Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar208020

कानपुर:पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल का हृदय गति रुक जाने से निधन ।

Nov 28, 2025 16:07:31
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल का हृदय गति रुक जाने से निधन । काफी समय से चल रहे थे बीमार, कानपुर में ली अंतिम सांस। कानपुर के 1999 से 2014 तक लगातार तीन बार रहे सांसद। केंद्र सरकार में कोयला और ग्रह विभाग में रहे राज्य मंत्री। 1989 में कानपुर के मेयर रहे श्री प्रकाश जायसवाल।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RSRahul shukla
Nov 28, 2025 16:17:19
Amethi, Uttar Pradesh:एंकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत शुक्रवार को देहरादून में भव्य रूप से हुई..... परेड ग्राउंड में बनाए गए भगवान बिरसा मुंडा नगर स्थित जनरल बिपिन रावत सभागार में अधिवेशन का उद्घाटन इसरो के पूर्व अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने किया..... उद्घाटन सत्र से ही अधिवेशन में समाज, शिक्षा, पर्यावरण, बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा और मंथन शुरू हो गया है.... तीन दिवसीय इस अधिवेशन में देशभर से हजारों प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं, जहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य छात्र संघ चुनावों सहित विभिन्न विषयों पर विमर्श करेंगे.... अधिवेशन के दौरान अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे। वहीं 29 नवंबर शाम 4 बजे एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो परेड ग्राउंड, सर्वे चौक, नैनी चौक, बहल चौक, घंटाघर और दर्शन लाल चौक से होते हुए पुनः परेड ग्राउंड वापस पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में देशभर से आए ABVP के प्रतिनिधि शामिल होंगे........कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे इसरो के पूर्व चीफ एस. सोमनाथ ने कहा कि युवाओं से रूबरू होना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि ABVP जिस तरह से राष्ट्र निर्माण में युवाओं का नेतृत्व कर रहा है, वह प्रेरणादायक है और यह संगठन भविष्य में भी युवाओं को नई दिशा देगा।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 28, 2025 16:17:06
Noida, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग देहरादून पेपर लीक मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, असिस्टेंट प्रोफेसर को किया गिरफ्तार, सीबीआई ने उत्तराखंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन पेपर लीक मामले में एक असिस्टेंट प्रोफेसर को किया गिरफ्तार - आरोपी को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा - जांच में सामने आया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने कथित तौर पर आरोपी प्राइवेट व्यक्ति को उसकी बहन के ज़रिए मिले प्रश्न पत्र का कुछ हिस्सा हल करने में मदद की थी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय, अगरोरा (धार मंडल), टिहरी गढ़वाल की श्रीमती सुमन नाम की एक असिस्टेंट प्रोफेसर को उत्तराखंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा पेपर लीक मामले में दो अन्य आरोपी प्राइवेट व्यक्तियों (भाई और बहन) के साथ साजिश का हिस्सा होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए प्राइवेट व्यक्तियों के नाम मोहम्मद खालिद और उसकी बहन सबीहा हैं। पूर्व में उत्तराखंड सरकार द्वारा ट्रांसफर किए जाने पर सीबीआई ने यह मामला