Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

Commemorative Bike Rally in Kargil Celebrates 25 Years of Kargil Vijay Diwas

Jul 02, 2024 11:09:33
Kargil,

To honor the bravery and sacrifice of the Indian Army, a commemorative bike rally was held on 2 July 2024, from the Old Kargil Memorial to Randhawa Top (Point 13620). This event marks the 25th anniversary of Kargil Vijay Diwas, celebrating India's victory over Pakistan in the 1999 Kargil War.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MKMUKESH KUMAR
Jan 24, 2026 14:35:01
Darbhanga, Bihar:खेत में पटवन करने गए मजदूर की गला दबाकर हत्या, शव छुपाया, पोस्टमार्टम ले जाने के दौरान पुलिस और स्थानीयों के साथ धक्का मुक्की हंगामा,दूसरे के यहां मजदूरी करने से नाराज पहले मालिक पर हत्या का आरोप,SDPO AUR SDM घटना स्थल पहुंचे शांत करवाया। दरभंगा जिले के पतोर थाना क्षेत्र के पतोर गांव में ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां खेत में पटवन करने गए मजदूर बिंदेश्वर राम की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को खेत में ही छुपा दिया गया। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। मृतक की पत्नी रीता देवी ने आरोप लगाया है कि उनके पति पहले गोपाल मिश्र के यहां काम करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने काम छोड़कर आशुतोष मिश्र के यहां मजदूरी शुरू कर दी थी। इस बात को लेकर गोपाल मिश्र काफी नाराज था और उसने उनके पति को जान से मारने की धमकी भी दी थी। रीता देवी का कहना है कि जब उनके पति खेत में पटवन करने आशुतोष मिश्र के खेत पर गए थे, उसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत में छुपा दिया। काफी खोजबीन के बाद शुक्रवार सुबह बिंदेश्वर राम का शव बरामद हुआ, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जब शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में लेने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को रोक दिया और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। हालात को काबू में करने के लिए आसपास के कई थानों की पुलिस के साथ-साथ जिला मुख्यालय से भी भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और हत्या के कारणों तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है। बाइट 1,रीता देवी,मृतक की पत्नी 2,राजीव कुमार ,SDPO सदर 3,विकास कुमार ,SDM सदर
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Jan 24, 2026 14:34:30
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर राजधानी जयपुर में 27वीं विंटेज एंड क्लासिक कार एग्जीबिशन का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं विंटेज कार में बैठकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब की ओर से विंटेज कारों को प्रदर्शित किया गया. कार एग्जीबिशन में देश–विदेश की दुर्लभ और ऐतिहासिक विंटेज कारों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. दर्शकों में विंटेज कारों को लेकर खासा उत्साह और क्रेज देखने को मिला. इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन में आकर बेहद अच्छा लग रहा है. विंटेज कारें हमारी धरोहर हैं और इनका इस तरह से संरक्षण और रखरखाव काबिले-तारीफ है. जयपुर में इस तरह का भव्य आयोजन होना हम सभी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि जयपुर में विंटेज कार रैली और एग्जीबिशन हर साल आयोजित की जाती है, जो अपने सुंदर और यूनिक डिस्प्ले के लिए जानी जाती है. साथ ही उन्होंने कार मालिकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सराहनीय है कि आज भी इन कारों को पूरी तरह सुरक्षित और बेहतर तरीके से मेंटेन रखा गया है. हर साल इस एग्जीबिशन में कुछ नया देखने को मिलता है, जिससे लोगों में नई और अनोखी गाड़ियों को देखने की उत्सुकता बनी रहती है. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देना है. हेरिटेज के मामले में राजस्थान विश्व के सबसे समृद्ध क्षेत्रों में से एक है और ये विंटेज व क्लासिक कारें इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं.
