Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182204

Patriotic zeal, great enthusiasm and national spirit marked 78th Independence Day at Kishtear

Aug 15, 2024 17:02:47
Pochal,
Patriotic zeal,great enthusiasm and national spirit marked 78th Independence Day Celebrations at Kishtwar.DDC Chairperson Kishtwar Mrs Pooja Thakur hoisted the National Flag and took Salute to March Past.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Dec 15, 2025 08:21:26
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 15, 2025 08:19:42
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के उल्लेख के अनुसार, राजस्थान सरकार प्रवासी राजस्थानी दिवस के अवसर पर December और January के लिए पैलेस ऑन व्हील्स में प्रवासी राजस्थानीयों को 25 प्रतिशत किराये में छूट दे चुकी है। जी मीडिया ने उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी को देशवासियों के लिए भी 25 प्रतिशत किराया छूट के लाभ देने का सुझाव दिया, जिसे मंत्री ने सकारात्मक माना और विभागीय स्तर पर वार्ता कर किराया में छूट के प्रयास करने का आश्वासन दिया। शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स पर्यटन को बढ़ावा देने में महान योगदान देती है, और आम लोगों के लिए भी यह अनुभव सुलभ बनाने के पक्ष में विचार चल रहा है ताकि राजशाही ठाठ का आनंद अधिक लोग उठा सकें। प्रवासियों को पहले से दी गई छूट के समान देशवासियों के लिए भी योजना बनाने की बात हो रही है ताकि राजस्थान की कला, संस्कृति और विरासत का प्रचार-प्रसार देशभर में किया जा सके। यात्रा के दौरान आम तौर पर राजस्थानी भोजन, मेहमाननवाज़ी और ऐतिहासिक धरोहरों की यात्रा शामिल रहती है, जैसे आमेर किला, जंतर मंतर, रणथंभोर आदि।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Dec 15, 2025 08:19:26
Hajipur, Bihar:ये इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लीजिए एक आग का दरिया है और डूब कर जाना है।वैशाली में एकतरफा इश्क का जुनून एक युवती पर भारी पड़ गया और शादी से इंकार करने की ऐसी सजा मिली जिससे युवती के जीवन पर ही संकट छा गया है।सनकी प्रेमी ने युवती को गोली मार दी जिस कारण युवती अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।हालांकि पुलिस ने हमला करने वाले सनकी आशिक के एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और फरार कथित प्रेमी अजय के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।दरअसल बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवतपुर की रहने वाली संध्या कुमारी के चचेरे भाई का साला अजय संध्या से एकतरफा प्यार कर बैठा जिसके बाद वह युवती पर शादी का दवाब बनाने लगा लेकिन युवती अपने माता पिता की इच्छा से शादी करना चाहती थी जो सनकी आशिक को नागवार गुजरा और अपने तीन अन्य दोस्तो के साथ लड़की के घर पहुंचे अजय ने संध्या पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें दो गोली युवती को लगी।बता दे कि आरोपी युवक बख्तियारपुर का रहने वाला है जो घायल युवती के चचेरे भाई का साला है और वह अक्सर यहाँ आया करता था इस दौरान संध्या और अजय की बात भी होती थी जिसे वह प्यार समझ बैठा और शादी करने की जिद करने लगा।फ़िलहाल युवती का नीजि नर्सिंग होम में ईलाज चल रहा है और पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 15, 2025 08:18:55
