Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500006

కార్వాన్ లోని ఆర్టీసీ బస్ చక్రాల కింద పడి బైకర్ మృతి

Jun 27, 2024 07:09:25
Hyderabad, Telangana

 టప్పా చబుత్రా పోలీస్ స్టేషన్ పరిధిలోనీ రోడ్డు ప్రమాదం జరిగింది. మొఘల్ కా నాలా నుంచి కార్వాన వైపు వెళ్తున్న ద్విచక్ర వాహనాన్ని ఆర్టీసీ బస్సు ఢీకొనడంతో బైక్ పై ఉన్న ఓ వ్యక్తి బస్సు వెనుక చక్రాల కిందికి పడి అక్కడికక్కడే మృతి చెందాడు మరియు మరో వ్యక్తికి గాయాలయ్యాయి.. సమాచారం అందుకొని సంఘటన స్థలానికి చేరుకున్న పోలీసులు గాయాలైన వ్యక్తి ను చికిత్స నిమిత్తం ఆస్పత్రికి తరలించి కేసు నమోదు చేసుకోని దర్యాప్తు ప్రారంభించారు.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 14, 2026 15:01:44
Jhansi, Uttar Pradesh:मकर संक्रांति के पावन पर्व पर क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के तत्वाधान में शिवाजी नगर मेडिकल रोड स्थित पनिया पुल हनुमान जी एवं शनिदेव मंदिर परिसर में जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए। कार्यक्रम महासंघ अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान गरीब मजदूरों व बेसहारा लोगों को लोअर इनर, कंबल, मौजा, मफलर व लड्डू वितरित किए गए। अजीत राय ने कहा कि भीषण सर्दी को देखते हुए जरूरतमंद सहायता के लिए उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम में शिवकुमारी राय लक्ष्मी राय, तान्या राय, राधा राय सहित महासंघ पदाधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
0
comment0
Report
Jan 14, 2026 14:57:05
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:मुजफ्फरनगर: मेरठ के सरधना क्षेत्र के गांव ज्वालागढ़ में मुजफ्फरनगर निवासी सोनू कश्यप की हत्या के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बुधवार सुबह मृतक सोनू कश्यप के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और न्याय का भरोसा दिलाया। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पीड़ित परिवार को व्यक्तिगत रूप से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। मुजफ्फरनगर से मेरठ जाते समय मीडिया से बातचीत में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सोनू कश्यप की हत्या को बेहद निंदनीय और अमानवीय बताया। उन्होंने कहा कि एक निर्दोष युवक की हत्या कर उसके शव को जलाना मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है। मंत्री ने बताया कि उन्होंने मृतक की बहन, मां और पूरे परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार अत्यंत गरीब है, आय का कोई स्थायी स्रोत नहीं है, इसी को देखते हुए व्यक्तिगत स्तर पर आर्थिक सहायता दी गई है। मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मौके पर पुलिस प्रशासन को बुलाकर निर्देश दिए कि यदि इस हत्याकांड में कोई अन्य अपराधी शामिल है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी तक पहुंचाने के लिए पुलिस को मजबूत पैरवी करनी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और पीड़ित परिवार को पूरा न्याय दिलाया जाएगा। इस दौरान मंत्री ने समाजवादी पार्टी और अन्य दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल इस जघन्य हत्या को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के बजाय अफवाहें और प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि लाश पर राजनीति करना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। नरेंद्र कश्यप ने कहा कि योगी सरकार में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है और आगे भी होती रहेगी। उन्होंने अपील की कि राजनीतिक दलों को ऐसी घटनाओं पर राजनीति करने के बजाय पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए काम करना चाहिए।
1
comment0
Report
Jan 14, 2026 14:53:09
0
comment0
Report
Jan 14, 2026 14:38:39
Belsar, Uttar Pradesh:सिद्धार्थनगर : प्रदेश के योगी सरकार भले ही बेहतर सेवा और जीरो टॉलरेंस का दावा करती हो लेकिन जब भी सरकार की योजनाओं की धरातलीय हकीकत जाना गया मामला सिर्फ आंकड़ों का ही खेल होता है । मामला जिले के बाल विकास विभाग अंतर्गत शहर परियोजना का है जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ , वायरल वीडियो में शहर परियोजना पर पूर्वाह्न 11 बजे के बाद भी ताले लटक रहे थे , वायरल वीडियो में तारीख और समय स्पष्ट दिख रही इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी का फोन रिसीव नहीं हुआ जबकि मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए वास्तविक स्थिति की जांच व उचित कार्यवाही की बात कही ।
0
comment0
Report
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Jan 14, 2026 14:36:08
Kannauj, Uttar Pradesh:जनपद कन्नौज में लोक प्रशान्ति भंग होने की परिकल्पना के दृष्टिगत गलत तरीके से मोटर साईकिल चलाने (स्टण्ट) करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के कुशल निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी सदर कन्नौज अभिषेक प्रताप अजेय के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी कोतवाली कन्नौज जितेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली कन्नौज पुलिस द्वारा गोलकुआँ चौराहे के पास वाहनों की चेकिंग करते हुए यातायात को सुगमता से चलाने का प्रयास कर रहे थे तथा दिंनाक 13 जनवरी को स्टण्ट बाजी के सम्बन्ध मे वायरल वीडियो की जांच करते हुये पाल चौराहे के पास पहुचे तभी पुनः पूर्व मे वायरल वीडियो में लड़को की स्टण्ट वाजी की सूचना प्राप्त हुयी । प्राप्त सूचना पर पाया कि मोटर साइकिल सवार 1.फैजान पुत्र रसीद 2.आसिफ पुत्र एहतशाम गलत तरीके से चला रहे थे जिससे एक्सीडेन्ट की प्रबल सम्भावना थी जिससे रास्ते में चलने वाले लोगों व वाहनों को काफी समस्या हो रही थी । उपरोक्त दोनो को मौके पर पुलिस बल द्वारा समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु वह नहीं माने उपरोक्त दोनो व्यक्तियों के मौके पर वाहन उपरोक्त से सम्बन्धित प्रपत्र मागे गये परन्तु नहीं दिखा सके । अतः मोटर साइकिल सख्या UP 74 J 4519 को मौके पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया । उपरोक्त दोनो व्यक्तियों को जनता के समझाने पर अत्यधिक उत्तेजित हो रहे थे समझाने पर भी नही माने बल्कि और अधिक उत्तेजित होकर मारपीट करने पर आमादा हो गये थे । उपरोक्त अभियुक्तगण को धारा 170 बीएनएनएस के अंतर्गत गिरफ्तार कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । *नाम पता अभियुक्तगण-* 1.फैजान पुत्र रसीद खान निवासी नगर कोट कालोनी हाजीगंज थाना कोतवाली कन्नौज उम्र करीब 19 वर्ष । 2.आसिफ पुत्र एहतशाम निवासी नगर कोट कालोनी हाजीगंज थाना कोतवाली कन्नौज उम्र करीब 19 वर्ष। *गिरफ्तार करने वाली टीम-** 1. प्र0नि0 जितेन्द्र प्रताप सिंह 2. उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह 3. का0 सन्तोष कुमार समस्त थाना कोतवाली जनपद कन्नौज
0
comment0
Report
Jan 14, 2026 14:34:37
0
comment0
Report
Jan 14, 2026 14:29:01
Firozabad, Uttar Pradesh:फ़िरोज़ाबाद‌ मे भारत जानो सेवा समिति द्वारा जनपद स्तर पर “भारत जानो प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में निबंध, कला, सामान्य ज्ञान, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य एवं विज्ञान प्रदर्शनी जैसी विभिन्न विधाओं को शामिल किया गया। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग ढाई सौ छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के सदस्य एवं उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्री रमाकांत उपाध्याय जी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अग्निशमन अधिकारी श्री सत्येंद्र पांडे उपस्थित रहे। वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. डी. आर. वर्मा ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
0
comment0
Report
Jan 14, 2026 14:24:49
Deoria, Uttar Pradesh:

-देवरिया जिले में अब्दुल शाह गनी बाबा मजार के ध्वस्तीकरण मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है जहा सदर तहसील के लेखपाल विनय कुमार सिंह ने 1993 के दस्तावेजों में कूटरचना के आरोप में तत्कालीन कानूनगो और लेखपाल समेत मजार कमेटी के कई सदस्यों पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। FIR के मुताबिक, तत्कालीन कानूनगो राधेश्याम उपाध्याय और तत्कालीन लेखपाल रामानुज सिंह पर बंजर व सरकारी भूमि को फर्जी तरीके से मजार के नाम दर्ज कराने का आरोप है मामले में मजार कमेटी के तत्कालीन सदर शहाबुद्दीन सजक, नायब सदर इरशाद अहमद,नाजिम मुबारक अली और नायब नजीर अख्तर वारसी के नाम भी शामिल हैं चौंकाने वाली बात यह है कि नाजिम मुबारक अली और नायब नजीर अख्तर वारसी का कई साल पहले निधन हो चुका है वही इस मजार से 03 दशकों से जिसका परिवार जुड़ा था उन्होंने एक अहम खुलासा किया है इस परिवार के रहने वाले अली अहमद का कहना है कि पहले मजार मात्र दो गज की कब्र थी,जहां इबादत होती थी, लेकिन बाद में सरकारी अधिकारियों के मिलीभगत कर आसपास की सरकारी जमीन मजार के नाम दर्ज करा ली गई उनके अनुसार,मजार के आसपास पुल, रेलवे, PWD और सरकारी बंजर भूमि थी हमारे परिजन यहां लगभग 03 दशकों से पूजा पाठ किया करते थे लेकिन कुछ दबंग किस्म के लोगों ने हम लोगों को मारपीट कर हटा दिया और उसपर कब्जा जमा लिया पहले इस मजार का नाम सैयद बाबा था लेकिन इन दबंगों ने हजरत सैयद गनी बाबा का नाम रख दिया वही CO सिटी संजय रेड्डी ने बताया कि मजार की भूमि कोर्ट से बंजर भूमि घोषित की गई है उसमें ध्वस्तीकरण कराया गया है लेखपाल के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है आगे की कार्यवाही चल रही है बाइट: संजय कुमार रेड्डी, CO सिटी बाइट:--अली अहमद, जिसका दावा है कि 03 दशकों पूर्व से हमारे पूर्वज इस मजार पर खादिम है थे

89
comment0
Report
Advertisement
Back to top