Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184101

Amarnath Yatra Pilgrims Welcomed in Kathua

Jun 29, 2024 14:19:22
Kathua,

Shri Amarnath Ji Yatra devotees from other states received a grand welcome in the Lakhanpur area of Kathua district. DC Kathua Rakesh Minhas IAS, Additional SP Kathua Parmjeet Singh, along with other dignitaries, officials, and members of various organizations welcomed the devotees at Lakhanpur, Kathua, J&K, for their journey to the Shri Amarnath Ji Shrine in Kashmir Division. The Lakhanpur Kile Wali Mata Mandir Committee also set up a langar stall in Lakhanpur for the devotees.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RJRahul Joshi
Dec 07, 2025 14:04:33
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी, कोटा दो बाइको में भिड़ंत दुर्घटना में दो युवक घायल, झालावाड रेफर रामगंजमंडी में चेचट-मोड़क सड़क मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत के दो युवक घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को चिकित्सालय पहुँचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झालावाड रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार धायपुरा निवासी लखन व शिवपुरी निवासी प्रमोद आदिवासी खेड़ली से सफाई कार्य कर धायपुरा मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इस दौरान पेट्रोल पंप की ओर आई बाइक से टकरा गए। जिससे बाइक सवार लखन व प्रमोद दोनों घायल हो गए। प्रमोद के मुंह पर ज्यादा चोट आई है। वही लखन के मामूली चोटें आई है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 07, 2025 14:04:18
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- रतनगढ़ रतनगढ़ पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने की शिरकत, डोटासरा ने मस्जिद में अजान पर रोका अपना भाषण, चूरू। जिले के रतनगढ़ में ग्रामीण किसान छात्रावास संस्थान (विधार्थी भवन) द्वारा भामाशाह सम्मान समारोह व नवनिर्मित परिसम्पत्तियों का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। समारोह के अध्यक्ष पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा थे। कार्यक्रम में विधायक पुसाराम गोदारा और सांसद राहुल कस्वां सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस अवसर पर छात्रावास विकास में जन सहयोग देने वाले करीब 700 भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस दौरान डोटासरा ने मस्जिद में अजान होने पर अपने भाषण कुछ देर के लिए रोक दिया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि किसान को खाद के लिए पहली बार लाइन में देखा है। किसान खाद मांगता है तो लाठिया पड़ती है, उन्होंने कहा यह सरकार पूरी तरह से फेल है, पर्ची से बनीं सरकार का जो रिजल्ट आता है, वहीं इस सरकार का आ रहा है। यूरिया और डीएबी मिल नहीं रही है, भाजपा के लोग काला बाजारी कर रहे है, किसान पुलिस के डंडे के डर से आधार कार्ड लाइन में लगा कर दूर बैठ जाता है। उन्होंने कहा कि कुछ मंत्री जेल से छूट कर आया है और दूसरे कुछ जाने की तैयारी में है, को लेकर कहा कि मैं तो तैयार हु कोई भेजे तो सही, हमने पूरा ईमानदारी से काम किया है एक पैसे की चोरी नहीं की ना कोई घोटाला किया है। उन्होंने कहा जो चोर है उसको सलाखों में डाले में यहीं कहता हु, 2016 में जो लोग सलेक्ट हो गए उन पर आरोप लगा रहे है, लोगो को भ्रमित कर सता में आ गए, अब दो वर्ष हो गए, किसने मना किया है वे आरोपियों को पकड़ कर जेलो में डालो।