Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Medchal-Malkajgiri500007

హైదరాబాద్‌లోని పాఠశాలలు, కళాశాలల దగ్గర ట్రాఫిక్‌ అస్తవ్యస్తం

Jun 26, 2024 04:53:35
Hyderabad, Telangana

హైదరాబాద్‌లో పాఠశాలలు, కళాశాలల దగ్గర ట్రాఫిక్‌ కారణంగా విద్యార్థులు, వారి తల్లిదండ్రులు తీవ్ర ఇబ్బందులు పడుతున్నారని, పాఠశాల, కళాశాలల దగ్గర ఒక్క పోలీసు కూడా కనిపించడం లేదని, పెద్దల పిల్లలు ఎక్కడున్నారో సీఐ స్థాయి అధికారి పర్యవేక్షిస్తున్నారన్నారు అబ్బాయిలు చదువుతున్నారు. సాధారణ ప్రజలు హాజరయ్యే పాఠశాలలు, కళాశాలల్లో పర్యవేక్షణ లేదు. అంటే సామాన్యుడికి ఈ దేశంలో విలువ లేదు, డబ్బు లేదా అధికారం ఉన్న వారికే అన్ని సౌకర్యాలు.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
PKPrashant Kumar
Jan 22, 2026 10:25:45
Munger, Bihar:दौलतपुर रेलवे यार्ड में दर्दनाक हादसा। ट्रक से दबकर 12 वर्षीय किशोर की मौत, चावल लोडिंग के दौरान हुआ हादसा ,चालक फरार, इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मुंगेर जमालपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर रेलवे यार्ड में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय किशोर की ट्रक से दबकर मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई, जब यार्ड परिसर में खड़े एक ट्रक पर चावल लोड किए जा रहे थे और किशोर गिरे हुए चावल चुन रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चावल लोडिंग के दौरान अचानक किशोर ट्रक के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। यार्ड में कार्यरत कुछ लोगों ने घायल किशोर को पास की एक झोपड़ी में छोड़ दिया। कुछ समय बाद वहां से गुजर रहे एक बच्चे की नजर घायल किशोर पर पड़ी, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल किशोर को इलाज के लिए जमालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान आशिकपुर निवासी सोनी हाड़ी के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि आदित्य अपने परिवार का इकलौता पुत्र था।इकलौते बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आक्रोशित परिजन मृतक के शव को लेकर जमालपुर थाना पहुंचे और ट्रक चालक के खिलाफ लिखित आवेदन दिया。 इस संबंध में जमालपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फिलहाल ट्रक की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Jan 22, 2026 10:25:20
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान पर बोले भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा हनुमान जी सबके भगवान हैं उमंग सिंगार जिस तरह से भी हनुमान जी की प्रति आदर भावना से पूजा करना चाहें में उनका स्वागत करता हूँ हनुमान जी सबके थे और अगर वह कैसे हैं कि हनुमान जी आदिवासी थे तो भी हम मानते हैं हनुमानजी रामभक्त थे वो शक्तिशाली थे महाबली थे उन्होंने समाज में सत्य की स्थापना के लिए भगवान राम की विजय में बड़ी भूमिका निभाई थी अगर उमंग सिंघार ऐसा सोचते हैं तो हम उनकी इस सोच का स्वागत करते हैं मैं उमंग सिंघार जी से निवेदन करता हूँ कि वे जगह जगह हनुमान जी के बड़े मंदिर बनवाए हनुमान जी आदिवासी थे तो सभी आदिवासियों को भी उनकी पूजा करना चाहिए
0
comment0
Report
JPJai Pal
Jan 22, 2026 10:24:52
Haldwani, Uttar Pradesh:गलियों के शहर बनारस में दशकों से चली आ रही सीवर की समस्या का अब अंत होने वाला है। मेयर अशोक तिवारी के अनुसार, जब यह सीवर लाइन बिछी थी तब आबादी मात्र 40 हजार थी, जो अब 30 लाख पार कर चुकी है। वाराणसी में खत्म होगी अंग्रेजी हुकूमत की आखिरी निशानी 1193 करोड़ से बदलेगी शहर की सूरत। काशी की गलियों में अब नहीं बहेगा सीवर का पानी। अंग्रेजी हुकूमत और मुग़लकाल की जर्जर सीवर लाइनों को बदलेगा वाराणसी नगर निगम। 10 लाख की आबादी को सीवर ओवरफ्लो और जलभराव से मिलेगी राहत। ग्रामीण क्षेत्रों को भी तोहफा: शिवपुर और रोहनिया विधानसभा के 84 गांवों को भी नए सीवेज सिस्टम से जोड़ा जाएगा। बारिश के दिनों में होने वाले जलभराव और सड़कों पर बहते सीवर से स्थानीय लोगों को स्थाई निजात मिलेगी。
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Jan 22, 2026 10:24:42
Hapur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या किये जाने मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कोतवाली देहात क्षेत्र के मौहल्ला तगा सराय में एक युवती गायब हो गई थी. जिसके बाद युवती को भगाने का आरोप पड़ौस की महिला पर लगा था. इसी के चलते पड़ौसियों ने महिला को देर शाम घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई की. जिससे महिला की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई. महिला से मारपीट किये जाने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा रहा है कि महिला को कितनी बेरहमी से पीटा जा रहा है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपियों की तलाश जारी है. जानकारी के अनुसार तगा सराय में रहने वाली सरोज उर्फ सत्तो उम्र 50 वर्/ा व रूग्गन पर उसके पड़ौस में रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के लापता होने में उनकी भूमिका है. इसी के विरोध में पड़ौसियों ने सरोज और रूग्गन के साथ देर शाम जमकर मारपीट की. मारपीट की वीडियो इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की जा रही है. मारपीट की वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे उपचार के लिए मेरठ हायर सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी उपचार के دوران मौत हो गई. घटना से गुस्साए महिला के परिवारीजनों ने जमकर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मृतक के परिवारीजनों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. वहीं, घटना को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी वरूण मिश्रा ने बताया कि तगा सराय थाना देहात क्षेत्र में दो दिन पूर्व दो पक्षों में मारपीट हुई थी. एक युवती के विवाह को लेकर. उसमें एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है. जिसमें महिला की इलाज के दौरान मौत हुई है. मृतक महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज किया गया है. पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है.
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Jan 22, 2026 10:24:22
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी जिले में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बेलहरा में आवारा कुत्तों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। मोहल्ला बखरिया टोला में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने 12 वर्षीय बालिका ज्योति पर उस समय हमला कर दिया जब वह सुबह घर से दूध लेने निकली थी। करीब 8 कुत्तों ने मासूम को जमीन पर गिराकर उसके पैर, हाथ और पीठ पर 100 से 110 बार दांत गड़ाए जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी। पंकज कुमार की पुत्री ज्योति जैसे ही गली के बाहर पहुंची वहां पहले से घात लगाए बैठे कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया। कुत्तों के हिंसक हमले से बेबस बच्ची की चीख सुनकर स्थानीय लोग लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर लेकर मौके पर दौड़े। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्त के बाद कुत्तों को खदेड़ा, लेकिन तब तक ज्योति खून से लथपथ और मरणासन्न स्थिति में पहुंच चुकी थी। परिजनों ने आनन-फानन में ज्योति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) फतेहपुर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने घावों की गंभीरता को देखते हुए उसे तत्काल लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहाँ बच्ची का उपचार जारी है। इस घटना के बाद बखरिया टोला सहित पूरे बेलहरा में भारी आक्रोश है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों का लंबे समय से आतंक है। नगर पंचायत प्रशासन को बार-बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। स्कूली बच्चेों और राहगीरों का घर से निकलना दूभर हो गया है। इस संबंध में एसडीएम कार्तिकेय ने बताया कि आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर पंचायत को कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार संवेदनशील इलाकों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। लापरवाही बरतने वालों पर जवाबदेही तय होगी।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Jan 22, 2026 10:24:02
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 22, 2026 10:23:45
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर राजस्थान में दंगा प्रभावित और संवेदनशील इलाकों में प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त को लेकर सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। राज्य कैबिनेट ने ‘डिस्टर्ब्ड एरिया एक्ट 2026’ को मंजूरी दे दी है। अब यह विधेयक आगामी बजट सत्र में विधानसभा में पेश किया जाएगा। पारित होने और राज्यपाल की स्वीकृति के बाद यह कानून बन जाएगा। सरकार का दावा है कि इस कानून का उद्देश्य किसी भी समुदाय को निशाना बनाना नहीं, बल्कि दंगों के बाद होने वाले पलायन और दबाव में किए जाने वाले संपत्ति सौदों को रोकना है। नए कानून के तहत यदि किसी शहर या कस्बे के किसी हिस्से को जिला कलेक्टर डिस्टर्ब्ड एरिया (अशांत क्षेत्र) घोषित करता है, तो वहां अलग-अलग