Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sahibzada Ajit Singh NagarSahibzada Ajit Singh Nagar

ਸਵਾਮੀ ਵਿਵੇਕਾਨੰਦ ਗਰੁੱਪ ਵਲੋਂ "ਐਲੀਵੇਟ ਲਾਂਚਿੰਗ ਫਿਊਚਰ 2024" ਇੰਡਕਸ਼ਨ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦਾ ਆਯੋਜਨ

Sept 13, 2024 07:13:21
Banur, Punjab
ਸਵਾਮੀ ਵਿਵੇਕਾਨੰਦ ਗਰੁੱਪ ਨੇ "ਐਲੀਵੇਟ ਲਾਂਚਿੰਗ ਫਿਊਚਰ 2024" ਇੰਡਕਸ਼ਨ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਲੈਂਪ ਲਾਈਟਿੰਗ ਅਤੇ ਡਿਜੀਟਲ ਉਦਘਾਟਨ ਨਾਲ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਉੱਗੇ ਵੱਖ ਵੱਖ ਕੰਪਨੀਆ ਦੇ ਉਦਯੋਗਪਤੀ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾਂ ਸਵਾਮੀ ਵਿਵੇਕਾਨੰਦ ਗਰੁੱਪ ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਅਸ਼ਵਨੀ ਗਰਗ ਅਤੇ ਪ੍ਰੈਜ਼ੀਡੈਂਟ ਅਸ਼ੋਕ ਗਰਗ ਸਟਾਫ਼ ਅਤੇ ਬੱਚੇ ਹਾਜ਼ਿਰ ਸਨ। ਪੈਨਲ ਚਰਚਾ, ਪ੍ਰੇਰਨਾਦਾਇਕ ਗੱਲਬਾਤ ਅਤੇ ਸਟੈਂਡ-ਅੱਪ ਕਾਮੇਡੀ ਵਰਗੇ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਕਰਵਾਏ ਗਏ। ਸਿੱਖਿਆ ਅਤੇ ਉਦਯੋਗਿਕ ਖੇਤਰ ਦੀਆਂ ਪ੍ਰਮੁੱਖ ਸ਼ਖਸੀਅਤਾਂ ਇੱਕ ਮੰਚ ਤੇ ਦੇਖਣ ਨੂੰ ਮਿਲੇ, ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਉਦਯੋਗਪਤੀ ਅਤੇ ਵਿੱਦਿਆਰਥੀ ਸਿੱਧੇ ਇੱਕ ਦੂਜੇ ਨਾਲ ਆਪਣੇ ਵਿਚਾਰ ਸਾਂਝੇ ਕੀਤੇ।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RBRohit Bansal
Dec 30, 2025 15:58:51
Chandigarh, Chandigarh:ਪੰਜਾਬ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਵੱਲੋਂ ਮਾਲ ਵਿਭਾਗ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਤਿੰਨ ਅਹਿਮ ਸੋਧ ਬਿੱਲ ਸਰਬਸੰਮਤੀ ਨਾਲ ਪਾਸ ਕਾਰੋਬਾਰ ਕਰਨ ਵਿੱਚ ਆਸਾਨੀ, ਮਾਲਕੀ ਦੇ ਅਧਿਕਾਰ ਜਲਦ ਪ੍ਰਦਾਨ ਕਰਨ ਅਤੇ ਡਿਜੀਟਲ ਰਿਕਾਰਡਾਂ ਦੇ ਮਜ਼ਬੂਤੀਕਰਨ ਦੇ ਉਦੇਸ਼ ਨਾਲ ਚੁਕਿਆ ਗਿਆ ਕਦਮ: ਹਰਦੀਪ ਸਿੰਘ ਮੁੰਡੀਆਂ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ, 30 