Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

School girls and staff from Government Higher Secondary School Banihal celebrated Raksha Bandhan

Aug 08, 2025 12:07:06
Banihal,
School girls and staff from Government Higher Secondary School Banihal celebrated Raksha Bandhan with Indian Army personnel stationed in the Banihal in District Ramban of Jammu and Kashmir on Friday. The spirit of Raksha Bandhan came alive in Banihal as young Muslim girls along with staff tied sacred rakhis on the wrists of the brave Army Jawans, acknowledging their tireless service and immense sacrifice. The event, held within the school premises, turned into an emotional celebration of s
14
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 08, 2025 17:33:21
Aarazi Sarai Bhopat, Uttar Pradesh:
जसवंतनगर (इटावा): राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) के अंतर्गत पंचायत विकास सूचकांक (PAI) योजना पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विकास खंड परिसर स्थित प्रेरणा सभागार में सम्पन्न हुआ। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाना, पारदर्शी एवं मानक के अनुरूप विकास कार्यों की जानकारी प्रदान करना तथा स्थानीय स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जागरूक करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ विकास खंड अधिकारी उदयवीर दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संब
4
Report
Aug 08, 2025 17:27:18
Aarazi Sarai Bhopat, Uttar Pradesh:
ट्रायल का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में सम्पन्न हुई। जिसमे जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में बालक वर्ग 25 से 30 किलोग्राम भारवर्ग में अंकुश यूपीएस झबरापुरा बढ़पुरा विजयी रहे। 30 से 35 किलोग्राम भारवर्ग में रोहित यूपीएस झबरापुरा बढ़पुरा विजयी रहे।35 से 40 किलोग्राम भारवर्ग में शिवम यूपीएस झबरापुरा बढ़पुरा 40से 45 किलोग्राम भारवर्ग में आशु यूपीएस झबरापुरा बढ़पुरा विजयी रहे।45 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में सरताज पीएम श्री कृपालपुर बसरेहर
8
Report
Aug 08, 2025 17:10:04
Bengaluru, Karnataka:
ಯುವಜನತೆಯ ಸ್ಥಿತಿ ಪ್ರಾರಂಭ ಧೂಮಪಾನ, ಗುಟ್ಕಾ, ಮಧ್ಯಪಾನ, ಮಾದಕ, ದ್ರವ್ಯ ತೈಲ, ಸುಗಂಧ ಸುವಾಸನೆ (inhaler) ಬಳಕೆ, ಎಚ್ಚೆತ್ತುಕೊಳ್ಳದ ಸಾರ್ವಜನಿಕರು, ಜನಪ್ರತಿನಿಧಿಗಳು ಜನನಾಯಕರು ಅಧಿಕಾರಿಗಳು ಸ್ಥಳೀಯರು ಮುಂದಿನ ದಿನಗಳಲ್ಲಿ ಬೀದಿ ನಾಯಿಗಿಂತ ಕಡೆಯಾಗಿ ಯುವಕರನ್ನು ರಸ್ತೆಗಳಲ್ಲಿ ನೋಡುವ ದಿನ ದೂರವಿಲ್ಲ. ಅದರ ಒಂದು ಉದಾಹರಣೆ ವಿಡಿಯೋವನ್ನು ಲಿಂಕ್ ಹಾಕಲಾಗಿದೆ ವೀಕ್ಷಿಸಿ ಬೇಜವಾಬ್ದಾರಿ ಸಮಾಜಕ್ಕೆ ಸಂದೇಶ. https://www.facebook.com/share/v/1L4ceBAZuP/
6
Report
Aug 08, 2025 16:49:35
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत तालपुरा में अधिवक्ता भान प्रकाश की रहस्यमी मौत के प्रकरण से नवाबाद पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दावा किया कि अधिवक्ता की हत्या बलात्कार के आरोपी ने की है। आरोपी मुकदमे में लचर पैरवी के चलते न्यायालय से वारंट होने और पैसा व बाइक रख लेने से नाराज था। साथ ही बलात्कार के मुकदमे में 19 अगस्त की तारीख लगी है जिसमें उसे सजा होने का डर है। इसी से नाराज होकर अधिवक्ता की गला दबाकर की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
12
Report
Aug 08, 2025 15:49:09
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में स्कूल-कालेजों में रक्षा बंधन पर्व से एक दिन पूर्व बहनों ने भाइयों के हाथों पर रक्षा सूत्र बांधे। शुक्रवार को गजरौला में मोहल्ला बसंत विहार स्थित शिरडी साईं पब्लिक स्कूल में रक्षा बंधन का पर्व धूंमधाम से मनाया गया। उधर, बस्ती स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भी रक्षा बंधन के पर्व की धूम रही। स्कूल की प्रबंध समिति ने बहन-भाई के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षा बंधन के पर्व को मनाने के लिए काफी तैयारियां की हुई थीं। स्कूल के प्रबंधक कपिल सिंघल ने बताया कि रक्षा बंधन के पर्व को देखते हुए स्कूल में पढ़ रही बहनों ने अपने सहपाठी भाइयों की कलाइयों पर बांधने के लिए राखियां स्वयं तैयार की थीं।
14
Report
Aug 08, 2025 15:13:59
Gajraula, Uttar Pradesh:
शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की शुरूआत जिलाध्यक्ष उदयगिरी गोस्वामी ने पंडित दीनदयाल, भारत माता तथा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके की। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पवनीत दिवाकर ने आजादी का महत्व बताते हुए गांव और शहर के प्रत्येक घर में तिरंगा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का आह्वान किया। ब्लाक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी ने महिलाओं को संदेश दिया कि वे आजादी के इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं और अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अवश्य फहराएं।
15
Report
Aug 08, 2025 15:07:43
