगा जिससे बच्चों और बुजुर्गों को सांस संबंधी बीमारियाँ हो सकती हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रस्तावित भट्ठे की जगह आबादी क्षेत्र से बहुत कम दूरी पर है जो पर्यावरण मंत्रालय के निर्धारित मानकों का उल्लंघन है। नियमों के अनुसार, ईंट भट्ठा आबादी से निर्धारित दूरी पर ही लगाया जा सकता है ताकि प्रदूषण का असर गांव पर न पड़े। ग्रामीणों ने मांग की है कि जब तक सभी नियमों का पालन सुनिश्चित नहीं होता और पंचायत की अनुमति नहीं मिलती, तब तक ईंट भट्ठा लगाने की अनुमति रद्द की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा व ग्रामीण जीवन की शांति को प्राथमिकता दी जाए। प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है।
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Nov 13, 2025 09:41:52
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल में किसानों ने धान घोटाले को लेकर काले कपड़े पहनकर किया प्रदर्शन जाट धर्मशाला से प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय में पहुंचे लेकिन अंदर आने की बजाए बाहर ही सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन कहा नहीं देंगे ज्ञापन मुख्यमंत्री जब भी करनाल जा और किसी जगह पर आएंगे तो ऐसे ही इन्ही कपड़ों में उनसे मिलने के लिए जाएंगे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने कहा कि पिछले दिनों धान के सीजन में लगभग पूरे हरियाणा में 4000 करोड रुपए का घोटाला हुआ है और आधा उसमें से करनाल में हुआ है हमारी सरकार से मांग है इस धान घोटाले में जो भी लोग शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और हम तुम मांग करते हैं इस पूरे धान घोटाले की जांच सीबीआई से हो करनाल में किसानों की तरफ से काले कपड़े पहनकर धान घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और जिला सचिवालय के बाहर किसान धरना देकर बैठ गए । किसानों ने कहा कि आज किसान सड़कों पर उतरे हैं और इतना बड़ा धान घोटाला करनाल में हुआ है उन्होंने कहा किसानों के साथ-साथ हरियाणा के खजाने को लूट लिया गया है इसकी जांच को लेकर हमने आज प्रदर्शन किया है और जांच को सीबीआई के हवाले करना चाहिए व्यापक जांच नहीं हो रही । भारतीय किसान यूनियन के किसान नेताओं ने कहा कि जिस तरह से जांच की जारी है यह जांच ठीक नहीं है जो जांच सही तरीके से होनी चाहिए थी वैसे नहीं की जा रही है और सीजन के समय में हम यहां पर बैठे हुए है जो जांच धीमी चल रही है यह काली जांच है इसके विरोध स्वरूप काले कपड़े पहन कर हम विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि असल में जो दोषी है उनको जेल के अंदर भेजना चाहिए जो मामले दर्ज किए गए हैं वह उसके बावजूद भी आरोपी गिरफ्तार क्यों नहीं किए गए तथ्य के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जांच को आगे बढ़ाएं ताकि मामला सबके सामने आ सके और पता लग सके धान घोटाले का मुख्य आरोपी कौन है । किसान नेता ने कहा कि इस घोटाले में सत्ता पक्ष के कई नेता आढ़ती अधिकारी शामिल है जिस पोर्टल के बारे में सरकार वा वाई करती है और इस पोर्टल के माध्यम से चोरी होती रही किसान सड़कों पर इंतजार करता रहा गेट पास के लिए और चोरों की जेब में गेट पास थे ।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 13, 2025 09:41:32
