Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kullu175101

डीसी ऑफिस कुल्लू में बम की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार 5 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी

Sept 30, 2025 08:50:41
Kullu, Himachal Pradesh
ढालपुर में डीसी कार्यालय में बम ब्लास्ट की धमकी देने के आरोप में पुलिस की टीम ने दिल्ली के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम के द्वारा उसे अदालत में पेश किया गया। जहां पर उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं आरोपी पर अन्य राज्यों में भी इस तरह की धमकी देने का आरोप है। कुल्लू पुलिस की टीम के द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि उसके साथ और कौन-कौन लोग इसमें शामिल है।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 30, 2025 10:22:32
Sikar, Rajasthan:जिला - सीकर लोकेशन - लोसल विधानसभा - धोद स्थानीय रिपोर्टर - रामगोपाल सैनी Skr 05 9414665435 X- PublicChoupal 69 वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शेखावाटी स्कूल में हुआ भव्य आगाज। एंकर खबर सीकर जिले के लोसल कस्बे से है जहां पर शेखावाटी स्कूल में 14 वर्ष आयु वर्ग की 69 वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ। समारोह पूर्वक आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय सांगलिया धूणी के पीठाधीश्वर स्वामी ओम दास महाराज व रामानंद आश्रम लोसल के संत आकाशानंद गिरि के सानिध्य में सीकर सांसद अमराराम , धोद विधायक गोवर्धन वर्मा व जनप्रतिनिधियों के द्वारा द्वीप प्रज्वलित ओर झंडा फहराया कर किया गया। शेखावाटी खेल स्टेडियम में आयोजित हुए कार्यक्रम में झंडा फहराने के साथ ही राज्य भर से पहुंची टीमों द्वारा जिले वार झंडे के साथ मार्च परेड किया गया। शेखावाटी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन बीएल रणवां द्वारा सभी टीमों का अतिथि सत्कार करते हुए विधिवत खेल शुरू करने की घोषणा की इसके बाद खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने की शपथ दिलवाई गई। इस दौरान शेखावाटी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना के साथ एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। आयोजित हो रही बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 95 टीमों के करीब 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। बाइट गोवर्धन वर्मा विधायक धोद बाइट अमराराम सांसद सीकर
0
comment0
Report
MSManuj Sharma
Sept 30, 2025 10:21:35
Solan, Himachal Pradesh:खुम्ब अनुसंधान निदेशालय चम्बाघाट मंे 28 वे राष्ट्रीय मशरूम मेले का आयोजन किया गया । जिसमें देश भर के मशरूम उत्पादकों ने भाग लिया व अपनी उगाई गई मशरूम की प्रर्दषनियां लगाई । इस मेले को करवाने का मुख्य उद्देश्य देश भर के किसानों को एक मंच पर लाना है ताकि अन्य उत्पादक एक दूसरे की मशरूम उत्पादो को देख सके व उन्हें कुछ सीखने को मिले। इसके अलावा मशरूम उत्पादकों के लिए एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया । बतौर मुख्य अतिथि पधारे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान दिल्ली के सहायक निदेशक डॉ. सुधाकर पांडे ने बताया कि वह मशरूम उत्पादन को बढाने के लिए प्रयासरत है। व अभी एक ही मशरूम की किस्म पर किसानों को अनुदान मिलता है। केन्द्र सरकार के साथ वार्तालाप की जा रहीं है ताकि मशरूम की अन्य किस्मों पर भी किसानों को अनुदान मिल सके। उन्होंने कहा कि मशरूम में कई पौष्टिक गुण होते है। व सभी को इसका प्रयोग करना चाहिए । मशरूम अनुसंधान निदेशालय चम्बाघाट के निदेशक डॉ. वी पी शर्मा ने बताया कि 28 वे राष्ट्रीय मशरूम मेले का आयोजन किया गया । जिसमें देश भर के मशरूम उत्पादकों ने अपनी मशरूम की प्रर्दषनियां लगाई साथ ही एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया । वीपी षर्मा ने बताया कि मषरूम उत्पादन को बढावा देना व निदेशालय द्वारा जो कि मशरूम की नई तकनीक एवं किस्मों की खोज की गई है उसे किसानों तक पहुंचाना है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 30, 2025 10:20:53
