Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mumbai Suburban400093

Press conference meeting organized and pandit Dhirendra Sashtriji speaks about sanatan ekta padyatra

Nov 07, 2025 03:09:07
Mumbai, Maharashtra
Press conference meeting organized and pandit Dhirendra Krishna Shastriji,Bageshwar dham sarkaar,Chhttarpur, Madhya pradesh Bharat,speaks to media people and gives information about program and idea related to sanatan hindu ekta padyatra organized from Delhi to Vrindavan, Uttar pradesh, Bharat, he gives reasons for this organized program, he further says that for unity and peace among people in society and country is real idea for this program, he invites all sanatani people to support join.
14
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RMRAHUL MISHRA
Nov 07, 2025 05:03:42
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Nov 07, 2025 05:03:30
Navi Mumbai, Maharashtra:मुंबई के सैंडर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम हुआ लोकल ट्रेन हादसा: दो मौत, दो घायल, रेलवे कर्मचारियों की हड़ताल के बीच बड़ी त्रासदी देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार शाम बड़ा रेल हादसा हुआ। यह घटना मुंबई के सSandhurst रोड रेलवे स्टेशन के नजदीक हुई, जब एक उपनगरीय लोकल ट्रेन ने ट्रैक पर चल रहे यात्रियों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। यह हादसा रेलवे कर्मचारियों की हड़ताल के बीच हुआ, जो मुम्ब्रा ट्रेन दुर्घटना में दो इंजीनियरों पर दर्ज एफआईआर के विरोध में किया जा रहा था। रेलवे कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन और हड़ताल के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं करीब एक घंटे तक बाधित रहीं। ट्रेन सेवा बंद होने पर यात्रियों ने ट्रैक पर चलना शुरू कर दिया, जिससे यह हादसा हुआ। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल लोग गलत दिशा से पटरियों पर चले गए थे, तभी तेज रफ्तार लोकल ट्रेन से टकरा गए। एक घायल मरीज चिकित्सा सलाह के विरुद्ध अस्पताल से छुट्टी भी ले चुका हैं। रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और इस दौरान आगामी रेल सेवाओं के लिए यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 07, 2025 05:03:17
Tonk, Rajasthan:टोंक जिले के दूनी पुलिस थाना क्षेत्र में 10 साल की मासूम बालिका के साथ निजी छात्रावास संचालक द्वारा एक माह तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपी होस्टल संचालक रात के अंधेरे में बच्चों को अलग कमरे में सुलाकर दुष्कर्म करता रहा और धमकी देकर सूचना न देने को कहा। बाद में पीड़िता की तबीयत बिगड़ने पर इंफेक्शन सामने आया, तब मामला खुला। आरोपी मुकेश गुर्जर, उनके पार्टनर हरिराम मीणा, उनकी पत्नी मनीषा मीणा और वार्डन मनीष गुर्जर के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है, फरार आरोपियों की तलाश जारी है। डॉक्टरों से बच्चों की मेडिकल जाँच करवाने के बाद मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 07, 2025 05:03:01
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर के गणपति नगर भंवार क्षेत्र में एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है। यहां सुथार समाज की ढाणी के छोटे-छोटे बच्चों ने वह कर दिखाया जो कई बार बड़े भी सोच नहीं पाते। इन नन्हे बच्चों ने अपनी सूझबूझ और हिम्मत से प्लास्टिक की जाली में बुरी तरह फँसे एक हिरण को बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली। घटना के दौरान हिरण लगातार छटपटा रहा था और खुद को छुड़ाने की कोशिश में घायल हो गया था। आसपास के लोगों ने जब यह दृश्य देखा, तो बच्चों ने बिना किसी डर के आगे बढ़कर धीरे-धीरे जाली को काटना शुरू किया। कुछ बच्चों ने हिरण को शांत करने की कोशिश की, जबकि बाकी बच्चों ने मिलकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नज़ारा देख हर कोई भावुक हो गया। हिरण के आज़ाद होते ही बच्चे खुशी से झूम उठे। उनकी यह मानवीयता और साहस की मिसाल बताती है कि करुणा और संवेदनशीलता उम्र की मोहताज नहीं होती।
0
comment0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Nov 07, 2025 05:02:46
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Nov 07, 2025 05:02:36
Patna, Bihar:PATNA असम के मुख्यमंत्री के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल नीति का हमला बोला राजद प्रवक्ता ने कहा कि.. तेजस्वी जी का संकल्प है कि हर घर नौकरी हो हर लोगों को काम मिले बिहार में महिलाओं का सम्मान होगा महिलाओं की सुरक्षा हो बिहार में मुद्दों के आधार पर महागठबंधन चुनावी मैदान में हैं... जबकि NDA के लोग दंगाई गठबंधन वाले नफ़रत फैलाने का काम करते हैं जिस तरह की भाषा प्रधानमंत्री से लेकर असम के मुख्यमंत्री तक बोल रहे हैं ये कहीं न कहीं भारत के संविधान के ख़िलाफ़ है इस तरह की भाषा बिहार में लोग स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है बिहार में नौजवान नौकरी चाहता है..नफ़रत की राजनीति से लोगों से दूर चले जाए बिहार के लोगों का संकल्प है तेजस्वी जी सकारात्मक राजनीति सकारात्मक सोच के साथ बिहार के आयाम देंगे... नफ़रत की गठबंधन वाले नफ़रत फैलाने का काम करेंगे बिहार की जनता मुद्दों के आधार पर नौकरी रोज़गार के मामले पर विकास के आयाम पर तेजस्वी के नेतृत्व में विश्वास करती है...
