Back
"ओल्ड इस गोल्ड" बोन एंड ज्वाइंट डे के उपलक्ष्य में होगा बुजुर्गों की हड्डी व जोड़ों को स्वस्थ रखने का इलाज
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी ऑर्थोपेडिक क्लब झांसी व इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के बैनर तले, "बोन एंड जॉइंट डे" के उपलक्ष्य में 4 अगस्त से 10 अगस्त 2025 तक "बोन एंड जॉइंट वीक" का आयोजन करने जा रहा है। यह गतिविधि पूरे देशभर में एक साथ मनाई जा रही है।इस वर्ष की थीम है —
"Old is Gold: 360° Care for Elderly"इस थीम के अंतर्गत, बुजुर्गों की हड्डियों और जोड़ों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बढ़ती उम्र के साथ हड्डियाँ कमजोर होना, जोड़ो में दर्द या जकड़न जैसी समस्याएँ आम हो जाती हैं। इस सप्ताह का उद्देश्य न केवल हड्डियों को मजबूत बनाना है बल्कि गिरने और फ्रैक्चर की रोकथाम पर भी जागरूकता फैलाना है।झांसी में इस सप्ताह के अंतर्गत निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे l
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Jhansi, Uttar Pradesh:
अबकी बार छाता सरकार
आज रविवार को विकास यादव एडवोकेट ने अपने युवा अधिवक्ता साथी से भेंट की और आगामी जिला अधिवक्ता संघ झाँसी के होने वाले चुनाव में महामंत्री पद हेतु चुनाव लड़ने के संबंध में उनका मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त किया।
युवा अधिवक्ताओं का जोश, विश्वास और समर्थन मेरे लिए प्रेरणास्रोत है। आप सभी से निवेदन है कि इस परिवर्तन के अभियान में साथ दें और मुझे अपना आशीर्वाद व समर्थन प्रदान करें।
15
Report
Biswan, Uttar Pradesh:
बिसवां सीतापुर
खत्री समाज का लक्ष्य सदैव राष्ट्र सेवा का रहा है। यह बातें बिसवां खत्री सभा के शपथ ग्रहण समारोह में बोलते हुए जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहीं।
इस मौके पर खत्री समाज की विभिन्न कार्यकारिणी गठित की गयी जिसमें विधानसभा बिसवां के
अध्यक्ष अमरनाथ मेहरोत्रा और महामंत्री रवि दद्दू भल्ला मनोनीत किये गए महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कपूर और महामंत्री श्रीमती श्वेता अरोड़ा बनी युवा कार्यकारिणी के अध्यक्ष रोहितभल्ला और महामंत्री नमन मेहरोत्रा बनाए गए है।
समारोह में खत्री सभा के संरक्षक गोपाल टंडन, जिला महामंत्री रेनू मेहरोत्रा राजेश मेहरोत्रा सुधीर मेहरोत्रा दिलीप सेठ समीर पुरी मीनू कपूर राजेश कपूर प्रभात महेंद्र ने भी अपने विचार रखे ।
15
Report
Punabh Grant, Uttar Pradesh:
नगर गोला गोकर्ण नाथ जो कि छोटी काशी के नाम से विख्यात शिव मंदिर में सावन के आखिरी सोमवार को लाखों की संख्या में दर्शन करने पहुंच सकते है श्रद्धालु। नगर गोला में शिव मंदिर में दर्शन करने के बाद बाबा भूत नाथ के दर्शन करने की मान्यता है।लोगों का मानना हैकि बाबा भूत नाथ के दर्शन करने से मनोकामना पूर्ण होती है।
13
Report

चालीसवां, बनीयापार, Uttar Pradesh:
लखनऊ से बलिया जा रही बस मऊ में मुंशीपुरा ओवर ब्रिज पर जानवर को बचाने में हुई दुर्घटना ग्रस्त, जानकारी के अनुसार इस बस में 4 लोग सवार थे
14
Report

Jhalawar, Rajasthan:
प्रदेश सरकार के गोपालन और देवस्थान विभाग मंत्री जोगाराम कुमावत आज एक दिवसीया झालावाड़ दौरे पर रहे। इस दौरान मंत्री जोगाराम ने प्रजापति समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की और प्रजापति समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह, विधायक कालूराम मेघवाल, विधायक गोविंद रानीपुरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण भी साथ मौजूद रहे। झालावाड़ पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में यह सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
