Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahabubabad506101

బీఎస్‌ఎన్‌ఎల్‌ ఆస్తులను కాంగ్రెస్‌ నేత శంతన్‌ కాపాడాలి

Jul 07, 2024 13:36:57
Mahabubabad, Telangana

మహబూబాబాద్ జిల్లా కేంద్రంలోని బీఎస్‌ఎన్‌ఎల్ ఆస్తులను కాపాడాలని కాంగ్రెస్ పార్టీ బీఎస్‌ఎన్‌ఎల్‌ను ఆదేశించింది. పార్టీ కార్యకర్తలు కార్యాలయం ఎదుట బైఠాయించి నిరసన తెలిపారు. BSNL సేవలను ఆధునీకరించడానికి మరియు ఆస్తులను రక్షించడానికి ప్రయత్నించింది. ఈ సందర్భంగా కాంగ్రెస్‌ పార్టీ బీసీ సెల్‌ జిల్లా అధ్యక్షుడు శంతన్‌రాంరాజు మాట్లాడుతూ పదేళ్ల బీజేపీ పాలనలో బీఎస్‌ఎన్‌ఎల్‌ చిక్కుకుపోయిందని ఆవేదన వ్యక్తం చేశారు. ప్రభుత్వ రంగ సంస్థలను ప్రైవేటీకరించిన ఘనత ప్రధానికే దక్కుతుందని విమర్శించారు.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
AMAbhishek Mathur
Dec 21, 2025 12:01:57
Hapur, Uttar Pradesh:कल्कि पीठाधीश्वर के आचार्य प्रमोद कृष्णम् रविवार को हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर पहुंचे. यहां उन्होंने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि ये भारत के लोकतंत्र का दुर्भाग्य है कि विपक्ष भारत को बांग्लादेश बनाना चाहता है. राहुल गांधी और उनकी टीम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रहित में लिये जा रहे फैसलों का विरोध करते हैं. संसद को कबड्डी का मैदान बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का राहु बड़ा पावरफुल है, जो अखिलेश यादव के सिर पर चढ़ गया है, यही वजह है कि वह उल्टी-सीधी बातें कर रहे हैं. समाजवाद परिवारवाद के विरोध में आया, लेकिन अखिलेश यादव ने परिवारवाद को ही समाजवाद का रूप दे दिया है. दरअसल, हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नेह नीड़ संस्था का वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा था. जिसमें कल्कि पीठाधाधीश्वर के आचार्य प्रमोद कृष्णम् मुख्य अतिथि के रूप में यहां पहुंचे. यहां उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों और संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों को लेकर कहा कि भारत के भविष्य के निर्माण के लिए कुछ संस्थाएं काम कर रही हैं और निरंतर काम करती रहती हैं. उनमें से एक संस्था नेहनीड है. ऐसे ही संस्थाओं के मिलकर कार्य करने से भारत का नवनिर्माण होगा. पीएम नरेंद्र मोदी का जो विजन है कि भारत के भविष्य को सशक्त बनाना है, दूरदर्शी बनाना है, यही कार्य नेहनीड कर रहा है. आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने देश के अलग-अलग राज्यों में कराए जा रहे एसआईआर को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि विपक्ष भारत को बांग्लादेश बनाना चाहता है, ये भारत के लोकतंत्र का दुर्भाग्य है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लिये गये फैसलों की आलोचना और विरोध अकारण करते हैं. उन्हें आशंका है कि नरेंद्र मोदी किसी दिन कह देंगे कि सूर्य पूरब से उगता है, तो राहुल गांधी और उनकी पूरी टीम कहेगी कि नहीं नरेंद्र मोदी गलत कह रहे हैं. तो वो आलोचना के लिए आलोचना नहीं कर रहे हैं, उन्हें नरेंद्र मोदी से नफरत है. नरेंद्र मोदी यदि राष्ट्रहित में कोई फैसला लेते हैं, तो उसका वो विरोध करते हैं, सड़क पर आकर विरोध करते हैं, पार्लियामेंट में विरोध करते हैं, संसद को कबड्डी का मैदान बनाना चाहते हैं, इस देश को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं. वहीं, अखिलेश यादव द्वारा संसद में मेरठ सांसद अरूण गोविल के दिखाई न देने पर उठाए गए सवाल को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कहा कि अखिलेश यादव बहुत अच्छे, पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं, वह उनके परिवार का सम्मान करते हैं, लेकिन जब से राहुल गांधी के नेतृत्व में आए हैं, तब से ऊटपटांग बातें करना शुरू कर दिये हैं. उन्हें लगता है कि राहुल गांधी का जो राहु है, वो बड़ा पावरफुल है और राहुल गांधी का राहु अखिलेश यादव के सिर पर चढ़ गया है, इसलिए वह उल्टी-सीधी बातें कर रहे हैं. 