Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

Commemorative Bike Rally in Kargil Celebrates 25 Years of Kargil Vijay Diwas

Jul 02, 2024 11:09:33
Kargil,

To honor the bravery and sacrifice of the Indian Army, a commemorative bike rally was held on 2 July 2024, from the Old Kargil Memorial to Randhawa Top (Point 13620). This event marks the 25th anniversary of Kargil Vijay Diwas, celebrating India's victory over Pakistan in the 1999 Kargil War.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DRDamodar Raigar
Dec 07, 2025 06:17:42
Jaipur, Rajasthan:अंतर्राष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट्स क्रू संकट के चलते दोपहर पूर्व 11 फ्लाइट्स रद्द हुईं। पिछले 5 दिन से जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 100 से अधिक इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट्स रद्द का मैसेज भी नहीं दिया गया एयरपोर्ट पर आने के बाद ही पता चला कि इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हैं। शादी करने, विजिट समेत अन्य कार्यों के लिए जयपुर पहुंचे यात्रियों की फ्लाइट रद्द होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने एयरपोर्ट से यात्रियों से फ्लाइट रद्द को लेकर खास बातें की।
87
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 07, 2025 06:17:29
Jaipur, Rajasthan:जयपुर- PHED में गडबडी पर CM का बड़ा एक्शन, CM की मीटिंग में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा-सूत्र, कल जयपुर कार्यकर्ताओं की मीटिंग में गरमाया मुद्दा, दूदू भाजपा कार्यकर्ताओं कल मीटिंग में मुद्दा उठाया, मैसर्स विष्णु प्रकाश पुंगलिया के पैमेंट में गलत पैमेंट, दूदू के 71 गांवों में ओएंडएम का काम फर्म के पास, CM भजनलाल के निर्देश के बाद XEN पर गाज गिरी, आज PHED XEN को आज छुट्टी के दिन APO किया, XEN जितेंद्र शर्मा को ग्रामीण खंड 3 दूदू से हटाया, मै.विष्णु प्रकाश पुंगलिया के पैमेंट पर उठे सवाल, बिना भौतिक सत्यापन के बिलों का पैमेंट किया गया, फर्म को 92 लाख का गलत पैमेंट किया गया, स्कीम को चलाने के लिए कार्मिक नहीं पाए, TE धारासिंह मीणा ने निरीक्षण में पाई गई थी खामियां, जांच रिपोर्ट में लिखा-ठेकेदार से AEN,JEN मिलीभगत, AEN जितेश मीणा,JEN पूजा कुमावत पर गिरेगी गाज, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने भी की थी शिकायत, विष्णु प्रकाश पुंगलिया फर्म पर भी गिर सकती गाज
26
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Dec 07, 2025 06:17:13
96
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 07, 2025 06:16:52
108
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 07, 2025 06:16:39
Karauli, Rajasthan:साइबर अपराध से बचाब और पर्यावरण जागरूकता का संदेश, करौली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट ब गाइड जिला मुख्यालय करौली के तत्वाधान में जिला स्काउट गाइड भवन में आयोजित किया जा रहे डी एल एड स्काउट गाइड ग्रुप शिविर के चतुर्थ दिवस के झंडारोहण के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम ने कहा कि स्काउट गाइड स्वयं सतर्क रहकर साइबर अपराध से बच्चे एवं अपने साथियों मित्रों परिजनों पड़ोसियों को साइबर अपराध से बचाए। इससे पूर्व शिविरार्थी बालिकाओं ने पर्यावरण के प्रति आमजन् मैं पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने की दृष्टि से पर्यावरण जन जागरूकता रैली का आयोजन पुरानी नगर पालिका से किया जिसको जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य महेशबाबू गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
87
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 07, 2025 06:15:18
Farrukhabad, Uttar Pradesh:चीन और पाकिस्तान दोनों सीमाओं पर खतरा लगातार बना हुआ है, इसलिए हमारे सैनिक पहले से कहीं अधिक सतर्क और तैयार हैं। राजपूत रेजिमेंट के पुनर्मिलन कार्यक्रम में कर्नल आफ द रेजिमेंट, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कटियार ने देश की सेना की सुरक्षा स्थिति और तैयारियों पर महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सीमाओं पर खतरा लगातार बढ़ रहा है, खासकर चीन और पाकिस्तान की ओर से। इस चुनौती का सामना करने के लिए हमारी तैयारी बेहद मजबूत और व्यापक हो चुकी है। उन्होंने सेना के गैर राजनीतिक और गैर सांप्रदायिक स्वभाव को उसकी सबसे बड़ी ताकत बताया, जिसे कभी भी कमजोर नहीं होने देना चाहिए। लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने भविष्य के झगड़ों और लड़ाइयों में ड्रोन तकनीक के बढ़ते महत्व पर भी बल दिया। उन्होंने हाल ही में हुए ‘सिंदूर ऑपरेशन’ की सफलता का जिक्र किया, जिसमें पहलगाम हमले के आतंकियों को सेना ने उनके ठिकानों पर सटीक अभियान चला कर समाप्त किया। इसे सेना की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। साथ ही, उन्होंने रेजिमेंट की खेल प्रतिभाओं की भी तारीफ की और कहा कि जवानों की यह खेल भावना उनके मनोबल को और बढ़ाती है, जो देश की सुरक्षा में एक अतिरिक्त ताकत साबित होती है। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कटियार के शब्दों में, “हम देश के लिए हमेशा तैयार हैं और हर चुनौती का मुकाबला करने को प्रतिबद्ध हैं।”
16
comment0
Report
Advertisement
Back to top