Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

Amarnath Yatra Pilgrims Welcomed in Kathua

Jun 29, 2024 14:19:22
Kathua,

Shri Amarnath Ji Yatra devotees from other states received a grand welcome in the Lakhanpur area of Kathua district. DC Kathua Rakesh Minhas IAS, Additional SP Kathua Parmjeet Singh, along with other dignitaries, officials, and members of various organizations welcomed the devotees at Lakhanpur, Kathua, J&K, for their journey to the Shri Amarnath Ji Shrine in Kashmir Division. The Lakhanpur Kile Wali Mata Mandir Committee also set up a langar stall in Lakhanpur for the devotees.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MPManish Purohit
Dec 05, 2025 08:06:19
0
comment0
Report
Dec 05, 2025 08:06:06
Orai, Uttar Pradesh:बाराती लेकर गई बस में लगी आग, चालक व परिचालक ने कुदकर बचाई जान रिपोर्ट-आदित्य सिंह लोकेशन-जालौन यूपी डेट-05-12-2025 एंकर जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव उमरी में गुरुवार की देर रात एक बाराती बस में अचानक लगी आग से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना तब हुई जब बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि उस समय बस में केवल चालक और परिचालक मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत वाहन से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार, बस कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सामी निवासी शिव कुमार तिवारी के पुत्र की बारात लेकर सामी से खेराई उमरी गई थी। रात में जब सभी बाराती विवाह कार्यक्रम में शामिल थे, तब बस एकांत स्थान पर खड़ी थी। बस में चालक और परिचालक वाहन में
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 05, 2025 08:05:58
Betul, Madhya Pradesh:बैतूल जिले के सोनाघाटी इलाके में रेलवे की तीसरी लाइन बिछाने का काम तेजी से जारी है। इसी बीच रेलवे ने सोनाघाटी के 40 से अधिक परिवारों को तीन दिनों के भीतर अपने मकान खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। अचानक मिले इस नोटिस से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और परिवारों में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि यहां के रहवासी लंबे समय से प्रशासन से वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराने की मांग करते आ रहे हैं। पंचायत और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल द्वारा इन परिवारों के लिए नई जगह भी तय कराई गई थी, लेकिन वहां अतिक्रमण होने के कारण 70 परिवारों में से केवल कुछ ही परिवारों को बसाया जा सका। बाकी परिवार अभी भी बेघर होने की चिंता में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे यहां पिछले 40 साल से रह रहे हैं। कई परिवारों को पंचायत ने जमीन के पट्टे भी दिए हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान भी बनवाए गए हैं। ऐसे में बिना पूर्व सूचना और सिर्फ तीन दिन की मोहलत देकर घर खाली कराने का आदेश उन्हें असमंजस और भय में डाल रहा है। इधर प्रशासन का कहना है कि रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी और प्रभावित परिवारों की समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी।
0
comment0
Report
Dec 05, 2025 08:05:51
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Dec 05, 2025 08:05:23
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडोरी के बजाग में एक सनकी आशिक ने एक युवती पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है और युवती को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सनकी युवक युवती से एक तरफा प्यार करता था और पिछले कई days से परेशान कर रहा था। जब युवती ने सनकी युवक की बात मानने से इंकार कर दिया तो युवक को युवती पर गुस्सा आ गया और उसने धारदार चाकू से युवती पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 05, 2025 08:05:10