2027 का चुनाव आने वाला है, अखिलेश यादव को भारतीय लोकतंत्र की गरिमा समझते हुए उन चुनावों की तैयारी करनी चाहिए, और असल में समाजवादी विचारधारा प्रकट करना चाहिए. समाजवाद परिवारवाद के विरोध में आया. लेकिन अखिलेश यादव की पार्टी ने परिवारवाद को समाजवाद का रूप दे दिया. वहीं, बंगाल में ममता सरकार के पूर्व विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबर नाम की मस्जिद का निर्माण कराए जाने के सवाल पर कल्कि पीठाधाधीश्वर ने कहा कि मस्जिद बनाने से, चर्च बनाने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. मस्जिद बनाई जाए, हजारों मस्जिदें हैं, एक और मस्जिद बन जाए, लेकिन लुटेरों के नाम पर मस्जिद नहीं बननी चाहिए. बाबर, तैमूरलंग, चंगेज खां और औरंगजेब, इन्होंने भारत को क्षति पहुंचाने का काम किया, हिन्दू अस्मिता को मिटाने का काम किया, मंदिरों को तोड़ने का काम किया, इन्होंने सनातन को मिटाने का काम किया, इन्होंने भारत को तोड़ने का काम किया, भारत को लूटने का काम किया, जिन्होंने भारत की अस्तित्व और अस्मिता को बर्बाद करने काम किया, ऐसे लुटेरों के नाम पर अगर कोई मस्जिद बनाता है, तो उन्हें लगता है कि भारत में पैदा जरूर हुआ है, लेकिन संतान बाबर की है. आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हिजाब छूए जाने को लेकर चल रहे विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राज्य का अभिभावक होता है और अभिभावक का मतलब होता है पिता, पिता अपनी बेटी से मिलने में भी औपचारिकता रखे, तो फिर बाप-बेटी का रिश्ता कलंकित हो जाएगा, उन्हें लगता है कि अगर नीतीश कुमार ने एक पिता होने के नाते अपनी बेटी का चेहरा छू दिया, या नकाब छू दिया, तो इसमें कोई ज्यादा हायतौबा करने की जरूरत नहीं है.
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 21, 2025 12:01:12
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में कूटरचित दस्तावेजों के जरिए प्रवक्ता की सरकारी नौकरी हथियाने का मामला आया सामने, फर्जी जाति प्रमाण प्रमाण पत्र से पहाड़गांव इंटर कॉलेज में अर्थशास्त्र प्रवक्ता की नौकरी हथियाने का गंभीर आरोप, मंडलायुक्त की जांच में किसान जाति के होने और कूटरचित प्रमाण पत्र की पुष्टि के बाद गांव के व्यक्ति ने डीएम जालौन से की शिकायत, जिलाधिकारी से शिकायत के बाद फर्जीवाड़े के सहारे नौकरी कर रहे अर्थशास्त्र प्रवक्ता रामकिशोर की बढ़ी मुश्किलें, शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी जालौन से एफआईआर दर्ज करने और वेतन रिकवरी करने की मांग की, किसान पिछड़ी जाति होने के बावजूद फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर अनुसूचित जाति मझवार दर्शाया, जालौन के कोंच तहसील क्षेत्र के पहाड़गांव इंटर कॉलेज का मामला।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Dec 21, 2025 12:00:39
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Dec 21, 2025 11:49:03
Pilibhit, Uttar Pradesh:पीलीभीत में लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। हाल ही में यहां करीब 3 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से बनी घुंघचाई से दियोरिया कला तक की लगभग 17 किलोमीटर लंबी सड़क, महज़ 11 महीने में ही दम तोड़ती नजर आ रही है। सड़क जगह-जगह से उखड़ चुकी है और कई हिस्से तो गड्ढों में तब्दील हो गए हैं। हैरानी की बात यह है कि निर्माण के दौरान ही सड़क उखड़ने लगी थी, तब स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया था, लेकिन अधिकारियों ने मानकों को ताक पर रखकर शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया। नतीजा यह हुआ कि ठेकेदार की लायबिलिटी अवधि पूरी होने से पहले ही सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई। अब जब मामला उजागर हुआ और सवाल उठने लगे, तो विभाग हरकत में आया है। फिलहाल अधिकारियों ने ठेकेदार को पूरी सड़क दोबारा दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन बड़ा सवाल यही है कि इस घटिया निर्माण का जिम्मेदार कौन है और कब तय होगी जवाबदेही?
