Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झाँसी में मंडी परिषद के उपनिदेशक को 30 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

Sept 15, 2025 11:59:04
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh
झाँसी में एंटी करप्शन टीम ने मंडी परिषद के उपनिदेशक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया है। सेवानिवृत्त कर्मचारी के वेतन संशोधन के नाम पर आरोपी अधिकारी ₹65 हज़ार की रिश्वत मांग रहा था। लेकिन शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम को इसकी जानकारी दी और आज ट्रैप के दौरान आरोपी को 30 हज़ार लेते हुए पकड़ लिया गया।
3
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SKSANTOSH KUMAR
Sept 15, 2025 14:02:53
Shravasti, Uttar Pradesh:स्लग - तालाब में डूबने से युवक की मौत एंकर - यूपी के श्रावस्ती जिले में कोतवाली भिनगा इलाके के चकपिहानी गाँव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तालाब किनारे जा रहा एक युवक पैर फिसलने से तालाब में डूब गया। जहां इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गाँव में मातम पसर गया। जानकारी के बाद परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँच गई। टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस व फोरेंसिक टीम मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 15, 2025 14:02:43
Kanpur, Uttar Pradesh:- कानपुर में पेड़ काटने के विरोध में श्रद्धांजलि सभा आयोजित - 80 फीट रोड पर 1 दर्जन से ज्यादा पेड़ काटे गए - स्थानीय लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर निकाला मार्च Anchor कानपुर के 80 फीट रोड इलाके में पेड़ों के कटने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने विरोध स्वरूप श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और हाथों में तख्तियां लेकर मार्च निकाला। लोगों का कहना है कि प्रदेश सरकार जहां बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चला रही है, वहीं यहां 1 दर्जन से अधिक पेड़ काट दिए गए।रविवार को बाजार बंद होने का फायदा उठाकर सड़क पर लगे 3 और पार्क में 10 पेड़ों को गिरा दिया गया। इससे नाराज़ लोगों ने आरोप लगाया कि कोई भी विभाग यह बताने को तैयार नहीं है कि इन पेड़ों को काटने की अनुमति आखिर किसने दी। लोगों ने चेतावनी दी है कि अब क्षेत्र में एक भी पेड़ नहीं काटने देंगे और इसके लिए जो भी कदम उठाना पड़े, वे तैयार हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। Byte आलोक श्रीवास्तव,स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 15, 2025 14:02:12
Noida, Uttar Pradesh:9.30 ptc
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 15, 2025 14:01:48
Noida, Uttar Pradesh:*वक़्फ क़ानून पर SC का फैसला आखिर किसकी जीत ! किसके हिस्से क्या आया , लिखित फैसले की पूरी जानकारी* वक़्फ कानून पर अंतरिम राहत के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का लिखित फैसला आ गया है। कोर्ट को  आज यह तय करना था कि कानून की वैधता पर उसका अंतिम फैसला आने तक इस कानून के अमल पर रोक लगाई जाए या नहीं । सुप्रीम कोर्ट ने कानून के अमल पर तो रोक नहीं लगाई लेकिन इसके कुछ प्रावधानों पर  ज़रूर रोक लगाई है ।दिलचस्प यह है कि सुप्रीम कोर्ट  के फैसले को दोनों ही पक्ष- सरकार और  याचिकाकर्ता अपनी अपनी जीत के तौर पर दर्शा रहे हैं ।लेकिन इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि सुप्रीम कोर्ट के 128 पेज के लिखित फैसले में आखिरकार  किस पक्ष के हिस्से क्या राहत आई।  इस मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओ की ओर से जो सबसे अहम मुद्दा उठाया गया , वो था वक़्फ प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने और वक़्फ बाय यूजर का प्रावधान खत्म करने का।