ਦਸੰਬਰ: ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਮਾਲ, ਮੁੜ ਵਸੇਬਾ ਅਤੇ ਆਫ਼ਤ ਪ੍ਰਬੰਧਨ ਮੰਤਰੀ ਸ. ਹਰਦੀਪ ਸਿੰਘ ਮੁੰਡੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਅੱਜ ਪੰਜਾਬ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਦੇ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਇਜਲਾਸ ਦੌਰਾਨ ਪੇਸ਼ ਕੀਤੇ ਗਏ "ਦ ਇੰਡੀਅਨ ਸਟੈਂਪ (ਪੰਜਾਬ ਦੂਜੀ ਸੋਧ) ਬਿੱਲ, 2025", "ਪੰਜਾਬ ਆਬਾਦੀ ਦੇਹ (ਰਿਕਾਰਡ ਆਫ਼ ਰਾਈਟਸ) ਸੋਧ ਬਿੱਲ, 2025" ਅਤੇ "ਪੰਜਾਬ ਭੌਂ ਮਾਲੀਆ (ਸੋਧ) ਬਿੱਲ, 2025" ਨੂੰ ਸਰਬਸੰਮਤੀ ਨਾਲ ਪਾਸ ਕਰ ਦਿੱਟਾ ਗਿਆ। ਸ. ਹਰਦੀਪ ਸਿੰਘ ਮੁੰਡੀਆਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦ ਇੰਡੀਅਨ ਸਟੈਂਪ ਐਕਟ, 1899 ਵਿੱਚ ਕੀਤੀ ਸੋਧ ਨਾਲ ਟਾਈਟਲ ਡੀਡ ਜਮ੍ਹਾਂ ਕਰਨ, ਹਾਈਪੌਥੀਕੇਸ਼ਨ ਅਤੇ ਇਕੂਏਟੇਬਲ ਮੌਰਜੇ ਨਾਲ ਜੁੜੀ ਸਟੈਂਪ ਡਿਊਟੀ ਨੂੰ ਤਰਕਸੰਗਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇੱਕੋ ਕਰਜ਼ੇ ਸਬੰਧੀ ਲੈਣ-ਦੇਣ ਉੱਤੇ ਦੋਹਰੀ ਡਿਊਟੀ ਨੂੰ ਖ਼ਤਮ ਕਰਕੇ ਕੁੱਲ ਕਰਜ਼ਾ ਰਾਸ਼ੀ ਉੱਤੇ ਉੱਚਿਤ ਉਪਰੀ ਹੱਦ ਨਾਲ ਇਕ ਡਿਊਟੀ ਲਾਗੂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ ਜਿਸ ਨਾਲ ਲੈਣ-ਦੇਣ ਦੀ ਲਾਗਤ ਘਟੇਗੀ, ਕਾਰੋਬਾਰ ਕਰਨ ਵਿੱਚ ਆਸਾਨੀ ਨੂੰ ਉਤਸ਼ਾਹ ਮਿਲੇਗਾ ਅਤੇ ਐਮ.ਐਸ.ਐਮ.ਈ ਖੇਤਰ ਨੂੰ ਰਾਹਤ ਮਿਲੇਗੀ। ਪੰਜਾਬ ਆਬਾਦੀ ਦੇਹ (ਰਿਕਾਰਡ ਆਫ਼ ਰਾਈਟਸ) ਐਕਟ, 2021 ਬਾਰੇ ਗੱਲ ਕਰਦਿਆਂ ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਤਰਾਜ਼ਾਂ ਅਤੇ ਅਪੀਲਾਂ ਦੀ ਸਮਾਂ-ਸੀਮਾ ਨੂੰ ਘਟਾਉਣ ਨਾਲ "ਮੇਰਾ ਘਰ ਮੇਰੇ ਨਾਮ" ਯੋਜਨਾ ਨੂੰ ਲਾਗੂ ਕਰਨ ਵਿੱਚ ਤੇਜ਼ੀ ਆਵੇਗੀ ਜਿਸ ਨਾਲ ਆਬਾਦੀ ਦੇਹ ਖੇਤਰਾਂ ਦੇ ਵਸਨੀਕਾਂ ਨੂੰ ਸਮੇਂ ਸਿਰ ਮਾਲਕੀ ਦੇ ਅਧਿਕਾਰ ਦੇਣੇ ਯਕੀਨੀ ਬਣਨਗੇ। ਮਾਲ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਭੌਂ ਮਾਲੀਆ ਐਕਟ, 1887 ਵਿੱਚ ਕੀਤੀਆਂ ਸੋਧਾਂ ਨਾਲ ਮਾਲ ਅਥਾਰੀਆਂ ਕੋਲ ਪਏ ਕੇਸਾਂ ਦੇ ਨਿਪਟਾਰੇ ਵਿੱਚ ਤੇਜ਼ੀ ਆਵੇਗੀ ਅਤੇ ਗ਼ੈਰ-ਮੁਕੱਦਮੇਬਾਜ਼ਾਂ ਨੂੰ ਬਿਨਾਂ ਵਜ੍ਹਾ ਤਲਬ ਕਰਨ ‘ਤੇ ਰੋਕ ਲੱਗੇਗੀ ਅਤੇ ਡਿਜੀਟਲ ਰਿਕਾਰਡਾਂ ਅਤੇ ਡਿਜੀਟਲ ਦਸਤਖਤਾਂ ਨੂੰ ਕਾਨੂੰਨੀ ਮਾਨਤਾ ਮਿਲੇਗੀ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਸ ਕਦਮ ਨਾਲ ਨਾਗਰਿਕਾਂ ਦੀਆਂ ਮੁਸ਼ਕਲਾਂ ਘਟਣਗੀਆਂ ਅਤੇ ਸੂਬੇ ਭਰ ਵਿੱਚ ਲੋਕ-ਪੱਖੀ ਡਿਜੀਟਲ ਰਿਕਾਰਡ ਪ੍ਰਣਾਲੀ ਨੂੰ ਉਤਸ਼ਾਹ ਮਿਲੇਗਾ।
0
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Dec 30, 2025 14:37:22
Noida, Uttar Pradesh:ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਲਈ ਜ਼ਰੂਰੀ ਸੂਚਨਾ! PSEB ਬੋਰਡ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 2026 ਦਾ ਸ਼ਡਿਊਲ ਜਾਰੀ! ਪੰਜਾਬ ਸਕੂਲ ਸਿੱਖਿਆ ਬੋਰਡ (PSEB) ਵੱਲੋਂ 2026 ਦੀਆਂ ਸਾਲਾਨਾ ਬੋਰਡ ਪ੍ਰੀਖਿਆਵਾਂ ਲਈ ਵਿਸਤ੍ਰਿਤ ਪ੍ਰੀਖਿਆ ਸ਼ਡਿਊਲ ਅਧਿਕਾਰਤ ਤੌਰ ਤੇ ਜਾਰੀ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਤਿੰਨਾਂ ਸ਼੍ਰੇਣੀਆਂ ਵਿੱਚ 8.4 ਲੱਖ ਤੋਂ ਵੱਧ ਪ੍ਰੀਖਿਆਰਥੀ ਇਨ੍ਹਾਂ ਪ੍ਰੀਖਿਆਵਾਂ ਵਿੱਚ ਬੈਠ ਰਹੇ ਹਨ। ਪ੍ਰੀਖਿਆਵਾਂ ਦੇ ਸੁਚਾਰੂ ਸੰਚਾਲਨ ਨੂੰ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਪੂਰੇ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ ਹਜ਼ਾਰਾਂ ਪ੍ਰੀਖਿਆ ਕੇਂਦਰ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ। ਪੂਰੀ ਡੇਟ ਸ਼ੀਟ ਦੇਖਣ ਲਈ ਅਧਿਕਾਰਤ ਪੋਰਟਲ 'ਤੇ ਜਾਓ। : www.pseb.ac.in Attention Students! PSEB Board Exam 2026 Schedule is LIVE! The Punjab School Education Board (PSEB) has officially released the Detailed Examination Schedule for the Annual Board Exams 2026. Over 8.4 Lakh students are appearing across all three classes. Thousands of examination centers have been established across Punjab to ensure smooth conduct. Visit the official portal to check the full date sheet.
