Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sirsa125055

Find out what’s new in the Gemini app in September’s Gemini Drop.

Sept 21, 2025 06:41:48
Sirsa, Haryana
Find out what’s new in the Gemini app in September’s Gemini Drop. Gemini Drops are our regular update on what’s new in the Gemini app. This month, we're focused on new creative and collaboration tools: The Nano Banana image editing model has taken the world by storm. See some of the most popular use cases here. Share your camera with Gemini Live and it can highlight exactly what to focus on, giving you the visual guidance you need to get things done in real time. Coming soon to all Android and
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RVRaunak Vyas
Sept 21, 2025 09:05:18
Bikaner, Rajasthan:Assign desk Rounak vyas bikaner Story:- श्राद अमावस्या पर गुरु तीर्थ नगरी श्री कोलायत मे उमड़ा श्रदालुओं का सैलाब, श्री कपिलमुनि सरोवर मे श्रदालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, महर्षि भगवान कपिलमुनि-गंगा माता-पंच मंदिर-बारह महादेव सहित मंदिरों मे लगाई धोक, भक्तों ने गायों को गुड़ -चारा एंव जरूरतमंदों को दान दक्षिणा से कमाया पुण्य, श्री कपिलमुनि घाट पर चल रही श्री मद भागवत कथा के समापन पर पंडित रामदेव पुरोहित के सानिध्य मे यजमानों ने दी यज्ञ मे आहुति, श्रद्धां अमावस्या को सुबह से बाजार मे श्रदालुओं की भीड़ से रौनक, सुरक्षित स्नान एंव सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोलायत पुलिस के जवान जाब्ता मुस्तैद! Intro :- श्राद्ध अमावस्या के पावन अवसर पर रविवार को गुरु तीर्थ नगरी श्री कोलायत में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत सैलाब उमड़ पड़ा। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने इस महत्वपूर्ण दिन पर अपनी आस्था का प्रदर्शन किया। श्री कपिल सरोवर में भक्तों ने पवित्र डुबकी लगाई, जिससे उनके मन में आध्यात्मिक शांति और पवित्रता का अनुभव हुआ। यह डुबकी केवल शारीरिक शुद्धता का प्रतीक नहीं थी, बल्कि आत्मिक शुद्धि और मोक्ष की कामना का भी प्रतीक थी। इस दौरान, महर्षि भगवान श्री कपिलमुनि, गंगा माता, पंच मंदिर और बारह महादेव सहित क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। प्रत्येक मंदिर में भक्तों ने श्रद्धापूर्वक धोक लगाई, अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना की और देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस विशेष अवसर पर, भक्तों ने दान-पुण्य के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।साथ पितरों का तर्पण कर पिण्डादान किया और गायों को गुड़ और चारा खिलाकर उन्होंने गो-सेवा का महत्व दर्शाया, जिसे भारतीय संस्कृति में अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है। इसके अतिरिक्त, जरूरतमंदों को दान-दक्षिणा देकर उन्होंने समाज सेवा और परोपकार की भावना का परिचय दिया। इन सभी कार्यों से उन्होंने आत्मिक संतुष्टि प्राप्त की और अपने जीवन में पुण्य अर्जित किया। श्री कपिलमुनि घाट पर चल रही श्री भागवत कथा का भी इसी दिन समापन हुआ। पंडित रामदेव पुरोहित के सान्निध्य में आयोजित इस कथा के समापन पर भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में यजमानों ने अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ आहुतियां दीं, जिससे वातावरण पूरी तरह से धार्मिक और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। यज्ञ की पवित्र अग्नि और मंत्रोच्चारण ने सभी उपस्थित लोगों के मन में शांति और सकारात्मकता का संचार किया,श्राद्ध अमावस्या के कारण भक्तों की भारी भीड़ से कोलायत मे रौनक रही ! Logsheet Shorts बाईट :-पंडित विनोद शर्मा - पुजारी
0
comment0
Report
Sept 21, 2025 09:04:54
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 21, 2025 09:03:01
