Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Medchal-Malkajgiri500007

ఏపీలో అసెంబ్లీ సమావేశాలు ప్రారంభమయ్యాయి

Jun 21, 2024 11:45:55
Hyderabad, Telangana

అమరావతిలో ఏపీలో అసెంబ్లీ సమావేశాలు ప్రారంభమయ్యాయి. ముందుగా ముఖ్యమంత్రి శ్రీ నారా చంద్రబాబు నాయుడు ప్రమాణ స్వీకారం చేయగా, ఉప ముఖ్యమంత్రి శ్రీ పావకల్యాణ్ ప్రమాణ స్వీకారం చేశారు. ప్రొటెం స్పీకర్ బచ్చయ్య చౌదరితో పాటు మంత్రులు వంగలపూడి అనిత, అచ్చెన్నాయుడు, నారా లోకేష్, నిమ్మల రామానాయుడు, పయ్యావుల కేశవ్, భరత్, మంత్రులు ప్రమాణం చేశారు.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MKMohammed Khan
Jan 25, 2026 15:03:27
Ajmer, Rajasthan:रियासत राजस्थान के जोधपुर शहर में जश्ने गरीब नवाज कांफ्रेंस शान-ओ-शौकत और अदब-ओ-एहतराम के साथ हज हाउस में मुनअक़िद हुई। जोधपुर में एकता कमेटी राजस्थान की जानिब से इस प्रोग्राम का आगाज़ कुरआन-ए-पाक की तिलावत से हुई, जिसकी सदारत पीर सैयद मोईन अशरफ जिलानी ने की। एकता कमेटी के सदर अब्दुल लतीफ ने बताया कि जश्ने गरीब नवाज का असल मक़सद समाज में भाईचारा, तालीम और सामाजिक सरोकारों को मजबूत करना है। इस मौके पर वरिष्ठ सहाफी शेरुद्दीन खान को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाज़ा गया। प्रोग्राम में 8वीं, 10वीं और 12वीं में अव्वल मकाम हासिल करने वाली 25 गर्ल्स स्टूडेंट्स को एजुकेशन एक्सलेंस अवॉर्ड दिया गया। इसी तरह प्रोग्राम में सूफ़ियाना कव्वाली भी हुई जिसमें सामाईन झूम उठे। प्रोग्राम के आख़िर में खुसूसी अमन-ओ-चैन, भाईचारे और मुल्क की तरक्की की दुआ के साथ जश्ने गरीब नवाज का इखत्ताम पज़ीर हुआ।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Jan 25, 2026 15:03:14
Sri Ganganagar, Rajasthan:श्रीगंगानगर केंद्र सरकार द्वारा पद्म पुरस्कारों की गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषणा, श्रीगंगानगर के जगदंबा अंध विद्यालय के संस्थापक स्वामी ब्रह्मदेव महाराज पदम श्री हेतु चयनित, समाज सेवा के क्षेत्र में स्वामी ब्रह्मदेव का हुआ पद्मश्री पुरस्कार के लिए चयन, स्वामी जी ने 13 दिसंबर 1980 को श्रीगंगानगर में की थी जगदंबा अंध विद्यालय की स्थापना, नेत्रहीन बच्चो को मुफ्त शिक्षा व मूक बधिर बच्चों के लिए विद्यालय कर रखा संचालित, संस्थान की और से 25 साल से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाए जा रहे, हजारों लोगों का निशुल्क ऑपरेशन कर चुका जगदंबा अंध विद्यालय, स्वामी जी को पदमश्री की घोषणा पर जिले के नागरिकों में खुशी का माहौल
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Jan 25, 2026 15:02:27
Ranchi, Jharkhand:मुख्यमंत्री सचिवालय प्रेस विज्ञप्ति- 64/2026 25 जनवरी 2026 मुख्यमंत्री ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित सेंट जॉन्स कॉलेज का भ्रमण किया। मुख्यमंत्री का स्वागत सेंट जॉन्स कॉलेज की अध्यक्ष प्रोफेसर लेडी सू ब्लैक, बैरोनेस ब्लैक ऑफ स्ट्रोम ने किया। प्रतिनिधिमंडल का अभिनंदन तथा सम्मान में हाई-टी स्वागत समारोह आयोजित किया गया। सेंट जॉन्स कॉलेज भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने महान आदिवासी नेता, संविधान निर्माता और झारखंड आंदोलन के वैचारिक स्तंभ मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा से जुड़े दुर्लभ अभिलेखों का अवलोकन किया। जयपाल सिंह मुंडा सेंट जॉन्स कॉलेज के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र रहे हैं। इस अवसर पर कॉलेज द्वारा जयपाल सिंह मुंडा से संबंधित दुर्लभ फोटोग्राफ, ऐतिहासिक दस्तावेज़ एवं संरक्षित अभिलेख प्रदर्शित किए गए, जो उनके ऑक्सफोर्ड काल, छात्र नेतृत्व और खेल उपलब्धियों को बताया। अभिलेख दर्शन के दौरान कॉलेज ने जयपाल सिंह मुंडा के ऑक्सफोर्ड जीवन से जुड़े चयनित दस्तावेज़ प्रस्तुत किए, जिनमें ऑक्सफोर्ड हॉकी टीम के चित्र, डिबेटिंग सोसाइटी के अभिलेख तथा उनके व्यक्तिगत पत्र और नोटबुक शामिल थे। कॉलेज के रिकॉर्ड के अनुसार, जयपाल सिंह मुंडा कॉलेज डिबेटिंग सोसाइटी के सचिव एवं बाद में अध्यक्ष रहे तथा कॉलेज एवं विश्वविद्यालय की ओर से हॉकी में प्रतिनिधित्व करते हुए ‘हॉकी ब्लू’ सम्मान