Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Medchal-Malkajgiri500007

ఆచారాలు పాటించని పోచారం.

Jun 22, 2024 09:53:34
Hyderabad, Telangana
హైదరాబాద్ : పొచరాం శ్రీనివాస్ రెడ్డి రాజకీయం పేరుతో వేయిలకోట్లు వెనుకేసుకున్న ది మోస్ట్ సీనియర్ లీదర్, ఇతగాడు ఎ పార్టీ అధికారంలో ఉంటే ఆ పార్టీకి జంప్ చేస్తూ ఉన్నత పదవులు అనుభవిస్తున్న బడా నేత. ఈయనకు నీతి నియమాలు ఉండవు, తన నియోజకవర్గ అభివృద్ధిని గాలికి వదిలేసి కేవలం పదవులకోసం పాకులాడే ఒక రాజకీయ జూదగాడు అని నియోజకవర్గ ప్రజల అభిప్రాయం. ఇలాంటి వాళ్ళని ఎన్నుకోకూడదని ఆ నియోజకవర్గం ప్రజలు సూచిస్తున్నారు.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 19, 2025 18:04:58
Jodhpur, Rajasthan:अरावली को कमजोर करने वाली नई व्याख्या के खिलाफ युवा कांग्रेस का जोरदार विरोध, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जोधपुर भारत की सबसे प्राचीन पर्वतमाला अरावली आज अपने अस्तित्व की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रही है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के एक निर्देश के बाद 100 मीटर से कम ऊँचाई वाली पहाड़ियों को “पहाड़” न मानने की जो नई व्याख्या सामने आई है, वह अरावली के विशाल भूभाग को कानूनी संरक्षण से बाहर करने का गंभीर खतरा पैदा कर रही है। इसी के विरोध में युवा कांग्रेस जोधपुर देहात ने आज जिलाध्यक्ष पुखराज दिवराया के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय, जोधपुर पर विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस जोधपुर देहात के जिलाध्यक्ष पुखराज दिवराया ने कहा कि यह केवल शब्दों की व्याख्या का मामला नहीं है, बल्कि इसके दूरगामी परिणाम राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पूरे उत्तर-पश्चिम भारत के पर्यावरणीय भविष्य को सीधे प्रभावित करेंगे। अरावली पर्वतमाला लगभग 692 किलोमीटर तक गुजरात से दिल्ली तक फैली हुई है और इसे लगभग तीन अरब वर्ष पुरानी पर्वत श्रृंखला माना जाता है। इसका लगभग दो-तिहाई हिस्सा राजस्थान में स्थित है, जो जलवायु संतुलन, वर्षा चक्र और भूजल रिचार्ज की रीढ़ है। दिवराया ने कहा कि फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया के आँकड़े इस संकट की भयावहता को उजागर करते हैं। देश में मैप की गई 12,081 पहाड़ियों में से केवल 1,048 ही 100 मीटर की ऊँचाई के मानक पर खरी उतरती हैं। इसका सीधा अर्थ यह है कि अरावली का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा इस नई व्याख्या के चलते कानूनी सुरक्षा से बाहर हो सकता है, जिससे खनन माफिया, रियल एस्टेट और निजी परियोजनाओं को खुली छूट मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि अरावली केवल पहाड़ियों की श्रृंखला नहीं, बल्कि 300 से अधिक जीव-जंतुओं और पक्षियों का प्राकृतिक आवास, लाखों पशुपालकों की आजीविका और बनास, साबरमती व लूणी जैसी नदियों का उद्गम स्थल है। इसकी चट्टानी संरचना वर्षा जल को रोककर भूजल रिचार्ज करती है। पहले से जल संकट झेल रहे पश्चिमी राजस्थान के लिए अरावली का कमजोर होना स्थायी सूखे की ओर धकेलने जैसा ہوگا। दिवराया ने सरकार की पर्यावरण नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि खेजड़ी, जो राजस्थान का राज्य वृक्ष और मरुस्थली पारिस्थितिकी तंत्र की जीवनरेखा है, उसे सोलर परियोजनाओं और औद्योगिक लीज़ के नाम पर योजनाबद्ध तरीके से काटा जा रहा है। अब तक लगभग 26 लाख खेजड़ी पेड़ काटे जा चुके हैं, जबकि भविष्य में करीब 50 लाख और पेड़ों की कटाई की तैयारी है। उन्होंने कहा कि एक विकसित खेजड़ी पेड़ को तैयार होने में लगभग 100 वर्ष लगते हैं, ऐसे में यह विनाश आने वाली पीढ़ियों के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने बताया कि एक पेड़ औसतन 1,200 किलोलीटर ऑक्सीजन प्रतिवर्ष देता है। इस हिसाब से काटे गए 26 लाख पेड़ हर साल लगभग 25 करोड़ किलोलीटर ऑक्सीजन प्रदान करते थे, जो अब समाप्त हो चुकी है। बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई और ऊर्जा परियोजनाओं के कारण क्षेत्र का तापमान 3 से 4 डिग्री तक बढ़ चुका है, जिससे वर्षा में कमी और छोटे जीवों के विलुप्त होने का खतरा बढ़ गया है।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Dec 19, 2025 18:04:42
