Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192122

In Srinagar 2nd Batch of Amarnath Pilgrims Departs for Baltal Base Camp

Jun 30, 2024 10:31:03
Srinagar,

The second group of Amarnath Yatra 2024 pilgrims left for Baltal Base Camp early this morning. DC Srinagar, Dr. Bilal Mohi-Ud-Din Bhat, visited the camp, interacting with pilgrims and reviewing facilities for the yatris.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 17, 2026 14:13:26
Agra, Uttar Pradesh:यूपी बार काउंसिल चुनाव के तहत मतदान के लिए दीवानी स्थित मतदान केंद्र पहुंचे सांसद रामजी लाल का वहां मौजूद क्षत्रिय समाज के वकीलों ने कड़ा विरोध कर दिया। सांसद को देखते ही वकीलों के एक समूह ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे मतदान केंद्र परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। विरोध के कारण पूरे सिविल कोर्ट परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस बल ने सांसद सुमन को सुरक्षा घेरे में लेकर कचहरी परिसर से बाहर निकाला। सांसद रामजीलाल सुमन अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हैं। इसी आधार पर वे उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव में मतदान करने शनिवार को आगरा की दीवानी कचहरी पहुंचे थे। बार काउंसिल चुनाव की प्रक्रिया का यह अंतिम और दूसरा दिन था। सुमन के कचहरी पहुंचने की जानकारी जैसे ही क्षत्रिय समाज से जुड़े कुछ अधिवक्ताओं को मिली, वे वहां एकत्रित हो गए। जैसे ही सांसद सुमन मतदान कर बाहर निकले, महाराणा प्रताप बार एसोसिएशन से जुड़े युवा अधिवक्ताओं के एक समूह ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करते हुए मतदान केंद्र परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया। समझाइश के बाद विरोध कर रहे वकीलों को शांत कराया गया, जिसके बाद मतदान प्रक्रिया को दोबारा सुचारु रूप से शुरू कराया गया।
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 14:12:03
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व पर 20 जनवरी 2026 दिन मंगलवार को नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। नगर कीर्तन सुबह 10:00 बजे से गुरूद्वारा, स्टेशन रोड फिरोजाबाद से प्रारम्भ होकर बस स्टैण्ड से होते हुये सुभाष तिराहा से सर्विस रोड ए. एस. पी. ऑफिस रोड से आर्य नगर, गान्धी नगर चौराहा से जलेसर रोड सेन्ट्रल चौराहा, आगरा रोड होते हुये गुरूद्वारा साहिब स्टेशन रोड पर रात्रि 8:00 बजे तक समाप्त होगा जिसमें आगरा की गतका पार्टी, टूण्डला, इटावा, शिकोहाबाद की संगत शामिल होगी जिसकी सं0 1000 से 1500 हो सकती है। नगर कीर्तन पर विशेष तौर से आगरा गुरूद्वारा, गुरू का ताल के सन्त बाबा प्रीतम सिंह के आशीर्वाद से नगर कीर्तन को आगे बढ़ाया जायेगा एवं शहर विधायक मनीष असीजा जी मुख्य अतिथि रहेंगे।
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 14:09:59
uttrapradesh, Uttar Pradesh:मीरगंज। मीरगंज पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई का परिचय देते हुए एक गुमशुदा मंदबुद्धि किशोर को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया। इस सराहनीय कार्य से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जनवरी 2026 को मिशन शक्ति टीम में तैनात महिला उपनिरीक्षक रेनू रानी, महिला हेड कांस्टेबल सीमा यादव एवं महिला कांस्टेबल उदिति मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रही थीं। इसी दौरान ग्राम हुरहुरी चौराहे पर लगभग 16 वर्षीय एक किशोर संदिग्ध अवस्था में मिला, जो अपना नाम-पता बताने में असमर्थ था और जिसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं प्रतीत हो रही थी। मिशन शक्ति टीम ने किशोर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे थाना मीरगंज लाकर चाइल्ड केयर हेल्पलाइन नंबर 1098 पर तत्काल सूचना दी। हेल्पलाइन की मदद से किशोर के पिता शिवकुमार से संपर्क स्थापित हुआ। उन्होंने बताया कि किशोर का नाम प्रेमकुमार पुत्र शिवकुमार, निवासी ग्राम बनिया हारी, थाना कोतवाली देहात, जनपद बहराइच है, जो 11 जनवरी 2026 से लापता था। इस संबंध में 12 जनवरी को कोतवाली देहात बहराइच में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 17 जनवरी 2026 को किशोर के परिजन थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच के आरक्षी आशुतोष पाण्डेय के साथ थाना मीरगंज पहुंचे। सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर गुमशुदा किशोर प्रेमकुमार को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। अपने बच्चे को सुरक्षित पाकर परिजन भावुक हो उठे और मिशन शक्ति टीम के इस प्रशंसनीय एवं मानवीय कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की।
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 14:05:42
Dabhara, Chhattisgarh:सक्ती कलेक्टर के आदेश पर जिले के पांच राइस मिल को सील किया गया है, उनके यहां तय मात्रा से कम अथवा ज्यादा धान मिलने पर राइस मिलों को सील किया गया है,, मालखरौदा के ग्राम शेरो स्थित कामाक्षी राईस मिल में 4300 कट्टा कम धान पाए जाने पर,ग्राम कोटमी के सत्या राइस मिल में 652 कट्टा कम धान पाए जाने,ग्राम दोड़की के कृष्णा इंडस्ट्रीज में 843 कट्टा धान अधिक पाए जाने,नया बाराद्वार स्थित श्री रामचंद्र राइस एवं आयल मिल में 823 कट्टा धान अधिक पाए जाने,ग्राम भाटा में एल एन ट्रेडर्स में 556 कट्टा धान अधिक पाए जाने पर अलग अलग संयुक्त जांच दल द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया जिसमें उक्त पांचों राइस मिल परिसर में अधिक अथवा कम धान पाए जाने के कारण मिल में कुल उपलब्ध धान की जब्ती/सुपुर्दगी की कारवाही करते हुए उक्त मिल को सील किया गया।
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 13:57:27
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद थाना रसूलपुर क्षेत्र राधाकृष्ण मंदिर से भगवताचार्य निशांत मिश्रा और पुरोहितों ने भागवत पुराण का पूजन, कलश पूजन, भगवान राधाकृष्ण की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। महिलाओं ने कलश धारण कर यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा का शुभारम्भ आचार्य निशांत मिश्रा यात्रा में बेंड बाजे की धुन पर महिलाये कीर्तन व भाजनों पर पूर्ण भाव विभोर होकर नृत्य गायन कर चल रहीं थी। बीच बीच में शहर में रास्ते में यात्रा पर फूलवर्षा कर सम्मान कर रहें थे। सदर विधायक मनीष असीजा जी महापौर कामिनी राठौर जी उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत उपाध्याय जी और अन्य पदाधिकारी भक्तगण मौजूद थे
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 13:50:55
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top