Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karimnagar505001

బండి సంజయ్ క్యాంపు కార్యాలయాన్ని ముట్టడించిన విద్యార్థి సంఘాలు

Jun 23, 2024 15:57:39
Karimnagar, Telangana
నీట్ పరీక్ష రద్దు చేసి మళ్ళీ నిర్వహించాలని, NTA రద్దు చేయాలని డిమాండ్ చేస్తూ, నీట్ విద్యార్థుల పట్ల NDA ప్రభుత్వ వైఖరినీ,కేంద్ర మంత్రి బండి సంజయ్ నీట్ సమస్య పై మాట్లాడకపోవడాన్ని నిరసిస్తూ AISF , SFI విద్యార్థి,యువజన సంఘాల ఆధ్వర్యంలో కేంద్ర మంత్రి బండి సంజయ్ క్యాంప్ ఆఫీస్ ముట్టడించిన విద్యార్థి సంఘల కార్యకర్తలను అరెస్టు చేసి పోలీస్ స్టేషన్ కు తరలించారు
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MKMukesh Kumar
Dec 03, 2025 06:03:00
Jehanabad, Bihar:जहानाबाद में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जहां एनएच-22 पर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दिव्यांग शिक्षक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिक्षक सुबोध कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के मेघड़िया गांव के समीप हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शहर के काली नगर मोहल्ला निवासी सुबोध कुमार के रूप में हुई है, जो पेशे से शिक्षक थे और टेहटा स्थित ढोंढा-कुर्था विद्यालय में कार्यरत थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि रोज़ाना की तरह वे सुबह अपने स्कूटी से विद्यालय जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर के बाद शिक्षक सड़क पर दूर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद कार चालक वाहन को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है। उधर, इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने प्रशासन से आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी बढ़ाने की बात भी कही जा रही है.
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Dec 03, 2025 06:02:44
Bhagalpur, Bihar:सिल्क सिटी भागलपुर के बुनकरों के लिए सुखद खबर है भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIIT ) भागलपुर बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिससे बुनकरों के पावरलूम से आने वाली करघे की खट खट की आवाज बन्द हो जाएगी। दरअसल ट्रिपल आईटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर गौरव ने साउंडलेस लूम तैयार किया है, जो परंपरागत लूम की तुलना में 70 से 80 प्रतिशत तक कम शोर करता है। भागलपुर में 70 हज़ार से अधिक लोग कपड़े बनाने के कारोबार में जुड़े हैं, नाथनगर व चंपानगर की इलाकों में घर-घर में लूम है, जहां बुनकर दिन-रात कपड़े तैयार करते हैं, मशीनों की तेज आवाज की वजह से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है तो वहीं आपस में चिल्लाकर बात करना पड़ता है। जिले की अर्थव्यवस्था में बुनकरों का बड़ा योगदान रहा है, लेकिन करघे की लगातार आवाज़ बुनकरों के स्वास्थ्य पर असर डालती है। कई बुनकरों को सुनने की क्षमता में कमी और सिरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस चुनौती को देखते हुए ट्रिपल आईटी भागलपुर के शोधकर्ताओं ने इस नई तकनीक पर काम शुरू किया था। संस्थान की टीम ने बताया कि नए लूम में मैकेनिकल सिस्टम को मॉडिफाई किया गया है ताकि कंपन और घर्षण कम से कम हो। इससे मशीन चलते समय आवाज़ बेहद कम सुनाई देती है और ऊर्जा की खपत भी घटती है। फिलहाल यह साउंडलेस लूम प्रोटोटाइप स्तर पर तैयार है। ट्रिपल आईटी की योजना है कि आने वाले महीनों में इसे स्थानीय बुनकरों के बीच परीक्षण के तौर पर लगाया जाएगा। यदि यह ट्रायल सफल रहा तो इस लूम का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाएगा ताकि इसे बाजार में उपलब्ध कराया जा सके। साउंडलेस ल Loom का प्रोटोटाइप तैयार करने वाले शोधकर्ता डॉ गौरव ने बताया कि पावर लूम में तीन मेकैनिज्म होते हैं, बीटिंग शेडिंग और पिककिंग , जिसमें पिककिंग मेकैनिज्म में तेज आवाजें निकलती है, उस मेकैनिज्म को अगर हम लोग एक्चुएटर से रिप्लेस कर सकें तो लूम साउंडलेस हो जाएगा , जिससे बुनकरों को काफी फायदा होगा। आगे उन्होंने बताया कि जब मैं पीएचडी कर रहा था उस समय एक एम टेक स्टूडेंट जुवान चौधरी के साथ मिलकर हम लोगों ने एक प्रोटोटाइप बनाया था, और अभी हम लोग उसको पावर लूम में इंटीग्रेट करने के लिए काम कर रहे हैं। पिककिंग मेकैनिज्म को लूम में सेट करने