Jaipur, Rajasthan:जयपुर लोकेशन- जयपुर नोट- खबर में 7 नवंबर को भेजे गए विजुअल भी उपयोग में लेवें हैडर- जागरुकता से रुकेंगे सड़क हादसे! परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की कवायद अब 'राह-वीर' योजना से फैलाई जाएगी जागरुकता योजना में मिलेगी 25 हजार की राशि गंभीर घायलों की मदद करने पर मिलेगी राशि विभाग जागरुकता के लिए बढ़ा रहा कदम प्रदेश में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के बीच अब परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा जागरुकता को लेकर जोर दे रहा है। एक तरफ जहां जिला कलेक्टरों को जन जागरुकता के लिए फंड दिया गया है। वहीं अब सड़क हादसों में घायलों की जान बचाने वालों को राहवीर योजना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा। विभाग ने इस योजना के प्रचार-प्रसार पर जोर देना शुरू कर दिया है। यह रिपोर्ट देखें- हरमाड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे ने जयपुर शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया। एक साथ 15 मौतों के चलते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य के पुलिस, परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई और नगरीय निकायों सहित तमाम एजेंसियों को सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान शुरू करवाया है। यह अभियान जारी है। इस बीच परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर कवायद तेज कर दी है। पहला कदम बढ़ाते हुए विभाग ने जहां जिला कलेक्टरों को बजट जारी किया है। प्रदेश के 41 राजस्व जिलों में प्रत्येक जिले को 10 लाख रुपए का फंड जारी किया गया है। राहवीर योजना के प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। योजना के तहत दुर्घटनाओं में गंभीर घायलों की जान बचाने वाले लोगों को राहवीर की संज्ञा दी गई है। ऐसे लोगों को पुरस्कार राशि के रूप में 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है। क्या है राह वीर योजना ? दुर्घटना की सूचना सबसे पहले पुलिस को देने वाले व्यक्ति हैं राह वीर ऐसे व्यक्ति के बारे में पुलिस थाने से आधिकारिक लैटर लिखा जाएगा। सूचना देने वाले व्यक्ति की डिटेल और दुर्घटना में मदद करने का उल्लेख होगा। यह लैटर जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति को भेजा जाएगा। यदि कोई व्यक्ति घायल को सीधे अस्पताल ले जाता है तो वो भी होगा राहवीर घायल को लाने वाले व्यक्ति की डिटेल अस्पताल प्रशासन पुलिस को देगा। पुलिस द्वारा मदद करने वाले राह वीर की डिटेल मूल्यांकन समिति को दी जाएगी। मूल्यांकन समिति में जिला कलक्टर, एसपी, सीएमएचओ और आरटीओ सदस्य। मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर परिवहन आयुक्त राहवीर को सम्मानित करेंगे। मदद करने वाले राहवीर के खाते में मदद की राशि 25 हजार रुपए ट्रांसफर होगी। एक व्यक्ति को एक वर्ष में अधिकतम 5 बार यह राशि दी जा सकेगी। देशभर में 10 सर्वश्रेष्ठ राहवीरों को एक-एक लाख का पुरस्कार मिलेगा। Gfx Out केन्द्र सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य आमजन को सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने के लिए जागरूक करना है। नकद राशि और प्रमाण पत्र देकर दुर्घटना के पीड़ितों की मदद करने और मदद करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए यह योजना चलाई जा रही है। हालांकि योजना की