Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

माह जुलाई-2025 में सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों को समापन भुगतान प्रपत्र व गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया

Jul 31, 2025 14:05:14
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh
आज अपर मण्डल रेल प्रबंधक झाँसी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा द्वारा झाँसी मंडल से सेवानिवृत्त होने वाले 62 रेल कर्मचारियों को रु. 20.12 करोड़ का समापन भुगतान, भुगतान प्रपत्र, सेवा प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह स्वरुप स्वर्ण जडित मेडल प्रदान किया गया I सेवानिवृत समारोह का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय झाँसी स्थित सभागार में किया गया। इस दौरान मण्डल से सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को NEFT के माध्यम से समापन भुगतान किया गया एवं सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को पेंशन पेमेंट आर्डर भी जारी किये गये। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा तथा सहायक मंडल वित्त प्रबंधक श्री रवि सविता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे I
14
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 01, 2025 09:38:47
Raipur, Chhattisgarh:
धमतरी जिले के उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व के बोरई मार्ग पर सड़क किनारे तेंदुआ दिखाई दिया। वाहन चालकों ने इसका वीडियो बनाया, तेंदुआ वाहनों के रुकने पर भी नहीं भागा। वन विभाग ने अलर्ट जारी किया। सूरजपुर जिले के गणेशपुर में हाथियों का दल सड़क पार करता दिखा, फसलों को नुकसान पहुंचाया। वन विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी। कोरबा के कुदमुरा जंगल में करंट प्रवाहित तारों से हाथी की मौत हो गई। वन विभाग ने जांच शुरू की।
9
Report
Aug 01, 2025 09:38:13
Chhipa Barod, Rajasthan:
छीपाबड़ौद. भारतीय जनता पार्टी मंडल छीपाबड़ौद एवं हरनावदा शाहजी के दोनों मंडल अध्यक्ष हितेश कुमार वैष्णव एवं जितेन्द्र गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ विधायक आवास पहुंचकर क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को ज्ञापन सौंपकर मांग कि हैं कि छीपाबड़ौद तहसील सहित बारां जिले में अत्यधिक वर्षा होने के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कच्चे मकान धराशाही हो गए हैं। खेतों में पानी भरा हुआ है जिससे किसान भाईयो कि संपूर्ण फसलें नष्ट हो चुकी है। दिहाड़ी मजदू‌रों को बारिश के कारण रोजगार नहीं मिल पा रहा है और परिवार के भरण पोषण का भारी संकट खड़ा हो गया है।
11
Report
RTRajendra Tiwari
Aug 01, 2025 09:21:58
Mahoba, Uttar Pradesh:
बुंदेलखंड के महोबा में बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा शहर में होने बाली जल सप्लाई की पाईप लाइन में बिधुत पोल लगा दिया गया जिससे पानी सप्लाई होने पर पोल से पानी निकलने लगा है और कुछ लोग उसी से पानी भरने लगे है । मामला मुख्यालय के शक्तिनगर मुहाल का है । मुहलवासियो का कहना है कि बिधुत विभाग के ठेकेदार द्वारा मुहाल में होने बाली जलापूर्ति पाइप लाइन में लोहे का बिधुत पोल लगा दिया गया है जिससे न सिर्फ मुहाल में पानी की सप्लाई बंद हो गई है बल्कि इस पोल में करंट आने से लोगो की जान का खतरा बना हुआ है ।
13
Report
Aug 01, 2025 09:17:38
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने पीएम को 1 नवंबर 2025 को रायपुर में आयोजित 'अमृत रजत महोत्सव' में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण दिया। मुलाकात में राज्य सरकार की भावी योजनाओं, 'अंजोर विज़न @ 2047', जन विश्वास विधेयक, नवा रायपुर की प्रगति और नक्सल क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव पर चर्चा हुई। साय ने कहा कि डबल इंजन सरकार छत्तीसगढ़ को नई ऊर्जा और विकास की दिशा दे रही है।
14
Report
Aug 01, 2025 09:16:12
Bongam, :
Fayaz Jamal Bhat // Kulgam HOIs, Zonal Committees sensitized for the effective implementation of the Classes of Joy, Initiative aims to transform classrooms into joyful, engaging spaces centered on real learning, "HOIs, teachers must take charge to ensure this vision reaches every child,Says DC Kulgam Under the Classes of Joy initiative launched to bridge foundational learning gaps among students a week-long elementary teacher training programme concluded yesterday in Kulgam.