अपने हाथ में ले लिया था। सीबीआई ने आरोपी प्राइवेट व्यक्ति और उसकी बहन को पुलिस हिरासत में लिया था और विस्तार में जांच की थी। पुलिस हिरासत में आरोपी और उसकी बहन की पूरी जांच और मोबाइल फोन और दूसरे सबूतों की जांच के बाद, असिस्टेंट प्रोफेसर की भूमिका जाँच के घेरे में आई। इसलिए, असिस्टेंट प्रोफेसर को शुक्रवार 28 नवंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया है और आरोपी को मेडिकल जांच के बाद तय कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब तक की जांच से पता चला है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने परीक्षा के दौरान अपनी बहन के ज़रिए मिले प्रश्न पत्र के कुछ हिस्से को हल करने में आरोपी प्राइवेट व्यक्ति की मदद की थी और उत्तर को परीक्षा में बैठे आरोपी प्राइवेट व्यक्ति को भेजा था। जांच दैनिक स्तर पर जारी है।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 28, 2025 16:16:49
Noida, Uttar Pradesh:बिहार चुनाव की हार से उबरने के लिए जिस तरह आज राहुल गांधी एवं अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते प्रदूषण पर चिंता प्रकट की है, उसे देख कर दिल्ली वाले स्तब्ध हैं और एक ही दिन में दोनों नेताओं के चिंता प्रकट करने का कारण ढूंढ रहे हैं। दिल्ली वाले केजरीवाल से जानना चाहते हैं कि दस वर्ष की सत्ता में जब हर वर्ष दिल्ली का प्रदूषण स्तर और अधिक खराब होता गया उस वक्त उन्होंने प्रदूषण कम करने के उन्होंने क्या ठोस उपाय किए थे? केजरीवाल जब सत्ता में थे तो आम आदमी के नाम पर स्मॉग टावर लगाने का घोटाला किया और आज जब सत्ता के बाहर हैं तब एयर प्यूरीफायर पर जी.एस.टी. की चिंता सता रही है जबकि यह आम आदमी के काम नहीं आता। नई दिल्ली 28 नवम्बर : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि बिहार चुनाव की हार से उबरने के लिए जिस तरह आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते प्रदूषण पर चिंता प्रकट की है उसे देख कर दिल्ली वाले स्तब्ध हैं और एक ही दिन में दोनों नेताओं के चिंता प्रकट करने का कारण ढूंढ रहे हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि आज राहुल गांधी ने कुछ माताओं से मिलने का जिक्र कर जिस तरह सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डाल कर प्रदूषण पर चिंता प्रकट की है उसी तरह कुछ दिन पूर्व ही आम आदमी पार्टी नेताओं ने भी ऐसे ही माताओं के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बहाने प्रदूषण पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू की थी। श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली वाले भलीभांति जानते एवं समझते हैं कि दिल्ली में हर वर्ष प्रदूषण की जो स्थिती बनती है उसके लिए विगत पंद्रह वर्ष में rAinned आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस की सरकारें दोषी हैं क्योंकि दोनों सरकारों ने प्रदूषण स्तर कम करने के लिए कोई ठोस कदम उठाना तो दूर कोई ऐसी स्टेडी तक नहीं करवाई जो यह बता सके कि आखिर दिल्ली में प्रदूषण के मुख्य कारण क्या हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि दिल्ली वाले पूर्व मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रदूषण को लेकर बयानबाज़ी को देखकर स्तब्ध हैं और दिल्ली वाले अरविंद केजरीवाल से जानना चाहते हैं कि उनकी सरकार ने दस वर्ष की सत्ता में जब हर वर्ष दिल्ली का प्रदूषण स्तर और अधिक खराब होता गया उस वक्त उन्होंने प्रदूषण कम करने के उन्होंने क्या ठोस उपाय किए थे? श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि प्रदूषण के विरुद्ध लड़ाई में तत्कालीन आम आदमी पार्टी और वर्तमान भाजपा की सरकारों में अंतर साफ नजर आता है। जहां गत दस वर्ष में नवम्बर एवं दिसम्बर में प्रदूषण स्तर लगातार हर वर्ष प्रदूषण का ए.