Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

Amarnath Yatra Pilgrims Welcomed in Kathua

Jun 29, 2024 14:19:22
Kathua,

Shri Amarnath Ji Yatra devotees from other states received a grand welcome in the Lakhanpur area of Kathua district. DC Kathua Rakesh Minhas IAS, Additional SP Kathua Parmjeet Singh, along with other dignitaries, officials, and members of various organizations welcomed the devotees at Lakhanpur, Kathua, J&K, for their journey to the Shri Amarnath Ji Shrine in Kashmir Division. The Lakhanpur Kile Wali Mata Mandir Committee also set up a langar stall in Lakhanpur for the devotees.

1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
KSKartar Singh Rajput
Nov 20, 2025 18:31:47
Morena, Madhya Pradesh:धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर में अवैध शराब निर्माण की सूचना पर पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्यवाही. शराब माफियाओं द्वारा तैयार कर रखा लगभग 05 लाख कीमत का 7,000 लीटर लहान किया नष्ट. गुना पुलिस द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त नशा माफियाओं पर सख्ती से कार्यवाहियां की जा रहीं हैं. ग्राम मुरादपुर में पारदियों डेरों पर अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही कर लगभग 05 लाख कीमत का 7000 लीटर लहान नष्ट किया गया. गौरतलब है कि जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर में पारदियों के डेरों पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध शराब बनाये जाने की सूचना पर पुलिस फोर्स मुरादपुर पहुंचा और जहां पारदियों के डेरों पर बताई जगह पर सर्चिंग करने पर ड्रमों आदि में शराब बनाने के लिये तैयार किया गया करीबन 7000 लीटर लहान भरा हुआ मिला, जिसे पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया
82
comment0
Report
NJNitish Jha
Nov 20, 2025 18:30:36
Navi Mumbai, Maharashtra:मराठी नहीं बोलने पर मराठी पैसेंजर्स ने की मराठी छात्र की पिटाई..सदमे में छात्र ने की आत्महत्या। मानसिक तनाव में आकर छात्र ने की आत्महत्या.. कल्याण- लोकल ट्रेन में मराठी नहीं बोलने पर एक मराठी छात्र की पिटाई किए जाने की घटना सामने आई है। मारपीट की इस घटना से छात्र को सदमा लगा, और उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कल्याण पूर्व के तीसगांव इलाके की है। अर्णव खैरे नामक छात्र रोज की तरह मंगलवार को भी मुलुंड स्थित केलकर कॉलेज में पढ़ने जा रहा था。 Translation मेरे लड़के का फर्स्ट क्लास का पास खत्म हो गया था,तो वो सेकंड क्लास का टिकट लेकर जनरल डिब्बे में चढ़ा कल्याण से।।उसके आगे एक हिंदी भाषी लड़का खड़ा था जिसका बार बार धक्का मेरे लड़के को लग रहा था।।लोकल ट्रेन में भींड़ होने के कारण उसे धक्का लगा। अर्णव ने पीछे खड़े यात्रियों से ठीक से खड़ा रहने की बात कही। अर्णव ने उनसे हिंदी में बात की, जिसको लेकर पीछे वाले यात्री भड़क गए, और कहा कि 'तुला मराठी येत नाहीं का'। इसी बात को लेकर पहले बहस हुई उसके बाद चार-पांच यात्रियों ने मिलकर अर्णव की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की इस घटना के बाद अर्णव ठाणे स्टेशन पर उतर गया। बाद में वह दूसरी लोकल पकड़कर मुलुंड अपने कॉलेज गया। इस घटना से वह काफी आहात हो चुका था। वो सदमे में चला गया।।।हमारे घर पर अर्णव के कॉलेज जाने से लेकर घर आने तक फोन पर कई बार बात होती होती थी।।।उस दिन भी में अर्णव से लगातार बात कर रहा था।। उसने मुझे फोनकर सारी बातें विस्तार से बताई। शाम को वह मुलुंड से कल्याण अपने घर आया,पहले बात नही उसके बाद 15 मिनट बाद अर्णव का मुझे कॉल आया और सारी बातें ट्रैन के झगड़े की बताई।।मैंने कहा चिंता मत कर हम पुलिस लेकर काल उसी डिब्बे में जाएंगे।।लेकिन वो दुखी था और आत्महत्या कर ली। वोओ- इस मामले में मृतक अर्णव के पिता ने कहा कि लोकल ट्रेन में धक्का देने वाले लोग हिंदी में बात कर रहे थे। लेकिन यह पता नहीं कि वे कहां के थे। मृतक के परिजनों ने लोकल में मारपीट करने वालों को इसका जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में कल्याण के एसीपी कल्याणजी घेटे ने कहा कि मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। हम इस मामले की हरेक एंगल से जांच करवा रहे हैं। घटना की जांच कोलसेवाड़ी पुलिस कर रही है।
