Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184148

Kathua Forest Department foils attempt to smuggle wood outside J&K

Jul 30, 2024 05:44:45
Kathua,

Kathua Forest Department foiled an attempt to smuggle the wood outside J&K and seized a truck carrying 150 logs of wood. On the instructions of DFO, a team of forest department led by Range Officer Lakhanpur Amardeep Singh seized the truck and started further investigation.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Nov 27, 2025 09:01:23
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 27, 2025 08:57:16
Patna, Bihar:लोकेशन--पटना एंकर--निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई इस वर्ष रिकॉर्ड स्तर पर रही है। भ्रष्टाचार पर कड़ी शिकंजा कसते हुए विभाग ने अब तक आय से अधिक संपत्ति (DA) के 14 कांड दर्ज किए हैं, जिनमें लगभग 11 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है। अधिकारियों के अनुसार, इन मामलों में लगभग पौने दो करोड़ रुपये की राशि अकेले दिए गए मामलों में मिलने की संभावना है। इसे विभाग ने अपनी बड़ी उपलब्धि बताया है。 वहीं पद के दुरुपयोग से जुड़े कुल 6 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें सहकारिता विभाग में गेहूं खरीद फर्जीवाड़ा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में बिना सत्यापन दाखिल-खारिज का मामला, तथा नगर विकास विभाग में इंटीग्रेटेड हाउसिंग एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम में नियमों की अनदेखी जैसे गंभीर मामले शामिल हैं。 इसी क्रम में आज की ताज़ा कार्रवाई में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना ने नालंदा के करायपरसुराय अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी संजय कुमार को 4500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह मामला FIR संख्या 101/25 के तहत दर्ज किया गया है。 सबसे बड़ी उपलब्धि ट्रैप मामलों में रही है। इस वर्ष अब तक 82 ट्रैप केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले 8 वर्षों में सबसे अधिक है। 2022 में मात्र 50 केस दर्ज हुए थे, जबकि उसके बाद के वर्षों में यह संख्या 50 से भी कम रही। इस वर्ष अभी दिसंबर महीना बाकी है, ऐसे में आंकड़ों के और बढ़ने की संभावना है। निगरानी विभाग की यह तेज़ कार्रवाई साफ दिखाती है कि भ्रष्टाचार पर रोकथाम के लिए टीम पहले से ज्यादा सक्रियता और सख्ती के साथ काम कर रही है。 बाइट--जितेंद्र सिंह गंगवार DG निगरानी。
32
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Nov 27, 2025 08:56:59
Ghaziabad, Uttar Pradesh:साहिबाबाद विधानसभा-55 में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान लगातार लापरवाही और ड्यूटी से गायब रहने के आरोप में 21 बीएलओ के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। लगातार व्हाट्सऐप मैसेज और फोन कॉल के बावजूद कर्मचारी मतदाता सूची से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों को कर रहे थे नजरअंदाज , जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के गंभीर उल्लंघन में आता है, जिसमें 3 महीने से 2 साल तक की हो सकती है सजा । FIR में सुनीता शुक्ला, रेनु कुमारी, अनुराधा, अर्चना रानी, चंद्रपाल सिंह, अंकित नागर, पियूष शर्मा सहित 21 बीएलओ के नाम शामिल हैं। मामले की जांच उपनिरीक्षक अमन कुमार को सौंप दी गई है, चुनावी तैयारियों के बीच इतने बड़े पैमाने पर लापरवाही से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
110
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 27, 2025 08:56:51
Jaipur, Rajasthan:जयपुर-एक बार फिर से तीसरे दिन लगातार रिहायशी इलाके में लेपर्ड की दस्तक हुई. अबकी बार सीकर हाउस में लेपर्ड को CCTV में देखा, लेकिन अब तक लेपर्ड वन विभाग की पकड़ से दूर है, आख़िर कैसे जयपुर की गली गली में लेपर्ड ने दस्तक दी,देखे इस रिपोर्ट में , चिंता की लकीरे- जयपुर में लगातार लेपर्ड के मूवमेंट ने वन विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। पानीपेच के बाद दूसरे दिन शास्त्री नगर के सीकर हाउस के आसपास के एरिया में लेपर्ड की मूवमेंट दिखाई दी है। यहाँ के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में इनकी उपस्थिति कैद हुई है। यहाँ से लेपर्ड का मूवमेंट सीकर हाउस पर दिखा । उसके बाद कल्याण कॉलोनी और फिर सीकर हाउस पुलिस चौकी सी ब्लॉक की ओर मूवमेंट हुआ। लेपर्ड की मूवमेट के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। सूचना के बाद पुलिस करीब 6.30 बजे मौके पर पहुंची। उन्होंने भी काफी देर तक लेपर्ड को सर्च किया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद करीब 7 बजे बन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रेंजर अजित मीणा ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया है। सीसीटीवी वीडियो में लेपर्ड की मूनमेंट यहाँ देखी गई है। इसके अलावा अभी इसकी डायरेक्टर साइटिंग इस एरिया में नहीं हो सकी है। वन विभाग की टीम अभी भी मौके पर है, और लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। लोगों के अनुसा र 6.30 बजे के बाद लेपर्ड की मूवमेंट दिखाई नहीं दी है। वहीं दूसरी ओर आशंका जताई जा रही है कि बुधवार को पानीपेच में जो लेपर्ड दिखाई दिया था। कहीं ये वो लेपर्ड तो नहीं है। क्योंकि पानीपेच से शास्त्री नगर स्थित सीकर हाउस की दूरी डेढ़ से दो किमी है। वहीं यहां से नाहरगढ़ अभयारण्य की दूरी करीब करीब तीन से साढ़े किमी है। नोट- सीसीटीवी के विसुअल से 2C में attached है, कल के सर्चिंग के शॉट्स चलाए, RESCUE स्लग से भेजे गए थे