Tonk, Rajasthan:दूनी टोंक 6 अक्टूबर को किसान हुंकार रैली के लिए अध्यक्ष ने किया जनसंपर्क जयपुर में होने वाली किसान हुंकार रैली में ओर किसानों के हितों की सरकार के समक्ष बात रखने सहित अनेक मागों को लेकर टोंक जिला अध्यक्ष गोपी लाल ओर जिला संयोजक रामेश्वर जाट के नेतृत्व में दूनी तहसील अध्यक्ष मुकेश माली ने गांव गांव जाकर किसानों से किया जनसम्पर्क साथ में किसान नेता कैलाश माली रमेश रोज सहित अनेक किसान मौजूद रहे वही कल 10 बजे किसानों की जमीन का सेटलमेंट में कई अनियमितता होने के कारण मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा जानकारी मुकेश माली ने दी । ज़िला संवाददाता भूपेन्द्र सिंह इनफॉर्मर सुरेन्द्र सिंह शेखावत मो 9799799643 @surendr78016682
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 30, 2025 10:20:42
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर रिपोर्टर लक्की अग्रवाल 9784203178 @lakkyagarwal78 होर्डिंग्स लगाने के दौरान हादसा,करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,जालपाली मोड़ के पास लगा रहा युवक होर्डिंग्स, आदित्य ऑटो मोबाइल कंपनी के लगा रहा था होर्डिंग्स,मृतक हैं चंदपुरा सीकर निवासी सुरेंद्र शर्मा,परिजनों के आने के बाद होगा शव का पोस्टमार्टम,ASI श्रीराम यादव ने दी जानकारी एंकर सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जालपाली मोड़ के पास होर्डिंग्स लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान चंदपुरा, सीकर निवासी सुरेंद्र शर्मा के रूप में हुई है। वह आदित्य ऑटो मोबाइल कंपनी का होर्डिंग लगाने का कार्य कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काम करते समय अचानक 11 हजार बिजली के तार के संपर्क में आने से सुरेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया।आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह अचेत हो चुका था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। एएसआई श्रीराम यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। 01_BITE_ASI_श्रीराम यादव पुलिस थाना श्रीमाधोपुर
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 30, 2025 10:20:35
Pali, Rajasthan:मारवाड़ जंक्शन पाली इनफॉर्मल सुरेश पवार जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़ @palisandeep_ @sureshpava81319 69 वी राज्य स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता मारवाड़ जंक्शन में होगी आयोजित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा मारवाड़ जंक्शन के महात्मा गांधी विद्यालय खारची पर 69 वीं राज्य स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 अक्टूबर को होगा, राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री स्वायत्त एवं शासन मंत्री एवं पाली प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा एवं जिला कलेक्टर एवं मारवाड़ जंक्शन के विधायक केसाराम चौधरी प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे सेपक टकरा प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों की 180 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष के आयु वर्ग के छात्र एवं छात्रा वर्ग की टीमें मारवाड़ पहुंचना शुरू हो चुकी
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 30, 2025 10:20:24