22
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 20, 2025 18:15:51
Noida, Uttar Pradesh:मुरादाबाद। शहर के औद्योगिक क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मझोला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक प्रसिद्ध निर्यातक के घर बदमाशों ने धावा बोलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। सूत्रों के अनुसार, हथियारों से लैस बदमाशों ने घर में घुसकर न केवल भारी मात्रा में माल लूटा, बल्कि ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड को भी बेरहमी से घायल कर दिया। सूत्रों के मुताबिक चौकीदार की गर्दन पर चाकू रख दिया और जब विरोध किया तो ऊंगली काट दी। गार्ड की हालत नाजुक है। फैक्ट्री कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और गार्ड को निजी अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही मझोला थाना प्रभारी रविंद्र कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घटनास्थल को सील कर फोरेंसिक टीम को बुलाया। आसपास के इलाके में नाकेबंदी की गई है। औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा पर उठे सवाल। इस बड़ी घटना ने मुरादाबाद के औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। फैक्ट्री मालिकों में भय का माहौल है, और कई व्यापारियों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। व्यापारिक संगठनों ने भी पुलिस से रात में गश्त बढ़ाने की अपील की है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा। घटना के सम्बंध मे जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है की मामले मे छानबीन की जा रही है क्योंकि मकान मालिक यहाँ नहीं है तो उनके आने का इंतजार है वो आकर पूरी जानकारी देंगे, तो वहीँ एसपी सिटी ने सिक्योरिटी गॉर्ड के घायल होने की पुष्टि करते हुए सीसीटीवी से जल्द खुलासे का दावा किया है।
95
comment0
Report
NJNitish Jha
Nov 20, 2025 18:11:27
Navi Mumbai, Maharashtra:Kalyan मराठी नहीं बोलने पर मराठी पैसेंजर्स ने की मराठी छात्र की पिटाई..सदमे में छात्र ने की आत्महत्या。 मानसिक तनाव में आकर छात्र ने की आत्महत्या.. कल्याण- लोकल ट्रेन में मराठी नहीं बोलने पर एक मराठी छात्र की पिटाई किए जाने की घटना सामने आई है। मारपीट की इस घटना से छात्र को सदमा लगा, और उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कल्याण पूर्व के तीसगांव इलाके की है। अर्णव खैरे नामक छात्र रोज की तरह मंगलवार को भी मुलुंड स्थित केलकर कॉलेज में पढ़ने जा रहा था。 Translation मेरे लड़के का फर्स्ट क्लास का पास खत्म हो गया था,तो वो सेकंड क्लास का टिकट लेकर जनरल डिब्बे में चढ़ा कल्याण से।।।।उसके आगे एक हिंदी भाषी लड़का खड़ा था जिसका बार बार धक्का मेरे लड़के को लग रहा था।।लोकल ट्रेन में भींड़ होने के कारण उसे धक्का लगा। अर्णव ने पीछे खड़े यात्रियों से ठीक से खड़ा रहने की बात कही। अर्णव ने उनसे हिंदी में बात की, जिसको लेकर पीछे वाले यात्री भड़क गए, और कहा कि 'तुला मराठी येत नाहीं का'। इसी बात को लेकर पहले बहस हुई उसके बाद चार-पांच यात्रियों ने मिलकर अर्णव की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की इस घटना के बाद अर्णव ठाणे स्टेशन पर उतर गया। बाद में वह दूसरी लोकल पकड़कर मुलुंड अपने कॉलेज गया। इस घटना से वह काफी आहात हो चुका था। वो सदमे में चला गया।।।