धर्मों के बीच प्रॉपर्टी का सीधा सौदा नहीं हो सकेगा। संपत्ति बेचने से पहले जिला कलेक्टर से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बिना अनुमति के की गई डील को कलेक्टर रद्द कर सकेंगे और संबंधित संपत्ति सीज भी की जा सकती है। कानून का सार क्या है? डिस्टर्ब्ड एरिया एक्ट में कहीं भी हिंदू, मुस्लिम या किसी विशेष समुदाय का नाम नहीं होगा। यह कानून सभी पर समान रूप से लागू रहेगा। चाहे किसी क्षेत्र में हिंदू बहुसंख्यक हों या मुस्लिम, यदि वह इलाका अशांत घोषित है, तो वहां प्रॉपर्टी ट्रांसफर के लिए एक जैसी प्रक्रिया अपनानी होगी। प्रॉपर्टी मालिक को हलफनामा देना होगा कि वह अपनी मर्जी से और उचित कीमत पर संपत्ति बेच रहा है। यदि कलेक्टर को लगता है कि किसी सौदे से क्षेत्र में जनसंख्या संतुलन बिगड़ सकता है, एक ही समुदाय का अत्यधिक जमावड़ा हो रहा है या ध्रुवीकरण की स्थिति बन रही है, तो वे सौदे को निरस्त कर सकते हैं। उल्लंघन पर सख्त सजा कानून का उल्लंघन करने पर अधिकतम 5 साल तक की जेल का प्रावधान प्रस्तावित है। साथ ही रजिस्ट्री रद्द कर दी जाएगी और खरीदार-बिक्रीकर्ता दोनों के खिलाफ केस दर्ज हो सकता है। कलेक्टर के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील का विकल्प खुला रहेगा。 गुजरात में पहले से लागू इस कानून को मॉडल मानते हुए राजस्थान में भी प्रशासन संपत्ति सौदों पर निगरानी रखना चाहता है, ताकि डर या दबाव में होने वाली बिक्री रोकी जा सके। जोधपुर में विश्व हिंदू परिषद ने इसने बिल का स्वागत किया है।
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Jan 22, 2026 10:23:24
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है और हुड़दंगियों में पुलिस का भय दिखाए जाने को लेकर डीएम एसपी की अगवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया। शेखपुरा कलेक्ट्रेट के खेल मैदान में डीएम शेखर आनंद,एसपी बलिराम कुमार चौधरी की अगवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया ।फ्लैग मार्च को लेकर दर्जनों थानों की पुलिस जवान शामिल हुए।फ्लैग मार्च चांदनी चौक ,कटरा चौक बिचली गली, गिरिहंडा, चेवाडा और अरियरी के विभिन्न गांव गांव में फ्लैग मार्च किया गया।इस मौके पर डीएम शेखर आनंद ने लोगो से शांतिपूर्ण सरस्वती पूजा संपन्न कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारी कर लिया है।डीएम ने लोगो से शांति व्यवस्था में पूजा करने की अपील किया है।एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर 51 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जवान को लगाया गया है।जबकि हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रखने की बात कही है।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Jan 22, 2026 10:21:48
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल जिला वफ्फ बोर्ड का पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार. अलीम कुरैशी का वक्फ बोर्ड की करोड़ों की संपत्ति पर सालों से कब्जा. शाहजानाबाद पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस ने लिया रिमांड पर. आरोपी अलीम कुरैशी पुलिस विभाग में पदस्थ रहा है, कार्यकाल के दौरान ही अनेक मामले दर्ज होने के कारण पुलिस ने किया था बर्खास्त. वक्फ बोर्ड में फर्जी नियुक्ति पत्रों और कूट रचित दस्तावेजों के ज़रिये शिकायतें कर ब्लैकमेलिंग कर सरकारी दुरुपयोग के आरोप में अलीम कुरैशी को पुलिस ने कल गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया. NCRB के एकीकृत जांच फॉर्म (IIF-1) के अनुसार, अलीम कुरैशी द्वारा 17/08/2023 को लोकायुक्त संगठन में की गई शिकायत की जांच में आधारों को सही नहीं मानते हुए उसे निरस्त कर दिया. 13 जनवरी 2025 को लोकायुक्त संगठन को अलीम कुरैशी द्वारा पुनः इसी विषय में शिकायत की जिसकी जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वक्फ बोर्ड के नाम से लगाए गए नियुक्ति पत्र पूरी तरह फर्जी थे और बोर्ड द्वारा कभी जारी ही नहीं किए गए. जांच में यह भी सामने आया कि पूर्व में जांच के बाद मामला निपटाया गया था, इसके बावजूद बार-बार शिकायतें कर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया. जांच एजेंसियों का मानना है कि इन गतिविधियों से न सिर्फ शासन को क्षति पहुंची, बल्कि वक्फ बोर्ड की प्रतिष्ठा भी प्रभावित हुई और आमजन में भ्रम फैलाया गया. मामले में फर्जी दस्तावेज तैयार करने, दबाव बनाने और अवैधानिक लाभ लेने की आशंका जताई जा रही है. अलीम कुरैशी पहले मध्यप्रदेश पुलिस में पदस्थ था और आरोपों के अनुसार भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के चलते उसे सेवा से बर्खास्त किया गया था। बाद में राजनीति में सक्रिय होकर वह भोपाल जिला वक्फ कमेटी का अध्यक्ष बना. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से फर्जी दस्तावेज, शिकायतों के पीछे की साजिश और अन्य संभावित मामलों को लेकर गहन पूछताछ में और भी बड़े वक्फ माफिया के नाम सामने आ सकते है. अलीम कुरैशी ने भोपाल में पान मंडी के पास वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जा करके रखा है अलीम कुरैशी इतना पावरफुल हो चुका है प्रशासन उसके कब्जे को भी नहीं हटा पा रहा. वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर जहां अलीम कुरैशी ने कब्जा करके रखा है वहां जी मीडिया की टीम पहुंची जहां वक्फ बोर्ड की करोड़ों की संपत्ति पर अलीम कुरैशी ने बड़ी सी इमारत बना रखी है. वहां मौजूद वक्फ बोर्ड के सर्वेयर ने कहा कई बार कब्जा हटाने की कोशिश की लेकिन अब अब तक प्रशासन अलीम कुरैशी का कब्जा नहीं हटा पाया. WT वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जगह से अलीम कुरैशी को लेकर वक्फ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष सनवर पटेल ने कहा कोई किसी भी पद पर रहा हो कानून नहीं तोड़ना चाहिए, वक्फ बोर्ड नया कानून पारदर्शिता के लिए है यह बात बिल्कुल सही है वक्फ की संपत्ति पर मकान बनाया फिर कॉम्प्लेक्स उसका पैसा अपनी जेब में रखते हैं लोगों से पैसे लेते हैं लोगों को फर्जी दस्तावेज देकर फर्जी एग्रीमेंट करते हैं अलीम कुरैशी के ऊपर आनेक ऐसे मामले हैं अलीम कुरैशी पुलिस में था तब भी कई प्रकरण हुए। उसके बाद भी न जाने कैसे वक्फ बोर्ड भोपाल के अध्यक्ष बने यह नहीं पता और यहां अध्यक्ष बनने के बाद कई भ्रष्टाचार किया हमारे कर्मचारियों ने भी शिकायत की थी और एक कर्मचारी की संदिग्ध मौत हो गई. बाइट सनवर पटेल, वक्फ बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष. बता दे की अलीम कुरैशी पर धारा 54 की कार्रवाई के लिए दिनांक 12/3/2009 आवेदन प्रस्तुत किया गया था धारा 54 में अलीम कुरैशी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर 12/4/2010 को आदेश पारित किया गया जिसमें अलीम कुरैशी को अतिक्रमणकारियों घोषित किया गया। उसके बावजूद भी आज तक वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अलीम कुरैशी का कब्जा है.
0
comment0
Report
SSSwapnil Sonal
Jan 22, 2026 10:21:27
Patna, Bihar:विजय कुमार सिन्हा ने कॉल सेंटर व्यवस्था पर जताई सख्ती, लापरवाहों पर कार्रवाई के निर्देश पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जनता से जुड़ी शिकायतों के निपटारे को लेकर कॉल सेंटर व्यवस्था पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने बताया कि कॉल सेंटर पर जिन लोगों की शिकायतें आई थीं, उन्हें स्वयं अपने नंबर से कॉल किया गया, लेकिन कई बार फोन व्यस्त मिला। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस व्यवस्था को आम लोगों के लिए और अधिक सुलभ बनाया जाएगा, ताकि शिकायत दर्ज कराने और समाधान पाने में किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई इस व्यवस्था में सिर्फ खानापूर्ति करेगा या लापरवाही बरतेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ऐसी किसी भी तरह की व्यवस्था जो सिर्फ दिखावे के लिए हो, उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि भूमि सुधार पोर्टल की लगातार निगरानी की जा रही है ताकि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान हो सके और पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने Two टूक कहा कि जो भी इस प्रणाली में बाधा उत्पन्न करेगा या जनता की समस्याओं के समाधान में रोड़ा बनेगा, उस पर कार्रवाई तय है। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस पूरी व्यवस्था की वे स्वयं निगरानी कर रहे हैं।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Jan 22, 2026 10:20:49
Obra, Uttar Pradesh:घोरावल कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचा ली. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया. जानकारी के मुताबिक, घोरावल कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में गिर गई. कार में चालक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था. हादसे के तुरंत बाद चालक ने बाहर कूदकर खुद को सुरक्षित कर लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एहतियातन एम्बुलेंस व दमकल विभाग की टीम को बुलाया गया. तालाब में गिरी कार को बाहर निकालने के लिए ट्रैक्टर की मदद ली जा रही है. फिलहाल चालक सुरक्षित है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
0
comment0
Report
CDChampak Dutta
Jan 22, 2026 10:20:34
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top