Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009

रायपुर के भाठागांव में SS फार्म्स हाउस पर स्ट्रेंजर्स हाउस पूल पार्टी की साजिश नाकाम, मालिक संतोष गु

Sept 15, 2025 13:28:53
Raipur, Chhattisgarh
रायपुर के भाठागांव स्थित लक्जरी SS फार्म्स हाउस में 21 सितंबर को स्ट्रेंजर्स हाउस-पूल पार्टी का आयोजन होने वाला था। यह फार्म हाउस छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल से रिटायर्ड EE संतोष गुप्ता का है। अपरिचित क्लब द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर के जरिए प्रचारित यह पार्टी न्यूड थीम वाली बताई गई, जिसमें युवाओं को अपनी शराब लाने की अनुमति थी। पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की गई। आयोजकों, फार्म मालिक, प्रमोटरों समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामला बीएनएस, आईटी एक्ट और स्त्री अश्लीलता अधिन
4
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RNRandhir Nidhi
Sept 15, 2025 15:31:36
Gumla, Jharkhand:*गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज में इंजीनियर्स डे का भव्य आयोजन, छात्रों के 80 से अधिक प्रोजेक्ट्स ने बिखेरी तकनीकी चमक* गुमला - गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को अभियंता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा और नवाचार का शानदार प्रदर्शन किया। मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, माइनिंग, ऑटोमोबाइल और बीसीए विभाग के छात्रों ने 80 से अधिक प्रोजेक्ट मॉडल्स प्रदर्शित किए। इनमें पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा प्रणाली, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और अत्याधुनिक यांत्रिक डिज़ाइन जैसे इनोवेटिव मॉडल्स शामिल रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गुमला के जिला वन पदाधिकारी अहमद बेलाल अनवर और विशिष्ट अतिथि अपर समाहर्ता शशिन्द्र कुमार बड़ाइक ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में छात्रों की रचनात्मकता को सम्मान भी मिला। ई-बाइक प्रो, कंट्रोल्ड प्लॉटर, स्मार्ट अटेंडेंस सिस्टम और इंद्र अस्त्र जैसे प्रोजेक्ट्स ने प्रतियोगिता में बाज़ी मारी। विजेता टीमों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र और स्थानीय लोग प्रदर्शनी देखने पहुंचे और छात्रों के प्रयासों की सराहना की। अंत में कॉलेज निदेशक अभिजीत कुमार ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार जताते हुए कहा कि इस आयोजन ने छात्रों को नवाचार और तकनीकी उत्कृष्टता की नई दिशा दी है। वाइट - 1 - अहमद बेलाल अनवर (मुख्य अतिथि) वन प्रमंडल पदाधिकारी गुमला 2 शशिन्द्र कुमार बड़ाइक (विशिष्ट अतिथि) अपर समाहर्ता गुमला 3 अभिजीत कुमार निर्देशक पॉलिटेक्निक कॉलेज गुमला
0
comment0
Report
APAnand Priyadarshi
Sept 15, 2025 15:31:27
Chaibasa, Jharkhand:सवारी गाड़ी और ट्रेलर में टक्कर, तीन की मौत, दर्जनभर घायल  ANCHOR READ:- पश्चिम सिंहभूम जिला के हाटगम्हरीया थाना क्षेत्र में ट्रेलर संख्या जेएच05डीजेड़ 1043 व सवारी गाड़ी संख्या ओआर14जे6608 के बीच भीषण टक्कर हो गया है। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को कुमारडुंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया है। घटना सोमवार को दोपहर 12 बजे घटी है। हाटगम्हरीया थाना क्षेत्र के मुख्य चौक में लगने वाली सोमवार बाजार से सवारी गाड़ी कमांडर जीप सवारी लेकर माईंस करांजिया के चिनिबाई की ओर जा रही थी। इस दौरान गाड़ी में लगभग आठ लोग गाड़ी के छत पर भी बैठे थे। करीब दोपहर के 12 बजे कुईड़ा गांव के समीप जंगल में विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर गाड़ी से टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोर था कि कमांडर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी के छत पर बैठे आठ लोगों में से छह लोग सड़क किनारे फेंका गये। दो लोग चीनीबाई गांव के रघुनाथपुर टोला निवासी 28 वर्षीय कैरा सिंकु एवं 30 वर्षीय रामो हाईबुरु गाड़ी के आगे की ओर फेंका गए। इस कारण दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इधर चीनीबाई निवास 42 वर्षीय चालक चन्द्रमोहन हेम्ब्रम गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक चंद्र मोहन को तुरंत में इलाज के लिए उड़ीसा के चाम्पूआ अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घायल में रघुनाथपुर निवासी जोटिया सिंकु, गोपाल सिंकु, रघुनाथ सिंकु, जोटिया हाईबुरु, छोटा माहुलडिया निवासी संजु हेस्सा एवं उसका ढाई वर्ष का बच्चा आर्यान हेस्सा व अन्य शामिल हैं।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 15, 2025 15:31:09
