Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

Commemorative Bike Rally in Kargil Celebrates 25 Years of Kargil Vijay Diwas

Jul 02, 2024 11:09:33
Kargil,

To honor the bravery and sacrifice of the Indian Army, a commemorative bike rally was held on 2 July 2024, from the Old Kargil Memorial to Randhawa Top (Point 13620). This event marks the 25th anniversary of Kargil Vijay Diwas, celebrating India's victory over Pakistan in the 1999 Kargil War.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MTMD. TARIQ
Nov 28, 2025 08:09:45
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-पीलीभीत में युवक पर नाजायज तमंचा दिखाकर फर्जी केस बनाकर जेल भेजने का पुलिस पर आरोप लगा है। साथ ही दूसरे युवक पर तमंचा बेचने का आरोप लगाकर पुलिस पर एक लाख रुपए डिमांड करने का आरोप है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पीलीभीत के एसपी व मानव अधिकार आयोग व आईजीआरएस के माध्यम से सीएम से की है। न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने की बात भी कही है। इन सबका जिम्मेदार थाना हजारा की कंबोज नगर के चौकी इंचार्ज और सिपाही को बताया है। दरअसल थाना हजारा के कंबोज नगर चौकी क्षेत्र के रहने वाले गुरवचन सिंह उर्फ चन्ना ने शिकायत की है पुलिस ने कृष्ण सिंह उर्फ बिष्ट को नाजायज तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। और जेल भेजने से पहले आरोपी की वीडियो बनाई जिसमें पुलिस ने तमंचा गुरबचन से लाना आरोपी कृष्ण सिंह से कहलवा दिया। आरोप है कंबोज नगर के तत्कालीन चौकी इंचार्ज गौतम सिंह व सिपाही गौरव ने वीडियो दिखाकर एक लाख रुपए की मांग की। वही जिस व्यक्ति को जेल भेजा था उसकी जमानत भी 26 नवंबर को हो गई उसने जेल से बाहर आकर पुलिस पर डरा धमकाकर वीडियो बनाने का आरोप लगाया है। बाईट- गुरबचन सिंह पीड़ित व्यक्ति बाइट-कृष्ण/जेल से छूटा युवक
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 28, 2025 08:09:14
Delhi, Delhi:शालीमार बाग में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सांसद प्रवीण खंडेलवाल के एक्सक्लूसिव रेखा गुप्ता निश्चित रूप से जनता का इतना ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद जो हमारे साथ है जो सेवा हमने लोगों के बीच में रहकर की है उसका फल हमें 30 तारीख को चुनाव वाले दिन मिलेगा और रिजल्ट में हमारे सभी भाई इलेक्शन को हम जीतेंगे दिल्ली की जनता की सेवा और बैटरी के साथ करेंगे यही हमारा लक्ष्य है और यही हमारा मोटिव है बिल्कुल जितनी भी लिगसी प्रॉब्लम है उनका समाधान जरूर करना हमारी यही एक मात्र लक्ष्य है और आप देख रहे हैं यहां वहां हर जगह अपने छोटे से कार्यकाल में हमने विकास के कार्य किए हैं जो लगातार आगे भी होने वाले हैं और बड़ी स्पीड में होंगे हम 12 की 12 जीतेंगे निश्चित रूप से जनता का प्यार आशीर्वाद हमें मिलेगा और सेवा और अधिक होगी और अधिक काम होगा प्रवीण खंडेलवाल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में पिछले सात आठ महीना में हमारी सरकार ने जो काम किया है उसके भरोसे हम दिल्ली की 12 की 12 सीटों पर उपचुनाव जीतने जा रहे हैं यह जो भीड़ आप देख रहे हैं यह क्षेत्र के लोग हैं जो रेखा जी को सब प्यार करते हैं और हम रेखा जी वाला प्यार अनीता जी की और ट्रांसफर हो रहा है अनीता जी बहुत जल्दी यहां से निगम पार्षद होने वाले हैं निश्चित रूप से यह वाली सीट ही नहीं सिर्फ सारी सिम ही भारतीय जनता पार्टी को मिलेगी क्योंकि हम सब भाजपा के कार्यकर्ता पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपनी नेता माननीय नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन पर दिल्ली के लोगों के विकास के लिए काम कर रहे हैं दिल्ली की जनता बहुत गौर से इसको देख रही है 12 में से 12 मिलेंगे
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Nov 28, 2025 08:08:49
