Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

Commemorative Bike Rally in Kargil Celebrates 25 Years of Kargil Vijay Diwas

Jul 02, 2024 11:09:33
Kargil,

To honor the bravery and sacrifice of the Indian Army, a commemorative bike rally was held on 2 July 2024, from the Old Kargil Memorial to Randhawa Top (Point 13620). This event marks the 25th anniversary of Kargil Vijay Diwas, celebrating India's victory over Pakistan in the 1999 Kargil War.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Dec 03, 2025 15:40:55
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Dec 03, 2025 15:31:08
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर प्रखंड के माधोपुर गांव में फिर ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत का माहौल पैदा हो गया। गांव के ही दो पक्षों में मामूली बात को लेकर सुबह झड़प हुई थी। गोलीबारी में दो युवक गोली लगने से घायल हो गए हैं। सोनेलाल यादव और उनके तीन बेटों और अनिल यादव और उनके बेटों के बीच फायरिंग की घटना हुई। सोनेलाल के पुत्र सूरज का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। वह कुछ दिनों पहले ही जेल से छुटकर आया था। घर के पास मवेशी बांधने को लेकर दोनों पक्षों में सुबह बहस हुई थी। शाम को फिर इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में हिंसक झड़प और फायरिंग की घटना हुई, जिसमें अनिल यादव के दो बेटों आकाश और आरवी कुमार को गोली लग गई। दोनों घायलों को बख्तियारपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। कुछ दिनों पहले भी माधोपुर में मामूली विवाद को लेकर कई राउंड फायरिंग हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी थी。
35
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 03, 2025 15:30:36
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर नदी किनारे अधेड़ की लाश, डिप्रेशन में आकर सुसाइड की बात सामने, पास से मिला सुसाइड नोट, पुलिस जांच में जुटी मौके पर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कर्पूरी नगर बूढ़ी गंडक नदी किनारे एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं इसकी सूचना स्थानीय सिकंदरपुर थाना को दी गई. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो मृतक की पहचान न्यू मार्केट वार्ड संख्या 20 सरैयागंज के रहने वाले संजय बागोरिया के रूप में हुई. मृतक संजय बागोरिया के कपड़े में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें लिखा हुआ है कि मैं सुसाइड खुद की मर्जी से कर रहा हु इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. मौके पर परिजनों ने बताया कि संजय प्राइवेट नौकरी करता था. उसके 가족 में छोटा सा एक बेटा और छोटी सी एक बेटी है, पिछले कई महीनों से संजय को कोई नौकरी नहीं मिल रही थी. जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में चल रहा था, आज सुबह वो घर से कह कर निकला कि जा रहे हैं सैलून में बाल दाढ़ी बनवाने कई घंटे तक जब वह वापस नहीं आया तो परिवार के लोग ढूंढ़ने पहुंचे तो पता चला कि नदी किनारे एक शव मिला है. वहीं सिकंदरपुर थाना की टीम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर SKMCH पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.
84
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 03, 2025 15:22:53
18
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Dec 03, 2025 15:22:31
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र:- अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में महाआरती करने पहुंचे हरियाणा पीडब्ल्यूडी विभाग कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा। कांग्रेस पार्टी द्वारा पार्लियामेंट के बाहर संचार साथी एप के विरोध बारे कहा कि आज कांग्रेस पार्टी हर चीज में विरोध करना शुरू कर दी है और यही कारण है कि आज कांग्रेस पार्टी गर्त में जा रही है। हम कोई भी अच्छी चीज लेकर आए तो कांग्रेस पार्टी हमेशा विरोध करती है । कांग्रेस पार्टी लोगों का विश्वास खो चुकी पार्टी है और यही कारण है कि आज निरंतर कांग्रेस पार्टी या ग्राफ गिर रहा है हम कितनी भी अच्छी चीज लेकर आए हैं कांग्रेस का मकसद सिर्फ विरोध करना है और विरोध के लिए विरोध करते हैं और यही हालत है कि कांग्रेस पार्टी आज गर्त में जा रही है। आज कुरुक्षेत्र में बहुत ही शानदार आयोजन अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव हो रहा है। गीता जीवन का सार है भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को उपदेश भी यहीं पर दिया था। आज गीता का उपदेश हर युगों हर वर्ग के लिए है। गीता के ज्ञान को अगर जीवन में अपना लें तो कल्याण जरूर होगा और बहुत सी कठिनाइयों से हम बच जाते हैं।
16
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Dec 03, 2025 15:21:30
