हाथरस में महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, तीन दिन पहले हुई थी पति और देवर की मौत
हाथरस में एक महिला ने अपने पति और देवर की मौत के 3 दिन बाद आज रविवार को फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या की कोशिश की उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया यह घटना मुरसान कोतवाली क्षेत्र के कोटा गांव में हुई 32 वर्षीय नेमवती पत्नी कुंवरपाल ने घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटक कर जान देने की कोशिश की परिवार के सदस्य और ग्रामीणों उसे फंदे से उतार कर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। नेमवती के पति और देवर की डेढ़ घंटे के अंदर हुई थी मौत पति कुंवरपाल की 11 दिसंबर को अचानक मौत होगई थी। इसके डेढ़ घंटे बाद ही उसके छोटे भाई बॉबी की भी मृत्यु हो गई थी दोनों भाइयों की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा था परिवार ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराया था और अंतिम संस्कार कर दिया था। कुंवरपाल अपने पीछे पत्नी नेमवती और दो बच्चों को छोड़ गए, जबकि बॉबी अविवाहित था। अपने पति और देवर की मौत के बाद नेमवती काफी सदमे में है और इसी के चलते उसने आज दोपहर यह कदम उठाया।
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com