Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahabubabad506101

సునీత తెలుగుదేశం పార్టీలో చేరారు

Jun 25, 2024 07:08:59
Mahabubabad, Telangana

తెదేపా పొలిట్‌బ్యూరో సభ్యుడు బక్కిని నరసింహులు మాట్లాడుతూ తెలుగుదేశం పార్టీ తెలంగాణ గడ్డపై పుట్టిన పార్టీ అని, రానున్న స్థానిక ఎన్నికల్లో ఆ పార్టీ బలంగా నిలబడుతుందన్నారు. టీడీపీ పార్లమెంట్ స్పీకర్ కొండపల్లి రామచందర్ రావు పార్టీ కార్యాలయంలో జెండా పండుగను నిర్వహించారు. ఈ సందర్భంగా ఎన్టీఆర్‌ విగ్రహానికి పూలమాల వేసి నరసింహులు జెండాను ఆవిష్కరించి ప్రసంగించారు. ఆంధ్రప్రదేశ్‌లో చంద్రబాబు నాయుడు ఘనవిజయం సాధించారని, ముఖ్యమంత్రికి జవాబుదారీతనం లేదని అన్నారు.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DSDeepesh shah
Nov 20, 2025 12:16:27
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील के ग्राम बरखेड़ा जागीर में गौशालाओं के नाम पर केवल खाना पूर्ति हो रही है। ग्राम बरखेड़ा जागीर में दो गौशालाएं संचालित है जिनमें 120 गाय रखने की क्षमता है परंतु गौशाला की माली हालत देखकर ऐसा लगता है की गौशालाओं का संचालन उचित तरीकों से नहीं हो रहा है जब इस संबंध में सरपंच प्रतिनिधि तूफान सिंह का कहना है… गौशाला में काम करने वाले कर्मचारियों को प्रति व्यक्ति दस हजार वेतन दिया जाता है। जब इस संबंध में गौशाला में काम करने वाले कर्मचारी का कहना है… मुझे केवल 7000 रुपए मिलते हैं। सरपंच और सचिव के अलग-अलग जवाब से यह साफ है कि ग्राम पंचायत बरखेड़ा जागीर में घोटाला तो हो रहा होगा। आवारा घूमने वाली गाय ग्राम वासियों की है जो गांव के लोग छोड़ देते हैं फिर भी उन गायों को गौशाला में क्षमता से अधिक होने के बाद भी रखा जाता है… बाइट - रूप सिंह धाकड़, सचिव। बाइट - तूफान सिंह अहिरवार, सरपंच प्रतिनिधि। बाइट - गौ शाला कर्मचारी।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 20, 2025 12:15:52
Bareilly, Uttar Pradesh:एटीएस को एक खास इनपुट मिला कि बरेली में जो तीन मीट कारोबारी हैं उनमें जो सिक्योरिटी सर्विस है वह जम्मू की है दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद उसके कनेक्शन जम्मू से देखने को मिले और बरेली में जो मीट कारोबारी के यहां सिक्योरिटी गार्ड लगे हैं वह भी जम्मू की है। एटीएस की जांच में खुलासा हुआ कि इनके कहीं ना कहीं दिल्ली बम ब्लास्ट से जुड़े हो सकते हैं जिसे लेकर एटीएस पूरी जांच में जुड़ गई है। बरेली में हमारे संवाददाता अजय कश्यप ने पड़ताल की तो पाया एटीएस की शक पूरी तरह से सही था। रहबर फूड में जम्मू की सिक्योरिटी सर्विस से सिक्योरिटी गार्ड को लगाया गया। जब हमारे संवाददाता वहां पहुंचे तो रहबर फूड के अधिकारी से बात करना चाहिए लेकिन उन्होंने अंदर जाने से रोक दिया, लेकिन अंदर खाने में जो सूचनाओं मिली वे यह थीं कि रहबर फूड ने अपने जो भी जम्मू से बिलॉन्ग करने वाले सिक्योरिटी गार्ड हैं उनकी प्रॉपर जांच पड़ताल करके ही अपने साथ रखा है। हमारे संवाददाता अजय कश्यप ने वहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड से बात करना चाहिए तो उन्होंने बात करने से साफ मना कर दिया और दरवाजे को बंद कर लिया। अब देखने वाली बात यह होगी कि ATS को जो इनपुट मिला है उसमें कितनी सत्यता है। क्योंकि बरेली में जो जम्मू की फार्म के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड्स को रखा गया उनकी संख्या 27 है और साथ ही ड्राइवर फूड का कहना था कि हम अपने यहां रखने वाले हर सिक्योरिटी गार्ड की प्रॉपर जांच पड़ताल करते हैं। आपको बता दें कि बरेली में ड्राइवर फूड और मारिया फ्रोजन सहित तीन कंपनियों पर ATS के रडार पर है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर ATS की जांच में क्या खुलासा होता है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 20, 2025 12:15:31
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर दामाद ने ससुर को पीटकर मार डाला -दामाद ने ससुर पर तीन दिन पहले किया था जानलेवा हमला - दहेज को लेकर लगातार चल रहा था विवाद एंकर- कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में दामाद को पीटकर मरणासन्न कर दिया । गंभीर घायल हुए बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहाँ गुरुवार को मौत हो गई। आरोपी दामाद ने अपने साथियों के साथ बुजुर्ग पर जानलेवा हमला किया था और धारदार हथियार मारकर उन्हें लहुलूहान कर दिया है। जिसके बाद घायल का इलाज निजी अस्तपाल में चल रहा था। पुलिस ने बुजुर्ग जिस समय जिंदा था उस समय ही एप्लीकेशन लेकर आरोपी दामाद पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। और मामले की जांच जारी थी। गुरुवार को बुजुर्ग की स्थिति अस्पताल में बिगड़ी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद पहुंची चकेरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। कोई पुलिस ने आरोपी दामाद तो गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है बाइट-म्रतक के परिजन
