Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Etawah206242

अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध घायल

Oct 15, 2025 04:12:45
Bharthana, Uttar Pradesh
भरथना: थाना क्षेत्र के भरथना बिधूना मार्ग पर मंगलवार की देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध घायल हो गये. राहगीरों की मदद से घायल वृद्ध को एम्बुलेंस के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना ले जाया गया. थाना क्षेत्र के गाँव चढ़रौआ निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र सूरज सिंह उम्र 60 वर्ष बाइक पर सवार होकर शाम करीब साढ़े छह बजे बाइक पर सवार होकर अपने गाँव जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे वृद्ध घायल हो गये।
14
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 15, 2025 16:49:50
Bihar:समस्तीपुर में बिना विभागीय निबंधन हीं एक ही क्लिनिक का हो रहा संचालन। कई डॉक्टरों के नाम से छपा लेटर पैड व मेडिकल स्टोर से एक्सपायरी दवा भी बरामद। समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अवैध तरीके से संचालित हो रहे क्लीनिक एवं अस्पतालों का जांच चल रहा है इस दौरान छापामारी दल ने एक ऐसे क्लीनिक एवं अस्पताल को अवैध रूप से संचालित होते हुए पकड़ा है जहां बिना डॉक्टर की सहमति एवं अवैध तरीके से अंग्रेजी दवाओं के संग्रहण एवं बिक्री हो रही है वहीं संचालक के द्वारा किसी भी डॉक्टर की डिग्री मौके पर उपलब्ध नहीं कराने की बात सामने आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर बाजार के थाना रोड स्थित नवज्योति हेल्थ केयर सेंटर व नवज्योति अर्थों केयर सेंटर के नाम से एक ही मकान में दो दो अस्पताल का संचालन किया जा रहा था छापामारी दल में शामिल खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर राणा नितीश कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान कई बिल को भी जप्त किया गया है जिन में मरीजों से हजारों रुपए की दवा की कीमत वसूल की गई है और वह भी कच्चे बिल के साथ इस अस्पताल में लेटर पैड पर जिन डॉक्टरों के नाम का उपयोग किया जा रहा था उन सभी डॉक्टरों से सहमति पत्र भी संचालक को प्राप्त नहीं था एवं उक्त डाक्टर की डिग्री की फोटो कॉपी भी संचालक के पास उपलब्ध नहीं थी जबकि छापामारी की लिखित सूचना स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अस्पताल संचालक को करीब 15 दिन पूर्व लिखित रूप से दिया गया था छापामारी के दौरान इस अस्पताल के संचालक द्वारा छापामारी दल में शामिल कर्मी एवं अन्य लोगों के साथ भी दुर्व्यवहार की बात लोगों ने बताई है।
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Oct 15, 2025 16:48:34
Katihar, Bihar:नगर थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 38 किलो 182 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा था। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ सूचना प्राप्त स्थान के पास पहुंचे तो पुलिस बल के देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम–पता शेखर सिंह, उम्र 55, थाना नगर, जिला कटिहार बताया गया। इनके पास से 38 किलो 182 ग्राम गांजा, 01 मोबाइल, नगद 600/-रु. बरामद किया गया। कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कटिहार सदर पुलिस उपाधीक्षक अभिजीत कुमार सिंह ने दी है।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 15, 2025 16:48:15