Jhajjar, Haryana:इनेलो ने छोड़ी,जेजेपी ने अपनाई चौ.देवीलाल की नीतियां : दलाल :देवीलाल की नीतियां छोड़ने की वजह से ही इनेलो हुई सत्ता से बाहर :झज्जर में इनेलो की जिला कार्यकारिणी के घोषित होने के दौरान बोले जिलाध्यक्ष संजय दलाल :देवीलाल की जयन्ती पर हवन यज्ञ के साथ-साथ मूूर्तियों पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे जेजेपी कार्यकर्ता :देवीलाल के संधर्ष के साथियों को भी इसी दिन किया जाएगा सम्मान :अभय चौटाला के जेजेपी को जयचंदों का जमावड़ा बताने पर बोले संजय दलाल कहा: कोई एक वर्ग बताएं जिसे अभय चौटाला न कहा हो भला-बुरा एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा --------------- जेजेपी के जिलाध्यक्ष संजय दलाल ने कहा है कि इनेलो इसीलिए सत्ता से बाहर हुई या फिर वंचित रही क्योंकि उसने स्वर्गीय चौ.देवीलाल की नीतियां छोड़ दी थी। लेकिन जेजेपी चौ.देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है और उन्हीं नीतियों के सहारे गरीब,कमेरा वर्ग और किसान के साथ-साथ आमजन की सेवा करना चाहती है। संजय दलाल रविवार को पार्टी कार्यालय में जेजेपी की जिला कार्यकारिणी के गठन के मौके पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले की नई कार्यकारिणी में जिलाभर के 53 उन कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है जोकि देवीलाल की नीतियों में आस्था रखते है और संगठन की मजबूती के लिए जी-जान से जुटे हुए है। संजय दलाल ने इस दौरान यह भी बताया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता चौ.देवीलाल के जन्मदिन पर हरियाणाभर में जहां भी चौ.देवीलाल की मूर्तियां लगी हुई है वहां पर जाकर न सिर्फ पुष्प अर्पित कर उन्हेँ याद करेंगे बल्कि चौ.देवीलाल के संघर्ष के साथी रहे लोगों को भी मान-सम्मान करेंगे। चौ.देवीलाल के संघर्ष के साथियों को उनकी पार्टी द्वारा चिन्हित कर लिया गया है। अभय चौटाला द्वारा जेजेपी को जयचंदों का जमावड़ा बताए जाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए संजय दलाल ने कहा कि सभी को पता है कि अभय चौटाला अपनी ब्यानबाजी केवल सुर्खियां बटोरने के लिए करते है। कोई एक वर्ग यह बताएं कि अभय चौटाला ने जिसका अपमान न किया हो और भला-बुरा न कहा हो। संजय दलाल ने यह भी बताया कि आने वाली 29 तारीख को झज्जर के पार्टी कार्यालय में जेजेपी द्वारा एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अजय सिंह चौटाला,पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा मुख्य तौर पर सम्मलित होंगे और कार्यकर्ताओं का संगठन की मजबूती के लिए आवश्यक दिशा-निर्दश देंगे। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश जाखड़,जिलाध्यक्ष संजय दलाल,महिला विंग की जिलाध्यक्ष शीला गोदारा, जिला प्रैस प्रवक्ता विकास पाराशर,उपेन्द्र कादयान,धर्मेन्द्र गुलिया,मिंटू ठेकेदार,नसीब भारतीय भी उपस्थित थे। बाइट: संजय दलाल,जिलाध्यक्ष जेजेपी। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Sept 21, 2025 09:01:39
Mandsaur, Madhya Pradesh:अपहरण के 7 आरोपी गिरफ्तार मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में बीती रात हुए महिला के अपहरण मामले के 7 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है,, घटनाक्रम में उनके द्वारा उपयोग में लाया गया खिलौना पिस्टल और वाहन को भी जप्त कर लिया गया है गौरतलब है कि बीती रात भावसार धर्मशाला से युवती के अपहरण का घटनाक्रम हुआ था जिसके वीडियो वायरल हुए जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से महिला को जबरन बलपूर्वक कुछ लोग जबरन गरबा प्रैक्टिस कर रही महिला को ले जा रहे है पुलिस ने नाकाबंदी कर एक महिला समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर महिला को बरामद कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की पहले से शादी शुदा है वह मंदसौर के एक युवक के साथ मंदसौर पिछले चार महीनों से रह रही थी कल भावसार धर्मशाला में प्रैक्टिस करने पहुंची थी तभी उसके परिजन वहां पहुंचे और उसे जबरन खींचकर साथ ले गए इस दौरान पिस्टल नुमा वस्तु भी लहराई गई बाइट पुष्पेंद्र सिंह राठौर ti कोतवाली