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में राजद विधायक अमर पासवान के खिलाफ जदयू महिला नेत्री ने कराया केस दर्ज,जमीन से जुड़ा है मामला, विधायक बोले- चुनावी माहौल में फंसाया जा रहा,पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी Anchor - मुजफ्फरपुर के बोचहाँ विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक अमर पासवान के खिलाफ अहियापुर थाना में एक केस दर्ज किया गया हैं.जदयू की महिला नेत्री सविता शाही उर्फ़ पिंकी शाही ने जमीन विवाद को लेकर ये केस दर्ज कराया हैं. इसको लेकर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी हैं. दरअसल अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर की रहने वाली सविता शाही उर्फ़ पिंकी शाही जो जदयू की जिला उपाध्यक्ष हैं, उन्होने बीते 22 अगस्त को अहियापुर थाना में राजद विधायक अमर पासवान के खिलाफ एक आवेदन दिया था.जिसमे उन्होंने बताया था कि 22 डिसमिल निजी जमीन पर विधायक अमर पासवान के द्वारा हड़पने की कोशिश की जा रही हैं और जमीन में लगे पीलर को उखाड़ दिया गया हैं और जान से मार देने की धमकी भी दी गई हैं. हालांकि थाना में 14 सितंबर को केस संख्या 1277/25 रजिस्टर्ड किया गया हैं. वहीं केस को लेकर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि अहियापुर थाना में राजद विधायक के खिलाफ नामजद एक आवेदन प्राप्त हुआ था, केस दर्ज कर ली गई हैं, मामले की जाँच कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों और केस को लेकर राजद विधायक अमर पासवान ने बताया कि ये सभी आरोप गलत हैं, उस जमीन पर बीते कई वर्षों से विवाद चल रहा हैं और उस जमीन का कोर्ट में टाइटल शूट चल रहा हैं. ऐसे में हम उस जमीन पर क्यों जाएंगे. राजद विधायक का आरोप हैं कि चुनावी समय में उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा हैं, संभवतः उन्होंने खुद पीलर लगाकर तोड़ा होगा. राजद विधायक ने बताया कि इस संदर्भ में CO के समक्ष शनिवारी कोर्ट में टाइटल शूट की बात का जिक्र किया गया हैं, ऐसे में मेरे द्वारा कुछ नही किया गया, ये साजिश के तहत फंसाया जा रहा हैं. बाइट - कोटा किरण कुमार, सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर बाइट- अमर पासवान, राजद विधायक, बोचहाँ *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 15, 2025 15:30:55
Bettiah, Bihar:Reporter ___ dhananjay dwivedi Anchor _______ बेतिया से बड़ी खबर है एसपी हो तो डॉक्टर शौर्य सुमन जैसा अपहृत छात्र आर्यन को बेतिया पुलिस ने 6 घंटे के अंदर गोरखपुर से अपहरणकर्ता के साथ बरामद कर लिया है बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने छात्र की बरामदगी के लिए अपनी पत्नी का भी सहयोग लिया है एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन की पत्नी रेलवे में बड़ी अधिकारी है जो आज पीएम के कार्यक्रम से लौट रही थी तभी बेतिया के लौरिया के एक निजी स्कूल से छात्र का अपहरण हो गया बेतिया पुलिस को जबतक जानकारी मिलती तबतक अपहरणकर्ता अपहृत बच्चे को ले गोरखपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंच चुका है अपहरणकर्ता को पुलिस मोबाइल लोकेशन से ट्रेस कर रही थी लेकिन अपहरणकर्ता गोरखपुर पहुंच चुका था एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने तुरंत अपनी पत्नी को फोन मिलाया जिस पर एसपी की पत्नी ने काम आसान कर दिया गोरखपुर में आरपीएफ पुलिस और वरीय पुलिस गोरखपुर रेलवे स्टेशन की घेराबंदी कर ली मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया और अपहृत छात्र को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया हालाकि बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन एसडीपीओ विवेक दीप को गोरखपुर रवाना कर दिए थे अपहरणकर्ता से बेतिया पुलिस की टीम मात्र 40 किलोमीटर दूर थी लेकिन उससे पहले रेलवे पुलिस और गोरखपुर के वरीय अधिकारियों ने स्टेशन से अपहृत बच्चा को सकुशल बरामद कर लिया है बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने फिर एक बार दिखा दिया है की उनके जैसा कोई नहीं अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो बेतिया पुलिस उसे सलाखों के पीछे भेज ही देती है बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन को इसलिए जाना जाता है अपराध का उद्भेदन 24 घंटे के अंदर कर लेते है फिर एक बार 6 घंटे में गोरखपुर से अपहृत बच्चे के साथ अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर यह साबित कर दिया है एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन जैसा कोई नहीं