88
comment0
Report
Nov 27, 2025 08:55:28
17
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 27, 2025 08:55:28
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी, कोटा वार्ड 40 की महिलाएं भड़कीं सड़क-बत्ती के लिए पालिका में हंगामा रामगंजमंडी के वार्ड नम्बर 40 में सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर महिलाओं ने नगर पालिका में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष पवन बाबेल के नेतृत्व में दर्जनों महिलाएं पालिका पहुंचीं और अधिकारियों से जवाब-तलब किया। महिलाओं ने बताया कि कई महीनों से पालिका के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन न तो सड़क का निर्माण हो रहा है और न ही स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। लिखित और मौखिक रूप से कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। इस दौरान पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के नहीं मिलने पर महिलाओं का आक्रोश और बढ़ गया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे पालिका के बाहर उग्र धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी。
68
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 27, 2025 08:55:12
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी इस कार्यक्रम में यूनिटी मार्च यमुना प्रवाह यात्रा आज अजमेर पहुंची जहां JLN मेडिकल कॉलेज के डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में एक विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता और शहर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। देवनानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी देश की वास्तविक संपत्ति है, और राष्ट्र की एकजुटता, प्रेरणा तथा प्रगति में उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने सरदार पटेल के एकता के संदेश को वर्तमान समय में भी प्रासंगिक बताया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी और देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना भी उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने यात्रा के उद्देश्य की सराहना करते हुए कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों को एक धागे में पिरोने के लिए ऐसी यात्राएँ महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यात्रा के संयोजकों ने बताया कि यूनिटी मार्च यमुना प्रवाह यात्रा का मुख्य मकसद सरदार पटेल के सिद्धांतों, राष्ट्रनिर्माण के प्रति उनके योगदान और राष्ट्रीय एकता की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थी संपर्क संवाद जैसे कार्यक्रम युवाओं में जागरूकता, सामाजिक समरसता और प्रेरणा का संचार करते हैं। बाइट - भागीरथ चौधरी, केंद्रीय मंत्री
36
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 27, 2025 08:54:51
Raipur, Chhattisgarh:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29-30 नवंबर को भारतीय प्रबंधन संस्थान, नवा रायपुर में पुलिस महानिदेशकों-महानिरीक्षकों के 60वें अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेंगे 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य अब तक की प्रमुख पुलिस चुनौतियों के समाधान में हुई प्रगति की समीक्षा करना और 'विकसित भारत' के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप 'सुरक्षित भारत' के निर्माण के लिए एक दूरदर्शी रोडमैप तैयार करना है 'विकसित भारत: सुरक्षा आयाम' विषय के अंतर्गत आयोजित इस सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद निरोध, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा और पुलिसिंग में फोरेंसिक विज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग जैसे प्रमुख सुरक्षा मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श होगा. प्रधानमंत्री विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे.....
14
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 27, 2025 08:54:41
Chhatarpur, Madhya Pradesh:छतरपुर के बकस्वाहा थाना क्षेत्र मे उस समय हंगामा खडा हो गया ,जब चंदुआभाटा गांव मे वन भूमि से अतिक्रमण हटाने गये वन अमले और राजस्व अमले की कारवाई के दौरान एक बुजुर्ग ने पेड से लटककर फांसी लगा ली ,जिससे तत्काल उनके परिजनों ने फांसी के फंदे से उतारकर पहले बकस्वाहा स्वास्थ्य केंद्र भेजा ,लेकिन हालत गंभीर होने पर किसान रंगीला कुशवाहा को दमोह जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है ,घटना का बीडीओ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जहां जेसीबी मशीन से फसल उजाड़ दी थी ,वन अमले को किसान के परिजनों का विरोध का सामना करना पड़ा ,वन अमला जब अतिक्रमण की कारवाई कर रहा था तभी किसान ने आत्महत्या की कोशिश की ,हंगामे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची ,वही विवाद की स्थिति बनने पर वन अमला और राजस्व अमला अपनी जान बचाकर भागता हुआ बीडीओ में नजर आ रहा है ,पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।
79
comment0
Report
Advertisement
Back to top