Saiki, Bihar:फॉस्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (पॉक्सो एक्ट) सारंगढ़ द्वारा आरोपी गौरीशंकर उर्फ पिंटु कश्यप को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया गया। एंकर एवं न्यायालय माननीय अपर सत्र न्यायाधीश फॉस्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट सारंगढ़ अमित राठौर के न्यायालय में थाना बरमकेला के अपराध में जो कि विशेष आपराधिक प्रकरण अंतर्गत पॉक्सो एक्ट क्र. 69/2024 में आरोपी गौरीशंकर उर्फ पिंटु कश्यप पिता गोकुल कश्यप, निवासी ग्राम मदनपुर, थाना पामगढ़, जिला-जांजगीर-चांपा जो कि टॉकीज में काम करता था और शरद पूर्णिमा मेला में पीडिता जिसकी उम्र 14 वर्ष, 03 माह की नाबालिग बालिका को शादी का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर, भगा ले जाकर उसके साथ निरंतर शारीरिक संबंध स्थापित किया था। जिसके संबंध में उनके परिजन के द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, जिस पर थाना बरमकेला में अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के समक्ष अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया था। पीडित बालिका की उम्र 14 वर्ष, 03 माह होने पर प्रकरण लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनयम 2012 का पाए जाने से माननीय अपर सत्र न्यायाधीश फॉस्ट ट्रेक स्पेशल कोर्ट सारंगढ़ के द्वारा मामले का त्वरित विचारण कर सभी साक्ष्यों एवं गवाहों के बयान पर विचार करने के बाद आज आरोपी को धारा 137(2) के तहत 05 वर्ष के सश्रम कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया गया है एवं धारा 87 भा.न्या.स. के तहत 07 वर्ष का सश्रम कारावास एवं जुर्माना तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनयम 2012 की धारा-04(2) एवं धारा-5(ठ)/6 में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं जुर्माने से दंडित किया गया है। अदालत के द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पीडिता के शारीरिक एवं मानसिक क्षति एवं पुनर्वास हेतु राज्य शासन प्रतिकार भुगतान किये जाने की अनुशंसा की गई है। यह फैसला बाल सुरक्षा एवं यौन अपराध के खिलाफ राज्य शासन एवं न्याय पालिका की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है, साथ ही लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रभावी क्रियान्वयन को प्रभावित करता है, इस प्रकरण में शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक प्रफुल्ल कुमार तिवारी ने अभियोजन का पक्ष रखते हुए पैरवी की।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 28, 2025 08:07:01
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर तखतपुर ब्लॉक के ग्राम बेलपान की BLO दशमत ध्रुव को कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सम्मानित किया है। उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दशमत ध्रुव ने निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने क्षेत्र का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा किया। कुल 420 मतदाताओं का पूरा डेटा समय पर ऑनलाइन एंट्री कर उन्होंने बेहतरीन कार्य किया। इसी उपलब्धि के चलते जिला प्रशासन ने उन्हें परिवार सहित मैग्नेटो मॉल में फिल्म और लंच का विशेष पुरस्कार भी दिया। दशमत ध्रुव के अनुसार वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं और उन्हें BLO की जिम्मेदारी दी गई थी। बाहर से आई बहुओं के दस्तावेज जुटाने में शुरू में कुछ मुश्किल हुई, लेकिन समझाने के बाद सभी ने सहयोग किया और पूरा काम समय पर हो गया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर संजय अग्रवाल के द्वारा सम्मानित किया जाना उनके लिए गर्व की बात है। फिल्म और लंच ने उनके उत्साह को और बढ़ा दिया। आगे भी वे अपने काम को पूरे मन से करती रहेंगी। दशमत ध्रुव ने मॉल में 120 बहादुर फिल्म का आनंद लिया और यह दिन उनके लिए खास बन गया।
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Nov 28, 2025 08:06:41
