Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

Commemorative Bike Rally in Kargil Celebrates 25 Years of Kargil Vijay Diwas

Jul 02, 2024 11:09:33
Kargil,

To honor the bravery and sacrifice of the Indian Army, a commemorative bike rally was held on 2 July 2024, from the Old Kargil Memorial to Randhawa Top (Point 13620). This event marks the 25th anniversary of Kargil Vijay Diwas, celebrating India's victory over Pakistan in the 1999 Kargil War.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DPDharmendra Pathak
Nov 25, 2025 04:21:05
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 25, 2025 04:18:30
60
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Nov 25, 2025 04:17:35
Raipur, Chhattisgarh:बालोद बालोद पुलिस को बड़ी सफलता! पुलिस ने धोखाधड़ी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र का है , जो शारीरिक समस्याओं को ठीक करने के नाम पर लोगों को ठगते थे। मामला झलमला गंगानगर का है, जहाँ आरोपियों ने एक लकवाग्रस्त व्यक्ति की पत्नी धनेश्वरी ठाकुर को जादू-टोना हटाने के नाम पर झांसा दिया। आरोपियों ने पूजा-पाठ के बहाने प्रार्थीया से नगदी और सोने-चांदी के जेवरात मिलाकर कुल 2,72,000 रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने रवि नेताम, रीना नेताम और पदमा मण्डावी नामक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर 92,000 रुपए नगद और ठगी किए गए सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं।
64
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Nov 25, 2025 04:17:20
Darbhanga, Bihar:सरकार बनते ही अधिकारी एक्शन में,दरभंगा में अतिक्रमण पर चला बुलडोज़र, कई इलाकों में तेज कार्रवाई, बुलडोजर देख खुद अतिक्रमण खाली करते दिखे लोग। नई सरकार बनते ही जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। सोमवार को शहर में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई शुरू की गई। इस अभियान का नेतृत्व सदर एसडीओ विकास कुमार डीसीएलआर संजीत कुमार, और सदर एसडीपीओ राजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया। सुबह से ही प्रशासनिक टीम लहेरियासराय टावर, हाजमा चौक और आसपास के व्यस्त क्षेत्रों में पहुँची, जहाँ लंबे समय से सड़क और सार्वजनिक जगहों पर किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। दुकानों, ठेलों और अवैध कब्जों को जेसीबी की मदद से हटाया गया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होता है, लोगों को परेशानी होती है और शहर की व्यवस्था प्रभावित होती है। इसलिए अब ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से की जाएगी।
99
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 25, 2025 04:17:03
Ranchi, Jharkhand:झारखंड में भले अभी एसआईआर नहीं हो रहा है लेकिन एसआईआर को लेकर विरोध और सियासत भी जारी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एसआईआर के इंटेंशन पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग टारगेट करके अपना काम कर रहा है और पहले वोटर नेता चुनते थे लेकिन अब इलेक्शन कमिशन बीजेपी के इशारे पर वोटर चुन रहा है।वहीं उन्होंने कहा कि एनडीए को एसआईआर से फायदा मिल रहा है इसीलिए वे इसका विरोध नहीं कर रहे हैं और हमारे अधिकारों का हनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मामले पर सियासत जारी है झारखंड में भी SIR को लेकर तकरार कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने SIR को लेकर खोला मोर्चा विद आयोग के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे का बयान हमारा विरोध SIR को लेकर नहीं ,उसके पीछे के इटेंशन को लेकर हैं चुनाव आयोग टारगेट करके अपना काम कर रहा है पहले वोटर नेता को चुनते थे अभी इलेक्शन कमिशन वोटरों को चुनने कर रहा है काम । हमारे अधिकारों का हो रहा है हनन यह बर्डाश्त नहीं होगा लगातार इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठ रहे हैं कई राज्यों में इसके प्रमाण भी मिल रहे हैं बीजेपी के डायरेक्शन पर चुनाव आयोग कर रहा है काम NDA को इससे मिल रहा है लाभ इसीलिए उनके लोग नहीं कर रहे हैं विरोध भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को छोड़कर बाकी सभी दल इसके विरोध में है बाइट....