Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

Amarnath Yatra Pilgrims Welcomed in Kathua

Jun 29, 2024 14:19:22
Kathua,

Shri Amarnath Ji Yatra devotees from other states received a grand welcome in the Lakhanpur area of Kathua district. DC Kathua Rakesh Minhas IAS, Additional SP Kathua Parmjeet Singh, along with other dignitaries, officials, and members of various organizations welcomed the devotees at Lakhanpur, Kathua, J&K, for their journey to the Shri Amarnath Ji Shrine in Kashmir Division. The Lakhanpur Kile Wali Mata Mandir Committee also set up a langar stall in Lakhanpur for the devotees.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
JGJugal Gandhi
Jan 27, 2026 09:22:40
Alwar, Rajasthan:अलवर सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि, सरसों की फसल को भारी नुकसान की आशंका अलवर अलवर जिले के अलवर शहर सहित राजगढ़, रैणी तथा खैरथल–तिजारा जिले और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह तेज मेघ गर्जना के साथ बारिश का दौर जारी रहा। कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे किसानों की रबी फसलों को नुकसान की आशंका बढ़ गई है। खासतौर पर पकाव की स्थिति में पहुंच चुकी सरसों की फसल को सबसे अधिक नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। रैणी क्षेत्र में कुछ समय के लिए बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और कई स्थानों पर हल्की रिमझिम से लेकर तेज बारिश तक का सिलसिला चला। अचानक हुई बारिश से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। हालांकि मावठ की बारिश को गेहूं और सरसों जैसी रबी फसलों के लिए लाभकारी माना जाता है, लेकिन लगातार शीत लहर और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान का खतरा भी बना हुआ है। अलवर शहर में सुबह से ही गर्जना के साथ बूंदाबांदी और तेज बारिश होती रही, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। बाजार सूने नजर आए और ठंड बढ़ने के कारण शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अलाव का सहारा लेते दिखे। बारिश के बाद क्षेत्र में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। ग्रामीण इलाकों के किसानों का कहना है कि जहां-जहां ओलावृष्टि हुई है, वहां सरसों की फसल को निश्चित रूप से भारी नुकसान हुआ है। बारिश और ओलावृष्टि थमने के बाद ही वास्तविक नुकसान का आकलन हो सकेगा। किसानों ने ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे कराकर सरकार से शीघ्र राहत प्रदान करने की मांग की है।
0
comment0
Report
Jan 27, 2026 09:19:18
Kinauli, Uttar Pradesh:मिल्कीपुर- अयोध्या।हलियापुर सुल्तानपुर को हरा रामनेवाज सिंह महाविद्यालय बना विजेता ,अंतर्जनपदीय स्वर्गीय राणा प्रताप सिंह वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज हरदोइया के खेल मैदान में किया गया,प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रामनेवाज सिंह महाविद्यालय अयोध्या की टीम ने हलियापुर सुल्तानपुर की टीम को 2-1 के अंतर से हराकर ट्राफी अपने नाम की,प्रतियोगिता में प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी,आजमगढ़ व अयोध्या की टीमों ने प्रतिभाग किया,प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच हरदोइया ए व कीन्हूपुर के बीच खेला गया,जिसमे हरदोइया की टीम विजेता रही,प्रतियोगिता में हुए लीग मैच में चार टीमो ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया,पहला सेमीफाइनल प्रतापगढ़ व रामनेवाज सिंह महाविद्यालय अयोध्या के बीच तीन सेटों में खेला गया जिसमें रामनेवाज सिंह महाविद्यालय की टीम ने 2-0 से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया, तथा तीन सेटों का दूसरा मुकाबला कीन्हूपुर अयोध्या व हलियापुर सुल्तानपुर की टीमों के बीच खेला गया जिसमें हलियापुर की टीम ने 2-0 से जीत हासिल कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, फाईनल मुकाबला 25 अंको के तीन सेटों में खेला गया जिसमें रामनेवाज सिंह महाविद्यालय अयोध्या की टीम ने 2-1 के अंतराल से हलियापुर सुल्तानपुर की टीम को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा किया,प्रतियोगिता में हलियापुर टीम के धनंजय को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया,प्रतियोगिता में मिल्कीपुर विधायक चन्द्रभानु पासवान,विधायक गोसाईगंज अभय सिंह,जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित,पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा,समाजसेवी संतोष सिंह, प्रधानाचार्य शिवराम सिंह,प्रबंधक शिवपूजन सिंह,हरिबक्श सिंह, देवबक्श सिंह,बलराम सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष कुमारगंज बिकास सिंह छोटू, आनंद सिंह मिंटू,सूरज सिंह,अनिल सिंह,अमर सिंह,अचलेन्द्र सिंह आदि ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए आशीर्वाद दिया।अतिथियों ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को 15 हजार रुपये, ट्राफी व मेडल तथा उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को 10 हजार रुपये, ट्राफी व मेडल प्रदान किया।इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
36
comment0
Report
CSCharan Singh
Jan 27, 2026 09:19:09
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 27, 2026 09:18:29
Alwar, Rajasthan:दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रक–ट्रैवलर की भीषण टक्कर, तीन गंभीर सहित आधा दर्जन घायल अलवर जिले में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को ट्रक और ट्रैवलर के बीच भीषण हादसा हो गया। दुर्घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को उपचार के लिए अलवर जिला अस्पताल रैफर किया गया है。 जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी पिंकी शर्मा अपनी बेटी विम्मी सहित परिवार के करीब 16 सदस्यों के साथ ट्रैवलर से उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर के दर्शन कर वापस दिल्ली लौट रही थीं। इसी दौरान एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक चालक ने लापरवाही बरतते हुए अचानक ट्रक को ट्रैवलर के सामने मोड़ दिया। इससे ट्रैवलर चालक जयपुर निवासी विकास कुमार का संतुलन बिगड़ गया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया。 हादसे में पिंकी शर्मा, उनकी बेटी विम्मी और चालक विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को अलवर जिला अस्पताल रैफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है。 बाइट: घायल
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Jan 27, 2026 09:17:27
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर अजमेर के रीट सभागार में राज्य वित्त आयोग की अजमेर संभाग स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने की। बैठक में अजमेर, ब्यावर, नागौर, भीलवाड़ा सहित संभाग के विभिन्न जिलों से आए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया。 बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायतों की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने और आय के स्रोत बढ़ाने को लेकर सुझाव एकत्रित करना रहा। इस दौरान पंचायतों की स्वयं की आय बढ़ाने, स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग, कर प्रणाली को प्रभावी बनाने तथा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता पर विस्तार से चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियों ने जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति, आने वाली चुनौतियों और समाधान पर अपने सुझाव रखे। वहीं विबी-जी-राम-जी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और इसके माध्यम से ग्रामीण विकास को गति देने पर भी मंथन किया गया। अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राज्य वित्त आयोग राज्य बजट से पूर्व अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा, जिसमें सभी संभागों से मिले सुझावों को शामिल किया जाएगा। आयोग का फोकस ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की नई संभावनाएं तलाशने, पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने और वित्तीय मजबूती प्रदान करने पर है। बैठक को लेकर प्रतिभागियों ने इसे उपयोगी बताते हुए उम्मीद जताई कि आयोग की सिफारिशों से प्रदेश की पंचायती राज व्यवस्था को नया बल मिलेगा।
0
comment0
Report