0
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Dec 30, 2025 14:05:14
Noida, Uttar Pradesh:MANALI, KULLU (HIMACHAL PRADESH): NEW YEAR EVE 2026/ TOURISTS THRONG MANALI AHEAD OF NEW YEAR CELEBRATIONS / VISUALS /REAX (GIST) SCRIPT: The tourist town of Manali is ready for New Year celebrations. Mall Road is decorated, and hotels are offering special discounts. There is tremendous enthusiasm in the tourist town of Manali for welcoming the New Year. The city's main tourist hub, Mall Road, is dazzling with attractive decorations. Decorated with colorful lights, decorative garlands, and light tents, Mall Road has become a special attraction for tourists. The administration has also arranged for a DJ for tourists from 6 PM to 9 PM daily, which is boosting the tourism business. The Himachal Pradesh Tourism Development Corporation (HPTDC) is also offering attractive deals to entice tourists. HPTDC hotels in Manali have been almost fully booked since the 22nd of this month. Keeping the New Year in mind, HPTDC has made various arrangements for tourists, including different packages and bonfires. Now only two days are left until the New Year, after which the year 2026 will begin. We hope that there will be snowfall in Manali soon, which will further increase the number of tourists in the coming days. As soon as it snows, tourists will flock to Manali to witness the snow. As I have been working here for the last four years, according to my experience, the number of tourists in Manali is good and HPTDC hotels are full, but the situation is not overcrowded. Earlier, it was often seen that tourists were forced to spend the night at the reception or in their cars, but this time there is no such situation. Tourists are present, but there is not so much crowd that it creates an inconvenient situation. Yash Raj, a tourist from Delhi who came to Manali, says that he has come to Manali from Delhi for New Year celebrations. The atmosphere here is fantastic and full of festivities. Today is DJ night, and we are very excited about it. Although there hasn't been any snowfall yet, given the weather conditions, it is likely to snow today or tomorrow, which will give tourists a chance to see snow. Solang Valley and the surrounding tourist spots are also open to visitors. The administration has made excellent arrangements for traffic and parking, so no one is facing any problems. People are coming here to enjoy the clean air and cool weather. पर्यटन नगरी मनाली न्यू ईयर के जश्न लिए तैयार, माल रोड सजा, होटलों में विशेष छूट नए साल के स्वागत को लेकर पर्यटन नगरी मनाली में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर का प्रमुख पर्यटन केंद्र माल रोड आकर्षक साज-सज्जा से जगमगा उठा है। रंग-बिरंगी लाइटों, सजावटी झालरों और लाइट टेंट से सजा माल रोड पर्यटकों के लिए खास आकर्षण बना हुआ है | इसके साथ ही रोजाना 6 बजे से शाम 9 बजे तक पर्यटकों के लिए डीजे का प्रबंध भी प्रशासन द्वारा किया गया है जिससे पर्यटन कारोबार भी अच्छा चल रहा है | साथ ही पर्यटकों को लुभाने के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा भी होटलों में काफी अच्छे ऑफर भी पर्यटकों को दिए जा रहे है | EDITOR’S NOTE: THIS IS A REAL-TIME GIST OF THE VIDEO NEWS STORY TO AID IN FASTER POST-PRODUCTION. PLEASE CROSS-VERIFY FROM THE VIDEO.