से वह साउंडलेस हो जाएगा, जिससे बुनकरों को फायदा होगा। हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि तीनों मेकैनिज्म को इंटीग्रेट करके कॉस्ट इफेक्टिव बनाकर बुनकरों के बीच दें जिससे उन्हें फायदा होगा। हमारा उद्देश्य बुनकरों के कार्य वातावरण को बेहतर बनाना है। यह साउंडलेस लूम न केवल उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा करेगा बल्कि उत्पादकता भी बढ़ाए, इस पहल को लेकर बुनकरों में भी उत्साह देखा जा रहा है। बुनकर समुदाय का कहना है कि अगर यह लूम सस्ते दामों में उपलब्ध कराया गया, तो यह उनके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है। बुनकरों का कहना है कि दिनभर मशीन की आवाज़ में काम करना बहुत मुश्किल होता है। अगर यह नई मशीन शोर नहीं करेगी तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी राहत होगी। तकनीक और परंपरा का संगम भागलपुर ट्रिपल आईटी की यह पहल स्थानीय उद्योग को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। यह न केवल बुनकरों के लिए राहत लाएगी बल्कि भागलपुरी सिल्क इंडस्ट्री को नई पहचान देने में भी मददगार साबित हो सकती है।
0
comment0
Report
SSSwapnil Sonal
Dec 03, 2025 06:02:24
Patna, Bihar:सारण जिले से कई मजदूर प्रवासी मजदूर के तौर पर काम करने एजेंट के माध्यम से असम गए हुए थे लेकिन परिजनों का कहना है कि जहां काम करने गए थे वहां लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया है और परिवार के लोगों से भी बात करने नहीं दिया जा रहा है बड़े जनों ने यह भी आरोप लगाया कि जी चिमनी में यह लोग काम करने गए थे उसे चिमनी के मालिक इन लोगों के साथ मार पिटाई भी करते हैं. असम जिले के मारग्रेट स्थित लिद्दु के चिमनी यह लोग काम करने गए हुए थे इन लोगों ने अपने परिजनों की रिहाई के लिए पुलिस मुख्यालय यूपी मुख्यमंत्री समेत तमाम दरवाजा को खटखटा लिया है इस संबंध में बिहार राज्य मुखिया महासंघ के अध्यक्ष मितेश राय ने भी अपने स्तर से अत्याचार किया है लेकिन फिलहाल नतीजा सिफर पर साबित हो रहा है。
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Dec 03, 2025 06:02:07
Mau, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पुलिस और अंतर्राज्यीय पशु तस्करों के एक बड़े गिरोह के बीच देर रात जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। यह एनकाउंटर दोहरीघाट थाना क्षेत्र के तारनपुर इलाके में हुआ, जहाँ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। जवाबी फायरिंग में कुख्यात बदमाश बबलू यादव पैर में गोली लगने से घायल हो गया। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, शहर कोतवाल अनिल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, अंतर्राज्यीय पशु तस्करों का एक गिरोह ट्रक में अवैध रूप से 20 पशु लादकर, उन्हें गोरखपुर से बिहार ले जाने की फिराक में था। इस सूचना के आधार पर, दोहरीघाट के तारनपुर इलाके में पुलिस ने तत्काल चेकिंग और नाकेबंदी शुरू कर दी। तस्करों ने की पुलिस टीम पर फायरिंग: जैसे ही पशुओं से भरा ट्रक और स्कॉर्पियो (संबंधित वाहन) पुलिस बैरिकेड के पास पहुंचे, पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का इशारा किया। खुद को घिरता देख, तस्करों ने भागने की कोशिश की और सीधे पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली शहर कोतवाल अनिल सिंह को निशाना बनाते हुए निकली, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। पुलिस टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला और आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। एक बदमाश घायल, पाँच गिरफ्तार पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कुख्यात पशु तस्कर बबलू यादव के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने मौके पर ही घायल बदमाश बबलू यादव को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही, उसके पाँच अन्य साथियों को भी पुलिस ने दबोच लिया。
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 03, 2025 06:00:50