विनोद पांडे,जेएमएम,महासचिव झारखंड मुक्ति मोर्चा के बयान पर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के बयान इसी की पुष्टि करते हैं कि पहले घुसपैठी यहां पर सरकार चुना करते थे।रही बात एसआईआर की तो एसआईआर पहली बार नहीं हो रहा है हमेशा से होता रहा है ।लेकिन हिंदी गठबंधन के लोग जब चुनाव हारते हैं तो कटघरे में चुनाव आयोग को खड़ा करते हैं और जब जीते हैं तो कोई चर्चा नहीं होती
34
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 25, 2025 04:16:44
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:कौहापानी जंगल में बड़े नक्सली ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री जब्त की गई। मुठभेड़ के बाद नक्सलियों की घेराबंदी तेज की गई और तीन से चार दिनों तक सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। दूसरे चरण में एसटीएफ छत्तीसगढ़, डीआरजी राजनांदगांव और डीआरजी मोहला-मानपुर की टीम नक्सलियों के डेरे तक पहुँचीं। पुलिस को देखते ही नक्सली अपना सामान छोड़कर जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में सामग्री बरामद हुई, जिसमें नक्सल वर्दियाँ, पिट्ठू बैग, दस्तावेज, डायरियाँ, सोलर पैनल, चार्जिंग सेट, खाना बनाने के बर्तन, तंबू, तिरपाल, वॉकी-टॉकी, विस्फटक और राशन शामिल थे। मुठभेड़ स्थल के पास खून के धब्बे से अनुमान किया गया कि कम से कम तीन नक्सली घायल हुए हैं, जिनमें एक की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने इलाज और दवाइयों की व्यवस्था करवाने की कोशिश को अस्वीकार दिया। पूरा अभियान छह पार्टियों एवं राजनांदगांव की डीआरजी टीमों ने मिलकर संचालित किया। बरामद सामग्री पुलिस ने विधिसम्मत कार्रवाई के तहत जप्त कर ली। आगामी दिनों में पड़ोसी राज्यों के सहयोग से संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान जारी रहेगा।
20
comment0
Report
ASARUN SINGH
Nov 25, 2025 04:16:19
Farrukhabad, Uttar Pradesh:सरकारी राजस्व को चूना लगाने वाले भवनों पर अब जिला प्रशासन का शिकंजा कायम हो गया है। जयेश हॉस्पिटल पार्क की जमीन पर अपनी इमारत खड़ी कर लिया गया है, वहीं मयूर हॉस्पिटल ने 3 मीटर सड़क पर कब्जा कर अस्पताल बना डाला है। जे एस एम स्कूल ने ना तो वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था की है और न ही सेटबैक नियमों का पालन किया है, बल्कि सीधे सीने पर कब्जा डाल दिया गया है। मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल ने मानक विहीन इमारतों को नोटिस जारी किया है। जिला प्रशासन का शिकंजा अब उन अस्पतालों और विद्यालयों पर भारी पड़ने लगा है जिन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा कर नियमों को ठेंगा दिखाया है। मयूर हॉस्पिटल ने सड़क की 3 मीटर जगह पर बिना अनुमति कब्जा कर अस्पताल खड़ा कर दिया, वहीं जयेश हॉस्पिटल ने सरकार की पार्किंग की जमीन पर दवा लेने वालों की भीड़ को बुला लिया। जे एसएम स्कूल ने मानकों की पोल खोल दी है और कहा गया है कि वाटर हार्वेस्टिंग और सेटबैक नियमों का पालन नहीं किया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सड़क पर चलने वालों के लिए रास्ता सबसे पहले है और अस्पतालों या स्कूलों की मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकारी राजस्व को चूना लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी भी हो रही है और समय पर जवाब नहीं देने वालों के लिए यह कार्रवाई अचानक और कठोर हो सकती है। इस पूरी खबर में प्रशासन की कार्रवाई को आम जनता का समर्थन मिल रहा है क्योंकि यह न सिर्फ सरकारी संपत्ति की रक्षा का सवाल है बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा और सुविधाओं से जुड़ा मुद्दा है। आने वाले समय में अवैध कब्जे और मानकहीन निर्माणों पर दबाव और बढ़ने की उम्मीद है ताकि शहर में नियमों की पालना सुनिश्चित हो सके और व्यवस्था बनी रहे।
26
comment0
Report
Advertisement
Back to top