Patna, Bihar:भागलपुर के गोपालपुर से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल का टिकट जदयू से कट चुका है या उनकी भाषा में कहें तो उनकी झोली से ही टिकट बुलो मंडल ने उड़ा लिया। जदयू ने राजद से पूर्व सांसद रहे शैलेश कुमार उर्फ बोलो मंडल को गोपालपुर का प्रत्याशी बनाया है। चार बार से गोपालपुर से विधायक रहे गोपाल मंडल को इस बार टिकट नहीं मिली। टिकट को लेकर गोपाल मंडल पिछले कई दिनों से जद्दोजहद कर रहे थे। कल भी पटना में सीएम आवास के बाहर गोपाल मंडल धरना पर बैठ गए थे लेकिन जो खबर सामने आई है कि जदयू में बड़े नेताओं की वजह से गोपाल मंडल की टिकट कटी है। गोपाल मंडल अपने बड़बोलेपन और अतरंगी अंदाज से हमेशा सोशल मीडिया में बने रहते हैं।।अब उन्होंने टिकट कटने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने निर्दलीय चुनाव का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि जदयू में बड़े लीडर की दूषित मानसिकता की वजह से मेरा टिकट कटा है अब हम निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे हमने तो कुछ गलत बयान नहीं दिया था हमने कहा था कि निशांत अगर चुनाव नहीं लड़ता है तो नीतीश कुमार की जदयू क्षत विक्षत हो जाएगी। गोपाल मंडल ने आरोप लगाया है की जदयू में दो-तीन बड़े नेता हैं जिन्होंने मेरा टिकट कटवाया। बैकवर्ड को अति पिछड़ा का कोई स्थान नहीं है जबकि हमारे मुख्यमंत्री अति पिछड़ा और पिछड़ा के बल पर ही है। मुख्यमंत्री के निकट अति पिछड़ा नहीं सवर्ण लोग रहते हैं जो उनके दिमाग को चलते हैं। उन्होंने कहा कि जो राजद से आया उसे तुरंत टिकट मिल गया। हमें नीतीश कुमार से महीने भर से मिलने नहीं दिया जा रहा था। मुख्यमंत्री को कब्जा में कर लिया गया। जदयू से हमें जब सिंबल ही नहीं मिला तो हम अलग ही हैं अब और अब हम निर्दलीय ही लड़ेंगे। और बुलो मंडल पूरी तरह से हारेगा हम ही जीतेंगे। मुख्यमंत्री को हाईजैक कर लिया गया है।
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Oct 15, 2025 16:47:38
Danapur, Bihar:यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल दानापुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी के प्रत्याशी रामकृपाल यादव के पाले में मतदाताओं को वोट डालने की अपील करेंगे तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं योगी आदित्यनाथ की आने की सूचना के बाद आनंद में तैयारियां जोरों से चल रही है और उनके स्वागत के लिए लोग तैयार है इस मामले में दानापुर विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने बताया कि योगी आदित्यनाथ की बिहार की धरती पर पहली चुनावी सभा हैं दानापुर में हो रही है इसके लिए मैं उन्हें दिल से धन्यवाद देता हूं और लाखों के तादाद में कार्यकर्ता कल उनके भूषण को सुनेंगे
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 15, 2025 16:46:35
Chapra, Bihar:भगवान बाजार थाना के नई बस्ती ब्रह्मपुर में बच्चो के विवाद में चली गोलियां, एक युवक घायल, पुलिस मामले के जांच में जुटी, घटना के सम्बंध में बताया जाता है दियारा इलाके में दो बच्चो के बीच मे किसी बात को लेकर तनातनी और मारपीट की घटना हुई, बच्चे घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी , जिससे बौखलाए एक पक्ष के लोग दूसरे के घर पर समूह बना कर धावा बोला और फायरिंग शुरू कर दिया जिसमें एक गोली परोस के युवक को लगी, जिसे परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाये जहां गंभीर स्थिति देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया, इधर घटना की सूचना पा कर डीएसपी सदर रामपुकार सिंह स्वयं इस मामले की जानकारी लेने अस्पताल पहुची, परिजनों ने कुछ लोगो के द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात बताई है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 15, 2025 16:45:26
