Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar208012

एशिया कप भारत-पाक मुकाबले पर विवाद, कानपुर में एआईएमआईएम का प्रदर्शन – मैच रद्द करने की उठी मांग

Sept 13, 2025 09:58:15
Kanpur, Uttar Pradesh
एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है। 14 सितंबर को दुबई में खेले जाने वाले इस मैच का विरोध कानपुर में भी देखने को मिला।कानपुर के परेड चौराहे पर एआईएमआईएम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े पोस्टर लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बीसीसीआई से मांग की कि इस मैच को तुरंत रद्द किया जाए।एआईएमआईएम नेताओं का कहना था कि पाकिस्तान और उसके क्रिकेटर लगातार भारत का अपमान करते हैं। हाल ही में पहलगाम की घटना में कानपुर के शुभम द्विवेदी की शहादत हुई थी, जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पाकिस्तान और उसके लोग हमेशा दोगली नीति अपनाते हैं, इसलिए उनके साथ किसी भी स्तर पर मुकाबला नहीं होना चाहिए।
2
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ADArjun Devda
Sept 13, 2025 12:04:43
Harda, Madhya Pradesh:हरदा ब्रेकिंग न्यूज़ किसानों का आक्रोश फूटा, रैली निकालकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन एंकर हरदा। किसान आक्रोश मोर्चा के तत्वाधान में आज किसानों ने जनआक्रोश रैली निकाली। रैली कृषि उपज मंडी प्रांगण से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची, जहां किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। किसानों की प्रमुख मांगें हैं कि सोयाबीन एवं मक्का की फसल का समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए तुरंत पंजीयन शुरू किया जाए। इसके साथ ही बीमा योजनाओं में हो रही विसंगतियों को दूर कर तीनों प्रमुख फसलों का बीमा राशि सीधे किसानों के खातों में शीघ्र जमा की जाए। इसके अलावा गंजाल मोरन बांध परियोजना को जल्द से जल्द चालू करने तथा अति वर्षा से खराब हुई मक्का और सोयाबीन की फसलों का सर्वे कर उचित मुआवजा दिलवाने की भी मांग किसानों ने की। रैली में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए और सरकार व प्रशासन से किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने की अपील की। बाइट 01रामनिवास जाट, किसान बाइट 02 सिद्धार्थ जैन कलेक्टर हरदा Wt 03 हरदा कलेक्टर कार्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Sept 13, 2025 12:04:26
Delhi, Delhi:Press Statement "आप" विधायक इमरान हुसैन का एंटी हिन्दू एंटी हिन्दी चेहरा एक बार फिर बेनकाब -- *प्रवीण शंकर कपूर* नई दिल्ली 13 सितम्बर : बल्लीमारन से आम आदमी विधायक इमरान हुसैन अब तक अपने विधानसभा क्षेत्र की हिन्दू बहुल गलियों सड़कों के रखरखाव विकास उपेक्षा के लिए जाने जाते रहे हैं अब उनका हिन्दू एवं हिन्दी विरोधी काला चेहरा खुल कर सामने आ गया है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता एवं चाँदनी चौक नागरिक मंच के महासचिव प्रवीण शंकर ने कहा है की आज इमरान हुसैन का काला चेहरा फिर बेनकाब है और अब तो समय है की आम आदमी पार्टी इस हिन्दू एवं हिन्दी विरोधी विधायक पर कार्रवाई करे। श्री कपूर के अनुसार भारत सरकार एवं दिल्ली सरकार की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बल्लीमारन में मिर्जा गालिब की हवेली के सामने स्थित सरकारी दवाखाने को आयुष्मान योजना में सम्मिलित कर वहां योजना के नाम "आयुष्मान अरयोग्य मंदिर" का