Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bulandshahr203390

डीपीबीएस कॉलेज में विश्व नदी दिवस पर विशेष व्याख्यान व क्विज़

Sept 27, 2025 22:53:25
Anupshahar, Uttar Pradesh
प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ. जी.के. सिंह के निर्देशन में हुआ। भूगोल विभाग के प्रवक्ता निमेश कुमार ने नदियों के पर्यावरणीय, सांस्कृतिक व आर्थिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए जल संरक्षण की आवश्यकता बताई। रक्षा अध्ययन विभागाध्यक्ष सूरज सिंह ने गंगा को आस्था व जीवन का आधार बताते हुए उसे प्रदूषणमुक्त बनाने हेतु जनसहभागिता पर बल दिया
12
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
NJNarendra Jaiswal
Sept 28, 2025 00:00:51
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण कर शनिवार देर रात भभुआ पहुंच कर जोरदार स्वागत प्राप्त किया। वियो पूर्व मंत्री बृज किशोर बिंद एनडीए सरकारों पर कड़ा प्रहार किया और झूठे वादे, विकास कार्यों में जमालो और मेडिकल कॉलेज के चुनावी दावों को निर्मम रूप से खारिज किया। ब्रजकिशोर बिंद का स्वागत चैनपुर एवं भभुआ में लोगों ने फूलमाला से भव्य स्वागत किया।लोगों ने राजद और उसके प्रमुखों लालू यादव व तेजस्वी यादव का जयकारा लगाया। एनडीए सरकारों पर तीखे आरोपकेंद्र व बिहार सरकार की नीतियों पर जोरदार हमला।विधायक और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान को ‘जमा जुमला’ बताया।कहा कि क्षेत्र के सड़क निर्माण उनके कार्यकाल का परिणाम है, जिसे जमा खान द्वारा अपना दिखाया जा रहा है।जमा खान को विकास कार्यों के लिए कोई पत्रक (लेटर पैड) दिखाने के लिए चुनौती दी। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज को चुनावी जुमला बतायामुख्यमंत्री के भू-निरीक्षण को चुनावी स्टंट करार दिया।आश्वस्त किया कि मेडिकल कॉलेज बनना चुनाव बाद संभव नहीं है। जीविका योजना के दस-दस हजार रुपए की रकम भी चुनाव समाप्ति पर बंद होने की बात कही। राजद सदस्यता लेने का कारण भाजपा में 23 वर्षों तक रहने के बाद कथनी-करनी में अंतर आने पर राजद में शामिल हुए।चुनाव लड़ने का अनुभव: 7 चुनाव लड़ चुके हैं, जनता का आशीर्वाद मिला है और चौथी बार भी उम्मीद जताई।जनता के लिए विकास और बदलाव की घोषणा तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली राजद सरकार बनने की संभावना पर भरोसा व्यक्त किया।क्षेत्रीय समस्याओं जैसे पानी, बिजली, सड़क के समाधान में तेजस्वी सरकार को सक्षम बताया।बेरोजगारी को प्रमुख समस्या माना और युवाओं को रोजगार देने का वादा किया। नीति-नियत में अंतर पर जोरनेता के नीति और नियत में अंतर के कारण राजनीति में बदलाव की जरूरत पर बल।भाजपा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मजबूरी से नया कदम उठाया।नीतीश सरकार और केंद्र सरकार की आलोचना20 साल से सत्ता में रहने के बावजूद नौकरियों का अभाव बताया।जनता को धोखा देने वाली सरकारी घोषणाओं को नकारा।कहा कि बिहार को बदलाव की जरूरत है, जो राजद की सरकार ही ला सकती है। ब्रजकिशोर बिंद ने अपनी भव्य वापसी के साथ चैनपुर विधानसभा क्षेत्र और पूरे कैमूर क्षेत्र के विकास का आश्वासन दिया और जन-जन से चौथी बार राजनीतिक समर्थन की अपील की। उन्होंने राजद के लिए “जिंदाबाद” के नारे के साथ आगामी परिवर्तन की उम्मीद जताई। बाइट - बृज किशोर बिंद, पूर्व मंत्री , राजद नेता
1
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 28, 2025 00:00:39
Kishanganj, Bihar:ANCHOR : बिहार के किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के कैरी बीरपुर गांव में राष्ट्रीय जनता दल की एक जनसभा ने राजनीतिक हलचल मचा दी है। राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित पार्टी के प्रमुख नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीन तलाक बिल, वक्फ संशोधन एक्ट और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जमकर निशाना साधा। पूर्व विधायक मुजाहिद आलम और राजद विधायक अंझार नयमी ने भी अपने संबोधन में एनडीए सरकार को एक खास समुदाय को निशाना बनाने का आरोप लगाया।