Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

Amarnath Yatra Pilgrims Welcomed in Kathua

Jun 29, 2024 14:19:22
Kathua,

Shri Amarnath Ji Yatra devotees from other states received a grand welcome in the Lakhanpur area of Kathua district. DC Kathua Rakesh Minhas IAS, Additional SP Kathua Parmjeet Singh, along with other dignitaries, officials, and members of various organizations welcomed the devotees at Lakhanpur, Kathua, J&K, for their journey to the Shri Amarnath Ji Shrine in Kashmir Division. The Lakhanpur Kile Wali Mata Mandir Committee also set up a langar stall in Lakhanpur for the devotees.

1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
HSHEMANT SANCHETI
Nov 13, 2025 04:04:08
Narayanpur, Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सल प्रभावित इलाकों को पूरी तरह से मुक्त कराने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष का 15वां पुलिस बेस कैम्प घने जंगलों और चारों ओर पहाड़ियों से घिरे गाँव तोके में स्थापित किया गया है। यह इलाका लंबे समय से नक्सलियों की गतिविधियों का केंद्र रहा है, जहाँ कभी नक्सली शीर्ष नेता अपने कैम्प लगाकर रणनीतियाँ तैयार किया करते थे। लेकिन अब यहाँ पुलिस बल की मौजूदगी से न केवल नक्सली आतंक पर लगाम लगने की उम्मीद है, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों के मन में सुरक्षा और विश्वास की भावना भी मजबूत हो रही है। वी. ओ. 01 - जी मीडिया की टीम ने मोटरसाइकिल से घने जंगलों और दुर्गम रास्तों को पार कर तोके गाँव तक पहुंचकर इस नए पुलिस बेस कैम्प का जायजा लिया। कैम्प के उद्घाटन के साथ ही ग्रामीणों की सुविधा के लिए बी.एस.एफ. के जवानों और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें कई लोगों में मलेरिया, एनीमिया और कुपोषण जैसी समस्याएं पाई गई। इनका तुरंत उपचार शुरू कर दिया गया है और आगे नियमित स्वास्थ्य जांच की भी योजना बनाई जा रही है। वहीं, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अब गाँव तक पहुँचने वाले मार्ग के निर्माण कार्य को भी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। पहाड़ों को चीरते हुए बन रही यह सड़क गाँव को मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी। अब तक जो क्षेत्र संपर्कविहीन और सरकारी योजनाओं से वंचित था, वहाँ अब विकास की किरण पहुँचने लगी है। पीटीसी 01 कैम्प को लेकर पीटीसी 02 स्वास्थ शिविर को लेकर वी. ओ. 02 गाँव के लोगों ने बताया कि पहले नक्सलियों के भय से वे न तो रात को चैन की नींद सो पाते थे और न ही अपने बच्चों को स्कूल भेज पाते थे। लेकिन अब पुलिस कैम्प खुलने के बाद उन्हें सुरक्षा का भरोसा मिला है। ग्रामीणों ने कैम्प खोलने के लिए पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए गाँव में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छ पेयजल जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता से उपलब्ध कराने की माँग भी रखी है। स्वास्थ शिविर मे आये डॉक्टर ने कहा कि गाँव के ग्रामीणों का स्वास्थ परिक्षण किया गया है जिसमे मलेरिया, एनीमिया, बुखार और बच्चों मे कुपोषण के लक्षण पाए गए है जिन्हे बेहत्तर स्वास्थ सुविधा अब मार्ग बन जाने से मिल पाएगा पहले रास्ता नहीं होने के कारण पूरी टीम गाँव तक पहुँच नहीं पाते थे लेकिन अब ये दिक्क़ते नहीं आएँगी और ग्रामीणों को समय पर स्वास्थ लाभ मिलेगा बाइट 01 ग्रामीण बाइट 02 डॉक्टर जुर्री, बी. एम. ओ. ओरछा वी. ओ. 03 पुलिस अधीक्षक राबिंसन गुड़िया का कहना है कि अबूझमाड़ जैसे दुर्गम और संवेदनशील इलाकों में लगातार नए बेस कैम्प खोले जा रहे हैं ताकि नक्सल गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। उनका उद्देश्य केवल सुरक्षा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि विकास की मुख्यधारा से इन क्षेत्रों को जोड़ना भी है। तोके गाँव में पुलिस बेस कैम्प की स्थापना न केवल एक सुरक्षा उपलब्धि है, बल्कि यह इस बात का संकेत भी है कि अबूझमाड़ के कठिन इलाकों में शांति और विकास की नई सुबह उगने लगी है। ग्रामीणों की मुस्कान और जवानों के हौसले से यह स्पष्ट है कि अबूझमाड़ धीरे-धीरे नक्सल भय से मुक्त होकर नए जीवन की ओर कदम बढ़ा रहा है। बाइट 03 राबिंसन गुड़िया, पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 13, 2025 04:03:24