वरना तीन साल बाद जेल में जाने के लिए आपका नबर आ जाएगा। डोटासरा ने कहा कि दो साल में मच्छर भी नहीं पकड़ पाए और मगरमच्छ पकड़ने की बातकर रहे हैं। पूर्व मंत्री महेश जोशी को आपने मच्छर भी नहीं समझा, आपने मजाक बनाया है.. इस पर बोलते हुए डोटासरा में कहा कि राठौड़ साहब खुद भी जेल गए थे, जेल जाते ही कोई अपराधी नहीं हो गया, जितनी कार्रवाई हुए हमारे सरकार ओ कार्यकाल में हुई है,उस टाइम कुछ भगोड़े रह गए थे उनको पकड़कर अपनी पीठ थप थप्पा रहे है। भाजपा सरकार यमुना का पानी लेकर आएगी, इसको लेकर डोटासरा ने कहा कि कहां है यमुना का पानी, उन्होंने कहा इस सीएम से तो यमुना का पानी पिलाया नहीं जाएगा। जो व्यक्ति चार महीने में डीपीआर बनाकर के पानी देने का वादा कर रहे थे, दो तीन बजट एव दो वर्ष चले गए एक फूटी कोड़ी बजट का दिया नहीं, ऐसे कोई पानी हवा में आता है क्या, रुपए लगते है। उन्होंने तो अभी तक डीपीआर तक नहीं बनाई है, इन पुत और सपूत के पग पलने में ही दिख जाते है। पंचायत व पालिका के चुनाव को लेकर कहा सरकार चुनाव करना ही नहीं चाहती।एसआईआर को लेकर सरकार कहा सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रहे है। वहीं भाषण के दौरान मस्जिद में अजान होने पर प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने अपना भाषण रोकते हुए कहा कि सभी धर्मों को महत्व देना चाहिए. बाइट गोविंद सिंह डोटासरा पीसीसी अध्यक्ष।
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Dec 07, 2025 14:03:40
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 07, 2025 14:03:20
Jamshedpur, Jharkhand:भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल निरहुआ इन दिनों जमशेदपुर में एक फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. दिनेश लाल यादव झारखंड के पारंपरिक खेल मुर्गा लड़ाई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम "मुर्गा ट्रॉफी" है लगभग सवा दो घंटे की इस फिल्म की शूटिंग झारखंड के कई शहरों में किया गया है. फाइनल शूटिंग जमशेदपुर के JRD स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में चल रहा है. निरहुआ एक झारखंडी युवा की भूमिका में होंगे. मीडिया से बातचीत के क्रम में दिनेश लाल निरहुआ ने दर्शकों से इस फिल्म का आनंद लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि झारखंड की संस्कृति से जुड़े इस फिल्म में लोक कला का पूरा समावेश देखने को मिलेगा.इस दौरान JRD स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में दिनेश लाल के फैंस की भीड़ लगी रही. लोग उनके साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेते देखे गए. स्थानीय लोगों ने दिनेश लाल का गर्मजोशी से स्वागत भी किया.
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Dec 07, 2025 14:02:57
Delhi, Delhi:दिल्ली हाट, जनकपुरी में दादी लीला ममतानी (सिंधी समाज की सुप्रसिद्ध गायक लेखिका एवं स्वतंत्रता सेनानी) की 10वीं पुण्यतिथि पर एक विशेष स्मृति-संध्या का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने भी शिरकत की. उन्होंने स्वर्गीय दादी लीला ममतानी के जीवन पर प्रकाश डाला और इस कार्यक्रम की शुरुवात दिल्ली सरकार कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने दीपक प्रज्वलित कर किया और इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर दिल्ली सरकार कैबिनेट मंत्री आशीष सूद के अलावा जनकपुरी के काफी संख्या में लोग और गणमान्य लोग ने भाग लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगो का मन मोह लिया. ममतानी परिवार में अपनी गायिकी के द्वारा लोगो का मन मोह लिया. दिल्ली सरकार कैबिनेट मंत्री आशीष सूद और अन्य लोगों के साथ वन टू वन
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Dec 07, 2025 14:02:32
