Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

Amarnath Yatra Pilgrims Welcomed in Kathua

Jun 29, 2024 14:19:22
Kathua,

Shri Amarnath Ji Yatra devotees from other states received a grand welcome in the Lakhanpur area of Kathua district. DC Kathua Rakesh Minhas IAS, Additional SP Kathua Parmjeet Singh, along with other dignitaries, officials, and members of various organizations welcomed the devotees at Lakhanpur, Kathua, J&K, for their journey to the Shri Amarnath Ji Shrine in Kashmir Division. The Lakhanpur Kile Wali Mata Mandir Committee also set up a langar stall in Lakhanpur for the devotees.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
VBVAIBHAV BALKUNDE
Jan 30, 2026 07:48:58
Latur, Maharashtra:लातूर ब्रेकिंग न्यूज... राष्ट्रवादीचे पुढील निर्णय जेष्ठ नेते शरद पवार, प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे, प्रफुल पटेल ठरवणार.... उद्यापासून प्रचाराची दिशा वरिष्ठ नेते निश्चित करणार......राष्ट्रवादीची धुरा सुमित्रा पवारांकडे द्यावी, आमदार आणि कार्यकर्त्यांची एकमुखी मागणी.... आमदार विक्रम काळे यांची प्रतिक्रिया... राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षावर शोककळा पसरली असून सध्या कार्यकर्ते प्रचाराच्या मानसिकतेत नसल्याचं आमदार विक्रम काळे यांनी सांगितलं आहे. राष्ट्रवादीचे पुढील सर्व निर्णय हे जेष्ठ नेते शरद पवार, प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे आणि प्रफुल पटेल हे वरिष्ठ नेते एकत्र बसून घेणार असून, प्रचाराची दिशा उद्यापासून ठरवली जाईल. तसंच, अजित पवार यांच्या निधनानंतर राष्ट्रवादीची धुरा सुमित्रा पवार यांच्याकडेच द्यावी, अशी पक्षातील एकमुखी मागणी असल्याचं विक्रम काळे यांनी स्पष्ट केलं आहे. पक्ष हा कुटुंबासारखा असून, सर्व निर्णय वरिष्ठ नेत्यांकडून विश्वासात घेऊनच घेतले जातील असंही त्यांनी नमूद केलं आहे.
0
comment0
Report
GJGaurav Joshi
Jan 30, 2026 07:46:51
Nainital, Uttarakhand:नैनीताल के धारी क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बना हुआ है। बीते एक माह के भीतर गुलदार के हमलों में तीन महिलाओं की मौत हो चुकी है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गुलदार के बढ़ते हमलों को देखते हुए वन विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग अब तक करीब छह गुलदारों को पिंजरे में कैद कर चुका है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पकड़े गए गुलदारों में से कौन सा गुलदार आदमखोर है। नैनीताल वन प्रभाग के डीएफओ आकाश गंगवार ने बताया कि अब तक पकड़े गए सभी गुलदारों के डीएनए सैंपल लिए जा चुके हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही डीएनए रिपोर्ट प्राप्त होगी, यह स्पष्ट हो जाएगा कि इनमें से कौन सा गुलदार मानव हमलों में शामिल रहा है। वन विभाग का कहना है कि क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
0
comment0
Report
PKPRASHANT KUMAR1
Jan 30, 2026 07:46:33
Madhepura, Bihar:पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव मधेपुरा पहुंचे, जहां मीडिया द्वारा शंकराचार्य के धरने पर बैठने से जुड़े सवाल पूछे जाने पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा तंज कसा। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी ढोंगी बाबाओं को तैयार करने का काम करती है। उन्होंने आसाराम, राम रहीम, सतपाल और रामपाल जैसे नामों का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे लोग खुद को संत बताकर हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक बन जाते हैं और साध्वियों के साथ बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करते हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों का संत परंपरा से कोई लेना-देना नहीं है। पप्पू यादव ने कहा कि अगर कोई शंकराचार्य योगी आदित्यनाथ या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करे तो उसे असलि मान लिया جاتا है, लेकिन यदि वही शंकराचार्य सरकार की गलत नीतियों पर सवाल उठाए तो उसे फर्जी बताया जाने लगता है। सांसद ने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर वे ढोंगी बाबाओं के खिलाफ सच बोलते हैं तो कुछ मीडिया संस्थान उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं और यह प्रचारित किया जाता है कि पप्पू यादव संतों का अपमान कर रहे हैं। पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि वे सच्चे संतों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि कबीर, स्वामी विवेकानंद, परमानंद जी, महर्षि जैसे महान लोक संत समाज को सही दिशा दिखाने वाले महापुरुष हैं। लेकिन जो लोग व्यापार और अनैतिक गतिविधियों में लिप्त हैं, वे संत कहलाने के योग्य नहीं हो सकते। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान समय में अधिकांश बाबा ढोंग और अनैतिक कार्यों में लिप्त हैं। उनके अनुसार करीब 10 प्रतिशत को छोड़कर 90 प्रतिशत बाबा वेश्यावृत्ति और गलत गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। वहीं राजनीति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि आज केवल 2 प्रतिशत नेता ही ईमानदार बचे हैं, जबकि अधिकांश नेता चरित्रहीन हो चुके हैं। बाइट : राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, सांसद
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Jan 30, 2026 07:45:41
New Delhi, Delhi:उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 11 साल के मासूम बच्चे की पेचकस जैसे औजार से गोदकर कर निर्मम हत्या कर दी गयी. बच्चें का शव सड़क किनारे झाड़ी से बरामद हुआ हैँ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या का आरोप बच्चे के ही सौतेले पिता पर लगा है. आरोप हैँ की पति-पत्नी के झगड़े में आरोपी पिता ने अपने साथियों के साथ सौतेले बेटे की हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने इसकी जानकारी मृतक बच्चे के भाई को भी थी. मृतक अल्तमश के भाई अमन ने बताया की उसका भाई कल स्कूल जाने के बाद नहीं लौटा था. उसके सौतेले पिता ने फोन कर बताया कि अल्तमस कि उसने हत्या कर दी है, उसका शव झाड़ियां में पड़ा है, अमन के मुताबिक उसे यकीन नहीं हुआ, सुबह तक़रीबन 6 बजे सौतेले पिता वाजिद ने अल्तमस के शव की तस्वीर परिजन को भेजा, जिसके बाद उन्होंने खोजबीन की तो सड़क किनारे झाड़ियां में शव बरामद हुआ. मृतक बच्चे के परिवार ने बताया कि शव के पास पेचकस जैसे हथियार बरामद हुई जिससे अल्तमस की हत्या की गई थी, उसकी आंख भी फूटी हुई थी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया. शव को कब्जे में लेने के लिए पोस्टमार्टम के लिए गुरुतेग बहादुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैँ इन मामलों में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी Today, i.e., 30.01.26, at about 09:50 hrs., information regarding the murder of a boy was received at PS Shastri Park. On reaching the spot near Shastri Park Chowk Loop, a boy aged about 12 years was found lying unconscious. He was immediately taken to JPC Hospital, where the attending doctors declared him brought dead. A case under the section 103(1) BNS has been registered at PS Shastri Park, and investigation has been taken up. The forensic team inspected the scene of crime and collected evidence. Teams have been deployed to trace the accused involved in the crime. Further investigation in the matter is in progress.
0
comment0
Report
Jan 30, 2026 07:41:11
Kunda, Uttar Pradesh:मानिकपुर में खनन माफिया बेलगाम, क्या पुलिस-प्रशासन लगाएगा गंगा घाटों की लूट पर लगाम? कुंडा विकास खंड के मानिकपुर थाना क्षेत्र के पाटीहार भगतन का पुरवा में मां गंगा के पौराणिक घाटों पर जेसीबी की बेरहमी थमने का नाम नहीं ले रही है। खुलेआम हो रहे अवैध खनन ने न सिर्फ क्षेत्र की भौगोलिक संरचना को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है, बल्कि गंगा की पौराणिक पहचान पर भी गहरा संकट खड़ा कर दिया है। स्थानीय ग्रामीणों ने वीडियो साक्ष्य भेजकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं कि यह पूरा खेल स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग के संरक्षण में कई दिनों से बेरोकटोक चल रहा है। सवाल साफ है क्या बिना पुलिस और राजस्व विभाग की मिलीभगत के इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन संभव है? एक ओर सरकार गंगा संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर संवेदनशील होने का दावा कर रही है, तो दूसरी ओर मैदानी स्तर पर तैनात जिम्मेदार अफसर सरकार की साख पर खुलेआम बट्टा लगा रहे हैं। जिस इलाके का ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्व रहा है, वहां कुछ सिक्कों की खनक ने सब कुछ अंधा कर दिया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि स्थानीय प्रशासन ने मानिकपुर में चल रहे इतने बड़े नशे के सिंडिकेट की कमर तोड़ दिए है तो क्या इस अवैध खनन माफिया पर भी कार्रवाई की हिम्मत दिखाएंगे, या फिर जेसीबी का कहर यूं ही गंगा की गोद को छलनी करता रहेगा?