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी जिले में गौतस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सरायअकिल थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान एक गौतस्कर के पैर में गोली लगी है, जबकि उसका एक साथी पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। घायल आरोपी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव के पास शुक्रवार रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गौतस्कर सरताज के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे घायल अवस्था में पकड़ लिया और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। दरअसल, सरायअकिल थाना क्षेत्र के फाकिराबाद गांव निवासी शिव प्रसाद ने 15 दिसंबर को थाने में सूचना दी थी कि उसके गौवंश की चोरी कर हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें आरोपियों की पहचान सरताज, निहाल, कैश और खालिद के रूप में हुई। शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि गौतस्कर उस्मानपुर गांव के पास एक बाग में मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपी सरताज ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस के अनुसार आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में सरताज के पैर में गोली लग गई। इसी दौरान दूसरे गौतस्कर निहाल को पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है。
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Dec 19, 2025 18:04:27
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट: बदामी बादामावाला क्षेत्र में 20 वर्षीय छात्र अंश गुप्ता ने अपने पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में घायल छात्र उप जिला अस्पताल विकासनगर लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। ग्राफिक एरा अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक अंश गुप्ता उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में BA (LLB) द्वितीय वर्ष का छात्र था; पिता विवेक गुप्ता शहर के जाने-माने अधिवक्ता हैं। दरअसल अंश दोपहर करीब तीन बजे कॉलेज से घर लौटते ही पहले अपने पिता के कमरे में गया, फिर बाहर आकर अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद कमरे से गोली की आवाज सुनकर माँ और बहन मौके पर पहुंचीं, जहां अंश खून से लथपथ हालत में पड़ा था। सिर पर गोली लगी थी और पास में पिता का लाइसेंसी रिवॉल्वर पड़ा हुआ था। परिजन तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस के अनुसार युवक ने पिता के कमरे में बने डिजिटल लॉकर से रिवॉल्वर निकाली थी; घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 19, 2025 18:03:44
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम स्टेशन पर गोल्डन टेम्पल ट्रेन से एक गंभीर रूप से घायल युवक को उतारकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। घायल के साथी ने बताया कि वे शामगढ़ से मजदूरी के लिए गुजरात जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेन के कोच में एक सब्जी बेचने वाली महिला से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने अपने दो साथियों को बुला लिया और तीनों ने मिलकर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट का वीडियो भी सामने आया हैँ, जिसमे महिला के हाथ में धारदार हथियार भी दिखाई दे रहा है, वहीं वह चप्पलों से भी युवक को पीटती नजर आ रही है। घायल युवक और उसके साथी का आरोप है कि धारदार हथियार से हमला किए जाने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हुआ। फिलहाल मामला नागदा रेलवे क्षेत्र का बताया जा रहा है और जीआरपी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Dec 19, 2025 18:01:18