क्यू.आई. स्तर और अधिक खराब होता गया था। वहीं इस वर्ष भाजपा सरकार के प्रयासों से पूरा नवम्बर में हर दिन ए.क्यू.आई. स्तर गत वर्ष से कम रहा है। भाजपा सरकार के प्रयासों से इस वर्ष प्रदुषण स्तर में गत वर्षों के मुकाबले हुए सुधार से बौखलाए आप नेता अब रोज़ाना भाजपा सरकार पर ए.क्यू.आई. डाटा में हेरफेर का मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता श्री प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि आज अचानक एयर प्यूरीफायर पर लगने वाले जी.एस.टी. का मसला उठा कर अरविंद केजरीवाल ने दिखा दिया कि उन्हे किसी भी विषय पर गंभीरता नहीं है। श्री कपूर ने कहा है कि जब केजरीवाल सत्ता में थे तो स्मोग टावर लगाने के नाम पर घोटाले किए और आम आदमी के जीवन से खिलवाड़ किया। आज जब आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर हैं तो केजरीवाल को एयर प्यूरीफायर पर जी.एस.टी. की चिंता सता रही, आखिर क्यों? दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि दिल्ली के आम नागरिक केजरीवाल से जानना चाहते हैं कि एयर प्यूरीफायर किस आम आदमी के काम आता है जो अचानक उन्हें उस पर लगने वाले जी.एस.टी. की चिंता सता रही है。
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Nov 28, 2025 16:16:46
0
comment0
Report
Nov 28, 2025 16:16:19
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 28, 2025 16:16:16
Ajmer, Rajasthan:अजमेर दरगाह शरीफ में प्रशासनिक अधिकारों को लेकर जारी विवाद और गहरा गया है। मोइनिया फख़रिया चिश्तिया खादिमों की प्रतिनिधि संस्था अंजुमन सैयदज़ादगान ने दरगाह नाज़िम को दो अलग-अलग नोटिस जारी कर उनके हालिया आदेश को “अत्यंत मनमाना और अधिकार क्षेत्र से बाहर” बताया है। अंजुमन का आरोप है कि नाज़िम ने 22 नवंबर 2025 को एक आम सूचना जारी कर दुकानों, अलमारियों, बॉक्सों और अस्थायी फिटिंग्स को हटाने के निर्देश बिना किसी अधिकृत दरगाह कमेटी की मंजूरी के जारी कर दिए, जबकि वर्तमान में कोई दरगाह कमेटी अस्तित्व में नहीं है। संस्था ने कहा कि नाज़िम ने मंत्रालय के नाम पर ऐसे आदेश दिए हैं जिनका अधिकार उन्हें नहीं है। अंजुमन ने दिल्ली हाईकोर्ट के 6 नवंबर 2025 के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन महीनों में नई दरगाह कमेटी नियुक्त करने के आदेश दिए हैं। ऐसे में कमेटी के गठन से पहले नाज़िम द्वारा इस तरह का कदम उनकी सीमित शक्तियों का उल्लंघन है। संस्था ने दर्गाह ख्वाजा साहब एक्ट–1955 की धारा 9 और 4 का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रशासन, नियंत्रण और प्रबंधन के अधिकार केवल दरगाह कमेटी के पास होते हैं, नाज़िम केवल सचिव की भूमिका निभाते हैं। इस आधार पर संस्था ने नाज़िम के आदेश को “तुगलकी फ़रमान” करार देते हुए इसे अवैध बताया। अंजुमन ने चेतावनी दी कि उर्स नज़दीक है और नाज़िम की ओर से किसी भी तरह की “गलत कार्रवाई” के गंभीर परिणाम होंगे, जिनकी पूरी ज़िम्मेदारी स्वयं नाज़िम की होगी। संस्था ने कहा कि दरगाह सिर्फ सूफी विरासत का प्रतीक नहीं बल्कि उपमहाद्वीप में इस्लामी एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी है। नोटिस की प्रति कलेक्टर, एसपी, सिटी मजिस्ट्रेट और दरगाह थाना अधिकारियों को भी भेजी गई है.
