Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर रक्षाबंधन में उमड़ी बहनों की भीड़

Aug 09, 2025 13:51:22
Jhansi, Uttar Pradesh
झाँसी आंखों में असीम पवित्र प्रेम। हृदय में हिलोरें लेती भावनाएं। आंखों की गीली हो रही कोरें, लेकिन चेहरे पर मुस्कान। दिलों में दुआओं का अंबार और हाथों में रेशम का रक्षा सूत्र। कुछ ऐसा ही नजारा दिखा संघर्ष सेवा समिति कार्यालय का, जहां एक दो की संख्या में नहीं, बल्कि भीड़ की शक्ल में बहने अपने हर एक अभावग्रस्त का सहारा बनने वाले समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी की कलाई पर राखी बांधने के लिए आई थी। सुबह से ही इन बहनों का आना शुरू हो गया था। पूर्वाहन होते-होते पूरा का पूरा संघर्ष सेवा समिति कार्यालय डॉ. संदीप सरावगी के निस्वार्थ पवित्र प्रेम की वजह से बनीं बहनों से भर गया। यहां प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम से ब्रह्म कुमारिया भी संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची। डॉ. संदीप सरावगी की कलाई में हर बहन राखी बांधने पहुंची है ।
15
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 10, 2025 12:57:50
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी में संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में देखने को मिला, जहां शिक्षा पाने के लिए आतुर एक बेटी को आर्थिक अभाव के चलते पढ़ने के लिए संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष तथा वरिष्ठ समाज सेवी डॉक्टर संदीप सरावगी ने हाथ थामकर शिक्षा से संबंधित संसाधन उपलब्ध कराये। दरअसल, शिक्षा जीवन का एक ऐसा हथियार है, जिसके सहारे प्रगति हर तरह से हासिल की जा सकती है। शिक्षा के अभाव में प्रतिभा होने के बाद भी प्रतिभाओं को दम तोड़ना पड़ जाता है और उनकी प्रगति का रास्ता रुक जाता है। यह पूरा मामला सागर गेट में रहने वाली गरिमा जोशी का है, जो वर्तमान में बलदेव भाई पटेल जूनियर हाई स्कूल में कक्षा एक में पढ़ रही है। गरिमा को पढ़ने की ललक है। साक्षर बनने के बाद कुछ बड़ा बनने के उसके सपने हैंl
2
Report
Aug 10, 2025 12:45:07
Sadabad, Uttar Pradesh:
दुर्घटना में मृत्यु युवती की हुई शिनाख्त बेरुआ की थी मां बेटी झरोठा से लौट रही थी गांव सादाबाद। सादाबाद अव विवाहित बेटी पिंकी पुत्री लाला राम उम्र 40 वर्ष अपनी मां फूलवती पत्नी लाला राम उम्र 65 के साथ अपनी बेटी के गांव झरोटा से वापस अपने गांव बेरुआ आ रही थी । टेंपो चालक धर्मेंद्र ने बताया कि सामने से दोनों गाड़ियां बराबर पर आ रही थी जिसमें से बैंगन और कर वाले ने टेंपो में टक्कर मारी जिस साइड में बैठी पिंकी की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी तीन घायल हो गए।
6
Report
Aug 10, 2025 12:32:01
Jhansi, Uttar Pradesh:
आज गाड़ी संख्या 19326 में निजामुद्दीन–ग्वालियर खंड पर ड्यूटी के दौरान ट्रेन मैनेजर की सतर्कता और मानवीय संवेदनशीलता के चलते एक घायल व्यक्ति को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकी।तुगलकाबाद स्टेशन पार करने के बाद लोको पायलट द्वारा ट्रैक पर एक व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिलने पर ट्रेन मैनेजर, ग्वालियर श्री कुलदीप सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। निरीक्षण में पाया गया कि व्यक्ति के सिर और पैर में गंभीर चोटें थीं और अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था। ट्रेन मैनेजर ने अपने पास उपलब्ध फर्स्ट ऐड बॉक्स से प्राथमिक उपचार देकर रक्तस्राव को नियंत्रित किया और तत्क्षण संबंधित अधिकारियों को सूचित किया। नियंत्रक समय पालन, नई दिल्ली के निर्देशानुसार फरीदाबाद स्टेशन पर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई
5
Report
Aug 10, 2025 12:25:39
Dubaulia, Uttar Pradesh:
वायरल विडियों आज का जिसमें आप साफ देख सकते है की एक बुजुर्ग किसान पर एक युवक किस तरह से प्रहार कर रहा वही पीड़ित किसान ब्रह्मदेव चौरसिया ने पंकज चौधरी और जैस मोहम्मद के खिलाफ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई आनान- फानन में पहुची पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार - महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के मामी चौराहा का है पूरा मामला ।
8
Report
Aug 10, 2025 12:20:36
Sadabad, Uttar Pradesh:
टिकैत के समीप टेंपो और वैगन आर कर की आमने-सामने की भिड़ंत एक की मौत तीन घायल सादाबाद। रविवार की शाम 5:00 लगभग टिकैत के समीप टेंपो मथुरा की तरफ से आ रहा था और सादाबाद की तरफ से वैगन आर कर जा रही थी जिसमें तीन लोग सवार थे। टेंपो में चार लोग सवार थे। टेंपो में सवारी एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वैगन आर कार चालक सहित सभी घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां उनका उपचार जारी है। कार में बैठे सभी फरार।
4
Report
Aug 10, 2025 11:54:35
Shamli, Uttar Pradesh:
भारत शुरू से ही योगी और तपस्वियों की भूमि रही है।जहा पौराणिक काल से ही योगियों द्वारा जनकल्याण के लिए तरह तरह के हठयोग ( तपस्याएं) होती रही है।इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक हठयोगी द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने का मनोरथ मन में लिए बिलकुल अलग तरह की तपस्या शुरू की गई है।जिसमे यह योगी आज से 41 दिन तक पांच फीट गहरे गड्ढे में दिन रात खड़ा रहेगा।तपस्या के दौरान योगी बाबा सिर्फ चाय या फलाहार ही लेंगे और 41 दिन से पहले किसी भी स्थिति में गड्ढे से बाहर नहीं आयेंगे
11
Report
Aug 10, 2025 11:11:46
Nautan Dube, Bihar:
बिना जानकारी के फिनो बैंक में खाता खोलने के बाद हुआ लाखों का लेन देन नौतन थाना क्षेत्र के खड्डा पंचायत पुरंदर पुर गांव में लगभग दर्जनों लोगों को बिना जानकारी लाखों का हुआ लेनदेन बैंक नोटिस आते ही हुआ हंगामा।
15
Report
Aug 10, 2025 11:10:45
Bettiah, Bihar:
नेयाज आलम शाई:-मझौलिया स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय परिसर में एक दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया गया,जिसका उद्घाटन पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की मंत्री रेणु देवी ने दीप प्रज्वलित कर की,इस एक दिवसीय विशेष कैंप के आयोजन में विधवा पेंशन,आयुष्मान कार्ड ,राशन कार्ड,श्रम कार्ड आदि लाभप्रद योजनाओं का स्टॉल लगाकर त्वरित रूप से निर्माण कर लाभुकों के बीच वितरण किया जा रहा है,इस शिविर में लाभुकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।
14
Report
Mahesh PariharMahesh Parihar
Aug 10, 2025 11:10:28
Rajasthan:
झालावाड़ शहर में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला है। अज्ञात चोरों ने रक्षाबंधन के दिन एक सूने मकान को अपना निशाना बनाया और कमरों तथा अलमारी के ताले तोड़कर डेढ़ लाख रुपये नगदी सहित करीब 8-10 लाख के आभूषण भी चुरा कर फरार हो गए। पीड़ित परिवार को उस समय पता चला, जब वह आज अपने घर लौटा, तो घर के सभी कमरों तथा अलमारी के ताले टूटे हुए थे तथा लाखों के आभूषण और नगदी नदारद थे। आरोपी चोर सीसीटीवी में भी नजर आ रहे है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
15
Report
Aug 10, 2025 11:02:30
Anupshahar, Uttar Pradesh:
सूचना वनविभाग टीम मौके पर पहुंची और करीब 50 मिनट की मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू किया।वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया है। तुरंत सूचना दें और खुद से उन्हें पकड़ने की कोशिश न करें।एक युवक ने कस्बा चौकी पर पहुंचकर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कस्बा चौकी प्रभारी सोनू शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत वन इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा भी फोर्स के साथ मौके पर आ गए
14
Report
Aug 10, 2025 10:39:56
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी चौकी अन्तर्गत मैनपरवा मोलनापुर निवासी एक व्यक्ति को शनिवार की सुबह पड़ोस के पति पत्नी मिलकर मारपीट कर घायल कर दिए। पुलिस ने घायल के तहरीर पर शनिवार की देर रात 10 बजे 2 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के दुबारी चौकी अन्तर्गत मैनपरवा मोलनापुर निवासी शम्भूनाथ सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते शनिवार की सुबह पड़ोस के बजरंगी सिंह अपने पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिए। पुलिस ने घायल शम्भूनाथ सिंह के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लि
14
Report
Aug 10, 2025 10:27:26
Majhaulia, Bihar:
नेयाज आलम शाई:-मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के नौतन खुर्द पंचायत के वार्ड नम्बर 2 महादलित बस्ती में लगभग एक किलोमीटर जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान है,बगल में राजकीय प्राथमिक विधालय मुशहरी होने के कारण स्कूली बच्चों शिक्षकों एवं राहगीरों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं,ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में बिमार व गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
14
Report
SSandeep
Aug 10, 2025 10:20:20
Deoria, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश सरकार कि राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम लार कस्बे के रामवती धर्मनाथ कन्या इंटर कॉलेज के कार्यक्रम में पहुंची जहां समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व सांसद एच टी हसन पर जमकर जुबानी हमला किया।राज्य मंत्री ने कहा कि वह पूर्वाग्रह से ग्रसित हो गए हैं यूपी समेत सभी जगहों में जमकर धार्मिक स्थलों का विकास हो रहा है जो इन्हे बर्दाश्त नहीं हो रहा है जहां तक रही बुलडोजर की बात तो बुलडोजर आताताइयों पर चल रहा है जो गलत करेगा उस पर बुलडोजर चलेगा सपा के नेता सत्ता न पाने पर ऊलजुलूल बयान दे रहे है
14
Report
Pramod VishwakarmaPramod Vishwakarma
Aug 10, 2025 10:05:56
Chaliswan, Uttar Pradesh:
मऊ जनपद के मधुबन क्षेत्र स्थित खड़िचा गांव में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर छत के आंगन से अंदर घुसे और सभी कमरों की तलाशी ली। घर से केवल सोने-चांदी के जेवर ले जाकर फरार हो गए। चोरी गए आभूषणों की अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है।
14
Report
Aug 10, 2025 10:03:48
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन। मधुबन थाना क्षेत्र के खड़िचा गाँव में बंद पड़े एक मकान में चोरों ने धावा बोलकर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार मनोज गुप्त पुत्र स्व. सम्भुनाथ गुप्त का परिवार 6 अगस्त को पूजा के लिए मईहर गया था। इस दौरान मकान बंद था। चोर छत के आंगन में लगी ग्रिल हटाकर अंदर घुसे और एक-एक कर सभी कमरों की तलाशी ली। कमरे की अलमारी का ताला तोड़कर सोने की माला, नथिया, मांगटीका और चांदी की पैजनी व करघनी सहित करीब 2 लाख रुपये मूल्य के जेवर चोरी कर ले गए। आश्चर्य की बात यह रही कि चोरों ने अन्य
12
Report
Advertisement
Back to top