Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009

रायपुर: नशे में स्कॉर्पियो चलाते पकड़ा चालक, अनधिकृत लाल-नीली बत्ती लगाने पर वाहन जब्त

Dec 17, 2025 09:18:43
Raipur, Chhattisgarh
रायपुर यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर स्कॉर्पियो वाहन (सीजी-04-एनजे-9007) को जब्त किया। चालक आशीष यादव नशे में धुत था, एल्कोमीटर जांच में १२८ एमजी/१०० एमएल शराब पाई गई। वाहन में अनधिकृत लाल-नीली बत्ती व सायरन लगा था। वाहन मालिक डिलेश्वर पटेल का वाहन बिलासपुर पुलिस के अधिग्रहण में था, मरम्मत के लिए रायपुर लाया गया था। चालक ने मालिक से वाहन उधार लिया था। मोटर व्हीकल एक्ट की धारा १०८, १८५ व ११९(३) के तहत केस दर्ज कर चालक को कोर्ट पेश किया गया। जुर्माने का प्रावधान करीब २०,५
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
APAbhay Pathak
Dec 17, 2025 11:09:03
Anuppur, Madhya Pradesh:जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में सनसनी शिक्षक पर छात्र से अनैतिक संबंध का दबाव बनाने का आरोप, थाने में शिकायत के बाद उबाल विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन का छात्रों ने किया घेराव इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक एक बार फिर गंभीर आरोपों के चलते सुर्खियों में है। विश्वविद्यालय के एक विभाग में अध्ययनरत छात्र ने अपने ही विभाग के प्रोफेसर पर अनैतिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाते हुए अमरकंटक थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आरोप जिस प्रोफेसर पर लगे हैं, वह विश्वविद्यालय शिक्षक संघ में महासचिव पद पर भी पदस्थ बताया जा रहा है, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है। पीड़ित छात्रा का एक वीडियो बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र अपनी आपबीती बताते हुए मानसिक प्रताड़ना और दबाव का आरोप लगा रहा है। वायरल वीडियो के बाद विश्वविद्यालय परिसर में माहौल गरमा गया है। छात्रों में आक्रोश, प्रशासनिक भवन का घेराव इस मामले के सामने आते ही विश्वविद्यालय परिसर में रह रहे छात्रों में भारी आक्रोश देखने को मिला है। आज सुबह से ही बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रशासनिक भवन का घेराव कर दिया है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और निष्पक्ष जांच व तत्काल कार्रवाई की मांग की है। छात्रों का कहना है कि यदि इस तरह के मामलों में सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो विश्वविद्यालय की छवि और छात्राओं की सुरक्षा दोनों पर गंभीर सवाल खड़े होंगे। वहीं कुछ छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि पहले भी शिकायतों को दबाने का प्रयास किया गया है। पुलिस जांच शुरू, प्रशासन पर दबाव अमरकंटक थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरा मामला आरोप–प्रत्यारोप के बीच जांच के अधीन है, लेकिन इस घटना ने विश्वविद्यालय प्रशासन, सुरक्षा व्यवस्था और आंतरिक निगरानी तंत्र पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 17, 2025 11:07:18
