Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

थाईलैंड दौरे के दौरान पीएम ने माए साई में बाढ़ पीड़ितों की मदद दिखाई

AAAkshay Anand
Sept 28, 2025 00:15:11
Noida, Uttar Pradesh
VISIT PM Visits Mae Sai, Chiang Rai, Thailand The Prime Minister distributed relief and checked on flood-affected villagers in Mae Sai, Chiang Rai. Note - Not For Social Media
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
YSYeswent Sinha
Sept 28, 2025 01:45:29
Roh, Nawada, Bihar:नवादा में प्रसिद्ध डॉक्टर के नाती की हत्या इंडस्ट्रियल एरिया में गला रेतकर की गई वारदात, इलाके में दहशत, मौके पर पहुंचे भारी संख्या में पुलिस नवादा में जिले की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुंधति राय के नाती की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान कुमार रवि शंकर के 21 वर्षीय पुत्र पुष्पांशु शंकर उर्फ अंकुश के रूप में हुई है। मृतक पुष्पांशु शंकर अंकुश अपनी नानी डॉ. अरुंधति राय के प्रसाद बीघा स्थित घर पर रहता था। वह प्रतिदिन लगभग 3 किलोमीटर दूर इंडस्ट्रियल एरिया में अपनी फर्नीचर फैक्ट्री देखने आता था। परिवार के सदस्यों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे घटनास्थल पर पहुंचे। पुष्पांशु लगभग डेढ़ साल पहले बेंगलुरु से पढ़ाई पूरी कर गांव लौटा था। वह बेंगलुरु में चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहा था। गांव लौटने के बाद उसने अपने पिता का बोझ कम करने के लिए फैक्ट्री की जिम्मेदारी संभाल ली थी। लगभग एक महीने पहले ही उसने नवादा में एलएलबी कोर्स में दाखिला लिया था। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, पुष्पांशु की हत्या ग्राइंडर मशीन से गला काटकर की गई है. घटनास्थल पर उसका मोबाइल भी क्षतिग्रस्त पाया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस घटना के बाद नवादा एसपी अभिनव धीमान के द्वारा बताया गया कि अभी तक इस हत्याकांड में पुलिस ने एक क्षतिग्रस्त मोबाइल को बरामद किया है. एक SIT टीम का गठन कर जल्द ही मामला का खुलासा किया जाएगा। बाइट नवादा एसपी अभिनव धीमान बाइट मृतक के परिजन मृतक का फाइल फोटो
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Sept 28, 2025 01:45:18
Dehradun, Uttarakhand: फीड 2c पर अपलोड की गई है युवाओं में पुष्कर धामी सरकार का दिखा क्रेज भाजपा संगठन पर युवाओं ने जताया विश्वास प्रदेश में छात्र संघ चुनाव में 90% महाविद्यालयों में ABVP का जलवा प्रदेश के सबसे बड़े DAV देहरादून में ABVP ने अध्यक्ष पद पर जीत की दर्ज प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े और कुमाऊं के सबसे बड़े MBPG कॉलेज में भी ABVP ने अध्यक्ष पद पर जीत की दर्ज ABVP ने 51 महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर जीत की हासिल ABVP ने 41 महासचिव पद पर जीत की दर्ज ABVP ने 48 उपाध्यक्ष पद पर जीत की दर्ज ABVP 48 कोषाध्यक्ष पद पर जीत की दर्ज ABVP ने 47 जॉइंट सेक्रेटरी पद पर जीत की दर्ज ABVP ने 46 विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर जीत की दर्ज बाइट ऋषभ रावत प्रदेश मंत्री ABVP
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Sept 28, 2025 01:30:36
Noida, Uttar Pradesh:LUCKNOW : FSDA TEAM CONDUCTS RAIDS DURING FESTIVE SEASON/ VISUALS/ VIJAY PRATAP SINGH (ASSISTANT COMMISSIONER, FOOD DEPARTMENT) S/B लखनऊ में FSDA ने चिनहट के मटियारी गांव में छापेमारी कर 152 किलो एक्सपायरी मसाले और खाद्य पदार्थ जब्त किए। मसालों की कीमत लगभग नब्बे हजार रुपए है। टीम ने मटियारी के विद्या ऋषि इंडिया हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड व वी.आर. दिव्य लाइफ प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की।टीम को यहां बरी मात्रा में एक्सपायरी धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, कश्मीरी मिर्च, फिश मसाला, किचन किंग मसाला, सब्जी मसाला, डायबो केयर और नारी शक्ति नाम के फूड सप्लीमेंट तथा फ्लेवर्ड वाटर मिला, जिसे जब्त किया गया। बाईट सहायक आयुक्त (खाद्य) विजय प्रताप सिंह