सुप्रीम कोर्ट ने अपने लिखित फैसले में इस पर विस्तार से अपनी बात रखी है। *वक़्फ बाय यूजर को खत्म करना सही* सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि अगर सरकार वक़्फ बाय यूजर के प्रावधान को खत्म कर रही है या फिर  वक़्फ प्रोपर्टी का रजिस्ट्रेशन ज़रूरी कर रही है तो इसमें कुछ भी मनमाना या ग़लत नहीं है। *वक़्फ़ संपत्ति का रजिस्ट्रेशन 102 साल से ज़रूरी*  वक़्फ़ संपत्ति के रजिस्ट्रेशन पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है  कि रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था नई नहीं है। 1923 से  आए सभी पुराने क़ानून में वक़्फ सम्पतियों के रजिस्ट्रेशन का प्रावधान था।अगर 102 साल तक मुतवल्लियों ने वक़्फ प्रॉपटी का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो अब वो यह दावा नहीं कर सकते कि बिना रजिस्ट्रेशन की उनकी प्रॉपटी का स्टेटस वक़्फ का रहे* *बिना डॉक्यूमेंट के रजिस्ट्रेशन की व्यस्था, पर फिर भी कोताही* सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुराने कानून में  भी बिना वक़्फ डीड के भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था थी। वक़्फ प्रॉपटी के बारे में कुछ बेसिक जानकारी भी देकर वक़्फ प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता था लेकिन फिर भी जिन मुतवल्लियों ने 30 साल में भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया वो अब ये नहीं कह सकते कि नए कानून में वक़्फ डीड के रजिस्ट्रेशन की मांग करना मनमाना है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर विधायिका को लगता है कि वक़्फ़ संपत्तियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, और नए कानून के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए Waqf Deed अनिवार्य है तो इसे मनमाना नहीं कहा जा सकता है।* *आंध्र प्रदेश का उदाहरण दिया* सुप्रीम कोर्ट ने  अपने फैसले में आंध्र प्रदेश का उदाहरण दिया। कोर्ट ने कहा कि यह कहना ग़लत नहीं होगा कि आंध्र प्रदेश वक्फ बोर्ड द्वारा सरकार की हजारों एकड़ भूमि को वक्फ संपत्ति के रूप में अधिसूचित किए जाने के बाद आंध्र प्रदेश राज्य को हाई कोर्ट का रुख करना पड़ा।  हाई कोर्ट ने राज्य सरकार की याचिका को खारिज कर दिया था। जिसे आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने पलटा।सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार तय किया कि वो संपत्ति वक़्फ की न होकर सरकार की है। कोर्ट ने कहा कि इन हालातो में अगर भविष्य में वक़्फ बाई यूजर को लिए खत्म किया जाता है तो इसे मनमाना नहीं कह सकते।* *SC से याचिकाकर्ताओं को क्या मिला* कोर्ट ने  नए कानून के तहत वक्फ करने वाले को कम से कम 5 साल से मुस्लिम की प्रैक्टिस होने की अनिवार्यता पर  रोक लगा दी है। यानि अब कोई ग़ैर मुस्लिम भी  वक़्फ कर सकता है। हालांकि कोर्ट ने कहा कि इस शर्त को सरकार ने जो क़ानून में लागू किया था, वो अपने आप के मनमानी नहीं  कही जा सकती है।  अपने दूसरे विवाह को क़ानूनन सही ठहराने के लिए इस्लाम अपनाने के उदाहरण भी हमने देखे है। लेकिन अभी कोई व्यवस्था ही नहीं है जिससे तय किया जा सके कि कोई शख्श पांच साल से इस्लाम की प्रैक्टिश कर रहा है है या नहीं, ऐसे में इस पर अमल नहीं किया जा सकता।