शुरुआत अप्रैल 2025 से हो चुकी है, लेकिन विभाग अब गंभीरता से इसे आगे बढ़ा रहा है। विभाग का उद्देश्य है कि घायलों को यदि दुर्घटना के पहले घंटे में अस्पताल पहुंचा दिया जाता है, तो इससे घायल की जान बचने के चांसेज बढ़ जाते हैं। इसे सड़क सुरक्षा की भाषा में गोल्डर ऑवर कहा जाता है। Gfx In परिवहन विभाग हुआ सावचेत, योजना का प्रचार - ATC (सड़क सुरक्षा) निधि सिंह ने कहा, योजना का प्रचार-प्रसार करें - सभी जिलों की सड़क सुरक्षा समितियों को राहवीर योजना के प्रचार के लिए कहा - राह वीर योजना में 25 हजार की राशि और प्रशस्ति पत्र की दी जानकारी - कहा, योजना के फ्लायर(बैनर) जिलों के अस्पतालों, ट्रॉमा सेंटरों में लगवाएं - पुलिस थानों, सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में भी प्रचार-प्रसार करें - बस अड्डों-रेलवे स्टेशनों पर भी इसके बैनर लगाकर प्रचारित करें - जिससे अधिक से अधिक लोग राह वीर योजना के बारे में जान सकें - और सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सहायता के लिए प्रेरित हो सकें Gfx Out क्लोजिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 13, 2025 09:41:03
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा केकड़ी अभिजीत दवे जनसुनवाई पंचायत समिति केकड़ी सभागार में उपखंड अधिकारी दीपांशु सागवान की अध्यक्षता में आयोजित हो रही है जनसुनवाई राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार केकड़ी पंचायत समिति में जनसुनवाई आयोजित हो रही है जिसमें केकड़ी उपखंड क्षैत्र के गांवों के लोग अपनी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे जहां पर उपखंड अधिकारी दीपांशु सागवान ने आत्मियता से समस्याओं को सुनकर हाथों-हाथ समाधान के निर्देश दिए । जनसुनवाई में कादेड़ा गांव के लोगों ने कृषि विभाग के भवन की मरम्मत कराने की मांग रखी गांव रामपाली के लोगों ने गांव में राजस्थान रोडवेज के बसो के ठहराव की मांग की वहीं कालेड़ा कृष्ण गोपाल गांव के लोगों ने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर शिकायत की महात्मा गांधी पायलट स्कूल में शिक्षकों की कमी का मामला भी सामने आया इस पर उपखंड अधिकारी ने हाथों-हाथ निर्देश दिए । मानखड के ग्रामीण में शौचालय के भुगतान की मांग रखी वहीं कुछ पशुपालकों ने खुरपका बीमारी का टीका पशुओं के लगाने की पशुपालन विभाग से मांग की । उप स्वास्थ्य केंद्र लसाडिया पर मेडिकल दवाई उपलब्ध कराने प्रधानमंत्री मातृत्व किस्त का भुगतान कराने की समस्या भी जनसुनवाई में सामने आई
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Nov 13, 2025 09:40:30
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Nov 13, 2025 09:40:22
Udayabata, Odisha:ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲା ତିର୍ତ୍ତୋଲ ଚେଳିତୋଳ ବାଲିଯାତ୍ରା ମହୋତ୍ସବର ଉଦଯାପନ ନିଯୁକ୍ତ ସାଂସ୍କୃତିକ ସଭା ଓଡ଼ିଆ ଚଳଚ୍ଚିତ୍ର ଓ ନୃତ୍ୟ ଦର୍ଶୟିତ ହୋଇଥିଲା। ମୁଖ୍ୟଆତିଥି ଭାବେ ସାଂସଦ ବିଭୁ ପ୍ରସାଦ ତରାଇ ଯୋଗଦେଇ ଉତ୍କଳୀୟ ନୌବାଣିଜ୍ୟ ପରମ୍ପରା କୁ ଆଲୋକପାତ କରିଥିଲେ। ସଭା ପୂର୍ବରୁ ଅନୁଷ୍ଠିତ ସାଂସ୍କୃତିକ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ସଙ୍ଗୀତ ଓ ଓଡ଼ିଆ ଚଳଚ୍ଚିତ୍ର ନୃତ୍ୟ ଜଗତର ଅଭିନେତ୍ରୀ ବର୍ଷା ପଟ୍ଟନାୟକ, ଅଭିନେତା ନିଶାନ୍ତଙ୍କ ଅଭିନୟ ଦର୍ଶକଙ୍କୁ ବିମୋହିତ କରିଥିଲା। ମୁଖ୍ୟଆତିଥି ଭାବେ ସାଂସଦ ବିଭୁ ପ୍ରସାଦ ତରାଇ ଯୋଗଦେଇ ଉତ୍କଳୀୟ ନୌବାଣିଜ୍ୟ ପରମ୍ପରାରେ ଆଲୋକପାତ କରିଥିଲେ। ଚେରିତୋଳା ବାଲିଯାତ୍ରା ମହୋତ୍ସବ ୨୪ବର୍ଷରେ ପଦାର୍ପଣ କରିଥିବା ବେଳେ ଉଦଯାପନୀ ସନ୍ଧ୍ୟାରେ ହଜାର ହଜାର ଲୋକଙ୍କ ପାଖାପାଖି ଭିଡ଼ ଲାଗିଥିଲା। ସୁରକ୍ଷା ଦୃଷ୍ଟିରୁ ପୋଲିସ ପ୍ରଶାସନ ପକ୍ଷରୁ ବ୍ୟାପକ ବନ୍ଦୋବସ୍ତ ହୋଇଥିଲା。
