Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192122

In Srinagar 2nd Batch of Amarnath Pilgrims Departs for Baltal Base Camp

Jun 30, 2024 10:31:03
Srinagar,

The second group of Amarnath Yatra 2024 pilgrims left for Baltal Base Camp early this morning. DC Srinagar, Dr. Bilal Mohi-Ud-Din Bhat, visited the camp, interacting with pilgrims and reviewing facilities for the yatris.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DKDAVESH KUMAR
Dec 03, 2025 13:31:23
Delhi, Delhi:देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस TT 12 सीट में से कांग्रेस के पास एक भी सीट नहीं थी, अब लोगों का विश्वास वापस कांग्रेस की तरफ लौट रहा है जो मेहनत हमने दिल्ली के मुद्दे के उठाए थे। उसका नतीजा है लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। जो सीट बीजेपी की जीती हुई तीन दो सीट हार गए उनका प्रतिशत वोट भी गिरा है। यह सरकार सिर्फ घोषणा करती रही कोई चीज नजर नहीं उसका नतीजा है यह। तीन सीट आम आदमी पार्टी जीती लेकिन 8% उनका वोट प्रतिशत कम हुआ है, जो दलित और पिछड़ा तबका था और जो माइनॉरिटी थी अब वह कांग्रेस की तरफ आ रहा है। शोएब इकबाल का पुराना दबदबा है, वह बगावत करके चुनाव लड़े उन्होंने अच्छी जीत दर्ज की लेकिन कांग्रेस को भी अच्छी वोट वहां पर मिली है। प्रदूषण पर यह कहते थे हमारे सीट 400 के पार आएगी लोकसभा में लेकिन AQI, 400 के पार है। यह सिर्फ वादे करते हैं, दिल्ली के लोगों ने बता दिया है। हम एक सीट पर जीते हैं 48% वोट हासिल हमने किया।
0
comment0
Report
ABAmit Bhardwaj1
Dec 03, 2025 13:30:57
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 13:29:51
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 13:26:02
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 13:24:09
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Dec 03, 2025 13:22:52
Patna, Bihar:राजेंद्र प्रसाद की 141 वी जयंती और संस्थान का 62वा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ सीपी ठाकुर, कार्यकारी निदेशक पटना एम्स ब्रिगेडियर डॉ राजू अग्रवाल और प्रोफेसर डॉ मिताली चटर्जी द्वारा देश रतन डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया इस अवसर पर संस्थान के वैज्ञानिकों,शोधार्थी यो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. संस्थान के निर्देशक डॉ कृष्णा पांडे ने कहां की स्थापना दिवस न केवल देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है बल्कि हमारे संस्थान की उस पर निरंतर प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है जिसके माध्यम से हम देश और समाज के हित में जन स्वास्थ्य अनुसंधान को सशक्त बनाते रहे हैं.
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Dec 03, 2025 13:22:16
Jaipur, Rajasthan:भжан लाल कैबिनेट के बड़े फैसले कानूनों में सजा खत्म कर जुर्माने का प्रावधान किया, राजस्थान जन विश्वास अध्यादेश को कैबिनेट की मंजूरी, कई मामलों में सजा के प्रावधान को हटाकर जुर्माने में बदला, केंद्र की तर्ज पर जन विश्वास कानून लागू होगा केंद्र के कानून की तर्ज पर ही राजस्थान जन विश्वास अध्यादेश को कैबिनेट की मंजूरी दी गई है। 3 कानूनों में सजा खत्म कर जुर्माने के प्रावधान किया है। अध्यादेश जारी होने के साथ ही कानून बन जाएगा। कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि 11 कानून हैं जिसमें कई पेनल्टी और सजा के प्रावधान हैं, केंद्र में जन विश्वास एक्ट लाया गया है, ईज आॅफ लिविंग और ईज आॅफ लिविंग बिजनस को बढावा देने भारत सरकार ने जन विश्वास अधिनियम 2023 के अनुसार राजस्थान में अध्यादेश लाया गया है। जहां जहां भी सजा के प्रावधान है, वहां आर्थिंक दंड के प्रावधान किए हैं। हमारा मकसद गैर आपराधीकरण है, व्यक्ति निर्भीक होकर काम कर सके। जंगल से लकड़ी काटने पर छह महीने की सजा का प्रावधान हटाया, अब 5000 जुर्माना वन अधिनियम में वन सपंदा को नुकसान पहुंवाने पर पहले छह महीने की सजा का प्रावधान था। जन विश्वास एक्ट में सजा के प्रावधान को हटाया गया है। अब सजा की जगह 5000 रुपए पैनल्टी का प्रावधान किया है। जंगल से लकड़ी काटने या वन संपदा को नुकसान पहुंचाने पर अब सजा नहीं होगी। खेत से पेड़ काटने पर 10 गुणा तक जुर्माना बढ़ाया, अब जुर्माना 100 से बढ़ाकर 1000 और दूसरी बार काटने पर 2000 किया जन विश्वास कानून में पेड़ काटने पर जुर्माना 10 गुणा तक बढ़ाया गया है। काश्तकारी अधिनियम में पेड़ काटने पर पहली बार 100 रुपए और दूसरी बार में 200 रुपए का जुर्माना था। पहली बार पेड़ काटने पर जुर्माना 100 से बढ़ाकर 1000 रुपए और दूसरी बार पेड़ काटने पर 2000 रुपए जुर्माना लगेगा गेगा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top