Jaipur, Rajasthan:जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 10 दिसम्बर को जयपुर में ‘प्रवासी राजस्थानी दिवस’ आयोजित किया जा रहा है। प्रवासी राजस्थानी दिवस में शामिल होने के लिए मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास ने अपील की है कि सभी प्रवासी राजस्थानी आयोजन प्रवासी राजस्थानी दिवस कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कराएं। इस कार्यक्रम में शामिल होकर राजस्थान को सामाजिक और आर्थिक विकास में सहयोग करें। कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, ऊर्जा, खनन और जल संसाधन के साथ ही प्रदेश के औद्योगिक विकास और परिदृश्य पर भी विशेष सत्र का आयोजन होगा। इस सत्र के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र में भविष्य के लिए नए विचारों, साझेदारी और एक साझा विज़न पर विचार-विमर्श किया जाएगा और प्रवासी राजस्थानी समुदाय के प्रमुख सदस्य राज्य की औद्योगिक क्षमताओं और नए अवसरों पर चर्चा करेंगे। यह विशेष सत्र “प्रवासी राजस्थानी समुदाय के सहयोग से राजस्थान के औद्योगिक परिदृश्य में बदलाव” की थीम पर आयोजित किया जाएगा। सत्र में भारत और विदेश में अलग-अलग सेक्टर्स में उपलब्धियां प्राप्त करने वाले जाने-माने विशेषज्ञों का पैनल होगा, राज्य को एक बड़ा औद्योगिक हब बनाने की हमारी कोशिशों को मजबूती मिलेगी। मुख्य सचिव ने विभागों को निर्देश दिए कि सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों के पंजीकरण को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस राज्य की गरिमा और अंतरराष्ट्रीय पहचान से जुड़ा आयोजन है और सभी विभागों द्वारा उत्कृष्ट समन्वय एवं उच्च स्तर की तैयारियों से इसे सफल बनाया जाएगा।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 03, 2025 06:00:30
Jaipur, Rajasthan:सीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना बंद होगी. फिर भी युवाओं को केंद्र की योजना से मिलेगा ज्यादा फायदा जयपुर-सीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना बंद होगी. फिर भी युवाओं को ज्यादा फायदा मिलेगा. दरअसल केंद्र सरकार की योजना की बजाय राज्य की योजना का फायदा युवाओं को ज्यादा मिलेगा,इसलिए कौशल विकास रोजगार विभाग ने राज्य सरकार को सीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना बंद करने का प्रस्ताव भेजा है. इसी साल बजट में लाए थे योजना- प्रदेश के युवाओं को संगठित निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए प्रेरित करने एवं आर्थिक रुप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से 2025-26 के बजट में लाई गई मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना-2025 को राज्य सरकार वापस लेने जा रही है। क्योंकि, युवाओं के लिए शुरू की गई ऐसी ही केंद्र सरकार की योजना राज्य सरकार से कहीं ज्यादा बेहतर है। केंद्र की योजना में निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है, जबकि राज्य सरकार में 10 हजार है। इसी तरह, केंद्र की योजना का फायदा एक लाख तक मासिक वेतन पाने वालों को मिलेगा। जबकि, राज्य सरकार की योजना में यह सीमा 50 हजार प्रतिमाह थी। कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग ने दोनों योजनाओं की समीक्षा के बाद केंद्र की योजना को युवाओं के लिए अधिक फायदेमंद बताया है। इसलिए, प्रस्ताव भेजा है कि राज्य के बजाय केंद्र की योजना को लागू किया जाए। ऐसे में सरकार को अपनी योजना वापस लेनी होगी। गौरतलब है कि वित्त विभाग की ओर से वर्तमान बजट पूर्व की बैठक चल रही है और इसी में इस योजना पर निर्णय हो जाएगा。 राज्य में 50 हजार रुपए सैलरी की सीमा- राज्य सरकार की ओर से इसी बजट में घोषित मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना-2025 में लागू की गई। इसके तहत पहली बार संगठित निजी क्षेत्र में नौकरी पाने वाले युवाओं को 10,000 रुपए की एकमुश्त सहायता का प्रावधान है। जिनका मासिक वेतन 50,000 रु. तक है। आवेदक का राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 35 वर्ष तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाएं, ट्रांसजेंडर एवं विशेष योग्यजन के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है। केंद्र सरकार की योजना में राज्य सरकार की योजना से ज्यादा फायदा है। सैलरी की सीमा एक लाख रुपए तक है। प्रोत्साहन राशि भी राज्य सरकार ने डेढ़ गुना है। ऐसे में प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। केंद्र की योजना बेहतर- केंद्र की पीएम विकसित भारत रोजगार योजना एक रोजगार प्रोत्साहन योजना है। इसके तहत निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार की प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है। यह राशि युवाओं के खातों में सीधे ट्रांसफर होगी, जो किश्तों में जाएगी। सैलरी की सीमा एक लाख तक है, यानी जिन्हें 1 लाख तक सैलरी मिलेगी, उन सभी को फायदा मिल सकेगा।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 03, 2025 06:00:15