1
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 28, 2025 01:30:23
Damoh, Madhya Pradesh:संवेदनशील बस्तियों और कस्बों में पुलिस का फ्लैगमार्च.. एंकर/ देश भर ने नवरात्र की धूम है तो आने वाले दिनों में दशहरा को देखते हुए एमपी में अलर्ट मोड पर पुलिस उन बस्तियों और कस्बों पर खास ध्यान दे रही है जिन्हें संवेदनशील माना जाता है। दमोह जिले के हिंडोरिया कस्बे में पुलिस खासी एलर्ट है। पुलिस ने हिंडोरिया में गलियों और बस्ती में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को पुलिस की तैयारी से रूबरू कराया। इस फ्लैगमार्च में पुलिस फोर्स के अलावा फोर्स के संसाधनों से भी आमजन को अवगत कराया गया। एसडीओपी प्रिया सिंघी के मुताबिक त्योहार शांति पूर्वक संपन्न हो इसके लिए पुलिस की पूरी तैयारी है और उम्मीद है कि त्यौहार शांति पूर्वक संपन्न होंगे। बाइट/ प्रिया सिंघी ( एसडीओपी पथरिया दमोह)
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Sept 28, 2025 01:16:33
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद अरुण सिंह बरेली की घटना के बाद शहर काजी का शनिवार देर शाम को आया बयान पुलिस ने किया जारी शहर काजी सैय्यद मुताहिर अली ने शहर की जनता से अमन चैन बनाए रखने की अपील की शहर काजी सैयद मुथाहिर अली ने अपील करते हुए कहा की जो भी माहौल जहां चल रहा है उससे फर्रुखाबाद का कोई ताल्लुक नहीं है। यह शहर हमेशा अमन और शांति का शहर रहा है। यहां हमेशा भाईचारा और आपसी मोहब्बत और गंगा जमुनी तहजीब के साथ हमारे बुजुर्ग रहते चले आ रहे हैं। उनका संदेश, ये हुकुम और यह फरमान की आपस में मोहब्बत से रहोगे तो हमेशा कामयाब रहोगे। हम लोग उन्हें के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और उन्हीं के बताए हुए रास्ते पर चल रहे हैं। हमारे शहर के सभी धर्मगुरु चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी लोग आपस में अम्लो अमान का गहवारा बनाये हुए हैं और आगे भी यह कदम जारी रहेगा। और हमारा शहर मोहब्बत और कौमी एकता का पैगाम दुनिया को देता चला रहा है। हम आज हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी भाइयों को यह पैगाम दे रहे हैं कि आपस में सभी लोग मोहब्बत के साथ रहे। और शहर में किसी भी प्रकार का प्रसाद पैदा ना हो तथा शहर में अम्लो अमान बरकरार रहे और किसी को भी, किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। वाइट :-- सैय्यद मुताहिर अली, शहर काजी
3
comment0
Report
ASARUN SINGH
Sept 28, 2025 01:16:23
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद अरुण सिंह बरेली में हुए विवाद के बाद पुलिस प्रशासन हुआ अलर्ट शनिवार देर शाम अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने भारी पुलिस वालों के साथ शहर क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च नगर वासियों से शांति एवं सौहार्द के साथ त्योहार मनाने व रहने की अपील की अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए फ्लैग मार्च किया गया है व्यापारियों और नगर वासियों से बात कर उनकी समस्या को पूछा गया - ASP नगर वासियों में सुरक्षा का भाव जगाने के लिए फ्लैग मार्च किया गया है ताकि नगर वासियों को भी सुरक्षा का एहसास हो और समझे कि पुलिस उनके साथ खड़ी है फर्रुखाबाद शहर क्षेत्र का मामला वाइट :-- डॉ संजय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक
1
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 28, 2025 01:16:03
