Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firozpur152002

फिरोजपुर में पीड़िता के परिवार ने पास्टर मामा पर लगाया भांजी से दुष्कर्म का आरोप

Jul 24, 2024 09:43:11
Firozpur, Punjab

पंजाब के फिरोजपुर स्तिथ जीरा क्षेत्र में एक पास्टर पर अपनी नाबालिग भांजी से दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता के परिवार ने बताया कि आरोपी, जो उनका रिश्तेदार है, लड़की को प्रार्थना के बहाने घर से ले गया था जिसके बाद यह घटना हुई थी। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MJManoj Joshi
Dec 25, 2025 07:05:22
Chandigarh, Chandigarh:पंजाब सरकार के वॉटर रिसोर्स मिस्टर रविन्द्र गोयल ने बताया कि जिस प्रकार से इस बार बाढ़ आई और मौसम विभाग अभी भी एक अनुमान नहीं दे सका था ऐसा आगे को न हो इसके लिए तीन बड़ी कंसल्टेंट कंपनियों को हायर किया गया है जो साइंटिफिक तरीक़े से बाढ़ प्रबंधन के लिए भी मदद करेगी। उन्होंने बताया कि बंगलौर, श्रीनगर, नोएडा और IIT रोपड़ के साइंटिस्ट कंसल्टेंसी के इस काम में लगे हुए हैं उन्होंने बताया कि अख़बारों में अपनी डिपार्टमेंट की ओर से अपने रिकवर्मेंट को लेकर विज्ञापन दिया था जिसके आधार पर ये कंपनियां आई हैं। उन्होंने बताया कि वॉटर्स रिसोर्स डिपार्टमेंट के इंजीनियर्स की एक डैम बेंगलौर वाली कंपनी के चेन्नई स्थित प्रोजेक्ट का मुआयना करने के लिए जा रही है। उन्होंने कहा कि आगे को नुकसान न हो इसके लिए सभी प्वाइंट्स को बंद कर दिया गया है जो इस बार टूटे थे। उन्होंने कहा कि 12,000 करोड़ रुपये नदियों द्वारा हुए नुकसान पर खर्च करने के लिए रखे गए हैं ताकि अगले मॉनसून तक सब कुछ ठीक कर लिया जाए। केंद्र की ओर से कोई मदद नहीं दी गई है जो पहले ऐलान किया गया था वह भी पूरा नहीं भेजा हैं।
0
comment0
Report
NSNitesh Saini
Dec 25, 2025 07:04:15
Sundar Nagar, Himachal Pradesh:लोकेशन मंडी : स्लग : सुंदरनगर के रिहायशी इलाके में चल रही गत्ता फैक्टरी पर उठे सवाल, बिना अनुमति संचालन का आरोप, संचालक ने आरोपों को किया खारिज सलाह वार्ड-4 में अवैध फैक्टरी बनी लोगों के लिए मुसीबत, प्रशासन से कार्रवाई की मांग रिहायशी क्षेत्र में फैक्टरी संचालन पर विवाद, शिकायत के बाद जांच गत्ता फैक्टरी को लेकर आमने-सामने आए स्थानीय निवासी और संचालक सुंदरनगर में फैक्टरी विवाद, नागरिकों ने बताया खतरा, संचालक ने आरोपों को किया खारिज — बाइट 01 : शिवा महाजन, शिकायतकर्ता सलाह निवासी राजकुमारी ने बताया कि पिछले लंबे समय से यहाँ पर एक गत्ता फैक्ट्री चलाई जा रही है जिस कारण यहाँ प्रदूषण फैल रहा है जिस कारण लोगों का यहाँ रहना दुश्वार हो चुका है। उन्होंने प्रशासन से मांग उठाई है कि इस फैक्ट्री को बंद किया जाए。 बाइट 02 : राजकुमारी, सलाह निवासी उधर, फैक्ट्री संचालक दलबीर सिंह का कहना है की फैक्ट्री पिछले दो दशकों से चल रही है। इसे लेकर हर प्रकार के दस्तावेज मौजूद हैं। इससे किसी प्रकार का पर्यावरण दूषित नहीं हो रहा है। उन्होंने कहां की पिछले 25 वर्षों से इस परिवार के साथ उनका जमीनी विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है जिसके चलते उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा हैं。 बाइट 03 : दलबीर सिंह, फैक्टरी संचालक मामले को लेकर उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर अमर नेगी ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। नगर परिषद को निर्देश दिए गए हैं इस मामले की सभी पहलुओं को देखते हुए गंभीरता से जांच की जाए。 बाइट 04 : अमर नेगी, एसडीएम सुंदरनगर
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Dec 25, 2025 06:19:07
Shimla, Himachal Pradesh:भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी श्रद्धांजलि, बोले- आदर्शवादी नेता थे अटल सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए IGMC में मरीज के साथ मारपीट मामले में आरोपी डॉक्टर पर हुए एक्शन पर CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी प्रतिक्रिया, बोले - डॉक्टर ने जो किया, वो गलत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई एक आदर्शवादी नेता थे. कवि के रूप में अटल बिहारी वाजपेई की अपनी अलग पहचान थी. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम किया. उनकी जयंती के अवसर पर हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. IGMC अस्पताल में मरीज के साथ मारपीट मामले में आरोपी डॉक्टर पर हुए एक्शन पर CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रतिक्रिया दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि IGMC अस्पताल डिसीप्लिनरी कमिटी की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपी डॉक्टर पर एक्शन लिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने के बाद एस.आर. डॉक्टर के दबाव को घटाने के लिए काम किया गया. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में एस आर डॉक्टर के लिए 12 घंटे की ड्यूटी तय की गई. इससे पहले एस आर डॉक्टर 48 घंटे की ड्यूटी देते थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि IGMC में घटी घटना नहीं घटनी चाहिए थी. डॉक्टर पक्ष की ओर से भी एक अन्य वीडियो होने की बात कही गई है. लेकिन, जो हुआ उसे स्वीकारा नहीं जा सकता. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए भी काम कर रही है. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. मगर IGMC अस्पताल में डॉक्टर ने जो किया वो गलत था.
