Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009

जीएफएस वर्षा चेतावनी: एलपीएस और पश्चिमी विक्षोभ से 8 अक्टूबर तक उत्तर-पूर्व भारत में भारी बारिश

Oct 01, 2025 02:35:31
Raipur, Chhattisgarh
जीएफएस के अनुसार, 10 अक्टूबर तक वर्षा पूर्वानुमान में एक निम्न दाब प्रणाली (एलपीएस) अगले 3-4 दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड और पश्चिम बंगाल को प्रभावित करेगी। 3-4 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत पहुंचेगा और एलपीएस से जुड़कर वर्षा को बढ़ावा देगा। इससे उत्तर, पूर्व और मध्य भारत में 7-8 अक्टूबर तक सक्रिय वर्षा जारी रहेगी। उसके बाद वर्षा गतिविधियां काफी कम हो जाएंगी। मौसम प्रेमियों के लिए वीडियो सौजन्य: वेदरनर्ड्स।
2
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Oct 01, 2025 04:16:40
Pratapgarh, Rajasthan:भक्ति और शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि प्रतापगढ़ में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। शक्तिपीठों पर धार्मिक अनुष्ठान तो गरबा पंडालों में देर रात तक आयोजित होने वाले डांडिया नृत्य में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के एरियापति स्थित गरबा पांडाल में बीती रात आकर्षक नजारा देखने को मिला। जब सैकड़ों महिलाएं हाथों में तलवार और मशाल लेकर गरबा नृत्य के माध्यम से माता की आराधना करते हुए दिखाई दी। नव शक्ति गरबा पैनल के संयोजक मुकेश जैन ने बताया कि सनातन परंपरा के अनुसार नवरात्रि में भक्ति और शक्ति की उपासना के साथ गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर प्रतिदिन अलग-अलग तरीकों से गरबा नृत्य की प्रस्तुतियां देकर माता की आराधना की जा रही है। बीती रात गरबा पांडाल में सिंह पर सवार माता की आकर्षक झांकी सजाई गई साथ ही महिलाओं द्वारा हाथों में तलवार, मशाल लेकर जब गरबा नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई तो पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए। गरबा नृत्य करती महिलाओं ने इस दौरान हाथों में दीपक और सर पर कलश धारण कर माता के प्रति अपने भक्ति भावों का प्रदर्शन किया, जैन ने बताया कि यहां पर पारंपरिक गरबा नृत्य के साथ गुजराती गरबा पर भी महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन किया, गरबा पांडाल की आकर्षक सजावट भी लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही थी, आज अंतिम दिन सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसमें आयोजन में सहयोग करने वाले और गरबा नृत्य प्रस्तुत करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 01, 2025 04:16:13
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा एंकर- बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र स्थित गागरवा गांव में जमीन विवाद को लेकर ससुर और देवर ने बहू का गला दबाकर मारपीट की, विवाहिता घायल हुआ, बाद मे विवाहिता ने अपने भाई को फोन करके ससुराल बुलाया, भाई ने एंबुलेंस की मदद से बहन को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल छोटी सरवन ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद एमजी अस्पताल में रेफर कर दिया। एमजी हॉस्पिटल मे विवाहिता का उपचार कर भर्ती करा दिया गया है। विवाहिता के भाई ने बताया कि सुगना पत्नी अनिल घर पर अकेली रहती है और उसका पति काम के चक्कर में बाहर है, जमीन को लेकर आए दिन ससुर और देवर उसके साथ गाली-गलौज करते रहते हैं मगर आज सुगना का गला दबाकर उसके साथ मारपीट की जिसका उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है。 वीओ - घायल महिला बाइट - महिला का भाई
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 01, 2025 04:15:58
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ जिले के अकलेरा क्षेत्र के मिर्जापुर में एक नशा माफिया तस्कर द्वारा वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए मकान को वन विभाग की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पीला पंजा चला कर जमींदोज कर दिया। वन विभाग द्वारा अतिक्रमी को पूर्व में नोटिस भी दे दिया गया था, लेकिन उसने कब्जा नहीं हटाया। जिसके बाद वन विभाग ने पुलिस की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया。 मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि नशा माफिया जाकिर खान निवासी मिर्जापुर द्वारा वन भूमि पर अवैध कब्जा करके बड़ा निर्माण किया गया था। वन विभाग द्वारा अतिक्रमी को पूर्व में नोटिस भी दे दिया गया था, लेकिन उसने कब्जा नहीं हटाया। जिस पर अकलेरा डीएसपी बृजेश कुमार, साइबर डीएसपी मनोज सोनी, अकलेरा थाना प्रभारी भूपेश शर्मा सहित पुलिस लाइन से भेजे गए भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उपवन संरक्षक सागर पवार के निर्देशन में ऐस मुकेश सहजवानी सहित क्षेत्रीय वन अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और वहां कब्जा कर बनाए गए मकान को जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त किया गया है। आरोपी जाकिर खान द्वारा नशा तस्करी कर अर्जित किए गए धन से इस निर्माण को किया गया था。 