0
comment0
Report
Nov 07, 2025 05:02:25
0
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Nov 07, 2025 05:02:18
Kurustikur, Chhattisgarh:एंकर- कांकेर जिले के कोड़ेकुर्सी थाना क्षेत्र में एक धर्मांतरित व्यक्ति के शव को दफ़नाने लेकर विवाद हो गया है। कोड़ेकुर्सी निवासी मनीष निषाद की 4 नवंबर की शाम रायपुर में बीमारी के बाद मौत हो गई थी। मौत के बाद परिजन उसे अपने गृह ग्राम कोड़ेकुर्सी लेकर आए जहां अंतिम संस्कार की प्रक्रिया प्रारंभ की गई तो ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव की सीमा में किसी भी धर्ममंतरित व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार नहीं करने देंगे। मृतक के परिजन शव दफनाने को लेकर पुलिस के पास पहुंचे; पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया परंतु ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों के नहीं मानने पर मृतकों के परिजनों एवं ईसाई समुदाय के कुछ लोगों ने शव को कोड़ेकुर्सी थाने में ही छोड़ दिया और वहां से चले गए। देर शाम कोड़ेकुर्सी थाना स्टाफ ने शव को अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में मसीह समाज के लोग कोड़ेकुर्सी थाना पहुंचे और उन्होंने अघोषित रूप से कोड़ेकुर्सी थाना का घेराव कर दिया। मसीह समाज के लोग कोड़ेकुर्सी थाना के सामने लगभग चार घंटे खड़े रहे। वहीं इस बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल और मसीह समाज के लोगों के बीच बात चलती रही परंतु बात बेनतीजा रही। एसडीएम भानु प्रतापपुर ने भी इन्हें समझाने का प्रयास किया परंतु मसीह समाज के प्रतिनिधि जिद पर अड़े रहे कि उन्हें अंतिम संस्कार इसी गांव में ही करना है नहीं तो शव पुलिस थाने में ही रहेगा। शाम 4 बजे तक शव कोड़ेकुर्सी में ही पुलिस की कस्टडी में रहा। किसी भी विवाद की स्थिति को टालने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं हालांकि प्रशासन ने कहा है कि चारामा के मसीह समाज के कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार करवा देंगे परंतु मसीह समाज के लोग किसी भी दशा में मानने को तैयार नहीं है। वहीं दूसरी ओर आदिवासी एवं सनातन धर्म के लोग भी पहुँच गए हैं कुल मिलाकर स्थिति तनाव में है और अभी तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंची है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 07, 2025 05:02:02
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर ब्रेकिंग लालू यादव गैंग के इनामी हिस्ट्रीशीटर का पुलिस ने निकाला जुलूस.. जहां ताबड़तोड़ फायरिंग करके फैलाई थी दहशत वहां लेकर पहुंची पुलिस.. MP- UP के झांसी बॉर्डर से इनामी बदमाश रिंकू कमरिया को ग्वालियर पुलिस ने किया गिरफ्तार... हिस्ट्रीशीटर रिंकू कमरिया के खिलाफ 30 से अधिक आपराधिक मामले हैं पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज... बीते दिनों रिंकू कमरिया ने अपने साथियों के साथ उपनगर ग्वालियर में दो लोगों को गोली मारकर फैलाई थी दहशत.. शहर में रिंकू कमरिया की है दहशत, BJP के पूर्व मंत्री का है हिस्ट्रीशीटर पर हाथ.. सूत्रों की माने तो पूर्व मंत्री के इशारे पर हिस्ट्री शीटर रिंकू कमरिया का कराया गया है सरेंडर...
