Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

Commemorative Bike Rally in Kargil Celebrates 25 Years of Kargil Vijay Diwas

Jul 02, 2024 11:09:33
Kargil,

To honor the bravery and sacrifice of the Indian Army, a commemorative bike rally was held on 2 July 2024, from the Old Kargil Memorial to Randhawa Top (Point 13620). This event marks the 25th anniversary of Kargil Vijay Diwas, celebrating India's victory over Pakistan in the 1999 Kargil War.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRajesh Kumar Sharma
Dec 07, 2025 14:02:57
Delhi, Delhi:दिल्ली हाट, जनकपुरी में दादी लीला ममतानी (सिंधी समाज की सुप्रसिद्ध गायक लेखिका एवं स्वतंत्रता सेनानी) की 10वीं पुण्यतिथि पर एक विशेष स्मृति-संध्या का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने भी शिरकत की. उन्होंने स्वर्गीय दादी लीला ममतानी के जीवन पर प्रकाश डाला और इस कार्यक्रम की शुरुवात दिल्ली सरकार कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने दीपक प्रज्वलित कर किया और इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर दिल्ली सरकार कैबिनेट मंत्री आशीष सूद के अलावा जनकपुरी के काफी संख्या में लोग और गणमान्य लोग ने भाग लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगो का मन मोह लिया. ममतानी परिवार में अपनी गायिकी के द्वारा लोगो का मन मोह लिया. दिल्ली सरकार कैबिनेट मंत्री आशीष सूद और अन्य लोगों के साथ वन टू वन
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Dec 07, 2025 14:02:32
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - कान्हा टाइगर रिजर्व के सरही जोन से लगे ग्राम कटंगा माल के युवक पंचम धुर्वे का जंगल मे शव मिला । बताया जा रहा है कि पंचम को बाघ ने अपना शिकार बनाया है । बताया ये भी जा रहा है कि पंचम शुक्रवार को जंगल में भैंसे चराने गया था जिसका आज शव बरामद किया गया है । गत दिवस बिछिया थाने में पंचम की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई गई थी । आज जंहा कान्हा टाइगर रिजर्व के सरही जोन क्षेत्र के जंगल नाला के पास शव मिला है वंही आज इस क्षेत्र में बाघों के मुव्हमेंट की भी खबर है । फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर मर्ग जांच कार्यवाही शुरू कर दी है वंही जंगल विभाग का अमला भी मौके पर है । क्षेत्र में बाघों के होने पर नजर रखी जा रही है तो दूसरी तरफ ग्रामीण जंगली जानवरों से सुरक्षा और मृतक परिवार को मुआवजे की मांग कर रहे है । बता दें कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के इस सरही जोन में आज सुबह की सफारी में पर्यटकों ने शावक, नर और मादा अलग अलग 10 बाघ देखें है । KTR का सरही जोन ग्रामीण बसाहट से करीब है ।
0
comment0
Report
Dec 07, 2025 14:02:08
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Dec 07, 2025 14:02:06
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के खजुराहो मे पहली बार सीएम डॉक्टर मोहन यादव दो दिन आठ विभागो की समीक्षा बैठक करेगे सीएम दो दिन खजुराहो मे ही रहेगे , इसके अलावा 9 तारीख की शाम को मध्यप्रदेश सरकार की केबिनेट बैठक की जायेगी ,इन बैठको के लिये प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है इसके लिये खजुराहो मे अधिकारियों और मंत्रियो को रूकने के दस होटलो मे कमरे बुक कराये गये है ,केबिनेट बैठक के लिये तीन मंत्री शामिल होगे वही आठ विभागो की समीक्षा के 40 मंत्री शामिल होगे ,स्थानीय महाराजा छत्रसाल कंवेंशन सेंटर समीक्षा बैठक और केबिनेट बैठक का आयोजन किया गया है ,बैठक स्थल के पास पीएम नरेन्द्र मोदी का दस फुट का कटाऊ लगाया गया है ,इसके लिये पुलिस के एक हजार जवान लगाये गये है ।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 07, 2025 14:01:50
Saharanpur, Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सहारनपुर पहुंचकर SIR पर सर्किट हाउस में बैठक की और वहीं आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव और नजदीक आ रहे पंचायत चुनाव पर भी चर्चा की। संगठन आत्मक रूप से यूपी की चुनावी राजनीति को तय करने में इस बैठक की अहम भूमिका मानी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 4:30 बजे सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंचे। पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरने के बाद उनका काफिला सीधा सर्किट हाउस पहुंचा जहां उन्होंने संगठन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के बैठक में भाजपा नेता सांसद विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बार उनका फोकस भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं के साथ राजनीतिक संवाद पर रहा। जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SIR को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की और वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की। बैठक में सीएम ने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्यों पर विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। सीएम ने SAR सर्वे को लेकर भी विस्तृत जानकारी ली और इसे तेज़ी से पूरा करने के आदेश दिए। भाजपा नेता मोहित बेनीवाल ने बताया कि सीएम योगी ने सहारनपुर में विकास योजनाओं, 2047 के लक्ष्य और बिहार में भाजपा की जीत पर चर्चा की। अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर उन्होंने कहा—हमारी सरकार गुण-दोष के आधार पर काम करती है, गुंडे-माफियाओं पर कार्रवाई लगातार चल रही है और आगे भी जारी रहेगी। मोहित बेनीवाल ने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और समाजवादी पार्टी का “ सुपड़ा साफ” होगा। कोडीन कफ सिरप विवाद पर बेनीवाल सवालों से बचते नज़र आए, लेकिन उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों को 2027 को ध्यान में रखते हुए डोर-टू-डोर संपर्क अभियान तेज़ करने के निर्देश भी दिए。