Noida, Uttar Pradesh:ABVP's Hooliganism in JNU School GBMs Students beaten by ABVP Goons Yet again ABVP's hooliganism and violence is disrupting democratic practices in JNU. The University is slated for its student union elections, and school GBMs are underway. However, ABVP has disrupted School General Body Meetings in the School of Social Sciences today, and disrupted the GBM of School of International Studies yesterday. In today's GBM at SSS, ABVP hooligans began heckling councillors who were presenting their work reports and snatched a phone. When students began to question, they began beating students who were present in the GBM. They grabbed a woman student by her throat and beat several others, resulting in serious injuries. The injured students are being treated at Safdarjung Hospital. It is to be noted that ABVP's Joint Secretary has been absent throughtout his tenure, and ABVP has not taken up a single pro-student issue. Contrary to this, they are hand in glove with corporate interests. Due to this, their defeat is guaranteed this election. This is the reason they are resorting to violence to disrupt the electoral process. Time and again, ABVP has been obstructing democratic processes, to the extent that Election Commission members could not be elected in the SIS GBM yesterday. Whether vote chori, disenfranchising lakhs of people, and reducing them to second class citizens, RSS-BJP-ABVP's fascist assertion on constitutional rights and democracy continues unabated. The students of JNU will stand up against this hooliganism and ensure they are defeated in this elections. AISA
0
comment0
Report
BSBHARAT SHARMA
Oct 15, 2025 16:45:12
Ajnala, Punjab:ਦਿਵਾਲੀ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਅਜਨਾਲਾ ਨੇੜਿਓ ਤਿੰਨ ਹੈਂਡ ਗਰਨੇਡ ਤੇ ਆਰਡੀਐਕਸ ਹੋਇਆ ਬਰਾਮਦ ਦਿਵਾਲੀ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਅਜਨਾਲਾ ਨੇੜਿਓ ਤਿੰਨ ਹੈਂਡ ਗਰਨੇਡ ਤੇ Rdx ਬਰਾਮਦ ਖੇਤਾਂ ਚ ਜਦੋਂ ਕਿਸਾਨ ਪਰਾਲੀ ਸਾਂਭਦੇ ਨੇ ਉਸ ਦੌਰਾਨ ਸ਼ੱਕੀ ਲਿਖ਼ਾਪਾ ਦੇਖਿਆ ਤਾਂ ਪੁਲਿਸ ਨੂੰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਮਿਲੀ ਐਸਐਚ ਓ ਦਾ ਕਹਿਣਾ ਕਿ ਤੁਰੰਤ ਸਪੈਸ਼ਲ ਟੀਮ ਨੂੰ ਬੁਲਾਇਆ ਗਿਆ ਤੇ ਸੈਂਡ ਬੈਕ ਦੇ ਨਾਲ ਆਸ ਪਾਸ ਘੇਰਾ ਬਣਾਇਆ ਗਿਆ ਪੁਲਿਸ ਜਿਲਾ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਦਿਹਾਤੀ ਦੇ ਐਸਐਸਪੀ ਮਨਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਦਿਵਾਲੀ ਦੇ ਤਿਉਹਾਰ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਵੱਡੀ ਸਫਲ ਹਾਸਿਲ ਕਰਦਿਆਂ ਥਾਣਾ ਅਜਨਾਲਾ ਅਧੀਨ ਆਉਂਦੇ ਪਿੰਡ ਤੇੜੀ ਦੇ ਨੇੜੇਓ ਖੇਤਾਂ ਚੋ ਤਿੰਨ ਹੈਂਡ ਗਰਨੇਡ ਅਤੇ ਆਰਡੀਐਕਸ ਬਰਾਮਦ ਕਰਨ ਵਿੱਚ ਵੱਡੀ ਸਫਲਤਾ ਹਾਸਿਲ ਕੀਤੀ ਹੈ ਪ੍ਰਾਪਤ ਜਾਣਕਾਰੀ ਅਨੁਸਾਰ ਥਾਣਾ ਅਜਨਾਲਾ ਦੇ ਐਸਐਚਓ ਸਬ ਇੰਸਪੈਕਟਰ ਹਰ ਚੰਦ ਸਿੰਘ ਸੰਧੂ ਪਿੰਡ ਧੇੜੀ ਨੇੜੇ ਇੱਕ ਕਿਸਾਨ ਦੇ ਖੇਤਾਂ ਵਿੱਚ ਪਰਾਲੀ ਨੂੰ ਅੱਗ ਨਾ ਲਗਾਉਣ ਸਬੰਧੀ ਜਾਗਰੂਕ ਕਰਨ ਲਈ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨਾਲ ਮੀਟਿੰਗ ਕਰ ਰਹੇ ਸन ਤਾਂ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਪੀਲੇ ਰੰਗ ਦੀ ਟੇਪ ਵਿੱਚ ਲਪੇਟਿਆ ਇੱਕ ਸ਼ੱਕੀ ਬੈਗ ਮਿਲਿਆ ਜਿਸ ਨੂੰ ਖੋਲਣ ਤੇ ਉਸ ਵਿੱਚੋਂ ਤਿੰਨ ਹੈਂਡ ਗਰਨੇਡ ਆਰਡੀਐਕਸ ਤੇ ਹੋਰ ਸਮਾਨ ਮਿਲਿਆ। Byte SHO ਅਜਨਾਲਾ ਥਾਣਾ ਹਰਚੰਦ ਸਿੰਘ