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला के मुसाबनी में ग्रेस यूनियन चर्च द्वारा क्रिसमस से पूर्व प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. प्रणेश सोलोमन तथा घाटशिला विधायक सोमेश चन्द्र सोरेन अतिथि रहे। मिशनरी सोसाइटी के अधिकारियों ने अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। डॉ. सोलोमन ने कहा कि भारत विविधताओं में एकता का देश है और सभी धर्मों के लोग मिलकर खुशियां बाँटते हैं; भले ही ईसाई समुदाय अल्पसंख्यक हो, पर सभी समुदाय समान अधिकार और सम्मान के साथ जीवन व्यतीत करते हैं। घाटशिला और आसपास के मुस्लिम समुदाय सहित अन्य अल्प संख्यक जातियों के जातीय प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही पाबंदियों पर उन्होंने कहा सरकार इस पर जल्द समाधान कर रही है। विधायक सोरेन ने कहा क्रिसमस आपसी मेल-जोल की शिक्षा देता है, उन्होंने मुसाबनी के विकास के सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम में ईसाई समुदाय के साथ-साथ हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग भी उपस्थित थे; कलाकारों और बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से माहौल उत्सवमय था।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Dec 19, 2025 18:00:56
Munger, Bihar:मुंगेर : मुंगेर के वर्ष 2018 के बहुचर्चित एक-47 बरामदगी से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय प्रवल दत्ता के न्यायालय ने मुफस्सिल थाना से संबंधित एक मामले में सभी 10 आरोपित को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक विनोद यादव तथा बचाव पक्ष की ओर से विश्वजीत सिंह ने बहस में भाग लिया। इस मामले में रिजवान पठान, मु. लुकमान, आइशा बेगम, तनवीर आलम उर्फ सोनू, मु. गुलफाम उर्फ गूलन, मु. रिजवान उर्फ भुट्टो, मु. परवेज चांद, मुस्तकीम, खुर्शीद आलम तथा सदा रिफत को आरोपित बनाया गया था। इसमें से तनवीर आलम उर्फ सोनू, मु. गुलफाम उर्फ गूलन तथा रिजवान उर्फ भुट्टो न्यायिक हिरासत में जेल में बंद थे, जबकि शेष सात लोग जमानत पर बाहर थे। बताते चलें कि यह मामला 30 सितंबर 2018 को मुफस्सिल थाने में तैनात तत्कालीन अंचल निरीक्षक बिंदेश्वरी यादव के लिखित बयान पर दर्ज किया गया था। जिसमें यह कहा गया था कि रिजवान उर्फ भुट्टो के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर सदर प्रखंड के मिर्जापुर बरदह गांव स्थित अजमेरी बेगम के जमीन की जेसीबी से खुदाई की गई। इस दौरान जमीन में प्लास्टिक के बोरे में बंद कर दबाया गया एके-47 का पार्ट-पुर्जा बरामद किया गया था। बताते चले की 2018 में मुंगेर के मिर्जापुर बरदह गांव से अलग-अलग तारीख में लगभग 18 एके-47 राइफल बरामद किया गया था। जिसका कनेक्शन जबलपुर आर्डनेंस फैक्ट्री से जोड़ा गया था। इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी दो केस दर्ज किया था। इसके अलावा मुफस्सिल थाने में भी कई केस दर्ज किया गया था। इनमें से एक मामले में आज अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय प्रवाल दत्ता के न्यायालय ने साक्ष्य के अभाव में सभी 10 आरोपित को रिहा करने का आदेश जारी किया है।
0
comment0
Report
PSPrince Suraj
Dec 19, 2025 18:00:24