Noida, Uttar Pradesh:शामली में बुर्का ना पहनने पर कत्ल , आस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में बारा लोगों को मारा जाना मानवता के खिलाफ है। बरेली:- आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जिला शामली के कस्बा कांधला में पति फारूख द्वारा अपनी बिवी और दो बच्चों के कत्ल करने पर कड़ी निन्दा की है। और साथ ही आस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में 12 लोगों को मार दिए जाने को आतंकवादी घटना बताया‌। मौलाना ने कहा इस्लाम अपने अनुयायियों को आसानी से अमल करने की इजाजत देता है, और साथी मुस्लिम महिलाओं के लिए यह भी हुकुम दिए की महिलाएं अपनी नुमाइश ना करें, और पर्दे में रहे। इसी के साथ इस्लाम ने महिला के ऊपर जोर जबरदस्ती या दबाव डालने को नहीं कहा। महिला के विवेक और जमीर पर छोड़ दिया कि वह अपनी मर्जी और विवेक के साथ लिबास का इस्तेमाल करें, इसी के साथ जो घटना जिला शामली के कस्बा कांधला में अंजाम दी गई, और वह कत्ल करने वाला व्यक्ति फारूक नामी व्यक्ति है। जिसने अपनी बीवी और दो बच्चों को कत्ल कर दिया, और यह मुद्दा बनाया की बीवी बुर्का नहीं पहनती है। दरअसल फारूक ने सिर्फ अपनी बीवी का ही कत्ल नहीं किया , बल्कि उसने पूरी इंसानियत का क़त्ल किया है । कुरान कहता है की एक इंसान का कत्ल पूरी इंसानियत का क़त्ल हैं । पैगंबर इस्लाम ने मर्दों को यह हुक्म दिया कि वह अपनी बीवियों के साथ हुस्ने सुलूक( अच्छा व्यवहार)के साथ पेश आए , जब कुरान और पैगंबर इस्लाम अपने अनुयायियों को इस तरह का हुक्म दे रहे हैं, तो फिर यहां पर कत्ल करने का मामला समझ में नहीं आता। फारूक ने शर्मसार करने वाली घटना अंजाम दी , इस तरह की घटनाओं से मुसलमान और इस्लाम की बदनामी होती है। मौलाना ने आस्ट्रेलिया की घटना पर कहा कि ये आतंकवादी घटना है, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, ये एक बिमारी है, इस बिमारी का खात्मा बहुत जरूरी है। कुछ नौजवान कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित होकर सही रास्ते से भटक गए हैं, और इस तरह की आतंकवादी घटनाएं अंजाम दे रहे हैं, ये मुस्लिम समाज और मुस्लिम धर्मगुरुओं के लिए चिंता की बात है। सभी लोगों को मिलजुलकर आतंकवाद के खात्मे और भटके हुए नौजवानो को सिधे रास्ते पर लाने के लिए विश्वव्यापी आंदोलन चलाने की जरूरत है। इस्लाम ने अम्न व शांति का पैगाम दिया है, अमेरिका की सत्ता में बैठे हुए लोग इस्लाम मज़हब को बदनाम करने में लगे हुए हैं। उनको पहले अपने यहां के हालात देखने चाहिए, मैं इस घटना की निन्दा करता हूं।
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Dec 17, 2025 11:06:46
Delhi, Delhi:Giriraj सिंह ने कहा काश बंटवारे के वक्त सारे मुसलमान को भेज दिया गया होता पाकिस्तान तो यह दिक्कत नहीं होती। देश में जो मुसलमान आबादी का पांचवा छटवा फ़ीसदी हिस्सा है उसको अल्पसंख्यक कैसे कहा जा सकता है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की मांग अल्पसंख्यक का पैमाना जिले के आधार पर तय किया जाए जिलों को यूनिट माना जाए। अल्पसंख्यक की आज देश में परिभाषा तय नहीं हुई तो देश के बहुसंख्यक लोगों के साथ यह जुल्म है मुसलमान को जो राजनीतिक अल्पसंख्यक माना गया एक दुर्भाग्य है। धर्म परिवर्तन भी तुरंत बंद होना चाहिए। गिरिराज सिंह ने कहा बंगाल में 23 ऐसे जिले हैं जहां मुसलमान की आबादी तेजी से बड़ी है चाहे बांग्लादेशी घुसपैठियों हो या रोहिंग्या। भारत के नागरिक होने के नाते मेरी आज एक पीड़ा है कि देश इस समस्या से जूझ रहा है। बंगाल में कर्मचारियों के बल पर ममता सरकार ने बांग्लाशियो का बंगालीकरण और भारतीयकरण किया है। मैं देश में जागरूकता लाने की कोशिश करूंगा और इस मुद्दे को उठाऊंगा कि देश में अल्पसंख्यक की परिभाषा तय होनी चाहिए