Raipur, Chhattisgarh:राजधानी रायपुर में रिंग रोड भाठागांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। गुरुवार दोपहर एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था, तभी टाटीबंध की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है。 ऋषभ दुबे निवासी ब्रम्हपुरी ने पुलिस को बताया कि वह पान ठेला चलाते हैं। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल पासिंग का एक ट्रक दोपहर करीब 3 बजे टाटीबंध की ओर से आ रहा था। भाटागांव ब्रिज के पहले सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को उसने चपेट में ले लिया। ट्रक के चक्के में व्यक्ति का सिर बुरी तरह कुचला गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक को एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश शुरू कर दी है और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Nov 28, 2025 08:06:16
Umaria, Madhya Pradesh:उमरिया जिले के बांधवगढ़ टायगर रिजर्व क्षेत्र से लगे गांव में बाघिन अपने शावकों के साथ डेरा डाले हुए हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे गांव पनपथा और पतौर परिक्षेत्र में बाघिन अपने शावकों के साथ डेरा डाले हुए है, बाघिन और शावकों को देखकर ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बाघिन अब तक दर्जनों मवेशियों को निवाला बना चुकी है, वहीं खेती किसानी के इस मौसम में किसान बाघिन के खौफ से खेत खलिहान नहीं जा रहा है, पूरा गांव दहशत में जी रहा है। पार्क प्रबंधन गांव में किसी तरह की जन और धनहानि न हो इसके लिए बाघिन और शावकों को हाथी की सहायता से जंगल में खदेड़ने का प्रयास कर सर्चिंग अभियान चलाकर बाघिन और उसके शावकों को जंगल की ओर भेजने का प्रयास कर रहा है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 28, 2025 08:05:40
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव,भडगाव आमदार मंगेश चव्हाण भाषण पॉइंटर पारोळ्याच्या सभेत वादग्रस्त मंगळसूत्र कोणाचं लग्न कोणासोबत राहता कोणासोबत असं वादग्रस्त शब्द चा वापर केल्यानंतर ( आज पुन्हा आमदार मंगेश चव्हाण यांची भर सभेमध्ये जीभ घसरली.. महिलांना दोन नंबरचे धंदेवाले आहे असा शब्दाचा वापर) शिवसेना शिंदे गटाचे नगरसेवक पदाचे उमेदवार जे आहेत ते सर्व दोन नंबरचे धंदे करतात, भडगावकर जनतेचा हा सुप्त आवाज आहे, आमदार मंगेश चव्हाण यांचा भाषणात गंभीर आरोप.. ज्यांच्यावर उपकार केले ते अपकाराची भाषा करायला लागली आहे, नाव न घेता शिवसेना शिंदे गटाचे आमदार किशोर पाटील यांच्यावर निशाणा एक माणूस निवडून आणून दाखवा, तर त्यांचा मुख्यमंत्र्यांचे हस्ते सत्कार करण्याची विनंती मंगेश चव्हाण यांनी व्यासपीठावर बसलेल्या रवींद्र चव्हाण यांना केली. शिवसेनेचे जामनेरचे निवडणुकीचे प्रभारी आमदार किशोर पाटील होते मात्र ते सुद्धा मंत्री गिरीश महाजन यांच्यासाठी काम करायला लागले आहेत का? असा प्रश्नू उपस्थित होते, गंभीर आरोप.. गिरीश भाऊ भारतीय जनता पार्टीचे निर्णय तर घेतात मात्र शिवसेनेत काय व्हायचं पाहिजे हे सुद्धा ते निर्णय घेतात असे वाटते; भाजप आमदार मंगेश चव्हाण यांचे मोठे वक्तव्य निर्णय घेण्याचा अधिकार हा सर्व खात्यांचा मुख्यमंत्री त्यावेळेस वारंवार ते मुख्यमंत्री सांगायचे की आमचे नेते आता सरकार म्हणून हे आहेत आता उलटी परिस्थिती झाली आहे काही लोक सांगायला लागले आणि हो सोबत लढलोय परंतु ज्या लोकांनी आपल्याला निवडून दिलाय उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ती काय दोन-चार लोकांचे राहू शकत नाही आम्ही साहेब कधी सांगितलं नाही की आमच्या मुख्यमंत्री आहेत आम्ही तुमच्या चौकशी लावून आम्ही तुम्हाला अडचणीत लावू मात्र त्यांनी भर जाहीर सभेतन आपल्या कार्यकर्त्यांना सांगितलं यांच्या संस्थेच्या चौकशी लावतो म्हणजे. असं झालं की आता आम्ही बोलत नाही म्हणून किती सहन करायचं साहेब तुम्ही आम्हाला परवानगी देत नाही . गिरीश भाऊ म्हटले की जरा शांततेने घ्या तुम्हाला विचार तुम्ही म्हटले नाही आपला जरा वरती युतीत आहे जरा सांभाळून आम्ही जरा सांभाळतोय म्हणून ठीक आहे वरतून एकदाचा कधी आम्हाला झेंडा फडकवला तर खाली काय राहणार आहे सोबत राहायचंय या एखाद्या तालुक्यामुळे महाराष्ट्रात चुकीचा संदेश जायला नको म्हणून नेते मंडळी संयमाने घेते येणाऱ्या काळातील संयम त्यांचा कायम असणारे असे चित्र असताना ही काही लोक त्यांच्या वैयक्तिक स्वार्थासाठी काही प्रयत्न करताय भाषण आमदार मंगेश चव्हाण..
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 28, 2025 08:02:31
Jaipur, Rajasthan:जयपुर-मरुधरा में एक बार फिर से एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ रहा है.9 शहरों में एक्यूआई लेवल आॅरेंज जोन में चला गया है.भिवाडी रेड जोन में बरकरार है.हवा में लगातार जहर फैलता जा रहा है.जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है. फिर बढा प्रदूषण का स्तर- राजस्थान में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ता चला जा रहा है.आज 9 शहरों की आबोहवा बदली है.इन शहरों की फिजाओं में जहर घुल गया है.खासकर औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी में फिर से रेड जोन में चला गया है.वहीं 8 शहरों में ऑरेंज अलर्ट है.भिवाड़ी में 350 एक्यूआई दर्ज किया गया है.सर्द मौसम के बीच एक्यूआई फिर से बढ रहा है.आने वाले दिनों में एक्यूआई और बढ़ सकता है.प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड ने निकायों को निर्देश दे रखे है कि एक्यूआई लेवल बढ़ने के बाद पानी का छिड़काव किया. आज फिर से 9 शहरों की हवा ख़राब- शहर ............... AQI भिवाड़ी .................. 350 चूरू ...................234 डूंगरपुर ...................252 जालोर ....................237 झुनझुनू ...................225 कोटा ....................225 राजसमंद .................203 सीकर ...................226 टोंक.....................218 एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) क्या है? एक्सपर्ट के अनुसार, प्रदूषण के स्तर को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) से मापा जाता है. ये ऐसा नंबर होता है. जिससे हवा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी मिलती है. एक्यूआई को 8 मानकों से तय किया जाता है. जिनमें पीएम 10, पीएम 2.5, एनओ 2, एसओ 2, सीओ 2, ओ3 और एनएच 3 पीबी होते हैं. 24 घंटे के दौरान हवा में इनकी मात्रा ही हवा की गुणवत्ता को तय करती है.एक्यूआई का स्तर 100 तक नॉर्मल माना जाता है. इससे ज्यादा एक्यूआई लेवल होने पर अस्थमा और फेफड़ों के मरीजों को जोखिम बढ़ जाता है. 300 से ज्यादा होने पर एयर क्वालिटी वेरी पुअर मानी जाती है. इसमें लोगों को श्वास संबंधी तकलीफ होने लगती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एयर क्वालिटी इंडेक्स और वैल्यू स्टैंडर्ड को 6 कैटेगरी में बांटा है. जयपुर में एक्यूआई 200 के पार- जयपुर के 3 स्टेशनों पर एक्यूआई 200 के पार पहुंच गया है.जयपुर के मानसरोवर में एक्यूआई 212,रीको में 233,शास्त्री नगर में 203 एक्यूआई दर्ज किया गया है.वहीं मुरलीपुरा में 134,पुलिस कमिश्नरेट151,आदर्श नगर में 192 एक्यूआई के साथ हवा कम प्रदूषित है.लेकिन औधोगिक क्षेत्रों में समय रहते लगाम लगाना जरूरी होगा,नहीं तो आने वाले दिनों में कही राजस्थान के इन शहरों का हाल नोएडा और दिल्ली जैसा ना हो जाए.