Noida, Uttar Pradesh:झारखंड में महागठबंधन की सरकार का बड़ा और ऐतिहासिक फैसला बिहार में महिला डॉक्टर डॉ. नुसरत प्रवीण के साथ हुई अमानवीय और शर्मनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया। हिजाब खींचना सिर्फ एक महिला का नहीं, संविधान और इंसानियत का अपमान है। झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के मानवीय निर्णय से यह साफ संदेश गया है— झारखंड में बेटियों और डॉक्टरों के सम्मान से कोई समझौता नहीं। डॉ. नुसरत प्रवीण को झारखंड में ₹3,00,000 मासिक वेतन, सरकारी नौकरी, मनचाही पोस्टिंग, सरकारी फ्लैट, पूर्ण सुरक्षा और सम्मानजनक कार्य वातावरण। यह नियुक्ति नहीं, सम्मान की जीत है। जहाँ अपमान था, वहां झारखंड ने इंसानियत की मिसाल पेश की।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Dec 19, 2025 17:47:02
Jhajjar, Haryana:हिमांशु भाऊ और सन्नी रिटोली गैंग के बीच रोहतक में गैंगवॉर का मामला। एक की मौत, दो घायल। रोहतक क्षेत्र में गैंगवार हुआ। एक गैंग का सदस्य रोहतक पीजीआई में भर्ती, जबकि दूसरे गुट के दो सदस्य झज्जर के ऑस्कर हॉस्पिटल लाए गए। झज्जर में लाए गए एक सदस्य को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरा घायल है। झज्जर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मामले की जांच में जुटे। रोहतक पुलिस से कोॉर्डिनेशन करके काम कर रही झज्जर पुलिस। पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया ताकि गंगवार करने वालों के बारे में सुराग मिल सके। मृतक गैंगस्टर के शव को झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाकर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। दो गुटों के बीच हुए इस गैंगवार में कुछ अन्य लोग भी शामिल थे जो मौके से फरार हो गए; उनकी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 19, 2025 17:46:50
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू प्रदेश सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित हुआ महिला सम्मेलन, चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, सीईओ श्वेता कोचर सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने की शिरकत, लाभार्थियों को प्रदान किए श्रवण यंत्र, राजीविका महिलाओं को प्रदान कि ऋण के चैक, दिव्यांगों को वितरित की स्कूटी, मनाया जन्मोत्सव। चूरू। प्रदेश सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में महिला सम्मेलन का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने शिरकत की तथा कार्यक्रम में दिव्यांगों को श्रवण यंत्र व स्कूटी वितरित की। इसी के साथ राजीविका महिलाओं को ऋण वितरण के चैक प्रदान किए तथा केक काटकर लाडो बिटिया का जन्मोत्सव मनाया। जिला स्तरीय कार्यक्रम धौलपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से वीसी के जरिए जुड़ा रहा। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक सहारण ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में सशक्त प्रयास किए हैं। प्रदेश सरकार महिला, गरीब, युवा व किसान वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है और प्रत्येक क्षेत्र में चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक समयबद्ध, पारदर्शी और समुचित ढंग से योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार ने पीएम आवास, हर घर शौचालय, एनएफएसए आदि योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार के 05 वर्षों से अधिक कार्य 02 वर्षों में किया है और समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित किया है। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने प्रदेश सरकार की योजनाओं तथा महिला सशक्तीकरण की दिशा में जिले में किए जा रहे नवाचारों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अतिथियों ने लाभार्थियों को वितरित किए तीन श्रवण यंत्र व 15 स्कूटी, राजीविका महिलाओं को ऋण के चेक देकर मनाया 4लाडो बिटिया का जन्मोत्सव। बाइट _ अभिषेक सुराणा, जिला कलक्टर चूरू। नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 19, 2025 17:46:29