12
Report
Aug 01, 2025 08:55:25
Basti, Uttar Pradesh:
खंड शिक्षा अधिकारी श्री विनोद त्रिपाठी जी के नेतृत्व में बी आर सी बस्ती सदर के मीटिंग हॉल का जीर्णोद्धार कराया गया । जनपद ही नहीं बल्कि पूरे मंडल के सबसे शानदार बी आर सी के मीटिंग हॉल का गौरव बस्ती सदर ब्लॉक को प्राप्त हो गया है, जिसका उद्घाटन आज सहायक शिक्षा निदेशक श्री संजय शुक्ल जी द्वारा किया गया। एडी बेसिक महोदय ने अपने संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी श्री विनोद त्रिपाठी जी का, संगठन का तथा बस्ती सदर के समस्त अध्यापकों की प्रशंसा की तथा सहभागिता के साथ काम करने के लिए सभी को साधुवाद दिया और कहा की बस्ती एवं गोरखपुर मंडल में ऐसा मीटिंग हॉल मैने किसी बीआरसी पर नहीं देखा है।
11
Report
SSandeep
Aug 01, 2025 08:09:47
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया 4 दिन पूर्व महिला थाने के पास जमकर मारपीट का मामला, लाइव मारपीट का वीडियो फुटेज आया सामने, महिला थाने पर जमकर चल रहा है लात घुसा, महिला थाने की पुलिस बनी थी मूकदर्शक, परिवारिक विवाद सुलझाने आए ग्राम प्रधान का सिर फूटा था, ग्राम प्रधान कृत्रिम बाल लेकर फरार हुए लड़की पक्ष के लोग
14
Report
Aug 01, 2025 06:53:39
Sasni, Uttar Pradesh:
एक महिला जो आगरा अलीगढ़ रोड मास कॉलेज के निकट रोड किनारे घायल अवश्य में पड़ी हुई थी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस जिसके जरिए घायल महिला को अस्पताल लाया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी कस्बा इंचार्ज यतेंद्र कुमार मय पुलिस फोर्स के साथ सीएचसी पहुंचे। जहां घायल महिला को लेकर जानकारी कर जांचा शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने किसी काम से ऑटो से अलीगढ़ जा रही जो मास कॉलेज के निकट महिला ऑटो से अचानक गिर गई। और गंभीर रूप से घायल हो गई। जहां अस्पताल में उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।
14
Report
Aug 01, 2025 06:38:51
Sirmathura, Rajasthan:
पार्वती बांध से 4217.70 क्यूसेक पानी किया जा रहा रिलीज, कैचमेंट एरिया से पानी का इनफ्लो 4217.70 क्यूसेक, पार्वती व शेरनी नदी से पानी की आवक जारी, बांध से आउटफ्लो 4217.70 क्यूसेक, 4 गेट खोलकर रिलीज किया जा रहा पानी, बांध की कुल भराव क्षमता 223.41 मीटर के मुकाबले वर्तमान में बांध का गेज बना हुआ 222.70 मीटर, निचले इलाकों में जलभराव की बनी हुई स्थिति, जेईएन सुशील गुर्जर ने दी जानकारी
14
Report
Aug 01, 2025 06:21:35
Bodh Gaya, Bihar:
#dinara thana 👎⛓️ बिहार में अभी इतना मंगल हो रहा है कि पुलिस वाले भी नहीं बच रहे!? #दिनारा थाना (रोहताश)⛓️
14
Report
Aug 01, 2025 05:07:16
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में बृहस्पतिवार की रात्रि में राम बेंक्वेट हाल में मां भगवती के भव्य जागरण का आयोजन किया गया। यहां जलेश्वरानंद गिरि महाराज (जल वाले गुरू जी) ने अपने श्री मुख से दिव्य जागरण रूपी अमृत वर्षा की। उनकी झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
14
Report
Aug 01, 2025 04:31:27
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष को भारतीय सेना और प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं, बल्कि चीन, पाकिस्तान और अमेरिका पर ज्यादा विश्वास है। अग्रवाल ने इसे मानसिक गुलामी करार दिया। यह बयान विपक्ष की कथित टिप्पणियों और विदेश नीति पर सवाल उठाने के संदर्भ में आया। बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसे बयान देश की सुरक्षा और सम्मान को कमजोर करते हैं।
14
Report
Aug 01, 2025 04:12:35
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर में नक्सलियों के खिलाफ ज्वाइंट एक्शन में अब ED भी शामिल होगी। टेरर फंडिंग रोकने के लिए हुई उच्चस्तरीय बैठक में “प्लान ऑफ एक्शन टू नक्सल” पर चर्चा हुई। बैठक में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी, ED और NIA के अफसर शामिल थे। IB के स्पेशल डायरेक्टर ऋत्विक रूद्र ने बैठक की अध्यक्षता की। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ED वित्तीय लेनदेन रोकने का काम करेगी। नक्सलियों के शहरी, ग्रामीण, कानूनी और वित्तीय नेटवर्क पर एजेंस
14
Report
Aug 01, 2025 04:08:42
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी के थाना पढ़ुआ क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में अपनी नाबालिक प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पंचायत बुलाकर मंदिर में दोनों की शादी करा दी ।। बवाल तो तब मचा जब पता चला प्रेमी पहले से शादीशुदा है युवती की मां ने थाने में तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करें कार्रवाई शुरू कर दी।
14
Report
Aug 01, 2025 03:57:32
Pakri, Uttar Pradesh:
सिसवा उप केंद्र के गुरुवार की रात 9:00 बजे पकड़ी भारत खंड मे अचानक बिजली का तार बीच रास्ते में गिर गया जिससे आधा दर्जन ग्रामीण चपेट में आने से बचे साथ ही बीच रोड में तार गिरकर पटाखे की तरड तरड़ा ने लगा जिसे ग्रामीणों में अफरा तफरी मचाने लगी वहीं ग्रामीणों ने तुरंत तार टूटने की सूचना सिसवा पावर हाउस पर फोन करके बिजली सप्लाई बंद करवाई। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
14
Report
Advertisement
Back to top