Back
गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू फिर से आ...बप्पा के जयकारों के संग गणेश जी की मूर्ति को किया विसर्जित
Gajraula, Uttar Pradesh
अमरोहा जनपद के गजरौला में श्री शनि सेना के राष्ट्रीय कार्यालय पर स्थापित भगवान गणेश जी की प्रतिमा को वैदिक मंत्रोच्चारण और बप्पा के जयघोष के साथ गंगाधाम तिगरी में तालाब में विसर्जित किया गया। इससे पूर्व रेलवे स्टेशन रोड पर कन्या इंटर कालेज के पास स्थित शनि सेना के कार्यालय शनि धाम से भगवान गणेश की भव्य विसर्जन यात्रा निकाली गई। शनि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कोहली के नेतृत्व में निकाली गई विसर्जन यात्रा में शामिल महिला-पुरुष भगवान गणेश के जयकारे लगाते और एक-दूसरे पर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे।
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Majhaulia, Bihar:
पश्चिम चम्पारण:-मझौलिया प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जौकटिया मलाही टोला में उस समय अफरातफरी मच गई जब पूर्व प्रधानाध्यापक और वर्तमान प्रधानाध्यापक के बीच चाय को लेकर कहासुनी के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया,घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ)हफीजुर्रहमान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया,उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों, शिक्षिका एवं उपस्थित ग्रामीणों से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली,उन्होंने कहा कि जांच कर दोषियों पर उचित कार्यवाई की जायेगी,फिलहाल मामला शांत है।
0
Report
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक हथिनी ने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद भीड़ ने माँ-बच्चे को खदेड़ना शुरू कर दिया। यह दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग गणपति बप्पा की जयकार तो करते हैं, लेकिन जंगली हाथियों के प्रति संवेदनशीलता की कमी दिखाते हैं। वन विभाग ने हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन यह घटना मानव-हाथी संघर्ष की गंभीर समस्या को उजागर करती है।
0
Report

New Delhi, Delhi:
बुराड़ी, जगतपुर और वजीराबाद जैसे इलाके बाढ़ के पानी से बुरी तरह प्रभावित हैं। यहां खेतों में रह रहे किसान और मज़दूरों को प्रशासन ने रात में रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर सरकारी टेंटों में शिफ्ट किया। लेकिन रेस्क्यू के बाद की स्थिति बेहद चिंताजनक है। लोगों का कहना है कि उन्हें टेंटों में छोड़ दिया गया, लेकिन वहां खाने-पीने का पानी, बिजली और दवाइयों जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। मच्छरों और जहरीले सांपों का डर बना हुआ है। महिलाएं और बच्चे भूखे हैं और बीमार बुजुर्गों को दवाई तक नहीं मिल पा रही।
0
Report
Raipur, Chhattisgarh:
1996 में रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) के अधिकारियों पर नियमों को दरकिनार कर रमेश झाबक को दो प्लाट (ई-1, ई-15) आवंटित करने का आरोप लगा। इससे प्राधिकरण को लाखों का नुकसान हुआ। लोकायुक्त ने 1997 में केस दर्ज किया। 2000 में विशेष अदालत ने तीन अभियंताओं और झाबक को दोषी ठहराया। हाईकोर्ट ने अभियंताओं को बरी कर दिया, क्योंकि वे चेयरमैन के आदेश का पालन कर रहे थे। झाबक की दो साल की सजा और 1,000 रुपये जुर्माना बरकरार रहा।
0
Report

Hyderabad, Telangana:
కూకట్ పల్లి రంగధాముని చెరువులో వినాయక నిమజ్జన ఏర్పాట్లను సైబరాబాద్ పోలీస్ కమిషనర్ అవినాష్ మహంతి పరిశీలించారు. రాబోయే మూడు రోజుల్లో భారీ ఎత్తున నిమజ్జనాలు జరగనున్న నేపథ్యంలో 6000 మంది పోలీసులు, ఇతర జిల్లాల నుండి 700మంది సిబ్బంది బందోబస్తులో పాల్గొంటారని తెలిపారు. ట్రాఫిక్ సమస్యలు లేకుండా చర్యలు తీసుకున్నామని, సీసీటీవీల ద్వారా పర్యవేక్షణ కొనసాగుతున్నదని ఆయన వెల్లడించారు.
0
Report
Sultanpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर ब्रेकिंग -------------अराजक तत्वों ने तोड़ी डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति----------------------- मूर्ति तोड़े जाने से लोगों में आक्रोश -------------- स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात,बदलापुर थाना क्षेत्र के सीड गांव का मामला
0
Report