0
comment0
Report
MJManoj Joshi
Dec 30, 2025 11:30:16
Chandigarh, Chandigarh:सदन की कार्यवाही शुरू CM संदन में पहुंचे Lop प्रताप सिंह बाजवा संदन में पहुंचे स्पीकर पहुंचे साहिबज़ादों और माता गुज़री जी की शहादत को नमन नमन करते हुए सदन की कार्यवाही शुरू की गई वित्त मंत्री हरपाल चीमा,मंत्री अमन अरोड़ा सदन मे मौजूद अकाली दल की विधायक गनीव कौर सदन मे नहीं पहुंचे अभी स्पीकर कुलतार संधवा साहिबज़ादों की शहादत के इतिहास का वयाखन कर रहे हैं साहिबज़ादों की शहादत पर विधायक निझर बोल रहे हैं डाक्टर इंदरबीर सिंह निझर बाब मोती राम महिरा और लाला टोडरमल को भी निझर साहब ने याद किया साहिबज़ादों की शहादत पर कांग्रेस के विधायक राणा गुरजीत सिंह नमन कर रहे हैं हमारी हिस्ट्री हमारी आँखों के राणा जी ने कहा हमारे सामने हमारी हिस्ट्री ख़त्म की जा रही है बीरबल दिवस के ज़रिये बह बाल नहीं हमारे लिये साहिबज़ादे बाबे हैं यही मान होना चाहिये इस पर प्रस्ताव पारित करना चाहिए । मदान के अंदर राणा गुरजीत का बड़ा बयान आप दे MP sant सीचेवाल और कंग ने लोक सभा के अंदर छोटे साहिबज़ादिया का मुद्दा उठक्का उस लिए ओहना का धन्यवाद आप विधायक मनविंदर ग्यासपुरा साहिबज़ादों की शहादत को नमन कर रहे हैं हमारे सिरों पर शहीदों की शहादत के चलते दसतारे सजी है डाक्टर नचछतर पाल विधायक बहुजन समाज पार्टी साहिबज़ादों को नमन कर रहे हैं आज़ाद विधायक राणा इंदर प्रताप सिंह साहिबज़ादों की शहादत पर नमन कर रहे हैं पंजाब भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष एवम् भाजपा विधायक अश्वनी शर्मा साहिबज़ादों को नमन कर रहे हैं हम साहिबज़ादों के नाम पर फँसे हैं मगर पुरे देश मे उन्हें सम्मान कर नतमस्तक हो रहे हैं कवियों ने साहिबज़ादों के अपने तैयार पर अपने अपने नामों से संबोधित किया अश्वनी शर्मा ने कहा देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की अगर गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म के लिये शहादत न दी होती ते न हिंदू होते और नहीं सिंख होते अकाली दल से मनप्रीत सिंह इयाली साहिबज़ादों को नमन कर रहे हैं CM live CM साहिबज़ादों को नमन कर रहे हैं क्या गुज़री होगी साहिबज़ादों पर जब इस पोह के महीने मे उन पर ज़ुल्म कर उन्हें शहीद किया गया होगा सभी वक्ताओं ने इस शहदत को लालसानी कहा है जितनी भी शहादतें अब तक हुई हैं उन को नमन करता हूँ दीवान टोडर मलल ने उस समय सबसे महँगी ज़मीन साहिबज़ादों के लिये ख़रीदी उसके पाँव पर बहुत छाले हैं लगता हैं असूलो पर चला होगा पूरे सदन ने और बहा मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर खड़े हो कर साहिबज़ादों को श्रद्धांजलि दी CM सदन में पहुंचे अभिनेत्रा धर्मेंद्र सिंह दयोल को नमन किया गायक राजवीर जवंधा सरदार गोविन्द सिंह सोहल सूफी गायक पुरणशाह कोटी को वमन