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थाना कलवारी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 144/2025 धारा 305 BNS व मु0अ0सं0 143/2025 धारा 303(2) BNS (कलवारी) व मु0अ0सं0 210/2025 धारा 303(2) BNS(नगर) से सम्बन्धित दो अभियुक्तों यथा क्रमशः 1. अभिषेक निगम पुत्र सुबेदार निवासी ग्राम तिसाह थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र 20 बर्ष, 2. अब्दुल करीम पुत्र अब्दुल कलाम निवासी ग्राम कुसौरी थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र करीब 22 बर्ष, को दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल बजाज पल्सर/एचएफ डीलक्स व दो अदद चोरी की सोलर बैट्री ल्यूमिनस कम्पनी के साथ बहद डारीडीहा तिराहे(कलवारी) से
15
Report
Mahesh PariharMahesh Parihar
Aug 08, 2025 15:03:55
Rajasthan:
राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना आज 11 सदस्यीय प्रतिनिधी मंडल के साथ झालावाड़ पहुंचे, जहां वे जिले के पिपलोदी गांव में हुए दर्दनाक स्कूल हादसे के घायल बच्चों से मिलने झालावाड़ मेडिकल कॉलेज पहुंचें। वहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात कर जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। साथ ही उनके परिजनों से भी बात की। इसके बाद अवाना पिपलोदी गांव गए और स्कूल हादसे के मृतक बच्चों हरीश ,कुंदन ,पायल ,कार्तिक, कान्हा , मीना और प्रिया के घर जाकर पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया ।
16
Report
Aug 08, 2025 14:33:09
Mainatand, Bihar:
मैनाटांड़ थाना अध्यक्ष ने कि जनप्रतिनिधियों और व्यवसाईयों के साथ बैठक शराब पर शख्ती का दिया निर्देश त्यौहार में शांति बनाये रखने की अपील कहां माहौल खराब करने वाले किसी भी सूरत में बक्से नहीं जाएंगे
15
Report
SSandeep
Aug 08, 2025 14:04:51
Deoria, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना तरकुलवा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अरुण यादव को विगत रात्रि में माथा कुँवर मंदिर, कसया तिराहे के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
14
Report
SSandeep
Aug 08, 2025 14:00:43
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने तीन चोरों को अरेस्ट किया है...इनके पास एक लग्जरी कार,तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।पकड़े गए अभियुक्त अर्पित तिवारी,शिवम मणि और कार्तिक पांडे है...यह शातिर किस्म के चोर है।इन तीनों चोरों ने भलुवनी थाना क्षेत्र के टेकुआ कस्बे से बीते 4 अगस्त को एक कार चोरी की थी...लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी के सहारे इन तीन चोरों को सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनू घाट चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
14
Report
Aug 08, 2025 13:56:51
Hathua, Bihar:
मीरगंज थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हरखौली पूरब टोला वार्ड नं. 5 से तस्करी के लिए छिपाकर रखे गए 204 लीटर विदेशी शराब को एक स्कॉर्पियो वाहन से बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप एक वाहन में छिपाकर रखी गई है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देखते ही तस्कर फरार हो गए। इसके बाद स्कॉर्पियो वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें से कुल 204 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
15
Report
Aug 08, 2025 13:47:54
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां आज 8अगस्त शुक्रवार करीब 4बजे शहर के संत घाट स्थित इस्लामिया नगर मोहल्ले में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक विशालकाय अजगर रिहायशी इलाके में निकल आया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सतर्कता के साथ अजगर को रेस्क्यू किया और सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया। घटना शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है। अचानक रिहायशी क्षेत्र में अजगर के पहुंचने से स्थानीय लोग काफी भयभीत हो गए थे।
14
Report
Aug 08, 2025 13:38:53
Raipur, Chhattisgarh:
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर 8 अगस्त 2025 को रिसाली, रायपुर में बी.एस.एफ. सामरिक मुख्यालय में विभिन्न महिला संगठनों की बहनों ने वीर जवानों को राखी बांधी। शिव शक्ति महिला समिति, सैल्यूट तिरंगा फाउंडेशन, राष्ट्र सेविका समिति सहित अन्य संगठनों की महिलाओं ने जवानों को तिलक लगाकर रक्षा-सूत्र बांधा और उनके स्वास्थ्य, दीर्घायु की कामना की। सांसद विजय बघेल की पत्नी रजनी बघेल की उपस्थिति में आयोजित इस भावनात्मक कार्यक्रम में बी.एस.एफ. जवानों ने राष्ट्र रक्षा का संकल्प दोहराया। यह आयोजन देशभक्ति और भाईचारे क
14
Report
Aug 08, 2025 13:30:45
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) के खिलाफ माकपा पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी ने झमाझम बारिश में समाहरणालय मार्च कर प्रदर्शन किया। जिला सचिव चाँदसी प्रसाद यादव ने चुनाव आयोग को भाजपा का सहयोगी बताते हुए इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया। प्रभुनाथ गुप्ता, शंकर राव व अन्य नेताओं ने अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने, कश्मीर मुद्दे पर चुप्पी, लेबर कोड थोपने और SIR के जरिए मतदाताओं को हटाने का विरोध किया। प्रदर्शन में पश्चिम चम्पारण को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग उठी है
14
Report
Advertisement
Back to top