बोर्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया। सूचना मिलते ही विधायक इमरान हुसैन ने इस सरकारी योजना के बोर्ड को साम्प्रदायिक रंग दिया और भीड़ एकत्र करवा कर भाजपा सरकार एवं हिन्दूओं के विरूध नारेबाजी करवाई। विधायक इमरान हुसैन के इस गंदे खेल दबाव में अधिकारियों को "आयुष्मान अरयोग्य मंदिर" का बोर्ड उतारना पड़ा। श्री प्रवीण शंकर कपूर ने इस संदर्भ में दिल्ली सरकार से मांग की है की "आयुष्मान अरयोग्य मंदिर" बोर्ड पुनः लगवाया जाये और विधायक पर कानूनी कार्रवाई हो। श्री कपूर ने सुझाव दिया है की इस दवाखाने का नाम हकीम अजमल खां आयुष्मान अरयोग्य मंदिर रखा जा सकता है। "आप" नेता अरविंद केजरीवाल को अपने हिन्दू विरोधी विधायक पर कार्रवाई करनी चाहिए। -- मीडिया विभाग 9811040330
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Sept 13, 2025 12:04:06
Sidhi, Madhya Pradesh:एंकर रेलवे गड्ढे में डूबने से मासूम की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, दो महीने में तीसरी दर्दनाक घटना Vo1 सीधी जिले मे ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य में रेलवे ठेकेदार की लापरवाही एक बार फिर मासूम की जान ले गई। शनिवार को गाड़ा बबन सिंह गांव में रेलवे द्वारा खोदे गए गड्ढे में पानी भर जाने से एक मासूम बच्चा डूब गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।इस घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को लेकर जिला अस्पताल चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ठेकेदार और जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उनका आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण दो महीने में यह तीसरी घटना है, जिसमें बच्चों की जान जा चुकी है ग्रामीणों का फूटा गुस्सा गांव के लोगों का कहना है कि रेलवे निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार ने कई स्थानों पर गहरे गड्ढे खोद रखे हैं, जिन्हें बिना किसी सुरक्षा के छोड़ दिया गया है। न तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और न ही गड्ढों को भरा गया है। इन गड्ढों में बारिश का पानी भरने से यह बच्चों के लिए जानलेवा बन गए हैं। प्रशासन मौके पर पहुंचा, जांच के आदेश घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। डीएसपी हेडक्वार्टर अमन मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "पूरा मामला जांच के अधीन है। दोषी चाहे कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि मौत के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।रेलवे विभाग की लापरवाही पर सवाल सीधी जिले के लोग वर्षों से रेलवे सुविधा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन रेल सेवा मिलने से पहले ही इस परियोजना ने गांवों को कई जख्म दे दिए हैं। विगत दो महीनों में तीन मासूम बच्चों की मौत से ग्रामीणों में रोष है। लोगों का कहना है कि अगर रेलवे और उसके ठेकेदार समय रहते सुरक्षा उपाय करते, तो इन मासूम जिंदगियों को बचाया जा सकता था।जनता की चेतावनी ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे यह केवल एक हादसा नहीं, सिस्टम की लापरवाही का आईना है। बाइट1 परिजन बाइट 2आकाश सिंह रिंकू बाइट 3 आरपी त्रिपाठी एसडीएम बाइट 4 अमन मिश्रा डीएसपी हेडक्वार्टर
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 13, 2025 12:03:45
