Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
JNU में ABVP हिंसक घटना: स्कूल GBMs बाधित, कई छात्र घायल
AKAshok Kumar1
Oct 15, 2025 16:45:26
Noida, Uttar Pradesh
ABVP's Hooliganism in JNU School GBMs Students beaten by ABVP Goons Yet again ABVP's hooliganism and violence is disrupting democratic practices in JNU. The University is slated for its student union elections, and school GBMs are underway. However, ABVP has disrupted School General Body Meetings in the School of Social Sciences today, and disrupted the GBM of School of International Studies yesterday. In today's GBM at SSS, ABVP hooligans began heckling councillors who were presenting their work reports and snatched a phone. When students began to question, they began beating students who were present in the GBM. They grabbed a woman student by her throat and beat several others, resulting in serious injuries. The injured students are being treated at Safdarjung Hospital. It is to be noted that ABVP's Joint Secretary has been absent throughtout his tenure, and ABVP has not taken up a single pro-student issue. Contrary to this, they are hand in glove with corporate interests. Due to this, their defeat is guaranteed this election. This is the reason they are resorting to violence to disrupt the electoral process. Time and again, ABVP has been obstructing democratic processes, to the extent that Election Commission members could not be elected in the SIS GBM yesterday. Whether vote chori, disenfranchising lakhs of people, and reducing them to second class citizens, RSS-BJP-ABVP's fascist assertion on constitutional rights and democracy continues unabated. The students of JNU will stand up against this hooliganism and ensure they are defeated in this elections. AISA
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Oct 15, 2025 18:47:19
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:चमोली बद्रीनाथ हाईवे पर पांडुकेश्वर के पास एक क्रूजर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 21 यात्री सवार थे। ये वाहन श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहा था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दुर्घटना में 2-3 यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आईं, जबकि बाकी सभी यात्रী सुरक्षित हैं। SDRF की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों की जान बचाई। SDRF की टीम ने मुख्य आरक्षी महेश ऐठानी के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य किया। उनकी टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Oct 15, 2025 18:47:03