हमारे घर पर अर्णव के कॉलेज जाने से लेकर घर आने तक फोन पर कई बार बात होती है।।।उस दिन भी में अर्णव से लगातार बात कर रहा था।। उसने मुझे फोनकर सारी बातें विस्तार से बताई। शाम को वह मुलुंड से कल्याण अपने घर आया,पहले बात नही उसके बाद 15 मिनट बाद अर्णव का मुझे कॉल आया और सारी बात ट्रैन के झगड़े की बताई।।मैंने कहा चिंता मत कर हम पुलिस लेकर काल उसी डिब्बे में जाएंगे।।लेकिन वो दुखी था और आत्महत्या कर ली। वोओ- इस मामले में मृतक अर्णव के पिता ने कहा कि लोकल ट्रेन में धक्का देने वाले लोग हिंदी में बात कर रहे थे। लेकिन यह पता नहीं कि वे कहां के थे। मृतक के परिजनों ने लोकल में मारपीट करने वालों को इसका जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में कल्याण के एसीपी कल्याणजी घेटे ने कहा कि मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। हम इस मामले की हरेक एंगल से जांच करवा रहे हैं। घटना की जांच कोलसेवाड़ी पुलिस कर रही है。
197
comment0
Report
AMAnurag Mishra
Nov 20, 2025 18:10:44
177
comment0
Report
AMAjay Mishra
Nov 20, 2025 18:10:35
Rewa, Madhya Pradesh:रीवा जिले के सेमरिया स्थित प्रतिष्ठित संस्कार शिक्षा निकेतन स्कूल की एक छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। गुरुवार को पुलिस ने घटनास्थल से छात्रा का मोबाइल और एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसने स्कूल और उसके एक शिक्षक पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में एक शिक्षक के व्यवहार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नोट में छात्रा ने लिखा है कि शिक्षक उसे मारते वक्त या सज़ा देते वक्त 'हाथ पकड़ लेता था' और अनुचित व्यवहार करता था। पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला उस से चौंकाने वाली बातें सामने निकलकर आईं है जिसमें छात्रा ने लिखा कि "टीचर जब भी मारता था... हाथ पकड़ लेता था।" टीचर मुट्ठी बंद करवाकर चैलेंज देता था कि उसे खोलकर दिखाओ। "बेंच के ऊपर ऐसे ही हाथ पकड़ लेता था और बोलता था कि देखो कितना ठंडा है मेरा हाथ।" "कभी पनिशमेंट देने के बहाने मेरी उंगलियों के बीच में पेन डालकर जोर से दबाता था। आखिर ये सब क्या है।" छात्रा के परिजनों और ग्रामीणों में इस घटना के बाद भारी आक्रोश है। दादा और पिता का कहना है कि छात्रा को घर पर कोई समस्या नहीं थी और वह सबकी लाडली थी। दादा ने सीधे तौर पर स्कूल पर टॉर्चर का आरोप लगाते हुए कहा, "उसकी समस्या और मौत की वजह स्कूल से जुड़ी हुई है। कोई उसे बहुत टॉर्चर कर रहा था, जिसकी वजह से मजबूरन उसे अपनी जान देनी पड़ी।" परिजनों ने कॉल डिटेल और स्कूल से जुड़े पहलुओं की गहन जांच की मांग की है। थाना प्रभारी विकास कपीस ने सुसाइड नोट मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लेटर में छात्रा ने शिक्षक के 'असामान्य व्यवहार' के बारे में लिखा है। टीआई ने कहा कि सुसाइड नोट तब छात्रा नौवीं क्लास में पढ़ाई करती थी तब का है और अब छात्र 11वीं की कक्षा में अध्यनरत है मौत की असल वजह की जानकारी लगाई जा रही है। सुसाइड नोट, मोबाइल डेटा और अन्य पहलुओं की गहन जांच जारी है। पुलिस ने सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि, छात्रा की बड़ी बहन ने पहले एक क्लासमेट लड़के का नाम लिया था, लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच में दोनों के बीच केवल दोस्ताना संबंध आये है और लड़के दोषी होने के पर्याप्त प्रमाण नहीं मिले है। परिजन और ग्रामीण लगातार संबंधित शिक्षक और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कठोर और तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
184
comment0
Report
RKRAJESH KUMAR
Nov 20, 2025 18:07:34
118
comment0
Report
Advertisement
Back to top