Ajmer, Rajasthan:लोकेशन पुष्कर, अजमेर विधानसभा- पुष्कर पुष्कर में बढ़ती चोरी की वारदातें: केशव ज्वेलर्स में चोरी का प्रयास नाकाम, स्थानीय नागरिक की सतर्कता से बची बड़ी घटना, सीसीटीवी कैमरों कैद आरोपी पुष्कर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। निकटवर्ती ग्राम बासेली के बाद अब पुष्कर कस्बे में आज एक और चोरी का प्रयास सामने आया, जिसे स्थानीय नागरिक की सतर्कता के कारण नाकाम कर दिया गया। मामला आज 5 दिसंबर की सुबह लगभग 5 बजे का है, जब पुष्कर राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित केशव ज्वेलर्स को निशाना बनाया गया。 सुबह लगभग पांच बजे पांच बदमाश लाल रंग की पुराने मॉडल की स्विफ्ट डिजायर कार से दुकान पर पहुंचे। वारदात के दौरान एक व्यक्ति कार में बैठा रहा, एक दुकान के बाहर चौकसी में खड़ा था, जबकि तीन बदमाश ताले तोड़कर भीतर प्रवेश करने की कोशिश में थे। यदि योजना सफल होती तो दुकान से करोड़ों रुपये के आभूषण चोरी होने की आशंका थी। लेकिन स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुर्डिया की सतर्कता ने चोरों की योजना पर पानी फेर दिया। उन्होंने संदिग्ध हरकतें देखकर तुरंत शोर मचाया और लोगों को सतर्क किया। आवाज सुनते ही बदमाश घटना स्थल से भाग खड़े हुए और उनकी योजना नाकाम हो गई। चोर इतने संगठित थे कि उन्होंने पहचान छिपाने के लिए दुकान के सीसीटीवी कैमरों पर चिपचिपा पदार्थ (स्टिकी मैटेरियल) लगा दिया था, ताकि फुटेज स्पष्ट न हो सके। इससे स्पष्ट होता है कि पूरा अपराध पूर्व नियोजित था। दुकानदार नंदकिशोर सोनी ने बताया कि दुकान में डबल लॉक सिस्टम लगा था, जिसकी वजह से बदमाश ताले तोड़ने के बावजूद अंदर प्रवेश नहीं कर पाए। उन्होंने पुलिस से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके। घटना स्थल पुलिस चौकी से कुछ ही कदम दूरी पर है, जिसके बावजूद बदमाशों का साहसिक प्रयास अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।_local लोगों का कहना है कि—“चोरों का हौसला बढ़ रहा है, और पुलिस केवल बयान देने में सक्रिय दिखती है।” लंबे समय से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी लगातार चिंता का कारण बनी हुई है। आमजन और व्यापारी वर्ग पुलिस से तत्काल सख्त कार्रवाई और प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं。 बाइट नंदकिशोर सोनी, दुकानदार
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 05, 2025 08:04:46
Chittorgarh, Rajasthan:चितौड़गढ़ जिले के गंगारार उपखंड की सुदरी ग्राम पंचायत में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने 4 दिसंबर को रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकांश का मौके पर समाधान कराया। चौपाल में 35 से अधिक परिवादों की सुनवाई हुई। कलक्टर ने साफ-सफाई, नालियों का निर्माण, रोड लाइट, आवारा पशु, खेतों तक रास्ते, लाइब्रेरी, नया पटवार भवन, आंगनवाड़ी में शौचालय निर्माण और पेयजल जैसी समस्याओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर शेष परिवादों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए। ग्रामीणों ने प्रशासनिक कार्रवाई की सराहना की。
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Dec 05, 2025 08:04:32
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के गुलाब बाग रोड स्थित एक मोबाइल की दुकान से एक बदमाश ने मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश की यह हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि मोबाइल खरीदने के बहाने बदमाश दुकान के अंदर घुसा। स्टाफ की नजरों से बचते हुए बड़ी ही चालाकी से उसने दुकान से मोबाइल चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गया। दुकान में लगे सीसीटीवी वीडियो में युवक मोबाइल की दुकान पर बातचीत का नाटक कर रहा था। इसी दौरान मौका मिलते ही उसने फोन को जेब में डाल लिया। स्टाफ के ध्यान में आए बिना वह दुकान से बाहर निकल गया। दुकान मालिक ने सूरजपोल थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Dec 05, 2025 08:03:39
Satna, Madhya Pradesh:सतना। जबलपुर की तरफ से भैंस-पड़ा लोडकर यूपी ले जा रहे 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात मुखबिर से मिली सूचना पर बगदरा घाटी में घेराबंदी कर मझगवां की तरफ से आए कंटेनर ट्रक क्रमांक एमएच 40 बीजी 7433 को रोक लिया गया, जिसकी तलाशी लेने पर 7 लाख कीमत के 26 भैंस-पड़ा लोड मिले। तब वाहन चालक मोहम्मद अयाज 38 वर्ष, निवासी भोगनीपुर-रामबाई नगर, जिला कानपुर(यूपी), उसके सहयोगी मोहम्मद शहनवाज 35 वर्ष, निवासी गोहलपुर और मोहम्मद नदीम 26 वर्ष, निवासी हनुमान ताल-जबलपुर, से पशुओं की खरीदी व परिवहन के दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, लेकिन आरोपी कोई कागज नहीं दे पाए। ऐसे में 7 लाख के मवेशी समेत 10 लाख के ट्रक को कब्जे में लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम और एमवी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई है। प्रारंभिक पड़ताल में जबलपुर की तरफ से ही भैंस-पड़ा को वाहन में लादकर ले जाने की बात सामने आई है। आरोपियों से पशुओं की खरीद, बिक्री और अवैध रूप से परिवहन में लिप्त अन्य व्यापारियों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Dec 05, 2025 08:03:26
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top