प्राप्त किया। आगे चलकर उन्होंने 1928 के ओलंपिक खेलों में भारतीय हॉकी टीम की कप्तानी भी की। मुख्यमंत्री ने सेंट जॉन्स कॉलेज द्वारा जयपाल सिंह मुंडा की विरासत को सम्मान और गरिमा के साथ संरक्षित किए जाने की सराहना की। उन्होंने कहा ऐसे प्रयास झारखंड के ऐतिहासिक और बौद्धिक विरासत को वैश्विक शैक्षणिक केंद्रों से जीवंत रूप में जोड़ते हैं। मुख्यमंत्री ने जयपाल सिंह मुंडा की झारखंड के लिए ऐतिहासिक भूमिका को बताते हुए उन्हें राज्य निर्माण की वैचारिक नींव रखने वाला नेता बताया। मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि जयपाल सिंह मुंडा की विचारधारा और संघर्ष की परंपरा को दशकों तक जनआंदोलन के माध्यम से आगे बढ़ाया गया, जिसमें उनके पिता स्वर्गीय “दिशोम गुरु” शिबू सोरेन की केंद्रीय भूमिका रही। दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सह-स्थापना की और लंबे संघर्ष के बाद वर्ष 2000 में झारखंड राज्य के गठन में निर्णायक योगदान दिया। मुख्यमंत्री इस दौरे के आधार पर झारखंड सरकार और सेंट जॉन्स कॉलेज के बीच संरचित सहयोग में रुचि व्यक्त की, जिसमें अभिलेखीय आदान-प्रदान, डिजिटाइजेशन तथा संयुक्त संरक्षण पहलों के माध्यम से झारखंड के ऐतिहासिक एवं बौद्धिक विरासत को भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखने का प्रस्ताव शामिल है। प्रोफेसर लेडी सू ब्लैक ने विरासत संरक्षण के क्षेत्र में झारखंड सरकार की रुचि का स्वागत किया तथा ऑक्सफोर्ड और झारखंड के बीच दीर्घकालिक अकादमिक सहयोग की भावना की सराहना की। उन्होंने चेवनिंग–मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा छात्रवृत्ति को युवा प्रतिभाओं के लिए एक सशक्त सेतु बताया। दोनों पक्षों के बीच मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में सेंट जॉन्स कॉलेज–झारखंड समर्पित पीएचडी/डॉक्टोरल छात्रवृत्ति की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कॉलेज के संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं तथा सेंट जॉन्स कॉलेज में अध्ययनरत भारतीय पीएचडी एवं स्नातकोत्तर छात्रों से भी संवाद किया।
0
comment0
Report
PKPRASHANT KUMAR1
Jan 25, 2026 15:02:10
Madhepura, Bihar:मधेपुरा शहर से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित साहुगढ़ पंचायत के हुलास टोला में आज तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है। वर्षों से सड़क निर्माण की अनदेखी से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से जल्द सड़क निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आगामी पंचायत चुनाव में वोट बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं रहने के कारण रोजमर्रा की जिंदगी बेहद कठिन हो गई है। बरसात के दिनों में पूरा रास्ता कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो जाता है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। आपात स्थिति में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गांव तक नहीं पहुंच पाती, जिसके कारण कई बार मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता और रास्ते में ही उनकी जान चली जाती। सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं को होती है। प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने का कोई सुरक्षित साधन नहीं रहता। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर वे कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पंचायत स्तर के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। विधायक, मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक किसी ने ठोस पहल नहीं की। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से आश्वासन ही मिल रहा है, जमीन पर कोई काम नहीं हुआ। सड़क नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। कई बच्चों को स्कूल जाने के लिए लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। बरसात के मौसम में छोटे बच्चों का स्कूल जाना लगभग असंभव हो जाता है। इससे अभिभावकों में भी चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि हुलास टोला के साथ-साथ जानकी टोला और सुखासन टोला के लोग भी इसी जर्जर रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि यदि जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे और आगामी पंचायत चुनाव में सामूहिक रूप से मतदान का बहिष्कार करेंगे। विरोध प्रदर्शन में किरण देवी, मीरा देवी, शोभा देवी, सुदामा देवी, बिजली देवी, कौशल्या देवी, सोनी देवी, रीता देवी, तिलिया देवी, विमल देवी, कंचन देवी सहित अन्य शामिल थे।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Jan 25, 2026 15:01:53
