Back
श्री गणेश महोत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेश उत्सव का शुभ आरम्भ हुआ
Kanpur, Uttar Pradesh
विगत कई वर्षों से बांगरमऊ नगर के मोहल्ला खत्रियाना में श्री गणेश महोत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेश उत्सव का शुभ आरम्भ हुआ भगवान गणेश के जन्म के रूप में गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। भगवान गणेश एक पूजनीय देवता हैं। जिन्हें ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य से जोड़ा गया है। भगवान गणेश को गजानन, धूम्रकेतु, एकदंत, वक्रतुंड और सिद्धि विनायक समेत कई नामों से जाना जाता है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जुगुल गुप्ता, आशय रस्तोगी, राजेश, दिव्यांशु, सुधीर मिश्रा, रमेश जायसवाल, रोशन, सक्षम शुक्ला समेत सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।
1
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Belsandi, Bihar:
गौनाहा गोबर्धना वन प्रक्षेत्र के अंतर्गत बेलसण्डी पंचायत के टिकुल टोला गांव में भालू की लगातार चहल-कदमी से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। बताया जा रहा है कि बीती रात भालू गांव स्थित मंदिर के प्रांगण में ही सोया हुआ था। सुबह जब पुजारी शिवपुजन मंदिर पहुंचे, तो भालू ने उन पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। पुजारी के शोर मचाने और ग्रामीणों के जुट जाने पर भालू वहां से भागकर पास के गन्ने के खेत में छिप गया। भालू की मौजूदगी की खबर फैलते ही पूरा गांव सहम गया। ग्रामीणों का कहना है कि खेती-किसानी का समय चल रहा है और किसान धान की रोपाई तथा पटवन में व्यस्त हैं, लेकिन जंगली जानवर के भय से लोग खेतों में जाने से परहेज कर रहे हैं। खासक
0
Report
बस्तर में मूसलाधार बारिश: कार डूबने से चार की मौत, बाढ़ से जनजीवन प्रभावित Four Dead as Car Submerge
Bastar, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के बस्तर में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुकमा जिले के एनएच-30 पर दरभा के पास मंगलवार को एक कार पानी में डूब गई, जिसमें सवार चार लोग बह गए। ड्राइवर तैरकर बच गया, लेकिन दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। मृतक तमिलनाडु के निवासी थे। पिछले 18 घंटों से लगातार बारिश के कारण बस्तर में बाढ़ की स्थिति बन गई है। नदी-नाले उफान पर हैं। लोहंडीगुड़ा के मांदर गांव में बड़े बहार नाले का जलस्तर बढ़ने से कई घर डूब गए, जिससे लोगों को निकलने का मौका नहीं मिला।
0
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी श्री गणेश सत्संग भवन 75 वें गणेश महोत्सव को बहुत धूमधाम से मनाने जा रहा है, 24 अगस्त से प्रारंभ होने वाला गणेश महोत्सव 8 सितंबर तक चलेगा। 24 अगस्त को अखण्ड रामायण प्रारम्भ और 25 को पूर्णाहुति सम्पन्न हुई। 75वें विशाल श्री गणेश हीरक जयंती महोत्सव के तीसरे दिन 26 अगस्त को भगवान गणेश के आठ रूपों का आगमन 9 नंबर से शाम 4:00 बजे प्रारंभ हुआ जिसकी भव्य यात्रा बुंदेलखंड चौराहे पर आकर कलश यात्रा के साथ और भव्य हो गई, डॉ संदीप सरावगी की अगुवाई में कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। 75वें गणेश महोत्सव के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं विशाल मातृशक्ति एवं भगवान गणेश के आठ रूपों ने शोभा यात्रा को बहुत भव्य बना दिया जगह जगह शोभा यात्रा का भव्य स्वागत हुआ।
0
Report
Khursipar, Chhattisgarh:
जशपुर के कुनकुरी क्षेत्र में 26 अगस्त 2025 को जीत राम (27) ने अपनी मां गुल्ला बाई (62) की टांगी से निर्मम हत्या कर दी। घटना इस्लाम नगर मुहल्ले में हुई। आरोपी, जो हाल ही में केरल से लौटा था, मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हुआ। उसने मां के सिर, सीने और पेट पर ताबड़तोड़ वार किए। कुनकुरी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को हिरासत में लिया और हत्या में प्रयुक्त टांगी जप्त की। प्रथम दृष्टया आरोपी की मानसिक स्थिति अस्थिर लग रही है। पुलिस सभी दिशाओं में जांच कर रही है।
1
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
कोरबा के कटघोरा वन मंडल में प्रकृति का एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, जहाँ माँ हाथी अपनी गोद में छोटे-छोटे बच्चों को स्नेह दे रही है। रेंजर अभिषेक दुबे ने इस मनमोहक दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया। वर्तमान में कटघोरा में 52 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। यह वीडियो दर्शाता है कि वन्य प्राणी भी परिवार के महत्व को समझते हैं। माँ और बच्चों का यह प्रेमपूर्ण बंधन प्रकृति की सुंदरता और जीवन के मूल्यों को दर्शाता है, जो हर किसी का दिल छू लेता है।
0
Report
Medak, Telangana:
మెదక్ జిల్లాలో మంగళవారం రాత్రి నుండి కురుస్తున్న భారీ వర్షం కారణంగా హవేలీ ఘన్పూర్ మండలంలో ఆటో కొట్టుకుపోయి అందులోని ఇద్దరు వ్యక్తులు ప్రాణాలను కాపాడుకునే ప్రయత్నంలో మెదక్ ఎమ్మెల్యే మరియు మాజీ ఎమ్మెల్యే హనుమంతరావు వారికి సందేశం ఇవ్వడం జరగడంతో వెంటనే స్పందించిన మాజీ ఎమ్మెల్యే మైనంపల్లి హనుమంత్ రావ్ సీఎంఓ, సి ఎస్, డిజాస్టర్ మేనేజ్మెంట్ టీంలతో నిరంతరం సమన్వయంతో చిక్కుకున్న ప్రజలను రక్షించేందుకు ప్రతి ప్రయత్నం చేస్తున్నారు