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Jan 24, 2026 14:33:33
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील के एसडीएम अभिनव कनौजिया और अधिवक्ताओं के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है तहसील परिसर में हुए महापंचायत के बाद जब एसडीएम पर कार्रवाई नहीं हो तो आज वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपकर एसडीएम पर कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ताओं का कहना है कि अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हो तो विधानसभा घेराव करने के साथ ही रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। दरअसल पिछले करीब एक महीने से मुसाफिरखाना तहसील में अधिवक्ताओं और एसडीएम अभिनव कनौजिया के बीच विवाद चल रहा है। कई बार विरोध प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने दो दिन पहले तहसील परिसर में महापंचायत बुलाई थी जिसमें अमेठी के साथ आसपास के जिलों के सैकड़ो से अधिक अधिवक्ता शामिल हुए। बावजूद उसके अभी तक एसडीएम को नहीं हटाया गया है। प्रशासन की तरफ से मामले की जांच के लिए सीडीओ के अध्यक्षता में तीन सदस्य जांच कमेटी बनाई गई है जो एक महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। फिलहाल वकीलों और एसडीएम के बीच का तकरार अब बढ़ता जा रहा है। आज बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ता भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अमेठी दौरे पर आए जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है लेकिन अभी तक एसडीएम पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एसडीएम के क्रियाकलापों और कारगुजारियों को लेकर विरोध प्रदर्शन एक महीने से चल रहा है। पुरा तहसील परिसर पुलिस छावनी में तब्दील है। अगर जल्द से जल्द एसडीएम को नहीं हटाया जाता तो हम लोग विधानसभा का घेराव करेंगे। डीएम का घेराव करेंगे रेल रोको आंदोलन करेंगे। इसके साथ ही सड़क को जाम करेंगे। हम लोगों ने अब तक भाजपा जिलाध्यक्ष, स्थानीय विधायक, सीडीओ और डीएम समेत कई नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात किया लेकिन कहीं से कोई उम्मीद नहीं जगी है。
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Jan 24, 2026 14:33:09
Danti, Uttar Pradesh:राजेश मिश्र मीरजापुर मीरजापुर में जिम में धर्मांतरण और यौन शोषण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी इमरान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था, जिसे एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने 6 लक्सरी वाहन भी सीज किए हैं और इमरान के भवन और ऑफिस को सीज कर दिया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में 50 लड़कियों के वीडियो मिले हैं, जो KGN 1, 2, 3 और बी फिट जिम में ट्रेनरों द्वारा बनाए गए थे। खेल सिंडिकेट के लोग आपस में व्हाट्सएप के जरिये बातचीत करते थे। मामले में यूपी पुलिस के सिपाही समेत 6 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। इमरान के जिले में प्रमुख राजनैतिक व्यक्तियों से संबंध हैं और सत्ता पक्ष के कई नेताओं के साथ उनकी फोटो वायरल हुई है। देहात कोतवाली क्षेत्र की दो लड़कियों की तहरीर पर दर्ज मुकदमे की जांच में यह खुलासा हुआ है। पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है और मामले की जांच जारी है。
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Jan 24, 2026 14:32:41
Goreya Pipar, Chhattisgarh: मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत एक और बस का संचालन आज से शुरू किया गया। जिला पंचायत के साथ परिवहन अधिकारी ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में अनफिटनेस बसों के संचालन से आरटीओ विभाग पर सवाल उठ रहे हैं। जिसको लेकर परिवहन अधिकारी ने कहाँ यात्रियों की जान से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। दरअसल सरगुजा जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना की शुरुआत की गई हैं। सरकार का उद्देश्य हैं कि पहुंचविहीन इलाकों में बस का संचालन किया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आने-जाने के लिए बस कि बेहतर सुविधा मिल सके। लेकिन जिले के आरटीओ अधिकारी योजना में पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं। मुखयमंत्री ग्रामीण बस योजना में लगी बसें कंडम हो चुकी हैं। लेकिन आरटीओ अधिकारी विनय सोनी ने बस मालिक का बचाव करते हुए कंडम बस को बेहतर बताया और कहाँ कि यात्रियों के जान के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। लेकिन बस कि हालत वीडियो से साफ जाहिर हो रहा हैं कि बस में मेडिकल किट के आलावा फायर सेफ्टी तक नहीं हैं। ऐसे बसों के संचालन से यात्रियों के जान के साथ खिलवाड़ साफ तौर पर देखा जा सकता हैं।
0
comment0
Report
MIMohammad Imran
Jan 24, 2026 14:31:08