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 17, 2025 11:05:16
Saharanpur, Uttar Pradesh:सिडनी में हुई गोलीबारी पर ट्रंप ने कहा— ‘कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद की बुरी ताकतों के खिलाफ सभी देशों को एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए। *इस्लामवाद* है दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा, ट्रंप की करीबी का तुलसी गेबार्ड बड़ा बयान जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक और देवबंदी उलेमा कारी इश्हाक गोरा का कहना है कि देखिए इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान जो है दहशतगार्दन में बहुत आगे रहा है। इसकी जो एक्टिविटीज है वह पूरी दुनिया के सामने है और रही बात ट्रंप की ट्रंप जो बात कर रहे हैं इस्लामी बाद कट्टर पंथ की बात कर रहे हैं क्या है यह आप किसी एक मजहब को कट्टरपंथी से जोड़कर बात कर रहे हैं लेकिन हमारी नजर में ट्रंप एक बेवकूफ शख्स है वह जो है कभी भी कुछ भी बोल देते हैं कुछ भी कर देते हैं आप यहीं पर देख लीजिए कि कभी टैक्स लगा रहे हैं और पता लगा कि कभी कुछ कर रहे है मुझे लगता है कि उनकी मानसिक स्थिति जो है वह दुरुस्त नहीं है ट्रंप की बात जो है उसके बात की कोई जवाब देने की आवश्यकता नहीं है। पर यह हकीकत है कि हां जिस तरह की एक्टिविटीज नजर आती हैं पाकिस्तान की तरफ से तो वह सही नहीं है दुरुस्त नहीं है ट्रंप के नजदीकी ने जो बात कही है वह किस आधार पर कही है उन्होंने इस चीज पर क्या सर्च किया है क्या सर्च करने के बाद उन्होंने यह बात बोली है बरहाल उसकी बात तो वही बताएंगे उनको क्यों लगी है यह चीजे यह भी हकीकत है कि पाकिस्तान जो है आतंकवादी गतिविधियों में बहुत ज्यादा है पूरी दुनिया में वह मशहूर है और यह भी हकीकत रखनी चाहिए अभी हाल फिलहाल में जो है ट्रंप जो है वह बहुत करीब हो रहे हैं ट्रंप भी जो है वह कम नहीं है यह जो बयान है ट्रंप का बेवकूफाना है बाइट...कारी इश्हाक गोरा संरक्षक जमीयत दावतुल मुस्लिमीन और देवबंदी उलेमा
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Dec 17, 2025 11:04:56
Mumbai, Maharashtra:हुसैन डलवाई पॉइंट्स सत्ताधारियों ने लोगों का कोई काम किया नहीं है, लोगों का कही आना जाना मुश्किल है, ज्यादा फायदा डेवलपर्स को दिया जा रहा है। नीतेश राने पर – भाजपा ने इसे भौंकने के लिए रखा है, इसके पास कुछ काम नहीं है, ये बस भोक्ता है। मुसलमानों के खिलाफ भौंकने का काम है उसका, ये लोग फासिस्ट लोग है। कंस्टीट्यूशन को माने वाले लोग नहीं है। अजीत पावर और नवाब मलिक पर। – ये जान बुझ कर रहे है, महाविकास आघाड़ी की वोट बैंक को तोड़ने की साजिश रची जा रही है।, क्यू की उनको पता है उनको वोट ही वैसे मिलेगा। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर। मुसलमान का कोई सबसे बड़ा दुश्मन है तो बीजेपी आरएसएस है, राज ठाकरे ऐसा कोई बड़ा प्रॉब्लम है नहीं और आजकल तो उसने मुसलमान के खिलाफ बोलना बंद कर दिया है वैसे भी।
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Dec 17, 2025 11:04:44
