Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

Commemorative Bike Rally in Kargil Celebrates 25 Years of Kargil Vijay Diwas

Jul 02, 2024 11:09:33
Kargil,

To honor the bravery and sacrifice of the Indian Army, a commemorative bike rally was held on 2 July 2024, from the Old Kargil Memorial to Randhawa Top (Point 13620). This event marks the 25th anniversary of Kargil Vijay Diwas, celebrating India's victory over Pakistan in the 1999 Kargil War.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRishikesh Kumar
Nov 21, 2025 10:08:05
CHANDI, Harnaut, Bihar:नालंदा के दीपनगर में चलती कार में आग लग गई, जिससे उसमें सवार दो यात्रियों की जान हलक में अटक गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह कार टू मॉल के पास स्थित गैराज में लगी हुई थी। कार मालिक उसे गैराज से निकालकर नालंदा की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में पिलर नंबर 46 के पास कार से अचानक धुआँ उठने लगा और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। खतरे को भाँपकर कार में बैठे दोनों लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। इस घटना ने स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा दिया, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Nov 21, 2025 10:07:10
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Nov 21, 2025 10:06:21
Bhiwani, Haryana:भिवानी मेरी हार का कारण भी वोट चोरी रहा:पूर्व विधायक राव दान सिंह एसवाईएल को लेकर बोले पूर्व कांग्रेस विधायक दानसिंह भाजपा ने पंजाब के नहर को नष्ट करने का प्रयास किया, सुप्रीम कर के आदेशों के बाद भी नहीं जाएगी बीजेपी की चेतना:-दानसिंह ईवीएम में आती है बीजेपी को सुविधा नज़र, इसलिए बैलेट पेपर से तौबा :दानसिंह वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत भिवानी में कांग्रेस का प्रदर्शन 4 दिसंबर को प्रदर्शन की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता, भुवानी में बैठक ले लगाई कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारियां कांग्रेस का यह प्रदर्शन राजनीतिक विरोध नहीं, लोकतंत्र को बचाने की है लड़ाई : राव दान सिंह भाजपा ने लोकतंत्र की मूल भावना का हनन कर तथा वोट चोरी कर बनाई सरकार : राव दान सिंह भिवानी,भाजपा द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटकर वोट चोरी कर बनाई गई सरकार के विरोध में कांग्रेस पार्टी वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान के तहत 4 दिसंबर को भिवानी में एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सीपीएस राव दान सिंह ने की तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनका उत्साह बढ़ाया। बैठक में वोट चोरी के आरोप को प्रमुखता से उठाते हुए भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की गई। कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन केवल एक राजनीतिक विरोध नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस मौके पर पूर्व सीपीएस राव दान सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की मूल भावना का हनन कर रही है तथा वोट चोरी करके बनाई गई। उन्होंने इस सरकार ने जनता के जनादेश का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन आरोपों के तथ्य भी पेश कर चुके है, लेकिन उसके बावजूद भी चुनाव आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि उनकी हार का भी यहीं कारण रहा है,बताया कि कांग्रेस का यह प्रदर्शन प्रदेश की जनता के लिए है, जो यह साबित करेगा कि हम लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हर स्तर पर लड़ाई लडऩे को तैयार हैं। पूर्व सीपीएस राव दान सिंह ने बताया कि विरोध प्रदर्शन 4 दिसंबर को सुबह 11 बजे स्थानीय हुडा पार्क से शुरू होगा तथा प्रदर्शनकारी हांसी गेट, घंटाघर होते हुए लघु सचिवालय तक पैदल march करेंगे तथा प्रदर्शन का समापन लघु सचिवालय पर होंगा, जहां पर कांग्रेस नेता उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे तथा भाजपा पर वोट चोरी कर सरकार बनाने का आरोप लगाते हुए इस विषय पर उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी। वहीं उन्होंने एसवाईएल व बैलेट पेपर के मुद्दे पर कहा कि भाजपा को ईवीएम में सुविधा नज़र आती है तो वही पंजाब में नहर को नष्ट करने का काम किया, कांग्रेस सरकार में फैसला दिया जा चुका है कि एसवाईएल नहर का निर्माण हो लेकिन अब भाजपा को चेतना नहीं है, लेकिन हैं डिमांड करेंगे।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 21, 2025 10:06:00