Jaipur, Rajasthan:जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) जेडीसी सिद्धार्थ महाजन ने द्रव्यवती नदी परियोजना का दौरा किया। जयपुर शहर के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से जेडीसी ने परियोजना स्थल का निरीक्षण कर भूमि विकास को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। द्रव्यवती नदी के दोनों किनारों की जेडीए भूमि का होगा सुनियोजित विकास। रिक्त भूमि पर मैरिज गार्डन, स्पोर्ट्स एक्टिविटी जोन और अन्य जनसुविधाएं विकसित करने की योजना बनाई जाएगी। बैडमिंटन, लॉन टेनिस सहित स्पोर्ट्स जोन विकसित होंगे। इससे युवाओं और आमजन को खेल एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। कालोनियों की कनेक्टिविटी के लिए दोनों ओर कलवर्ट बनाए जाएंगे। कलवर्ट निर्माण से स्थानीय निवासियों को एक कॉलोनी से दूसरी कॉलोनी जाने में मुख्य सड़कों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, मुख्य सड़कों पर दबाव होगा कम। आंतरिक कनेक्टिविटी बढ़ने से यातायात सुगम होगा और अनावश्यक जाम की समस्या कम होगी। द्रव्यवती मॉडल पर शहर के अन्य बड़े नालों का भी सर्वे होगा। जेडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्य नालों पर भी वन-वे व टू-वे कलवर्ट निर्माण की संभावनाएं तलाशी जाएं। जेडीए भूमि रहेगी अतिक्रमण मुक्त और सुरक्षित। भूमि के नियमित उपयोग से अवैध कब्जे रुकेंगे और क्षेत्र साफ-सुथरा बना रहेगा। जनसुविधाओं के साथ होगा राजस्व अर्जन। इन विकास कार्यों से जेडीए को आय प्राप्त होगी और शहरी विकास को नई गति मिलेगी।
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Jan 24, 2026 14:30:26
Chandrapur, Maharashtra:प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाळ यांनी माझ्यावर टाकलेली जबाबदारी पूर्ण करणार, चंद्रपूर मनपावर काँग्रेसची सत्ता स्थापन करणार, आज आमच्या सोबत असलेल्या 31 सदस्यांसह वंचित आणि शिवसेना उबाठा हे देखील आमच्यासोबत येतील ,चंद्रपूरच्या खासदार प्रतिभा धानोरकर यांची काँग्रेस मध्ये झालेल्या नागपुरातील नाट्यमय घडामोडीनंतर प्रतिक्रिया अँकर: चंद्रपूर मनपात सत्ता स्थापने च्या संदर्भात काँग्रेसमध्ये दुफळी निर्माण झाली आहे. आपापले गट नोंदणीसाठी वडेट्टीवार आणि धानोरकर यांच्या नगरसेवकांनी विभागीय आयुक्त कार्यालय नागपूर येथे धाव घेत आपले दावे सादर केले. यानंतर काँग्रेस मधील हा वाद थांबवण्यासाठी स्वतः प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाळ यांनी चंद्रपूरात खा. धानोरकर यांचाच शब्द अंतिम राहील असे जाहीर केल्यानंतर आता आपण चंद्रपूर मनपावर काँग्रेसचा झेंडा फडकवणार असा निर्धार खा. धानोरकर यांनी केला आहे. गेल्या काही दिवसात झालेल्या घडामोडीनुसार प्रत्यक्ष सत्ता स्थापनेसाठी खा. धानोरकर सरसावल्या असून आपल्याकडे असलेल्या 31 सदस्यांसह वंचित आणि उबाठा शिवसेना हे देखील आपल्या सोबत येतील असा विश्वास त्यांनी व्यक्त केलाय. बाईट १) प्रतिभा धानोरकर, खासदार, चंद्रपूर
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Jan 24, 2026 14:22:24
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह 2026 के अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी जया सांखी मुर्मू के आदेशानुसार हरी झंडी दिखा कर सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता हेतु प्रभात फेरी संदेश लोहरदगा जिले के नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर विद्यालय के बच्चों एवं बच्चियों तथा उनके शिक्षकों की सहभागिता से एक प्रभावशाली प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी में सभी बच्चों के हाथों में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रेरक स्लोगन, पोस्टर एवं संदेश तख्तियां थीं, जिनके माध्यम से आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच यह संदेश पहुँचाना था कि सड़क सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। बच्चों द्वारा लगाए गए नारों और स्लोगनों ने लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा पैदल यात्रियों का सम्मान करने जैसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों के प्रति सचेत किया। प्रभात फेरी के दौरान बच्चों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ आमजन को यह समझाने का प्रयास किया कि छोटी-सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, जबकि थोड़ी-सी सावधानी किसी की जान बचा सकती है। बच्चों की मासूम आवाज़ों में दिया गया सड़क सुरक्षा का संदेश लोगों के दिलों तक पहुँचा और सभी को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन यह दर्शाता है कि यदि बचपन से ही बच्चों में सड़क सुरक्षा की समझ विकसित की जाए, तो भविष्य में एक सुरक्षित, जिम्मेदार और जागरूक समाज का निर्माण संभव है। प्रभात फेरी के माध्यम से पूरे नगर में सड़क सुरक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण बना और लोगों ने इस पहल की सराहना की。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top