Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pali306401

धामली बस स्टैंड के पास 7 फुट का सांप आया, ग्रामीणों में दहशत, रेस्क्यू

SRSANDEEP RATHORE
Oct 26, 2025 06:17:49
Pali, Rajasthan
धामली गांव बस स्टैंड निकट आबादी रहवासी क्षेत्र में आया सांप मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के धामली का मुख्य बस स्टैंड के निकट रहवासी आबादी क्षेत्र में 7 फीट लंबा सांप आने से अफरा तफरी मच गई, 7 फीट लंबे सांप आने पर स्थानीय ग्रामीणों ने सर्प रेस्क्यू टीम विशेषज्ञ मांजीद खान को सूचना दी, इस दौरान मौके पर पहुंचे एवं 1 घंटे मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू कर अरावली के सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा गया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PTPRATHAMESH TAWADE
Oct 26, 2025 08:45:43
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 26, 2025 08:45:28
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल में चंदोसी के वारिस नगर मोहल्ले की पालिका की साढ़े 6 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर बसे 34 मकानों पर बुलडोजर चलेगा. मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने वारिस नगर में बने अवैध 34 मकानों को ध्वस्त कराए जाने के आदेश दिए. नगर पालिका प्रशासन 7 दिन बाद पालिका की भूमि पर बने 34 अवैध मकानों की ध्वस्त कराए जाने की कार्यवाही कर सकता है. वारिस नगर में पालिका की जमीन पर बनी रजा ए मुस्तफा मस्जिद के अवैध निर्माण को मस्जिद की इंतजामिया कमेटी खुद करा चुकी है ध्वस्त. अवैध मकानों को ध्वस्त कराए जाने की तैयारी से वारिस नगर के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. चंदोसी थाना इलाके के वारिस नगर मोहल्ले का मामला.
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 26, 2025 08:45:14
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत आय से अधिक संपत्ति मामले के बाद इंस्पेक्टर रिश्तेदारों ने वादी पर हमला मामला दोघट थाना क्षेत्र के निरपुडा गांव का बताया जा रहा है। जहां इंस्पेक्टर प्रेम वीर राणा के खिलाफ गांव के ही राममेहर ने आय से अधिक समाप्ति की शिकायत की थी। जिस पर विजिलेंस की टीम ने जांच की और आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर लिया। जिसके बाद उन्होंने गांव में दावत का आयोजन किया। उसी से आहत होकर इंस्पेक्टर के रिश्तेदारों ने वादी पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। आरोप है कि वादी और उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित पक्ष ने घटना के बाद अपने बेटे के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
NSNavdeep Singh
Oct 26, 2025 08:45:01
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Oct 26, 2025 08:44:40
Srinagar, :बडगाम और नगरोटा का रण तैयार, 27 प्रत्याशियों में मुकाबला; किसी ने वापस नहीं लिया नाम l जम्मू विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है। नामांकन दाखिल करने वाले किसी भी प्रत्याशी ने मैदान नहीं छोड़ा है। दोनों सीटों पर अब 27 प्रत्याशी मैदान में हैं। शुक्रवार को नाम वापस लेने का आखिरी दिन था। नगरोटा में 10 और बडगाम में 17 प्रत्याशी में मुकाबला होगा। दोनों सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होना है। नगरोटा में भाजपा की देवयानी राणा, नेशनल कॉन्फ्रेंस की शमीम बेगम, नेशनल पैंथर्स पार्टी (इंडिया) के हर्षदेव सिंह, निर्दलीय अनिल शर्मा, अपनी पार्टी के बोधराज, आम आदमी पार्टी के जोगेंद्र सिंह, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक जहीर अब्बास भट्टी, नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) के नरेश कुमार चिब, निर्दलीय गुलजार हुसैन और निर्दलीय शाम मोहम्मद मैदान में हैं। बडगाम में 17 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होना है। बडगाम में नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद महमूद, पीडीपी के आगा सैयद मुंताजिर मेहदी, भाजपा के आगा सैयद मोहसिन मौसवी, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के परवेज अहमद, आम आदमी पार्टी दीवा खान, अपनी पार्टी मुखतार अहमद डार, राष्ट्रीय लोकदल मंजूर अहमद गनी, नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी शब्बीर अहमद गनी, संपूर्ण क्रांति पार्टी के मो. शफी शाह, नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) समेत निर्दलीय नाजिर अहमद खान, मुंताजिर मोही उ दीन, मोहम्मद समीर भट, डा. मोहम्मद इकबाल भट, जिबरान फिरदौस डार, अदिति शर्मा, मुश्ताक अहमद भट मैदान में हैं। चुनाव आयोग ने सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए हैं। दोनों सीटों पर प्रचार भी शुक्रवार से ही शुरू हो गया है जो नौ नवंबर तक जारी रहेगा। चुनाव आयोग ने उपचुनाव की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। चुनाव आयोग प्रत्याशी के प्रचार पर भी नजर रखेगा। मतदान केंद्र में मोबाइल पर प्रतिबंध चुनाव आयोग ने उपचुनाव में मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। सभी मतदान केंद्रों के बार निर्वाचन विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे। मतदाताओं को अपने मोबाइल फोन बंद करके इन अधिकारियों को सौंपने होंगे। इसके अलावा मतदान केंद्र के बाहर बीएलओ और कर्मचारी मतदाताओं को सूची में उनके नाम तलाशने में मदद करेंगे। चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, रैंप, शौचालय के इंतजाम और मतदान केंद्र के संकेत स्थापित करने के आदेश दिए हैं。