Munger, Bihar:मगंेर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार कुतलूपुर पंचायत निवासी नाबालिग लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने उसका शव पड़ोस में रहने वाली काजल कुमारी के घर से बरामद किया है. परिजनों ने काजल कुमारी पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. बताया गया कि नाबालिग लड़की के समलैंगिक संबंध बनाने से इनकार करने पर उसकी हत्या की गई. जानकारी के अनुसार काजल कुमारी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की रिश्ते में गांव की फुआ लगती थी. दोनों में बेहतर संबंध था. शनिवार की रात करीब सात बजे वह काजल के घर गई थी. कुछ देर बाद काजल ने ही उसके घर वालों को बताया कि नाबालिग ने उसके घर में फांसी लगा ली है. परिजन जब उसके घर गए तो देखा जमीन पर नाबालिग मृत पड़ी हुई है. सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस एफएसएल टीम के साथ पहुंची. एफएसएल की टीम ने मौके से कई साक्ष्य इकट्ठा किया. जब पुलिस ने काजल की खोज की, तो वह लापता मिली. घर में केवल उसके बुजुर्ग पिता थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया और काजल का पता लगाकर देर शाम कुतलुपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. मृतका के चचेरे भाई ने कहा कि काजल कुमारी ने उसकी बहन की गला घोंट कर हत्या कर दी, क्योंकि काजल समलैंगिक विचारधारा की है और बाल कटाकर लड़कों की तरह रहती है. गांव में कई महिलाओं के साथ दबाव देकर समलैंगिक संबंध बना चुका है. उसकी बहन पर भी वह समलैंगिक संबंध के लिए दबाव बना रही होगी; जब वह नहीं मानी, तो उसे हत्या कर दी. घटना के बाद वह घर से भाग गई है. ग्रामीणों ने बताया कि कई महिलाओं के साथ काजल का समलैंगिग संबंध है. वह महिलाओं को आर्थिक मदद या लोन का झांसा देकर अपने प्रभाव में लेती थी और उसके साथ समलैंगिक रहते हुए अनैतिक संबंध बनाती थी. बाइट: विश्वजीत मृतक का चचेरा भाई बाइट: रामविलास पुरब मुखिया एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग की मौत हो गयी है. मुफस्सिल थाना पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची, जहां नाबालिग मृत मिली. प्रथम दृष्टया लगता है कि नाबालिग की गला घोंट कर हत्या की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. समलैंगिकता की बात पर उन्होंने कहा कि परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है, लेकिन परिजनों द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है, वह अगर सच साबित हुआ, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. वैसे पुलिस हरेक बिंदु पर जांच कर रही है. आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाइट: अभिषेक आनंद एसडीपीओ सदर मुंगेर
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Jan 25, 2026 15:01:20
Gaya, Bihar:ऑपरेशन नारकोस के तहत गाडी संख्या 12801 अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के सामान्य कोच से 7,00,000 रूपये (सात लाख रूपये) की गांजा बरामद के संबंध में गया जंक्शन के निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ, थानाध्यक्ष राजकीय रेल पुलिस व निरीक्षक प्रभारी सीआईबी के निर्देशन में गठित टीम द्वारा संयुक्त रुप से गाडी संख्या 12801 अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में रनिंग अवस्था में चेकिंग करने पर उक्त गाडी के सामान्य कोच में दो बैग एवं एक झोला लावारिस अवस्था में पाया गया। लावारिस बैग और झोला को लेकर आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने उसे पर अपना नहीं बताया। गाडी के गया स्टेशन आगमन