Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

Amarnath Yatra Pilgrims Welcomed in Kathua

Jun 29, 2024 14:19:22
Kathua,

Shri Amarnath Ji Yatra devotees from other states received a grand welcome in the Lakhanpur area of Kathua district. DC Kathua Rakesh Minhas IAS, Additional SP Kathua Parmjeet Singh, along with other dignitaries, officials, and members of various organizations welcomed the devotees at Lakhanpur, Kathua, J&K, for their journey to the Shri Amarnath Ji Shrine in Kashmir Division. The Lakhanpur Kile Wali Mata Mandir Committee also set up a langar stall in Lakhanpur for the devotees.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Nov 26, 2025 11:15:22
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 26, 2025 11:15:04
Noida, Uttar Pradesh:ग्रीष ग्राम कछालिया के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से बड़ा कदम उठाने की माँग की है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कछालिया को ग्राम पंचायत बिजाडी से हटाकर अलग ग्राम पंचायत घोषित करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि कछालिया में 1650 मतदाता हैं, जबकि बिजाडी में केवल 600 मतदाता ही हैं। दूरी भी एक बड़ा मुद्दा है — कछालिया की डोरा से दूरी जहां 4 किलोमीटर है, वहीं बिजाडी 10 किलोमीटर दूर है। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि कछालिया को ही ग्राम पंचायत बनाया जाए, क्योंकि यह क्षेत्र का बीच का केंद्र है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रस्तावित ग्राम पंचायत कछालिया के अधीन — कछालिया, ट्रक का नीमड़ा, कोहनी, जोगी बस्ती और भीलो का कछालिया — शामिल किए जाएं। ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी है कि यदि कछालिया को अलग ग्राम पंचायत नहीं बनाया गया या फिर उसे पुनः डोरा पंचायत में शामिल नहीं किया गया हो… तो वे आगामी चुनाव का बहिष्कार करने पर मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने साफ कहा — इसकी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी。
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 26, 2025 11:14:38
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी, कोटा जागो-जगाओ पदयात्रा के तीसरे दिन उमड़ा जनसैलाब मंत्री मदन दिलावर का जगह-जगह पुष्पवर्षा और आतिशबाजी के साथ हो रहा स्वागत महिलाओं की बड़ी भागीदारी, बना यात्रा का मुख्य आकर्षण ड्रोन से गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश, कच्छी घोड़ी ने बांधा समा पदयात्रा ने शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर द्वारा रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही जागो जगाओ एकता पदयात्रा के तीसरे दिन लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। पदयात्रा सुबह 8:30 बजे मोड़क स्टेशन से शुरू हुई और मोड़क गांव होते हुए फतेहपुर चौराहा पहुँची। यात्रा में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली। वही क्षेत्रवासियों में मंत्री दिलावर के स्वागत को लेकर ज़बरदस्त जोश दिखा। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर स्वागत किया, साथ ही कई स्थानों पर दूध जलेबी खिलाकर अभिनंदन किया गया। पारंपरिक लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने समां बांध दिया। यात्रा मार्ग में ड्रोन से गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा भी की गई। पदयात्रा शाम 5 बजे रामगंजमंडी नगर में प्रवेश करेगी, जिसके स्वागत के लिए पूरे नगर को स्वागत द्वारों और कट आउट्स से सजाया गया है।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 26, 2025 11:13:47
Ranchi, Jharkhand:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धनबाद में चल रहे अवैध कोयला कारोबार को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध कोयले के इस धंधे में कई अधिकारियों की सीधी संलिप्तता है और उन्हें संरक्षण भी दिया जा रहा है। मरांडी ने कहा कि झारखंड में जिस तरह से काम हो रहे हैं और पिछले दिनों कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर हुई छापेमारी में जो तथ्य सामने आए हैं, वह गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अवैध कोयला व्यापार पहले भी होता था, यह किसी से छिपा नहीं है, लेकिन हाल के दिनों में सामने आए मामले बेहद चौंकाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पहले तक यह माना जाता था कि अवैध कोयला कारोबार करने वाले लोग संबंधित विभाग के अधिकारियों को पैसे या कमीशन देते थे। लेकिन अब जो जानकारी सामने आ रही है वह इसके बिल्कुल उलट है—पुलिस प्रशासन और कोल माफिया साझेदारी में इस धंधे को चला रहे हैं। मरांडी के मुताबिक, यह कहना गलत नहीं होगा कि अब अधिकारी ही इस पूरे अवैध व्यापार के संचालक बन गए हैं। मरांडी ने दावा किया कि धनबाद में 30 से अधिक अवैध साइटें हैं, जहाँ से