Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192122

In Srinagar 2nd Batch of Amarnath Pilgrims Departs for Baltal Base Camp

Jun 30, 2024 10:31:03
Srinagar,

The second group of Amarnath Yatra 2024 pilgrims left for Baltal Base Camp early this morning. DC Srinagar, Dr. Bilal Mohi-Ud-Din Bhat, visited the camp, interacting with pilgrims and reviewing facilities for the yatris.

1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
NJNEENA JAIN
Sept 15, 2025 06:18:19
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....15.9.2025 Name.... Neena jain location.... saharanpur anchor.....सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस को भी काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। अरेस्ट बदमाश 25 हजार का इनामी था। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला थाना मिर्जापुर क्षेत्र की शाकंभरी चौकी का है। सीओ एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि शाकंभरी चौकी इंचार्ज व बादशाही बाग चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ ग्राम कासिमपुर पुलिया से शेखपुर पेलो पुलिया की ओर जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों बदमाश बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो कुछ दूरी पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की और खेतों की ओर भागने लगे। काउंटर फायरिंग में एक बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया और पुलिस ने उसे दबोच लिया। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे और खेतों का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाश में लगातार कॉम्बिंग की गई, लेकिन वो हाथ नहीं लगा। पुलिस के अनुसार, अरेस्ट बदमाश की पहचान अफसर पुत्र इकराम के रूप में हुई है। बदमाश थाना नकुड़ में चोरी के मुकदमें में फरार चल रहा था। उसके खिलाफ जिले के थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट समेत कुल 8 मुकदमे दर्ज हैं। अफसर पर 25 हजार रुपए का इनाम था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर और एक बिना नंबर प्लेट की चोरी की बाइक बरामद की है। इस चोरी की बाइक का मुकदमा थाना मिर्जापुर में दर्ज है। बाइट...एस एन वैभव पांडे क्षेत्राधिकारी बेहट
2
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Sept 15, 2025 06:17:56
Auraiya, Uttar Pradesh:name gaurav Shrivastava location auraiya एंकर: औरैया जनपद का एक प्राथमिक विद्यालय कुश्ती का अखाड़ा बनता हुआ नजर आया आपको बता दें कि सहार विकासखंड के अशु प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक के बीच जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक के बीच स्कूल की चाबी को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद सहायक अध्यापक ने प्रधानाचार्य को थप्पड़ जड़ दिया और उसके बाद मारपीट शुरू हो गई और देखते ही देखते हैं स्कूल कुश्ती का अखाड़ा बनता हुआ नजर आया। फिलहाल पूरे मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप गई है वहीं प्रधानाचार्य ने शायर थाना क्षेत्र में सहायक अध्यापक के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
1
comment0
Report
HGHarish Gupta
Sept 15, 2025 06:15:41
Chhatarpur, Madhya Pradesh: एकंर -छतरपुर के नौगांव में शक्ति माता कॉलोनी में दर्दनाक हादसा एक युवक की करेंट लगने से मौत हो गई घटना उस समय हुई ,जब घुमक्कड़ जाति के एक युवक अपनी झोपड़ी में बिजली जोड़ने के लिए 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन का तार काटने का प्रयास किया अंधेरे के कारण युवक को अंदाज़ा नहीं था कि तार हाई वोल्टेज का है। जैसे ही उसने तार काटा,वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में हाईटेंशन लाइन जमीन पर गिर गई, जिससे करंट फैलने से करीब पांच गायों और एक कुत्ते की भी मौत हो गई घटना की सूचना पर थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इधर,बिजली विभाग की टीम ने तत्काल सप्लाई बंद कर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वाइट ,गोवंश मालिक