KKKRISNDEV KUMAR
Jan 27, 2026 09:17:04
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Jan 27, 2026 09:16:35
Patna, Bihar:सीएम नीतीश की समृद्धि यात्रा आज मधुबनी में पहुंची , सीएम नीतीश के द्वारा 298 करोड़ रुपए की लागत वाली 101 योजनाओं का शिलान्यास किया गया , जबकि 93 करोड़ रुपए की लागत की 294 योजनाओं का लोकार्पण किया …. सबसे पहले सीएम मिथिला हाट फेस II पहुंचें और निरीक्षण किया । इसके बाद पंचायत सरकार भवन अररिया संग्राम पहुंचें जहाँ पंचायत सरकार भवन का अवलोकन किया ,तालाब का निरीक्षण किया,जीविका भवन का लोकार्पण किया …जीविका स्टॉल और अन्य विभागीय स्टाल का निरीक्षण किया , जिला अंतर्गत विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया । इसके बाद दुर्गा मंदिर के निकट सभा स्थल पहुंचें और समीक्षा बैठक किया, बैठक के बाद सीएम ने जनसंवाद किया । जनसंवाद में जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने मंच से कहा मधुबनी के लोगो ने एनडीए को चुनाव में जीत दिलाई , सीएम नीतीश ने मिथिला हाट का उद्घाटन किया था ….आज मिथिला हाट का अपना पहचान देश में बना हुआ है , मिथिला पर नीतीश कुमार की विशेष नजर रहती है , अगले पांच साल में इस क्षेत्र में उद्योग भी लगेगा ….. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंच से कहा नीतीश कुमार न्याय यात्रा से लेकर प्रगति यात्रा से लेकर समृद्धि यात्रा लेकर आपके बीच में आए है …. नीतीश कुमार ने समीक्षा कर के बिहार की उन्नति का रास्ता खोला है , 2007–2008 में बाढ़ आया था और कोशी मिथिलांचल में बाढ़ की स्थिति बनी थी ….. लेकिन आज नीतीश कुमार ने इसकी संरचना को ठीक करने का काम किया , लोग पहले कोशी को अभिशाप मानते थे लेकिन आज नीतीश कुमार ने अभिशाप को समाप्त किया है , नीतीश कुमार ने आज घर घर बिजली पहुंचाया है , आज सत्ता पक्ष हो या विरोधी हो सबको 125 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जा रहा है ….. जो लोग बिहार से बाहर मजदूरी करने जा रहे है उनको हम चिन्हित कर बिहार की धरती पर रोजगार देने का काम करेंगे ….. मधुबनी में अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड बनाया जाएगा। सीएम नीतीश ने मंच से कहा नवंबर 2005 में एनडीए की सरकार बनी , इससे पहले जी लोग था बहुत ख़राब काम किए थे …. पहले लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे , लेकिन आज डर और भय का कोई माहौल नहीं है ….. पहले बहुत कम बच्चे पढ़ते थे , इलाज का इंतजाम नहीं था , सड़के नहीं थी ठीक ….जैसे ही एनडीए की सरकार बनी तब से बिहार का विकास हो रहा है …..राज्य में प्रेम भाई चारा का माहौल है , हमने कब्रिस्तान की घेराबंदी करवाई 2006 में …मंदिर की घेराबंदी कराई गई जिसके बाद चोरी की घटना नहीं होती है ….. शिक्षकों की बड़े पैमाने पर बहाली की गई। बाइट: नीतीश कुमार , मुख्यमंत्री, बिहार बाइट: सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम , बिहार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top