Back
पीएमश्री उ मा वि विजयपुरा में स्वतंत्रता दिवस समारोह,सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने की 10 लाख की घौषणा
kamla, Rajasthan
पीएम श्री विजयपुरा में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजसमंद की सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ उपस्थित रहीं।उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए अपनी सांसद निधि से 10 लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की, प्रार्थना स्थल और डोम सेट के निर्माण के लिए उपयोग की जाएगी।यह राशि विद्यालय को और बेहतर बनाने में मदद करेगी।" इस अवसर पर देवगढ़ प्रधान श्री कुलदीप सिंह ताल और अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार साझा किए
15
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Noida, Uttar Pradesh:
What would be the future of Ai2027.This article cover how AI will change the game in India and global.
7
Report
Bettiah, Bihar:
बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग बरवत लझू के समीप एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने सड़क किनारे खड़े एक 32 वर्षीय व्यक्ति ऋषि राम को जोरदार टक्कर मार दी है जिसमें ऋषि राम गंभीर रूप से घायल हो गया बता दे की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत लझू के समीप यह घटी है बताया जा रहा था इस दौरान डायल 112 पुलिस के द्वारा गस्ती की जा रही थी भीड़ देखने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन फानन में बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया है व्यक्ति अपने परिवार के साथ अपने फूफा के काम क्रिया मैं नौतन के बनहौरा गांव जा रहा था
14
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के रजही रामसरिया टोला में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। आरोपी ने शुक्रवार देर रात फावड़े से वार कर पिता का सिर धड़ से अलग कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक ने अपने बड़े बेटे के इलाज के लिए जमीन बेची थी। इसी बात को लेकर छोटे बेटे से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी, जो पुणे में काम करता है, करीब दस दिन पहले घर लौटा था। तभी से वह आसपास के लोगों से कह रहा था कि वह अपने पिता की हत्या करेगा।
घटना की सूचना पर एम्स थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
13
Report

Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
मऊ: मंच से भगाए गए मुनव्वर अली उर्फ मुर्गा, अरशद जमाल पर गंभीर आरोप, शहर कोतवाली पहुंचे शिकायत लेकर
पहुंचे शिकायत लेकर
14
Report

Simdega, Jharkhand:
सिमडेगा- समाहरणालय में दिवंगत शिबू सोरेन और रामदास सोरेन को पूरे श्रद्धा भाव से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर जिले के उपायुक्त कंचन सिंह सहित तमाम जिला स्तरीय पदाधिकारी और विभिन्न विभाग के कर्मचारियों ने शिबू सोरेन और रामदास सोरेन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर दोनों दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की गई साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों को भी याद किया गया।
15
Report

Muhammadabad Gohna, Jamalpur, Uttar Pradesh:
कोपागंज थाना क्षेत्र के सहरोज ग्रामसभा में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। बीती रात सोते समय एक युवक को सांप ने लगातार दो बार डंस लिया। पहली बार काटने पर युवक को कुछ महसूस नहीं हुआ, लेकिन दूसरी बार सांप ने उसे जकड़ लिया। युवक की चीख सुनकर परिजन जागे और आनन-फानन में उसे जिला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
14
Report
Lakhimpur, Uttar Pradesh:
लखीमपुर खीरी के पलिया वन रेंज व थाना संपूर्ण नगर क्षेत्र के अंतर्गत लगदहन गांव में हरिश्चंद्र किसान अपने घर में रात में लेटा हुआ था तभी रात में बाघ ने किस पर हमला किया और उसे घर से उठाकर ले कर चला गया। सुबह परिजनों को किस हरिश्चंद्र का अध खाया शव खेत में मिला मौके पर पहुंचे वन विभाग ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
14
Report