0
comment0
Report
ASAnjani Sharma
Sept 15, 2025 15:30:22
Noida, Uttar Pradesh:केन्द्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री रामदास अठावले ने जयपुर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बी.एम.वी.एस.एस.) में द्विव्यांगों से भेंट की। अठावले एक दिवसीय जयपुर यात्रा पर आए थे। उन्होंने बड़ी संख्या में द्विव्यांगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डी.आर. मेहता ने बी.एम.वी.एस.एस. संस्था स्थापित कर उन पीड़ित द्विव्यांगों की सेवा का मानव कल्याणकारी कार्य किया हैं, जिससे हर भारतीय गौरवान्वित हैं । संस्था बी.एम.वी.एस.एस. प्रांगण में पहुँचने पर आठवाले का स्वागत बी.एम.वी. एस.एस. के सचिव भूपेन्द्र मेहता और तकनिकी सचिव डॉ. दीपेन्द्र मेहता ने किया । बी.एम.वी.एस.एस. के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता ने द्विव्यांगों से केन्द्रीय मंत्री की भेंट कराई । उन्होंने कहा कि वह बी.एम.वी.एस.एस. के जयपुर फुट यु.एस.ए. के चेयरमैन प्रेम भण्डारी से इस संस्था के कार्यों की जानकारी प्राप्त कर चुके थे और तब ही से केन्द्रीय मंत्री के रूप में वह संस्था को देखना चाहते थे। उन्होंने द्विव्यांगों को जीवन हिम्मत और सुख से जीने के लिए कहा ।
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 15:23:22
Madhubani, Bihar:GANJA,MADHUBANI, BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी के नेपाल बॉर्डर के पास 121 किलोग्राम गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।हरलाखी थाना के फुलहर बॉर्डर पर SSB जवानों और पुलिस ने की कार्रवाई।गुप्त सूचना पर एसएसबी व हरलाखी थाना पुलिस टीम ने ठिकाने पर संयुक्त छापेमारी किया।पुलिस ने गांजा से भरा चार बैग बरामद किया साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया।गिरफ़्तार तस्कर की पहचान फुलहर गांव निवासी हरिशंभू के तौर पर हुआ है। घटना स्थल से एक नेपाली बाइक और एक मोबाइल भी बरामद हुआ है,हालांकि कई तस्कर भागने में कामयाब रहा।पुलिस दो नामजद सहित 7 अज्ञात के खिफाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।पुलिस तस्करों के नेटवर्क को खंगाल रही है,तस्करी में कई सफेपोशों की संलिप्तता की संभावना जताई जा रही है।
2
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Sept 15, 2025 15:17:28
Saharanpur, Uttar Pradesh:Date....15.9.2025 Name.... Neena jain location.... saharanpur anchor.....सहारनपुर के गोविंद नगर निवासी नशे में धुत युवक का कोर्ट रोड़ पुल पर हंगामा, सिपाही से हाथापाई, गालियां ओर अभद्रता किये जाने, तथा वर्दी तक फाड़ डालने का दुस्साहस, संगीन धाराओ 115(2), 352, 221, 121(1),132, 351(2), 324(3) के तहत मुकद्दमा दर्ज, सरकारी करह में बाधा डालने का आरोप। सहारनपुर: जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र में रविवार देर रात नशे में धुत एक युवक नवनीत ने कोर्ट रोड पुल पर जमकर हंगामा किया,तथा एक टेंपो चालक से झगड़ा शुरू किया। रोकने पर यातायात पुलिसकर्मी के समझाने की कोशिश पर युवक ने अभद्रता शुरू कर गालियां दीं और धमकी तक दे डाली। यही बस नही हुआ युवक ने बाइक से उतरकर नवनीत ने पुलिसकर्मी की नेम प्लेट और वर्दी का बटन तोड़ दिया तथा मौके पर मौजूद होमगार्ड जयप्रकाश और यशपाल को भी उसने अपशब्द कह डाले, मामला बिगड़ने पर पुलिसकर्मी ने वरिष्ठ अधिकारी को सूचना दी। कुछ देर बाद यातायात पुलिस मय इंटरसेप्टर टीम मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर थाने ले गयी जहा उसके एल्कोहल टेस्ट में उसके शरीर में 70 फीसदी शराब की मात्रा पाई गई। यातायात पुलिस ने नवनीत के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने का गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top