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - कान्हा टाइगर रिजर्व के सरही जोन से लगे ग्राम कटंगा माल के युवक पंचम धुर्वे का जंगल मे शव मिला । बताया जा रहा है कि पंचम को बाघ ने अपना शिकार बनाया है । बताया ये भी जा रहा है कि पंचम शुक्रवार को जंगल में भैंसे चराने गया था जिसका आज शव बरामद किया गया है । गत दिवस बिछिया थाने में पंचम की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई गई थी । आज जंहा कान्हा टाइगर रिजर्व के सरही जोन क्षेत्र के जंगल नाला के पास शव मिला है वंही आज इस क्षेत्र में बाघों के मुव्हमेंट की भी खबर है । फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग जांच कार्यवाही शुरू कर दी है वंही जंगल विभाग का अमला भी मौके पर है । क्षेत्र में बाघों के होने पर नजर रखी जा रही है तो दूसरी तरफ ग्रामीण जंगली जानवरों से सुरक्षा और मृतक परिवार को मुआवजे की मांग कर रहे है । बता दें कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के इस सरही जोन में आज सुबह की सफारी में पर्यटकों ने शावक, नर और मादा अलग अलग 10 बाघ देखें है । KTR का सरही जोन ग्रामीण बसाहट से करीब है ।
0
comment0
Report
Dec 07, 2025 14:02:08
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Dec 07, 2025 14:02:06
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के खजुराहो मे पहली बार सीएम डॉक्टर मोहन यादव दो दिन आठ विभागो की समीक्षा बैठक करेगे सीएम दो दिन खजुराहो मे ही रहेगे , इसके अलावा 9 तारीख की शाम को मध्यप्रदेश सरकार की केबिनेट बैठक की जायेगी ,इन बैठको के लिये प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है इसके लिये खजुराहो मे अधिकारियों और मंत्रियो को रूकने के दस होटलो मे कमरे बुक कराये गये है ,केबिनेट बैठक के लिये तीन मंत्री शामिल होगे वही आठ विभागो की समीक्षा के 40 मंत्री शामिल होगे ,स्थानीय महाराजा छत्रसाल कंवेंशन सेंटर समीक्षा बैठक और केबिनेट बैठक का आयोजन किया गया है ,बैठक स्थल के पास पीएम नरेन्द्र मोदी का दस फुट का कटाऊ लगाया गया है ,इसके लिये पुलिस के एक हजार जवान लगाये गये है ।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 07, 2025 14:01:50
Saharanpur, Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सहारनपुर पहुंचकर SIR पर सर्किट हाउस में बैठक की और वहीं आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव और नजदीक आ रहे पंचायत चुनाव पर भी चर्चा की। संगठन आत्मक रूप से यूपी की चुनावी राजनीति को तय करने में इस बैठक की अहम भूमिका मानी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 4:30 बजे सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंचे। पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरने के बाद उनका काफिला सीधा सर्किट हाउस पहुंचा जहां उन्होंने संगठन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के बैठक में भाजपा नेता सांसद विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बार उनका फोकस भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं के साथ राजनीतिक संवाद पर रहा। जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SIR को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की और वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की। बैठक में सीएम ने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्यों पर विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। सीएम ने SAR सर्वे को लेकर भी विस्तृत जानकारी ली और इसे तेज़ी से पूरा करने के आदेश दिए। भाजपा नेता मोहित बेनीवाल ने बताया कि सीएम योगी ने सहारनपुर में विकास योजनाओं, 2047 के लक्ष्य और बिहार में भाजपा की जीत पर चर्चा की। अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर उन्होंने कहा—हमारी सरकार गुण-दोष के आधार पर काम करती है, गुंडे-माफियाओं पर कार्रवाई लगातार चल रही है और आगे भी जारी रहेगी। मोहित बेनीवाल ने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और समाजवादी पार्टी का “ सुपड़ा साफ” होगा। कोडीन कफ सिरप विवाद पर बेनीवाल सवालों से बचते नज़र आए, लेकिन उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों को 2027 को ध्यान में रखते हुए डोर-टू-डोर संपर्क अभियान तेज़ करने के निर्देश भी दिए。
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Dec 07, 2025 14:01:23
0
comment0
Report
Dec 07, 2025 13:57:12
74
comment0
Report
Advertisement
Back to top