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 28, 2025 08:02:10
Kota, Rajasthan:दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर पारलिया गांव के पास हुए हादसे से जुड़ी खबर, स्लीपर बस एवं अज्ञात वाहन की टक्कर में 2की मौत एवं 12 हुए घायल, हादसे में गंभीर घायलो को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया भर्ती, प्रत्यक्षदर्शी एवं बस में सवार घायलों के अनुसार एक ट्रोला यू टर्न ले रहा था इसी दौरान हुआ हादसा, सभी घायलों का जारी है इमरजेंसी वार्ड में इलाज, ग्रामीण ASP रामकल्याण मीणा पहुंचे मेडिकल कॉलेज,अस्पताल में घायलों की स्थिति का लिया जायजा, हर संभव ईलाज मुहैय्या कराने को लेकर अस्पताल प्रशासन से की बात, कुल 42 यात्री थे बस में सवार, संभवतः दोनों मृतक गिरिराज रेबारी एवं श्यामसुंदर सेन दोनों बस के ड्राइवर बताए जा रहे, दिल्ली से इंदौर जा रही थी स्लीपर बस, कैथून पुलिस द्वारा हादसे में घायल 12 लोगों की लिस्ट की जारी
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 28, 2025 08:01:53
Patna, Bihar:पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह चेन स्नैचिंग की बड़ी वारदात सामने आई है। विधायक डॉक्टर उषा विद्यार्थी के घर के सामने अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहीं महिला शिखा कुमारी से एक बाइक सवार दो बदमाश सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। घटना सुबह करीब 8:50 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता शिखा कुमारी अपनी छोटी बच्ची को गोद में लेकर बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थीं। जैसे ही वह सड़क के किनारे पहुँचीं, तभी बाइक पर सवार दो बदमाश उनके पास आकर अचानक गले से सोने की चेन और लॉकेट झपट कर तेजी से फरार हो गए। वारदात इतनी तेजी से हुई कि महिला कुछ समझ पाती उससे पहले ही आरोपी मौके से निकल चुके थे। घटना के बाद पीड़िता सीधे कंकड़बाग थाना पहुँचीं और मामले की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाइट--शिखा कुमारी पीड़िता
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Nov 28, 2025 08:01:28
Noida, Uttar Pradesh:चमोली जोशीमठ (ज्योर्तिमठ) में भगवान नरसिंह (नृसिंह) मंदिर — श्रद्धा, संरक्षण और रहस्य का केंद्र। भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह को समर्पित यह मंदिर न केवल जोशीमठ का मुख्य धार्मिक केंद्र है, बल्कि शीतकाल में भगवान बद्रीनाथ की आधिकारिक शीतकालीन पीठ भी है। बद्रीधाम के कपाट बंद होने के बाद छह माह तक भगवान बद्रीनाथ की पूजा, आदि शंकराचार्य की गद्दी और दर्शन इसी पवित्र मंदिर में होते हैं। कहा जाता है कि नरसिंह भगवान का स्वरूप आधा मानव और आधा सिंह दैवीय संरक्षण और न्याय का प्रतीक है। इसी कारण नरसिंह देवता मंदिर को संकटों से रक्षा करने वाला शक्ति स्थल माना जाता है। परंपराओं के अनुसार इस मंदिर की स्थापना आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा 8वीं शताब्दी में की गई थी और यह सप्त बद्री मार्ग का भी एक महत्वपूर्ण तीर्थ है। मूर्ति की बाईं भुजा आस्था से जुड़ा बड़ा रहस्य है। मंदिर से जुड़ी सबसे चर्चित मान्यता नरसिंह भगवान की मूर्ति की बाईं भुजा को लेकर है। कहा जाता है कि यह भुजा वर्षों से धीरे-धीरे पतली होती जा रही है। स्थानीय मान्यताओं के अनुसार जब नरसिंह भगवान की बाईं भुजा पूरी तरह पतली होकर टूट जाएगी, तब बद्रीनाथ धाम की पहाड़ी (जय-विजय पर्वत) के टूटने से भविष्य बद्री में नारायण के दर्शन भक्तों द्वारा किया जाएगा, ऐसी धार्मिक मान्यताएं बताई गईं। यह घटना ब्रह्मांडीय परिवर्तन या प्रलय काल से भी जुड़ी बताई गई है। इसी वजह से यह स्थल आस्था के साथ साथ रहस्यमयी भावनाओं का केंद्र भी बना हुआ है। बद्रीनाथ धाम की शीतकालीन यात्रा का प्रमुख पड़ाव यह मंदिर नवंबर से मई तक भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र हो जाता है, क्योंकि इन महीनों में भगवान बद्रीनाथ की पूजा और आदि शंकराचार्य की गद्दी को विधिवत