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Dec 07, 2025 14:01:23
0
comment0
Report
Dec 07, 2025 13:57:12
74
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Dec 07, 2025 13:51:45
Sirsa, Haryana:गोपाल कांडा के बेटे की हुई ग्रैंड रिंग सेरेमनी पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के बेटे शुभम की दिल्ली में हुई ग्रैंड रिंग सेरेमनी पहले ही चर्चा में रही है। आज उनकी शादी की रस्में गुरुग्राम के होटल में होंगी, जहां कई राजनीतिक और फिल्मी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। कांडा बंधु पहले भी स्टेज पर कोरियोग्राफर के साथ डांस प्रस्तुति देकर सुर्खियां बटोर चुके हैं。 हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा की छोटे बेटे शुभम दिल्ली के बिजनेसमैन की बेटी शौर्या के साथ शादी के बंधन में बधेंगे। गुरुग्राम के 4-स्टार होटल में समारोह होगा। केंद्र व हरियाणा के कई नेताओं को और बॉलीवुड हस्तियों को इन्विटेशन दिया गया है। हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बॉलीवुड सिंगर बादशाह, अभिनेत्री नोरा फतेही जैसी हस्तियां शिरकत करेंगी। इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला व जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला को भी न्योता है。 लेडीज संगीत में पहुंचे विजयवर्गीय, कांडा थिरके शुक्रवार को लेडीज संगीत कार्यक्रम था, जिसमें मध्य प्रदेश से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे। लेडीज संगीत के दौरान गोपाल कांडा के स्टेज पर डांस करते हुए का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह हाथ में ढफली लेकर हिंदी गानों पर थिरकते नजर आए। उनके भाई गोबिंद कांडा ने भी अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर डांस किया。 तीन माह पहले दिल्ली में हुई थी रिंग सेरेमनी करीब तीन माह पहले शुभम कांडा की शौर्या के साथ रिंग सेरेमनी दिल्ली में हुई थी। उस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा समेत कई बड़े नेता और बालीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस, कॉमेडियन राजीव ठाकुर, बिसमिल, कपिल शर्मा शो से कृष्णा सहित अन्य सेलिब्रिटी शामिल हुए थे。 मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गोपाल कांडा के बेटे की मेहंदी रस्म में हुए शामिल。 मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गोपाल कांडा के बेटे की मेहंदी रस्म में हुए शामिल。 दोनों की अरेंज मैरिज हो रही गोबिंद कांडा के अनुसार, शुभम कांडा की मंगेतर शौर्या के साथ अरेंज मैरिज हो रही है। उन्होंने कहा- हमारे समाज में यही परंपरा है। परिवार की सहमति से ही रिश्ता तय हुआ है। शौर्या के पिता मुकेश अग्रवाल का दिल्ली में चांदनी चौक पर सोना-चांदी का बिजनेस है। शौर्या खुद एमबीए पास हैं। पिता का बिजनेस संभालते हैं शुभम शुभम कांडा अपने पिता गोपाल कांडा का रियल एस्टेट का बिजनेस संभालते हैं। इसके अलावा गुरुग्राम और नेपाल में कैसीनो का काम संभालते हैं。
65
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 07, 2025 13:51:25
Bihar:समस्तीपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 24 घंटे में बंद घर में हुई तीन लाख की ज्वेलरी चोरी का खुलासा, तीन चोर और एक ज्वेलरी दुकानदार गिरफ्तार, 14 हजार रुपए में बेचा था चोरों ने आभूषण. समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा में 5 दिसंबर को बंद घर का ताला तोड़कर घर में रखे आभूषण की चोरी मामले में पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए ,चोरी की घटना में शामिल तीन अपराधियों और चोरी के सामान खरीदने के आरोप में ज्वेलरी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. roasra SDPO Sanjay Kumar Sinha का बताना है कि 5 दिसंबर को शिवाजी नगर थाना अंतर्गत पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई की परसा निवासी रामबाबू मंडल के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसमें तीन लाख की ज्वेलरी और अन्य सामान की चोरों ने चोरी कर ली. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक टीम गठित किया और अनुसंधान करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विकास कुमार, राजन कुमार और सोनू कुमार के रूप में हुई. इन तीनों से पूछताछ के दौरान चोरी में अपनी संलिप्त स्वीकार किया इन लोगों ने परसा के ही राजबलभ यादव के सोने की दुकान में सामानों को बेचने की बात कही. इन तीनों ने 14 हजार में चोरी के सामानों को बेचा. जब इन लोगों के निशान देही पर राजबल्लभ यादव के सोने की दुकान की तलाशी ली गई तो चोरी किए गए सभी ज्वेलरी वहां से बरामद किया गया साथ ही दस हजार रुपए कैश भी रिकवरी किया गया है. सभी गिरफ्तार किए गए अपराधी परसा के ही रहने वाले हैं . हालांकि इन लोगों का अब तक कोई आपराधिक इतिहास नहीं पाया गया है लेकिन पुलिस जांच कर रही है। बाइट: सजंय कुमार सिन्हा, एसडीपीओ रोसड़ा
107
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Dec 07, 2025 13:50:29
102
comment0
Report
Advertisement
Back to top