Back
कुशीनगर में दबंगो ने एक परिवार की जमकर पिटाई
Pakari Bantir Saunha, Uttar Pradesh
Breaking कुशीनगर
- दबंगो ने एक परिवार की जमकर पिटाई
- पुराने विवाद में बीच राह महिला की पिटाई
- जेल से छूट कर आये दबंग ने दिखाई दबंगई
- कुछ दिन पूर्व ही राज्यपाल के पास दायर दया याचिका के बाद जेल से छूटकर आया है अपने गांव
- मोतीचक ब्लाक प्रमुख के चाचा धूनन सिंह की बीच सड़क में गुंडई
- गुंडई का वीडियो सोसल मीडिया पर हुआ वायरल
- वायरल वीडियो होने के बाद पुलिस जांच में जुटी
- हाटा कोतवाली अंर्तगत झनझनपुर गांव का मामला।
0
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Deoria, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बैजनाथ पुर चौराहे पर किसी काम से गए एक यवक सर कुछ युवकों कि कहा सुनी हो गयी जिसमे एक युवक को चौराहे के दबंग युवकों ने चाकू मार कर घायल कर दिया सूचना पर स्थानीय पहुंच कर मामले की छानबीन किये जानकारी के अनुसार रामपुर कारखाना क्षेत्र के बिशुनपुर भरतराय के यमराज यादव किसी काम से बैजनाथ पुर चौराहे पर गया था जहाँ कुछ युवकों से विवाद मे दबंग युवकों ने धारदार हथियार सर मारकर घायल कर दिया। मामले एसो रामपुर कारखाना ने कहा की जानकारी नहीं है
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़ जिले में हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित करके रख दिया है, लेकिन कुछ लोग हैं जो बारिश की परेशानियों के बीच भी मौज मस्ती का अवसर ढूंढ ही लेते हैं। झालावाड़ जिले के खानपुर क्षेत्र के गोलाना कस्बे में नरेश जंगम के वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान महिलाएं दूल्हे को लेकर माता पूजन करने निकली और घुटनों तक सड़क पर भरे पानी के बीच ही ढोल की थाप पर जमकर डांस करने लगी। महिलाओ का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
0
Share
Report
बनासकांठा जिले के पालनपुर शहर में पालनपुर बसपोर्ट के पीछे वृन्दावन सोसायटी में बारिश के हिसाब से पुर
Palanpur, Gujarat:
बनासकांठा जिले के पालनपुर शहर में पालनपुर बसपोर्ट के पीछे वृन्दावन सोसायटी में बारिश के हिसाब से पुरी सोसायटी में पानी भर गया
1
Share
Report
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव के हसनगंज क्षेत्र के सैरपुर गांव में पिछले 60 घंटों से बिजली आपूर्ति बंद है। गांव का 63 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया है। तीन दिन पहले रात को अचानक तेज आवाज के साथ ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी।ग्रामीणों ने बिजली विभाग से कई बार शिकायत की है।
उन्होंने एक्स और जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। स्थानीय निवासियों के अनुसार रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं। पानी की मोटर नहीं चल पा रही है। पीने के पानी की समस्या बनी हुई है।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी जेन्या हॉस्पिटल, मेडिकल गेट नं0 1 के सामने,में स्व0 श्री राधेश्याम सक्सैना की स्मृति में 20वें निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा जिसमें सदर विधायक झांसी पंडित रवि शर्मा ,डॉ0 मयंक सिंह, प्रधानाचार्य, महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी, डॉ0 आर0आर0 सक्सेना एवं चिकित्सकों के साथ फीता काटकर शुभारम्भ कर कार्यक्रम को सम्बोधित किया जिसमें आए हुए स्वस्थ शिविर में मरीजो का परीक्षण भी किया गया ।
1
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी कोतवाली क्षेत्र बकरा मंडी रोड पर जरासी बारिश में हुआ नाला ओवरफ्लो जहां पर नगर निगम बड़े-बड़े दावे कर रही है कि स्मार्ट सिटी के नाम से चूना लगाया जा रहा मैं अगर नालों की सफाई की होती है पानी की समस्या को दूर किया जा सकता लेकिन वहां पर नगर निगम की खुली पोल आने जाने वाले राहगीरों को निकालने में बड़ी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है l
1
Share
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
खबर देवरिया जिले से हैं जहां मोहर्रम की जुलूस के दौरान लार थाना क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य कस्बे में एक नाबालिक लड़के ने फिलिस्तीन देश का झंडा लहरा दिया।झंडा लहराने के बाद लार पुलिस सतर्क हो गई और केस दर्ज कर में जांच पड़ताल जुट गई।हालांकि फिलिस्तीन देश झंडा लहराने जाने के बाद लार कस्बे में देवरिया जिले की खुफिया विभाग भी एक्टिव हो गई है।
1
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी प्रेमनगर नगरा बाजार क्षेत्र में नगर निगम की नालिया कचरे से लबालब भरी होने के कारण पानी भर रहा सड़क पर जिससे कि बारिश के पानी से लोगों की दुकान में भी पानी जा रहा है आपको बता दें कि नगर निगम की लापरवाही देखने को मिली नगर निगम के कर्मचारी नालिया सही से साफ नहीं करते हैं और कचरा डाल जाते हैं जिससे की में भरी रहती आम जनता को परेशानी का सामना उठाना पड़ता है।
1
Share
Report
Patwav, :
Thousands of Hussaini mourners participated in Jaloos-e-Aza at Budgam Kashmir to pay tribute to Martyrs Of Karbala and the procession was taken out under the banner of Anjuman-e-Sharia Shian Jammu Kashmir
0
Share
Report
Gainsari, Uttar Pradesh:
हरैया थाना के परसपुर कमदा निवासी पंकज जायसवाल जिनकी 26 जून की रात दुकान के बरामदे में सोते समय हरैया पुलिस की पेट्रोलिंग कार जो बरामदे में तेज रफ्तार से पंकज जायसवाल को रौंदते हुए बरामदे में घुस गई थी। जिससे पंकज जायसवाल की मृत्यु हो गई थी, ब्लाक प्रमुख श्री दत्त गंज हेमंत जायसवाल द्वारा पीड़ित परिवार से मिलकर 51000 की सहायता राशि देकर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महोदय से परिवार को न्याय एवं अहेतुक सहायता के लिए मांग करेंगे।
0
Share
Report