किया श्रद्धांजलि दी गई विधायक दलजीत सिंह भोला के पीता के अकाल चलाने पर श्रद्धांजलि सुखपाल खैहरा बोल रहे हैं एक एक दिन के सेशन बुलाए जाते हैं पुरे सेशन नहीं बुलाए जाते विधानसभा आज की कार्यवाही के बाद अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी जाएगी हाउस ने प्रस्ताव पारित किया राष्ट्रपति की ओर से बाल दिवस पर सम्मानित मास्टर सावन सिंह परिवार सहित स्पीकर गैलरी मे बैठ कर सदन की कार्यवाही देख रहे हैं ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री तरुण प्रीत सिंह सौंध हाउस मे VB G RAM G पर स्पेशल सदन मे प्रस्ताव पेश कर रहे हैं केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियाँ दलित विरोधी है शिरोमणि अकाली दल बादल ने G RAM G पर चुपी बनाई ہوئی है क्योंकि अकाली भाजपा के साथ गठबंधन करने जा रही हैं G RAM G स्कीम को केंद्र वापस ले इस पर प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा जाए सौंध…कांग्रेस सदन मे बताये की बह इस प्रस्ताव के पक्ष मे है या विरोध मे है ये स्पष्ट करे क्योंकि कांग्रेस सदन बुलाने को पैसे की बरवादी है अरूना चौधरी कांग्रेस की विधायक ने तरूण प्रीत मंत्री ने कहा मंत्री ज़ी मनरेगा स्कीम सिर्फ़ दलितों के लिये नहीं है से सभी जाति के लोगों के लिये हैं इस लिये प्रस्ताव का मूल ग़लत है की दलितों की स्कीम है प्रताप बाजवा ने कहा की स्पेशल सेशन का कया फयदा इस मे कया निकलना है पहले सेशनो ने कुछ नहीं निकला अगर विरोध हैं तो दिल्ली जाकर PM हाउस के बाहर धरना देते हैं सौंध… मेरे यार नू मंदा न बोली मेरी चाहे ज़िंद निकाल ली अब को बिल्ली थैले से बाहर आए गई बाजवा साहब भाजपा के खिलाफ नहीं सुन सकते … बाजवा मंत्री आमने सामने परगट सिंह कांग्रेस मारेगा कांग्रेस की देन हैं आप का इस मे कुछ नहीं मंत्री सौंध का जबाव परगट सिंह को … की आप के नेता राहुल गांधी ने तो पर्चे फाड़ दिये थे स्पेशल सेशन के नाम पर परशनकाल था जाते हैं भाजपा हैं चीज़ को विकसित भारत से जोड़ देती हैं बड़े कॉरपोरेट घरानों के दबाव मे हो रही हैं यहाँ आप हमें नहीं बोलने देते दिल्ली मे भाजपा नहीं बोलने देती समय और डीप स्टेट को समझने की बात है सदन में मनरेगा की लेवर सदन की कार्यवाही देखने आए हैं जगरूप बराड माइनिंग मिनिस्टर कनाडा सदन की कार्यवाही देख रहे हैं कुलदीप सिंह आप विधायक बोल रहे है पंजाब अपनी मेहनत के कारण अपने पैरों पर खड़ा है BJP का G RAM G का प्रस्ताव काला क़ानून ग़रीबों के खिलाफ हैं सुखी को बोलने से बाजवा रोक रहे हैं अमन अरोड़ा बाजवा को जबाव जो रहे हैं जो स्टेटस संदीप जाखड़ का हैं बही डाक्टर सुखविंदर सुखी का है चीमा …जब कोई गरीब घर मे जन्मा व्यक्ति बोलता है को कांग्रेस उसे रोकती हैं कांग्रेस गरीब दलित विरोधी है हंगामे के बाद डाक्टर सुखी ने बोलना शुरू किया पंजाब 40लाख करोड़ के करजे के नीचे दबा हुआ है तो 40 फ़ीसदी राशी पंजाब कैसे डाल पाएंगे G RAM G के तहत स्टेटस को अब 60:40 रेशों मे पैसा डालना पड़ेगा जो मैं फार्म अपने हलके के मनरेगा वर्करों से भरवा कर लाया हूँ अगर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा उन्हें फ़र्ज़ी साबित कर दे तो मै राजनीति छोड़ दूँगा । कांग्रेस का मंत्री साधूँ सिंह धरम सोत स्टूडेंट्स की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का था गया अरूणा चौधरी कांग्रेस….