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 21, 2025 09:01:22
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 21, 2025 09:00:53
Kurukshetra, Haryana:सर्व पितृ अमावस्या पर कुरुक्षेत्र में पवित्र ब्रह्म सरोवर में आए देश के कई राज्यो से हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी,की पुजा अर्चना कुरुक्षेत्र:- अमावस्या के अवसर पर ब्रह्मसरोवर में स्नान व पूजा अर्चना का विशेष महत्व माना जाता है। श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के चलते ब्रह्मसरोवर पर मेले जैसा नजारा बना रहा तो वहीं पुलिस के भी कड़े बंदोबस्त रहे। अल सुबह ही दूर-दराज से श्रद्धालु ब्रह्मसरोवर पर पहुंचने लगे थे। श्राद्ध अमावस्या पर धर्मनगरी में हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र ब्रह्मसरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। वहीं पुलिस के भी कड़े बंदोबस्त रहे। पुरोहित पंडित नरेश गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि अमावस्या के अवसर पर ब्रह्मसरोवर में स्नान व पूजा अर्चना का विशेष महत्व माना जाता है। देश के कई राज्यो से लोग यहां पहुंचते हैं। पिछले 15 दिनों से श्रादद् चल रहे थे, जो आज रविवार को अमावस्या के दिन संपन्न हुए है।कल सोमवार से नवरात्र उत्सव शुरू होगा, जिसको लेकर धर्मनगरी के मंदिरों को सजाया गया है। बाईट:- पुरोहित पंडित नरेश गोस्वामी बाईट:- श्रद्धालु
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 21, 2025 09:00:21
Alwar, Rajasthan:एंकर, विजुअल ,बाइट नौगावा के मुबारिकपुर कस्बे में मंदिर तोड़ने के विरोध में आज कस्बा पूरी तरह बंद है. और गांव के सभी जिम्मेदार लोगों ने एक मंच से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. और प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे में अपराधी नहीं पकड़े गए. तो रास्ता जाम सहित अन्य आंदोलन किए जाएंगे . इस मौके पर मौजूद उप सरपंच गुरविंदर सिंह ने बताया कि रात 11:19 पर मुझे पता चला. जब मैं मौके पर पहुंचा तो जेसीबी मंदिर में तोड़फोड़ कर रही थी. हमने उन्हें मना किया. उसके बाद ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया. फिर कुछ युवा आगे आए. फिर पथराव की स्थिति पैदा हो गई. उन्होंने भी पथराव करने की कोशिश की और उन्होंने बताया कि आज इस घटना के विरोध में बाजार पूरी तरह बंद है.कल 22 सितंबर को भी बाजार बंद रहेंगे.उन्होंने अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा है कि 24 घंटे का पुलिस को समय है. उसके बाद यह मामला और तूल पकड़ सकता है. इधर मौके पर पहुंचे रामगढ़ पुलिस के थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि जिस तरह की हरकत उन्होंने की है .अगर यह मंदिर भी नहीं होता और दूसरी जगह भी होता. तो यह कानून की नजर में पूरी तरह गलत है. कानून अपना काम करेगा.उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को विश्वास दिलाया. कि इस मामले में आमजन की भावना आहत हुई है. इसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ेगा. और आप सभी महसूस करोगे कि पुलिस ने एक अनुकरणीय कार्रवाई की है. जिससे अन्य लोगों का दुस्साहस पैदा नहीं हो. उन्होंने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. बाइट__विजेंद्र सिंह थाना प्रभारी रामगढ़ बाइट__जसवीर सिंह ,उप सरपंच मुबारिकपुर (काली पगड़ी में) बाइट__बुजुर्ग सेवादार (सफेद दाड़ी और काली पगड़ी) बाइट__सीताराम सरपंच (बुजुर्ग गले में सफेद दुप्पटा कुर्सी पर बैठे हुए) बाइट__सुखवंत सिंह, विधायक रामगढ़ (सफेद शर्ट में) बाइट__सुनील शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक रामगढ़ (नीली शर्ट में) फोनो __swadesh kapil, 9828220676 विपिन मेंहदीरत्ता _इनफॉर्मर नौगांवा 9667404042
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top