कोर्ट ने कहा कि जब तक  सरकार ये तय करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं देती कि कोई व्यक्ति कम से कम 5 साल से मुस्लिम है या नहीं, तब तक इस प्रावधान पर रोक  रहेगी *कमिश्नर के अधिकार पर भी कोर्ट की बंदिश* सुप्रीम कोर्ट ने  कानून की धारा 3C(1) के अमल पर रोक लगा दी है जिसमें कहा गया था कि अगर वक़्फ़ के नियंत्रण वाली किसी संपत्ति के सरकारी होने का आरोप लगता है तो कलेक्टर द्वारा जांच रिपोर्ट आने तक उसे वक़्फ़ की संपत्ति नहीं माना जाएगा। कोर्ट के आदेश के मुताबिक कलेक्टर जाँच तो  कर सकता है पर उसकी जांच शुरू होने के वक़्त से किसी प्रॉपटी का वक़्फ का स्टेटस नहीं छीन जाएगा। सरकार ने नए क़ानून में व्यवस्था कर दी थी कि कमिश्नर की जांच शुरू होते ही ,पेंडेसी के दौरान भी  प्रॉपटी का  वक़्फ स्टेटस नहीं रहेगा, अब आज के फैसले के बाद यह नहीं होगा।कमिश्नर अगर उसे सरकारी प्रॉपटी करार देता  है तो भी उनकी जाँच के निकर्ष के आधार पर रेवेन्यू रिकॉर्ड में तब्दीली नहीं जाएगी। प्रॉपटी का मालिकाना हक कोर्ट तय करेगा_ *ग़ैर मुस्लिमों की नियुक्ति* सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल वक्फ काउंसिल और स्टेट वक़्फ बोर्ड में  ग़ैर मुस्लिमों की नियुक्ति पर रोक नहीं लगाई है।हालांकि कोर्ट ने कहा कि सेंट्रल वक्फ काउंसिल में 4 और राज्य वक्फ बोर्ड में 3 से ज्यादा गैर मुस्लिम सदस्य नहीं होने चाहिए। कोर्ट ने कहा कि जहां तक संभव हो बोर्ड का CEO मुस्लिम समुदाय से होना चाहिए।
0
comment0
Report
GZGAURAV ZEE
Sept 15, 2025 14:01:36
Kasganj, Uttar Pradesh:पुलिस ने एक अभियुक्त को चार किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार गौरव तिवारी कासगंज यूपी के कासगंज में जानलेवा हमले की घटना में वांछित एक शातिर अभियुक्त को पुलिस ने चार किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गिरफ्तार कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया है दरअसल मामला जनपद कासगंज की कोतवाली ढोलना में पंजीकृत जानलेवा हमले की घटना में वांछित अभियुक्त सुरजीत पांडे पुत्र चंद्रशेखर पांडेय गांव गढ़ी हरनाथेर थाना ढोलना को हजार नहर के पुल के पास से गिरफ्तार किया है अभियुक्त के कब्जे से 4 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ है अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायलय के सामने पेश किया है।
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Sept 15, 2025 14:01:24
Delhi, Delhi:न्यूज़ फ़्लैश-- दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक-- BMW कार सड़क हादसा-- BMW में 5 लोग थे गाड़ी गगनप्रीत चला रही थी, आगे सीट पर 6 साल की बेटी बैठी थी, पीछे पति, 4 साल का बेटा और मेड बैठी थी.. दिल्ली पुलिस के पास CCTV है जिसमे साफ दिख रहा है की BMW कार पहले डिवाइडर से टकराई, जिससे BMW पलट गई, जैसे ही BMW पलटी पास से गुजर रही नवजोत की बाइक चपेट में आ गयी और नवजोत पास से गुजर रही बस से टकरा गई आरोपी गगनप्रीत ने पुलिस को बताया की वो अपनी चोट लगी बेटी को छोड़ कर नवजोत और उसकी पत्नी को बचाने के लिए ECO कार में गयी मुखर्जी नगर अस्पताल में इसलिए गयी क्योंकि कोविड में उसकी बेटी वहां एडमिट हुई थी, तब किसी अस्पताल में बेटी को एडमिट नही किया तब उस अस्पताल में बेटी का इलाज हुआ
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 15, 2025 14:01:18
Amroha, Uttar Pradesh:स्लग 1509ZUP_AMR_ARREST_R1 एंकर अमरोहा जनपद की रहरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छेड़छाड़ के दो वांछित आरोपी किए गिरफ्तार अमरोहा जनपद के थाना रहरा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए छेड़छाड़ के वांछित अभियुक्त शोभित और सुन्दर को थाना रहरा पुलिस ने दबोच लिया। आरोपीओ के खिलाफ मुकदमा संख्या 207/2025 धारा 75/351 (2) बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट दर्ज था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में पेश कर दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक लोकेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल रोहित कुमार और हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप कुमार शामिल रहे। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है और मामले की आगे की कार्यवाही जारी है। बाइट दीप कुमार पंत सी ओ हसनपुर रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 15, 2025 14:01:05