0
comment0
Report
SSSandeep Singh
Dec 25, 2025 06:18:07
0
comment0
Report
KSKuldeep Singh
Dec 25, 2025 06:17:40
Banur, Punjab:ਸੰਘਣੀ ਧੁੰਦ ਦੀ ਚਾਦਰ ਚ ਲਿਪਟਿਆ ਰਾਜਪੁਰਾ ਕੁਲਦੀਪ ਸਿੰਘ ਰਾਜਪੁਰਾ ਚ ਅੱਧਾ ਦਿਨ ਚੜਨ ਦੇ ਬਾਵਜੂਦ ਵੀ ਚਾਰੇ ਪਾਸੇ ਸੰਘਣੀ ਧੁੰਦ ਛਾਈ ਹੋਈ ਹੈ। ਤਸਵੀਰਾਂ ਗਗਨ ਚੌਂਕ, ਫੁਹਾਰਾ ਚੌਕ ਦੀਆਂ ਹਨ, ਜਿੱਥੇ ਸੰਘਣੀ ਧੁੰਦ ਦਾ ਨਜ਼ਾਰਾ ਦੇਖਣ ਨੂੰ ਮਿਲ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਸੰਘਣੀ ਧੁੰਦ ਵਿੱਚ ਵਾਹਨ ਚਾਲਕਾਂ ਨੂੰ ਭਾਰੀ ਦਿੱਕਤ ਪਰੇਸ਼ਾਨੀ ਦਾ ਸਾਹਮਣਾ ਪੈ ਰਿਹਾ ਹੈ, ਸੜਕ ਤੇ ਵਾਹਨ ਲਾਈਟਾਂ ਜਗਾ ਕੇ ਗੁਜ਼ਰਦੇ ਨਜ਼ਰ ਆ ਰਹੇ ਨੇ। ਵਿਜੀਬਿਲਿਟੀ ਬਹੁਤ ਘੱਟ ਹੈ ਦੁਕਾਨਾਂ ਦੇ ਬੋਰਡ ਤੱਕ ਵੀ ਨਜ਼ਰ ਨਹੀਂ ਆ ਰਹੇ। ਹਾਲਾਂਕਿ ਮੌਸਮ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਖੇਤਰਾਂ ਵਿੱਚ 20 ਦਸੰਬਰ ਤੋਂ ਮੀਂਹ ਪੈਣ ਦੀ ਕਿਆਸਅਰਾਈ ਲਗਾਈ ਗਈ ਸੀ ਪਰ ਖੁਸ਼ਕ ਮੌਸਮ ਦੇ ਵਿੱਚ ਸੰਘਣੀ ਧੁੰਦ ਨੇ ਆਮ ਜਨ ਜੀਵਨ ਅਸਤ ਵਿਅਸਤ ਕਰਕੇ ਰੱਖ ਦਿੱਤਾ ਹੈ。 ਸ਼ਾਰਟ - ਬਾਈਟ - ਸੈਰ ਕਰ ਰਹੇ ਲੋਕ。
0
comment0
Report
MTManish Thakur
Dec 25, 2025 06:16:51
Kullu, Himachal Pradesh:कुल्लू जिला में पुलिस प्रशासन ने क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता प्रबंध किए हैं। पुलिस ने कुल्लू, मनाली, मणिकर्ण, बंजार में 300 अतिरिक्त पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए हैं। पुलिस ने मनाली शहर को चार सेक्टर में बांटा है जहां हर सेक्टर में पुलिस जवान तैनात हैं; संदिग्धों पर कड़ा पहरा रहेगा और ट्रैफिक सुचारु रूप से चलाने के लिए जगह-जगह पर पुलिस कांस्टेबल तैनात हैं ताकि सैलानियों को जाम की समस्या न हो। कुल्लू-मनाली हाईवे तीन और औट-बंजार-सोझा तक हाईवे-305 पर जाम की स्थिति बन रही है। आपदा के कारण जिले के हाईवे के साथ बंजार-गुशैनी, लारजी से सैंज, भुंतर से मणिकर्ण, कुल्लू से मनाली वाम तट के साथ कई मुख्य सड़कों की हालत अभी पूरी तरह से सुधर पाई है। संबंधित पुलिस व होमगार्ड जवानों के लिए यातायात को बहाल रखना एक चुनौती है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने कहा कि क्रिसमस, नववर्ष और विंटर सीजन के लिए 150 होमगार्ड जवान आ गए हैं और उनकी तैनाती कर दी है। जिला भर के पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस और होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं और जगह-जगह ट्रैफिक को रेगुलेट करने के लिए पुलिस कांस्टेबल तैनात हैं। किसी भी तरह के हुड़दंगबाजी नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिए जगह-जगह पर पहरा रहेगा और सिविल ड्रेस में भी पुलिस कर्मचारी पर्यटन स्थलों पर तैनात रहेंगे। पर्यटकों से ट्रैफिक में ओवरटेक न करने का आग्रह है और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Dec 25, 2025 06:16:16
Bilaspur, Chhattisgarh:न्यूज़ फॉर डिजिटल- बिलासपुर जिला की ग्राम पंचायत सुई-सुरहाड़ के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार से मुलाक़ात कर पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बाडनु दिग्थली के गांव बाडनु एवं घनसेड को ग्राम पंचायत सुई सुरहाड़ में शामिल किए जाने के प्रस्ताव पर कड़ा विरोध दर्ज करवाया है. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को अवगत कराया कि यह पुनर्गठन ग्राम सभा की विधिवत बैठक एवं स्पष्ट सहमति के बिना किया जा रहा है. जो पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत है. साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार ग्रामसभा आयोजित की गई थी, किंतु वह पूर्ण रूप से संपन्न नहीं हो सकी और उसमें केवल 14 सदस्य उपस्थित रहे। उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह स्पष्ट किया था कि ग्राम पंचायत बाडनु दिग्थली के गांव बाडनु एवं घनसेड को ग्राम पंचायत सुई सुरहाड़ में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। इसके बावजूद ग्राम सभा की पूर्व स्वीकृति के बिना ही पुनर्गठन संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है. वहीं प्रतिनिधिमंडल ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इन गांवों को ग्राम पंचायत सुई सुरहाड़ में जोड़ा जाता है. तो ग्राम सभा की जनसंख्या 2127 तक पहुंच जाएगी, जबकि ग्राम पंचायत बाडनु दिग्थली की जनसंख्या मात्र 720 रह जाएगी। इससे ग्राम पंचायत सुई सुरहाड़ के विकासात्मक कार्यों, संसाधनों के वितरण और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। वहीं इस बावत उपायुक्त राहुल कुमार ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और मामले पर नियमों के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