Azamgarh, Uttar Pradesh:जिले में 21 कुंतल से अधिक मिलावटी मिठाई बरामद, कानपुर की मिलावटी मिठाइयों को जिले में खपाने की थी तैयारी। आजमगढ़ जिले के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आम जनता को मिलावटी मिठाइयों के उपयोग से बचने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया है। इस मामले में खाद्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि जिले में नवरात्र से लेकर लगातार मिलावटी मिठाइयों और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को लेकर छापेमारी की जा रही है। अब तक 54 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिये गये, जिन्हें प्रयोगशाला में भेजा गया है। बताया कि 84 हजार रुपये के समान का जप्तीकरण तथा एक लाख रुपये से ऊपर सामान को नष्ट कराया जा चुका है। इस अभियान का मुख्य मकसद आम जनमानस को मिलावटी खाद्य पदार्थ और मिठाईयां के प्रयोग से بچाना है। इसी क्रम में आज देर शाम को पुलिस अधिकारी के साथ खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। जहां जिले के सिधारी थाना क्षेत्र में मौर्या ट्रेडर्स की जिस प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई वहां के बारे में लगातार शिकायत मिल रही थी। सहायक आयुक्त खाद्य अधिकारी ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिले में लगातार छापेमारी की जा रही है। इस प्रतिष्ठान के बारे में खाद्य विभाग के अधिकारियों को लगातार मिलावटी मिठाइयों की बिक्री की सूचना मिल रही थी। जिसे लेकर जब टीम ने छापेमारी की तो मौके से 18 क्विंटल 50 किलोग्राम मिलावटी बर्फी, एक कुंतल से अधिक पनीर, 50 किलोग्राम से अधिक छेना, 50 किलोग्राम से अधिक पेड़ा तथा 50 किलोग्राम से अधिक सोहन पापड़ी बरामद हुआ है। बताया जा रहा कि कानपुर से आने वाली इन मिठाइयों को जिले के बड़ी संख्या में दुकानदारों के यहां सस्ती दरों पर डिलेवरी किया जाता था। सहायक आयुक्त खाद्य अधिकारी ने बताया कि मौर्या ट्रेडर्स से जिले की जिन-जिन दुकानों पर सप्लाई होती है, उनकी जांच कराई जा रही है। बताया कि बरामद किये गये मिलावटी मिठाइयों को गड्ढे खुदवा कर जमीन में दफन कराया जायेगा।
2
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Oct 15, 2025 18:46:31
Noida, Uttar Pradesh:RJD ने बिना सीट शेयरिंग अपने उम्मीदवारों को दिया सिम्बल बोचहा : अमर पासवान मीनापुर : मुन्ना यादव नोखा: अनीता जी बोचहा : अमर पासवान महिषी: गौतम कृष्णा अलौली : रामवृक्ष सदा पारू : शंकर यादव उजियारपुर : आलोक मेहता बैकुंठपुर : प्रेम शंकर यादव शेखपुरा : विजय सम्राट गड़खा: सुरेन्द्र राम इस्लामपुर: राकेश रौशन बख्तियारपुर: अनिरुद्ध यादव बेलागंज: विश्वनाथ यादव फतुहा : रामानंद यादव कांटी: इस्माइल मंसूरी दरभंगा: ललित यादव मोरवा: रणविजय साहू मुंगेर : मुकेश यादव शाहपुर : राहुल तिवारी हाजीपुर : देव कुमार चौरसिया सिमरी बख्तियारपुर : युसुफ सलाहउद्दीन रघुनाथपुर: ओसामा साहेब गयघाट: निरंजन राय हसनपुर: माला पुष्पम बनियापुर: चांदनी सिंह परबत्ता : डॉ. संजीव ह हथुआ : राजेश कुशवाहा मटिहानी : बोगो सिंह संदेश : दीपू राणावत यादव महुआ: मुकेश रौशन मसौढ़ी: रेखा पासवान मनेर : भाई विरेन्द्र साहेबपुर कमाल - संतानंद सम्बुद्ध हिलसा - शक्ति सिंह यादव
1
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 15, 2025 18:46:16
0
comment0
Report
TSTEJINDER SINGH
Oct 15, 2025 18:45:49
Rupnagar, Punjab:ਰਾਜ ਸਭਾ ਦੀ ਜਿਮਨੀ ਚੋਣ ਵਿੱਚ ਨਵਨੀਤ ਚਤੁਰਵੇਦੀ ਵੱਲੋਂ ਨਾਮਜ਼ਦਗੀ ਪੇਪਰ ਦਾਖਲ ਕਰਨ ਅਤੇ ਦਾਵਾ ਕਰਨ ਕਿ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ 10 ਵਿਧਾਇਕਾਂ ਵੱਲੋਂ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਪ੍ਰਪੋਜਲ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਹੈ ਉਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਰੂਪਨਗਰ ਦੇ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਵਿਧਾਇਕ ਦਿਨੇਸ਼ ਚੱਡਾ ਵੱਲੋਂ ਆਪਣੇ ਦਸਤਖਤ ਜਾਲੀ ਦੱਸ ਕੇ ਰੂਪਨਗਰ ਪੁਲਿਸ ਕੋਲ ਦਰਖਾਸਤ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਕਿ ਨਵਨੀਤ ਚਤੁਰਵੇਦੀ ਵੱਲੋਂ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਦਸਤਖਤ ਜਾਲੀ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਨਵਨੀਤ ਚਤੁਰਵੇਦੀ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਰੂਪਨਗਰ ਦੀ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਥਾਣਾ ਸਿਟੀ ਵਿੱਚ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਪਰਚਾ ਦਰਜ ਕਰਕੇ ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਗਿਰਫਤਾਰ ਕਰਨ ਲਈ ਕੱਲ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਪਹੁੰਚੀ ਜਿੱਥੇ ਕਿ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਨਵਨੀਤ ਚਤੁਰਵੇਦੀ ਨੂੰ ਪੰਜਾਬ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋਂ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ ਕਰਨ ਲਈ ਰੁਕਾਵਟਾਂ ਪੈਦਾ ਕੀਤੀਆਂ ਗਈਆਂ ਉਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਅੱਜ ਰੂਪਨਗਰ ਦੀ ਮਹਾਨਯੋਗ ਅਦਾਲਤ ਵੱਲੋਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਪੁਲਿਸ ਨੂੰ ਹਦਾਇਤ ਕੀਤੀ ਗਈ ਕਿ ਨਵਨੀਤ ਚਤੁਰਵੇਦੀ ਦੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰੀ ਵਿੱਚ ਕੋਈ ਵੀ ਰੁਕਾਵਟ ਨਾ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇ ਜਿਸ ਤੋਂ ਉਪਰੰਤ ਅੱਜ ਦੇਰ ਸ਼ਾਮ ਨਵਨੀਤ ਚਤੁਰਵੇਦੀ ਦੀ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰੀ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੇ ਸੈਕਟਰ ਤਿੰਨ ਵਿੱਚੋਂ ਥਾਣੇ ਵਿੱਚੋਂ ਨਵਨੀਤ ਚਦਰਵੇਦੀ ਨੂੰ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਅਤੇ ਉਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਰੋਪੜ ਲਿਆ ਕੇ ਰੋਪੜ ਦੇ ਸਿਵਲ ਹਸਪਤਾਲ ਵਿੱਚ ਉਸ ਦਾ ਮੈਡੀਕਲ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ ਜਿਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਉਸ ਨੂੰ ਦੇਰ ਰਾਤ ਰੂਪਨਗਰ ਦੇ ਥਾਣਾ ਸਿਟੀ ਦੇ ਵਿੱਚ ਨਜ਼ਰਬੰਦ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ ਅਤੇ ਸਵੇਰ ਨੂੰ ਮਾਨਯੋਗ ਅਦਾਲਤ ਵਿੱਚ ਉਸ ਨੂੰ ਪੇਸ਼ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ਅਤੇ ਅਗਲੀ ਕਾਰਵਾਈ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ ਰੂਪਨਗਰ ਦੇ ਐਸਪੀ ਡੀ ਵੱਲੋਂ ਦੱਸਿਆ ਗਿਆ ਕਿ ਰੂਪਨਗਰ ਦੇ ਹਲਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਦਿਨੇਸ਼ ਚੱਡਾ ਦੀ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਉੱਤੇ ਨਵਨੀਤ ਚਤੁਰਵੇਦੀ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਪਰਚਾ ਦਰਜ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ Byte. Gurdeep Singh Gosal SP D Ropar
0
comment0
Report
PSPrince Suraj
Oct 15, 2025 18:33:01
Noida, Uttar Pradesh:बिहार चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी सूची जारी की उम्मीदवारों की पूर्ण सूची: 1. रामनगर (अनुसूचित जाति) - उम्मीदवार: श्री नन्द किशोर राम 2. नरकटियागंज - विधानसभा क्षेत्र संख्या 3 उम्मीदवार: श्री संजय पांडेय 3. बगहा - विधानसभा क्षेत्र संख्या 4 उम्मीदवार: श्री राम सिंह 4. लौरिया - विधानसभा क्षेत्र संख्या 5 उम्मीदवार: श्री विनय बिहारी 5. नौतन - विधानसभा क्षेत्र संख्या 6 उम्मीदवार: श्री नारायण प्रसाद 6. चनपटिया - विधानसभा क्षेत्र संख्या 7 उम्मीदवार: श्री उमाकांत सिंह 7. हरसिद्धि (अनुसूचित जाति) - विधानसभा क्षेत्र संख्या 13 उम्मीदवार: श्री कृष्णनंदन पासवान 8. कल्याणपुर - विधानसभा क्षेत्र संख्या 16 उम्मीदवार: श्री सचिंद्र प्रसाद सिंह 9. चिरैया - विधानसभा क्षेत्र संख्या 20 उम्मीदवार: श्री लालबाबू प्रसाद गुप्ता 10. कोचाधामन - विधानसभा क्षेत्र संख्या 55 उम्मीदवार: श्रीमती बीना देवी 11. बायसी - विधानसभा क्षेत्र संख्या 57 उम्मीदवार: श्री विनोद यादव 12. राघोपुर - विधानसभा क्षेत्र संख्या 128 उम्मीदवार: श्री सतीश कुमार यादव 13. बिहपुर - विधानसभा क्षेत्र संख्या 152 उम्मीदवार: श्री कुमार शैलेंद्र 14. पीरपैंती (अनुसूचित जाति) - विधानसभा क्षेत्र संख्या 154 उम्मीदवार: श्री मुरारी पासवान 15. रामगढ़ - विधानसभा क्षेत्र संख्या 203 उम्मीदवार: श्री अशोक कुमार सिंह 16. मोहनिया (अनुसूचित जाति) - विधानसभा क्षेत्र संख्या 204 उम्मीदवार: श्रीमती संगीता कुमारी 17. भभुआ - विधानसभा क्षेत्र संख्या 205 उम्मीदवार: श्री भरत बिंद 18. गोह - विधानसभा क्षेत्र संख्या 219 उम्मीदवार: श्री रणविजय सिंह
2
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 15, 2025 18:32:24
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी RSPSC की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। टॉप-10 में अजमेर और नागौर जिले से 3-3 कैंडिडेट हैं। टॉप-3 कैंडेट अजमेर जिले के ही हैं। जयपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और बीकानेर जिले के 1-1 कैंडिडेट ने टॉप-10 में जगह बनाई है। RAS-2023 के टॉपर कुशल चौधरी अजमेर के डूंगरिया कलां गांव के रहने वाले हैं। वह ताबीजी में सरकारी स्कूल में लैब असिस्टेंट हैं और पुलिस लाइन क्वार्टर में रहते हैं। बीकानेर के कोलायत के रहने वाले विकास सियाग ने 10वीं रैंक हासिल की है। वह वर्तमान में शिक्षा विभाग में एलडीसी हैं। विकास को दूसरे प्रयास में सफलता मिली है। विकास के पिता ट्रक ड्राइवर हैं और मां गृहिणी हैं। विकास ने अपनी सफलता माता-पिता को समर्पित की है। प्रदेश को जल्द मिलेंगे 972 अफसर अब प्रदेश को जल्द ही 972 अफसर मिलेंगे। RAS-2023 के 2188 कैंडिडेट के इंटरव्यू 14 अक्टूबर (मंगलवार) को पूरे हुए और आज 15 अक्टूबर (बुधवार) रात को आयोग ने रिजल्ट जारी कर दिया। यह वैकेंसी 28 जून 2023 को निकाली गई थी।
2
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 15, 2025 18:32:12
Bikaner, Rajasthan:कोलायत के विकास सियाग ने कर दिखाया कमाल! ट्रक ड्राइवर पिता के बेटे विकास ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में प्रदेशभर में हासिल की 10वीं रैंक। विकास इस वक्त शिक्षा विभाग के रणजीतपुरा स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जूनियर असिस्टेंट के पद पर है कार्यरत, उन्होंने बताया कि यह सफलता उन्हें दूसरे प्रयास में मिली है — पहले प्रयास में प्री तो पास हुआ था, लेकिन मेंस में रह गया। इस बार पूरी मेहनत और विश्वास के साथ तैयारी की, और आज वो मेहनत रंग लाई है। बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र के विकास सियाग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में प्रदेशभर में 10वीं रैंक हासिल कर दिखाया कि सपने सच्चे होते हैं, बस मेहनत और लगन चाहिए इस खुशी के साथ उनके कस्बे कोलायत सहित परिवार में खुशी की लहर दिखाई दी। हम आपको बता दे कि विकास के पिता नत्थूराम सियाग ट्रक ड्राइवर हैं और खेती भी करते हैं, जबकि मां पप्पू देवी गृहिणी हैं ऐसे साधारण परिवार से निकलकर विकास ने जो मुकाम हासिल किया है उसने पूरे इलाके का मान बढ़ा दिया है विकास इस वक्त रणजीतपुरा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जूनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने बताया कि ये सफलता उन्हें दूसरे प्रयास में मिली है। पहले प्रयास में मेनस में रह गए थे, लेकिन इस बार पूरे आत्मविश्वास के साथ तैयारी की, और मेहनत रंग लाई विकास ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और आशीर्वाद से ही आज यह मुकाम हासिल हुआ है विकास की इस उपलब्धि से कोलायत ही नहीं, पूरा बीकानेर गर्व महसूस कर रहा है हर कोई कह रहा है, मेहनत हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं
4
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Oct 15, 2025 18:32:00
Lakhimpur, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी दुधवा टाइगर रिजर्व के सम्पूर्णानगर बफर जोन रेंज में रिहायशी इलाके में 15 फुट का विशालकाय अजगर देखे जाने से दहशत फैल गई । आपको बता दें सम्पूर्णानगर वन रेंज के गांव मुरारखेड़ा में एक विशालकाय अजगर गांव निवासी गुरदीप सिंह के खेत में दिखाई दिया। अजगर को खेत में देखकर लोगों में दहशत फैल गई। अजगर होने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद अजगर होने की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया । जिसके बाद अजगर को सुरक्षित दुधवा के घने जंगलों में छोड़ दिया गया । अजगर की लंबाई करीब 15 फुट बताई जा रही है। जो जंगल में पानी भरा होने की वजह से भोजन की तलाश में भटक कर रिहाइसी इलाके में पहुंच गया था।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 15, 2025 18:31:37
Ajmer, Rajasthan:पुष्कर(अजमेर)ब्रेकिंग राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा का परिणाम जारी — पुष्कर और आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर, डुंगरिया गांव के कुशल चौधरी ने रचा इतिहास — बने पूरे राजस्थान के RAS टॉपर!, साधारण किसान परिवार के बेटे कुशल ने मेहनत से हासिल की बड़ी सफलता, पुष्कर की अंकिता पाराशर ने पूरे राजस्थान में दूसरा स्थान प्राप्त कर किया पिता का सपना साकार, अंकिता की सफलता से पुष्कर और अजमेर संभाग में जश्न का माहौल, चार बार के संघर्ष के बाद मिली ऐतिहासिक सफलता — अब अंकिता बनीं लाखों युवाओं की प्रेरणा, इसके साथ ही कड़ेल पंचायत के आकाश सैनी और रेवत गांव की संजू देवासी का भी RAS में हुआ चयन, पुष्कर क्षेत्र ने दिखाया कमाल — इस बार RAS परीक्षा में संभाग की चमक बिखेरी चारों दिशाओं में।
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Oct 15, 2025 18:31:25
Anuppur, Madhya Pradesh:अमरकंटक। पवित्र नगरी अमरकंटक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्राम पंचायत कबीर मय खुरखुरी दादर, निवासी एक दंपती और एक बालक को जहरीला पेज खाने से बेहोशी की हालत में अमरकंटक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत खतरे से बाहर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमनी तेकाम (45 वर्ष), उनकी पत्नी चंद्रावती तेकाम (40 वर्ष) तथा पड़ोसी बालक आयुष (4 वर्ष) ने आज सुबह घर में तैयार कोदो-कुटकी का पेज खाया था। सेवन के लगभग एक घंटे बाद तीनों को उल्टियां, जी मिचलाना और बेहोशी जैसे लक्षण दिखाई देने लगे। स्थिति बिगड़ने पर परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक लेकर पहुंचे, जहाँ उपस्थित चिकित्सक ने तत्काल उपचार प्रारम्भ किया। और अब तीनों की हालत बेहतर बताई जा रही है। डॉ. ने बताया कि ‘तीनों ही मरीज अब खतरे से बाहर हैं, किंतु एहतियात के तौर पर उन्हें निगरानी में रखा गया है। आगे और बेहतर जांच एवं उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया है।’ महिला को उल्टियां हो रही थीं, पेज शरीर के अंदर तक पहुंच गया था, फिर भी स्थिति सामान्य है। तीनों मरीजों को सतत देखरेख में रखा गया है। भ्रर्ती मरीज धमनी तेकाम ने बताया कि उन्होंने सुबह स्वयं घर पर कोदो-कुटकी का पेज बनाया था। उसी को खाने के बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने कहा — ‘हमें यह नहीं पता था कि कोदो-कुटकी जहरीला हो गया है।’ ग्रामीण अंचलों में कोदो-कुटकी किसानों, मजदूरों और श्रमिक वर्ग के भोजन का प्रमुख हिस्सा माना जाता है। यह पोषक और पारंपरिक अनाज सामान्यतः सुरक्षित होता है, परंतु किसी कारणवश इस बार इसका जहरीला होना गंभीर चिंता का विषय है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह अनाज के अनुचित भंडारण या फफूंदजनित संक्रमण के कारण विषैला हो सकता है。
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 15, 2025 18:31:09
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन के 1126 गांवों में 2 अरब रुपए से अधिक की राहत राशि का वितरण होगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार 19 अक्टूबर को उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों को सोयाबीन फसल क्षति पूर्ति की सहायता राशि वितरित करेंगे. गौरतलब है कि गत दिनों उज्जैन जिले में अतिवृष्टि और जल भराव से सोयाबीन की फसल को क्षति हुई थी. अपर कलेक्टर शाश्वत शर्मा ने जानकारी दी कि इसके अंतर्गत किसानों को क्षतिगस्त फसलों की राहत राशि उनके खातों में वितरित की जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आगामी 19 अक्टूबर को उज्जैन जिले के 1126 प्रभावित गांवों में दो अरब 65 करोड़ 20 लाख 68 हजार रुपए की राहत राशि का वितरण किया जाएगा. इसमें उज्जैन के 124 प्रभावित गांवों में 30 करोड रुपए, कोठी महल के 14 प्रभावित गांवों में 79 लाख 60 हजार रुपए, घट्टिया के 128 प्रभावित गांवों में 28 करोड़ 50 लाख रुपए, खाचरौद के 110 प्रभावित गांवों में 36 करोड़ 36 लाख 47 हजार रुपए, नागदा के 64 प्रभावित गांवों में 23 करोड़ 61 लाख 74 हजार रुपए, उन्हेल के 50 प्रभावित गांवो में 12 करोड़ 62 लाख 32 हजार रुपए, बड़नगर के 193 प्रभावित गांवों में 35 करोड रुपए, महिदपुर के 114 प्रभावित गांवों में 25 करोड रुपए, झारडा के 113 प्रभावित गांवों में 25 करोड़ रुपए, तराना के 114 प्रभावित गांवों में 24 करोड़ 30 लाख 55 हजार रुपए और माकडौन के 102 प्रभावित गांवों में 24 करोड रुपए की राहत राशि वितरित की जाएगी।
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Oct 15, 2025 18:30:41
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:चमोली बद्रीनाथ हाईवे पर पांडुकेश्वर के पास एक क्रूजर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 21 यात्री सवार थे। ये वाहन श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहा था। दुर्घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दुर्घटना में 2-3 यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आईं, जबकि बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं। SDRF की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों की जान बचाई। SDRF की टीम ने मुख्य आरक्षी महेश ऐठानी के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य किया। उनकी टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top