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर कानपुर विश्वविद्यालय में 17 सितंबर को होगा 40वां दीक्षांत समारोह समारोह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ,शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय होगी शामिल एंकर- छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में 17 सितंबर को 40 वा दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा जिसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय राज्य मंत्री रजनी तिवारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे कार्यक्रम में डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉक्टर समीर वी कामत भी मौजूद रहेंगे। इस बार दीक्षांत समारोह 75 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि जाएगी ।11 कुलपति स्वर्ण पदक,53 छात्रों को अन्य स्वर्ण पदक दिया जाएगा। इस बार स्टार्टअप एक्सपो का अवलोकन भी होगा इसके साथ ही आठ नए प्रोजेक्ट का शिलान्यास चार परियोजनाओं का लोकार्पण होगा इसके साथ ही ए आर /वीआर सिमुलेशन लैब का उद्घाटन होगा जिसके माध्यम से अब स्टूडेंट किताबी ज्ञान के अलावा प्रैक्टिकल ज्ञान ले सकेंगे यानी इस लैब के माध्यम से स्टूडेंट सब्जेक्ट से संबंधित चीजों को रिसर्च करके उनके बारे में वीडियो देख सकते हैं और समझ सकते हैं इससे student किताबी ज्ञान से छुटकारा मिलेगा। बाइट- विनय पाठक कुलपति छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 13:58:30
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर: शासन द्वारा चलाए जा रहे बालश्रम/भिक्षावृत्ति अभियान और बचपन बचाओ आंदोलन के तहत, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के निर्देश पर ए.एच.टी.यू. (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) टीम ने कोतवाली नगर क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस दौरान, प्रभारी निरीक्षक श्री बलजीत राव के नेतृत्व में टीम ने चौपाल लगाकर आम लोगों, दुकानदारों, ढाबा और रेस्टोरेंट मालिकों से संवाद किया। ​जागरूकता कार्यक्रम के दौरान, होटल, ढाबा और वर्कशॉप मालिकों को सख्त हिदायत दी गई कि बाल श्रम एक दंडनीय अपराध है। टीम ने लोगों को बाल तस्करी से आजादी 3.0 अभियान, बाल विवाह और बचपन बचाओ आंदोलन के बारे में भी जागरूक किया। इस कार्यक्रम में ए.एच.टी.यू. टीम के सदस्य और कोतवाली नगर पुलिस टीम मौजूद रही।
1
comment0
Report
Sept 15, 2025 13:53:16
Tulsipur, Uttar Pradesh:पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर, जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और चोरी, लूट व वाहन चोरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए एक व्यापक रात्रिकालीन चेकिंग अभियान चलाया गया है। यह अभियान अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में चल रहा है। ​अभियान के दौरान, सभी थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ मिलकर मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, और ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त की। पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन तलाशी ली। गश्त के समय, पुलिसकर्मियों ने आम जनता से संवाद करके उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलाया और उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाने को देने के लिए प्रोत्साहित किया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top