0
comment0
Report
Jan 30, 2026 07:37:50
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा पर तीखा हमला बोला है। मौलाना शहाबुद्दीन ने आरोप लगाया कि हेमंत बिस्वा मुसलमानों से दुश्मनी निभा रहे हैं और मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही किसी न किसी तरीके से हिंदू–मुस्लिम का मुद्दा उठाकर मुसलमानों को परेशान कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जब एक मौलाना ने मुख्यमंत्री को लेकर अपनी बात रखी, तो हेमंत बिस्वा की ओर से गलत और आपत्तिजनक बयान दिए गए। मौलाना शहाबुद्दीन का आरोप है कि चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री फिर से गलत बयानबाजी में जुट गए हैं।मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि एक राज्य के मुख्यमंत्री को इस तरह की भाषा और बयान शोभा नहीं देते। उन्हें यह समझना चाहिए कि वह किसी एक वर्ग के नहीं, बल्कि पूरे राज्य की जनता के मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Jan 30, 2026 07:34:50
New Delhi, Delhi:दिल्ली पुलिस में कमांडो काजल की हत्या उसके ही पति अंकुर जो खुद रक्षा मंत्रालय में कार्यरत है ने कर दी और इसके पीछे की वजह जो अब तक सामने आई है वह बेहद ही चौंकाने वाली है क्योंकि काजल की हत्या उसके पति ने काजल के परिजनों के मुताबिक सिर्फ और सिर्फ दहेज को लेकर की काजल की मां ने मोहन गार्डन थाने पर पहुंचने के बाद बातचीत करते हुए बताया कि उनकी बेटी 4 महीने की प्रेग्नेंट थी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि काजल और अंकुर की लव मैरिज थी यह कई सालों से रिलेशनशिप में थे और जब उनकी शादी हुई तो उन्होंने अपनी औकात से बढ़कर सब कुछ दिया बाद में काजल ने अपने पैसे से अपने पति हत्यारे अंकुर को कार भी गिफ्ट की लेकिन तब भी उसका मन नहीं भर रहा था और तो और काजल के भाई ने इस दर्दनाक हादसे की हकीकत बताई कि किस तरह से उसके जीजा ने उसके बहन की हत्या की जानकारी उसे फोन करके दी उससे पहले टी के दौरान भी अंकुर ने काजल के भाई को फोन किया था उसे दौरान काजल के भाई की मांने तो उसे अपनी बहन की चीख सुनाई दी थी लेकिन जब तक वह लोग मोहन गार्डन स्थित घर पहुंचे तब तक काजल की मौत हो चुकी थी अब काजल की मां रो-रो कर मृतक बेटी के इंसाफ के लिए अंकुर को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रही है।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Jan 30, 2026 07:34:19
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:मदरसे इस्लामिया मदीना अतुल उलूम में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक नई और ऐतिहासिक पहल देखने को मिली.... जहाँ मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को मध्यप्रदेश पुलिस के एडीजी ट्रेनिंग राजाबाबू सिंह ने संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने वहाँ मौजूद मौलाना और मौलवी से बच्चों को पर्यावरण और वैज्ञानिक शिक्षा के साथ-साथ गीता के अध्याय पढ़ाने की अपील भी की जिससे आपसी भाईचारे, सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया जा सके. यह कार्यक्रम प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) राजा बाबू सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया. यह पहल मदरसे के प्रमुख मौलवी अजीमुल्ला के प्रयास से संभव हो सकी. अपने संबोधन में एडीजी राजा बाबू सिंह ने वरिष्ठ आलिम अमीन उल्ला से संवाद करते हुए कहा कि जैसे कुरान इंसान को सही रास्ता दिखाता है, वैसे ही गीता भी जीवन को दिशा देने वाले प्रेरक विचार देती है. सभी धर्मग्रंथ मानवता, नैतिकता और सद्भाव का संदेश देते हैं. यदि बच्चों को कुरान के साथ गीता की सकारात्मक शिक्षाओं से भी अवगत कराया जाए, तो समाज में बेहतर सोच और संस्कार विकसित होंगे. एडीजी राजाबाबू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के विजन का उल्लेख करते हुए बच्चों को सकारात्मक सोच और जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख दी.
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Jan 30, 2026 07:33:53
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर के अधारताल इलाके में नाले के पास एक व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय नागरिको ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी। आधारताल पुलिस की टीम ने आकर मामले की जांच की और जब पतासाजी की तो ज्ञात हुआ कि यह एक रिटायर्ड कर्मी की लाश है बताया जाता है की मंगल गोटिया नाम के पुलिस विभाग से रिटायर्ड कर्मी अपने घर से टहलने के लिए निकले थे और उसके बाद में घर से वापस नहीं पहुंचे इसके बाद जब परिचय उन्होंने खोजबीन शुरू की तो नाले के पास उनकी लाश मिली है फिलहाल पुलिस ने उनकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पुलिस अधिकारियों का कहना है की प्रथम दृष्टया मामला साइलेंट अटैक का लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यदि कोई संदेह वाले तथ्य सामने आते हैं तो फिर आगे कार्रवाई की जाएगी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top