Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212217

कौशाम्बी:मूरी एक्सप्रेस से अचानक उठा धुंआ

Jan 21, 2026 08:04:46
Ganapa, Uttar Pradesh
मूरी एक्सप्रेस से अचानक उठा धुंआ। धुंआ उठने से मची अफरा तफरी ट्रेन के पहिए के पास लगी थी आग रेलवे के कर्मचारियों ने बुझाई आग आधा घंटे के बाद ट्रेन हुई रवाना कौशाम्बी के सुजातपुर रेलवे स्टेशन का मामला
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SKSunny Kumar
Jan 21, 2026 10:41:41
Patna, Bihar:NEET छात्र के साथ पटना में हुई घटना के बाद मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच चुका है पटना हाई कोर्ट के वकील डॉक्टर कौशलेंद्र नारायण ने मानवाधिकार आयोग के संज्ञान में इस मामले को रखा जिसमें उन्होंने एसआईटी टीम पर ही सवाल खड़े किए डॉक्टर कौशलेंद्र नारायण ने जी मीडिया से बातचीत में कहा कि थाना प्रभारी एसपी प्रभात मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टर इन सभी लोगों के खिलाफ इस मामले को हमने मानव अधिकार आयोग में पहुंचा है...थाना प्रभारी एसपी ने मामला को डाइवर्ट करने की कोशिश की और SIT में उन्हें ही शामिल किया गया... प्रभात मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टर ने बच्ची के कपड़े को भी नष्ट किया उसने साक्ष्य को मिटाया... बच्ची के प्रति और उसके परिवार के प्रति सभी लोगों की सहानुभूति है यह मामला सिर्फ पटना का नहीं पूरे देश में बिहार का नाम खराब कर रहा है.... इतना ही नहीं अब दूसरे चरण में पटना हाई कोर्ट में जाएंगे उसके बाद सुप्रीम कोर्ट तक बच्चे की लड़ाई लड़ेंगे.... बिना किसी फीस के मैं इस लड़ाई को लडूंगा...
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 21, 2026 10:41:25
Noida, Uttar Pradesh:शेख अली
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Jan 21, 2026 10:40:51
Nalhar, Haryana:story :- नूंह अदालत ने नाबालिग से बलात्कार के दोषी को 10 साल की सजा सुनाई, 33 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया । नूंह जिले की विशेष पोक्सो अदालत ने वर्ष 2022 में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामलें में आरोपी को दोषी ठहराते हुए 10 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने दोषी पर कुल 33 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न चुकाने पर अतिरिक्त सजा का प्रावधान किया गया है। यह फैसला डॉ.आशु संजीव तिंजन, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, पोक्सो एक्ट के तहत फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट द्वारा सुनाया गया है। एएसपी आयुष यादव ने बताया कि यह मामला मई 2022 का है, जब पीड़िता के पिता ने थाना नगीना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि आरोपी फैसल उर्फ रफेदीन उर्फ लाला ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आईपीसी की धाराओं 363, 366, 506 और पोक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान सबूत जुटाए गए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत में करीब तीन साल तक चली सुनवाई के बाद 16 जनवरी 2026 को आरोपी को दोषी करार दिया गया। सजा के विवरण में विभिन्न धाराओं के तहत अलग-अलग अवधि की कैद और जुर्माने का उल्लेख है, लेकिन सभी सजाएं एक साथ चलेंगी। दोषी को पोक्सो एक्ट के तहत 10 साल की कैद सुनाई गई है,जबकि 25 हजार रुपये کا जुर्माना भरने का आदेश जारी किया है। अदालत ने पहले से हिरासत में बिताए समय को सजा से समायोजित करने का आदेश दिया है । मामलें में मजबूत सबूतों के आधार पर अभियोजन पक्ष ने अपनी दलीलें पेश कीं, जिससे दोषी साबित हुआ।
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 21, 2026 10:35:01
Noida, Uttar Pradesh:शादाब
0
comment0
Report
SSSAURABH SAURABH
Jan 21, 2026 10:34:54
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Jan 21, 2026 10:34:37