Ranchi, Jharkhand:झारखंड स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज राज्य सरकार की ओर से साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शामिल हुए। साइक्लोथॉन में सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जो धरती आबा बिरसा मुंडा के जन्मस्थल उलिहातु तक जाएगी। वही सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि हमें बेहद खुशी है इस बात की कि जिन पुरखों ने अलग राज्य के लिए संघर्ष करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, आज उसी संघर्ष की परिणति के रूप में हम झारखंड को एक युवा और प्रगतिशील राज्य के रूप में देख पा रहे हैं। लगातार जारी कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में आज यह साइकिल रैली निकाली गई है, जो धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थल खूंटी (उलिहातु) तक जाएगी。 हमने इस रैली का शुभारंभ किया है, ताकि यह संदेश झारखंड के हर गांव तक पहुंचे। सरकार की मंशा है कि एक समृद्ध, विकसित और सबल झारखंड का निर्माण किया जाए। माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में यह स्थापना दिवस कार्यक्रम पूरे झारखंडवासियों को समर्पित है। बाइट: सुदिव्य कुमार सोनू (खेल मंत्री)
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 13, 2025 04:03:01
Tonk, Rajasthan:Tonk, निवाई जलदाय विभाग की घोर लापरवाही, 5 दिन से टूटे कनेक्शन नहीं जोड़ पाया विभाग राज्य सरकार द्वारा करोड़ों रूपये लगाकर जहां जल जीवन मिशन सहित कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है,वही दूसरी ओर जलदाय विभाग के लोग उसकी धज्जियां उड़ाने में लगे हैं,मामला उपखंड क्षेत्र निवाई के दीनदयाल कॉलोनी का है,जहां सी सी रोड निर्माण कार्य के चलते पाइप टूट गई, मामले की सूचना विभाग को दी गई, लगातार अवगत कराने के बाद भी मिला सिर्फ आश्वासन जेईएन देवाशीष वेद ने बताया की कल तक कनेक्शन जोड़ दिए जाएंगे पर दो दिन बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है,दरअसल कॉलोनी में करीब 25 साल पुरानी सीमेंटेड लाइन डली होने की वजह से नहीं हो पा रहे लीकेज ठीक,अधिकारियों को बार बारअवगत कराने पर मिलता है सिर्फ आश्वासन,अभी पाइप मौजूद नहीं है जैसे ही आएगी डलवा देंगे,मात्र 2 कनेक्शन जोड़ने में तोड़ी पूरी लाइन,रोड के चारों तरफ खोदे गहरे गड्ढे,कर्मचारी कर रहे सिर्फ खानापूर्ति,पाइप लाइन टूटने की वजह से लोगों को टैंकर डलवाकर अपना गुजारा करना पड़ रहा है,जिससे लोगों के गहरा आक्रोश व्याप्त है
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 13, 2025 04:02:34
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Nov 13, 2025 04:02:09
Noida, Uttar Pradesh:एंकर-राजस्थान रोडवेज के भरतपुर डिपो के अंदर के कुछ वीडियो सामने आये हैं। जिसमें एक अधिकारी ऑफिस में परदेसिया गाने पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में एक महिला कर्मचारी उसी पुरुष अधिकारी के होठों पर लिपस्टिक, माथे पर टीका लगाती हुई नजर आ रही है। साथ ही चुनरी भी ओढ़ाई है। इधर वीडियो सामने आने के बाद इन दोनों अधिकारियों को APO कर दिया गया है। महिला अधिकारी ने दूसरे अधिकारी का किया श्रृंगार वीडियो भरतपुर डिपो के हैं। एक वीडियो में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार खुद गाना गा रहे हैं और डांस कर रहे हैं। दूसरे वीडियो में सहायक प्रशासनिक अधिकारी गायत्री, सुनील के होटों पर लिपस्टिक, माथे पर बिंदी लगाते और चुन्नी ओढ़ाते हुए नजर आ रहीं हैं। दोनों अधिकारी APO यह वीडियो सामने आने के बाद रोडवेज की उप महाप्रबंधक ने दोनों के APO करने के आदेश जारी कर दिए हैं। भरतपुर डिपो के मुख्य प्रबंधक शक्ति सिंह ने बताया कि दोनों अधिकारियों को अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की गई है।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 13, 2025 04:01:56