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 20, 2025 12:10:27
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में गीता जयंती के दौरान ब्रह्मसरोवर में कूदी महिला, SDRF टीम निकाल कर बाहर जब तक हो चुकी थी मौत कुरुक्षेत्र। अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती के दौरान ब्रह्मसरोवर के पूर्वी घाट पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला के पानी में कूदने की सूचना सामने आई। मौके पर मौजूद SDRF टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को पानी से बाहर निकाला तो हो चुकी थी मौत。 SDRF इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि वे अपनी पूरी टीम के साथ ब्रह्मसरोवर का नियमित राउंड लगा रहे थे। तभी उन्हें पानी में कुछ तैरता हुआ दिखाई दिया। टीम जब पास पहुँची तो पता चला कि वह एक महिला है, जो पानी में तैर रही थी। बिना देर किए टीम के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और महिला को बाहर निकाला जब हो चुकी थी मौत बचाई गई महिला को प्राथमिक जांच के बाद एम्बुलेंस के माध्यम से LNJP अस्पताल रेफर किया गया। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस और SDRF टीम इस घटना की पूरी जांच में जुटी हुई है प्रशासन ने गीता जयंती के चलते ब्रह्मसरोवर क्षेत्र में सुरक्षा और निगरानी को और अधिक सख़्त कर दिया है।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 20, 2025 12:10:07
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद लोकसभा के बीजेपी सांसद ढुलू महतो के प्रतिनिधि रामप्रवेश दास ने भागाबांध ओपी के दारोगा सिल्वेस्टर सोरेंग की पिटाई कर दी। जान मारने की नीयत से गला दबाया। वर्दी भी फाड़ दी। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया बताया जा रहा है कि रविवार को रात्रि में एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान कार को रोकने से रामप्रवेश उग्र हो गए और सांसद प्रतिनिधि का धोस जमकर पहले दरोगा से उलझ गए और मारपीट की घटना को अंजाम दिया। हालांकि सूचना मिलने पर थाने से अन्य अधिकारी और जवान मौके पर पहुंच गए। रामप्रवेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। धनबाद सांसद ढुल्लू महतो प्रतिनिधि रामप्रवेश एसएनएमएमसीएच ग में आउटसोर्स पर अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। रामप्रवेश का यह पहला कारनामा नहीं है। डेढ़ साल पहले भी वाहन जांच के दौरान बोर्रागढ़ ओपी के जमादार सुरेंद्र सिंह के साथ मारपीट की थी। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। पुलिस ने जेल भेजा था। हाल ही में हुए एसएनएमएमसीएच में हंगामे में भी इसका नाम सामने आया था, इस पर काफी विवाद हुआ। हालांकि थाने में शिकायत नहीं की गई थी। दारोगा सिल्वेस्टर सोरेंग ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर वे वशीर मोड़ में एंटी क्राइम वाहन चेकिंग कर रहे थे। एक कार को रुकने का इशारा किया। कार के रुकने पर जांच करने की बात कही। इस पर उसमें सवार व्यक्ति आपे से बाहर हो गया। कार से नीचे उतर कर उसने वर्दी उतरवा देने की धमकी दी। गाली देते हुए मारपीट करने लगा। सड़क पर पटक दिया। जान मारने की नीयत से गला दबाने लगा। वर्दी भी फाड़ दी। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को उन्हें बचाया। फिर हमलावर को काबू में किया। पुलिस अधिकारी से मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में राम प्रवेश दास को गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 20, 2025 12:09:23