बोल रही हैं भाजपा सरकार कांग्रेस की 23 स्कीमों का नाम बदल चुकी है हरपाल चीमा बोल रहे हैं एक पत्र पंजाब कीं मनरेगा कर्मी ने PM को लिखा हैं मे उसे पर कर सुनाता हू चरणजीत कौर मनरेगा कर्मी ने लिखा है भाजपा ने देश के मजदूर के पेट पर हमला किया है पहली बार हुआ की किसी स्कीम का नाम भगवान के मान पर रखा गया पहली बार है कि सदन की पहली क़तार मे 6 दलित परिवारों के मंत्री बैठे हैं चिन्ता के साथ तैनाती और बहस CM सदन में पहुंचे अमोल सिंह विधायक सौंध सेंटर की ग्रामीण विकास पंचायत विभाग की पार्लियामेंट्री सटेंडीग कमेटी जिस का चेयरमैन कांग्रेस पार्टी का है उस की बैठक मे किसी ने भी G RAM G का विरोध नहीं किया रुपींदर सिंह हैपी विधायक बोल रहे हैं मनरेगा से गाँवों के लोगो को किसी के आगे हाथ उन्हीं फैलाना पड़ता हैं अकाली दल के इयाली बोल रहे गाँवों के खेल स्टेडियम और खेल मैदानों में मनरेगा वर्करों ने सराहनीय काम किया लाभ सिंह ऊगोके बोल रहे हैं सौंध बाहर गये मनविंदर सिंह ग्यासपुरा बोल रहे हैं दलित परिवारों को भूख मे धकेल दिया है अश्वनी शर्मा प्रधानमंत्री के लिये गलत शब्द बोला गया मोदी जी धौन के गोढा को हटाया जाए बाढ़ के दौरान मनरेगा के कर्मचारियों ने बहुत अच्छा काम किया बांध गावों में बनाए
0
comment0
Report
BSBHARAT SHARMA
Dec 30, 2025 09:33:08
Ludhiana, Punjab:एक बड़ी सफलता में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान स्थित हैंडलरों से जुड़े सीमा पार ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 4.75 किलोग्राम हेरोइन, 1 किलोग्राम मेथामफेटामाइन (आइस) और एक 9 एमएम ग्लॉक पिस्टल बरामद की है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि मादक पदार्थों की खेप पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई थी, जिसे सोशल मीडिया के जरिए निर्देशित स्थानीय मॉड्यूलों के माध्यम से पंजाब में वितरित किया जा रहा था। आरोपियों के अन्य संपर्कों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और नशा मुक्त पंजाब सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।
0
comment0
Report
PSParambir Singh Aulakh
Dec 30, 2025 09:23:50
Amritsar, Punjab:ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਤੇ ਫੋਕਲ ਪੁਆਇੰਟ ਇਲਾਕੇ ਚ ਅਮਰ ਕਲਰ ਫੈਕਟਰੀ ਤੋਂ ਇਲਾਕਾ ਨਿਵਾਸੀ ਪ੍ਰੇਸ਼ਾਨ ਫੈਕਟਰੀ ਚੋਂ ਨਿਕਲ ਰਹੇ ਜ਼ਹਿਰੀਲੀਆਂ ਗੈਸਾਂ ਅਤੇ ਜ਼ਹਿਰੇਲੇ ਧੂੰਏਂ ਤੋਂ ਲੋਕ ਪਰੇਸ਼ਾਨ ਇਲਾਕਾ ਨਿਵਾਸੀਆਂ ਨੇ ਪੰਜਾਬ ਪ੍ਰਦੂਸ਼ਣ ਬੋਰਡ ਦੇ ਦਫਤਰ ਦਾ ਕੀਤਾ ਘਿਰਾਓ ਕਿਹਾ ਸਾਡੇ ਬੱਚਿਆਂ ਅਤੇ ਬਜ਼ੁਰਗਾਂ ਨੂੰ ਸਾਹ ਲੈਣ ਚ ਆ ਰਹੀ ਹੈ ਦਿੱਕਤ ਰਾਤ ਵੇਲੇ ਫੈਕਟਰੀ ਵੱਲੋਂ ਛੱਡੇ ਜਾਂਦੇ ਜ਼ਹਿਰੀਲੇ ਕਲਰ ਅਤੇ ਗੈਸਾਂ ਨਾਲ ਲੋਕਾਂ ਦੀਆਂ ਚਿੱਟੀਆਂ ਗੱਡੀਆਂ ਹੋਈਆਂ ਪੀਲੀਆਂ, ਘਰਾਂ ਦੀਆਂ ਛੱਤਾਂ ਹੋਈਆਂ ਸਵਾਹ ਨਾਲ ਕਾਲੀਆਂ ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸਾਡਾ ਜੀਣਾ ਇੱਥੇ ਮੁਸ਼ਕਿਲ ਹੋ ਚੁੱਕਾ ਹੈ ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਜੇਕਰ ਪੰਜਾਬ ਪ੍ਰਦੂਸ਼ਣ ਬੋਰਡ ਵੱਲੋਂ ਇਸ ਤੇ ਕਾਰਵਾਈ ਨਾ ਕੀਤੀ ਗਈ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਸਮੇਂ ਚ ਅਸੀਂ ਹਾਈਵੇ ਜਾਮ ਕਰਾਂਗੇ ਕਿਉਂਕਿ ਇਹ ਸਾਡੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਅਤੇ ਸਾਡੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਨਾਲ ਜੁੜਿਆ ਹੋਇਆ ਮਸਲਾ ਹੈ ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪਹਿਲਾਂ ਵੀ ਅਸੀਂ ਕਈ ਵਾਰ ਸ਼ਿਕਾਇਤਾਂ ਦੇ ਚੁੱਕੇ ਹਾਂ NGT ਵੱਲੋਂ ਇਕ ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦਾ ਇਸ ਫੈਕਟਰੀ ਉੱਪਰ ਜੁਰਮਾਨਾ ਵੀ ਲਾਇਆ ਗਿਆ ਹੈ ਪਰ ਇਸ ਦੇ ਬਾਵਜੂਦ ਇਹ ਫੈਕਟਰੀ ਚੱਲ ਰਹੀ ਹੈ。 