Back
पुलिस मुठभेड़ में 02 अभियुक्त गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पैर में लगी गोली
SSandeep
Jul 31, 2025 23:23:49
Deoria, Uttar Pradesh
देवरिया
बरियारपुर थाना के बरुआडीह में गौ-तस्करो का खेल बना खूनी वारदात – ई-रिक्शा चालक की मौत, मुठभेड़ में दोनों तस्कर घायल
गौ-तस्करी के लिए ले जाए जा रहे गोवंश से भरी पिकअप ने ई-रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर
ई-रिक्शा चालक की मौके पर दर्दनाक मौत, 4 अन्य घायल
पुलिस ने दोनों तस्करों को मौके से किया गिरफ्तार
मौका-ए-वारदात पर पहुंचने पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में लगी गोली,
अवैध तमंचा और गो वंश से लदी पिकअप बरामद कानून तोड़ने वाले को मिलेगी गोली
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Kanker, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अनुसूची 1 के संरक्षित वन्यजीव अजगर को रस्सी से बांधकर मोटरसाइकिल से घसीटा। यह क्रूरता भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है। कई यूजर्स ने वन विभाग और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, वन विभाग को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया है। यह घटना पशु क्रूरता और वन्यजीव संरक्षण पर सवाल उठाती है।
11
Report
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ BJP में जल्द ही बड़ा राजनीतिक बदलाव होने वाला है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने संकेत दिया कि मंत्रिमंडल और संगठन में उलटफेर की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक, 20 दिनों में दो नए मंत्रियों की नियुक्ति और 30 से अधिक रिक्त संगठनात्मक पदों को भरा जाएगा। महिला मोर्चा में भी बदलाव संभावित है। प्रदर्शन आधारित नियुक्तियों पर जोर होगा, कोटा नहीं। PM मोदी, शाह और CM साय की बैठकों से संकेत मिले हैं कि यह रणनीति 2028 के लिए BJP की मजबूत तैयारी है।
13
Report
Khursipar, Chhattisgarh:
जामुल पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी प्रदीप यादव को गिरफ्तार किया है। ग्राम ढौर के किसान जुगल किशोर बंजारे ने आर्थिक तंगी और इलाज के लिए अपनी जमीन बेचने का सौदा 2021 में प्रदीप यादव, इन्द्रजीत यादव और राहुल सिन्हा के साथ 35 लाख रुपये में किया था। दलालों ने रजिस्ट्री टालकर और पैसा नहीं देकर जुगल को प्रताड़ित किया, जिससे परेशान होकर उसने 2024 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट के आधार पर जांच के बाद प्रदीप को 31 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
14
Report
Durgapur, West Bengal:
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हाल ही में एक सांप्रदायिक हिंसा की घटना सामने आई है। इस घटना में दो समुदाय के लोगों पर हमले के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम दीपक दास और अनीस भट्टाचार्य हैं।पुलिस आयुक्त सुनील चौधरीIPS ने सख्त लहजे में कहा है कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस आयुक्त ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि पुलिस इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगी।पुलिस ने इस मामले में एक ममला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।
14
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में DM के निर्देश पर SDM बीसलपुर ने बिलसंडा पहुंचकर श्री बांके बिहारी ट्रस्ट की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।
गौरतलब है कि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगराध्यक्ष अरविंद अवस्थी व चेयरमैन विक्रम जायसवाल के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारी व सब्जी व्यापारी 30 जुलाई को कमल पार्क में धरने पर बैठ गए थे। SDM न्यायिक के समझाने पर धरना प्रदर्शन खत्म किया गया। आज SDM नागेंद्र पाण्डेय ने पहुंचकर निरीक्षण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेता व व्यापार मंडल के पदाधिकारी रहे मौजूद रहे।
14
Report
Sheopur, Uttar Pradesh:
रेवती- ख़बर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से है जहा रेवती क्षेत्र के अंतर्गत खरीका ग्रामसभा में निषाद समाज के द्वारा बड़ा ही धूमधाम से कोयला वीर बाबा की पूजा कोलनाला शिव मंदिर पर किया जा रहा है ।आपको बता दे इस पूजा में कौलेन पाण्डेय के टोला की सैकड़ो महिलाये तथा गांव के अन्ये श्रद्धालु इस पूजा में शामिल होने के लिए आए हुए है। और पूरे विधि विधान के साथ कोयला वीर बाबा की पूजा किया जा रहा है। और इसी के साथ मां गंगा की आरती भी की गयीl महिलाये अपना पारम्परिक गीत गाकर पूजा कीl
14
Report
Biswan, Uttar Pradesh:
बिसवां सीतापुर बिसवां में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह और आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया। हाट का अवलोकन क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा व सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या ने किया उन्होंने अवलोकन के समय विभिन्न विभागों के काउंटर पर जाकर उनके द्वारा बनाई गई वस्तुओं को देखा और उनके बारे में जानकारी हासिल की तथा बनाने वालों की प्रशंसा भी की मेले में कृषि विभाग बेसिक शिक्षा उद्यान विभाग सूक्ष्म लगु उद्योग व्यावसायिक शिक्षा पशुपालन बैंक जैसे अनेक काउंटर लगाए गए थे। सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर डीपीआरओ नीरीज शाहू डीडी संतोष गुप्ता बीडिओ सुमित सिंह खंड शिक्षा अधिकारी शिव मंगल वर्मा मौजूद रहे।
14
Report
Piyarepur, Uttar Pradesh:
रायबरेली
संदिग्ध परिस्थितियों में 10 वार्षिय किशोर की हुई मौत
मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम
देर रात परिजन किशोर को लेकर पहुंचे थे नजदीकी अस्पताल
जांच के बाद डॉक्टर ने किया था मृत घोषित
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गोझारी मजरे प्यारेपुर गांव की घटना।
14
Report

Hyderabad, Telangana:
స్కూల్లో జరిగిన పేరెంట్ మీటింగ్లో విద్యార్థిని చదువు పట్ల శ్రద్ధ వహించాలని మందలించడంతో మనస్థాపానికి గురైన లాస్య ప్రియ (15 ) బాలిక బాత్రూం కిటికీ నుండి దూకి ఆత్మహత్య చేసుకుంది.KPHB కాలనీ మంజీరా ట్రినిటీ హోమ్స్ 17 వ అంతస్తులో ఉంటున్న హరినారాయణమూర్తి రెండవ కూతురు, లాస్య ప్రియ స్థానిక అడ్డగుట్ట నారాయణ స్కూల్లో 9వ తరగతి చదువుతోంది. నిన్న జరిగిన టీచర్ పేరెంట్స్ మీటింగ్లో విద్యార్థిని చదువు పట్ల శ్రద్ధ వహించట్లేదని టీచర్స్ చెప్పడంతో మనస్థాపానికి ఆత్మహత్య చేసుకుంది.
