Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284128

झांसी मेडिकल कॉलेज के OT ब्लॉक में 7 फीट लंबा सांप घुसा मची अफरा तफरी वीडियो वायरल

Sept 18, 2025 04:40:38
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के OT ब्लॉक में 7 फीट लंबा सांप घुस गया।जहां एक कर्मचारी सफाई करने पहुंचा तो सांप को देखकर घबरा गया। वो चिल्लाते हुए बाहर भागा। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया और भीड़ लग गई। मगर सांप का नाम सुनकर किसी ने रूम के अंदर जाने की जहमत नहीं उठाई। इसके बाद एक सपेरे को बुलाया गया। 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद सपेरे ने सांप को पकड़ लिया। सपेरे ने बताया कि ये सांप घोड़ा पछाड़ है। जिसे धामन या रैट स्नैक भी कहते हैं। ये जहरीला नहीं होता। मगर इसे तेज रफ्तार के लिए जाना जाता है। सूचना पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई और सांप को कब्जे में लेकर जंगल में छोड़ दिया।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Sept 18, 2025 06:20:34
Dhanbad, Jharkhand:निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियाजाम कॉलोनी के समीप ग्रामीणों ने गुरूवार की अहले सुबह पंडरा बस्ती निवासी हलीम शेख को चोरी करके गाय ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा और जमकर धुनाई कर दी हालांकि इस दौरान गाय चोर हलीम के अन्य साथी भागने में सफल रहे स्थानीय महिलाओं द्वारा बताया गया कि हलीम का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है पहले भी यह कई अवैध कारोबारों में संलिप्त रहा है और कई बार जेल भी जा चुका है सुबह भी जब इसको टेम्पो ले जाते देखा और पूछा की टेम्पो में क्या है तो हलीम ने बताया कि कोयला है लेकिन जब गौर से देखा तो टेम्पो में गोबर लगा हुआ दिखा तब जाकर संदेह हुआ कि टेम्पो में कोयला न होकर कोई पशु है ।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 18, 2025 06:18:45
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 18, 2025 06:18:12
Kushinagar, Uttar Pradesh:Breaking - कुशीनगर - कुशीनगर में हाइवे के किनारे से गौ तस्करों द्वारा गाय चोरी का वीडियो हो रहा वायरल - घर के बाहर खूंटे से बंधे गो वंशिय पशुओं को निशाना बना रहे तस्कर - एक गाय को रस्सी के सहारे खींच कर लग्जरी गाड़ी में रखने का वीडियो वायरल - 4 सितंबर की बताई जा रही है यह घटना,सीसीटीवी में हुई थी कैद - सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस से शिकायत करने पहुंचा था एक व्यक्ति - शिकायत पत्र न लेकर सिर्फ वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह पुलिस ने लौटाया - वायरल वीडियो के बाद पशु तस्करों के कृत्य और पुलिसिंग व्यवस्था बना चर्चा का विषय - हाटा कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 तितला सुकरौली का बताया जा रहा है यह वीडियो
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 18, 2025 06:17:58
Mathura, Uttar Pradesh:गोवर्धन: विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप मथुरा। गोवर्धन थाना क्षेत्र के महरौली गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान बरसाना निवासी 24 वर्षीय वर्षा के रूप में हुई है। इस घटना के बाद, मायके वालों ने वर्षा के ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए गोवर्धन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। परिजनों का आरोप वर्षा के भाई खेमराज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बहन की शादी 24 जनवरी 2019 को महरौली गांव के दिनेश पुत्र मुरारी लाल से हुई थी। शादी में उन्होंने लगभग पांच लाख रुपये खर्च किए थे। खेमराज का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही दिनेश और उसके परिवार वाले वर्षा से एक मोटरसाइकिल और अन्य सामान की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर वर्षा को लगातार परेशान किया जाने लगा। इस मामले को लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार पंचायतें भी हुई थीं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। खेमराज का कहना है कि गुरुवार रात उनकी बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच जारी, बच्चे के बयान से मामला गंभीर घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और गोवर्धन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वर्षा के दो छोटे बच्चे भी हैं। पुलिस ने जब घटना के बारे में जानकारी ली, तो एक बच्चे ने अपने बयान में कहा कि उसके पिता ने ही उसकी मां को मारा था। बच्चे के इस बयान ने मामले को और भी गंभीर बना दिया है। वर्षा के भाई खेमराज ने मीडिया को बताया कि उनकी बहन को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और यह हत्या उसी का नतीजा है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। बाइट मृतक का भाई
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Sept 18, 2025 06:17:25
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Sept 18, 2025 06:16:50
Delhi, Delhi:पानी खरीद कर बुझानी पड़ रही है अपनी प्यास। खरीदे हुए पानी से ही घर के रोजमर्रा के कर रहे काम। नहाने, व कपड़े धोने के लिए अपने रिस्तेदारो के यहाँ जाना पड़ता है यह के लोगो को। 5 महीनों से सांफ पानी की इलाके में नहीं हो रही सप्लाई इलाके की जनता अपने जनप्रतिनिधि से नाराज। मजबूरन लोगो को अपनी टँकी में गन्दा पानी भरना पड़ता है। एंकर -- यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में लगने वाले मौजपुर बजरंगबली मोहल्ला इलाके में पिछले 5 महीने से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है 5 महीने से इलाके में रह रहे लोगों के घरों में पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे स्थानीय निवासियों में स्थानीय दिल्ली सरकार, इलाके के विधायक द्वारा नाराजगी दिखाई दे रही है, वीओ -- 1 - घरों में लगे नलों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है लेकिन साफ पानी इन लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है जी मीडिया की टीम इस इलाके में पहुंची तो देखा इन लोगों को पीने के पानी न मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे इन लोगों को अब पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है और साथ ही पीने के पानी जो खरीदा जा रहा है उसे यह अपने घर के रोजमर्रा के काम भी इन्हें खरीदे हुए पानी से करने पड़ रहे हैं, या इन लोगो को अपने दूसरे इलाके में रिश्तेदारों के यहां जाकर नहाना वह कपड़े धोने पड़ते हैं, वीओ -- 2 - स्थानीय विधायक से कई बार इन लोगों ने शिकायत की है पर इन लोगों को पीने की पानी की समस्या दूर नहीं हो पाई है आपको बताते चलें कि यमुनापार उत्तर पूर्वी जिला सीलमपुर विधानसभा इलाके में कई ऐसे इलाके हैं जहां साफ पानी नही पहुंच पा रहा है और गंदे पानी की सप्लाई से कई इलाके भी प्रभावित हैं। 121 -- स्थानीय जनता rakesh chawla north east delhi 9999186003
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top