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JAIPUR FEED-OFC :::::::::::::::::::::::::::::: एंकर- आदर्श नगर श्रीराम मंदिर में जब रावण दहन की तैयारियां होती हैं, तो वहां केवल बांस, कपड़ा और पटाखों की गूंज नहीं होती बल्कि गूंजती है गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल। करीब डेढ़ महीने से मथुरा का एक श्रीराम मंदिर परिसर में मुस्लिम परिवार में डेरा डाले है। इस दौरान परिवार न सिर्फ़ प्याज़, लहसुन और नॉनवेज़ से परहेज़ करता है, बल्कि पूजा-पाठ में भी उसी श्रद्धा से शामिल होता है जैसे कोई हिंदू परिवार। वजह है रावण। वह रावण, जिसे जलाने के लिए पूरा जयपुर उमड़ता है, उसे बनाने की परंपरा 65 साल से यही परिवार निभा रहा है। ::::::::::::::::::::::::::::: वीओ-1- जयपुर के आदर्श नगर में दशहरे की शाम जब 105 फीट ऊँचा रावण का पुतला अग्नि की लपटों में खाक होगा, तब लोगों की नज़रें आतिशबाज़ी और दहन पर होंगी। लेकिन उस पुतले में सिर्फ बांस, कपड़ा और पटाखे नहीं जलेंगे, बल्कि एक परिवार की पांच पीढ़ियों की कला, दिन-रात की मेहनत और सामाजिक समरसता की विरासत भी साकार होगी। मथुरा का मुस्लिम परिवार पिछले 65 सालों से जयपुर के दशहरे का कला निर्माता बना हुआ है। जिस पुतले को रामलीला में भगवान श्रीराम तीर से भस्म करेंगे, उसकी रचना में इन कारीगरों ने न सिर्फ दिन-रात की मेहनत डाली, बल्कि अपनी जीवन-शैली को भी बदल लिया। परिवार के मुखिया चांद बाबू कहते हैं हमारे लिए रावण का पुतला बनाने का रिश्ता सबसे पहले कला का है। पुतले की मूंछ, उसकी विकरालता, उसकी कद-काठी इन सबमें हमारी मेहनत झलकती है। लेकिन दूसरा रिश्ता नफ़रत का है, क्योंकि यह पुतला बुराई का प्रतीक है और ढाई मिनट में राख होना ही इसकी नियति है। रावण बनाने का यह हुनर अब पांचवीं पीढ़ी तक पहुंच चुका है। वहीं परिवार की अगली पीढ़ी भी इस काम को सीख रही है। चांद बाबू बताते हैं मैं छह साल का था, तभी से दादा के साथ यहां आने लगा। जब तक हमारा वंश चलेगा, रावण बनाना हमारा ही काम रहेगा। पहली बार जब उनके परदादा ने जयपुर में रावण बनाया था, तब उसकी ऊंचाई 20 फीट थी और मेहनताना 250 रुपये मिला था। आज वही रावण 105 फीट ऊंचा खड़ा है। रावण बनाने के दौरान वे बिल्कुल सात्विक की तरह रहते हैं। प्याज-लहसुन और मांसाहार छोड़कर केवल सादा भोजन, मंदिर में पूजा और रोजाना रामलीला देखना यह सब उनके लिए अब रीति-नीति है। ::::::::::::::::::::::::::::: बाइट-चांद बाबू भाई, मुस्लिम परिवार बाइट-परिवार के सदस्य, छठी पीढी ::::::::::::::::::::::::::::: वीओ-2- आदर्श नगर श्रीराम मंदिर प्रन्यास के राजीव मनचंदा ने बताया की करीब 65 साल पहले 20 फीट का रावण बनाया था, जिसके बाद से हर वर्ष रावण की ऊंचाई बढ़ाई गई। इस वजह से खर्च भी अधिक आने लगा। पिछले साल की तरह ही इस बार रावण की ऊंचाई 105 फीट रखी है। ऊंचाई अधिक होने के कारण रावण को 2 अक्टूबर को सुबह क्रेन की मदद से खड़ा किया जाएगा। अभी रावण लेटा हुआ है। रावण बनाने में बांस, कपड़ा, किलो बाण, किलो मूलठ कागज, घास, रिम कागज सफेद, मैदा, नीला थोथा, सुतली, सहित अन्य सामग्री लगाई गई है। उधर मुस्लिम परिवार के चांद बाबू बताते हैं की हम चाहते हैं कि पुतला खूबसूरत बने ताकि इसकी चर्चा हो। लोग बोलें वाह...क्या रावण है। वाकई क्या बनाया है। इसकी मूंछ, कद-काठी, लंबाई, चौड़ाई, विकरालता, अस्त्र-शस्त्र, किसी में कुछ कमी नहीं रह जाए। इसलिए हमारा पूरा परिवार दिन-रात काम कर रहा हैं। दिन हो या रात, हमें केवल रावण और उसकी खूबसूरती ही दिखती है। अभी हम सोते-उठते और जागते रावण के लिए ही सोच रहे हैं। रावण के बारे में मैंने कभी कुछ नहीं पढ़ा मगर इतना जानता हूं, जो लोग आतंक मचाते हैं, दूसरे लोगों को परेशान करते हैं। बुरी नजर रखते हैं, ऐसे बुरे लोगों का जलना या मरना ही ठीक है। इसलिए अपनी मेहनत को हम खाक होते देख ना खुश होते हैं, ना ही दुखी होते हैं। बस इतना ही सोचते है हमें यह काम पुश्तों से मिला है। इसे पूरा करना हमारा फर्ज है। ::::::::::::::::::::::::::::: बाइट-राजीव मनचंदा, आदर्श