Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184148

Kathua Forest Department foils attempt to smuggle wood outside J&K

Jul 30, 2024 05:44:45
Kathua,

Kathua Forest Department foiled an attempt to smuggle the wood outside J&K and seized a truck carrying 150 logs of wood. On the instructions of DFO, a team of forest department led by Range Officer Lakhanpur Amardeep Singh seized the truck and started further investigation.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 05, 2025 09:38:02
Tonk, Rajasthan:टोंक गलवा बांध से सिंचाई हेतु नहरों में पानी छोड़ा, 35 गांवों की करीब 13 हजार हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित एंकर... रबी सीजन 2082 के लिए गलवा बांध से नहरों में पानी छोड़ा गया। इस दौरान संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल एवं स्थानीय विधायक राजेंद्र गुर्जर मौजूद रहे। जल वितरण कमेटी की बैठक 5 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:30 बजे कृषि मंडी परिसर, उनियारा में आयोजित की जाएगी, जिसमें किसानों को सिंचाई के लिए पानी पिलाई की विस्तृत योजना तय की जाएगी। गलवा वृहत सिंचाई परियोजना की कुल भराव क्षमता 20 फीट एवं जल ग्रहण क्षमता 1721 Mcft है। परियोजना से टोंक जिले के उनियारा तहसील के 35 गांवों की 12915.09 हेक्टेयर एवं सवाई माधोपुर जिले के पावडेरा गांव की 475.91 हेक्टेयर, कुल 13391 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलती है। वर्तमान में बांध में 19 फीट 10 इंच पानी उपलब्ध है, जो 47.05 Mcum (1661.56 Mcft) यानी कुल भराव क्षमता का 97.29 प्रतिशत है। उपलब्ध जल के आधार पर बताया जा रहा है कि सभी काश्तकारों को रबी की फसलों के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा। बाइट 01 संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 05, 2025 09:37:47
Jaipur, Rajasthan:जयपुर ने पी लिया 322 करोड का मुफ्त का पानी, शहरी सरकार पर 200 करोड बकाया, सरकारी खजाने को लग रही चपत जयपुर- सरकारीय योजनाओं में छूट के बावजूद सरकारी खजाने को करोड़ों का नुकसान हो रहा है... ये कहानी जलदाय महकमे की, जहाँ बिल जमा नहीं करवाने वालों का आंकड़ा 300 करोड़ के पार पहुंच गया है. हालात ये है कि मुफ्त का पानी पीते पीते उपभोक्ताओं को सालों बीत गए, लेकिन इसके बावजूद अब तक बिल ही जमा नहीं करवाया.. आखिरकार जयपुर क्यों पी रहा मुफ्त का पानी.. देखे इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में! सरकारी छूट, फिर भी हाल बेहाल- जयपुर ने पी लिया 322 करोड का मुफ्त का पानी.... बिल जमा करवा दो शहरी सरकार.... आम लोगों का करोडों का बिल बकाया... आखिर कब तक फ्री का पानी पीते रहेंगे सरकार महकमे.... जयपुर में सरकार पेयजल उपभोक्ताओं के साथ साथ शहरी सरकार से लेकर दूसरे विभाग सालों से मुफ्त का पानी पी रहे. बकाया बिलों का भुगतान का आंकड़ा 322 करोड तक पहुंच गया. लेकिन अभी पानी के बिल जमा नहीं हो रहे है. जलदाय विभाग ने समय समय पर रिकवरी अभियान भी चलाया, लेकिन अभियान पूरी तरह से फेल साबित हुआ. हालात ये है कि सरकार ने 15000 लीटर तक पानी के बिलों में वाटर चार्ज 55 रु, सीवरेज चार्ज 8.15 रु छूट दे रहा. लेकिन इसके बावजूद उपभोक्ताओं से वसूली ही नहीं हो पा रही है. नगर निगम के साथ साथ दूसरे विभागों का भी बकाया चल रहा है. अतिरिक्त मुख्य अभियंता शुभांशु दीक्षित का कहना है कि पानी मूलभूत सेवाओं में से एक है, ऐसे में पीएचईडी सभी को पानी पिलाने का काम करता है. यदि पानी के बिल जमा नहीं करवाए जाते तो उनके कनेक्शन काटे जाते है. सबसे ज्यादा जयपुर नॉर्थ 2 में 68 करोड और सबसे कम साउथ 1 में 27 करोड बकाया चल रहा है. जयपुर नॉर्थ में बकाया बिलों का हाल- डिवीजन ......... बकाया राशि ...........जिम्मेदार XEN नॉर्थ 1 ......... 30 करोड 22 लाख ........ विकास शर्मा नॉर्थ 2 ......... 68 करोड 73 लाख ........ संजय शर्मा नॉर्थ 3.......... 55 करोड 23 लाख ........ जेएसडी कटारा नॉर्थ 4.......... 33 करोड 41 लाख ........ सुरेश शर्मा जयपुर साउथ में बकाया बिलों का हाल- डिवीजन ......... बकाया राशि ......... जिम्मेदार XEN साउथ 1 ........ 27 करोड 68 लाख........ कृष्णकांत गुप्ता साउथ 2......... 53 करोड 49 लाख........ भंवर सिंह किसनावत साउथ 3......... 23 करोड 28 लाख ....... भावना मीणा साउथ 4........ 30 करोड 63 लाख ....... सुभाष शर्मा जयपुर में नॉर्थ सर्किल की जिम्मेदारी सुरेंद्र राठौड के पास है. उनके एरिए में 186 करोड का बकाया चल रहा है. जबकि जयपुर साउथ का काम अनिल शर्मा देख रहे है. उनके क्षेत्र में 135 करोड बकाया है. शहरी सरकार ने पी लिया 200 करोड का मुफ्त का पानी- जयपुर की शहरी सरकार ने 200 करोड का पानी तो पी लिया, लेकिन जब भुगतान करने की बारी आई तो भूल गया. जयपुर के निकायों में 200 करोड से ज्यादा का बकाया चल रहा है. इसके साथ साथ दूसरे विभागों में भी करोडो का बकाया चल रहा है. लेकिन इसके बावजूद बिल ही की समय पर जमा ही नहीं हो रहे है. ऐसे में सरकार को रोजाना करोडों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. नोट-इस खबर की फीड OFC से BJPR_WATER_BILL_R स्लग से भेजी गई है.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 05, 2025 09:36:29
Jodhpur, Rajasthan:बालेसर : जोधपुर जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण खबरा गांव री पूर्व लेफ्टिनेंट उत्तमसिंह इंदा को सैनिक कल्याण बोर्ड के पदाधिकारियों ने किए पुष्पचक्र अर्पित, भारत पाक युद्ध 1971 एवं श्री लंका के शांति सेना में लिया था इंदा ने लिया था भाग, लेफ्टिनेंट इंदा ने लंबी बीमारी के चलते जोधपुर के एक अस्पताल में ली अंतिम सांस, लेफ्टिनेंट इंदा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दी अंतिम विदाई। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण बोर्ड शेरगढ़ के सुगनाराम एवं सुमेरसिंह साथ ही कैप्टन अमरसिंह इंदा ,ओनरी कैप्टेन रावलसिंह, कैप्टन खुशाल सिंह इंदा ,पूर्व रक्षा वैज्ञानिक जब्बरसिंह इंदा सहित तमाम ग्रामीण रहे मौजूद।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 05, 2025 09:35:59
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई के दौरान हंगामा हो गया।जैसे ही प्रशासन की टीम लोहिया नगर ओवरब्रिज के नीचे पहुंचे, लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध बढ़ते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।हालांकि भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने हालात को जल्द काबू में कर लिया।सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे और वरीय पुलिस अधिकारी शुरू से ही पूरे इलाके में कैंप किए हुए हैं।इसी बीच बुलडोजर लगातार चौथे दिन भी चलता रहा।ओवरब्रिज के नीचे बने सैकड़ों अवैध घरों को आज पूरी तरह ढहा दिया गया।कल तक जहां लोगों का आशियाना खड़ा था… आज वहां मलबे के ढेर नजर आए।मन टूटते देख कई लोग फूट-फूट कर रो पड़े… महिलाओं ने विरोध जताया… लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन और नगर निगम ने कार्रवाई नहीं रोकी।अभियान के दौरान उस जगह पर चल रही अवैध महुआ शराब की फैक्ट्री को भी पुलिस ने नष्ट कर दिया है।फिलहाल इलाके में तनाव बरकरार है… भारी पुलिस बल तैनात है… और अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है।प्रशासन का कहना है कि शहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा… और जरूरत पड़ी तो अगले कुछ दिनों तक यह कार्रवाई जारी रहेगी。
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 05, 2025 09:33:40
