Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284001

शबनम अब्बासी के विवाह पर संघर्ष सेवा समिति परिवार ने दी अग्रिम शुभकामनायें एवं उपहार

Oct 24, 2025 11:38:10
Jhansi, Uttar Pradesh
झाँसी पंचकुइयां निवासी शबनम अब्बासी पुत्री मुबीन अब्बासी के विवाह का आयोजन आगामी 1 नवंबर 2025 को संपन्न होगा। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में डॉ. संदीप सरावगी ने नवदंपती के सुखद दांपत्य जीवन की मंगलकामनायें दीं। शबनम के विवाह में सहयोग हेतु संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर ट्रॉली बैग, किचन सैट एवं अन्य उपहार प्रदान किए गये।इस अवसर पर डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि जीवन का सबसे पवित्र और सुंदर रिश्ता विवाह है, जो केवल दो व्यक्तियों को ही नहीं बल्कि दो परिवारों को भी जोड़ता है। शबनम अब्बासी और उनके होने वाले जीवनसाथी को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर उनके जीवन में प्रेम, विश्वास और समृद्धि बनाए रखे। हमारे समाज में आपसी सहयोग, सम्मान और पारिवारिक एकता का भाव ही सबसे बड़ी पूँजी है।
9
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASAJEET SINGH
Oct 26, 2025 06:20:48
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 26, 2025 06:19:59
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार क्षेत्र - खूँटी स्लग - छठ बाजार । एंकर - खूँटी में छठ का बाजार सज गया है। खूँटी शहर के नेताजी चौक में फल फूल सूप दऊरा पूजन सामग्री को दि की दुकानें लगने से पूजा बाजार आकर्षक लगने लगा है। छठव्रती छठ महापर्व के लिए सामानों की खरीदारी करने पहुँच रहे हैं। जहाँ केला , सेव, नारियल, पानी फल, आंवला , नासपती, कमरंगा, बेर , बादाम मूली अदरक , मटर आदि बाजार में उपलब्ध है। वहीं मिट्टी के दीये, ढकनी, फूल की दूकानों में भी छठव्रती खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदार ने बताया कि छठव्रती सामान खरीदने के लिए बाजार आ रहे हैं और बिक्री अच्छी है। दुकान में सारा सामान भी उपलब्ध है। मौसम के फल पाव में बिक्री कर रहे हैं। वहीं केला सेव संतरा जैसे सारा फल उपलब्ध है। छठव्रती महिला ने बतायी कि वो छठ महापर्व कर रही है इसलिए बाजार खरीदारी करने आयी है। जिसमें फल, ईख, फूल सूप, सारा सामान खरीदी। सामान का दाम उंच है पर श्रद्धा के आगे सब फीका है । छठ करने के लिए महंगा सस्ता से मतलब नहीं रह जाता है। कविता देवी ने बतायी कि छठ कर रहे हैं इसलिए सामान खरीदारी करने आते। जहाँ सूप, पूजा न सामग्री, फल , सारा सामान खरीदे। बाईट ‌- लव साहू , दुकानदार。 बाईट ‌- तेतरी देवी, छठव्रती क्रेता । बाईट ‌- कविता देवी, छठव्रती क्रेता ।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Oct 26, 2025 06:19:40
Barh, Bihar:मोकामा के पूर्वी इलाके में शनिवार को अनंत सिंह जन संपर्क के दौरान मंच से अचानक धड़ाम से नीचे गिर गए। समर्थकों ने रामपुर-डूमरा गांव में छोटा मंच बनाया था। मोकामा के पूर्व विधायक जब इस गांव में पहुंचे तब समर्थकों ने मंच से जनता को संबोधित करने का अनुरोध किया। अनंत सिंह मंच पर चढ़े और उनके एक समर्थक भाषण देने लगे। उनके भाषण और अनंत सिंह जिंदाबाद के नारेबाजी के दौरान ही मंच टूट गया और बाहुबली नेता धड़ाम से नीचे गिर पड़े। मंच के टूटते ही समर्थकों में हड़कंप मच गया। हालांकि किसी को कोई बड़ी चोट नहीं आई है, लेकिन मंच टूटने का वीडियो वायरल हो गया है। मोकामा विधानसभा चुनाव में दो बाहुबली अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बीच भीषण सियासी संग्राम छिड़ गया है.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 26, 2025 06:18:59