Noida, Uttar Pradesh:शामली में बुर्का ना पहनने पर कत्ल , आस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में बारा लोगों को मारा जाना मानवता के खिलाफ है। बरेली:- आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने जिला शामली के कस्बा कांधला में पति फारूख द्वारा अपनी बिवी और दो बच्चों के कत्ल करने पर कड़ी निन्दा की है। और साथ ही आस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में 12 लोगों को मार दिए जाने को आतंकवादी घटना बताया‌। मौलाना ने कहा इस्लाम अपने अनुयायियों को आसानी से अमल करने की इजाजत देता है, और साथी मुस्लिम महिलाओं के लिए यह भी हुकुम दिए की महिलाएं अपनी नुमाइश ना करें, और पर्दे में रहे। इसी के साथ इस्लाम ने महिला के ऊपर जोर जबरदस्ती या दबाव डालने को नहीं कहा। महिला के विवेक और जमीर पर छोड़ दिया कि वह अपनी मर्जी और विवेक के साथ लिबास का इस्तेमाल करें, इसी के साथ जो घटना जिला शामली के कस्बा कांधला में अंजाम दी गई, और वह कत्ल करने वाला व्यक्ति फारूक नामी व्यक्ति है। जिसने अपनी बीवी और दो बच्चों को कत्ल कर दिया, और यह मुद्दा बनाया की बीवी बुर्का नहीं पहनती है। दरअसल फारूक ने सिर्फ अपनी बीवी का ही कत्ल नहीं किया , बल्कि उसने पूरी इंसानियत का क़त्ल किया है । कुरान कहता है की एक इंसान का कत्ल पूरी इंसानियत का क़त्ल हैं । पैगंबर इस्लाम ने मर्दों को यह हुक्म दिया कि वह अपनी बीवियों के साथ हुस्ने सुलूक( अच्छा व्यवहार)के साथ पेश आए , जब कुरान और पैगंबर इस्लाम अपने अनुयायियों को इस तरह का हुक्म दे रहे हैं, तो फिर यहां पर कत्ल करने का मामला समझ में नहीं आता। फारूक ने शर्मसार करने वाली घटना अंजाम दी , इस तरह की घटनाओं से मुस्लमान और इस्लाम की बदनामी होती है। मौलाना ने आस्ट्रेलिया की घटना पर कहा कि ये आतंकवादी घटना है, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, ये एक बिमारी है, इस बिमारी का खात्मा बहुत जरूरी है। कुछ नौजवान कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित होकर सही रास्ते से भटक गए हैं, और इस तरह की आतंकवादी घटनाएं अंजाम दे रहे हैं, ये मुस्लिम समाज और मुस्लिम धर्मगुरुओं के लिए चिंता की बात है। सभी लोगों को मिलजुलकर आतंकवाद के खात्मे और भटके हुए नौजवानो को सिधे रास्ते पर लाने के लिए विश्वव्यापी आंदोलन चलाने की जरूरत है। इस्लाम ने अम्न व शांति का पैगाम दिया है, अमेरिका की सत्ता में बैठे हुए लोग इस्लाम मज़हब को बदनाम करने में लगे हुए हैं। उनको पहले अपने यहां के हालात देखने चाहिए, मैं इस घटना की निन्दा करता हूं।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 17, 2025 11:04:16
Delhi, Delhi:मंजिन्दर सिंह सिरसा, पर्यावरण मंत्री, दिल्ली अगले कुछ दिनों में भी हालत बेहतर नहीं है अगले एक हफ्ता गंभीर प्रदूषण रहेगा आज नए स्टेप लिये जा रहे है अभी सरकार ने शोर्ट टर्म मेजर उठाये है 27 साल की बीमारी 11 महीने में ठीक नहीं होगी सॉलिड वेस्ट को हम 90% प्रोसेस कर रहे है प्रदूषण जो वाहनो से होता है उसके लिए कदम उठाये गए है PUCC सर्टिफिकेट के बिना ईंधन नहीं मिलेगा दिल्ली के अंदर इंटीग्रेटेड सिस्टम ला रहे है जिसमें एक रेड लाइट दूसरे रेड लाइट के संपर्क में रहेगी PUCC सेंटर 15 साल पुराने है और ठीक नहीं है उसका थर्ड पार्टी ऑडिट होगा तेरह हॉट स्पॉट आम आदमी पार्टी को पता थे हम बासठ पहचान कर चुके है और उसके लिए गूगल मैप की मदद लेंगे ताकि नए सौ हॉट स्पॉट आइडेंटिफाई किए जाए और बेहतर काम होगा दिल्ली का अपना कार पुलिंग सिस्टम होना चाहिए जिसके लिए प्रोविजन ला रहे है पिछली सरकार टूटे हुई सड़क दे कर गई है उसको ठीक कर रहे है इसके लिए सर्वे टीम होगी और उसका डेटा दिया जाएगा. ताकि उनको जल्द से जल्द भरा जा सके 72 घंटे के अंदर पॉट होल भरने के आदेश नगर निगम को उनकी सड़को के लिए 2700 करोड़ का प्रावधान अगले दस साल के लिए दिया है जिसे