Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Shri Amarnath Yatra, the Indian Army has intensified its vigilance along the Jammu-Srinagar National

Jun 26, 2025 06:01:23
Banihal,
In preparation for the annual Shri Amarnath Yatra, the Indian Army has intensified its vigilance along the Jammu-Srinagar National Highway in Ramban district. Arround 70 kilometres of NH 44 from Nashri tunnel to Banihal tunnel is passing through Ramban district. Working in close coordination with the Jammu and Kashmir Police and the Central Reserve Police Force (CRPF), the army is committed to ensuring a robust security cover for the pilgrims . Special security measures have been p
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 13, 2026 05:00:54
Kalauli Teer Danda, Uttar Pradesh:यह है हमीरपुर जिला मुख्यालय से महज 3 किलो मीटर दूर स्थित चंदुपूर वार्ड की सडक जिससे एक दर्जन से अधिक गाँव और मजरे जुड़ते है लेकीन आजादी के बाद से यहाँ सडक का निर्माण नही किया गया.........इन तस्वीरों में आप खुद देखिये कि मिटटी की बड़ी बड़ी कगारों की बीच धुल और मिटटी के गुब्बरो के बीच बनी इस सडक और उस सडक में निकलते लोगो को जिन्होंने देश की आजादी के साथ ही इसके बन जाने की उम्मीद की थी लेकीन यह सडक आज तक नही बनी है ............मजबूरन लोगो को अपनी किस्मत को कोसते हुए गुजरना सैकड़ो लोगो की दिनचर्या बन गया है,मजबूरन लोगो को हाथों में दफ़्ती और बैनर लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय प्रदर्शन करना पड़ रहा है ! हमीरपुर जिले के यमुना नदी के बीहड़ में स्थित वार्ड चन्दूपुर से लगभग 15 गाँव और मजरों में रहने वाले वाले 1लाख से अधिक लोग इस मिटटी और धुल से भरी सडक से गुजरते है ....यह सडक हमीरपुर जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित है लेकीन वन विभाग ने इसे अपनी जमीन बता कर यहाँ सडक निर्माण करने को योजना में हर बार पानी फेर दिया जिसके चलते यहाँ के लोगो को यहाँ से गुजरना मजबुरी है ...................बरसात के दिनों में यहाँ कई फिट पानी और कीचड़ जमा हो जाता है तो यहाँ से कोई भी वाहन नही निकल पाता है और लोग आकस्मिक बीमार लोगो को खटिया में लाद कर कीचड़ के बीच से गुजरते हुए अस्पताल पहुचाते है ! वही नये हुए परसीमन में ब्रह्मा के डेरा को हमीरपुर जिला मुख्यालय के वार्ड चंदूपुर में जोड़ दिया गया है लेकीन इसको जोड़ने वाली सडक के हालात जस के तस बने हुए है अब इसको बनवाने के जुम्मेदार जन प्रतिनिधि वन विभाग की लापरवाही के चलते इसके न बन पाने का हवाला देकर जल्द से जल्द से इसे बनवाने की बात कह रहे है !
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 04:46:19
1
comment0
Report
Jan 13, 2026 04:45:15
Rampur, Uttar Pradesh:*रामपुर::अपर पुलिस अधीक्षक,अनुराग सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार परेड का निरीक्षण* आज दिनांक 13.01.2026 को अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में आयोजित मंगलवार परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परेड में उपस्थित महिला प्रशिक्षुओं एवं कर्मचारीगणों के टर्नआउट, अनुशासन एवं परेड की गुणवत्ता का गहन परीक्षण किया गया। तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में स्थित भोजनालय, रीडिंग रूम (लाइब्रेरी), कैंटीन, मनोरंजन कक्ष, जिम, आरटीसी कार्यालय, कैश कार्यालय, परिवहन शाखा एवं आरटीसी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही परिसर की साफ-सफाई, रख-रखाव एवं मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
116
comment0
Report
Jan 13, 2026 04:39:12
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 04:38:16
Etawah, Uttar Pradesh:डटावा जिले के इकदिल इलाके में कानपुर नेशनल हाईवे 19 पर सराय जलाल गांव के पास मथुरा से अयोध्या जा रही तीर्थयात्रियों से भारी बस और कंटेनर के बीच टक्कर से हडकप मच गया है,इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए थे,मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों बकेवर के 50 शैय्या अस्पताल भिजवाया,तीन घायलों की हालत देखते हुए मुख्यालय के डॉ.भीम राव अंबेडकर राजकीय संयक्त चिकित्सालय में रेफर किया गया,हादसे की शिकार बस में करीब 80 के आसपास श्रद्धालु सवार थे,हादसे की सरचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहंची और हालात को सामान्य किया,पुलिस ने कंटेनर ओर उसके चालक को कब्जे में ले लिया है व आगे की कार्यवाही की गई ।
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 04:37:10
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा। मथुरा जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ई-रिक्शा चालक जहरीले सांप के डसने के बाद उसी सांप को अपनी जेब में डालकर इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल परिसर में सांप की मौजूदगी से हड़कंप मच गया। वहीं, अस्पताल प्रशासन द्वारा सुरक्षा कारणों से सांप को बाहर छोड़ने की शर्त पर इलाज की बात कहने पर चालक बिफर गया और सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार एक ई-रिक्शा चालक को काम के दौरान एक जहरीले सांप ने डस लिया था। चालक ने हिम्मत दिखाते हुए उसी सांप को पकड़ा और उसे अपनी जेब में रख लिया। वह सीधे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचा और डॉक्टरों से इलाज की मांग की। जेब में जिंदा सांप देखकर वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मी और मरीज दहशत में आ गए। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उन्होंने चालक को प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर उसे सांप को अस्पताल परिसर से बाहर छोड़ने या उसे किसी डिब्बे में सुरक्षित रखने को कहा। चालक इसी बात पर भड़क गया और उसने डॉक्टरों पर इलाज न करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर अपना ई-रिक्शा खड़ा कर सड़क जाम कर दी। वायरल वीडियो में चालक उत्तेजित अवस्था में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करता दिख रहा है। हंगामे के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को समझा-बुझाकर शांत कराया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए भर्ती किया गया। नोट - वायरल वीडियो।
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 04:36:04
103
comment0
Report
Jan 13, 2026 04:32:15
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद रेलवे लाइन माल गोदाम के पास युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई पुलिस को सूचना मिली पुलिस तत्कालीन मौके पर पहुंची और शव को रेलवे लाइन से हटकर छानबीन की गई युवक की पहचान की गई मृतक युवक का नाम कोमल सिंह पुत्र मुन्नालाल के रूप में हुई नगला विष्णु थाना लाइन पार के निवासी हैं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और कोमल सिंह के घर वालों को सूचना की गई वह मौके पर पहुंचे और बताया की कोमल सिंह को उसकी मां ने किसी घरेलू विवाद की बात को लेकर उसको डांटा था वह घर से निकल आया था हो सकता है इसी कारण उसने ट्रेन से आत्महत्या की होगी अभी स्पष्टीकरण नहीं हो पाया है कि आत्महत्या का क्या कारण रहा है पुलिस जांच कर रही है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top