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 28, 2025 16:16:03
Ajmer, Rajasthan:अजमेर दरगाह शरीफ में प्रशासनिक अधिकारों को लेकर जारी विवाद और गहरा गया है। मोइनिया फख़रिया चिश्तिया खादिमों की प्रतिनिधि संस्था अंजुमन सैयदज़ादगान ने दरगाह नाज़िम को दो अलग-अलग नोटिस जारी कर उनके हालिया आदेश को “अत्यंत मनमाना और अधिकार क्षेत्र से बाहर” बताया है। अंजुमन का आरोप है कि नाज़िम ने 22 नवंबर 2025 को एक आम सूचना जारी कर दुकानों, अलमारियों, बॉक्सों और अस्थायी फिटिंग्स को हटाने के निर्देश बिना किसी अधिकृत दरगाह कमेटी की मंजूरी के जारी कर दिए, जबकि वर्तमान में कोई दरगाह कमेटी अस्तित्व में नहीं है। संस्था ने कहा कि नाज़िम ने मंत्रालय के नाम पर ऐसे आदेश दिए हैं जिनका अधिकार उन्हें नहीं है。 अंजुमन ने दिल्ली हाईकोर्ट के 6 नवंबर 2025 के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन महीनों में नई दरगाह कमेटी नियुक्त करने के आदेश दिए हैं। ऐसे में कमेटी के गठन से पहले नाज़िम द्वारा इस तरह का कदम उनकी सीमित शक्तियों का उल्लंघन है。 संस्था ने दर्गाह ख्वाजा साहब एक्ट–1955 की धारा 9 और 4 का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रशासन, नियंत्रण और प्रबंधन के अधिकार केवल दरगाह कमेटी के पास होते हैं, नाज़िम केवल सचिव की भूमिका निभाते हैं। इस आधार पर संस्था ने नाज़िम के आदेश को “तुख़लकी फ़रमान” करार देते हुए इसे अवैध बताया。 अंजुमन ने चेतावनी दी कि उर्स नज़दीक है और नाज़िम की ओर से किसी भी तरह की “गलत कार्रवाई” के गंभीर परिणाम होंगे, जिनकी पूरी ज़िम्मेदारी स्वयं नाज़िम की होगी। संस्था ने कहा कि दरगाह सिर्फ सूफी विरासत का प्रतीक नहीं बल्कि उपमहाद्वीप में इस्लामी एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी है。 नोटिस की प्रति कलेक्टर, एसपी, सिटी मजिस्ट्रेट और दरगाह थाना अधिकारियों को भी भेजी गई है。
0
comment0
Report
Nov 28, 2025 16:15:49
0
comment0
Report
JMJAVED MULANI
Nov 28, 2025 16:15:32
Baramati, Maharashtra:हजरत चांदशाहवली बाबांच्या उरूसाला आजपासून सुरुवात झालीय... यंदाच्या उरूसाचे ४६१ वे वर्ष आहे. तीन दिवसाच्या उरूसाच्या काळात हजारो भाविक या ठिकाणी हजेरी लावून बाबांच्या मजारीचे दर्शन घेतात. नवसाला पावणारे देवस्थान म्हणून हे सर्व दूर परिचित आहे. उरुसाच्या पहिल्या दिवशी संदल आणि गल्लफ व फूलांची चादर अपर्ण केल्यानंतर संदलच्या मिरवणुकीत मोठ्या प्रमाणात हिंदू मुस्लिम युवक सहभागी होत असतात. छत्रपती शिवाजी महाराजांचे आजोबा वीरश्री मालोजीराजे भोसले हे सरदार होते. त्यांच्या पश्चात त्यांचा इंदापूर परगना असलेला गल्लफचा मान हा पोलीस प्रशासनाला देण्यात आला आहे. शनिवारी उरूसाचा मुख्य दिवस आहे. रविवारी झेंडा व जियारत होऊन शोभेच्या दारुकामाने व फटाक्याच्या आतिशबाजीने बाबांच्या झेंड्याची ग्राम प्रदिक्षणा होऊन सांगता होणार आहे. उरुसानिमित्त दर्गाहला आकर्षक विद्यूत रोषणाई करण्यात आली आहे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top