Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

Commemorative Bike Rally in Kargil Celebrates 25 Years of Kargil Vijay Diwas

Jul 02, 2024 11:09:33
Kargil,

To honor the bravery and sacrifice of the Indian Army, a commemorative bike rally was held on 2 July 2024, from the Old Kargil Memorial to Randhawa Top (Point 13620). This event marks the 25th anniversary of Kargil Vijay Diwas, celebrating India's victory over Pakistan in the 1999 Kargil War.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RJRahul Joshi
Dec 01, 2025 15:46:24
Kota, Rajasthan:सांगोद (कोटा) आगामी 4 दिसबंर को सांगोद में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, आज किशनपुरा में आयोजित बैठक में लिया गया निर्णय कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित हुई। बैठक मे जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री दिवंगत भरत सिंह की पत्नी तथा तत्कालीन सरपंच मीना कुमारी के खिलाफ अनुचित पट्टे जारी करने के मामले में एसीबी में अनुचित रूप से प्रकरण दर्ज करवाया गया है। दर्ज मामले की निंदा करते हुए कहा कि झूठा मुकदमा वापस नहीं लिया तो पूरी कांग्रेस पूर्व मंत्री भरत सिंह के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक द्वेषता को लेकर भाजपा नेताओं ने पूर्व सरपंच मीना कुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है जो अनुचित है। 4 दिसम्बर को कार्यकर्ता नासिया जी बाग के यहाँ एकत्रित होकर जुलूस के रूप में पंचायत समिति पहुंचकर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करेंगे
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 01, 2025 15:46:07
Jaipur, Rajasthan:मनोहरपुर दौसा नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा मामला, हादसे में 4 जनों की मौत के बाद जागे जिम्मेदार, NHAI व पुलिस अधिकारियों ने लिया हाईवे पर ब्लॉक स्पॉट का जायजा, हर बार की तरह इस बार भी हाईवे की खामियों को चिन्हित कर लौट गए जिम्मेदार, क्या सरकार को नहीं है आमजन की मौत की चिंता या दिनों दिन हादसों में होती रहेगी बढ़ोतरी, पुलिस अधिकारियों ने हाईवे पर तीव्र घुमाव में रंबल स्ट्रिप बनाने की कही बात लिंक सड़कों पर ब्रेकर बनाने की जताई आवश्यकता, इस दौरान आंधी थाना प्रभारी कमलसिंह, यातायात निरीक्षक सीता यादव, NHAI के डिप्टी मैनेजर मोहम्मद जीशान, RE ओमप्रकाश बुनकर के अलावा प्रोजेक्ट मैनेजर चन्द्रशेखर पारीक रहे मौजूद
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 01, 2025 15:45:48
Sikar, Rajasthan:रींगस में भारी जाम, मोक्षदा एकादशी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ से बिगड़े हालात सीकर जिले के रींगस शहर में मोक्षदा एकादशी पर खाटू धाम आने वाले श्याम भक्तों की भारी भीड़ रही। अलसुबह से शुरू हुआ वाहनों का दबाव दोपहर तक इतना बढ़ गया कि रींगस शहर जाम की चपेट में आ गया। एनएच 52, खाटू मोड़, आरओबी पुलिया, बाइपास मार्ग, श्रीमाधोपुर रोड और भैरुजी मोड़ सहित करीब दर्जनभर स्थानों पर 5 घंटे से जाम की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि भीड़ का अनुमान पहले से था, लेकिन अतिरिक्त पुलिस जाब्ता नहीं लगाने से स्थिति संभल नहीं पाई। जगह-जगह वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे थे, जिससे यात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई श्रद्धालु पैदल ही खाटू की ओर रवाना हुए। जाम के कारण एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं के वाहन भी प्रभावित हुए। आरओबी पुलिया और खाटू मोड़ पर सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली जहाँ सैंकड़ों वाहन एक ही रास्ते पर फंसे रहे। पुलिस टीम सीमित संसाधनों के साथ वाहनों को डायवर्ट करने में जुटी रही लेकिन हालात काबू में नहीं आ पाए। व्यापारियों और राहगीरों ने प्रशासन से ऐसे अवसरों पर पहले से ट्रैफिक प्लान बनाने, अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात करने और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
0
comment0
Report
Dec 01, 2025 15:42:35
0
comment0
Report
Dec 01, 2025 15:40:55
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 01, 2025 15:33:47