Simdega, Jharkhand:
सिमडेगा- जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई। बीरू जगन्नाथ मंदिर में तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया है। धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में भारी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए । अपने माथो पर कलश लेकर भगवान कृष्ण के भक्ति गानों पर थिरते झूमते हुए गिरमा नदी से जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। पूरे विधि विधान के साथ कलश को जगन्नाथ मंदिर परिसर में स्थापित किया गया।
15
Report
Kachhbali, Rajasthan:
गोरमघाट... जिसे राजस्थान का कश्मीर भी कहा जाता है.. यह अपनी हरी-भरी वादियों, ऊंचे पहाड़ों, और झरनों के लिए प्रसिद्ध है, विशेषकर जोगमंडी झरने के लिए. यहां का हेरिटेज ट्रेन का सफर भी पर्यटकों को बहुत आकर्षित करता है
15
Report
Karoha, Uttar Pradesh:
मदरसा अरबिया नूर उलूम कोल्ही गरीब में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मदरसे के प्रधानाचार्य हाफ़िज़ साबित अली, मौलाना रशीद साहब, मदरसे के सभी शिक्षकों और कुछ विशिष्ट अतिथियों, मौलाना नसीम, मुहम्मद आसिम, सगीर आलम, अख़लाक़ अहमद, अब्दुल्लाह, मौलाना फ़िरोज़, मुहम्मद असद, जमाल अनवर, ज़बीउल्लाह आदि की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।ध्वजारोहण के बाद हिफ्ज के छात्रों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया और फिर मदरसे के छात्रों ने कविताएं, नात, गीत, भाषण, अंग्रेजी भाषण आदि प्रस्तुत किए।कार्यक्रम के अंत में मौलाना रशीद साहब ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व और स्वतंत्रता सेनानियों के
14
Report
Rohat, Rajasthan:
Pali के रोहट क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला, डॉक्टर पति और ससुराल पक्ष पर महिला का गंभीर आरोप, मानसिक , शारीरिक
प्रताड़ना के आरोप
15
Report
Kadipur, Uttar Pradesh:
15 अगस्त केवल कैलेंडर में अंकित एक तिथि नहीं, बल्कि भारतीय आत्मा की वह धड़कन है जिसमें स्वतंत्रता का गर्व, बलिदान की स्मृति और एकता की पुकार एक साथ गूंजती है। आज सुल्तानपुर के कलान से कादीपुर तक 35 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा ने इस पुकार को और प्रखर कर दिया। यह यात्रा केवल एक आयोजन नहीं थी बल्कि यह एक संकल्प, एक संवाद और एक जीवंत राष्ट्रयात्रा थी।
श्रीविश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस कलान प्रांगण सुबह 10 बजे संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ वेदप्रकाश सिंह राजू भैया के संयोजन में कादीपुर रवाना हुयी।
14
Report
Kadipur, Uttar Pradesh:
आज कादीपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव के आपदा पीड़ित परिवारों को कादीपुर विधायक राजेश गौतम, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर श्रवण मिश्रा एवं उप जिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी ने कादीपुर ब्लॉक सभागार में आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से प्राप्त धनराशि का चेक एवं प्रमाण पत्र कादीपुर विधानसभा क्षेत्र में दैवी आपदा से पीड़ित परिवारों में वितरण किया। इस मौके पर तहसीलदार कादीपुर उमेश यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
14
Report
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ। सेट जेवियर स्कूल रंजीतपुर चिलबिला में स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया जिसमें विद्यालय के होनहार बच्चों ने अपने मनमोहक प्रस्तुति से सब का दिल जीत लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक संजीव सिंह सह प्रबंधक राजेश खंडेलवाल एवं राजीव खंडेलवाल विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष द्विवेदी उपस्थित होकर बच्चों का हौसला बढ़ाया प्रबंधक एवं सहप्रबंधक द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुआ आज के कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर क्लास 12 तक के बच्चों ने देशभक्ति नृत्य और गायन के माध्यम से अपने उत्साह को और देश के प्रति भावना को प्रदर्शित किया कार्यक्रम में मुख्य फिर भी दिल है हिंदुस्तानी जय हो ते
14
Report