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Nov 13, 2025 09:39:42
Noida, Uttar Pradesh:
1
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Nov 13, 2025 09:38:23
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल में किसानों की तरफ से काले कपड़े पहनकर धान घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और जिला सचिवालय के बाहर किसान धरना देकर बैठ गए. किसानों ने कहा कि आज किसान सड़कों पर उतरे हैं और इतना बड़ा धान घोटाला करनाल में हुआ है उन्होंने कहा किसानों के साथ-साथ हरियाणा के खजाने को लूट लिया गया है इसकी जांच को लेकर हमने आज प्रदर्शन किया है और जांच को सीबीआई के हवाले करना चाहिए व्यापक जांच नहीं हो रही. भारतीय किसान यूनियन के किसान नेताओं ने कहा कि जिस तरह से जांच की जारी है यह जांच ठीक नहीं है जो जांच सही तरीके से होनी चाहिए थी वैसे नहीं की जा रही है और सीजन के समय में हम यहां पर बैठे हुए है जो जांच धीमी चल रही है यह काली जांच है इसके विरोध स्वरूप काले कपड़े पहन कर हम विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि असल में जो दोषी है उनको जेल के अंदर भेजना चाहिए जो मामले दर्ज किए गए हैं वह उसके बावजूद भी आरोपी गिरफ्तार क्यों नहीं किए गए तथ्य के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जांच को आगे बढ़ाएं ताकि मामला सबके सामने आ सके और पता लग सके धान घोटाले का मुख्य आरोपी कौन है । किसान नेता ने कहा कि इस घोटाले में सत्ता पक्ष के कई नेता आढ़ती अधिकारी शामिल है जिस पोर्टल के बारे में सरकार वा वाई करती है और इस पोर्टल के माध्यम से चोरी होती रही किसान सड़कों पर इंतजार करता रहा गेट पास के लिए और चोरों की जेब में गेट पास थे
1
comment0
Report
SDShankar Dan
Nov 13, 2025 09:38:12
Jaisalmer, Rajasthan:रामगढ़, जैसलमेर रामगढ़ में बीते एक माह से विद्युत आपूर्ति में व्यवधान से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को रामगढ़ जीएसएस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि रामगढ़ कस्बे में बीते एक माह से विद्युत आपूर्ति में व्यवधान चल रहा है और विद्युत विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। कस्बे में पूरे दिन लाईट की ट्रिपिंग होती रहती है और कई बार तो पूरी पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग ने रामगढ़ की लाईन से नहरी क्षेत्र की लाईन को जोड़ दिया है जिसके कारण भार अधिक बढ़ गया है। यही कारण है कि बार बार बिजली कट रही है। बिजली की लगातार आवाजाही के कारण घरों में विद्युत उपकरण जल रहे है। विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की अनदेखी व उदासीनता का खामियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे है। विद्युत आपूर्ति में चल रहे व्यवधान से गुस्साए ग्रामीणों ने जीएसएस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया
1
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Nov 13, 2025 09:37:55
Noida, Uttar Pradesh:A meteor seen from a plane
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top