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान अब सिर्फ इतिहास और पर्यटन की पहचान नहीं…अब लक्ष्य है भविष्य की तकनीक और स्टार्टअप इकोनॉमी। जनवरी 2026 में जयपुर बनने जा रहा है। डिजिटल इंडिया का बड़ा पावर सेंटर। जहां देश-विदेश के निवेशक, टेक दिग्गज और स्टार्टअप फाउंडर्स एक ही मंच पर जुटेंगे। सचिवालय में मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में इस मेगा इवेंट को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा हुई। साफ संदेश दिया गया कि राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट सिर्फ सम्मेलन नहीं, बल्कि प्रदेश की डिजिटल पहचान बदलने का मौका है। 10 हजार से ज्यादा प्रतिभागी, एआई, स्टार्टअप्स, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट, जनवरी में जयपुर तय करेगा। राजस्थान का डिजिटल रोडमैप। राजस्थान अब सिर्फ पर्यटन और परंपरा की पहचान तक सीमित नहीं रहने चाहता, बल्कि खुद को डिजिटल इनोवेशन और स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने की तैयारी में जुट गया है। इसी दिशा में जनवरी में होने जा रहे ‘राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट’ को लेकर शासन स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में साफ संदेश दिया गया। यह आयोजन सिर्फ एक सम्मेलन नहीं, बल्कि राजस्थान की ग्लोबल डिजिटल ब्रांडिंग का मंच बनेगा। 4 से 6 जनवरी 2026 तक जयपुर के जेईसीसी, सीतापुरा में आयोजित होने वाले इस मेगा समिट में 10 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों के पहुंचने का अनुमान है। देश-विदेश से निवेशक, टेक लीडर्स, स्टार्टअप फाउंडर्स, यूनिकॉर्न कंपनियों के प्रतिनिधि, छात्र और नीति निर्माता एक ही मंच पर जुटेंगे। बैठक में डीओआईटी सचिव रविकुमार सुरपुर, अतिरिक्त मुख्य सचिव कुलदीप रांका, प्रमुख सचिव डॉ. देबाशीष पृष्टी, आयुक्त उद्योग, सुरेश कुमार ओला, आयुक्त हिमांशु गुप्ता सहित पर्यटन, गृह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पुलिस प्रशासन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और टाई राजस्थान के प्रतिनिधि मौजूद रहे。 मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन में कोई विभागीय ढिलाई नहीं हो। क्योंकि यह समिट राजस्थान को डिजिटल निवेश के वैश्विक नक्शे पर लाने का बड़ा अवसर है। सभी विभाग आपसी समन्वय से तय समयसीमा में काम पूरा करें और आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वरूप दें। सरकार ने जिम्मेदारियां भी साफ बांट दी हैं। पर्यटन और कला-संस्कृति विभाग राजस्थान पवेलियन, एयरपोर्ट हेल्पडेस्क और अतिथि सत्कार संभालेगा। नगरीय विकास विभाग शहर की सूरत संवारने, सफाई और सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी निभाएगा। गृह विभाग को सुरक्षा, ट्रैफिक और पार्किंग का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग प्रोटोकॉल, अतिथियों के आवास और वाहन व्यवस्था देखेगा। वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को मीडिया मैनेजमेंट और प्रचार-प्रसार की कमान सौंपी गई है। समिट में अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, वरिष्ठ अफसर, बड़े उद्योगपति, टेक उद्यमी और स्टार्टअप लीडर्स शामिल होंगे। समिट के दौरान मास्टर क्लास, पैनल डिस्कशन, राउंड टेबल मीटिंग और विशेष संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे। खास बात यह है कि इस बार ‘राजस्थान रीजनल एआई इम्पैक्ट समिट’ भी इसका हिस्सा होगा, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए शासन, पब्लिक सर्विस डिलीवरी, एथिकल एआई, एआई स्टार्टअप्स, गेमिंग और क्रिएटिव इकॉनॉमी जैसे मुद्दों पर मंथन होगा। डिजिफेस्ट सिर्फ भाषणों तक सीमित नहीं रहेगा। इननोवेशन एक्सपो, स्टार्टअप पिच, हैकाथॉन, गेम जैम, कॉमिकॉन और फिल्म फेस्टिवल जैसी गतिविधियां भी होंगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top