Kota, Rajasthan:11 केवी लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने डिंगसी चार लेन पर लगाया जाम, 50 लाख मुआवजे की रखी मांग रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले के डिंगसी में शनिवार को एक युवक बिजली लाइन की चपेट में आने युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजन सड़क पर उतर आए और फॉर लाइन सड़क मार्ग पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश कर जाम खुलवाया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक संजय मीणा निवासी कालियाकुई कोटा स्टोन फैक्ट्री के पोलिश टैंकर पर काम करता था। शुक्रवार को वह फैक्ट्री परिसर में बने टैंक को भर रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही 11 केवी लाइन के संपर्क में आ गया। करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। साथियों ने तुरंत उसे झालावाड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस बात से नाराज परिजन और ग्रामीणो में गुस्से का माहौल बन गया। लोगों ने चार लेन पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही ग्रामीणों से मामले पर बातचीत जारी है।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 13, 2025 12:03:38
Katni, Madhya Pradesh:कटनी ब्रेकिंग – पुलिस बनी फरिश्ता, घुघरा वाटरफॉल में डूब रहे युवक की जान बचाई एंकर - कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलहरी चौकी पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए एक युवक की जिंदगी बचाई है। पुलिस को सूचना मिली कि घुघरा वाटरफॉल में नहाते समय एक युवक पानी के तेज बहाव में डूब गया है। Vo 01- एडीशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही बिलहरी पुलिस स्टाफ तत्काल FRV वाहन के साथ मौके पर पहुंचा। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक पत्थरों की गुफा जैसे हिस्से में पानी के अंदर फंसा हुआ है और मदद के लिए पुकार रहा है। पुलिसकर्मियों ने बिना वक्त गंवाए स्थानीय लोगों की मदद से रस्से का सहारा लिया और तेज बहाव के बीच फंसे युवक को बड़ी मशक्कत से सुरक्षित बाहर निकाला। बचाए गए युवक की पहचान कमलेश कोल पिता हल्के कोल, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम पिपरिया परौहा, चौकी बिलहरी के रूप में हुई है। पुलिस की तत्परता और साहस से कमलेश की जिंदगी बचाई जा सकी। स्थानीय लोगों ने बिलहरी पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई की खुलकर तारीफ की। बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Sept 13, 2025 12:03:03
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर मध्य प्रदेश महिला के घर बदमाशों ने पटका बम एंकर।जबलपुर के सिविल लाइन इलाके में बदमाशों ने महिला के घर पर पेट्रोल बम पटक दिया। महिला लता रजक ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है बताया जाता की लता रजक के लड़के का विवाद इलाके के बदमाशों के साथ हुआ था जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज करने वह सिविल लाइन थाने गई थी इसी दौरान बदमाश उसके घर के सामने पहुंचे। उन्होंने वहां पर जाकर पेट्रोल पंप उसके गेट पर फेंक दिया जिससे इलाके में दहशत मच गई। फिलहाल सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई है जबलपुर एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा बाइट सूर्यकांत शर्मा एडिशनल एसपी जबलपुर
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Sept 13, 2025 12:02:49