0
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Nov 07, 2025 05:01:41
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 07, 2025 05:00:51
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल 5 लाख का लोन डिफॉल्टर फरार, स्थायी वारंट जारी को ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक की कोटरा सुल्तानाबाद शाखा के 5 लाख रुपए के पर्सनल लोन डिफॉल्टर कैलाश पुत्र मदनलाल निवासी बरखेड़ी जहांगीराबाद के खिलाफ अदालत ने स्थायी गिरफ्तारी वारंट हुआ जारी बैंक अधिकारियों के अनुसार कैलाश ने 2023 में लोन लिया था और एक भी किश्त नहीं की जमा बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी जवाब न मिलने पर बैंक ने की कानूनी कार्रवाई चेक बाउंस व भुगतान में चूक से संबंधित जिला न न्यायालय में केस किया दायर आरोपी लगातार पेशी में अनुपस्थित रहा, जिसके बाद न्यायालय ने उसे किया फरार घोषित को ऑपरेटिव बैंक ने लंबे समय से न किश्त न चुकाने वाले लोन डिफॉल्टरों की सूची तैयार कर रिकवरी प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Nov 07, 2025 05:00:41
Patna, Bihar:असम के मुख्यमंत्री के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल नीति का हमला बोला राजद प्रवक्ता ने कहा कि.. तेजस्वी जी का संकल्प है कि हर घर नौकरी हो हर लोगों को काम मिले बिहार में महिलाओं का सम्मान होगा महिलाओं की सुरक्षा हो बिहार में मुद्दों के आधार पर महागठबंधन चुनावी मैदान में हैं... जबकि NDA के लोग दंगाई गठबंधन वाले नफ़रत फैलाने का काम करते हैं जिस तरह की भाषा प्रधानमंत्री से लेकर असम के मुख्यमंत्री तक बोल रहे हैं ये कहीं न कहीं भारत के संविधान के ख़िलाफ़ है इस तरह की भाषा बिहार में लोग स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है बिहार में नौजवान नौकरी चाहता है..नफ़रत की राजनीति से लोगों से दूर चले जाए बिहार के लोगों का संकल्प है तेजस्वी जी सकारात्मक राजनीति सकारात्मक सोच के साथ बिहार के आयाम देंगे... नफ़रत की गठबंधन वाले नफ़रत फैलाने का काम करेंगे बिहार की जनता मुद्दों के आधार पर नौकरी रोज़गार के मामले पर विकास के आयाम पर तेजस्वी के नेतृत्व में विश्वास करती है...
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 07, 2025 05:00:24
Ranchi, Jharkhand:झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा “Regional Conference on Medical Management at ICU/CCU of Jharkhand” का सफल आयोजन रांची में किया गया। इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य राज्य में ICU और CCU स्तर पर गंभीर रोगियों के उपचार प्रबंधन को मजबूत बनाना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नेहा अरोड़ा, विशेष सचिव, स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार ने की। इस अवसर पर अभियान निदेशक, National Health Mission, झारखंड शशि प्रकाश झा, अपर सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज, डीआईसी सिद्धार्थ सान्याल, सहित राज्य के सभी सिविल सर्जन और निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। लगभग 250 से अधिक प्रतिभागी ने इस सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य है कि झारखंड के सभी जिलों में ICU/CCU सेवाएं प्रभावी और जवाबदेह बनें। अब जिला अस्पताल सिर्फ रेफरल सेंटर नहीं रहेंगे, बल्कि गंभीर मरीजों को स्थिर करने और प्राथमिक उपचार देने में सक्षम बनेंगे। सरकार और निजी क्षेत्र मिलकर ऐसा तंत्र विकसित करें जिससे हर मरीज को समय पर जीवन रक्षक चिकित्सा मिल सके। अपर सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज ने कार्यक्रम में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार अस्पतालों में चिकित्सा प्रबंधन हेतु स्पष्ट और मानकीकृत गाइडलाइंस तैयार की जा रही हैं। इसी क्रम में विभाग ने एक ड्राफ्ट SOP (Standard Operating Procedure) تیار किया है, जिस पर विशेषज्ञों से सुझाव लिये जा रहे हैं। डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य (RIMS, रांची) ने कहा कि राज्य में क्रिटिकल केयर नेटवर्क को मज़बूत बनाने के लिए SOP का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले 2 से 3 वर्षों में झारखंड को देश का मॉडल स्टेट बनाया जा सकता है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top