Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Deoria274001

साइकिल चुराते हुए साइकिल चोर का वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद वीडियो वायरल

SSandeep
Oct 26, 2025 11:09:53
Deoria, Uttar Pradesh
देवरिया साइकिल चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े लोगों की साइकिल तक गायब कर दे रहे हैं। मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के परमार्थी पोखरे के पास का है… जहां बाजार करने आई एक लड़की की साइकिल चोर ने चुरा ली। साइकिल चोर का साइकिल चुराते हुए वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया । कुछ ही देर में जब लड़की वापस लौटी तो साइकिल गायब थी । लेकिन सवाल यह है कि क्या देवरिया पुलिस इन साइकिल चोरों पर नकेल कस पाएगी?
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
NPNavratan Prajapat
Oct 26, 2025 17:16:40
Churu, Rajasthan:बीदासर। दड़ीबा में तहसील स्तरीय 10वां प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, राजस्थान सरकार में माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने समारोह में की शिरकत, कई विभागों में कार्यरत समाज के लोगो का माला साफा पहनाकर किया सम्मान, प्रतिभाओं को चांदी का मेडल, नगद पुरस्कार, मोमेंटो देकर किया सम्मान, कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि सहित समाज के अनेकों लोग रहे मौजूद। चूरू के बीदासर में दड़ीबा स्थित छापोला भवन में प्रजापति युवा चेतना मण्डल के तत्वावधान में तहसील स्तरीय दसवां प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मचंस्थ अतिथियों द्वारा कक्षा दसवीं व 12 की 4 प्रतिभाओं को इक्कीस सौ रुपए नगद व लैपटॉप बेग प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 10 की टॉपर प्रियंका, 12वीं विज्ञान वर्ग में निकिता, कला वर्ग में लीला व वाणिज्य वर्ग में इशिका को चांदी का मेडल, माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कक्षा 10 व 12वी में 70 प्रतिशत तथा स्नातक में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अन्य प्रतिभाओं और राजकीय सेवा में चयन होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को मॉनमेटो, लैपटॉप बेग, प्रमाण पत्र देकर कुल 210 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री राजस्थान सरकार माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलादराय टाक ने छात्र-छात्राओं से शिक्षा को लेकर संवाद किया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के अलग-अलग तरीके के गुण बताएं व वर्तमान समय में शिक्षा और विज्ञान का महत्व बताया। समारोह में समाज के अध्यक्ष सागरमल सोकल, प्रजापति युवा चेतना मण्डल के अध्यक्ष औमप्रकाश किरोड़ीवाल, पालिकाध्यक्ष सीताराम प्रजापत सहित समाज के अनेकों लोग मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 17:16:30
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 26, 2025 17:16:23
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर से बड़ी खबर बाड़मेर शहर में रविवार रात एक अजीब वाकया सामने आया। रात्रि करीब साढ़े नौ बजे कुछ लोग एक शव लेकर शहर में पहुंचे, तो माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया。 शव लेकर जाते लोगों ने बीच रास्ते में विरोध के नारे लगाए, जिससे शहरवासियों में हलचल मच गई। पुलिस ने बीच रास्ते उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो नारेबाजी और तेज हो गई。 प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि शव के अंतिम संस्कार के स्थान को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते परिजन व ग्रामीण शव को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने शहर की ओर रवाना हुए。 घटना की पूरी जानकारी अभी आना शेष है। पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद हैं, हालात पर नजर रखी जा रही है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 26, 2025 17:16:06
Churu, Rajasthan:सुजानगढ़। बड़ाबर गांव के लोगों ने किया प्रदर्शन दुष्कर्म के आरोपी पर गांव में जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को धमकाने का आरोप पुलिस ने युवक को शांतिभंग में बंद सुजानगढ़। गांव बड़ाबर के लोगों ने दुष्कर्म के आरोपी पर जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद गांव में दहशत फैलाने का आरोप लगाया है..दो दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने सदर थाने की सब इंस्पेक्टर सुश्री गीता रानी को लिखित में शिकायत देकर गांव के मुकेश मेघवाल पर आरोप लगाया कि उसने गांव की युवती के साथ दुष्कर्म किया था, जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया..जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद पीड़िता के परिवार जनों को धमकाया, इसके अलावा परिवार जनों से कहा कि मेरे जेल में संपर्क रोहित गोदारा गैंग से हो गए है, मैं आप सब से बदला लूंगा..ग्रामीणों की शिकायत पर मुकेश मेघवाल को पुलिस को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया..परिवार जनों ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है..इस मौके पर प्रकाशचंद शर्मा, अशोक शर्मा, सुनील शर्मा, मांगीलाल नाई, मोहन स्वामी, रामावतार शर्मा, भरत सिंह सहित गांव के युवा मौजूद रहे। बाइट ग्रामीण