Raigarh, Chhattisgarh:*रायगढ़ ब्रेकिंग* रायगढ़ पुलिस ने खरसिया थाना क्षेत्र के ठुसेकेला में हुए चोहरा हत्याकांड का किया खुलासा पड़ोसी निकला आरोपी, आरोपी का नाम लकेश्वर पटेल पूर्व में भी हत्या के आरोप में उत्तरप्रदेश में जेल जा चुका है आरोपी 6 साल जेल में था आरोपी पुरानी रंजिश चल रही थी, मृतक केघर का बाड़ी हिस्सा खरीदना चाह रहा था आरोपी रात्रि करीबन 9 से 10 बजे घर मे घुस कर किया हत्या , पहले से घर में रखे टंगिया से की हत्या पहले महिला को मारा , फिर दोनों बच्चों और फिर बुधराम को उतारा मौत के घाट मृतक राज मिस्त्री का करता था काम आरोपी ने पहले घर मे गड्डा खोदने का प्रयाश भी किया फिर जब नही हुआ तो बड़ी में खोद के ढक दिए पुलिस की 50 लोगों की टीम कर रही थी मामले की जांच
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Sept 13, 2025 12:02:05
Shahdol, Madhya Pradesh:एंकर – स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही और झोला छाप डॉक्टरों की करतूत ने फिर एक मासूम जान ले ली। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास चंदासी मेडिकल स्टोर में झोला छाप डॉक्टर के गलत इलाज से आदिवासी युवक ओम प्रकाश कोल की दर्दनाक मौत हो गई। पैर में हुए मामूली घाव का इलाज कराने गए युवक की हालत झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से बिगड़ी और जब परिजन आनन-फानन में उसे शासकीय अस्पताल ब्यौहारी लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि झोला छाप डॉक्टर की गैर-जिम्मेदाराना हरकत ने उनकी संतान की जिंदगी छीन ली। मामले की लिखित शिकायत ब्यौहारी थाने में की गई, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सबसे बड़ा सवाल – आखिर कब तक स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और झोला छाप डॉक्टरों की मनमानी की कीमत आम लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी? सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव और डॉक्टरों की अनुपलब्धता से लोग मजबूर होकर झोला छाप डॉक्टरों के पास इलाज कराने को विवश हैं। यह केवल एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम पर सवाल है। प्रशासन को चाहिए कि ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए झोला छाप डॉक्टरों पर सख्त शिकंजा कसे और स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाए, ताकि लोगों की जानें बच सकें। बाइट 01– मृतक के परिजन
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 13, 2025 12:01:58
Katni, Madhya Pradesh:एंकर - कटनी के माधवनगर थाना क्षेत्र 26 और 27 अगस्त की दरमियानी रात हाउसिंग बोर्ड स्थित आर्म्स डीलर नाज़िम ख़ान के निवास पर हुई आगजनी की वारदात का एक अहम वीडियो सामने आया है। यह वीडियो नेपाल बॉर्डर स्थित एक होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिस वीडियो दिखाई दे रहे चार शख्स को इस आगजनी की वारदात देने वाले बताए जा रहे है। पुलिस इस वीडियो के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।