Jammu, :शिवसेना का युवाओं से 'उठो-जागो' का आह्वान तमाशबीन बने, जम्मू के तथाकथित हितैषी ? अलग जम्मू प्रदेश' के लिए मजबूर होना पडेगा। जम्मू संभाग के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है मगर भेदभाव व सौतेले वयवहार के शिकार होना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा , आखिर ऐसा कब तक चलेगा? , उठो-जागो , अपने अधिकार लो, यह कहना है शिवसेना (यूबीटी) प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी है। पार्टी प्रदेश अधयक्ष मनीश साहनी के नेतृत्व मे एकत्रित शिव सैनिकों ने आज इंदिरा चौक मे 'जम्मू के युवाओं के साथ भेदभाव बंद करो ' , 'उठो जागो जम्मू वासियों ' , ' अलग जम्मू प्रदेश ही एकमात्र विकल्प' लिखे प्लेकार्ड पकड़ जम्मू के युवाओं के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। साहनी ने कहा कि चयन प्रक्रिया में जम्मू के खिलाडियों के टैलेंट को नजरअंदाज किया गया है। यह कैसे संभव है कि चयन करने वालों को जम्मू संभाग से 10 जिलों से भाग लेने वाले (74 खिलाडियों) से एक भी काबिल खिलाड़ी नहीं मिला , जबकि कश्मीर से (24 खिलाडियों) में से 20 खिलाड़ी ( 19 एक समुदाय से) को चुन लिए जाता है। पहले श्री माता वैष्णों देवी मैडिकल कालेज प्रवेश में हमारे अधिकारों को सुनिश्चित नहीं किया जाता और अब खेलों में भी जम्मू के युवाओं को दरकिनार कर दिया गया । आखिर जम्मू के युवाओं के साथ ऐसा वयवहार कब तक चलेगा?.। कहा है जम्मू के हितैषी? जिनहोने जम्मू से भेदभाव का मुद्दा उठाकर 2014 , 2024 के विधानसभा व 2014, 2019, 2024 के लोकसभा चुनावों में जमकर अपनी राजनैतिक रोटियाँ सेंकी, लेकिन आज खामोशी की चादर ओडे तमाशबीन बने बैठे है। साहनी ने जम्मू के युवाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षित भविष्य के लिए 'उठो-जागो' का आवाहन किया । साहनी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जम्मू के युवाओं के प्रति सरकारों का रवैया नहीं‌ बदला तो 'अलग जम्मू प्रदेश' की आवाज उठाने को मजबूर होना पडेगा। इस मौके पर मिनाक्षी छिबबर, विकास बख्शी, संजीव कोहली, बलवंत सिंह, राज सिंह, राजू कपूर, आदित्य महाजन, शशिपाल, धीरज कोहली समेत कई अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Dec 15, 2025 08:18:36
Agra, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के आगरा में कोहरे के समुद्र में ताजमहल गोते लगा रहा है। मोहब्बत की अमर निशानी ताजमहल कोहरे की ऐसी चादर में समा गया जो पर्यटकों के लिए कल्पनातीत रहा। मौसम के मिज़ाज में आए बदलाव के कारण चारों तरफ घना कोहरा छाया रहा और ताजमहल देखने आए हजारों देशी-विदेशी पर्यटक उसकी विहंगामता और खूबसूरती से वंचित रह गए।सुबह से ही आगरा की फिज़ा में कोहरा किसी रहस्यम mysterious पर्दे की तरह टंगा रहा। दृश्यता ना के बराबर रही। यमुना किनारे खड़ा ताजमहल दिखाई देने के बजाय पर्यटकों की कल्पना में ही उभरता रहा। ऐसा लग रहा था जैसे कोहरे ने ताजमहल को अपने आंचल में समेटकर छिपा लिया हो और शहर सफेद धुएं के समुद्र में डूब गया हो। पर्यटकों की आंखें बार-बार आसमान और सामने फैले धुंधलके को चीरने की कोशिश करती रहीं। कोई आंखें फैला रहा था, कोई मोबाइल कैमरे में ज़ूम बढ़ा रहा था, लेकिन मौसम की धुंध के सामने हर कोशिश बेबस नजर आई। कोहरा यहां केवल मौसम का विषय भर नहीं था, बल्कि ताजमहल देखने आने वालों की उम्मीदों पर तुषारापात हो जाना था। महाराष्ट्र के सोलापुर से ताजमहল देखने आईं कविता तिवारी ने मायूसी भरे स्वर में कहा कि वे पहली बार आगरा आई थीं। उनका कहना था कि ताजमहल देखने आए थे, पर फॉग की वजह से कुछ भी दिखाई नहीं पड़ा, पूरा आना ही वेस्ट हो गया। बेंगलुरु से आईं शारदा ने बताया कि कोहरे की वजह से ताजमहल का दीदार नहीं सका। उन्होंने कहा कि बस बाहर का गेट ही देख पाए, आगे सब कुछ सफेद धुंध में गुम था। उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी, जैसे किसी ने सपने के बीच से ही पर्दा गिरा दिया हो। ओडिशा के कटक से आईं रेखा वेंकटेश ने ठिठुरते हुए बताया कि आगरा पहुंचने पर कुछ भी दिखाई नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इतना कोहरा और इतनी ठंड थी कि ताजमहल तो दूर, आसपास का नज़ारा भी साफ नहीं दिखा। फॉग की वजह से सब कुछ ढका रहा और उनका आना भी बेकार हो गया। हैदराबाद से आए नागराज ने भी इसी पीड़ा को साझा किया। उनका कहना था कि फॉग बहुत ज्यादा था, जिसकी वजह से ताजमहल का कुछ भी नहीं देख पाए। उनके शब्दों में वह कसक थी, जो लंबे सफर के बाद अधूरे रह गए सपने से उपजती है। पर्यटन पर निर्भर आगरा की सुबह उस दिन कोहरे की कैद में रही। ताजमहल अपनी जगह अडिग खड़ा रहा, लेकिन आंखों से ओझल होकर। ऐसा लगा मानो कोहरा कह रहा हो—आज ताजमहल का दीदार नहीं, सिर्फ इंतज़ार मिलेगा।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 15, 2025 08:18:08