Damoh, Madhya Pradesh:नेशनल हाइवे को लेकर कांग्रेस की नाराजगी, कहा जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते नहीं बनेगी रिंग रोड.. एंकर/ एमपी के बुंदेलखंड अंचल को मिली नेशनल हाईवे की सौगात को लेकर जहां लोगों के खुशी है वहीं इस सौगात में कुछ कमियों की वजह से दमोह के लोगों को निराश होना पड़ेगा और जो परेशानियां लोग झेल रहे थे उनसे भी दो चार होना पड़ेगा। दरअसल भारत सरकार के सड़क परिवहन विभाग ने जबलपुर ओरछा नेशनल हाईवे की स्वीकृति के साथ निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी है, इस हाइवे के तहत दमोह के सागर नाका के पास नए बस स्टैंड से रिंग रोड निर्माण इस प्रोजेक्ट में शामिल था, लेकिन एन एस ए आई यानी नेशनल हाईवे अथार्टी ऑफ इंडिया ने हाइवे निर्माण के लिए जो राजपत्र जारी किया उसमें से इस रिंग रोड का हटा दिया गया है। इस बात को लेकर कांग्रेस खासी नाराज है। कांग्रेस के दमोह जिलाध्यक्ष मानक पटेल ने तमाम दस्तावेज प्रेस के सामने रखकर ये साफ किया कि दमोह के सांसद विधायक और सरकार में बैठे जनप्रतिधियों की उदासीनता की वजह से ये रिंग रोड नहीं बन पा रही है और इससे आमजन को दिक्कत होगी। मानक पटेल ने कहा कि इससे शहर में आने वाला हैवी ट्रैफिक समस्या बना रहेगा। इतना ही नहीं कांग्रेस ने साफ कहा है कि इस रिंग रोड निर्माण के लिए जहां भी सरकार को कांग्रेस पार्टी की जरूरत पड़ेगी वो साथ देने तैयार है। बाइट/ मानक पटेल ( जिलाध्यक्ष कांग्रेस दमोह)
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 28, 2025 01:15:31
Damoh, Madhya Pradesh:भारत सरकार की दिव्यांग जनों के लिये अनुपम सौगात, बांटे गए उपकरण.. एंकर/ देश भर में दिव्यांग जनों के लिए समाज की मुख्य धरा में लाने के लिए केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है और ये कोशिशें कामयाब भी हो रही हैं, दिव्यागता किसी के लिए मुसीबत न बने और दिव्यागजन खुद को आम लोगों से कमजोर न समझे इस दिशा में भारत सरकार लगातार योजनाओं का क्रियान्वयन भी कर रही है। भारत सरकार के महत्वपूर्ण उपक्रम दमोह जिले में भी सक्रिय है और इस उपक्रम द्वारा लगातार दिव्यागजनों को उपकरण बांटे जा रहे है। एक भव्य समारोह में दमोह के सांसद विधायक और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में यहां दिव्यांग जनों को उपकरण बांटे गए। इन उपकरणों में कई महंगे उपकरण भी थे जो आम आदमी की पहुंच से दूर हे लेकिन सरकार उन्हें ये उपकरण उपलब्ध करा रही है। जीवन संचालन के लिए जरूरी इन उपकरणों को पाकर दिव्यागों के चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं था और उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा कि केंद्र सरकार दिव्यांगो के हित के लिए कृतसंकल्पित है और अभी वितरित किए गए उपकरणों के अलावा ये सिलसिला लगातार जारी रहेगा। वहीं जिला पंचायत की अध्यक्ष रंजीता पटेल ने कहा कि इन उपकरणों के सहारे दिव्यांगो को बड़ा सहारा मिलेगा और वो सक्षम बन सकेंगे। बाइट/ राहुल सिंह लोधी ( सांसद दमोह) बाइट/ रंजीता पटेल ( अध्यक्ष जिला पंचायत दमोह)
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Sept 28, 2025 01:00:25
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा - लोहरदगा में नवरात्र के मौके पर विभिन्न स्थानों में डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर लोहरदगा शहरी क्षेत्र के मुद्रिका भवन में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवतियां और महिलाएं शामिल हुई। इस मौके पर इन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा का इंतजार इन्हें प्रतिवर्ष बड़ी बेसब्री के साथ रहता है। क्योंकि इन्हें डांडिया खेलने का मौका मिलता है। जिसकी तैयारी ये नवरात्र के 15 दिन पहले से करती हैं। डांडिया नाइट इनके लिए खुशियों का एक उत्सव होता है। जिसमें महिलाएं पूरी तरह से सजधज कर डांडिया खेलती है। इस मौके पर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि नवरात्रि का माहौल लोहरदगा जिला में पूरी तरह से बन चुका है। डांडिया ने लोहरदगा में नवरात्रि को और भी उत्सव के रूप दिया है। बाइट - अंजली अग्रवाल बाइट - मंजू देवी बाइट - सुनीता कुमारी बाइट - रोहित तमेडा लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top