ਉਧਰ ਪੰਜਾਬ ਪ੍ਰਦੂਸ਼ਣ ਬੋਰਡ ਤੇ ਐਕਸੀਏਨ ਨੇ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਪੱਤਰ ਲੈਂਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਸਮੇਂ ਚ ਅਸੀਂ ਇਹਨਾਂ ਤੇ ਸਖਤ ਕਾਰਵਾਈ ਕਰਾਂਗੇ 121 ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 34 ਕੌਂਸਲਰ 121 ਇਲਾਕਾ ਨਿਵਾਸੀ ਔਰਤਾਂ 121 ਆਮ ਇਲਾਕਾ ਨਿਵਾਸੀ
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Dec 30, 2025 08:41:22
Shimla, Himachal Pradesh:पहाड़ों की रानी शिमला इन दिनों सैलानियों से गुलज़ार है. सैलानी बाज़ार की चकाचौंध छोड़कर मंदिरों में भी बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. शिमला शहर की सबसे ऊंची पहाड़ी पर बने भगवान हनुमान के मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है. समुद्र तल से 8 हजार 048 फीट की ऊंचाई पर स्थित मंदिर में श्रद्धालु साल 2026 की शुरुआत से पहले मंदिर में आनंदित महसूस कर रहे हैं. मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि वे यहां आकर सुकून महसूस कर रहे हैं. यह पवित्र स्थान के बाज़ारों के शोर से दूर शांति देने वाला है. शिमला में करीब 8 हजार 048 फीट की ऊंचाई पर विश्व प्रसिद्ध जाखू मंदिर स्थित है. इस मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापित है. भगवान हनुमान का दर्शन करने के लिए न केवल देश से बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु आते हैं. ऐसी मान्यता है कि त्रेता युग में राम-रावण युद्ध के दौरान जब मेघनाथ के बाण से लक्ष्मण मूर्च्छित हो गए, तो सुखसेन वैद ने भगवान राम को संजीवनी बूटी लाने के लिए कहा. इसके लिए भगवान राम ने अपने अनन्य भक्त हनुमान को चुना. अपने प्रभु भगवान श्री राम के आदेशों पर हनुमान संजीवनी बूटी लाने के लिए द्रोणागिरी पर्वत की ओर उड़ चले. हिमालय की ओर जाते हुए भगवान हनुमान की नजर राम नाम जपते हुए ऋषि यक्ष पर पड़ी. इस पर हनुमान यहां रुककर ऋषि यक्ष के साथ भेंट की और आराम किया. भगवान हनुमान ने वापस लौटते हुए ऋषि यक्ष से भेंट करने का वादा किया, लेकिन वापस लौटते समय भगवान हनुमान को देरी हो गई. समय के अभाव में भगवान हनुमान छोटे मार्ग से चले गए. ऋषि यक्ष के व्याकुल होने से भगवान हनुमान इस स्थान पर स्वयंभू मूर्ति के रूप में प्रकट हुए. इस मंदिर में आज भी भगवान हनुमान की स्वयंभू मूर्ति और उनकी चरण पादुका मौजूद हैं. माना जाता है कि भगवान हनुमान की स्वयंभू मूर्ति प्रकट होने के बाद यक्ष ऋषि ने यहां मंदिर का निर्माण करवाया. ऋषि यक्ष से याकू और याकू से नाम जाखू पड़ा. दुनियाभर में आज इस मंदिर को जाखू मंदिर के नाम से जाना जाता है. साल 2010 ने इस मंदिर में भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति भी स्थापित की गई, जो शिमला में प्रवेश करने पर दूर से ही नजर आ जाती है. भगवान हनुमान के भक्त रोजाना उनके दर्शन करने के लिए यहां पहुंचते हैं. कहा जाता है कि भगवान हनुमान अपने सच्चे भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. Elements Visuals and WT
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top