Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

Amarnath Yatra Pilgrims Welcomed in Kathua

Jun 29, 2024 14:19:22
Kathua,

Shri Amarnath Ji Yatra devotees from other states received a grand welcome in the Lakhanpur area of Kathua district. DC Kathua Rakesh Minhas IAS, Additional SP Kathua Parmjeet Singh, along with other dignitaries, officials, and members of various organizations welcomed the devotees at Lakhanpur, Kathua, J&K, for their journey to the Shri Amarnath Ji Shrine in Kashmir Division. The Lakhanpur Kile Wali Mata Mandir Committee also set up a langar stall in Lakhanpur for the devotees.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 02, 2025 12:31:02
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर के कुडी थाने में अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार के मामले में दिन भर हाई वोल्टेज ड्रामा, अधिवक्ताओं के स्वेच्छिक बहिष्कार एवं राजस्थान हाईकोर्ट के स्व प्रेरणा से संज्ञान लेने के बाद आखिरकार थानाधिकारी हमीरसिंह भाटी व रिडर नरेन्द्र सिंह को निलम्बित करने के बाद मामला शांत हुआ। अधिवक्ता भरतसिंह व उनकी अधिवक्ता पत्नी के साथ थाने में दुर्व्यवहार करने के बाद मामला गरमाने लगा था। देर रात को ही अधिवक्ता थाने के बाहर एकत्र होना शुरू हो गए। दूसरी ओर घटना को लेकर अधिवक्ता संगठनों ने स्वैच्छिक न्यायिक कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी। पूरी रात अधिवक्ताओं ने थाने के बाहर अपना आंदोलन शुरू कर दिया। सुबह होते होते मामला ज्यादा गरम होने के साथ ही दोनो संगठनों की ओर से कार्य बहिष्कार की घोषणा के चलते अधिवक्ता कोर्ट की बजाय सीधे थाने पहुंच गए और आंदोलन उग्रता लेने लगा तो राजस्थान हाईकोर्ट ने इस मामले में तत्काल प्रसंज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश डीसीपी विनीत बंसल को तलब किया गया। हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा व जस्टिस बलजिंदर सिंह संधू की डिवीजन बेंच के समक्ष सुनवाई के दौरान पुलिस कमिश्नर ने घटना को लेकर आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसा नही होगा। कोर्ट के समक्ष कल रात का विडियो भी चलाया गया उसके बाद पुलिस अधिकारियों के ऐसे व्यवहार को लेकर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की। कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ सचिन आचार्य ने कहा कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का स्लोगन तो पुलिस का है लेकिन अधिवक्ता के साथ ऐसा व्यवहार थाने में किया गया तो आमजन के साथ कैसा व्यवहार हो सकता है। कोर्ट में राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया व राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द पुरोहित, सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश पंवार, अतिरिक्त महाधिवक्ता महावीर विश्नोई ने पैरवी करते हुए कोर्ट को विश्वास दिलाया कि ऐसा व्यवहार नही किया जाएगा। इसके साथ ही कोर्ट में पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जॉच आईपीएस अधिकारी रोशन मीणा को दी गई है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की जाएगी। इसके साथ ही कोर्ट में यह भी बात सामने