Baran, Rajasthan:कूनो व बारां की टीमें 24 घंटे कर रही मॉनिटरिंग, चीता केपी-2 नीलगाय और बछड़े का शिकार कर चुका, रामगढ़ क्रेटर से निकल मध्यप्रदेश की तरफ जंगल में पहुंचा चीता ,एक दिन रहने के बाद वापस राजस्थान में आया पिछले 9 दिनों से जारी है राजस्थान में मूमेंट बारां समीपवर्ती मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से चलकर रामगढ़ क्रेटर क्षेत्र में पहुंचे चीता केपी-2 ने सात दिन रहने के बाद मध्यप्रदेश की ओर से मूवमेंट शुरू कर दिया। बुधवार सुबह रामगढ़ क्रेटर क्षेत्र से निकलकर गुरुवार शाम को यह एमपी बॉर्डर की तरफ 10 किमी तक पहुंच गया। लेकिन आज बार वापस रामगढ़ क्षेत्र में आ गया है कूनो पार्क और बारां वन विभाग की टीमें 24 घंटे उसकी मॉनिटरिंग कर रही हैं। उसको ट्रॅक्यूलाइज करके वापस कूनो ले जाने की फिलहाल योजना नहीं है। चीता केपी-2 कूनो नेशनल पार्क से निकलकर एमपी के बड़ौदा क्षेत्र में पहुंचा। वहां से 27 नवंबर को रामगढ़ क्रेटर क्षेत्र में पहुंच गया। यहां सात दिन में 5 से 7 किमी के एरिया में उसका मूवमेंट रहा। इस दौरान उसने एक नीलगाय और बछड़े का शिकार भी किया। वहीं बुधवार सुबह से क्रेटर क्षेत्र से निकलकर मध्यप्रदेश बॉर्डर की तरफ चलना शुरू कर दिया। गुरुवार शाम तक करीब 10 किमी दूर पहुंच गया। डीएफओ बारां विवेकानंद मणिक राव बड़े का कहना है कि पहली बार कूनो से निकला चीता राजस्थान के 5 से 7 किमी के एरिया में लगातार नौ दिन से रहा रहा है। इस दौरान उसने शिकार भी किया है। यह क्षेत्र उसके प्राकृतिक आवास की तरह है। चीता केपी-2 की निगरानी में लगी कूनो नेशनल पार्क की टीम में स्टाफ 24 घंटे और बारां वन विभाग की टीम में स्टाफ 12 घंटे में बदल रहा है। टीमें चीता को दिन व रात में आंखों से ओझल होने नहीं दे रही हैं। चीता केपी-2 जब तक बारां की सीमा में है, तब तक उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। कूनो नेशनल पार्क की टीम के साथ मिलकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं。 बाइट -विवेकानंद मणिक राव बड़े डीएफओ बारां
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 05, 2025 09:33:24
Kota, Rajasthan:मंडाना (कोटा)। मंडाना में सम्भागीय आयुक्त अनील कुमार व नायब तहसीलदार रेखराज स्वामी ने औचक निरीक्षण किया। सरकारी संस्थाओं में अव्यवस्थाओ को लेकर नाराजगी व्यक्त की तथा आवश्यक निर्देश दिए। मंडाना में सम्भागीय आयुक्त अनील कुमार व नायब तहसीलदार रेखराज स्वामी ने औचक निरीक्षण सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडाना पहुंचे वहां पर स्टाफ की कमी को लेकर नाराजगी जताई। ओपीडी 290 की थी और दवा वितरण 250 को थी इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया। ग्रामीणों ने एक्स-रे नहीं करने व यहां पर महिलाओं की डिलेवरी कम होने और रेफर करने की बात बताई। आयुक्त ने चिकित्सा प्रभारी को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। मरीजों को नर्सिंग स्टूडेंट्स देखने पर नाराजगी जताई और कहा कि अस्पताल नर्सिंग स्टूडेंट्स के भरोसे चला रहा है क्या। अस्पताल में फिनायल की खुशबू नहीं आ रही क्या यहां पर पौचारा नहीं लगाया जाता है क्या। उसके पशु चिकित्सालय पहुंचे वहां पर परिसर में बड़ी घांस को देखकर लाडपुरा प्रधान हैमंत यादव को नरेगा से करवाने की बात कही तथा डाक्टर आशीष जैन की तारीफ करते हुए कहा कि स्टाफ की कमी होने के बाद भी व्यवस्था सही हो रही है। कस्तूरबा बालिका छात्रावास में निरीक्षण किया तो वहां पर एक्सपायरिंग डेट की दवा मिलने पर नाराजगी जताई। किसान सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया तो वहां पर गंदगी देखकर कहा कि यह किसान सेवा केन्द्र है या कचरा केन्द्र है इस पर शाम तक सफाई करने के निर्देश दिये। नायब तहसीलदार एईआरओ रेखराज स्वामी से SIR के सम्बन्ध में चर्चा की इस पर लाडपूरा व रामगंजमंडी का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य होने पर सराहना व्यक्त की साथ ही नो मैपिंग की अधिक संख्या को सर्चिंग करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया। ए एस डी मतदाताओं की लिस्ट पर पुनः सरसरी जांच करते हुए बी एल ए के हस्ताक्षर करवाने के निर्देश दिए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top