Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184148

Kathua Forest Department foils attempt to smuggle wood outside J&K

Jul 30, 2024 05:44:45
Kathua,

Kathua Forest Department foiled an attempt to smuggle the wood outside J&K and seized a truck carrying 150 logs of wood. On the instructions of DFO, a team of forest department led by Range Officer Lakhanpur Amardeep Singh seized the truck and started further investigation.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RSRajendra sharma
Dec 10, 2025 04:45:48
Kota, Rajasthan:बारां सदर थाना इलाके के बेगना गांव में चुनावी रंजिश में हुई फायरिंग में 4 घायल 3 एमबीएस अस्पताल में भर्ती कोटा बारां जिले के बेगाना गांव में चुनावी पुरानी रंजिश में हुई फायरिंग में चार लोग घायल हो गए जिसमें से तीन को कोटा बा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिनका इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है। घायल लोगों के परिजन मिथिलेश मीणा ने बुधवार सुबह 7:45 बजे जानकारी देते हुए बताया की बेगाना गांव में चुनाव को लेकर पुरानी रंजीत चल रही थी उनके परिवार के कुछ लोग खेत से वापस आए तो रास्ते में घात लगाकर बैठे हुए कुछ लोगों ने उन पर फायरिंग कर हमला कर दिया जिसमें रामकिशन मीणा रामेश्वर मीणा भूपेंद्र राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको कोटा एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका उपचार चल रहा है। मिथिलेश ने बताया कि सभी हमलावर बेगाना गांव के हैं उन्होंने धारदार हथियारों वह ट्रैक्टर से कुचलना का भी प्रयास किया घटना की जानकारी पुलिस को दी गई परंतु मौके पर कोई नहीं पहुंचा उसने बताया कि इन दबंगों की वजह से पूरे गांव का माहौल खराब है।
82
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 10, 2025 04:32:04
99
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 10, 2025 04:31:48
101
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Dec 10, 2025 04:31:35
Ranchi, Jharkhand:झारखंड की राजधानी रांची में खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय परिसर के मैदान में 3 से 7 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 16 टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। आयोजन समिति का कहना है कि यह टूर्नामेंट न सिर्फ खेल भावना को मजबूत करेगा, बल्कि स्थानीय खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर भी साबित होगा। आयोेजकों का कहना है कि केंद्रीय सरना समिति की बैठक में आगामी मारंगम के जयपाल सिंह मुंडा फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। यह टूर्नामेंट 3 से 7 जनवरी 2026 तक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित होगा, जिसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति ने मैदान उपलब्ध कराने की सहमति दी है। 2024 में यह प्रतियोगिता सफल रही थी, जबकि 2025 में आयोजन नहीं हो पाया, और अब 2026 में पुनः 16 टीमों के साथ पाँच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। पुरस्कार में प्रथम ₹1 लाख, द्वितीय ₹50,000, तृतीय ₹10,000 और चतुर्थ ₹4,100 रखा गया है, साथ ही मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट गोलकीपर जैसे विशेष पुरस्कार भी होंगे। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से होगा, प्रवेश शुल्क ₹25,000 है और अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2025 तय की गई है। प्रतियोगिता केवल झारखंड की टीमों के लिए होगी, हालांकि टीमों को अधिकतम 3 बाहरी खिलाड़ी शामिल करने की अनुमति होगी। आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री सुदू सोनू, खूंटी विधायक श्री सिंह मुंडा और कांके विधायक सुरेश बैठा की उपस्थिति प्रस्तावित है। समिति का उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना, युवाओं को सक्रिय करना और मारंगम के जयपाल सिंह मुंडा के योगदान को जीवित रखना है। बाइट: बबलू मुंडा (आयोजक)
68
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Dec 10, 2025 04:31:23
Chhattisgarh:थाना नवागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 50 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब समेत आरोपी गिरफ्तार जांजगीर चांपा जिले के थाना नवागढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने और बेचने में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमती लगभग ₹5000) एवं शराब निर्माण में प्रयुक्त बर्तन व तबेला भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सुखसागर टंडन उर्फ सागर उर्फ डोडीहा (उम्र 24 वर्ष) निवासी कटोद थाना नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है。
88
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Dec 10, 2025 04:31:11
Satna, Madhya Pradesh:सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत राजेन्द्र नगर में एक चौकीदार ने नशे की हालत में जमकर उत्पात मचाने के साथ डंडे से हमला कर अधेड़ का सिर फोड़ दिया, तो वहीं इस हरकत से भडक़ी पब्लिक ने आरोपी को पीट दिया। जानकारी के मुताबिक रघुराजनगर तहसील कार्यालय में तैनात कोटवार जियालाल दाहिया, निवासी राजेन्द्र नगर, गली नंबर-12, मंगलवार की रात को तकरीबन 8 बजे नशे की हालत में अपने घर की गली में पहुंचा और आने-जाने वाले राहगीरों एवं दुकानदारों से बेवजह गाली-गलौज करने लगा। तब वहां पहुंचे 52वर्षीय हेमंत तिवारी ने उसकी हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने सिर पर डंडा मार दिया, जिससे वह घायल हो गए। उसकी यह हरकत देखकर मोहल्ले के लोग भडक़ गए और चौकीदार जियालाल को पकडक़र डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसे भी चोट आ गई। इस घटनाक्रम की शिकायत मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हेमंत व जियालाल को हॉस्पिटल ले गई। मेडिकल रिपोर्ट और जांच-पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। विवाद और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है。
81
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Dec 10, 2025 04:31:04
216
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 10, 2025 04:30:55
Pratapgarh, Rajasthan:डेढ़ माह पूर्व चोरी हुई कार नाकाबंदी में बरामद। छोटीसादड़ी पुलिस ने रात को गश्त के दौरान की जा रही नाकाबंदी में गत दिनों चोरी गई कार को बरामद की है। थाना प्रभारी प्रवीण टांक ने बताया कि 27 अक्टूबर 2025 को नितेश कुमार पाटीदार निवासी सेमरडा ने रिपोर्ट पेश की कि नीमच रोड पर ऑटो सर्विस कार का वर्कशॉप है। दुकान पर युवराज सिंह राजपूत निवासी रोहिणीखेडा थाना जलोदाजागीर ने एक कार दुरुस्त करने के लिए रखी थी। यह कार रिपेयर कर वर्कशॉप के बाहर अन्य कारों के साथ खड़ी थी। यहां से 26 अक्टूबर रात को चोरी हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्जकर किया। वहीं सोमवार रात को पुलिस टीम गश्त पर थी। टीम केसुन्दा फंटा पहुंची। जहां नाकाबन्दी शुरू की। एक संदिग्ध कार आती दिखी। चालक ने पुलिस को देखकर कार को केसुन्दा की तरफ घुमा दिया। जिसका पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान भाटखेड़ा गांव के तालाब के पास कार को छोड़कर कार चालक अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। कार का अवलोकन कर इंजन नम्बर व चेचीस नम्बर देखा गया तो यह कार चोरी की निकली। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
37
comment0
Report
Advertisement
Back to top