नगर श्रीराम मंदिर प्रन्यास ::::::::::::::::::::::::::::: बहरहाल, जब रावण का दहन होगा इसे देखने लोग आएंगे, हजारों रीलें भी बनेंगी, ऐसे में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। लोग देखेंगे कि रावण सीना तानकर खड़ा है, हमारी नजर में वह पुतला नहीं, बल्कि हमारा कला और मेहनत खड़ी होगी। जब यह जलेगा, ये परिवार यही सोचेगा। चलो.. इस बार मेहनत सफल हुई। मौका मिला, तो अगले साल फिर रावण बनाने जयपुर आएंगे....... पीटीसी-दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 30, 2025 10:20:17
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 30, 2025 10:19:45
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....30.9.2025 Name .. Neena jain location.... saharanpur anchor....सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान – देश में चल रहे दो कानून, हनुमान चालीसा पढ़ने वालों पर नहीं होती कार्रवाई सहारनपुर सांसद कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बयान सांसद इमरान मसूद ने कहा कि कार्रवाई सरकार सिलेक्टिव तरीके से करती है। अगर थाने में बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे या भजन गाएंगे तो कार्रवाई नहीं होती। लेकिन अगर सड़क पर कोई पोस्टर लेकर खड़ा हो जाएगा तो तुरंत कार्रवाई होती है।उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को समझना चाहिए और सरकार को कोई मौका नहीं देना चाहिए कि वह टारगेट कर सके। मोहब्बत का इज़हार करने के लिए मुसलमान को किसी को दिखाने की ज़रूरत नहीं है, अल्लाह और नबी की मोहब्बत मुसलमान के दिल में है।इमरान मसूद ने कहा कि कार्रवाई सिलेक्टिव है, दो कानून चल रहे हैं—हमारे लिए अलग और उनके लिए अलग। युवाओं पर जिस तरह कार्रवाई की जा रही है, वह नाइंसाफ़ी है। इन्हें गोली मारने, डंडा चलाने या जेल भेजने में कोई दर्द नहीं होता। इसलिए मुसलमानों को अपने बच्चों को समझाना चाहिए कि वे पढ़ाई और अपने काम पर ध्यान दें।उन्होंने तौकीर राजा पर हुई कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि वहाँ तो कुछ था ही नहीं, सिर्फ़ पोस्टर हाथों में थे। लेकिन लाठीचार्ज करके हंगामा खड़ा कर दिया गया। मुख्यमंत्री जी की भाषा ही बता रही है कि उनका टारगेट साफ है।एबीवीपी कार्यकर्ता द्वारा राहुल गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर इमरान मसूद ने कहा कि यह लोग नफ़रत फैलाना चाहते हैं और नफ़रत का माहौल बनाना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि मुसलमानों के त्योहार भी सुरक्षित नहीं बचे। हालात इतने बिगाड़ दिए गए हैं कि मुसलमान अब त्योहार भी चैन से नहीं मना सकते। इमरान मसूद ने कहा कि मस्जिद इबादत के लिए है—नमाज़ पढ़ो। लेकिन अगर बाहर चार लोग हंगामा करेंगे तो पूरी कौम को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसलिए सभी को समझना होगा और जिम्मेदारी से आगे बढ़ना होगा। बाइट... इमरान मसूद सांसद सहारनपुर संसदीय क्षेत्र
3
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Sept 30, 2025 10:19:31
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंकर -नशे के सौदागरों के खिलाफ संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जहां 1,75,000 रुपए के नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि आबकारी उड़नदस्ता टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सूरज यादव नामक युवक के द्वारा मेडिकल कॉलेज स्थित हर्रा टिकरा पुलिया के पास नशीला इंजेक्शन सप्लाई करने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहा हैं। इसी दौरान संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम द्वारा घेराबंदी कर दर्रीपारा निवासी सूरज गुप्ता को पकड़ कर तलाशी ली गई, तो उसके पास से 178 नग नशीला इंजेक्शन जिसकी कीमत 175000 रुपए बताई जा रही हैं। इधर आबकारी उड़नदस्ता टीम ने आरोपी सूरज यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। बाईट_01_रंजित गुप्ता_इंस्पेक्टर_संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम सरगुजा