राजद नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को जुल्म का हथियार करार दिया। पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि,केंद्र की एनडीए सरकार एक समुदाय को टारगेट करके एनआरसी, तीन तलाक, वक्फ संशोधन एक्ट और सीएए जैसे कानून लाकर जुल्म ढा रही है। वहीं, राजद विधायक अंझार नयमी ने एसआईआर को लेकर महागठबंधन की लड़ाई का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जब एसआईआर का मुद्दा गरमाया, तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पूरे देश में सड़कों पर उतरकर लोगों को जगाया। नयमी ने कहा, इसके नतीजे में ही आप सभी के नाम वोटर लिस्ट में आ पाया है। वही राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सबसे तीखा प्रहार कर भाजपा के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीमांचल के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और अररिया इलाकों में कोई बांग्लादेशी या रोहिंग्या घुसपैठिए नहीं हैं। सिद्दीकी ने एसआईआर में 65 लाख लोगों को अवैध वोटर बताने पर प्रमाण मांगते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि यही 65 लाख अवैध वोटरों के दम पर भाजपा सत्ता में काबिज है। उन्होंने नैतिक आधार पर सरकार से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि हमलोगों को देश भक्ति का सर्टिफिकेट देना पड़ेगा भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी और कौन है मोटू वही उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह का नाम लिए बगैर उन्हें मोटू बताया। बाइट 1 : मुजाहिद आलम,पूर्व विधायक।(ब्लू टी शर्ट पहनें) बाइट 2 : अंझार नयमी,विधायक।(सफेद कुर्ता पहने) बाइट 3 : अब्दुल बारी सिद्दीकी,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव (राजद)
2
comment0
Report
PDPradyut Das
Sept 28, 2025 00:00:31
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 28, 2025 00:00:17
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में गिरिराज सिंह ने कहा बहुत हुआ ओम शांति अब होगा ओम क्रांति,बुलडोजर से फूलों की बारिश कर किया गया स्वागत, कार्यकर्ताओं को बांटी तलवारे,हिंदुओ को होना होगा एक जुट Anchor- मुजफ्फरपुर शहर के खादी भंडार सभागार में गिरिराज सिंह फैंस क्लब की ओर से आयोजित फलाहार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का भव्य स्वागत किया गया.इस दौरान उनके ऊपर बुलडोजर से फूलों की बारिश की गई.केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की आरती पूजन से की और इसके बाद कार्यकर्ताओं को तलवारें वितरित करते हुए कहा कि “धर्मो रक्षति रक्षितः , धर्म की रक्षा करोगे तभी धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा. इस कार्यक्रम का थीम आई लव मोहम्मद का जवाब देते हुए आई लव शक्ति किया गया था.जिसकी चर्चा करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा एक ट्रेंड चल रहा है आई लव मोहम्मद और अगर यह पोस्टर कही फट गया तो कहा जाएगा सर तन से जुदा.वही गिरिराज सिंह ने भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप का उल्लेख करते हुए कहा कि हम माखन चोरी करने वाले, बांसुरी बजाने वाले और गाय चराने वाले कृष्ण की पूजा तो करते हैं, लेकिन सुदर्शन चक्रधारी कृष्ण की पूजा करने से कतराते हैं.यही वजह रही कि भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पर कब्जा कर लिया गया. उन्होंने कहा कि एक जिन्ना ने भारत के दो टुकड़े कर दिए पाकिस्तान और बांग्लादेश.आज देश में कई जिन्ना मौजूद हैं.बंगाल फाइल्स फिल्म के बहाने बंगाल की राजनीति पर प्रहार करते हुए गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना सोहरावर्दी से की.उन्होंने कहा कि जिस तरह डायरेक्ट एक्शन प्लान के तहत सोहरावर्दी ने बंगाल में हिंदुओं की हत्या की साजिश रची थी, उसी राह पर आज ममता बनर्जी चल रही हैं. गिरिराज सिंह यहीं नही रुके उन्होंने कहा कि हम चुप हैं हमारी आपकी बेटी चली गयी उसके साथ जो आते हैं हाथ मे कलावा बांध करके बांग्लादेशी हैं.आज पूरे देश की डेमोग्राफी बदल गयी है.रोहंगिया और शरणार्थियों को बचाने के लिये कई शक्तियां लगी हुई है.आप समझ रहे होंगे कि मैं राजनीतिक बात कर रहा हूँ ,पर यह राजनीतिक है भी और नही भी है.यह हमारे अंदर की पीड़ा है ,आज मैं माता से विनती करता हूँ कि ओम शांति शांति नही करके ओम क्रांति क्रांति का संदेश देने की कृपा करें. बाइट - गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री मंच से सम्बोधन - ओम क्रांति और आई लव मोहम्मद वाला (05:04 ) *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top