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Dec 21, 2025 11:48:36
New Delhi, Delhi:यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कल दिल्ली के शाहदरा स्थित शिव मंदिर चौक पर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री हाजी यूनुस का पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन हाल ही में एक हिंदू छात्र की हत्या को लेकर किया गया, जिसे लेकर संगठन और प्रदर्शनकारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि वहां हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हाल के दिनों में हिंदू समुदाय को निशाना बनाकर हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं और एक निर्दोष हिंदू छात्र की हत्या ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस मौके पर यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ हो रहे कथित अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाने की जरूरत है। प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर न्याय की मांग की और कहा कि हिंदुत्व के खिलाफ हो रहे हमलों पर अब चुप नहीं रहा जाएगा। कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से भी अपील की कि वह इस मामले को कूटनीतिक स्तर पर उठाए और बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए। शिव मंदिर चौक पर हुए इस प्रदर्शन के दौरान कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को संभालते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखी। पुतला दहन के बाद प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया। कुल मिलाकर, यूनाइटेड हिंदू फ्रंट का यह विरोध प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदुओं की कथित हत्या और अत्याचार के खिलाफ गुस्से और चिंता को दर्शाता है, और संगठन ने साफ कर दिया है कि जब तक न्याय नहीं मिलता, उनकी आवाज उठती रहेगी।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Dec 21, 2025 11:48:02
Nagaur, Rajasthan:कुचामन, डीडवाना कुचामन के नारायणपुरा में ACB की बड़ी कार्रवाई अजमेर ACB की बड़ी कार्रवाई, हरियाणा साइबर क्राइम टीम 6 लाख की संदिग्ध रिश्वत राशि सहित पकड़ी गई जयपुर ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर ए.सी.बी. इकाई ने डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन सिटी थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अजमेर ACB ने हरियाणा के सिरसा जिले की साइबर क्राइम पुलिस टीम को 6 लाख रुपये की संदिग्ध अवैध रिश्वत राशि के साथ पकड़ा है। यह कार्रवाई ACB अधीक्षक डॉ. महावीर सिंह राणावत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना भाटी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक नरेंद्र सिंह द्वारा की गई। एसीबी को गोपनीय सूचना मिली थी कि हरियाणा पुलिस की साइबर क्राइम टीम राजस्थान में दर्ज मामलों की जांच एवं आरोपियों की तलाश के बहाने संदिग्ध व्यक्तियों को डराने-धमकाने के बाद अवैध रूप से रिश्वत राशि वसूल कर हरियाणा वापस जा रही है। सूचना के आधार पर अजमेर ACB टीम ने कुचामन सिटी थाना क्षेत्र में आकस्मिक चेकिंग की। इस दौरान पुलिस थाना साइबर क्राइम सिरसा (हरियाणा) के उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार एवं उनके साथ मौजूद पुलिस स्टाफ के अन्य सदस्यों को 6,00,000 रुपये की अवैध व संदिग्ध रिश्वत राशि का परिवहन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीबी द्वारा आगे की जांच एवं कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रकरण में यह भी जांच की जा रही है कि रिश्वत राशि किन-किन लोगों से वसूली गई तथा इसमें अन्य कौन-कौन शामिल हैं। ACB की इस कार्रवाई से पुलिस तंत्र में हड़कंप मच गया है और इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी एवं सख्त कार्रवाई माना जा रहा है।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Dec 21, 2025 11:46:34