14
Report
Muzaffarpur, Bihar:
बोचहा विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुशहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत मणिका बिशुनपुर चांद वार्ड न० -7 ग्राम मोमिनपुर मे कैलाश राम के घर से कालबालाओ की ओर जाने वाली सड़क के पी,सी, सी कार्य का शिलान्यास विधायक अमर पासवान के द्वारा किया गया
14
Report
Aarazi Sarai Bhopat, Uttar Pradesh:
इटावा :-ऑल टीचर्स एण्ड इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) एवं नेशनल मूमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के आव्हान पर नई पेंशन स्कीम/यूनिफाइड पेंशन स्कीम व स्कूल मर्जर के विरोध में रोष मार्च कर पूरे भारत देश के जिला मुख्यालयों पर जिलाधिकारी जी के माध्यम से माननीय माननीय प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिए जाने के क्रम जनपद इकाई अटेवा के जिलाध्यक्ष अजय यादव, की अगुवाई में जनपद इटावा के समस्त विभागों के संगठनो, पदाधिकारियों,व कर्मचारियों के समर्थन
14
Report
Jind, Haryana:
जींद जयंती देवी मंदिर के निकट हांसी ब्रांच नहर में डूबे युवक का शव शाम को 42 घंटे बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। हालांकि दूसरे दिन शुक्रवार को गोताखोरों के साथ किश्ती को भी उतारा गया। काफी दूर नहर में तलाशी अभियान चलाया गया था लेकिन युवक का सुराग नही लगा था। शाम को बीड पुल के पास रेत में दबा हुआ युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जींद से ऋषि मेहंदीरत्ता की रिपोर्ट नहर में डूबने वाले लड़के की बहन आरती ने बताया की चार लड़के थे
14
Report
SSandeep
FollowAug 01, 2025 16:08:29Deoria, Uttar Pradesh:
श्रीरामपुर पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मैदनिया पुल से पहले स्थित बनकटा जगदीश से बिहार ले जायी जा रही 01 लक्जरी वाहन स्कॉर्पियो संख्या BR 04PA 5112 (फर्जी रुप से लगाए गए नंबर प्लेट संख्या BR 22PA 0450) से 110 पेटी अवैध देशी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । बरामद अवैध देशी शराब व घटना में प्रयुक्त वाहन को कब्जा पुलिस में लेकर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।
14
Report
दो लड़कियों के गायब होने पर सदर विधायक ने डीजीपी को लिखा पत्र की कार्यवाही की।मांग एक आरोपी गिरफ्तार
SSandeep
FollowAug 01, 2025 16:03:45Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया
नाबालिक लड़की को गौरीबाजार पुलिस ने किया बरामद, लव जिहाद का मामला
विशेष समुदाय के युवक को पुलिस ने किया अरेस्ट,
विशेष समुदाय का युवक लड़की के घर कपड़ा प्रेस करने जाता था,
बहलाफुसला कर और प्रेम जाल में फंसा कर युवक लेकर हुआ था फरार,
वारदात की रात का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने,
लड़की को बुर्का पहना कर विशेष समुदाय का युवक लेकर हुआ था फरार,
सदर BJP विधायक शलभ मणि की हस्तक्षेप से पुलिस हुई थी सक्रिय पुलिस ने लड़की को किया बरामद,
गौरी बाजार थाना क्षेत्र का मामला
14
Report
Jind, Haryana:
हरियाणा के जींद में जयंती देवी मंदिर के पास बुधवार रात को नहर में डूबे युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस गोताखोर की मदद से तलाश में जुटी है। इधर युवक की मां ने आरोप लगाए हैं कि रात को पड़ोसी रामबिलास उसे घर से बुलाकर ले गया था, उसी ने नहर में धक्का दिया है। पुलिस ने रामबिलास के खिलाफ केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। वही नहर स्थित कालोनी निवासी एक महिला ने बताया की सुबह से ही गोताखोर लड़के को ढूंढ़ने में लगे हुए है और पुलिस भी मोके पर आई हुई है लेकिन अभी तक लड़के का पता नहीं चला है
14
Report