पर आरपीएफ, सीआईबी द्वारा लावारिस बैग और झोले को बरामद जीआरपी के उपस्थिति में उतारा गया और ऋषिकेश कुमार अंचल अधिकारी के उपस्थिती में विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए रेसुब पोस्ट के द्वारा घटना के सम्बन्ध में एक लिखित शिकायत के साथ बरामद सामान को जीआरपी को सुपुर्द किया गया। जीआरपी द्वारा उक्त शिकायत पत्र व बरामद सामान की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में दो बैग और झोले से 14 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर कांड दर्ज किया गया। बरामद/जप्त गांजा का अनुमानित कीमत तकरीबन 700000 ₹ (सात लाख रूपये) है।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Jan 25, 2026 15:00:31
Sasaram, Bihar:खबर सासाराम से है। सासाराम के मुफस्सिल थाना के डुमरिया गांव में आपसी रंजिश में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक रूपेश सिंह तथा विनय प्रजापति तिलौथू के रहने वाले थे। बताया जाता है की जमीन के कारोबार से दोनों जुड़े हुए थे तथा आज किसी विवादित जमीन को लेकर पंचायत बुलाया गया था। बताया जाता है इस दौरान दोनों को गोली मार कर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि कई चक्र गोलियां चलाई गई। मृतकों को 10 से अधिक गोली मारी गई है। सूचना मिलते ही रोहतास के एसपी रौशन कुमार मौके पर पहुंच गए तथा दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। परिजन का कहना है कि एक चर्चित अपराधी में इन दोनों की हत्या की है।
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 15:00:04
Madhuban, Uttar Pradesh:मधुबन। उमरा कराने के नाम पर साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित को थाना रामपुर की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी धनराशि वापस करा दी। साइबर फ्रॉड की यह रकम 96,000 रुपये थी। थाना रामपुर क्षेत्र के डुमरी मर्यादपुर निवासी अनीश अनवर के साथ उमरा कराने के नाम पर 96 हजार रुपये की साइबर ठगी की गई थी। पीड़ित ने इस संबंध में cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। जो जांच के लिए थाना रामपुर को प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के निर्देशन में साइबर फ्रॉड रोकथाम व जागरूकता अभियान के तहत, क्षेत्राधिकारी मधुबन अंजनी कुमार पाण्डेय एवं थानाध्यक्ष रामपुर रोहन राकेश सिंह के नेतृत्व में साइबर टीम ने मामले की जांच की। जांच के दौरान पीड़ित के खाते से फ्रॉड की गई 96,000 रुपये की धनराशि को होल्ड कराते हुए संपूर्ण रकम पीड़ित को वापस करा दी गई। ₹ 96,000/- साइबर टीम मे उ0नि0 अनुराधा ,आरक्षी नीरज शर्मा,नीलेश मिश्रा,प्रवीण कुमार शामिल रहें। पीड़ित अनीश अनवर ने थाना रामपुर की साइबर टीम एवं पुलिस विभाग की कार्यशैली की सराहना की।
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Jan 25, 2026 14:53:13
Dehradun, Uttarakhand:स्लग :--- अलर्ट मोड पर उत्तराखंड पुलिस..! एंकर :--- गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड पर आ चुकी है... खासकर प्रदेश के बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है हर आने जाने वाले वाहन को बारीकी से चेक किया जा रहा है... विकासनगर से लगती उत्तर प्रदेश की सीमा दर्रारीट चैक पोस्ट और हिमाचल प्रदेश को उत्तराखंड से जोड़ता कुलहाल बॉर्डर पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है... पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से बड़ी तादाद में पर्यटक भी उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं... ऐसे में पर्यटकों की आड़ में कोई आपराधिक व्यक्ति प्रदेश की सीमा के भीतर दाखिल ना हो जाए... इसे लेकर पुलिस जरा भी कोताही बरतना नहीं चाहती... चेकिंग के दौरान पुलिस बाहर से आने वाली हर गाड़ी को बारीकी से चेक कर रही है और दूसरे प्रदेश से आने वाले सभी लोगों के वेरिफिकेशन के साथ-साथ उनकी पहचान से जुड़े दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है... इस दौरान बड़ी संख्या में यातायात के नियमों का पालन न करने वाले वाहनों के चालान भी काटे गए...
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top