कोयला निकाला जाता है। इन साइटों को शुरू करने के लिए पहले "हाउस" से परमिशन ली जाती है, फिर SSP को फोन किया जाता है और अग्रिम रूप से 1 करोड़ रुपये की राशि देनी पड़ती है, जिसके बाद कोयला निकासी शुरू होती है। एक साइट से रोजाना 200 से 300 ट्रक कोयला निकाले जाने की जानकारी भी उन्होंने दी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे धंधे का नियंत्रण “हाउस” से किया जाता है और थाना प्रभारी, SSP, SP, ग्रामीण SP, सिटी SP, DC समेत कई अधिकारियों तक पैसा पहुँचाया जाता है। कई अधिकारियों के नाम लेते हुए मरांडी ने कहा कि यही लोग इस पूरे नेटवर्क को चलाने में लगे हुए हैं। मरांडी ने कहा कि जब “रखवाला ही लूटने लगे”, तो राज्य को बचाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 26, 2025 11:12:55
Siwan, Bihar:सीवान में नगर परिषद के कर्मचारियों आज विरोध मार्च निकाल रहे हैं। ये सभी नगर परिषद के कर्मचारी हैं जो सीवान शहर में विरोध मार्च निकाले हुए हैं। विरोध मार्च निकाल प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार द्वारा 8 घंटे के बदले 12 घंटे मजदूरी करने के विरोध में ये सभी मजदूर आक्रोशित हैं और आज सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकला गया। बिहार राज्य स्थानीय कर्मचारी संघ के द्वारा यह मार्च निकाला गया। इन मजदूरों का कहना है कि सरकार 8 घंटे की जगह अब 12 घंटे ड्यूटी करावेगी जिसे लेकर यह लोग विरोध मार्च निकाल रहे हैं। मजदूरों का मानना है कि वेतन नहीं बढ़ाया जा रहा है और अब 8 घंटे के बदले 12 घंटे ड्यूटी करने को कहा जा रहा है। 8 घंटे काम करने के बाद शरीर थक जाता है इसके बावजूद हम लोग 12 घंटे ड्यूटी कैसे कर पाएंगे। वहीं सरकार द्वारा वेतन बढ़ाने व सुविधाएं देने की भी मांग कर रहे हैं।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 26, 2025 11:11:19
Morena, Madhya Pradesh:एंकर- ब्राहाम्ण बेटियों पर टिप्पणी करने वाले IAS संतोष वर्मा के ख़िलाफ़ लोगों की नाराज़गी बढ़ती जा रही है। ग्वालियर में सवर्ण समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया। सवर्ण समाज ने आज रूप सिंह स्टेडियम से एसपी ऑफिस तक पैदल march निकाला। इसमे सवर्ण समाज के लोग बड़ी तादाद में मौजूद रहे, एडवोकेट अनिल मिश्रा की अगुआई में पैदल march SP ऑफिस पहुंचा, और IAS संतोष पर FIR की मांग की। सवर्ण समाज ने कहा कि IAS संतोष वर्मा की उन्हें माफी मंजूर नहीं है। हमें सिर्फ FIR चाहिए और उनकी बर्खास्तगी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है, तो वह आने वाले समय में इससे बड़ा प्रदर्शन और करेंगे सवर्ण समाज के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एडवोकेट भी शामिल हुए। साथ ही कुछ महिलाएं... फरसे को लेकर भी साथ चली। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने क्राइम ब्रांच थाने ओर SP ऑफिस का घेराव कर दिया। साथ धरने पर बैठ गए। एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने सवर्ण समाज से ज्ञापन लिया और उनको तीन दिन में इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बाइट- अनिल मिश्रा, अधिवक्ता बाइट- धर्मवीर सिंह यादव, SSP
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 26, 2025 11:08:24
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग • तीन आरोपी गिरफ्तार: नवीन, अभिषेक उर्फ अभी और अभिषेक (नारियाला, थाना छायंसा)。 • बरामदगी: 21 लाख रुपये नकद और वारदात में इस्तेमाल की गई 2 मोटरसाइकिल。 • वारदात: 24 नवंबर शाम सिही गेट, बल्लभगढ़ पर स्कूटी सवार CA रोहित कंसल से ₹25,33,000 की लूट。 • लूट की कहानी: नवीन पहले से शिकायतकर्ता को जानता था और उसकी गतिविधियों की जानकारी लेकर अपने साथियों के साथ योजना बनाई。 • रैकी और अंजाम: नवीन व उसका साथी दूसरी मोटरसाइकिल से रैकी कर रहे थे, जबकि तीन अन्य ने सीधे लूट को अंजाम दिया。 • पुलिस की कार्रवाई: तकनीकी सहायता से 25 नवंबर को तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी की गई。 • अगली प्रक्रिया: नवीन को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी, अन्य दोनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा。 • फरीदाबाद पुलिस की सफलता: तेज, सटीक और प्रभावी कार्रवाई—सिर्फ 24 घंटे में केस क्रैक。
0
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Nov 26, 2025 11:08:09
Simdega, Jharkhand:सिमडेगा: बलात्कार मामले के प्राथमिक अभियुक्त प्रदीप समद को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान प्रदीप समद ने खुलासा किया कि वह 4–5 सदस्यों के एक गुट में शामिल है। इनके पास अवैध अग्नेयास्त्र भी मौजूद हैं। इस जानकारी के आधार पर एसपी एम अर्शी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदीप समद के तीन सहयोगियो दिलीप लुगुन, सुलेमान आईन्द, निर्मल लोंगाको गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर दो 12 बोर के देसी बंदूक और 05 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top