एसपी अमित कुमार ने बताया कि झालावाड़ पुलिस द्वारा अब नशा तस्करों के खिलाफ NDPS की धारा 30 की कार्रवाई लगातार की जा रही है जिसके तहत नशा तस्करों की धरपकड़ के साथ ही उनके द्वारा नशा कारोबार के माध्यम से अर्जित संपत्तियों को भी जमींदोज किया जा रहा है। झालावाड़ पुलिस द्वारा पूर्व में भी आधा दर्जन से अधिक कार्यवाहियां की जा चुकी है। आज वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही भी पुलिस के सहयोग से संपन्न की गई।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 01, 2025 04:15:42
Pratapgarh, Rajasthan:मुस्लिम समाज की प्रतिनिधि संस्था अंजुमन फुरकानिया के सदर पद हेतु हुए चुनाव में निवर्तमान सदर खान शेद खान ने एक बार फिर अपनी जीत दर्ज की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी शोएब खान को 79 मतों के अंतर से हराकर लगातार 17वीं बार समाज की बागडोर अपने हाथों में संभाल ली। निर्वाचन अधिकारी अमजद खान पठान ने बताया कि मतदान प्रक्रिया प्रतापगढ़ के पीर बाग में शुरू हुई। अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार—निवर्तमान सदर खान शेद खान और शोएब खान के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। समाज के 540 मतदाताओं में से 522 ने मतदान किया। मतगणना के दौरान खान शेद खान को 297 मत, जबकि शोएब खान को 218 मत प्राप्त हुए, वहीं 7 मत रद्द कर दिए गए। इस प्रकार खान शेद खान को स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ। जीत के बाद जश्न का माहौल परिणाम घोषित होते ही खान शेद खान के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्हें फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया और समाजजनों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर की। जीत के बाद अपने संबोधन में खान शेद खान ने कहा कि वे पहले भी समाजहित में कार्य करते रहे हैं और आगे भी पूरी निष्ठा से करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज को आर्थिक व शैक्षणिक दृष्टि से सशक्त बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों को भी निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। लगातार 17 वर्षों से अंजुमन फुरकानिया के सदर पद का दायित्व निभा रहे खान शेद खान की इस जीत ने एक बार फिर उनके नेतृत्व पर समाज का भरोसा मजबूत किया है। बाइट- खान शेद खान, सदर
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 01, 2025 04:15:28
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Oct 01, 2025 04:15:16
Banka, Bihar:शारदीय नवरात्र का आज नौवमी पूजा है। कल से जिले के सभी दुर्गा मंदिर काफी भीड़ रही है। आज 12 बजे रात से ही पठावलि देने वाले श्रद्धालु की भीड़ लगी है। जिला प्रशासन मुस्तैद है। बांका जिले के तेलडीहा दुर्गा मंदिर में अष्टमी से भीड़ रही है। 12 बजे रात से लोग पठावलि के लिए लाईन लगकर बलि चढ़ा रहे हैं। लोगों का जनसैलाब है। लाखों की भीड़ माता का आशीर्वाद लेने पहुंचती है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद। बांका मुंगेर बॉर्डर स्थित बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध कृष्णकाली माँ भगवती तेलडीहा दुर्गा मंदिर में नवरात्र की अष्टमी से भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं का आस्था ऐसा कि महिलाएं रात 2 बजे से ही लाइन में लगकर सुबह से दोपहर 12 बजे तक डलिया चढ़ाने और मां का आशीर्वाद लेने के लिए व्याकुल रहीं। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सख्त सुरक्षा प्रबंध किए हैं। तेलडीहा मंदिर परिसर क्षेत्र में 300 बीएमपी जवानों के साथ करीब 800 बिहार पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। तीन किलोमीटर तक बैरिकेड लगाकर भक्तों को नियंत्रित तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं मुंगेर और बांका जिला पुलिस अपने-अपने बॉर्डर पर मुstaticmethod है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। मेले की विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी बांका जिला प्रशासन निभा रहा है। यहाँ परंपरागत रूप से अष्टमी, नवमी और दशमी को पाठा बली भी दी जाती है। बताया जा रहा है कि आज बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मां भगवती के दर्शन के लिए तेलडीहा मंदिर पहुंचेंगे। भक्तों की आस्था और प्रशासनिक सजगता से पूरा क्षेत्र भक्तिमय और सुरक्षित माहौल में डूबा हुआ है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Oct 01, 2025 04:02:00