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 30, 2025 10:18:48
Firozabad, Uttar Pradesh:Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 3009ZUP_FZB_Arrest_R) Date--30-09-2025 हाउस अरैस्ट ANC - यूपी के आगरा के ही गांव जिजौली में एक दलित परिवार के साथ घटना घटी थी। दलित परिवार के साथ हुई इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 15सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल जिजौली कला भेजने का निर्णय लिया। यह प्रतिनिधि मंडल सपा राज्य सभा सांसद पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचना था इस प्रतिनिधि मंडल में फिरोजाबाद के पांच सदस्य शामिल थे जिसमें तीनों विधायक और एक पूर्व विधायक वह एक जिला पंचायत सदस्य पुलिस को किसी तरह भनक लग गई और फिरोजाबाद पुलिस ने इन सभी को उनके घरों पर नजर बंद कर दिया पूर्व विधायक अजीम भाई को उनके घर पर कार्यकर्ताओं के साथ नजर बंद रखा वहीं शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा , जसराना विधायक सचिन यादव, सिरसागंज विधायक सर्वेश यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चंचल इन सभी को उनके घर पर नजर बंद कर दिया गया है उन्होंने बातचीत में बताया कि आगरा जिले के ही गांव जिजौली में एक दलित परिवार के साथ घटना घटी थी। दलित परिवार के साथ हुई इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में शासन-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है इसके चलते समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक एवं कार्यकर्ता काफी संख्या में गांव जिजौली में दलित परिवार के दुख में शामिल होने पहुंचने वाले थे। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की इस रणनीति की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया और यह सभी आगरा पहुंचने उससे पहले ही उनके घरों पर इन्हें नजर बंद कर दिया गया है Byte -अजीम भाई (पूर्व विधायक फिरोजाबाद ) Byte मुकेश वर्मा ( विधायक शिकोहाबाद ) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 30, 2025 10:18:26
Jalaun, Uttar Pradesh:स्लग- बाइक सवार दबंग की दबंगई, मासूम को टक्कर मारकर की पिटाई रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी प्लेस-जालौन यूपी डेट-30-09-2025 एंकर जालौन के एट थाना क्षेत्र के कस्बे में एक बाइक सवार दबंग ने साइकिल चला रहे एक 10 साल के मासूम को टक्कर मारकर बेल्टों से पिटाई कर दी। शोरगुल सुनकर बीच-बचाव कराने आई बच्चे की मां के साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित परिजनों ने बच्चे के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से शिकायत की। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित बच्चे का नाम पुष्पेंद्र अहिरवार है, जो कस्बे में साइकिल चला रहा था। तभी एक बाइक सवार दबंग ने उसे टक्कर मार दी और बेल्टों से पिटाई शुरू कर दी। बच्चे की मां सुमन अहिरवार ने बताया कि जब वह बीच-बचाव कराने आई तो दबंग ने उनके साथ भी मारपीट की और जातिसूचक गालियां दीं। पीड़ित परिजनों ने शिकायत करने के बावजूद एट थाना पुलिस ने दबंग बाइक सवार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इससे परेशान होकर पीड़ित परिजनों ने बच्चे के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी से शिकायत की। एसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। बाइट:- सुमन अहिरवार--बच्चे की मां बाइट:- अरविन्द अहिरवार--बच्चे का पिता बाइट:- पुष्पेन्द्र अहिरवार--घायल बच्चा
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top