Sawai Madhopur, Rajasthan:सवाई माधोपुर पुलिस महकमें में 18 निरीक्षक, 10 उपनिरीक्षको के तबादले सवाई माधोपुर पुलिस महकमे में बीती रात बड़ा बदलाव किया गया है, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बैनीवाल एक साथ दो तबादला सूची जारी करते हुवे ने जिले के 18 पुलिस निरीक्षकों व 10 उपनिरीक्षको को इधर उधर कर दिया ,एसपी द्वारा तबादला सूची जारी कर थानाधिकारी ओर चौकी प्रभारी लगाये है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बैनीवाल ने तबादला सूची जारी कर 18 निरीक्षकों को थानाधिकारी लगा‌या है , जिनमे जितेंद्र सिंह सोलंकी को मलारना डूंगर से बौंली, राधारमन गुप्ता को बौंली से सदर गंगापुर, मदनलाल मीना को पुलिस लाइन से कोतवाली सवाई माधोपुर, बनी सिंह गुर्जर को सदर गंगापुर से सूरवाल, राकेश शर्मा को बामनवास से यातायात शाखा सवाई माधोपुर, राजवीर मीना को वजीरपुर से पीलोदा, दिलीप वर्मा को पुलिस लाइन से रवाजना डूंगर, कैलाश शर्मा को पुलिस लाइन से बामनवास, राजेश मीणा को पुलिस लाइन से मलारना डूंगर, रुक्मणी गुर्जर को पुलिस लाइन से प्रभारी मानव तस्करी विरोधी यूनिट, महेंद्र शर्मा को पुलिस लाइन से चौथ का बरवाड़ा, बृजेश तंवर को पुलिस लाइन से उदेई मोड, महेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से वजीरपुर, जगदीश चंद को पुलिस लाइन से बाटोदा, राजेश मीणा को पुलिस लाइन से कुंडेरा, सुशीला मीणा को पुलिस लाइन से मित्रपुरा, पिंकी देवी को पुलिस लाइन से संचित निरीक्षक पुलिस लाइन, मदरूप गुर्जर को मित्रपुरा से बहरावंडा कला थाना लगाया गया है , वही इसी तरह 10 उपनिरीक्षको के तबादले किये गए है , जिनमे हरभान सिंह को चौकी तलवाड़ा से गणेश धाम, जयप्रकाश को सूरवाल से शिवाड़, फत्तेलाल को भाड़ौती से मलारना स्टेशन, राजवीर सिंह को उदेई मोड से प्रभारी जिला विशेष टीम गंगापुर सिटी एवं प्रभारी यातायात गंगापुर सिटी, श्याम सुंदर द्वितीय अधिकारी थाना गंगापुर सिटी से प्रभारी जिला विशेष टीम सवाई माधोपुर, गंभीर सिंह को पुलिस लाइन से अपराध शाखा, चन्द्र हुसेन को पुलिस लाइन से द्वितीय अधिकारी थाना कोतवाली, सुमेर गुर्जर थानाधिकारी बहरावण्डा कला से भाड़ौती चौकी, गीता को साइबर थाना से द्वितीय अधिकारी महिला थाना, पुष्पेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से तलावड़ा चौकी लगाया गया है। वही पुलिस निरीक्षक हरलाल मीणा को प्रशासकीय आधार पर रेंज आईजी ने सवाई माधोपुर जिले से भरतपुर जिले में तबादला किया गया है ।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 13, 2025 04:01:29
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर नीमकाथाना नीमकाथाना कोतवाली पुलिस की कार्रवाई। दिनदहाड़े घर में घुसकर मारपीट कर महिला का अपहरण करने के प्रयास मामले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। दोनों आरोपी 7 महीने से चल रहे थे फरार। कालामेडा भूदोली निवासी मुकेश उर्फ साका ओर डेहराबृसिंहवास निवासी नरेंद्र उर्फ बल्ला को प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार। दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले हैं दर्ज। सीकर जिले के नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दिनदहाड़े घर में घुसकर मारपीट कर महिला का अपहरण करने के प्रयास मामले में 7 माह से फरार चल रहे दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में नीमकाथाना सदरथाना इलाके के ढाणी कालामेडा निवासी मुकेश उर्फ साका व डेहरा बर्सिंगपुरा निवासी नरेंद्र उर्फ बल्ला की गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ 20 फरवरी को परिवादी नानूडी देवी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह और उसकी पुत्रवधू घर में थी। इसी दौरान करीब 3:00 बजे पड़ोसी