Jhajjar, Haryana:अवैध पीवीसी मार्किट के खिलाफ नगर परिषद की बड़ी कार्यवाही。 डीसीपी को 59 लोगों के खिलाफ एफआईआर के लिए लिखा पत्र。 छोटूराम नगर, बाईपास, बामड़ौली, सिदिपुर लोवा सहित कई जगहों पर है अवैध पीवीसी के गोदाम。 6 सालों से अवैध पीवीसी गोदाम और मार्केट को बंद करवाने के हो रहे प्रयास。 जिला उपायुक्त के आदेशों के बावजूद बंद नही हुए अवैध पीवीसी गोदाम。 अवैध पीवीसी गोदामों में कटिंग और आग से पर्यावरण को हो रहा नुकसान。 देशभर में सबसे प्रदूषित शहरों में होती है बहादुरगढ़ की गिनती。 दिल्ली से हरियाणा में दाखिल होते ही शुरू होता है गेटवे आॅफ हरियाणा यानि बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ शहर की आज की पहचान देश के सबसे प्रदूषित शहरों में होती है। वायु गुणवत्ता सूचंकांक में बहादुरगढ़ टाॅपर रहते आ रहा है। औद्योगिक प्रदूषण, सड़कों पर उड़ती धूल और अवैध पीवीसी मार्किट भी प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह है। बहादूरगढ़ में अवैध पीवीसी मार्केट को बंद करवाने के लिए पिछले 6 सालों से लगातार कागजी खानापूर्ति होते आ रही है। केन्द्र की पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम प्राधिकरण के अधिकारियों से लेकर जिला उपायुक्त भी कई बार पीवीसी मार्किट बंद करवाने के फरमान जारी कर चुके हैं। लेकिन अवैध पीवीसी मार्किट बंद नही हो पाई। अब नगर परिषद ने अपनी सीमा क्षेत्र में अवैध पीवीसी मार्किट के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। नगर परिषद ने अवैध पीवीसी मार्किट वालों और जिस जमीन पर अवैध कबाड़ गोदाम या पीवीसी गोदाम है उनके मालिकों के खिलाफ एफआईआर के लिए लिख दिया है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने डीसीपी को ऐसे 59 लोगों की सूची देकर एफआईआर के लिए लिखा है。 नगर परिषद ने इसकी एक कॉपी जिला उपायुक्त, डीएमसी और प्रदूषण नियंत्रण विभाग को भी भेजी है और प्रदूषण नियंत्रण विभाग से अवैध पीवीसी मार्किट में स्टोर किये इंडस्ट्रियल वेस्ट को उठावने की प्रार्थना की है। प्रदूषण नियंत्रण रोकथाम विभाग के रिजिनल अधिकारी शैलेन्द्र अरोड़ा ने भी कई बार नगर परिषद, पीडब्लूडी,एचएसआईआईडीसी, एचएसवीपी, नेशनल हाईवे और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को नोटिस भेजकर प्रदूषण रोकथाम के उपाय करने को कहा है। लेकिन बावजूद उसके सड़कों पर धूल उड़ रही , सड़कों पर गड्डे हैं, नगर परिषद सीमा और पास लगते सिदिपुर, परनाला, बामड़ौलीमें अवैध कबाड़ गोदाम या यू कहें पीवीसी मार्किट धड़ल्ले से चल रही है। अवैध पीवीसी मार्किट में प्लास्टिक कचरे की कटाई से लेकर छंटाई और धुलाई होती है जिसके कारण प्लास्टिक के माइक्रो कण हवा, पानी और धूल के साथ मिलकर वातावरण को धूषित बना रहे हैं। नगर परिषद ने एफआईआर के लिए लिख दिया है क्या अब पंचायतें या पंचायत विकास विभाग भी अवैध मार्किट के खिलाफ ऐसी सख्ती दिखाएगा और क्या वास्तव में इस सख्ती से अवैध पीवीसी मार्किट बहादुरगढ़ से हट पाएगी या फिर इस बार ही सख्त कार्यवाही फिर से कागजों तक सीमित रह जाएगी, ये आना वाला वक्त ही बताएगा。
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 21, 2025 10:04:03
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर, सागवाड़ा थाना क्षेत्र में एक होटल पर वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़ किया गया है. पुलिस ने एक कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा और दबिश देकर 5 महिलाओं और होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया. डूंगरपुर-SP Ashok Meena के अनुसार अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चल रहा है. होटल संतोष पर छापेमारी के दौरान कांस्टेबल ने 500-500 रुपए के दो नोट देकर बोगस ग्राहक बनाकर कमरे में गई एक महिला को पकड़वाया. होटल संचालक प्रभु पुत्र हुर्जी डोडियार मीणा निवासी जोगपुर धातुआ फला चितरी से पूछताछ में महिलाओं को वेश्यावृत्ति करवाने की बात कबुली. प्रत्येक ग्राहक से 1 हजार रुपए लेने की बात कही गई थी, जिसमें से 500 रुपए महिला को और 500 रुपए होटल रूम के एवज में लेने की बात बताई गई. पुलिस ने होटल संचालक और पांचों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की पूछताछ जारी है.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 21, 2025 10:03:43
Sikar, Rajasthan:सीकर राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित जिला कलेक्टर ने दिए राजस्व कार्यों के त्वरित निस्तारण के निर्देश वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक एंकर सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलेभर के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व मामलों की प्रगति पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को सभी लंबित प्रकरणों का त्वरित और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्य जनता से सीधा जुड़ा हुआ है, इसलिए प्रत्येक प्रकरण का समाधान मिशन मोड में किया जाए। नामांतरण, रास्तों के विवाद, भू-रूपांतरण, भूमि आवंटन तथा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई समयबद्ध रूप से पूरी करने पर जोर दिया। उन्होंने न्यायालयों, लोकायुक्त व मुख्यमंत्री कार्यालय से संबंधित प्रकरणों में समय पर जवाब प्रस्तुत करने तथा सम्पर्क पोर्टल और बजट घोषणाओं से जुड़े मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल शर्मा ने सभी ईआरओ को एसआईआर (स्पेशल रिविजन) कार्य में शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रवार गणना प्रपत्रों का संग्रहण व बीएलओ ऐप पर अपलोडिंग के कार्य को प्राथमिकता देने को कहा। आवश्यक होने पर अतिरिक्त कार्मिक तैनात करने के निर्देश भी दिए गए।बैठक में एसडीएम सीकर निखिल कुमार, एसडीएम धोद राहुल मल्होत्रा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सुभाष मीणा, प्रोग्रामर रामनरेश ढाका सहित सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top