Nalhar, Haryana:नूंह जिले में एक सिद्धदोषी कैदी ने पैरोल नियमों का उल्लंघन कर जेल से फरार होने की कोशिश की, जिसके चलते अदालत ने उसे अतिरिक्त सजा सुनाई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छवि गोयल की अदालत ने कैदी जमशेद पुत्र उमर मोहम्मद निवासी गांव शिकारपुर थाना सदर तावडू, जिला नूंह को हरियाणा गुड कंडक्ट प्रिजनर्स एक्ट के तहत दोषी करार देते हुए 2 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना अदा न करने पर एक अतिरिक्त माह की साधारण कारावास की सजा होगी。 एएसपी नूंह आयुष यादव ने बताया कि जमशेद पहले से ही एक गंभीर मामलें में सजा काट रहा था। वर्ष 2019 में थाना सदर तावडू में दर्ज बलात्कार के मामले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र पाल ने 15 नवंबर 2022 को उसे 10 वर्ष की कठोर कारावास और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। इस सजा की अवधि काटते हुए वह जिला जेल नूंह में बंद था। जिला जेल नूंह के रिकॉर्ड के अनुसार 13 जून 2024 को उसे 10 सप्ताह की नियमित पैरोल पर रिहा किया गया था। पैरोल के दौरान उसे स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वह 23 अगस्त 2024 को जेल में आत्मसमर्पण कर दे, लेकिन कैदी लगातार गैरहाजिर रहा और जेल में वापस नहीं लौटा। इस उल्लंघन पर जेल अधीक्षक नूंह ने 1 सितंबर 2024 को थाना सदर तावडू को पत्र लिखकर कैदी के खिलाफ मामला दर्ज करने और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने का अनुरोध किया। इसके आधार पर तावड़ू सदर थाना पुलिस ने 3 सितंबर 2024 को केस दर्ज किया था। मामलें की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छवि गोयल ने 20 जनवरी को दोष सिद्धि वारंट जारी किया। अदालत ने स्पष्ट किया कि यह सजा पहले से चल रही 10 वर्ष की सजा के अतिरिक्त होगी। कैदी को जिला जेल नूंह में सुपुर्दगी के लिए भेजा गया है, जहां वह अब इस नई सजा को भी काटेगा।
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Jan 21, 2026 10:34:17
Kaithal, Haryana:कैथल, 21 जनवरी 2026: गुहला उपमंडल में विधायक और एसडीएम के बीच चल रहे विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। आज कैथल के लघु सचिवालय पर पूर्व सैनिक संगठन के बैनर तले सैकड़ों पूर्व सैनिक इकट्ठा हुए और गुहला के कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने कैथल उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, जिसमें एसडीएम कैप्टन परमेश के समर्थन में विधायक से सार्वजनिक माफी की मांग की गई है। पूर्व सैनिकों का आरोप है कि विधायक ने एसडीएम कैप्टन परमेश को 'झुनझुना' पकड़ा कर उनका अपमान किया, जो एक पूर्व सैनिक हैं। उनका कहना है कि विधायक इस घटना के लिए पहले से तैयार होकर आए थे और उनकी मंशा साफ नहीं थी। "मुद्दे की जांच हो सकती थी, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हम किसी के साथ नहीं है। लेकिन इस तरह का रवैया विधायक के पद के लायक नहीं है," पूर्व सैनिकों ने कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विधायक ने माफी नहीं मांगी, तो संगठन एसडीएम को न्याय दिलाने के लिए लगातार प्रदर्शन करता रहेगा। विधायक ने कैप्टन परमेश का अपमान किया है। हम उनके साथ खड़े हैं और न्याय दिलाएंगे।
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 21, 2026 10:33:48
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Jan 21, 2026 10:33:41
Madhubani, Bihar:Madhubani court के अधिवक्ता अनीता झा द्वारा महिलाओं के लिए अलग चेम्बर और बुनियादी सुविधाओं की मांग का मामला तूल पकड़ने लगा है। अनीता झा द्वारा लगाए आरोपो को संघ ने बेबुनियाद बताते हुए कहा वे खुद कोर्ट में बैठना नहीं चाहती है। संसाधनों के अभाव में अलग चेम्बर देना मुश्किल है। सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है लेकिन अभी भी महिलाओं को उपेक्षित किया जा रहा है। मामला मधुबनी सिविल कोर्ट का है जहां एडवोकेट अनिता झा ने बताया महिलाओ के लिए ना तो चेम्बर है और ना ही शौचालय की सुविधा। वर्ष 2012 में महिलाओं के लिए चेम्बर बना भी जिसे पुरुष अधिवक्ता के हवाले कर दिया गया। मधुबनी की एडवोकेट अनिता झा ने महिला वकीलों की सुविधा के लिए संघर्ष कर रही है। अनीता झा करीब तीन दशकों से वकालत कर रही हैं और महिला चेम्बर छिन जाने के बाद विगत 13 वर्षों से अपनी कार को ही चेम्बर बनाकर काम कर रही हैं। अनिता झा को महिला वकीलों के लिए अलग चेम्बर की मांग करने पर अपमान और धमकियों का सामना भी करना पड़ा था।उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी कार को चेम्बर बनाकर काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जिला कोर्ट में महिला वकीलों के लिए एक कॉमन प्लेस का उद्घाटन हुए 14 साल हो गए हैं. हालांकि, कुछ ही दिनों बाद उसे महिलाओं का चैंबर लिखा साइन मिटा दिया गया और उसकी जगह सीनियर पुरुष वकीलों के नाम लगा दिए गए। वे अपने मायके ककरौल से कार से करीब 12 किलो मीटर दूरी तय कर कोर्ट पहुंचती हैं और अपने कार में ही कार्यों का निष्पादन करती हैं। कोर्ट परिसर में कार लगाकर क्लाइंट से बात करती है कार में ही पेपर तैयार कर इजलास में बहस के लिए पहुंचती है और फिर कार में आकर कोर्ट का सारा काम निबटाती है। अनिता का आरोप है कि एडवोकेट महिलाओं पर फब्तियां भी कसी जाती है लेकिन महिला वकील सब कुछ बर्दास्त कर पुरुषों के बीच काम करने को मजबूर हैं। हालांकि संघ ने कहा है दूसरी मंजिल पर वे अपने खर्चे से चेम्बर बना सकती है तो बनावें। संघ ने ये भी कहा है प्रशासन से वार्ता हुई है अगर प्रशासन द्वारा चेम्बर बनाया जाएगा तो वरिष्ठ महिला एडवोकेट को चेम्बर उपलब्ध कराया जा सकता है। समाजसेवी ने भी कहा कोर्ट परिसर में महिलाओं के लिए बुनियादी सुविधा मुहैया कराया जाना चाहिए। देखना है जिला प्रशासन मामले में क्या करती है।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Jan 21, 2026 10:33:07
Kishanganj, Bihar:बिहार के किशनगंज जिले में प्रस्तावित सैनिक स्टेशन के लिए चिह्नित उपजाऊ कृषि भूमि को लेकर किसानों में रोष है। आज शहर के अम्बेडकर टाउन हॉल के समीप सैकड़ों किसानों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि वे सेना के निर्माण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उपजाऊ जमीन छोड़कर अन्य जगह पर कैंप बनाया जाए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक किशनगंज जिले के कोचाधामन और बहादुरगंज अंचल के सतभिट्टा, सकोर नटुआ पाड़ा मौजा में करीब 200 से 250 एकड़ उपजाऊ जमीन पर सैनिक स्टेशन प्रस्तावित है। किसानों का आरोप है कि इस जमीन पर उनकी खेती-बाड़ी चल रही है, जिससे सैकड़ों परिवारों का गुजारा चलता है। हम सैनिक स्टेशन के खिलाफ नहीं हैं। देश की सेवा के लिए हम तैयार हैं, लेकिन जरूरत पड़ी तो अपनी जान भी दे देंगे। लेकिन यह उपजाऊ जमीन छोड़कर दूसरी जमीन पर सेना कैम्प निर्माण किया जाय। किसानों ने कहा कि इस जमीन के छिन जाने से हम सड़क पर आ जाएंगे, और सैकड़ो परिवार की आर्थिक कठिनाई होगी।धरने को समर्थन देने AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और कोचाधामन विधायक सरवर आलम धरना स्थल पहुंचे। जहां अख्तरुल ईमान ने कहा कि यह वही किसान के वंशज हैं, जिन्होंने इस इलाके को पाकिस्तान में जाने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हमारे बाप-दादा और पूर्वज अगर थोड़ा सा भी करवट बदल लेते तो यह हिस्सा पाकिस्तान का होता। अख्तरुल ने कहा कि आज सरकार इस जमीन को लेने के लिए डिक्टेटर बन गई है। सिर्फ जमीन ही लेंगे। वही विधायक सरवर आलम ने कहा कि सैनिक स्टेशन के लिए यह प्रस्तवित जमीन किसी एक आदमी की नहीं, बल्कि छोटे-छोटे किसानों की है। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जमीन के एवज में मुआवजे की राशि से दूसरी जमीन खरीदना इस छोटे छोटे किसानों को नामुमकिन होगा। उन्होंने सरकार से मांग कर कहा कि सरकार जितनी जमीन ले रही है, उतनी ही जमीन दूसरे इलाके में दे दे ताकि उजड़े किसानों को पुनः स्थापित किया जा सके। वही धरना दे रहे किसानों ने मांग किया है कि प्रस्तावित जमीन के बजाय बंजर या अन्य उपलब्ध भूमि पर सैनिक स्टेशन का निर्माण किया जाए, ताकि किसानों की आजीविका भी बनी रहे और देश की सुरक्षा भी मजबूत हो।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top