0
comment0
Report
NLNAND LAL
Dec 25, 2025 06:15:50
Solan, Himachal Pradesh:नालागढ़ में पहलवान पर जानलेवा हमला) नालागढ़ में गैंगस्टर्स का तांडव: पहलवान विजय राणा पर तलवारों और डंडों से खूनी हमला नालागढ़ से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है जहाँ पहलवान विजय राणा पर एक गैंगस्टर और उसके साथियों ने जानलेवा हमला किया है. मौके पर करीब दर्जनभर गुंडों ने तलवारों और डंडों से विजय राणा पर ताबड़तोड़ वार किए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों में शामिल एक पंजाबी गैंगस्टर ने विजय राणा की कनपटी पर बंदूक तान दी और धमकी देते हुए कहा कि "बहुत कुछ हो सकता है". इस हिंसक झड़प में विजय राणा के साथ-साथ उनका भतीजा भी घायल हो गया है. पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. गंभीर रूप से घायल विजय राणा को एम्स (AIIMS) बिलासपुर में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है.
0
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Dec 25, 2025 05:32:47
Noida, Uttar Pradesh:A group of immigrant truckers sued California's Department of Motor Vehicles on Tuesday, alleging the state violated thousands of workers' rights when officials took action to revoke their commercial driver's licenses. California officials said last month that the state notified about 17,000 truckers that their commercial driver’s licenses would be revoked because the expiration dates went past when the drivers were legally allowed to be in the U.S. The move came after the Trump administration started cracking down on states' issuance of the licenses to immigrants. The federal government has threatened to withhold money from California, Pennsylvania, Minnesota and New York over the issue. The Sikh Coalition, a national group defending the civil rights of Sikhs, and the San Francisco-based Asian Law Caucus filed a class-action lawsuit on behalf of the California drivers. “These drivers have spent years anchoring their lives to these careers, only to now face potential economic ruin through no fault of their own — they deserve better, and California must do better,” said Munmeeth Kaur, the Sikh Coalition’s legal director, in a statement. The state’s plan to revoke the truckers' licenses violates their due process rights and threatens their livelihoods, the groups allege. They’re asking the Alameda County Superior Court to pause the license cancellations. The California DMV said it doesn't comment on pending litigation. Concerns about immigrant truck drivers gained attention after a tractor-trailer driver who was not authorized to be in the U.S. made an illegal U-turn and caused an August crash in Florida that killed three people. A fiery California crash that also killed three people in October and involved a truck driver in the country illegally added to the worries.
0
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Dec 25, 2025 05:30:39
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top