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा एंकर- वन रक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड जबराराम जाट को बांसवाड़ा लाकर जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहाँ एसओजी द्वारा 9 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की जाएगी।एसओजी के एडिशनल एसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि पीसी रिमांड के दौरान आरोपी ने कई अहम खुलासे किए हैं। पूछताछ में चार अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनकी पूरी जानकारी एसओजी के पास मौजूद है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।जबराराम जाट ने जल्दी अमीर बनने और शॉर्टकट पैसे के लालच में यह कांड किया। अब तक इस मामले में 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और आगे भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Dec 15, 2025 08:17:46
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 15, 2025 08:17:38
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Dec 15, 2025 08:17:22
Jaipur, Rajasthan:बगरू (जयपुर) उपजिला अस्पताल में आरोग्य शिविर का आयोजन, राजस्‍थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर किया गया शिविर आयोजित, आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना शिविर का उद्देश्य, शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को दिया परामर्श, सभी प्रकार की जांच, बच्चों व गर्भवती महिलाओं का किया गया टीकाकरण। एंकर... राजस्थान सरकार का दो वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर बगरू के उपजिला अस्पताल में विशेष आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप प्रदेश की जनता की बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया, उपजिला अस्पताल बगरू के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच. एन. बाज्या ने बताया कि आरोग्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आमजन बेहतर चिकित्सा ओर रोगमुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए उपाय बताए, रोगों के बेहतर उपचार के लिए परामर्श देकर दवाइयां दी गई, शिविर के दौरान विभिन्न रोगों से संबंधित चिकित्सा जांच की गई साथ ही गैर-संक्रामक रोग स्क्रीनिंग, TB मुक्त भारत अभियान, गर्भवती महिलाओं की ANC जांच, तथा नवजात शिशु टीकाकरण सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जनता को लाभांवित किया गया। बाइट - डॉ. एच. एन. बाज्या, पीएमओ, उपजिला अस्पताल, बगरू।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 15, 2025 08:17:06
Ranchi, Jharkhand:झारखंड सरकार आज से राज्यभर में धान अधिप्राप्ति अभियान की शुरुआत कर चुकी है. इसके तहत राज्य के 783 धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर एक साथ खरीद प्रक्रिया शुरू की गई है. सरकार ने धान बिक्री पर बोनस सहित 2450 रुपये प्रति क्विंटल का एकमुश्त भुगतान सुनिश्चित किया है, जिससे किसानों में उत्साह देखा जा रहा. राजधानी रांची के कांके में भी धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है और बड़ी संख्या में किसान धान अधिप्राप्ति केंद्र पहुंचकर अपनी कागज़ी कार्रवाई कर रहे हैं. पैक्स की मैनेजर ने बताया कि सुबह से कई किसान केंद्र में पहुंचकर धान बिक्री की प्रक्रिया के तहत पेपर कंप्लीट कर रहे हैं और जब भी वह ध्यान लेंगे उनकी खरीदारी की जाएगी और 24 घंटे के अंदर उनके खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. वही किसान शुरू हुई धान अधिप्राप्ति को लेकर बेहद उत्साहित है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top