Jaipur, Rajasthan:जयपुर-सीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना बंद होगी. फिर भी युवाओं को ज्यादा फायदा मिलेगा. दरअसल केंद्र सरकार की योजना की बजाय राज्य की योजना का फायदा युवाओं को ज्यादा मिलेगा, इसलिए कौशल विकास रोजगार विभाग ने राज्य सरकार को सीएम रोजगार प्रोत्साहन योजना बंद करने का प्रस्ताव भेजा है. इसी साल बजट में लाए थे योजना- प्रदेश के युवाओं को संगठित निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए प्रेरित करने एवं आर्थिक रुप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से 2025-26 के बजट में लाई गई मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना-2025 को राज्य सरकार वापस लेने जा रही है। कारण यह है कि युवाओं के लिए शुरू की गई ऐसी ही केंद्र सरकार की योजना राज्य सरकार से कहीं ज्यादा बेहतर है. केंद्र की योजना में निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है, जबकि राज्य सरकार में 10 हजार है। इसी तरह, केंद्र की योजना का फायदा एक लाख तक मासिक वेतन पाने वालों को मिलेगा. जबकि, राज्य सरकार की योजना में यह सीमा 50 हजार प्रतिमाह थी. कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग ने दोनों योजनाओं की समीक्षा के बाद केंद्र की योजना को युवाओं के लिए अधिक फायदेमंद बताया है. इसलिए, प्रस्ताव भेजा है कि राज्य के बजाय केंद्र की योजना को लागू किया जाए. ऐसे में सरकार को अपनी योजना वापस लेनी होगी. गौरतलब है कि वित्त विभाग की ओर से वर्तमान बजट पूर्व की बैठक चल रही है और इसी में इस योजना पर निर्णय हो जाएगा. राज्य में 50 हजार रुपए सैलरी की सीमा- राज्य सरकार की ओर से इसी बजट में घोषित मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना-2025 में लागू की गई. इसके तहत पहली बार संगठित निजी क्षेत्र में नौकरी पाने वाले युवाओं को 10,000 रुपए की एकमुश्त सहायता का प्रावधान है। जिनका मासिक वेतन 50,000 रु. तक है। आवेदक का राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 35 वर्ष तथा अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाएं, ट्रांसजेंडर एवं विशेष योग्यजन के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है। केंद्र सरकार की योजना में राज्य सरकार की योजना से ज्यादा फायदा है. सैलरी की सीमा एक लाख रुपए तक है. प्रोत्साहन राशि भी राज्य सरकार ने डेढ़ गुना है. ऐसे में प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. केंद्र की योजना बेहतर- केंद्र की पीएम विकसित भारत रोजगार योजना एक रोजगार प्रोत्साहन योजना है. इसके तहत निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार की प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है. यह राशि युवाओं के खातों में सीधे ट्रांसफर होगी, जो किश्तों में जाएगी। सैलरी की सीमा एक लाख तक है, यानी जिन्हें 1 लाख तक सैलरी मिलेगी, उन सभी को फायदा मिल सकेगा.
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Dec 03, 2025 05:49:03
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर-नरसिंहपुर जिले में खाद की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही। गेहूं और गन्ने की फसल के लिए यूरिया और डीएपी की सख्त जरूरत है, लेकिन किसानों को अब भी खाद नहीं मिल पा रही। टोकन सिस्टम और ऑनलाइन प्रक्रिया किसानों के लिए मुसीबत बन गई है। किसानों का आरोप है—घंटों लाइन में लगने के बाद भी टोकन नहीं मिल रहा। रातभर लाइन, धक्कामुक्की और उसके बाद भी खाद लेने में भारी परेशानी। प्रशासन भी मान रहा है कि टोकन व्यवस्था से समस्या हल नहीं हो पा रही। फिलहाल किसान एक-एक बोरी खाद के लिए जद्दोजहद में हैं और गेहूं की बोनी भी लेट होती जा रही है। किसान मांग कर रहे हैं कि प्रशासन कोई सरल तरीका लागू करे, नहीं तो आने वाले दिनों में संकट और बढ़ सकता है। बाइट-रोहित किसान (गमछा में) बाइट-मोहित श्रीवास्तव किसान (चश्मा वाले) बाइट-मॉरिस नाथ, डीडी नरसिंहपुर (काली जैकेट में)
74
comment0
Report
Advertisement
Back to top