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 15, 2025 06:15:20
Noida, Uttar Pradesh:अपडेट BMW हादसा कल करीब 2:30 हादसा हुआ आरोपी गगनप्रीत ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मारी गगनप्रीत अपने पति परीक्षित के साथ कार में थी हादसे में कार और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए नवजोत अपनी पत्नी के साथ महंगी बाइक पर सवार थे हादसे के बाद गगनप्रीत ने एक एप बेस्ड कैब बुक की और वो नवजोत और उसकी पत्नी संदीप के 19 किलोमीटर दूर मुखर्जी नगर के अस्पताल में ले गए जबकि आसपास 6 से ज्यादा बड़े अस्पताल थे,जैसे आर्मी का आर आर हॉस्पिटल,आरएमएल, प्राइमस,सफदरंजन,एम्स नवजोत की पत्नी ने हेलमेट पहना हुआ था,जबकि नवजोत ने पगड़ी पहनी हुई थी नवजोत के पूरे शरीर पर खरोंच के निशान हैं लेकिन उनके सिर में ज्यादा चोट लगी जिससे उनकी मौत हो गई नवजोत की पत्नी की हालत भी सीरियस है उनका ऑपरेशन चल रहा है आरोपी गगनप्रीत और उसके पति को भी हल्की चोटें हैं वो भी अस्पताल में भर्ती है गगनप्रीत के पति परीक्षित गुरुग्राम के बड़े कारोबारी है घुड़सवारी का सामान बनाते हैं
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 15, 2025 06:07:23
Ajmer, Rajasthan:ब्यावर यूथ संगठन द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में प्रदेश के अनेक जिलों से आए छात्र- छात्राओं के हितों में मानव सेवा को अपना धर्म मानकर अपना कर्तव्य निभाया दो दिन तक 300 छात्र छात्राओं के संपूर्ण व्यवस्था निःशुल्क सेवा में रही अध्यक्ष ब्रजेश साहू ने बताया कि छात्र- छात्राओं के हितों बालिकाओं के लिए ठहरने की व्यवस्था राधा कुंज गार्डन के सारिका यादव जी ने निःशुल्क की युवाओ के लिए निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था साहू वाटिका में की.ओर बताया कि सभी परीक्षा देने आए सभी छात्र- छात्राओं के लिए खाने की व्यवस्था भी निःशुल्क थी भोजन व्यवस्था में साहू समाज समिति व साहू समाज नवयुवक मंडल द्वारा निःशुल्क भोजन में सहयोग दिया
3
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 15, 2025 06:07:08
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:*मंदिर से मस्जिद वाला ताला हटाने ग्वालियर हाईकोर्ट में गुहार,हिंदुओ ने कहा ताला कोर्ट खुलवाएं नही तो तोड़ देंगे* - विदिशा के 1500 मूर्ति वाले बीजमण्डल मस्जिद को हिंदुओ ने पूजन के लिए खोलने और मस्जिद टैग हटाने को लेकर ग्वालियर हाईकोर्ट में याचिका लगाई... - हिन्दुओ ने कहा कि बीजामण्डल में डेढ़ हजार मूर्तियां है फिर कैसे मस्जिद हो सकती है...परमार कालीन मंदिर है जिसको ओरंगजेब ने मस्जिद बना दिया था अब हमें हमारा मंदिर वापिस चाहिए... - गवालिर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर हिन्दुओ ने अनलॉक कर बीजामण्डल हिन्दुओ को सौपने को कहा है...बीजामण्डल परिसर में हिंदू संगठन ने नारेबाजी करते हुए कहा कि कोर्ट ताला खुलावाये नही तो हम ताला खोल देंगे... वॉक थ्रू - - मंदिर पर मस्जिद वाला हटाने ग्वालियर हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका...एमपी के विदिशा में बीजामण्डल में पूजन को नागपंचमी के दिन होता है बवाल...पुरातत्व विभाग इसको मस्जिद मानता है...देश के पहले मूर्तियों वाले मंदिर को अनलॉक की लड़ाई कोर्ट तक पहुची.
1
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Sept 15, 2025 06:06:43
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top