एडिशनल एसपी ने बताया कि आगजनी मामले में चार आरोपियों के नाम सामने आए हैं। ओर वह वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स जैसे दिखाई दे रहे है। Vo 01- पुलिस के मुताबिक शुभम त्रिपाठी, सौरभ द्विवेदी, ऋतिक चौहान और ऋषिकेश भगत उर्फ दद्दा को आरोपी बनाया गया है। इन चारों पर नाज़िम ख़ान और उनके परिवार को ज़िंदा जलाने की साजिश रचने का आरोप है। सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध युवक साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब होटल से जुड़े और तकनीकी सबूतों को खंगाल रही है। फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। आर्म्स डीलर नाज़िम ख़ान कभी संजय पाठक के बेहद करीबी माने जाते थे, हालांकि वर्तमान में दोनों के बीच दूरी है। पुलिस को संदेह है कि इस पूरे मामले के पीछे कोई बड़ा मास्टरमाइंड हो सकता है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस साज़िश से पर्दा उठने की संभावना जताई जा रही है। बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 13, 2025 12:01:38
Damoh, Madhya Pradesh:पति पत्नी के बीच हुई सुलह, नेशनल लोक अदालत बनी सुलह की वजह... एंकर/ एमपी में आज हुई नेशनल लोक अदालत में बड़े पैमाने पर मामलों में राजीनामा हुए तो एक खूबसूरत तस्वीर दमोह से सामने आई है, इन लोक अदालत ने साल भर से ज्यादा समय से अलग अलग रहे दंपति को फिर एक किया और कोर्ट परिसर में बने माहौल ने सबकी आंखे नम कर दी। दरअसल जिला कोर्ट के कुटुंब न्यायालय में राखी और देवेंद्र के नाम से प्रकरण चल रहा था, इस मामले में 2022 के हुई शादी के बाद दोनों के गलतफहमियों को चलते विवाद था। राखी का आरोप था कि उसकी शादी जबरन देवेंद्र के साथ कराई गई जबकि देवेंद्र गलतफहमी का शिकार होकर राखी द्वारा घंटों किसी से फोन पर बात करने को लेकर शंकित था। इस मामले में कुटुंब न्यायालय ने लगातार दोनों की काउंसलिंग कराई और आज नेशनल लोक अदालत में दोनों के बीच राजीनामा हो गया। कोर्ट परिसर में न्यायाधीश और अधिवक्ताओं की मौजूदगी में राखी और देवेंद्र ने एक दूसरे का फिर हांथ थामा और एक नई शुरुवात की। इस अवसर पर कोर्ट एक कुछ पल बेहद भावुक हो गए। वहीं कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश ने कहा कि इस परिवार को टूटने से बचाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही थी और कोशिश सफल हुई है। बड़े पैमाने पर हुए राजीनामों में राखी और देवेंद्र का समझौता इस लोक अदालत की अच्छी उपलब्धि माना जा रहा है। बाइट/ मोहम्मद अजहर ( प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय दमोह) बाइट/ मनीष नगाइच ( लीगल हेड कुटुंब न्यायालय दमोह)
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 13, 2025 12:01:15
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 1309ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : हथुनिया थाना पुलिस ने 1 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ की हथुनिया थाना पुलिस ने 1 लाख रुपए की ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसके कब्जे से चार ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की है साथ ही तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को भी जप्त किया गया है। हथुनिया थाना अधिकारी घीसूलाल ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए एसपी बी आदित्य के निर्देशन में ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया जा रहा है इसी के तहत प्रतापगढ़ मंदसौर रोड पर थाने के सामने नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान मंदसौर की ओर से एक बाइक सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसने पुलिस नाकाबंदी देखकर बाइक को वापस मोड़ कर जाने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने उसे रोक कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम गदोला निवासी खाजू अजमेरी बताया, मामला संदिग्ध लगने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 4 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर खाजू अजमेरी को गिरफ्तार कर लिया और तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को भी जप्त कर लिया। पुलिस अब इस तस्कर से पूछताछ में जुटी है।