कैबिनेट अप्रूव किया गया दिल्ली के अंदर डीपीसीसी बहुत इम्पोर्टेंट है लेकिन उसका पोर्टल मैकेनिजम पुराना है जिसे बेहतर किया जा रहा है दिल्ली के अंदर अवैध इंडस्ट्री की पहचान के लिए सर्वे किया जा रहा है पड़ोसी राज्यो के साथ भी बात कर रहे है केंद्रीय मंत्री भी लगातार बैठक ले रहे है किसी भी तरह की आगजनी हाथ सेकने के लिए ना करना पड़े इसके लिए 65 टीम बनाई गई है IIT मद्रास के साथ MOU स्मोग ईटिंग सरफेस को लेकर नगर निगम को कूड़े के निस्तारण के लिए तीन सौ करोड़ अतिरिक्त राशि दे रही है 50% वर्क फ्रॉम होम लागू किया गया दिल्ली में इलेक्ट्रिक बस बहुत महत्वपूर्ण है कल सौ बसों का उद्घाटन चार सैं बस फरवरी में आएँगी बहुत खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि जान बुझ कर आग लगा रहे है प्रदूषण बढ़ने के लिए हाथ जोड़ कर विनती ऐसा ना करें आज त्रिलोकपुरी विधानसभा के एक आम आदमी पार्टी के पार्षद विजय कुमार ने आग लगाई ऐसी गंदी राजनीति मत कीजिए आप के कार्यकर्ता से हाथ जोड़ कर विनती ऐसा ना करे और अपने नेताओं को समझाये
0
comment0
Report
Dec 17, 2025 11:03:55
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Dec 17, 2025 11:03:55
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर में होगा चिकित्सकों का महासम्मेलन 20–21 दिसंबर तक हॉग राजएपिकॉन 2025 देश-विदेश के 500 से अधिक डॉक्टर लेंगे भाग नवीन रिसर्च, जांच और आधुनिक उपचार पर मंथन एस.पी. मेडिकल कॉलेज मेडिसिन विभाग करेगा मेजबानी चिकित्सा जगत के लिए बीकानेर एक बार फिर बड़ा केंद्र बनने जा रहा है एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया, राजस्थान चैप्टर की 37वीं वार्षिक राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस राजएपिकॉन 2025 का आयोजन 20 और 21 दिसंबर को किया जाएगा इस दो दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त फिजिशियन हिस्सा लेंगे जहां 500 से अधिक चिकित्सक और 78 विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे सम्मेलन में इंटरनल मेडिसिन के क्षेत्र में हो रही नवीनतम रिसर्च, उन्नत जांच तकनीक और आधुनिक उपचार पद्धतियों पर विशेष फोकस रहेगा सिम्पोजिया, पैनल डिस्कशन, वर्कशॉप्स और फ्री पेपर सेशंस के माध्यम से डायबिटीज, हृदय रोग, मोटापा, हाइपरटेंशन और क्रिटिकल केयर जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी आयोजन समिति के अनुसार यह सम्मेलन युवा चिकित्सकों के लिए ज्ञान और नवाचार का बड़ा मंच साबित होगा, जिससे चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को नई दिशा मिलेगी।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Dec 17, 2025 11:02:38
Chhattisgarh:जांजगीर चांपा के जिला सत्र न्यायालय में बड़ा फैसला. जज ने सुनाया फांसी की सजा. दुष्कर्म कर हत्या के आरोपी को विशेष न्यायधीश ने जज ने सुनाया मृत्युदंड. घटना के 3 साल बाद सुनाया दंड. विशेष सत्र न्यायाधीश कुमारी सुनीता साहू ने आरोपी शंकर निषाद को फांसी की सजा सुनाया. पहचान का दुरुपयोग कर धोखे से बलगला पहाड़ में के ऊपर दुष्कर्म कर किया था पत्थर और ब्लेड से हमला कर हत्या. 14 अगस्त 2022 को आरोपी ने दिया था घटना को अंजाम. मृतिका अजजा होने के कारण आरोपी को मिला मृत्युदंड. डभरा थाना क्षेत्र का पूरा मामला. जिला सत्र न्यायालय जांजगीर चांपा में विशेष न्यायाधीश कुमारी सुनीता साहू ने सुनाया फैसला.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top