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 26, 2025 08:44:06
Patna, Bihar:आरजेडी का बयान सरकार बनने के बाद वक्फ बिल को फाड़ दिया जाएगा इसको लेकर के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह अभी से लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. वक्फ बोर्ड का बिल विधानसभा में पास होता है क्या. वक्फ बोर्ड का बिल संसद में पास होता है और संसद में एक भारी बहुमत से पास हुआ है. अगर इसके ऊपर वह झूठ बोल रहा है तो समझिए वह लोग कितना झूठ बोलेंगे. अपनी जो भी क्षमता है बिहार विधानसभा के द्वारा उसकी बात करिए. आप जब सरकार में थे तो अपराधियों राज था. आज भी आप कहते हैं कि शहाबुद्दीन की जाए. शहाबुद्दीन की जय बोलने वाला बिहार का कितना बड़ा दुश्मन है या बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है.  तेजस्वी यादव का चुनावी घोषणा सरकार बनने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को 50 लाख का बीमा देंगे इसको लेकर के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उनके पास 56 इंच का जीव है और NDA के पास 56 इंच का सीना है. अब अपने 56 इंच के जीب से जितना बोलना है बोलते रहें. आपकी पहचान जंगल राज कि है आपकी पहचान नौकरी के बदले जमीन लेने की है आपकी पहचान बिहार के लूटने की है. क्या बात स्वयं उनके भाई तेज प्रताप यादव भी बता रहे. आप अपने भाई को संभाल नहीं सके आप बिहार की बात करते हैं कोई बात नहीं चुनाव में सब कोई अपना-अपना बात करता है और उनको छूट होती है करें लेकिन अब बिहार को बड़े-बड़े फूल बड़ी-बड़ी हाईवे आईआईएम एयरपोर्ट 125 यूनिट बिजली फ्री 75 लाख लोगों के स्वरोजगार योजना महिला लोगों के 60 लाख लोगों से ज्यादा लोगों को प्रधानमंत्री आवास इसे आगे के सोचना है और जो भी करेगा NDA करेगा. पीएम मोदी का बयान अब लालटेन की जरूरत नहीं इसको लेकर के मनोज तिवारी ने कहा कि घर घर एलईडी आ गई तो लोगों को एलइडी चाहिए बिजली चाहिए और बिजली रहने लगा LED चमचम रहा है. सड़क के किनारे पर्यावरण के बचावे खातिर पेड़ लग रहा है पानी आ रहा खेत को पानी जा रहा है. अगले 5 साल में एनडीए के साथ बिहार का उड़ान होगा और यहां का हर महिला किसान खूब इंजॉय करेगा और गर्व करेगा. एनडीए कितना सिटे जीतेंगी इसको लेकर के मनोज तिवारी ने कहा कि जितना हम लोग घूम रहे हैं मुझे लगता है कि 175 सिटे इस बार NDA जीतेगी. बाइट : मनोज तिवारी, सांसद, बीजेपी
0
comment0
Report
CPCHETAN PATEL
Oct 26, 2025 08:43:38
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 26, 2025 08:43:27
Patna, Bihar:लोकेशन पटना नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चुनावी घोषणा के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उनका 56 इंच का जुबान है इसको लेकर के तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग जो कहते हैं वह करते हैं जो कहा वह किया जो कह रहे है वह करेंगे. कौन क्या इस पर टीपा टिप्पणी करें इस पर कुछ नहीं कहना. 2 करोड़ नौकरी का क्या हुआ 15 लाख का क्या हुआ नोटबंदी का क्या हुआ. शायद वह अपनी बात हम लोगों पर डालना चाहते हैं लेकिन हम लोग काम करने में विश्वास रखते हैं. हम लोग अगले 5 साल क्या करेंगे यह जनता को बता रहे हैं. लेकिन एनडीए केवल तेजस्वी और लालू जी को गाली गलौज देने का काम कर रही है. हम पूरे बिहार में घूम रहे हैं और इस बार बिहार बदलाव के लिए बेशब्र है. 20 साल से लोग परेशान हो चुके हैं और इस पर बदलाव के मूड में है. तेजस्वी से किसी को शिकायत नहीं है और ना ही तेजस्वी ने किसी का नुकसान किया है. NDA में सीएम का चेहरा कौन होगा पहले यह बताएं बाइट : तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 26, 2025 08:42:37
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 26, 2025 08:42:29
Morena, Madhya Pradesh:एंकर- ग्वालियर में जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक पर कट्टे से जानलेवा हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया युवक के बयान पर पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई और दोस्तों के खिलाफ हत्या में प्रयास का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। दरअसल ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के ग्राम थर बरागांव में निवास करने वाले अवतार सिंह बघेल की पुश्तैनी जमीन तिगरा थाना क्षेत्र के नयागांव मेहदपुर में है अवतार सिंह का आरोप है कि उनके चाचा ने साढ़े पांच लाख रुपए उधार लिए थे और कहा था की खेत बेचने के बाद पैसे वापस कर दूंगा लेकिन चाचा का देहांत होने के बाद चचेरे भाई मुकेश ने कुछ समय बाद खेत बेच दिया पर पैसे नहीं दिए जिस पर मैने कब्जा कर लिया आज जिस फौजी को खेत बेचा हैं उसने बुलाया था मैं वहा पहुँचा तो पहले बातचीत की और फिर विवाद करने लगे विवाद इतना बढ़ा की वहा मौजूद चचेरा भाई मुकेश बघेल और दो साथी देवेंद्र और पुरुषोत्तम बघेल ने कट्टे से जानलेवा हमला कर दिया गोली अवतार सिंह के पीठ के ऊपर लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी मिलते ही पुरानी छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय समूह के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया फिलहाल पुलिस ने घायल अवतार सिंह बघेल के बयानों के आधार पर शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ हत्या में प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top