Hyderabad, Telangana:
బీఆర్ఎస్ అధినేత కేసీఆర్ ఎమ్మెల్సీ కవితను పార్టీ నుంచి సస్పెండ్ చేయడాన్ని స్వాగతిస్తున్నామని స్థానిక ఎమ్మెల్యే మాధవరం కృష్ణారావు తెలిపారు. కేసీఆర్కు 60 లక్షల మంది కార్యకర్తలే నిజమైన బిడ్డలని, ఆయన సిద్ధాంతం, క్రమశిక్షణతో పార్టీ ముందుకు సాగుతోందని చెప్పారు. సీఎం రేవంత్ రెడ్డి కాలేశ్వరం అంశంపై సిబిఐకి ఇస్తానని చెప్పడం హాస్యాస్పదమని విమర్శించారు. కాలేశ్వరం ప్రాజెక్టు వల్లే తెలంగాణ సస్యశ్యామలమైందని గుర్తుచేశారు. కవిత వ్యాఖ్యలకు ప్రతిస్పందిస్తూ, తెలంగాణ ప్రజలు తమ అభివృద్ధి కోసం ఓటు వేస్తారని అన్నారు
0
Report
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर के VIP तिराहा स्थित बेबीलोन टावर में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। तीसरे से सातवें-आठवें मंजिल तक आग फैली, टॉप फ्लोर के सांगरिया रेस्टोरेंट में करीब 40 लोग फंस गए। पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF ने त्वरित कार्रवाई कर सभी को सुरक्षित निकाला। कई ऑफिस जलकर राख हो गए। आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बड़ा सवाल यह है कि इतने बड़े टावर में फायर सेफ्टी थी या नहीं? NOC देने में समझौता तो नहीं हुआ?
0
Report
Khursipar, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के जुरूडाँड़ गांव में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने भीड़ को रौंद दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक घायल हुए। गंभीर घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। गुस्साए ग्रामीणों ने भाग रहे बोलेरो चालक की पिटाई की। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू की।
1
Report
Durgapur, West Bengal:
पांडेश्वर के केन्द्रा अंचल में अजय नदी पुल के पास स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पंप हाउस में क्लोरीन गैस लीक होने से 55 वर्षीय महिला संध्या उर्फ ज्योत्सना पटनायक की मौत हो गई और आठ लोग प्रभावित हुए। इस घटना के बाद भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने मृतक के परिवार को ₹50 लाख और प्रभावित लोगों को ₹5 लाख का मुआवजा देने की मांग की है और उच्चस्तरीय जांच की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन पर मुआवजे के मामले में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है।
0
Report
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और मुंगेली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार सुबह बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू की। रायपुर में शंकर नगर सहित विभिन्न स्थानों पर तीन कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई। ये कारोबारी कृषि और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े हैं, जो ड्रिप इरिगेशन, कांटेदार तार, सोलर पंप और कृषि उपकरण बनाते हैं। भिलाई-3 में भी एक कंपनी पर छापा पड़ा। सीआरपीएफ की मौजूदगी में चल रही इस कार्रवाई से सियासत गर्म है।
6
Report
Basti, Uttar Pradesh:
बस्ती:गणेशपुर नगर पंचायत में हुई भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। जहाँ एक तरफ लगभग ढाई महीने से किसान बादलों की राह देख रहे थे, वहीं इस बार पूरे सीज़न की सबसे ज़्यादा बारिश हुई।
बारिश के साथ आए तेज आंधी-तूफान ने दर्जनों पेड़ गिरा दिए, जिससे शहर में कई जगहों पर आवागमन बाधित हुआ। सबसे ज़्यादा दिक्कत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास हुई, जहाँ वर्मा टेंट हाउस के सामने एक विशाल कदम्ब का पेड़ गिर गया। इसकी वजह से सड़क कई घंटों तक जाम रही।
स्थानीय निवासियों, जिसमें अरुण कुमार सोनकर, पंकज कुमार विश्वकर्मा, पंकज मोदनवाल और राम भवन वर्मा शामिल हैं, की शिकायत पर तुरंत नगर पंचायत और पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे। इन सभी के सहयोग से पेड़ को हटाया गया और रास्ता फिर से खुल सका।
3
Report
डीएमएफ फंड घोटाले में ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, भिलाई-3 में कृषि-इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर कार्रवाई
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के दुर्ग, भिलाई-3 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डीएमएफ फंड घोटाले की जांच में बड़ी कार्रवाई शुरू की है। बुधवार सुबह रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में 18 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। भिलाई-3 में एक कृषि और इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी, जो ड्रिप इरिगेशन, कांटेदार तार, सोलर पंप और कृषि उपकरण बनाती है, जांच के दायरे में है। छह से अधिक अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ ने क्षेत्र को घेर रखा है। कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर भी छापे से सियासत गर्म है।
6
Report
Basti, Uttar Pradesh:
बस्ती:गणेशपुर नगर पंचायत में हुई भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। जहाँ एक तरफ लगभग ढाई महीने से किसान बादलों की राह देख रहे थे, वहीं इस बार पूरे सीज़न की सबसे ज़्यादा बारिश हुई।
बारिश के साथ आए तेज आंधी-तूफान ने दर्जनों पेड़ गिरा दिए, जिससे शहर में कई जगहों पर आवागमन बाधित हुआ। सबसे ज़्यादा दिक्कत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास हुई, जहाँ वर्मा टेंट हाउस के सामने एक विशाल कदम्ब का पेड़ गिर गया। इसकी वजह से सड़क कई घंटों तक जाम रही।
स्थानीय निवासियों, जिसमें अरुण कुमार सोनकर, पंकज कुमार विश्वकर्मा, पंकज मोदनवाल और राम भवन वर्मा शामिल हैं, की शिकायत पर तुरंत नगर पंचायत और पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे। इन सभी के सहयोग से पेड़ को हटाया गया और रास्ता फिर से खुल सका।
8
Report
Bharwalia Buzurg, Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर जनपद में भी अन्य जनपद की तरह से समय से शिक्षक संघ का चुनाव होना चाहिए। अब लेट हो रहा है वर्तमान कार्यकारी को इसका पूरा प्रयास करना चाहिए की चुनाव समय हो सके
6
Report