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Oct 26, 2025 17:15:44
Obra, Uttar Pradesh:ANCHOR: सोनभद्र जनपद में वाराणसी - शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब चलते-चलते अचानक धू-धू कर जल उठा एक हाइवा ट्रक। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन इलाके में हुए इस हादसे ने आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मचा दी। टायर फटने के बाद देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में खलासी गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है。 VO: वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रविवार की रात करीब आठ बजे अफरातफरी मच गई। गिट्टी लादकर राबर्ट्सगंज की ओर जा रही हाइवा ट्रक जैसे ही सलखन के पास पहुंची अचानक तेज धमाके के साथ टायर फट गया। टायर फटते ही चिंगारियां भड़कीं और देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह चालक और खलासी को बाहर निकाला, लेकिन खलासी गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही चोपन थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे। घनी आबादी वाले इलाके में लगी आग से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल था। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वरना चिंगारियां आसपास के मकानों तक पहुंच सकती थीं। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक पूरी तरह स्वाहा हो गया। वहीं पुलिस ने घायल खलासी को तत्काल चोपन सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है。 सवाल ये है कि भारी वाहनों में सुरक्षा मानक और नियमित जांच व्यवस्था कितनी प्रभावी है। अगर दमकल की टीम वक्त पर नहीं पहुंचती तो ये आग किसी बड़े हादसे का रूप ले सकती थी।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 26, 2025 17:15:28
Gazipur, Dhaka Division:गाजीपुर\n\nमहापर्व छठ को लेकर गाजीपुर में दिखा श्रद्धा और उत्साह का माहौल, फलों की दुकानों पर उमड़ी खरीदारों की भारी भीड़\n\nछठ पर्व पर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में\n\nडीएम और एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा।\n\nघाटों पर सुरक्षा, प्रकाश और साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त\n\nश्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने किए पुख्ता इंतज़ाम\n\nगाजीपुर में आस्था और स्वच्छता का संगम बना छठ पर्व\n\n\nगाजीपुर में सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर जनमानस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं, घरों से लेकर घाटों तक श्रद्धा और साफ-सफाई का संदेश दिख रहा है। लोग पूजा सामग्री की खरीददारी में जुटे हैं, वहीं प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। डीएम और एसपी ने खुद घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। महापर्व छठ का उत्सव गाजीपुर में पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सूर्योपासना के इस चार दिवसीय पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और श्रद्धा देखने को मिल रही है। फलों की दुकानों पर सुबह से ही खरीददारों की भीड़ लगी हुई है। लोग छठ पूजा के लिए फल, सब्जियाँ, और परंपरागत पूजन सामग्री की खरीददारी में जुटे हैं। वहीं श्रद्धालु सुमन पांडेय ने बताया कि इस बार घाटों की साफ-सफाई बहुत अच्छी है, प्रशासन ने अच्छी तैयारी की है। सदस्य पूजा समिति जनता कुमार ने बताया कि पूजा समिति के सहयोग से घाटों पर सभी व्यवस्था पूरी कर ली गई है ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो। छठ पर्व को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। डीएम अविनाश कुमार और एसपी ईरज राजा ने विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। अफसरों ने घाटों पर पर्याप्त प्रकाश, पेयजल और साफ-सफाई के इंतजामों की समीक्षा की, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। वही एसपी डॉ ईरज राजा ने कहा कि हमारी पूरी टीम अलर्ट मोड पर है। घाटों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है।\n\nश्रद्धालु भी कहते हैं कि इस बार घाटों की स्थिति बेहतर है और प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था सराहनीय है।\n\nबाइट – ईरज राजा, एसपी गाजीपुर:\n\nबाइट – अविनाश कुमार, डीएम गाजीपुर\n\nबाइट – सुमन पांडेय, श्रद्धालु:\n\nबाइट – जनता कुमार, सदस्य पूजा समिति:
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 26, 2025 17:02:50
Jamui, Bihar:जमुई। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन रविवार को जमुई जिले भर में नेम-निष्ठा के साथ खरना पूजा संपन्न हुआ। व्रतियों ने दिनभर निर्जला व्रत रखने के बाद शाम को पवित्रता और परंपरा के साथ खरना अनुष्ठान किया। व्रतियों ने मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ की खीर (रसिया), रोटी और प्रसाद बनाकर भगवान भास्कर और छठी मैया को नैवेद्य अर्पित किया। पूजा के बाद व्रती प्रसाद ग्रहण कर खरना व्रत पूर्ण किया। इसके बाद प्रसाद को आस-पड़ोस व श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। खरना के दौरान घर-घर में भक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी। महिलाओं ने पारंपरिक छठ गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। गांवों से लेकर कस्बों और शहरों तक छठ की आस्था स्पष्ट रूप से दिखाई दी। पूरे जिले में स्वच्छता और पवित्रता की विशेष व्यवस्था की गई थी। इधर, सोमवार को छठ महापर्व के तीसरे दिन व्रती शाम के समय नदी, तालाब, पोखर और जलाशयों में पहुँचकर अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे। इसके लिए जिले के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई और सजावट का कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रशासन की ओर से घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं。
2
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 26, 2025 17:02:36
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के अशोक नगर बसेरा कम्पलेक्स में रहनेवाली एक 75 साल की वृद्धा को अपराधी झांसा देकर सोने की चूड़िया व अंगूठी लेकर फरार हो गए. घटना अपार्टमेंट में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. परिवार थाना में घटना की लिखित शिकायत की है. वृद्धा के पुत्र सूरज जिंदल ने बताया कि उनकी मां पूजा करने मंदिर गई थी. वापसी में करीब शाम के पांच बजे घर के सामने ही दो लोग आकर उनकी मां को घर की परेशानियों के निवारण का उपाय बताने का झांसा देकर उनके हाथ से सोने की चूड़िया और अंगूठी निकाल कर अपने पास रख लिया यह कहते हुए कि सोने के आभूषण को मंत्र से सिद्धि करनी होगी. यही नहीं उन्हें बगैर पीछे मुड़े 80 कदम चलने को कहा. और फिर माता जी जैसे ही आगे बढ़ी दोनों बदनाश कॉलोनी से बाहर निकले जिसके बाद एक तीसरा व्यक्ति बाइक लेकर आया और फिर तीनों बदमाश धनसार की तरफ भाग निकले. सूरज जिंदल ने बताया कि लुटे गए आभूषण 30 से 40 ग्राम का था जिसका मूल्य करीब 4 लाख रु है. पुलिस इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 26, 2025 17:02:16
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र खूँटी स्लग - लाईटिंग से सजावट के साथ खरना पूजन। छठ महापर्व के दूसरे दिन आज शाम शहर के मुहल्लों में छठ गीतों के साथ भक्तिमय वातावरण से शराबोर हो गया है। सभी और छठी मईया के गीत गुंजायमान हैं। बताया जाता है कि आज ही छठी मईया का पूजन किया जाता है। जिसे खरना अनुष्ठान के नाम से लोग जानते हैं। जहाँ छठव्रती महिलाएँ अपने घरों में पूजन स्थान पर छठी मैया को खीर, तसमई, केला, पूड़ी का प्रसाद भोग लगायी। जिसके बाद सुनसान यानी बिना आवाज सुने प्रसाद खायी। फिर सभी लोग छठी मईया का दर्शन कर नमन किये। इस दौरान महिलाओं की मांग पर छठव्रती सिंदूर लगायी और पुरुषों को तिलक की और खरना का प्रसाद लिये। इस कारण से मुहल्लों में शाम से ही काफी रौनक रही और महिला बच्चे सभी छठ व्रतियों के घरों में प्रसाद लेने पहुँचे।
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 17:02:14
Khajani, Uttar Pradesh:खजनी तहसील मुख्यालय में औचक निरीक्षण में पहुंचे जिला अधिकारी गोरखपुर दीपक मीणा ने उप जिलाधिकारी खजनी राजेश प्रताप सिंह की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी जताई, तथा छठ पूजा बाद उनके स्थानांतरण की चेतावनी देते हुए अपने वोएसडी को उन्हें हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लंबित मुकदमों तहसील परिसर में चल रहे कर्मचारी आवासों के निर्माण कार्यों तथा बीआरसी कार्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय रूद्रपुर खजनी परिसर में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में हो रहे इंटरमीडिएट तक के नए विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागों को निर्माण कार्य की गति तेज करने के निर्देश दिए।छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अधिनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।डीएम के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों में खलबली मची रही।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 26, 2025 17:02:01