15
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थाना मुण्डेरवा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 152/2025 धारा 137(2), 87, 64(2)M B.N.S. व धारा 5L/6 पाक्सो एक्ट थाना मुण्डेरवा बस्ती से सम्बन्धित अभियुक्त 1. हस्मत अली पुत्र अशरफ अली निवासी ग्राम चिलमा परसन थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को आज दिनांक 03.08.25 को समय करीब 14.20 बजे किठुरी रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार करते हुए, अपहृता को सकुशल बरामद किया गया एवं अभियुक्त हस्मत अली उपरोक्त के विरद्ध अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
हस्मत अली पुत्र अशरफ
14
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत के बिलसंडा में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने संगठन विस्तार समारोह का आयोजन किया.जिसके मुख्य अतिथि शैली अग्रवाल महामंत्री,विशिष्ट अतिथि हर्षित अग्निहोत्री जिलाध्यक्ष युवा इकाई रहे.इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा व्यापारियों सहित तमाम लोगों को संगठन से जोड़ा गया.पदाधिकारियों सहित लोगों ने अपने विचार रखें.शैली अग्रवाल ने व्यापारियों का हर मोड़ पर साथ देने की बात कही.उन्होंने कहा उ.प्र.व्यापार प्रति निधिमंडल पुराना बैनर है जो व्यापारी हित की बात करेगा वो ही देश में राज करेगा.
14
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
सावन के अंतिम सोमवार पर जलाभिषेक के लिए शिव भक्त कांवड़िए तीर्थनगरी बृजघाट से जल लेकर लौट रहे हैं। खास बात यह है कि लगातार हो रही बारिश के बावजूद इनके कदम नहीं डगमगा रहे हैं और ये भोले की भक्ति में मगन होकर भोले शंकर के जयकारे लगाते हुए अपने गंतव्यों की ओर बढ़े जा रहे हैं। हाईवे पर जीरो ट्रैफिक प्लान लागू है और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद भी कांवड़ यात्रा मार्ग पर राउंड पर हैं। ड्रोन से भी निगरानी कराई जा रही है।
14
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी में खाद्य विभाग की टीम त्योहार के मददेनजर खाद्य पदार्थों में मिलावट की संभावना को देखते हुए अभियान चला रही है। आज बस स्टैंड पर बड़ी कार्रवाई की और लगभग चार लाख रुपए कीमत खोवा और नकली मिल्क केक बरामद किया। खाद्य विभाग की टीम को सूचना मिली कि ग्वालियर से दो बसों में मिल्क केक और खोवा आ रहा है। झांसी में सप्लाई किया जाएगा। टीम ने मौके पर पहुंच कर छापा मारकर 9 कुंतल खोवा और 8 कुंतल मिल्क केक बरामद किया, छापेमारी कार्रवाई को देखकर खोवा विक्रेता मौके से भाग निकला। इसके बाद टीम ने नकली मिल्क केक और खोवा के सैंपल भरने के साथ ही माल को सीज किया गया। वहीं खाद्य विभाग की कार्रवाई के कारण दुकानदरों में हडकंप मचा गया है।
15
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
पटेल सेवा संस्थान भेल झांसी ने सरदार वल्लभभाई पटेल पुस्तकालय पर 3 अगस्त रविवार को भेल झांसी के अपर महाप्रबंधक सतर्कता विभाग प्रमुख पटेल उपेंद्र कुमार सिंह जी का भेल झांसी से भेल भोपाल स्थानांतरण होने पर उनको भावभीनी विदाई दी। पटेल सेवा संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों पदाधिकारी ने मा. सिंह साहब का मंगल तिलक करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं शाल ओढ़ाकर उनको सम्मानित करते हुए सरदार पटेल जी की प्रतिमा भेंट की।