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर अब शरणार्थियों ने डेरा जमा लिया है। झारिया के सिंह नगर गुलगुलिया बस्ती के दर्जनों गुलगुलिया परिवारों ने अपना घर-बार छोड़कर धरना स्थल को ही अपना आशियाना बना लिया है। धरना स्थल पर डेरा जमाए लोगों में बूढ़े-बच्चे, जवान और महिलाएं शामिल हैं। दरअसल झरिया सिंह नगर स्थित गुलगुलिया बस्ती में रहने वाले 50 घरों के लोग यहां लगातार हो रही चोरी और मारपीट प्रताड़ना से परेशान हैं। यही वजह है कि उन 50 परिवारों में से 20 परिवारों ने अपना ठिकाना बुधवार से धरना स्थल को बना लिया। महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कुछ उपद्रवियों असमाजिक लोगो द्वारा किया जा रहा है। धरना स्थल को अपना आशियाना बनाए गुलगुलिया परिवारों ने बताया कि सिंह नगर के पास रहने वाले भुइयां समाज के लोगों द्वारा इनके घरों में घुसकर न सिर्फ गालीगलौज और मारपीट किया जाता है, बल्कि इनके घर की महिलाओं के साथ भी उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है। अंततः रोज-रोज की घटना से तंग आकर आज 20 परिवारों ने अपना घर छोड़कर रणधीर वर्मा चौक पर बने धरना स्थल को ही अपना आशियाना बना लिया। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नही किया गया। पुलिस प्रशासन से माँग है कि सुरक्षा और न्याय करे।
72
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 20, 2025 12:08:56
Patna, Bihar:बिहार की सत्ता पर मुख्यमंत्री के पद पर फिर से नीतीश कुमार काबिज हो गए हैं उनके मंत्रिमंडल में संजय सिंह कोटे से मंत्री बने हैं संजय सिंह ने कहा निश्चित रूप से आज का दिन इतिहास के पन्नों में लिखने वाला दिन था मुख्यमंत्री जी 10वीं बार शपथ लिया और मैं उसके कैबिनेट का हिस्सा बना पूरे देश के बड़े नेताओं का आगमन हुआ मेरे जीवन में आज का दिन काफी यादगार रहा हमारी प्राथमिकता जो है मेरी पार्टी का जो विजन है बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट उसके हिसाब से हम लोग आने वाले समय में कैसे बिहार का विकास एक नए रोड मैप के साथ किया जा सके करेंगे विपक्ष के लोग भी हमारे साथ हैं और विकास का काम करेंगे मंत्री संजय सिंह से बात की
38
comment0
Report
Nov 20, 2025 12:07:39
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी मणिकर्णिका विमेन्स क्लब द्वारा सोमवार को मिकासा होटल में रंगारंग “मैस्करेड थीम” पर भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट सपना सरावगी तथा वर्तमान प्रेसीडेंट ओमनी राय की अगुवाई में सदस्यों ने शानदार उत्साह के साथ भाग लिया। क्लब की वाइस प्रेसिडेंट नूपुर अग्रवाल, ट्रेज़रर तमन्ना राय, सेक्रेटरी संयुक्ता शर्मा, प्रोग्राम डायरेक्टर मॉनिका कोचर एवं डॉ. फैरी चंदेल ने थीम आधारित कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाती हुईं क्लब की सीनियर मेंबर और पास्ट प्रेसिडेंट नेहा तिवारी, अंजली अग्रवाल, दर्शना सोनी सहित सभी मेंबर्स ने मुखौटा पहनकर आकर्षक अंदाज में रैंप वॉक और गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर नेहा राय, प्रेरणा सहलानी, प्रीति साहू, पूनम अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, श्वेता जैन, नीलू नरवानी, नीलम, ज्योत्सना, पूनम गुप्ता, वंदना, !
47
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 20, 2025 12:07:12
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद के चोपन पुलिस ने छिनैती में वांछित दो झपटामारों को दबोच लिया है। महिला का छीना गया एंड्रॉयड मोटोरोला मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशों के बाद चलाए जा रहे अभियान में इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। केन्द्रीय विद्यालय के पास जंगल मार्ग से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने वारदात कबूल करते हुए बताया कि 14 अक्टूबर को चोपन मंडी के पास पैदल जा रही महिला से मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। मोबाइल बेचने की फिराक में निकले थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। चोपन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का नतीजा छिनैती की घटना में शामिल दो झपटामार गिरफ्तार। गिरफ्तारी आरोपी अरविंद केशरी उर्फ छोटू और सत्यम जायसवाल, दोनों ओबरा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने मोबाइल छीनने की वारदात स्वीकार कर ली। घटना के बाद मोबाइल को छिपाकर रखा गया था और बेचने के लिए निकलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला का छिना गया मोबाइल बरामद होने से पीड़िता ने राहत की सांस ली है और पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ देखा जा रहा है।
28
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Nov 20, 2025 12:06:54
62
comment0
Report
Advertisement
Back to top