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के बैंक मोटीड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक नगर बसेरा कम्पलेक्स में रहनेवाली एक 75 साल की वृद्धा को अपराधी झांसा देकर सोने की चूड़िया व अंगूठी लेकर फरार हो गए. घटना अपार्टमेंट में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. परिजन थाना में घटना की लिखित शिकायत की है. वृद्धा के पुत्र सूरज जिंदल ने बताया कि उनकी मां पूजा करने मंदिर गई थी. वापसी में करीब शाम के पांच बजे घर के सामने ही दो लोग आकर उनकी मां को घर की परेशानियों के निवारण का उपाय बताने का झांसा देकर उनके हाथ से सोने की चुड़िया और अंगूठी निकाल कर अपने पास रख लिया यह कहते हुए कि सोने के आभूषण को मंत्र से सिद्धि करनी होगी. यही नहीं उन्हें बगैर पीछे मुड़े 80 कदम चलने को कहा. और फिर माता जी जैसे ही आगे बढ़ी दोनों बदनाश कॉलोनी से बाहर निकले जिसके बाद एक तीसरा व्यक्ति बाईक लेकर आया और फिर तीनों बदमाश धनसार की तरफ भाग निकले. सूरज जिंदल ने बताया कि लुटे गए आभूषण 30 से 40 ग्राम का था जिसका मूल्य करीब 4 लाख रु है. पुलिस इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 26, 2025 17:01:46
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद कोयलांचल में छठ महापर्व को लेकर उत्साह है।झरिया विधायक रागिनी सिंह छठ व्रत की है।आज खरना पूजन पूरे विधि विधान से की।महाप्रसाद पहले बनाई।उसके बाद उपवास तोड़ प्रसाद ग्रहण की।पूजन के दौरान विधायक के पति संजीव सिंह,सास कुंती सिंह सहित पूरा परिवार उपस्थित रहे।झरिया विधायक की सास कुंती सिंह के साथ छठ गीत भी गाई। झरिया विधायक के पति पूर्व विधायक संजीव सिंह साढ़े eight साल के बाद घर वापसी हुई है।इसे लेकर घर मे अलग खुशी उत्साह है। सूर्यदेव सिंह तालाब को सजाया गया है।आकर्षक लाइट सज्जा किया गया है।इस तालाब में सभी छठ व्रती अरग दे सके इसे लेकर सभी को आने दिया जाता है। वही झरिया विधायक ने कहा इस बार का छठ उनके और पूरे परिवार के लिये खास है।उनके पति पूर्व विधायक साढ़े आठ साल बाद घर वापसी किये है।8 साल उनका छठ पर्व थोड़ा अधूरा रहता था।लेकिन माता ने मनोकामना को पूरा कर दिया।सभी को छठ की बहुत बहुत बधाई।सभी को माता खुश रखे。
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 26, 2025 17:00:56
Jasa, Bihar:कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट पर सियासी पारा गरम है। यहाँ से भाजपा प्रत्याशी संगीता कुमारी को चुनाव प्रचार के दौरान जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के अनुसार, जब संगीता कुमारी अपने समर्थकों और गाड़ी के साथ एक गाँव में प्रवेश करती हैं, तो ग्रामीण उन्हें घेर लेते हैं। जनता ने पूर्व विधायक के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला और 'मुर्दाबाद' के नारे लगाए। ग्रामीणों का सीधा सवाल था कि 'विधायक ने हमारे गांव के लिए कौन सा काम किया है?' कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वे काम करवाने के लिए कई बार उनके पास गए, लेकिन विधायक उनसे मिली ही नहीं। आक्रोशित जनता ने उनसे पूछा कि 'पाँच साल तक विधायक कहाँ थीं?' और कहा कि वे उन्हें देखना भी नहीं चाहते। वीडियो में एक समर्थक द्वारा ग्रामीणों को वीडियो न बनाने की हिदायत देते हुए सुना गया, जिस पर लोगों का गुस्सा और भड़क गया। स्थानीय राजनीति की दिलचस्प बात यह है कि संगीता कुमारी ने 2020 का चुनाव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर लड़ा था और भाजपा के निरंजन राम को हराकर जीत हासिल की थी। हालांकि, 2024 में उन्होंने पाला बदला लिया और भाजपा में शामिल हो गईं। इस बार वह भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन उनका यह 'दल-बदल' का फैसला अब चुनावी मैदान में उनके लिए बड़ी चुनौती बन गया है। विरोध का यह वीडियो दर्शाता है कि जनता में दल-बदल और कथित निष्क्रियता को लेकर गहरा असंतोष है, जिससे मोहनिया का चुनावी मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है। वही मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने कहा मोहनिया विधानसभा में घूम रही थी तभी एक यादव टोला में कुछ लोग अचानक से जुट गए; वे लोग नहीं चाहते हैं कि महिला विधायक आगे बढ़ें।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top