Noida, Uttar Pradesh:भरतपुर और سیकर में नि:शुल्क दवा योजना के तहत वितरित की गई खांसी की सिरप के साइड इफेक्ट्स शिकायत के मामले में ज़ी राजस्थान न्यूज पर प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने दवा के वितरण और उपयोग पर रोक लगा दी है। आरएमएससीएल ने सिरप सप्लाई और क्वालिटी को लेकर दवा के वितरण और उपयोग सहित अन्य पक्षों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया है और दवा का सैंपल लेकर जांच के लिए सरकारी ड्रग टेस्टिंग लैब में भेजा गया है। दवा की लैब रिपोर्ट और कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर एक्शन तय किया जाएगा। 28 सितम्बर, 2025 को औषधि Dextromethorphan HBr Syrup IP 13.5mg/5ml [440] के बैच नम्बर KL-25/147 की और 29 सितम्बर,2025 को जिला सीकर से सिरप के बैच संख्या KL-25/148 के संबंध में आरएमएससीएल को शिकायत हुई थी। शिकायत में बताया गया था कि सिरप का मरीजों द्वारा उपयोग करने पर उल्टी, नींद, घबराहट, चक्कर, बेचैनी, बेहोशी जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं। आरएमएससीएल ने शिकायती बैच के साथ ही केसंस फार्मा कंपनी द्वारा सप्लाई किये गए सभी दवा के बैचों पर तत्काल प्रभाव से उपयोग पर रोक लगा दी है। साथ ही, एहतियात के तौर पर दूसरी कम्पनी द्वारा सप्लाई की जा रही खाँसी की इस दवा का वितरण भी आगामी आदेशों तक रोक दिया गया है। खांसी की सिरप बनाने वाली केसंस फार्मा कंपनी की दवा जून, 2025 से अब तक 1 लाख 33 हजार से अधिक मरीजों को वितरित की जा चुकी है, जुलाई, 2025 की सप्लाई में से अब तक 31 हजार से अधिक मरीजों को यह दवा वितरित की चुकी है। अब लगातार आए केसेज की शिकायत के बाद जांच के लिए विभाग ने तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दी है। इस कमेटी में आरएमएससीएल के कार्यकारी निदेशक (गुणवत्ता नियंत्रण), कार्यकारी निदेशक (लॉजिस्टिक) एवं मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के नोडल अधिकारी को शामिल किया गया है।
0
comment0
Report
Oct 01, 2025 03:56:47
3
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Oct 01, 2025 03:49:46
Firozabad, Uttar Pradesh:न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद फिरोजाबाद - जिले में आफत की बारिश से एक युवक की मौत, लाखों का नुकसान। फिरोजाबाद -- जिले के उत्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीडीओ की बेटी की खुदकुशी के मामले में आरोपी युवक गिरफ्तार। फिरोजाबाद -- जिले के उत्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल्ड ट्रेडिंग का झांसा देकर 8.94 लाख रुपए की ठगी। फिरोजाबाद -- जिले के बाल रोग विशेषज्ञ की मां वी भाभी की हत्या के दोषी को हुई उम्रकैद। फिरोजाबाद -- जिले में 432 करोड़ की गंगाजल परियोजना में लीकेज,पार्षदों ने उठाई जांच की मांग। फिरोजाबाद -- जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल ए एस लक्जरी इन की शील, पांच महीने बाद हाई कोर्ट के आदेश पर खुली। फिरोजाबाद-- जिले के मक्खनपुर में पुलिस के साथ छात्राओं ने दौड़ लगा कर दिया सशक्त नारी का संदेश। फिरोजाबाद- जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र अंतर्गत कांच कारखाने की गैस भट्टी में लीकेज, टेक्नीशियनो ने हालात पर पाया काबू जान माल की हानि नहीं। फिरोजाबाद - जिले में सपाईयों को आगरा जाने से पुलिस प्रशासन ने रोका, पांच घंटे तक थाने पर बिठाया।
3
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 01, 2025 03:48:57
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Oct 01, 2025 03:48:39
Fatehpur, Uttar Pradesh:जिले में बारिश और आकाशीय बिजली का कहर, पांच किसानों की मौत फतेहपुर जिले में जोरदार बारिश और आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में खेत में काम कर रहे पांच किसानों की मौत हो गई। असोथर थाना क्षेत्र के जरौली गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से विपिन रैदास और ह्दय लाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाजीपुर थाना क्षेत्र के डडीवा गांव में खेत में काम कर रहे देशराज की मौत हो गई। ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव में भीषण हादसा हुआ, जहां आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। मृतक का पिता भेड़ पालक था। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खेतों में काम करते वक्त अचानक हुई बारिश और गिरी बिजली ने गांवों में कोहराम मचा दिया।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top