Delhi, Delhi:दिल्ली ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा , राजधानी के 8 लाख से ज़्यादा व्यापारियों को मिलेगा सीधा लाभ • दिल्ली ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का आधिकारिक पंजीकरण पूरा, बोर्ड का गठन प्रगति पर • बोर्ड बढ़ायेगा सरकार और व्यापारियों के बीच समन्वय — वेलफेयर, कंप्लायंस में राहत और कारोबार की तरक्की के लिए करेगा काम • ट्रेडर्स वेलफेयर फंड से राजधानी के व्यापारियों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा • उद्योग मंत्री सिरसा ने की हाई-लेवल समीक्षा बैठक, फ्रीहोल्ड पॉलिसी, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, स्टार्ट-अप और वेयरहाउसिंग पॉलिसी पर विस्तृत चर्चा • दिल्ली सिंगल विंडो सिस्टम की प्रगति की समीक्षा — 80 श्रेणियों में 400 से अधिक सेवाएँ एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध करवाने की दिशा में काम उद्योग विभाग और डीएसआईडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बैठक में लंबित औद्योगिक क्षेत्रों के O&M टेंडर, पटपडगंज, बापरौला, रानीखेड़ा और कंझावला जैसे औद्योगिक इलाकों के विकास कार्यों की स्थिति, फ्रीहोल्ड पॉलिसी, ई-वेस्ट प्लांट की प्रगति और जल्द होने वाले ग्लोबल इंडस्ट्रियल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। नया दिल्ली ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड मुख्य रूप से निम्न कार्य करेगा: • दिल्ली सरकार और व्यापारियों के बीच संवाद मजबूत करना • अनुपालन संबंधी प्रक्रियाओं को सरल बनाने और “ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस” बढ़ाने के सुझाव देना • व्यापारियों और कर्मचारियों के कल्याण से जुड़ी नीतियों की पहचान और सिफारिश • ट्रेडर्स वेलफेयर फ़ंड के माध्यम से सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करना • स्किल डेवलपमेंट, क्षमता-विकास और मेंटरशिप कार्यक्रम आयोजित करना
0
comment0
Report
KSKuldeep Singh
Dec 01, 2025 15:32:31
Banur, Punjab:स्पाउस विजा के नाम पर विदेश सेटल होने के चक्कर में पंजाब के युवाओं की 68 करोड़ की ठगी के मामले सामने आए हैं\nपंजाब से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पंजाब के युवाओं को विदेश में बसाने के लुभावने सपने दिखाकर स्पाउस विजय की आड़ में ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।\nएक अंदाजे के मुताबिक विदेश में सेटल होने के लिए स्पाउस विजा के आधार पर विवाह करने वाले प्रताड़ित युवकों से जुड़े पंजाब में 450 से अधिक परिवार सामने आने का अनुमान है।\nस्पाउस विजे के आड़ में ठगी का आंकड़ा और भी हैरान कर देने वाला है। माना जा रहा है कि विदेश में बसने और स्पाउस विजे के आधार पर विवाह करने वाले युवाओं को ना दुल्हन मिली और न वह विदेश में सेटल हुए।\nठगी का शिकार हुए राज्य भर से पीड़ित परिवारों ने राजपुरा में प्रेस सम्मेलन के जरिए अपना दुख दर्द बयां किया। विदेश में सेटल होने की चाह में युवाओं के 68 करोड़ ठगी के मामले में फंसे हुए हैं。
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Dec 01, 2025 15:31:47
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Dec 01, 2025 15:31:32
Moradabad, Uttar Pradesh:कल मुरादाबाद मे हुए सड़क हादसे मे 6 लोगो की मौत के उसके सम्बंध मे फ़िल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबु पाटनी की वीडियो वायरल है, वायरल वीडियो मे खुशबु हादसे पर मौके पट मौजूद दिखाई दे रही है और घटनास्थल पर बिखरे पड़े शवों और घायलों कों दिखा रही है, मेजर खुशबु पाटनी की इस वायरल वीडियो मे वो कह रही है की 1. 5 घंटा बाद वक्त हो गया और उसके बाद एम्बुलेंस मौके पर आयी है, इसके अलावा वो वीडियो मे अपना बयान देते हुए कह रही है की कुछ युवक आकर वीडियो बनाने लगे लेकिन किसी ने मृतको और घायलों की मदद नहीं की जिसके बाद मेने मदद की है तो कुछ अन्य युवकों ने मदद की है और इन सब घायलों कों साइड किया है, खुशबु पाटनी का कहना है की लोग वीडियो बना रहे थे जबकि उनको जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मदद करनी चाहिए थी जबकि वो डर रहे थे, खुद के द्वारा वीडियो बनाने कों लेकर उनका कहना है की मेने भी वीडियो बनाई है लेकिन बाद मे बनाई है जब मुझे बोला गया की जहा से फ़ोन आ रहा था की आप प्रूफ के लिए वीडियो बनाकर रखें, लोगो ने मदद नहीं की जिसकी वजह से जब एम्बुलेंस आयीं तो 3 की बदले 4 आयीं जक सबकी बॉडी लेकर गयीं क्योंकि घायलों कों पहले भेज दिया था हमने गाड़ी से।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top