Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

Amarnath Yatra Pilgrims Welcomed in Kathua

Jun 29, 2024 14:19:22
Kathua,

Shri Amarnath Ji Yatra devotees from other states received a grand welcome in the Lakhanpur area of Kathua district. DC Kathua Rakesh Minhas IAS, Additional SP Kathua Parmjeet Singh, along with other dignitaries, officials, and members of various organizations welcomed the devotees at Lakhanpur, Kathua, J&K, for their journey to the Shri Amarnath Ji Shrine in Kashmir Division. The Lakhanpur Kile Wali Mata Mandir Committee also set up a langar stall in Lakhanpur for the devotees.

1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MKManitosh Kumar
Nov 06, 2025 02:36:47
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 06, 2025 02:36:13
Firozabad, Uttar Pradesh:ओटो चालक गिरफ्तार यूपी के फिरोजाबाद के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र में दो ऑटो संदिग्ध सामान के साथ दबोचे गए। स्थानीय लोगों को शक होने पर उन्होंने दोनों वाहनों को रोक लिया। थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस ने दोनों ऑटो को कब्जे में लेते हुए दो व्यक्तियों को संदिग्ध सामान (जानवर के मास) सहित हिरासत में ले लिया। संदिग्ध सामग्री की पुष्टि के लिए वेटेनरी डॉक्टर की टीम से सैंपलिंग कराई गई है। पुलिस दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है और मामले में संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज किया जा रहा है। इस दौरान कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाठीचार्ज की अफवाहें फैल गई थीं, जिन्हें क्षेत्राधिकारी ने पूरी तरह से खारिज किया है। सीओ का कहना है कि मौके पर किसी प्रकार का लाठीचार्ज नहीं हुआ है। स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
AMAjay Mehta
Nov 06, 2025 02:34:21
Fatehabad, Punjab:फतेहाबाद बेहद खराब हालत में जी रहे हैं ब्रह्माकुमारी आश्रम रोड के लोग, शहर का नर्क कहा जाने लगा है यह इलाका, सड़क पर फैला सिवरेज का गन्दा पानी, और कीचड़, दूर दूर तक सड़क नहीं दिखाई देती है केवल गंदगी, इस रोड पर पैदल चलना तो दूर वाहन चलाना भी मुश्किल, शहर को भूना रोड से जोड़ती है यह सड़क, शासन और प्रशासन के आगे लगा चुके हैं गुहार, नहीं हो रही कहीं सुनवाई वॉइस - एक और जहाँ देश और प्रदेश की सरकारें स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही हैं। स्वच्छता पखवाडा मना कर लोगो को स्वच्छता के पार्टी जागरूक कर रही है, वहीँ फतेहाबाद के शहरी क्षेत्र मे एक ऐसा इलाका भी है जो स्वच्छता से कोसो दूर हैं। यहाँ अगर कुछ है तो दूर तक फैला सिवरेज का फैला गन्दा पानी और सड़ाध मरता कीचड। हालत यह है कि यह इलाका शहर का नर्क कहा जाने लगा है। फतेहाबाद शहर से भूना रोड को जोड़ने वाली इस सड़क पर सड़क तो कहीं दिखाई नहीं देती। यहाँ के लोग न जाने कितनी बार शासन और प्रशासन के दरवाजे खटखटा चुके हैं, मगर उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही. वर्षो से बदहाल व्यवस्था को झेल रहे यहाँ के लोग अब व्यवस्था बहाल होने की आस ही छोड़ चुके हैं। यहाँ के लोगो ka कहना है ki इस रोड पर कोई अधिकारी या नेता मात्र कुछ देर खड़ा होकर दिखा दे तो वे अपनी लड़ाई बंद कर देंगे। हालत यह है की यहाँ व्यवस्था को सुधरने के लिए वार्ड पार्षद को धरने पर बैठना पड़ रहा है, अनशन करना पड़ रहा है। वार्ड के पार्षद पिछले 2 दिनों से नगर पालिका मे प्रदर्शन कर रहे हैं. शहर की सामाजिक संस्थाओ के लोग, अन्य वार्डो के पार्षद भी उनकी इस मांग के समर्थन मे चुके हैं, मगर प्रशासन की और से अगर कुछ मिल रहा है तो, केवल आश्वासन। वार्ड के पार्षद सुभाष नायक ने बताया की वर्षो पहले इस इलाके मे सीवरेज की लाइन डाली गई थी, साफ सफाई और रखरखाव के आभाव मे यह लाइन अब जगह जगह से बंद और ब्लॉक हो चुकी है. उनका कहना है ज़ब भी इस मुद्दे को उठाया जाता है विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लीपापोती करने आ जाते हैं और दूसरे ही दिन वही हालत फिर से हो जाते हैं। उन्होंने बताया की विधानसभा की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भी यहाँ के हालत देख चुके हैं और अधिकारियो को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दे चुके हैं, मगर यह भी केवल कागज़ी बातें साबित हुई हैं, अब इलाका वासियों को उम्मीद है किसी चमत्कार की, कि कोई चमत्कार हो और उनका इलाका साफ सुथरा हो जाये। बाइट - सुभाष नायक वार्ड पार्षद एवं वार्डवासी
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Nov 06, 2025 02:34:06