Jaipur, Rajasthan:हाईकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील रामप्रताप सैनी की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती-2025 की 7 दिसंबर से शुरू होने वाली परीक्षा पर अंतरिम रोक लगा दी है। अदालत ने आरपीएससी को कहा है कि वह पहले परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जारी करे और उसके तीस दिन बाद परीक्षा आयोजित कराए। जस्टिस अशोक कुमार जैन की एकलपीठ ने यह आदेश यदुराज व अन्य की ओर से दायर याचिका पर दिए। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि आरपीएससी की ओर से आयोजित पिछली कुछ परीक्षा में पेपर लीक के साथ ही बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी के आरोपों के बावजूद आयोग अभी भी अपारदर्शी प्रणाली को आगे बढ़ा रहा है। सुनवाई के दौरान अदालती आदेश की पालना में आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहता अदालत में पेश हुए। उन्होंने ने पेश होकर कहा कि अपडेटेड सिलेबस को गत 8 अक्टूबर को अपलोड किया गया था, लेकिन उसे जारी करने की तारीख 26 मार्च, 2025 ही थी。 बॉडी- याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि आरपीएससी ने दिसंबर, 2024 में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए भर्ती निकाली थी। जिसका गत मार्च माह में सिलेबस जारी किया गया। वहीं बाद में सरकार ने नियमों में संशोधन कर न्यूनतम चालीस फीसदी अंक का प्रावधान कर दिया और दिसंबर माह वाली भर्ती को रद्द कर दी। याचिका में कहा गया कि आयोग ने गत 18 सितंबर को नई भर्ती निकाल कर यथा-समय सिलेबस जारी करने की बात कही। इसके बावजूद आयोग ने अभी तक अपडेटेड सिलेबस जारी नहीं किया, जबकि 7 दिसंबर से भर्ती परीक्षा आरंभ हो रही है। ऐसे में अभ्यर्थी इतने कम दिनों में परीक्षा की तैयारी कैसे कर पाएगे। याचिका में कहा गया कि आयोग ने पूर्व की कई भर्तियों में भी परीक्षा की तैयारी के लिए समय बढाया है। ऐसे में इस भर्ती की परीक्षा को स्थगित किया जाए और सिलेबस भी जारी किया जाए। वहीं आरपीएससी की ओर से अधिवक्ता एमएफ बेग ने कहा कि दिसंबर, 2024 की भर्ती के बाद सिलेबस जारी किया गया था। नई भर्ती में उसी सिलेबस को रखा गया है। ऐसे में नई भर्ती निकालने के बाद पुराने सिलेबस को अपलोड किया गया है। अभ्यर्थियों को किसी तरह का भ्रम ना हो, इसलिए उसे जारी करने की तारीख पुरानी वाली ही है, लेकिन उसे अपलोड नए भर्ती विज्ञापन जारी करने के बाद किया गया है। BYTE- रामप्रताप सैनी, याचिकाकर्ता के वकील महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर
50
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Dec 03, 2025 15:19:16
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:मैहर जिले के महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एवं मुकुंदपुर जू सेंटर में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां कुछ युवकों ने 9 माह के तेंदुए के शावक के साथ छेड़छाड़ की। उसे नुकसान पहुंचाने वाली खतरनाक हरकतें कीं।जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है ज़ू के मॉल कार्निवोर शावक बाड़े में टहल रहे 9 महीने के तेंदुए के शावक को स्टैंड ऑफ बैरियर के बाहर मौजूद युवकों ने आवाज लगाना शुरू किया। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक ने ठंड का मफलर जाली के अंदर डालकर शावक को पकड़ने की कोशिश की। तीन बार असफल होने के बाद चौथी बार शावक ने मफलर दांतों से पकड़ लिया, जिसे युवक ने जोर से खींचकर वापस छीन लिया। यह हरकत किसी भी पल बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी। वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर शिवम सिंह बघेल नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है। प्रबंधन अब वीडियो पोस्ट करने वाले और घटना में शामिल युवकों की पहचान कर रहा है। जू अधिकारियों ने कहा है कि पहचान होते ही संबंधित लोगों पर नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
115
comment0
Report
ADAjay Dubey
Dec 03, 2025 15:18:47
Singrauli, Madhya Pradesh:खुटार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 5 किलो गांजा सहित दो युवक गिरफ्तार सिंगरौली जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत खुटार पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। हरदी पेट्रोल पंप के पीछे अवैध मादक पदार्थ ले जाने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और संदिग्ध हालत में मिले दो युवकों को रोका। उनकी तलाशी में बैग से 5 किलो 05 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 75 हजार रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन और सीएसपी पुन्नू परस्ते की निगरानी में की गई। सूचना मिलते ही खुटार चौकी प्रभारी और उनकी टीम ने इलाके में नाकाबंदी की और मौके पर पहुंचे। युवकों के व्यवहार संदिग्ध लगने पर पुलिस ने पूछताछ की और तलाशी में गांजा की खेप मिली। दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान संजय कुमार यादव निवासी छतौली थाना माड़ा तथा प्रदीप कुमार विश्वकर्मा निवासी थाना बरगवां के रूप में हुई है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि दोनों गांजा बेचने के इरादे से लेकर जा रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20(B) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। खुटार पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि सप्लाई नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके। कार्रवाई में उपनिरीक्षक शीतला यादव और पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।
114
comment0
Report
Advertisement
Back to top