Patna, Bihar:नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चुनावी घोषणा के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उनका 56 इंच का जुबान है इसको लेकर के तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग जो कहते हैं वह करते हैं जो कहा वह किया जो कह रहे है वह करेंगे. कौन क्या इस पर टीपा टिप्पणी करें इस पर कुछ नहीं कहना. 2 करोड़ नौकरी का क्या हुआ 15 लाख का क्या हुआ नोटबंदी का क्या हुआ. शायद वह अपनी बात हम लोगों पर डालना चाहते हैं लेकिन हम लोग काम करने में विश्वास रखते हैं. हम लोग अगले 5 साल क्या करेंगे यह जनता को बता रहे हैं. लेकिन एनडीए केवल तेजस्वी और लालू जी को गाली गलौज देने का काम कर रही है. हम पूरे बिहार में घूम रहे हैं और इस बार बिहार बदलाव के लिए बेशब्र है. 20 साल से लोग परेशान हो चुके हैं और इस पर बदलाव के मूड में है. तेजस्वी से किसी को शिकायत नहीं है और ना ही तेजस्वी ने किसी का नुकसान किया है. NDA में सीएम का चेहरा कौन होगा पहले यह बताएं
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 26, 2025 06:18:38
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Oct 26, 2025 06:18:27
Jehanabad, Bihar:खबर जहानाबाद से है जहां एक आहार से नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना घोसी थाना क्षेत्र के देहुनी गांव की है। खेत में काम कर रहे मजदूर ने जब कंकाल देखा, तो उसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों को दी। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही घोसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और कंकाल को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। छानबीन के दौरान पुलिस ने कंकाल के पास माला और साड़ी पाई, जिसके आधार पर मृतका की पहचान गोलकपुर गाँव निवासी गंगा महतो की 65 वर्षीय पत्नी महेश्वरी देवी के रूप में की गई है। मृतका के परिजनों ने बताया कि वह पिछले दो महीने यानी कर्मा पूजा के दौरान से ही लापता थीं। काफी खोजबीन के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला था। आज जब ग्रामीणों के शोर मचाने पर जब यहां आया तो उसकी साड़ी और गले मे पहने माला देखकर उसकी पहचान की। इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक जांच टीम भी मौके पर पहुंच गई है। टीम ने घटनास्थल से नमूने जुटाए हैं और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। इस संबंध में घोसी थानाध्यक्ष ने ऑफ कैमरा बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और वह पिछले दो माह से लापता थी। पुलिस का अनुमान है कि पानी मे डूबने से उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस उसके अवशेष को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वही इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Oct 26, 2025 06:17:57
Bhind, Madhya Pradesh:भिंड जिले में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, बीती रात किन्नर सिकंदर मौसी के घर पर अज्ञात मुंह बांध कर आए व्यक्ति द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद सिकंदर मौसी बाहर निकली तो देखा उसके घर के काँच टूटे पड़े हुए हैं, और जब सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो मुंह बांधे एक व्यक्ति फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है, जिसकी जानकारी सिकंदर मौसी ने तुरंत देहात थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जप्त कर जांच प्रारम्भ कर दी है। किन्नर सिकंदर मौसी का आरोप है कि शहर में नकली किन्नर बनकर घूम रही कमला और बल्लू के कीनन से उसका विवाद हो गया था, जिसके कारण दोनों ने जान से मारने की धमकी दी थी। सिकंदर मौसी को शक है कि नकली किन्नर कमला द्वारा उसके घर पर फायरिंग कराई जा सकती है; पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और सिकंदर मौसी के बयान के आधार पर फायरिंग करने वाले आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top