0
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी मेडिकल कॉलेज गेट नं 3 के आगे निर्माणाधीन भगवान महावीर महातीर्थ के महापंचकल्याणक में महान दिगम्बराचार्य सर्वोदयी संत, भारत के सर्वमान्य आचार्य श्री विशुद्धसागरजी महामुनिराज का मंगल आगमन होगा। उनके द्वारा भगवान महावीर के 31 फुट ऊंची लगभग 70 टन बजनी विशाल एवं मनोज्ञ जिनप्रतिमा में सूरीमंत्र दिया जाएगा। यह महाआयोजन नगर में विराजमान दया भावना फाउण्डेशन प्रणेता पूज्य मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज के सान्निध्य एवं पावन निर्देशन में होगा। जानकारी देते हुए अमृत पावन वर्षायोग समिति के महामंत्री सौरभ जैन सर्वज्ञ ने बताया कि जैन समाज झाँसी के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा विरागोदय तीर्थधाम पथरिया में विराजमान धरती के देवता, पट्टाचार्य श्री विशुद्धसागरजी महामुनिराज को वीरभूमि झाँसी नगर आगमन होगा।
5
Report
Majhaulia, Bihar:
नेयाज आलम शाई:-मझौलिया अंचल क्षेत्र के रमपुरवा महनवा औऱ अमवा मझार पंचायत में राजस्व महा अभियान के तहत प्रथम शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें जमाबन्दी में सुधार के लिए चार तरह के कागजातों के साथ ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना आवेदन जमा करवा,अंचलाधिकारी राजीव रंजन के द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया,इस शिविर में राजस्व कर्मचारी और ऑपरेटर के द्वारा रैयतों से प्राप्त आवेदन को पोर्टल में दर्ज किया गया।
1
Report
SSandeep
FollowAug 27, 2025 10:40:49Deoria, Uttar Pradesh:
पथरदेवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 से बड़ी खबर…
जहाँ स्थानीय लोगों ने लगाया है गंभीर आरोप बताया जा रहा है कि एक दबंग किस्म का व्यक्ति खलिहान की जमीन पर अवैध रूप से मुर्गी फार्म चला रहा है।
इस मुर्गी फार्म से पूरे वार्ड में गंदगी और बदबू फैली हुई है।
हालत ये है कि लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है… बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत आए दिन खराब रहती है
ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी प्रशासन पूरी तरह मौन है।
अब लोगों ने इस अवैध मुर्गी फार्म को तुरंत बंद कराने की मांग की है ।
0
Report
Ekala, Uttar Pradesh:
महावीर छपरा ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी बांसगांव के नेतृत्व में तथा बेलीपार थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह द्वारा तथा साथ में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र गुप्ता, कां
3
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी मेडिकल कॉलेज गेट के बगल में विश्वविद्यालय चौकी के सामने खाना बेचने वाले ठेलों पर पानी के कैंपरों के अंदर छिपा कर बेचा जा रहा अवैध शराब आपको बता दें कि यह प्रशासन की मिली भगत से यह काम चल रहा है। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
14
Report
बस्तर में मूसलाधार बारिश से हाहाकार:जलभराव से बाढ़, नेशनल हाइवे बंद,5 ग्रामीण हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू
Khursipar, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह जलभराव से बाढ़ की स्थिति बन गई है, और नेशनल हाइवे बंद हो गया है। लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के मांदर गांव में बड़े बहार नाले के उफान से 5 ग्रामीण बाढ़ में फंस गए थे, जिन्हें हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया। सड़कें बह गईं, कई घर डूब गए, और रेस्क्यू कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने राहत कार्यों का जायजा लिया। जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 07856-252412 जारी किया है।
13
Report
Auraiya, Uttar Pradesh:
यूपी के औरैया जनपद के बिधूना तहसील परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक एक बन्दर जोकि बाइक की डिग्गी से नोटो से भरा झोला लेकर पेड़ के ऊपर बैठ गया और पेड़ के ऊपर से ही नोटों की बारिश कर दी , पीड़ित के अनुसार वह 80 हजार रुपए बैग में लेकर तहसील आया हुआ था और उसने रुपए से भरा बैग बाइक की डिग्गी में छोड़ दिया , जिसके बाद बंदरों ने बाइक की डिग्गी से रुपयों से भरा बैग लेकर पेड़ के ऊपर चढ़कर बैग में भरे रुपए हवा में उड़ाने लगा , 80 हजार रुपयों में से पीड़ित को लगभग 52 हजार ही रुपए वापस प्राप्त हुए ।
14
Report
Karikan, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के किशनपुर चौकी के अन्तर्गत अजरौली गांव में रात लगभग 9 बजे केशपाल सिंह, बीरभवन सिंह व राम लखन सिंह निवासी के अपने घर के बाहर बरामदा में बैठे थे तभी श्याम जी पाण्डेय पुत्र कैलाश पाण्डेय उम्र लगभग 43 वर्ष धार दार हथियार लेकर आया और वार कर दिया जिससे केशपाल सिंह की मौके पर मृत्यु हो गई और बीरभवन सिंह व राम लखन सिंह गम्भीर रूप से घायल घायलों को जिला अस्पताल फतेहपुर किया गया रिफर मौके पर एडिशनल एसपी, क्षेत्राधिकारी खागा सहित भारी फोर्स मौजूद
14
Report