संस्थान के अध्यक्ष ने उपस्थित समूह को बताया की मा. उपेंद्र कुमार सिंह जी ने संस्थान को जो मार्गदर्शन प्रदान किया एवं जो उनके समाज सेवा के भाव हम सबके लिए प्रेरणादायक है उनके बताएं मार्ग पर हम लोग चलकर अच्छी तरह से समाज सेवा के कार्यों को पूर्ण करेंगे l
15
Report
Hathia, Bihar:
बेतिया जिला के योगापट्टी प्रखंड के सिसवा मंगलपुर गांव में गंडक नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण रविवार को रुक-रुक कर हुई बारिश ने हालात को और गंभीर बना दिया। नदी किनारे बने जिओ बैग बांध का एक हिस्सा धंस गया, घटना की सूचना मिलते ही जल संसाधन विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) रामबाबू रंजक मौके पर पहुंचे। उन्होंने गंडक नदी के किनारे का निरीक्षण किया
14
Report
Chandan Patti, Uttar Pradesh:
मधुबन। मधुबन के देवराँचल में सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। यहाँ स्थित हाहानाला रेगुलेटर पर रविवार दोपहर 12 बजे नदी का जलस्तर 64.00 मीटर रिकॉर्ड किया गया। शनिवार को यह 63.60 मीटर था। बीते 24 घंटे में पानी 40 सेंटीमीटर बढ़ा है। यहाँ खतरा बिंदु 66.31 मीटर है। वहीं दूसरी तरफ नदी के सबसे अंतिम छोर पर बसे बिन्द टोलिया, नई बस्ती, खैरा जैसे गाँव में बीते कई दिनों से कटान भी हो रही है। ऐसे में लगातार बढ़ रहे जलस्तर और कटान से यहां के लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता यू एन
14
Report
Chandan Patti, Uttar Pradesh:
मधुबन। मधुबन में गौशाला से 8 पशुओं की हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान शैलेश निवासी चिउतापार थाना भीमपुरा जनपद बलिया के रूप में हुई है।
ज्ञात हो कि बीते 19 जुलाई की रात लगभग 11 बजे मधुबन थाना क्षेत्र के सिद्धा अहिलास पुर गांव स्थित गौशाला से चोरों ने गौशाला की बेरीकेटिंग का एंगल तोड़कर 8 पशु लेकर फरार हो गए थे। इस मामले में ग्राम प्रधान रिंकी देवी द्वारा घटना के दूसरे दिन थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर संबंधित धारा
14
Report
मधुबन न्यू प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में कुल 36 मरीजों का हु
Chandan Patti, Uttar Pradesh:
मधुबन न्यू प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। बदलते मौसम और लगातार जो रही बारिश के चलते मरीजों की संख्या कम देखने को मिली। जिसमें कुल 36 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवाइयां दी गईं। साथ ही बदलते मौसम में सतर्क रहने की सलाह दी गई। चिकित्सक एन के गौतम ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग से संबंधित सेवाएं जैसे मातृ- शिशु कल्य
14
Report
बाढ़ प्रवाहित लोगो को जिलाअधिकारी व प्रभारी मंत्री अजीतपाल और विधायक विकासगुप्ता ने राहतसामग्री बाटा
Shah, Uttar Pradesh:
प्रभारी मंत्री श्री अजीत सिंह पाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पलटू का पुरवा को देखा एवं ललौली इंटर कालेज स्थित बाढ़ राहत शिविर में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया।जिलाधिकारी श्री रविन्द्र सिंह ने प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया की पलटू के पुरवा के निवासियों को चिन्हित स्थान पर टेंट लगाकर मेडिकल कैंप, खाने-पीने व मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था की गई है संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी वहां पर रोस्टर वाले चौबीस घंटे तैनात हैं।बाढ़ से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बाढ़ राहत केंद्र
14
Report