0
comment0
Report
LJLakhani Jaydeep
Sept 13, 2025 12:01:06
Dwarka, Gujarat:द्वारका में 316 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन खोली गई..... द्वारका जिला प्रशासन द्वारा मेगा डिमोलिशन अभियान चलाकर 316 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाली जगह को खोला गया..... जो लगभग 1.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक की सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाए गए.... दो चरणों में चली इस कार्रवाई में 700 से अधिक अवैध निर्माण, जिनमें धार्मिक स्थल, आवासीय और व्यावसायिक इकाइयों को हटाया गया है..... कार्रवाई में बेट द्वारका, ओखा, और समुद्र तटीय द्वीपों जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में हाथ धरे गए थे..... ये कब्जे समुद्री सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और द्वारका कॉरिडोर जैसे विकास कार्यों के लिए बाधक थे..... मेगा डिमोलिशन कार्रवाई से विकास के लिए कीमती जमीन उपलब्ध हुई है और शहरी व्यवस्था में सुधार हुआ है....
0
comment0
Report
KBKETAN BAGDA
Sept 13, 2025 12:00:53
Amreli, Gujarat:સ્લગ - આધુનિક ખેતી(ડ્રાઇવર લેસ ટ્રેકટર) લોકેશન - અમરેલી રિપોર્ટર - કેતન બગડા ફોર્મેટ - પેકેજ એપૃલ - હમીમભાઈ તારીખ -13/9/25 એંકર........ ભારત દેશ ખેતીપ્રધાન દેશ છે ને ખેતી થકી ખેડૂતો સમૃદ્ધિના દ્વારે આજની આધુનિક પદ્ધતિથી ખેતી કરે તો વધુ ખેડૂતો માટે ફાયદો સાબિત થાય ત્યારે ગુજરાતના ગ્રામીણ ગામડાઓમાં આધુનિક જર્મન પદ્ધતિથી ટ્રેકટરના દ્રાઈવર લેશ જી.પી.એસ.સિસ્ટમ દ્વારા ખેતીમાં ખેડ, વાવણી સાથે સીધી લીટીમાં ખેતી કરવાની નવતર પદ્ધતિ અમરેલી જિલ્લાના ખેડૂતે લગાવીને જી.પી.એસ.સિસ્ટમ સાથેની જર્મન ટેકનોલોજી સાથેની ખેતી અપનાવી છે ત્યારે શું છે આ સીધી લીટીમાં ખેતી માટેનું જી.પી આર.સિસ્ટમ સાથેની ખેતી... જોઈએ આ રિપોર્ટમાં....... વીઓ - 1 આ છે અમરેલી જિલ્લાના બાબરા તાલુકાના ગલકોટડી ગામ....... ગળકોટડી ગામના રાહુલ આહીર નામના ખેડૂતે આધુનિક ટેકનોલોજીના ઉપકરણનો ઉપયોગ કરી અને હવે ખેતી કરવની નવતર પહેલ કરી છે ખેડુત હવે વધુ ઉત્પાદન મેળવવા સતત આગળ વધી રહ્યા છે ત્યારે બાબરા તાલુકાના ગળકોટડી ગામના ખેડૂતે આધુનિક ટેકનોલોજી સિસ્ટમ ટ્રેક્ટર માં લગાવી છે રાહુલ આહીરે ધોરણ 10 સુધી અભ્યાસ કર્યો છે અને 40 વીઘા જમીન હોવાથી ટ્રેક્ટર સહિતના સાધનો ખેતીવાડી માટે રાખે છે જ્યારે ખેડૂત ખેતી કરવા માટે મુખ્ય સાધન ટ્રેક્ટર રાખતા હોય છે અને ટ્રેક્ટર થકી ખેડ અને વાવણી કાર્યકર્તા હોય છે પરંતુ આ ટ્રેક્ટરમાં ચલાવનાર ડ્રાઇવર અથવા ખેડૂત ખૂબ કાળજીપૂર્વક વાવેતર સમયે ટ્રેક્ટર ચલાવવું પડતું હોય છે જેમાં સમય શક્તિનો ખૂબ જ ઉપયોગ થાય છે ત્યારે ટ્રેકટરના ડ્રાઇવરને એક સાથે ટ્રેક્ટરનો સ્ટેરીંગ અને હાઇડ્રોલિક બંનેનો ઉપયોગ કરવો પડતો હોય છે જેથી ચાસ જમીનના એક પાળે થી બીજા પાળે જતા ત્રાસો થતો હોય છે. જેથી વાવેતર કર્યા બાદ જ્યારે આંતર ખેડ કરવામાં આવે અથવા કાપણી સમયે ખેડૂતોને વાવેતર કરવામાં આવેલા મુખ્ય પાકના અનેક છોડ આંતર ખેડમાં કપાઈ જતા હોય છે જેથી ખેડૂતને પાંચથી આઠ ટકા સુધી પાક ઉત્પાદનમાં ઘટાડો થતો હોય છે પરંતુ પોતાના દ્વારા જીપીએસ સિસ્ટમથી આ ટ્રેક્ટરને સર્ચ કરવામાં આવ્યું છે જે ટ્રેક્ટર હવે સહેલાઈથી ચાન્સ સીધો અને 50% ડ્રાઈવર લેશ ટ્રેકટર કામ કરી શકે છે જેથી ખેડૂતને સમય શક્તિ અને આર્થિક રીતે ભારણમાં ખૂબ જ ઘટાડો થયો છે ને ટ્રેકટરમાં ડ્રાઈવર લેશ કામ કરવામાં સા જી.