आई कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना में अधिवक्ताओं के मामलो में एक कमेटी बनी हुई है लेकिन वो फंक्सनिंग में नही है इसको लेकर कोर्ट ने अगली सुनवाई पर जवाब पेश करने के लिए कहा है। कोर्ट में आश्वासन देने के बावजूद कुडी थाने के दोषियों के खिलाफ कारवाई को लेकर समय पर निर्णय नही हुआ। कोर्ट में आश्वासन देने के बाद सभी अतिरिक्त महाधिवक्ता के चैम्बर पहुंचे जहा पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों ने टेलीफोनिक वार्ता की लेकिन निलम्बन को लेकर कारवाई नही हुई। उधर कुडी थाने में वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत जोशी, दिलीप सिंह उदावत, मनीष व्यास, विनोद चौधरी, नवनीत सिंह बिरर्ख, रामावतार चौधरी, विजय Patel सहित अधिवक्ता मौजूद रहे और आंदोलन को तेज कर दिया। यही था कि अधिवक्ता ने थानाधिकारी का पुतला भी जलाया। ऐसे में अधिवक्ता थानाधिकारी के निलम्बन की मांग को लेकर अडे हुए रहे। एक बार फिर से दोनो एसोसिएशन के अध्यक्ष पुलिस कमिश्नर व अतिरिक्त महाधिवक्ता एक्टिंग चीफ जस्टिस के चैम्बर पहुंचे और वहाँ पर मामले को लेकर अवगत करवाया गया। एक्टिंग चीफ जस्टिस शर्मा ने साफ तौर पर निर्देश दिए कि जो आश्वासन दिया गया और कोर्ट ने जो आदेश दिया है उसके अनुरूप ही कारवाई होनी चाहिए। उसके बाद जयपुर से उच्च अधिकारियों से सम्पर्क के बाद थानाधिकारी हमीर सिंह व रीडर नरेन्द्र सिंह को इस मामले मे निलम्बन आदेश जारी किया गया। निलम्बन आदेश जारी होने के बाद दोनो संगठनों के अध्यक्षों ने कुडी थाने जाकर अधिवक्ताओं से समझाइस कर स्वैच्छिक कार्य बहिष्कार समाप्त करवाया गया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस मामले में दो को निलम्बित कर दिया और भविष्य में किसी के साथ थाने में ऐसा व्यवहार ना हो इसको लेकर पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग करवाई जाएगी।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 02, 2025 12:30:12
Jaipur, Rajasthan:एफआईसीसीआई टूरिज्म Co-Chairman सुरेंद्र सिंह शाहपुरा समेत पर्यटन उद्योग से जुडे संगठन के सदस्योंने आज मुख्य सचिव और सीएमओ एसीएस से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पर्यटन उद्योग से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. सीएस वी.श्रीनिवास और सीएमओ एसीएस अखिल अरोडा ने इनकी मांगों को गंभीरता से सुना और जल्द ही समीक्षा कर आवश्यक सुधार के आवश्यक दिशा निर्देश का आश्वासन दिया. Co-Chairman सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने बताया कि 1. कई सालों से होटल व गेस्ट हाउस यूनिट्स संचालित हो रहे, लंबित होटलों व गेस्ट हाउसों का रेगुलराइज़ेशन को लेकर एक स्पष्ट, सरल और तय समय प्रक्रिया बनाए जाने की मांग रखी. 2. ग्रामीण पर्यटन इकाइयों की अधिसूचना पेंडिंग— रूरल टूरिज़्म यूनिट की लंबित नोटिफिकेशन को जल्द जारी करने की मांग रखी, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में फ़ार्म, हैरिटेज, सांस्कृतिक और विलेज टूरिज़्म को बढ़ावा मिल सके. 3. UDH व LSG की अधिसूचनाओं में आवश्यक सुधार— ग्रीन लैंड/नॉन-अर्बन लैंड पर एंटाइटलमेंट सर्टिफिकेट—कुछ बिंदुओं में स्पष्टीकरण एवं सुधार की आवश्यकता, गेस्ट हाउस स्कीम नोटिफिकेशन—कुछ धाराओं को संशोधित कर एकरूप बनाए जाने की मांग की.