नरेंद्र, महेश और मुकेश उर्फ साका गुर्जर घर के अंदर घुसकर पुत्रवधू को जबरदस्ती उठाकर ले जाने की धमकी देने लगे। आरोपियों ने दोनों महिलाओं के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद महिलाओं ने बचाव के लिए शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिस पर आरोपी दीवार कूद कर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपियों की काफी तलाश की लेकिन आरोपी फरार चल रहे थे। हाल ही में नीम का थाना सदर पुलिस ने दोनों आरोपियों को एक प्रकरण में गिरफ्तार किया था। इसके बाद नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट लिया और जुर्म साबित होने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले पुलिस थाने में दर्ज हैं। फिलहाल नीमकाथाना कोतवाली पुलिस आरोपियों से मामले में पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 13, 2025 04:01:11
Sikar, Rajasthan:फतेहपुर सीकर फतेहपुर, कस्बे एवं क्षेत्र में सर्दी का सुबह एव शाम को असर बना रहता है. सुबह शाम को पडने वाली सर्दी की वजह से लोगों की दिनचर्या भी धीरे-धीरे प्रभावित होने लगी है. कस्बे एवं क्षेत्र में सर्दी के तेवर तीखे होना शुरु हो गए जिसके कारण लोग सुबह सुबह सूर्यदेव की धूप का इन्तजार करते दिखते हैं तथा धूप सेक कर सर्दी से राहत पाने की जुगत में लग जाते हैं. सर्दी के बढने के साथ ही लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आते हैं एवं संध्या होने के बाद घरों की ओर शीघ्र ही निकलने के लिए मजबूर से हो कर रह जाते हैं. गुरूवार को कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में सर्दी के तेवर और भी अधिक तीखे होने की संभावना है. इधर कस्बे में अनेक स्थानों पर गर्म कपड़ों की दुकानें भी लगनी शुरू हो गईं जहां लोग सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े खरीद रहे हैं।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 13, 2025 04:00:54
Sawai Madhopur, Rajasthan:रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा चाक चौबंद- अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 13 नवम्बर दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना के मध्यनजर रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। इसी कड़ी में सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सुरक्षा स्तर को और अधिक मजबूत किया गया है। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ओर जीआरपी के संयुक्त तत्वावधान में स्टेशन परिसर, प्लेटफार्मों, यात्री प्रतीक्षालयों, कार्यालय क्षेत्रों तथा वाहन पार्किंग स्थल पर डॉग स्क्वॉड एवं मेटल डिटेक्टर की सहायता से गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही यात्रियों के सामान की भी जांच की जा रही है तथा संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिये गश्त बढ़ाई गई है और यात्रियों से भी अनुरोध किया गया है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल या जीआरपी को दें। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सतर्कता और सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया है। इस अभियान का उद्देश्य स्टेशन पर पूर्ण रूप से सुरक्षित वातावरण बनाए रखना है ताकि यात्री निर्भय होकर अपनी यात्रा कर सकें।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 13, 2025 04:00:38
Sri Ganganagar, Rajasthan:जैतसर तथा आसपास के गांव में गुरुवार को भी आसमान में धुआं छाया रहा। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आसमान में धुएं की अधिकता के कारण लोगों को आंखों में जलन व अन्य परेशानियां हुई। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर अनोख बिश्नोई ने बताया कि प्रतिदिन 10 से अधिक रोगी सीएससी में आंखों में जलन की शिकायत लेकर आ रहे हैं। इस दौरान उन्हें ठंडे पानी से आंखों को धोने व उसके बाद आंखों में दवा डालने के लिए आई ड्रॉप दी जा रही है। पिछले कुछ दिनों से घग्घर नदी क्षेत्र व राईस बेल्ट में धान की फसल कटाई के बाद शेष बचे अवशेष में आग लगने से धुआं उठ रहा है। जिसके कारण जैतसर तथा आसपास गांवों में धुएं की अधिकता दिखाई दे रही है। हालांकि प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी किसानों को धान की फसल के अवशेष में आग न लगाने की हिदायत दे रहे हैं, लेकिन फिर भी कुछ किसानों द्वारा खेतों में आग लगाने के कारण धुआं उठ रहा है। इस दौरान प्रशासन द्वारा जुर्माने की कार्रवाई भी की जा रही है। सूरतगढ़ अनूपगढ़ सड़क, जैतसर 5 जीबी सड़क मार्ग पर धुएं की अधिकता के कारण वाहन चालकों को दिन में भी हैडलाइट जलाकर गंतव्य की ओर जाना पड़ा। धुएं की अधिकता के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी बढ़ोतरी देखी गई। इस दौरान क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से अधिक नजर आया।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 13, 2025 04:00:18
Chandigarh, Chandigarh:दिनांक: 13 नवम्बर 2025। हरियाणा पुलिस द्वारा पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा statewise अभियान “ऑपरेशन ट्रैक डाउन” लगातार उल्लेखनीय सफलता की नई कहानियाँ लिख रहा है। इस मिशन का उद्देश्य है—गंभीर अपराधों में वांछित, फरार, इनामी और आदतन अपराधियों की धरपकड़ कर कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाना। 11 नवम्बर 2025 तक की कार्रवाई में कुल 1631 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 319 कुख्यात और अंतरराज्यीय अपराधी शामिल हैं। यह मिशन न केवल राज्य में अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त कर रहा है, बल्कि पुलिस की सटीक खुफिया कार्रवाई, त्वरित समन्वय और तकनीकी दक्षता का भी प्रतीक बन गया है। हरियाणा के विभिन्न जिलों—अम्बाला, पलवल, सिरसा (डबवाली) और यमुनानगर—में हाल ही में की गई पुलिस कार्रवाइयाँ इस मुहिम की व्यापक सफलता को दर्शाती हैं। अम्बाला पुलिस ने अंतरराज्यीय ईरानी गैंग के चार सक्रिय सदस्यों—मुख्य सरगना गुलाम अब्बास उर्फ रिहाना रजवी, मोहम्मद खान, अकबर मियां शेख और असदुल्ला खान उर्फ कालिया—को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह देशभर में 105 से अधिक सोना और हीरे की चोरी व ठगी की वारदातों में संलिप्त रहा है। पुलिस ने आरोपियों से चार मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड और वारदात में प्रयुक्त दो एक्टिवा बरामद की हैं, जो इस नेटवर्क की सक्रियता और फैलाव को उजागर करता है। डबवाली पुलिस ने नशा तस्करी के नेटवर्क पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए करीब सवा करोड़ रुपये मूल्य की 256.13 ग्राम हेरोइन सहित तीन अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई “ऑपरेशन ट्रैक डाउन” के तहत नशा मुक्त हरियाणा के लक्ष्य को सशक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में हत्या, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले पहले से दर्ज हैं। यमुनानगर जिला अपराध शाखा-2 ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए काला राणा गैंग से जुड़े दो अपराधियों—मनीष सिंगारी उर्फ मन्नू और तरुण सिंगारी उर्फ तन्नू—को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हत्या के प्रयास, रंगदारी, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में वांछित थे। यह गिरफ्तारी गैंग की गतिविधि पर विराम है। पलवल पुलिस ने एसटीएफ इकाई के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में फरार 5000 रुपये के इनामी आरोपी चंद्रभान को नरवाना से गिरफ्तार किया है। फरवरी 2024 में हुई हत्या के इस मामले में मुख्य आरोपी रविंद्र और उसकी पत्नी कांती पहले ही जेल भेजा जा चुका था। डीजीपी हरियाणा ओ.पी. सिंह ने कहा कि ऑपरेशन ट्रैक डाउन हरियाणा पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति का सशक्त उदाहरण है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक राज्य में अपराधमुक्त वातावरण स्थापित नहीं हो जाता।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top