Back
सुल्तानपुर लोदी नगर कौंसिल में सर्विस बुक विवाद, SDओ-लेखा क्लर्क के बीच टकराव
VSVARUN SHARMA
Jan 30, 2026 13:17:38
Mansurwal Dona, Punjab
सुल्तानपुर लोधी नगर कौंसिल में घमासान, सर्विस बुक विवाद ने पकड़ा तूल
एसडीओ–क्लर्क आमने-सामने, दोनों पक्षों ने लगाए गंभीर आरोप
कपूरथला: सुल्तानपुर लोधी नगर कौंसिल में पिछले दो दिनों से चल रहा विवाद अब खुलकर सामने आ गया है। पहले सर्विस बुक को लेकर देर रात तक हंगामे और पुलिस की दख़लअंदाज़ी के बाद अब मामला एसडीओ नरेश शर्मा और नगर कौंसिल में तैनात लेखा क्लर्क गौरव शर्मा के बीच सीधी टकराव की शक्ल अख़्तियार कर चुका है। दोनों पक्षों ने अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे पूरा मामला और अधिक उलझ गया है।
**पहला घटनाक्रम: देर रात तक चला हंगामा**
दो दिन पहले एसडीओ नरेश शर्मा नगर कौंसिल कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी सर्विस बुक की मांग को लेकर रिकॉर्ड रूम में बैठकर विरोध दर्ज कराया। उनका आरोप था कि उनका तबादला कहीं नहीं हुआ है, इसके बावजूद उन्हें जबरन रिलीव बताया जा रहा है और उनकी गैरमौजूदगी में बैक डेट में किसी अन्य अधिकारी की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है। उन्होंने आशंका जताई थी कि उनकी सर्विस बुक और शिकायतों के रिकॉर्ड से छेड़छाड़ की जा सकती है। हालात बिगड़ने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
**नया घटनाक्रम: एसडीओ नरेश शर्मा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपों की झड़ी**
ताज़ा घटनाक्रम में एसडीओ नरेश शर्मा ने मीडिया को बताया कि वह अपनी सर्विस बुक लेने के लिए कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन जानबूझकर उन्हें नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सर्विस बुक में गलत एंट्री की गई है। नरेश शर्मा के अनुसार, क्लर्क गौरव शर्मा सुबह करीब 8:30 बजे रिकॉर्ड लेकर कार्यालय से बाहर गया और शाम करीब 4 बजे लौटा। इसी दौरान पिछली तारीख डालकर एंट्री करवाई गई और बाद में उनकी सर्विस बुक उन्हें प्रधान के कमरे में बैठाकर सौंपी गई।
एसडीओ का कहना है कि यदि बिना किसी आवेदन के सर्विस बुक लौटानी ही थी, तो एक दिन पहले क्यों नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वह कार्यालय पहुंचे थे, तब सर्विस बुक में कोई नई एंट्री नहीं थी। बाद में रिकॉर्ड बाहर ले जाकर उसमें हेरफेर की गई।
नरेश शर्मा ने यह भी कहा कि बीमारी के दौरान उन्होंने ऑनलाइन कार्य किया, बावजूद इसके उनकी छुट्टियों को वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बिना अप्रूव कर रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया गया। मीडिया से बातचीत के दौरान वह भावुक हो गए और रो पड़े। उन्होंने क्लर्क गौरव शर्मा पर धमकाने के आरोप भी लगाए और कार्यालय में बड़े स्तर पर धांधली का दावा किया।
**क्लर्क गौरव शर्मा का पलटवार**
दूसरी ओर लेखा क्लर्क गौरव शर्मा ने एसडीओ नरेश शर्मा के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। गौरव का कहना है कि नरेश शर्मा का तबादला हो चुका है और वह अपना रिकॉर्ड लेकर कार्यालय से जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि नरेश शर्मा ने वर्ष 2023 में ज्वाइनिंग की थी, लेकिन करीब पांच महीने ड्यूटी करने के बाद उनकी मानसिक स्थिति ठीक न रहने के कारण वह लगभग डेढ़ साल तक गैरहाजिर रहे। जुलाई 2025 में उन्होंने दोबारा ज्वाइनिंग की और जनवरी 2026 में उन्हें रिलीव कर दिया गया।
गौरव शर्मा का आरोप है कि दोबारा ज्वाइनिंग के बाद से ही नरेश शर्मा उनसे लगातार विवाद करते रहे। उन्होंने दावा किया कि दीनानगर में तैनाती के दौरान भी नरेश शर्मा का रिकॉर्ड ठीक नहीं रहा और उन्हें गैरहाजिरी के चलते वेतन नहीं मिला था।
क्लर्क गौरव ने यह भी आरोप लगाया कि घरेलू विवाद के चलते नरेश शर्मा उनसे किराए के पैसे मांगते रहे, जो वह देते रहे। बाद में दोबारा पैसे की मांग की गई और जालंधर से आने-जाने के खर्च का हवाला दिया गया। गौरव शर्मा ने एसडीओ पर विधायक और अन्य स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने के भी आरोप लगाए हैं।
### **जांच की मांग, मामला गरमाया**
दोनों पक्षों की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद नगर कौंसCouncil में तनाव का माहौल है। मामला अब स्थानीय स्तर से निकलकर उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है और निष्पक्ष जांच की मांग तेज़ हो गई है। फिलहाल, प्रशासन की अगली कार्रवाई और जांच रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है।
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
MSManish Sharma
FollowJan 30, 2026 14:31:230
Report
AJAnil Jain
FollowJan 30, 2026 14:17:560
Report
MSManish Sharma
FollowJan 30, 2026 13:49:470
Report
BSBHARAT SHARMA
FollowJan 30, 2026 13:46:020
Report
SSSanjay Sharma
FollowJan 30, 2026 13:45:340
Report
RKRAJESH KATARIA
FollowJan 30, 2026 13:35:330
Report
ADAnkush Dhobal
FollowJan 30, 2026 13:07:230
Report
SSSanjay Sharma
FollowJan 30, 2026 13:03:48Noida, Uttar Pradesh:NAVJOT SINGH SIDHU SHAYRI DETERMINING THE PRESENT POLITICAL SCENARIO IN PUNJAB CONGRESS
0
Report
SNSUNIL NAGPAL
FollowJan 30, 2026 12:52:560
Report
SGSatpal Garg
FollowJan 30, 2026 12:52:16102
Report
SSSanjay Sharma
FollowJan 30, 2026 12:38:45Noida, Uttar Pradesh:ਆਪ पंजाब ਦੇ ਜਰਨਲ ਸਕੱਤਰ ਤੇ ਮੀਡੀਆ ਸੈੱਲ ਦੇ ਇੰਚਾਰਜ ਬਲਤੇਜ ਪੰਨੂ ਦੀ ਪ੍ਰੈੱਸ ਕਾਨਫਰੰਸ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਤੋਂ
0
Report
MSManish Shanker
FollowJan 30, 2026 12:37:150
Report
BSBHARAT SHARMA
FollowJan 30, 2026 12:33:140
Report
MSManish Sharma
FollowJan 30, 2026 12:32:350
Report