Jaipur, Rajasthan:जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--कोटपूतली... कोटपूतली को जयसिंह गौशाला मे आज कार्यकारणी के चुनाव चल रहे थे इसी दौरान तारा पूतली अपने समर्थको व कुछ युवकों के साथ जयसिंह गौशाला पहुंचा और पूर्व कमेटी से चुनाव होने से पहले गौ वंश के लिये उपचार गौशाला खोलने व एक एम्बुलेंस की व्यस्था करने की मांग करने लगे लेकिन इसी दौरान पुलिस ने सभी युवकों को पीछे जाने को कहा जिस पर काफ़ी तनातनी का माहौल हो गया जिसके बाद युवक तारा पूतली ने अपने आप पर डीजल उड़ेल लिया। डीजल उड़ेल ने के बाद तारा पूतली की हालात खराब हो गई। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये युवक तारा पूतली को अपने कब्जे मे लेकर तुरंत अस्पताल मे भर्ती करवाया जहाँ चिकत्सकों ने हालत ज्यादा खराब होने पर उसे जयपुर रेफऱ कर दिया इधर पुलिस ने मौके से करीब 14 युवकों को हिरासत मे लिया और थाने लेकर पहुंची। तारा पूतली वकुछ युवकों का कहना हैँ। पूर्व मे जयसिंह गौशाला मे चुनाव होने थे लेकिन उन्हें टाल दिये गये थे। उस दौरान कमेटी ने कहा था आगामी चुनाव होने से पहले गौ सेवकों के लिये गोवंश के उपचार लिये एक एम्बुलेंस की व्यस्था की जायेगी साथ ही गौशाला मे उपचार शाला बनवाने की बात कही थी लेकिन गौशाला कमेटी ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया और सीधे ही चुनाव प्रक्रिया चालू करवा दी जिसका कुछ युवकों ने इसका पुरजोर विरोध करने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने कंट्रोल करते हुये करीब 14 युवकों को हिरासत मे लिया है। इधर तारा पूतली व युवकों का कहना है। हम गौशाला पहुंच कर शांति तरिके से अपनी बात रख रहे थे लेकिन अचानक से पुलिस ने हम पर लाठिया भांजनी शुरू कर दी। वही पुलिस का कहना है पुलिस ने कोई भी लाठी नहीं भांजी केवल क़ानूनव्यवस्था को ठीक करने के लिये कुछ युवकों को हिरासत मे लिया है......
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Dec 21, 2025 11:45:26
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत साइबर सेल ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। शातिर ठग Naukri.com और OLX पर नौकरी दिलाने का विज्ञापन डालकर लोगों को जाल में फँसाते थे और फिर इंटरव्यू के नाम पर मोटी रकम ऐंठ लेते थे। साइबर पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इस गैंग ने देशभर के 645 से ज्यादा लोगों से करोड़ों की ठगी की है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने सर्विलांस पर हजारों मोबाइल नंबर लेकर बड़े स्तर पर पड़ताल की और आखिरकार इस गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। सीओ साइबर क्राइम विजय चौधरी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में पुलिस ने 5 ठगों समेत 2 महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहित, पुनीत, वरदान, अनुज, अक्षय और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 12 मोबाइल फोन, लैपटॉप, फर्जी सिम और कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरोह इंटरव्यू कर, नौकरी का झांसा देकर और बैंक डिटेल लेकर लोगों से ठगी को अंजाम देता था। एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी कार्रवाई की जानकारी दी और कहा कि बागपत पुलिस की यह एक बड़ी उपलब्धि है। सीओ साइबर सेल विजय चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से बैंक पास बुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड और अन्य कीमती सामान बरामद किया हैं। पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क, बैंक ट्रांजैक्शन और बाकी साथियों की तलाश में जुट गई है। एसपी का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद अन्य पीड़ित और आरोपियों तक पुलिस पहुंचेगी और कार्यवाही करेगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top