પી.એસ.સિસ્ટમ ખેડૂતો માટે ફાયદાકારક સાબિત થયું હોવાનુ ખેડૂત રાહુલ આહિર જણાવી રહ્યા છે. બાઈટ - 1 - રાહુલ આહિર (ખેડૂત ગલકોટડી) વીઓ - 2 જ્યારે કાપણી અથવા વાવણીની સિઝન હોય ત્યારે સારા ડ્રાઇવર મળતા નથી અને જો ડ્રાઇવર સારા મળે છે તો ₹500 થી 1000 રૂપિયા પ્રતિ દિવસનું ભથ્થું ચૂકવવું પડે છે જે હવે જીપીએસ સિસ્ટમ લગાવવાથી ચૂકવવું નહીં પડે અને કોઈપણ સામાન્ય રીતે ટ્રેક્ટર ચાલક આ ટ્રેક્ટરને ચલાવી શકશે આ ટ્રેક્ટરમાં બે જીપીએસ સિસ્ટમ સેટ કરવામાં આવી છે તો સાથે જ સ્ટેરીંગ જીપીએસ સિસ્ટમને આધારે ઓટોમેટીક ફીટ કરવામાં આવ્યું છે જેની પાછળ ચાર લાખનો ખર્ચ કરવામાં આવ્યો છે અને હવે આગામી સમયમાં જે 12 કલાકમાં થતું કામ હવે 8 થી 10 કલાકમાં થશે જેથી ખેતી ખર્ચમાં ઘટાડો થશે અને પાક ઉત્પાદનમાં પાંચથી આઠ ટકા સુધીનો વધારો થશે ત્યારે જર્મન ટેકનોલોજી થી આધુનિક ખેતી માટે જી.પી.એસ.સિસ્ટમ ફીટ કરવામાં આવી છે. બાઈટ - 2 - ભરતભાઇ - ખેડૂત - ગળકોટડી ગામ બાઈટ - 3 - જીજ્ઞેશભાઈ - ખેડૂત - બાબરા વોકથ્રુ......કેતન બગડા ફાઇનલ વિઓ....... ગાંધીનગર સ્થિત મોબા મોબાઈલ ઓટોમેશન કંપનીમાં ફરજ બજાવતા એન્જિનિયર આકાશ પ્રજાપતિએ જણાવ્યું હતું કે આ કંપની ઓટોમેટીક સિસ્ટમ ટ્રેક્ટરમાં ફીટ કરે છે જેથી ખેડૂતોને કામમાં ખૂબ જ ઘટાડો થાય છે અને શારીરિક અને માનસિક થાક લાગતો હતો જે આ સિસ્ટમ લગાવ્યા બાદ ખેડૂતોને આરામ મળે છે ખેડૂતોએ ખેતીમાં આધુનિક ટેકનોલોજી અપનાવી રહ્યા છે અને સારું એવું ઉત્પાદન મેળવી રહ્યા છે. ટેકનોલોજીની સાથે ખેડૂતો ખેતી કરતા થયા છે હાલ ખેડૂતો ટ્રેક્ટરની અંદર જીપીએસ સિસ્ટમ લગાવી રહ્યા છે આ જીપીએસ સિસ્ટમનું શું છે મહત્વ એ ખૂબ જ મહત્વનું છે હાલના સમયમાં મોટાભાગના ખેડૂતો વાવેતર સમયે વાવણી તેમજ ખેડ સમયે ખેડ અને આંતર ખેરમાં ખેડૂતો પોતાની જાતે સ્ટેરીંગ પર કાબુ રાખી અને સીધી લીટીમાં વાવેતર અથવા ખેડ થાય તે મુજબ કામ કરી રહ્યા હતા પરંતુ આ કાર્યકર્તા સમયે દરેક ખેડૂતને એકચાસ દબાવી અને ત્યારબાદ અન્ય બે ચાસમાં ખેડાણ કે વાવેતર થતું હતું. જેથી ખેડૂતોને લાંબો સમય આ કામગીરી કરવી પડતી હતી અને જેમાં સમય શક્તિ અને ડીઝલનો ખૂબ જ ઉપયોગ થતો હતો પરંતુ હવે આ જીપીએસ સિસ્ટમ લગાવવાથી ખેડૂતોને સમય શક્તિ અને ડીઝલમાં ખૂબ જ ઘટાડો થયો છે આ સિસ્ટમ એ જીપીએસ આધારિત સિસ્ટમ છે જેથી એક મોનિટરની અંદર 30 ની જાળીએ વાવેતર કરવાનું પસંદ કરવામાં આવે એટલે 30 ની જાળીએ જ વાવેતર થાય છે અને ટ્રેક્ટર ઉપર ખાસ ઇન્સ્ટ્રુમેન્ટ ઓટોમેટિક લગાવવામાં આવે છે જેથી ખેડૂતને આ સિસ્ટમ ખૂબ જ ફાયદાકારક છે ખેડૂતને સીધી લાઈનમાં વાવેતર કરવા માટે આ ઓટોમેટીક સિસ્ટમ કામ કરે છે સિસ્ટમ ટ્રેક્ટર નું સ્ટેરીંગ પર કાબુ અને સંચાલન કરે છે ટ્રેક્ટર ચલાવનાર વ્યક્તિને ફક્ત શેઢાપાડા ઉપર ટ્રેક્ટર અને રિટર્ન કરવા માટે કામ કરવું પડે છે બાકી સંપૂર્ણ ઓટોમેટીક સિસ્ટમ આધારિત આ જીપીએસ કામ કરે છે જેથી સીધી લાઈનમાં વાવેતર થાય છે આંતર ખેરમાં કોઈ પણ પ્રકારનો પાક કટીંગ થતો નથી જેથી ખેડૂતોને માટે આ સિસ્ટમ ખૂબ જ ફાયદાકારક છે અને આગામી સમયમાં ખેડૂતો વધુમાં વધુ સિસ્ટમનો ઉપયોગ કરશે તો સમય શક્તિ અને આર્થિક ભારણમાં ખૂબ જ ઘટાડો થશે ને જર્મન પદ્ધતિથી ખેતી ગલકોટડી ગામના ખેડૂત સાર્થક સાબિત કરી રહ્યા છે. રિપોર્ટર - કેતન બગડા અમરેલી
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top