नरसिंह मंदिर में लाया जाता है। पूरे छह महीने यहां पूजा-अर्चना और विशेष वैदिक अनुष्ठान होते हैं, यात्रा अवधि में जोशीमठ आध्यात्मिक गतिविधियों से गुलजार रहता है। लोक आस्था, आश्रय और चेतावनी—जहाँ भक्त नरसिंह मंदिर को रक्षा और कृपा का केंद्र मानते हैं, वहीं मूर्ति की बाईं भुजा से जुड़ी मान्यता लोगों को प्रकृति के साथ सामंजस्य और हिमालय की संरक्षण की चेतावनी भी देती है। स्थानीय लोग मानते हैं कि नरसिंह भगवान का संरक्षण तभी बना रहता है जब मानव प्रकृति और धर्म के मूल्यों के प्रति सजग रहे... श्री नरसिंह मंदिर न केवल आध्यात्मिक आस्था का पवित्र केंद्र है, बल्कि उसमें समाई धार्मिक मान्यताएं और मूर्ति की बाईं भुजा का रहस्य इसे श्रद्धा, विश्वास और चेतावनी—तीनों का अनोखा संगम बनाता है। यही कारण है कि यह मंदिर जोशीमठ ही नहीं, पूरे उत्तराखंड की धार्मिक विरासत का शिखर माना जाता है। जोशीमठ के लिए आस्था का आधार: बद्रीनाथ मार्ग पर लोअर बाजार स्थित यह पवित्र स्थल केवल मंदिर नहीं, बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान, आध्यात्मिक ज्ञान और लोकविश्वास का महत्वपूर्ण प्रतीक है। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुँचते हैं और नरसिंह अवतार के दिव्य स्वरूप से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 28, 2025 08:00:55
Jaipur, Rajasthan:मरूधरा में एक बार फिर से एयर क्वालिटी इंडेक्स बढा,9 शहरों की फिजाओं में जहर,भिवाडी रेड जोन में जयपुर- राजस्थान में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ता चला जा रहा है.आज 9 शहरों की आबोहवा बदली है.इन शहरों की फिजाओं में जहर घुल गया है.खासकर औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी में फिर से रेड जोन में चला गया है.वहीं 8 शहरों में ऑरेंज अलर्ट है.भिवाड़ी में 350 एक्यूआई दर्ज किया गया है.सर्द मौसम के बीच एक्यूआई फिर से बढ रहा है.आने वाले दिनों में एक्यूआई और बढ़ सकता है.प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड ने निकायों को निर्देश दे रखे है कि एक्यूआई लेवल बढ़ने के बाद पानी का छिड़काव किया. आज फिर से 9 शहरों की हवा ख़राब- शहर ............... AQI भिवाड़ी .................. 350 चूरू ...................234 डूंगरपुर ...................252 जालोर ....................237 झुनझुनू ..................225 कोटा ....................225 राजसमंद .................203 सीकर ...................226 टोंक.....................218 एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) क्या है? एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्रदूषण के स्तर को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) से मापा जाता है. ये ऐसा नंबर होता है, जिससे हवा की गुणवत्ता के बारे में जानकारी मिलती है. एक्यूआई को 8 मानकों से तय किया जाता है, जिनमें पीएम 10, पीएम 2.5, NO2, SO2, CO2, O3 और NH3P B होते हैं. 24 घंटे के दौरान हवा में इनकी मात्रा ही हवा की गुणवत्ता को तय करती है. एक्यूआई का स्तर 100 तक नॉर्मल माना जाता है. इससे ज्यादा एक्यूआई लेवल होने पर अस्थमा और फेफड़ों के मरीजों को जोखिम बढ़ जाता है. 300 से ज्यादा होने पर एयर क्वालिटी वेरी पुअर मानी जाती है. इसमें लोगों को श्वास संबंधी तकलीफ होने लगती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एयर क्वालिटी इंडेक्स और वैल्यू स्टैंडर्ड को 6 कैटेगरी में बांटा है. जयपुर में एक्यूआई 200 के पार- जयपुर के 3 स्टेशनों पर एक्यूआई 200 के पार पहुंच गया है.जयपुर के मानसरोवर में एक्यूआई 212,रीको में 233,शास्त्री नगर में 203 एक्यूआई दर्ज किया गया है.वहीं मुरलीपुरा में 134,पुलिस कमिश्नरेट 151,आदर्श नगर में 192 एक्यूआई के साथ हवा कम प्रदूषित है.लेकिन औद्योगिक क्षेत्रों में समय रहते लगाम लगाना जरूरी होगा,नहीं तो आने वाले दिनों में कही राजस्थान के इन शहरों का हाल नोएडा और दिल्ली जैसा ना हो जाए.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top