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Oct 15, 2025 16:44:35
Noida, Uttar Pradesh:उत्तरप्रदेश सरकार मंत्री मा.सूर्यप्रताप शाही जी की प्रतिक्रिया समाजवादी पार्टी की सरकार लूट की पर्याय थी,उनके लूट अपहरण,फिरौती के कृत्यों से पूरे देश मे उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था पर उंगलियां उठती थीं,आज मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश अपराधमुक्त, दंगामुक्त,गुंडामुक्त व भयमुक्त हुआ है,योगी आदित्यनाथ जी की वजह से 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोबारा बनी,इसके बावजूद अखिलेश यादव अपने कृत्यों पर शर्मिंदा नही होते,ये आश्चर्य की बात है। अखिलेश यादव पीएम मोदी व सीएम योगी का विरोध करते करते अब हिंदी का ही विरोध करने लगे हैं,तमिलनाडु में हो रहे हिंदी के विरोध का वो समर्थन कर रहे हैं,हिंदी भाषी क्षेत्र से वो वोट की आशा कर रहे हैं।कॉन्वेंट और ऑस्ट्रेलिया से उन्होनें जो पढ़ाई की उसके खौफ की वजह से वो हिंदी का विरोध कर रहे हैं। वो दलितों की बात करते हैं, उनकी सरकार के गुर्गों और परिवार ने ऐसी लूट खसोट मचाई उनकी सरकार उन्हें ही बचाने में लगी रही। जिन्होंने सैफई महोत्सव के नाम पर हजारों करोड़ रुपये लुटा दिए आज वो गरीबो ,दलितों की बात करते हैं,ऐसा लगता है वो मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गए हैं। वो भूल गए कि उनकी सरकार में बुंदेलखंड में किसान आत्महत्या करते थे,गन्ना किसानों का सालों से बकाया था,मांगने पर उनपर लाठियां चलवाई जाती थीं उन्हें उनकी सरकार का मथुरा का जवाहरबाग कांड भूल गया जिसमें एडिशनल एसपी की हत्या हुई,और मोदीपुरम थाने ने उनके गुंडों द्वारा एसओ की हत्या भूल गया है,ऐसा व्यक्ति आज कानून व्यवस्था की बात करता है।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 15, 2025 16:43:07
Gazipur, Dhaka Division:गाज़ीपुर दीपावली पर्व से पूर्व मिलावटखोरों पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, दीपावली से पहले मिलावटी मिठाई और घी पर चला प्रशासन का डंडा 9लाख 35 हजार कीमत की 1439 किलो देशी घी (प्रेम जी ब्रांड) हुआ सीज़ 150 किलो खोया, 15 किलो छेना मिठाई और 50 किलों रंगीन चटनी किया गया जब्त, कराया गया नष्ट- एडीएम जिले प्रशासन व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने सैदपुर और सदर तहसील क्षेत्र की मिठाई दुकानों पर हुई छापेमारी जिले के विन्ध्यांचल यादव, जवाहर लाल, रामकरन यादव के प्रतिष्ठान जांच के दायरे में अग्रवाल स्वीट्स से घी और मिठाई के नमूने लिए गए, सभी नमूने भेजे गए राज्य खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ डीएम के आदेश पर ADM प्रशासन दिनेश कुमार के निर्देश पर चला अभियान, एडीएम ने कहा रिपोर्ट आने के बाद होगी सख्त कानूनी कार्रवाई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सैदपुर और SDM सदर ने की अगुवाई में दोनो तहलों में खाद्य पदार्थों की दुकानों पर की गई छापेमारी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्र के नेतृत्व में गुलाबचंद गुप्त, पंकज कन्नौजिया, अरविंद प्रजापति, धनंजय सिंह, वीरेंद्र यादव और विपिन गिरि के द्वारा की गई कार्रवाई आगामी दीपावली व अन्य पर्व के मद्देनजर मिलावट के खिलाफ प्रशासन का विशेष अभियान जारी दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के त्योहारों से पहले गाज़ीपुर प्रशासन एक्शन मोड में नज़र आया है। जिलाधिकारी के आदेश पर एडीएम प्रशासन के नेतृत्व में सभी तहसीलों के एसडीएम और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने ज़िले भर में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर शिकंजा कसते हुए अभियान के तौर पर विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान  मिठाई और घी के कई नमूने लिए गए, वहीं लाखों रुपये का मिलावटी सामान ज़ब्त कर नष्ट कर दिया गया।एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार ने बताया कि जिलेभर में खाद्य सुरक्षा टीमों ने अभियान चलाकर कुल 11 नमूने एकत्र किए। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई में 150 किलोग्राम खोया (मूल्य ₹45,000), 15 किलोग्राम छेना मिठाई (मूल्य ₹3,600), 50 किलोग्राम रंगीन चटनी (मूल्य ₹5,000), को सीज़ कर विनष्ट किया गया। जबकि संदेह होने पर 1439 किलोग्राम देशी घी (ब्रांड प्रेम जी) जिसकी अनुमानित कीमत ₹9,35,350 है, सीज़ कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा टीम ने गाज़ीपुर के सैदपुर, लंका, और टेढ़ीबाज़ार इलाकों में कई प्रतिष्ठानों से नमूने लिए। खोया मंडी सैदपुर स्थित विन्ध्यांचल यादव और जवाहर लाल के प्रतिष्ठान, सैदपुर के जय माँ काली स्वीट्स व रामकरन यादव स्वीट हाउस, बंगाली स्वीट्स, लंका स्थित जयसवाल स्वीट्स और श्री बालाजी स्वीट्स, तथा टेढ़ीबाजार स्थित अग्रवाल स्वीट्स नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बताया कि सभी नमूनों को राज्य खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे अभियान में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सैदपुर, उप जिलाधिकारी सदर रविश गुप्ता और सहायक आयुक्त (खाद्य) रमेश चंद्र पांडेय ने किया। बाइट- दिनेश कुमार- एडीएम प्रशासन, गाज़ीपुर
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 15, 2025 16:42:10
Jaspur, Uttarakhand:लोकेशन रामनगर स्लग रामनगर पहुंचे दर्जा राज्य मंत्री दिनेश आर्य अधिकारियों को दिए पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश एंकर बुधवार को उत्तराखंड पेयजल अनुकरण परिषद के उपाध्यक्ष दर्ज राज्य मंत्री दिनेश आर्य के पहली बार रामनगर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने उनका स्वागत किया तो वही दर्जा राज्य मंत्री दिनेश आर्य नगर पालिका सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेने के साथ ही पेयजल से संबंधित जनता की समस्या को सुना उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि जिन स्थानों पर इस योजना को पूरा नहीं किया गया है उसे तत्काल पूरा किया जाए तो वही रामनगर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता को पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है यदि इसमें किसी के द्वारा भी लापरवाही की गई तो उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी किसके साथ ही दर्जा राज्य मंत्री दिनेश आर्य ने मोहल्ला मोती महल में लंबे समय से बनी पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर खुद मौके पर अधिकारी को साथ जाकर निरीक्षण किया जहां इलाके के लोगों ने पानी की समस्या से उन्हें अवगत कराया जिस पर उन्होंने तत्काल मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस मामले को अधिकारी गंभीरता से लें और तत्काल इस क्षेत्र की समस्या का प्राथमिकता से समाधान करें उन्होंने कहा कि यदि इस इलाके की पेयजल समस्या का समाधान मैं लापरवाही की गई तो संबंधित अधिकारी की जवाब दे ही तय करने के साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाइट दिनेश आर्य दर्ज राज्यमन्त्री
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top