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 02, 2025 12:23:52
Jalaun, Uttar Pradesh:जालौन के कालपी विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से वीरान पड़े सूर्य मंदिर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शुरू, विधायक विनोद चतुर्वेदी ने सड़क का किया भूमि पूजन, सड़क निर्माण का हुआ शुभारंभ, सूर्य मंदिर को जाने वाले 2 किलोमीटर से अधिक लंबे रास्ते का 3 करोड़ 28 लाख की लागत से होगा सड़क चौड़ीकरण का कार्य, सूर्य मंदिर के मार्ग के चौड़ीकरण से क्षेत्रवासियों व श्रद्धालुओं को आवागमन में मिलेगी बड़ी राहत, भूमिपूजन के कार्यक्रम में विधायक और PWD के अधिकारियों के अलावा तमाम ग्रामीण रहे मौजूद, विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे, यह सड़क निर्माण वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेगा, जालौन के कालपी विधानसभा क्षेत्र होगा सड़क निर्माण का कार्य।
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Dec 02, 2025 12:23:35
Delhi, Delhi:भारतीय रेल द्वारा कन्याकुमारी, चेन्नई और कोयंबटूर से बनारस के लिए कुल सात विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि काशी तमिल संगमम 4.0 में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की सक े। पहली विशेष ट्रेन 29 नवंबर 2025 को कन्याकुमारी से रवाना हुई। इसके बाद आज चेन्नई से एक और ट्रेन चलाई गई। आगामी प्रस्थान: कोयंबटूर: 3 दिसंबर चेन्नई: 6 दिसंबर कन्याकुमारी: 7 दिसंबर कोयंबटूर: 9 दिसंबर चेन्नई: 12 दिसंबर 2025 वापसी यात्राओं के लिए भी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं: बनारस–कन्याकुमारी: 5 दिसंबर बनारस–चेन्नई: 7 दिसंबर बनारस–कोयंबटूर: 9 दिसंबर अतिरिक्त वापसी सेवाएँ: चेन्नई: 11 दिसंबर कन्याकुमारी: 13 दिसंबर कोयंबटूर: 15 दिसंबर चेन्नई: 17 दिसंबर 2025 काशी तमिल संगमम 4.0 आज से प्रारंभ, थीम: “लेट अस लर्न तमिल – तमिल कर्कलम”। कार्यक्रम में तमिल शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु: वाराणसी के विद्यालयों में तमिल सीखने की पहल काशी क्षेत्र के छात्रों के तमिलनाडु अध्ययन भ्रमण तेनकासी से काशी तक ऋषि अगस्त्य वाहन यात्रा यह आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को सुदृढ़ करता है और तमिलनाडु तथा काशी के बीच सांस्कृतिक-भाषाई संबंधों को और मजबूत बनाता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा मंत्रालय द्वारा; IIT मद्रास एवं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय प्रमुख ज्ञान साझेदार। 10 मंत्रालयों की भागीदारी, जिनमें रेल मंत्रालय भी शामिल। सात विशेष ट्रेनों के संचालन से भारतीय रेल विविध क्षेत्रों को जोड़ते हुए सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत कर रही है。
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Dec 02, 2025 12:22:52
Raisen, Madhya Pradesh:रायसेन रातापानी टाइगर रिजर्व में बाघों की गणना शुरू हो गई है। पहले चरण में टाइगर रिजर्व की 10 बीटों में 300 कर्मचारी मांसाहारी वन्यजीवों की उपस्थिति का आकलन वैज्ञानिक तरीके से कर रहे हैं। फील्ड टीमें ट्रांजेक्ट वॉक, साइन सर्वे, ह्यूमन-एनिमल इंटरेक्शन डेटा और अन्य आवश्यक वैज्ञानिक प्रक्रियाओं का पालन कर वन्यजीवों का व्यापक सर्वेक्षण कर रही टाईगर रिजर्व वाले जंगल के भीतर कई प्रकार के मांसाहारी वन्यजीवों इनमें बाघ, तेंदुआ, सियार की जानकारी शामिल है। यह गणना सात दिसंबर तक चलेगी, जिसमें पहले तीन दिन मांसाहारी और आखिरी के तीन दिन शाकाहारी वन्यजीवों की जानकारी एकत्रित की जाएगी। बाघों की मूवमेंट, गतिविधियों और संख्या का सही आकलन करने के लिए रिजर्व क्षेत्र में 400 कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं। इन कैमरों की निरंतर मॉनिटरिंग और डेटा प्रबंधन के लिए 25 प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो रोजाना कैमरों पर निगरानी रख रहे हैं।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Dec 02, 2025 12:22:23
Katni, Madhya Pradesh:स्लग एक्सीडेंट मैहर दर्शन से लौट रहे नागपुर के श्रद्धालुओं की कार को ट्रक की टक्कर — दो की मौत, 4गंभीर घायल मैहर दर्शन कर नागपुर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अमदारा के पास भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार, टाटा पंच कार से लौट रहे श्रद्धालुओं को एक अज्ञात ट्रक ने तेज रफ्तार में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार रामदास डोंगरे (60 वर्ष), सारिका विसेनन (28 वर्ष), नेहा डोंगरे (25 वर्ष), निखिल डोंगरे और 4 माह का विहान शामिल थे। हादसے के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने वाला ट्रक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूत्रों के मुताबिक, हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी है, जबकि अन्य सभी घायल गंभीर अवस्था में अस्पताल में उपचाररत हैं। परिवार मैहर दर्शन कर लौट रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top