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने पैतृक गांव बड़हिया में मतदान किया। केंद्रीय मंत्री बड़हिया नगर स्थित मध्य विद्यालय-2 स्थित मतदान केंद्र संख्या 43 पर सबसे पहला वोट किया। इस दौरान अधिकारियों ने पौधा देकर स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सेना पर दिए बयान को लेकर जमकर निशाना साधा। गिरिराज सिंह ने कहा कि चेहरा देखकर वोट नहीं करें बल्कि विकास को देखकर वोट करें। उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। गिरिराज सिंह ने दावा किया पहले चरण में 121 सीटों में से 95 सीट पर एनडीए की जीत का दावा किया। बाइट- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट。
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 06, 2025 02:33:08
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सुबह 7:00 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है मतदाता मतदान करने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। सुरक्षा की बात करें तो सुरक्षा व्यवस्था काफी चौक चौबंद है। काफी संख्या में पुलिस बल को मतदान केंद्र पर लगाया गया है। बेगूसराय के आयुर्वेदिक कॉलेज पर सुबह से ही मतदान करने के लिए मतदाता पहुंच रहे हैं। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से मतदाताओं में मतदान करने को लेकर उत्साह है। सुबह से ही मतदान करने के लिए मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर लाइन लगा हुआ है और अपने बारीक का इंतजार कर रहे हैं। वही मतदाता का कहना है कि विकास के नाम पर मतदान करने के लिए पहुंचे हैं। आपको बताते चले कि बेगूसराय में सात विधानसभा क्षेत्र है जिसमें 2537 बूथ केंद्र बनाया गया है। वही कुल मतदाता की संख्या 21 लाख 977 है। बेगूसराय में कुल 73 प्रत्याशी मैदान में है। जिनकी किस्मत का फैसला जिले के 21.36 लाख वोटर करेंगे। जिसमें से 11 लाख 34हजार 376 पुरुष है। जबकि 1 लाख 2 हज़ार 323 महिला वोटर्स है l वहीं जिले के साथ विधानसभा सीटों पर 38 थर्ड जेंडर है।
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Nov 06, 2025 02:32:08
Buxar, Bihar:बक्सर जिले में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज बक्सर जिले में मतदान की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 7 बजे से शुरू हो गई है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र बक्सर, डुमरांव, ब्रह्मपुर और राजपुर में मतदाता आज अपने-अपने जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, वहीं संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। बक्सर जिले में कुल 12 लाख 85 हजार 136 मतदाता 52 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने वाले हैं। मतदान के लिए जिलेभर में कुल 1567 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां 418 बूथों पर 3 लाख 41 हजार 934 मतदाता 8 प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। वहीं बक्सर विधानसभा में 346 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 85 हजार 787 मतदाता 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में 382 बूथों पर 3 लाख 22 हजार 24 मतदाता 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। राजपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 421 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 3 लाख 35 हजार 391 मतदाता 13 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय करेंगे। बक्सर विधानसभा सीट इस बार पूरे जिले में सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। यहां मुकाबला बेहद रोचक और प्रतिष्ठा का बन गया है। बीजेपी ने इस बार पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को मैदान में उतारा है, जबकि उनके सामने दो बार के विधायक कांग्रेस के नेता संजय तिवारी मैदान में हैं। दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं राजपुर सुरक्षित सीट पर भी दिलचस्प जंग देखने को मिल रही है। इस सीट से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष निराला फिर से मैदान में हैं। संतोष निराला दो बार इस सीट से विधायक रह चुके हैं और मंत्री पद भी संभाल चुके है। लेकिन 2020 में राजपुर सीट से हार चुके थे।इस बार नीतीश कुमार दोबारा सन्तोष निराला पर दांव खेला है।
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Nov 06, 2025 02:31:13
Akola, Maharashtra:धार्मिक व सांस्कृतिक उपक्रमांसाठी प्रसिद्ध असलेल्या श्री सालासर बालाजी मंदिरात सालासार बालाजी सेवा समितीच्या वतीने भव्य देव दिवाळी सोहळ्याचे आयोजन करण्यात आले होते. या सोहळ्यात तब्बल १० हजार दीपमाळांची दिपोत्सव आरास सजवण्यात आली होती. मंदिर परिसर आकर्षक विद्युत रोषणाईने उजळून निघाला होता. रंगीबेरंगी रांगोळ्या, फुलांच्या सजावटीने परिसर अधिकच देखणा भासू लागला होता. भाविकांनी मोठ्या संख्येने मंदिरात हजेरी लावत भगवान बालाजीचे दर्शन घेतले. विविध रंगांच्या आकर्षक काचेच्या ग्लासांमध्ये सजवलेले हजारो दीपक विशेष आकर्षणाचा विषय ठरले. दीपमाळांच्या प्रकाशात मंदिर परिसर भाविकांनी सेल्फी काढत या अविस्मरणीय क्षणांचे स्मरण जतन केले. भक्तिरसाने ओथंबलेल्या या वातावरणात भाविकांनी उत्साहाने सहभाग घेतला.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top